Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
गुजरात में औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती का एक दिवसीय कार्यक्रम!
SBShowket Beigh
Aug 21, 2025 06:17:50
Srinagar,
One-Day Awareness-Cum-Training Program on Cultivation of Medicinal and Aromatic Plants Held At Gurez Gurez:- A one-day awareness-cum-training program on the popularisation and cultivation of medicinal and aromatic plants was successfully conducted at Gurez valley under the sponsorship of the Indian Council of Agricultural Research (ICAR), as part of the All India Coordinated Research Project (AICRP) on Medicinal and Aromatic Plants (MAP), Government of India. The program aimed to educate farmers, entrepreneurs, and stakeholders about the immense potential of medicinal and aromatic plants in enhancing livelihoods, promoting sustainable agriculture, and meeting the growing demand for herbal products in domestic and international markets. The event was chaired by Dr. Parvez Ahmad Sofi, Head, Dr. A. R. Malik, Scientist, Dr. Tahir Mushtaq, Scientist During the program, experts shared valuable insights on advanced cultivation techniques, crop management practices, post-harvest handling, and marketing strategies for medicinal and aromatic plants. The participants were encouraged to adopt these crops as a profitable and eco-friendly alternative, given their high market value and role in promoting biodiversity. The interactive sessions allowed attendees to clarify doubts, discuss challenges, and explore opportunities in the sector. The program concluded with a call for collaborative efforts between research institutions, farmers, and government agencies to boost the medicinal and aromatic plant industry in the area
10
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSUNIL SINGH
Aug 21, 2025 09:03:41
Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 21/8/2025 संभल । विवादित जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में कोर्ट में हुई सुनवाई । मस्जिद इंतजामिया कमेटी के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के प्रार्थना पत्र के साथ S C का आदेश कोर्ट में किया पेश । विवादित जामा मस्जिद के वकील ने कोर्ट में तर्क पेश करते हुए कहा , सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट को मामले की सुनवाई का अधिकार नहीं है .. मस्जिद कमेटी के बकील ने सिविल जज सीनियर डिविजन कोर्ट में सुनवाई पर रोक की मांग की । मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने 28 अगस्त को तारीख दी । जिला न्यायालय ( चंदौसी) का मामला बाइट। श्री गोपाल , वकील , हिंदू पक्ष बाइट .. कासिम जमाल ,बकील विवादित जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 21, 2025 09:03:32
Dausa, Rajasthan:
सिकराय, दौसा दौसा के सिकराय से रणथंभौर गणेशजी की सवाईमाधोपुर के लिए 29 वीं पैदल यात्रा रवाना हुई। यात्रा को पंच पटेलों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । यात्रियों ने बाबा के जयकारों के साथ गणेश यात्रा शुरू की यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Aug 21, 2025 09:03:23
Jhunjhunu, Rajasthan:
