Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

Onam Rangoli Controversy: Kerala Police Demand Removal of RSS-Linked Flower Arrangements!

PKPushpender Kumar
Sept 07, 2025 06:31:52
Noida, Uttar Pradesh
ONAM RANGOLI WITH OPERATION SINDOOR WRITTEN HAS SPARKED A CONTROVERSY IN KERALA Kerala Police today demanded the removal of 'Athapoovu' (Onam flower arrangements) with Operation Sindoor written on them. The flower arrangements were placed by some youngsters in front of the Parthasarathy temple in Sasthamkotta, Muthupilakkad, Kollam. Sarath and Ashokan - first and second accused, who are RSS activists, and 25 others who are recognizable by sight, has entered the main entrance of the Sasthamkotta Parthasarathy temple, after 9 pm on 4 th September, without the permission of the temple administration committee. The court has banned the installation of flags and the placement of flux in the temple premises. Violating this, the accused has made Pookkalam (Flower column) without the permission of the temple committee, in the main way to temple, and a flag was made with flowers to represent the RSS flag. Flux was installed