झुंझुनूं झुंझुनूं के निकटवर्ती चतरपुरा गांव में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने 25 वर्षीय युवक की जिंदगी छीन ली। यह हादसा नेशनल हाईवे-11 पर दुराना पुलिया के पास हुआ, जानकारी के अनुसार, चतरपुरा निवासी पुलकित पुत्र सुरेंद्र सिंह सुबह करीब सात बजे जिम जाने के लिए निकला था। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई और पुलकित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया और पुलिस को हालात संभालने में मशक्कत करनी पड़ी। हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। पुलिस ने शव को बीडीके अस्पताल पहुंचाकर पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। वहीं, पिकअप को जब्त कर चालक को हिरासत में ले कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बाइट 1 स्थानीय निवासी अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 21, 2025 09:03:15
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर के वरुण सागर रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में स्कूटी सवार युवती संध्या गंभीर रूप से घायल हो गई। जानकारी के अनुसार संध्या अपने पिता के साथ स्कूटी पर सवार होकर गंज इलाके जा रही थी। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे पंजाब नंबर के ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आकर युवती के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से संध्या को जेएलएन अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुँची और ट्रक को जब्त कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुँचे, जहाँ रो-रोकर उनका बुरा हाल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वरुण सागर रोड पर बड़े वाहनों की तेज रफ्तार आए दिन हादसों का कारण बन रही है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण और सख्त निगरानी की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। बाइट - घायल युवती के पिता बाइट - एम्बुलेंस चालक
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Aug 21, 2025 09:03:06
Barmer, Rajasthan:
बाड़मेर से बड़ी खबर… न्यायालय के आदेश की अवहेलना बाड़मेर के CMHO को भारी पड़ गई है। अदालत ने उनका सरकारी वाहन कुर्क कर लिया है। दरअसल, मामला वर्ष 2008 का है। नसबंदी ऑपरेशन फेल होने के बाद पीड़िता पप्पू देवी ने न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाया था। कई सालों की सुनवाई के बाद 2016 में अदालत ने आदेश दिया कि पीड़िता को दो लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाए। लेकिन… न्यायालय के आदेश के बावजूद यह राशि नहीं दी गई। लगातार आदेश टालने की वजह से अदालत ने अब कड़ा रुख अपनाया और बाड़मेर CMHO की सरकारी गाड़ी को कुर्क करने का आदेश दिया। इस कार्रवाई ने पूरे शहर में चर्चा का माहौल बना दिया है। लोग कह रहे हैं कि यह सिर्फ़ एक वाहन की कुर्की नहीं, बल्कि सरकारी सिस्टम को एक सख़्त संदेश है। संदेश साफ़ है— न्यायालय के आदेश सर्वोपरि हैं और उनकी अनदेखी करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। बाड़मेर से कोर्ट की इस सख़्ती ने दिखा दिया है कि कानून के सामने हर कोई बराबर है। बाइट : मुस्कान सर्राफ , अधिवक्ता बाइट : अमृत लाल जैन , अधिवक्ता
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 21, 2025 09:03:01
Jalore, Rajasthan:
सायला जालौर सायला उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्रभर में सवेरे से बारिश का दौर हुआ शुरू, जिसमें 2 घंटे तक रुक रुक कर बूंदाबांदी तो कभी तेज बारिश देखने को मिली वही बारिश के चलते किसानों के चेहरे खिले नजर आए, ग्रामीणों का कहना है बारिश बाजरे व अरंडी की फसल के लिए जीवनदायिनी साबित हो ,पिछले दिनों से गर्मी व उमस से परेशान ग्रामीणों को मिली राहत,लेकिन बारिश से सड़को पर पानी बहने लगा जिससे स्कूली विद्यार्थियों को खासी परेशानी हुई
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Aug 21, 2025 09:02:55
Ujjain, Madhya Pradesh:
मुख्यमंत्री पर हुए हमले के आरोपी से हुई पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी राजेश ने बताया कि वह शिव मंदिर बना कर पूजा करता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उसे शिवलिंग में भगवान शिव के भैरव स्वरूप के दर्शन हुए। भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने उसे दिल्ली जाकर अपनी बात रखने के लिए कहा। इसके बाद राजेश सोमवार को अपने घर से उज्जैन पहुंचा, पुलिस सूत्रों के मुताबिक वहां से भी उसे दिल्ली जाने का आदेश भैरव स्वरूप में आए कुत्ते ने दिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बिना टिकट के राजेश खिमजी ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा। नई दिल्ली स्टेशन पहुंचने पर राजेश खिमजी ने किसी शख्स से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के घर का पता पूछा। wt
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 21, 2025 09:02:45
Pali, Rajasthan:
देसूरी-(पाली) इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी 9950454565 जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़ 9509822229 @Palisandeep_ @DildarKhan80672 सादड़ी में मूसलाधार बारिश, देसूरी (पाली) उपखण्ड क्षेत्र में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सादड़ी के मुख्य बाजार में पानी का तेज बहाव होने से एक बाइक बह गई। इसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत कर बाइक को सुरक्षित बाहर निकाला। भारी बारिश से कस्बे की कई कॉलोनियों व घरों में पानी घुस गया है। सड़कों पर भी जलभराव होने से आवागमन बाधित हो गया। हालांकि लगातार हो रही बारिश से पिछले दस दिनों से झेल रही उमस से आमजन को राहत मिली है।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 21, 2025 09:02:35
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से बड़ी खबर विकसित बीकानेर की दिशा बड़ी सौगात बीकानेर–लालगढ़ के बीच रेलवे दोहरीकरण योजना को मिली मंजूरी 278.63 करोड़ रुपये की लागत से होगा प्रोजेक्ट केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के एक और प्रयास लाए रंग, पीएम नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया गया रेलवे फाटक की समस्या से मिलेगी निजात स्थानीय आवागमन होगा और भी सुगम बीकानेरवासियों के लिए बड़ी राहत व खुशखबरी मंत्री ने कहा - बीकानेर के विकास के लिए हूँ कटिबद्ध,विकसित बीकानेर की दिशा में एक और ऐतिहासिक सौगात,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार,रेलवे दोहरीकरण के इस प्रोजेक्ट से बीकानेर शहर की बहुप्रतीक्षित रेलवे फाटको की समस्या का भी समाधान होगा व स्थानीय आवागमन में भी सुगमता आएगी
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Aug 21, 2025 09:02:28
Pali, Rajasthan:
बिग ब्रेकिंग मारवाड़ जंक्शन इनफॉर्मर,सुरेश पवार जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़ @palisandeep_ @sureshpava81319 अवैध बजरी माफिया के खिलाफ मारवाड़ जंक्शन उपखंड मुख्यालय निकट बड़ी कार्रवाई राजकीयावास गांव के निकट हुई कारवाई उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा के नेतृत्व पर खनन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई अवैध बजरी के खनन कर परिवहन करते एक डंपर एवं ट्रैक्टर वाहन को किया जब्त मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र में खनन विभाग की लगातार जारी कारवाई टीमों द्वारा बजरी से भरे दोनों वाहनों को जब्त कर चालक को किया डिटेन खनन विभाग द्वारा क्षेत्र में ओर जगहों पर लगातार दी जा रही दबीच
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Aug 21, 2025 09:02:19
Paradeep, Odisha:
Slug - Si Amit Dt - 21/08/2025 Place - Jagatsinghpur Format - Avb Anchor - ନାବାଳିକାଙ୍କୁ ବିବାହ କରିବା ସହ ଶାରୀରିକ ଓ ମାନସିକ ନିର୍ଯାତନା ଦେବା ଘଟଣାରେ ଫେରାର ଅଭିଯୁକ୍ତ ପୋଲିସ ଏସ୍.ଆଇ ଅମିତ ପାଢ଼ୀ ରାଜ୍ୟ ବାହାରୁ ଗିରଫ ହୋଇଥିବା ସୂଚନା । ଜଗତସିଂହପୁର ପୋଲିସ ସ୍ପେଶାଲ ସ୍କ୍ୱାର୍ଡର ଏକ ୪ ଜଣିଆ ଟିମ ଗିରଫ କରିଥିବା ବେଳେ ଅମିତଙ୍କୁ ଜଗତସିଂହପୁର ଅଣାଯାଉଛି ।ଗତ ଚାରି ମାସ ହେଲା ଫେରାର ଥିଲେ ଅଭିଯୁକ୍ତ ଏସ ଆଇ ଅମିତ ।ଜଗତସିଂହପୁର ପୋଲିସ ପକ୍ଷରୁ ରାଜ୍ୟ ଓ ରାଜ୍ୟ ବାହାରେ ବିଭିନ୍ନ ସ୍ଥାନରେ ଚଢ଼ାଉ କରିଥିବା ବେଳେ ଅମିତ ସ୍ଥାନ ବଦଳାଇ ଫେରାର ହୋଇଯାଉଥିଲେ ।ମାତ୍ର ଗତକାଲି ପୋଲିସର ସ୍ୱତନ୍ତ୍ର ଟିମ ତାଙ୍କୁ ରାଜ୍ୟ ବାହାରୁ ଗିରଫ କରିଛି । ବାଲେଶ୍ଵର ଜିଲ୍ଲାର ପୋଲିସ ସବ୍ ଇନ୍ସପେକ୍ଟର ପୁରୀରେ କାର୍ଯ୍ୟରତ ଥିବା ବେଳେ ଜଗତସିଂହପୁର ସଦର ଥାନା ଅଞ୍ଚଳର ଜଣେ ୧୬ ବର୍ଷୀୟା ନାବାଳିକା ଝିଅକୁ ଫେସ ବୁକରେ ପ୍ରେମଜାଲରେ ଫସାଇ ଯୁବତୀଙ୍କ ପରିବାର ଅଗୋଚରରେ ବାଲ୍ୟ ବିବାହ କରିଥିଲେ ।ପରେ ଅମିତ ଓ ତାଙ୍କ ପରିବାର ଲୋକେ ନାବାଳିକାଙ୍କୁ ଶାରୀରିକ ଓ ମାନସିକ ନିର୍ଯାତନା ଦେଇ ଘରୁ ତଡି ଦେଇଥିବା ଭଳି ସଙ୍ଗିନ ଅଭିଯୋଗ ଜଗତସିଂହପୁର ସଦର ଥାନାରେ ଗତ ଅପ୍ରେଲ ମାସରେ ହୋଇଥିଲା । ପିଡିତାଙ୍କ ପକ୍ଷରୁ ଥାନାରେ ଏତଲା ଅମିତଙ୍କୁ ବିଭାଗ ନିଲମ୍ବନ କରିଥିଲା । ଗତ ୪ ମାସ ହେଲା ଅମିତ ଫେରାର ରହିଥିବା ବେଳେ ଗତକାଲି ପୋଲିସ ଅମିତଙ୍କୁ ଗିରଫ କରିବାରେ ସକ୍ଷମ ହୋଇଥିବା ଜଣାଯାଇଛି । ବାଇଟ - ୧- ଭବାନୀ ଶଙ୍କର ଉଦଗାତା। ( ଏସ୍.ପି. ଜଗତସିଂହପୁର) ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Aug 21, 2025 09:02:12
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर जयपुर के सामोद से बड़ी खबर सामोद के सरकारी अस्पताल में खाकी के साथ दुर्व्यवहार...! स्वास्थ्य परीक्षण करवाने गए कांस्टेबल के साथ धक्का मुक्की चिकित्सक और कॉन्स्टेबल के बीच हुई नोक झोंक का वीडियो वायरल अस्पताल में तैनात चिकित्सक योगेंद्र सैनी को आया गुस्सा पर्ची फाड़ने पर आमदा हो गए डॉ योगेंद्र सैनी अस्पताल के चिकित्सक पुलिस के साथ करते हैं ऐसा व्यवहार तो आमजन का क्या होता होगा हाल....?
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 21, 2025 09:02:02
Dausa, Rajasthan:
रामगढ़ पचवारा,दौसा दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा में कॉलोनी के रास्ते खस्ता हाल है स्थानीय निवासियों का कहना है पूर्व में यह सड़क स्वीकृत हुई थी ठेकेदार ने सड़क बनाने के लिए यहां से खुदाई कर मिट्टी तो हटा ली लेकिन सड़क नहीं बनी जिसके चलते अब बारिश में रास्ते की स्थिति दयनीय है लोगों का कीचड़ भरे रास्ते से पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 21, 2025 09:01:53
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले के पीपलकी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बेटी ओलंपियाड 2025 का आयोजन हुआ। जिसमें बेटियों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओ का प्रदर्शन किया । इस दौरान प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा सहित अनेक अध्यापक मौजूद रहे।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Aug 21, 2025 09:01:46
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट अलवर के वैशाली नगर थाना अंतर्गत विवाहिता की हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार कठूमर के रेला गांव निवासी मुखराम जाट की 24 वर्षीय पुत्री कमलेश का विवाह 2 साल पहले अलवर के राजकमल एनक्लेव खुदनपुरी निवासी कुलदीप जाट के साथ हुआ था. जहां बुधवार शाम ससुराल पक्ष के द्वारा पीहर पक्ष को कमलेश द्वारा फांसी लगाने की सूचना दी गई. जिस पर मौके पर पहुंचे. पीहर पक्ष के लोगों ने जब शव को देखा तो उसके गले पर हाथ के निशान थे .जिस पर पिता मुखराम और उसके भाई पृथ्वी ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है .उनका कहना है कि पहले भी दहेज को लेकर मांग की गई थी. जिसके चलते उसकी हत्या की गई है. कमलेश के विवाह को 2 साल हुए है. .और उसके एक 6 महीने का बेटा है .घटना के बाद से कुलदीप फरार है. वहीं पीहर पक्ष ने पति कुलदीप सास शीला देवी और ससुर रमन लाल पर हत्या का मामला दर्ज कराया है .वहीं मृतका के ससुर का कहना है .कि उसकी कोई हत्या नहीं की गई. ना दहेज की मांग की गई थी. उसने स्वयं आत्महत्या की है. जिनके कारणों की कोई जानकारी नहीं है. मृतका का पति कुलदीप बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करता है. बाइट__ रामलाल, मृतका का ससुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top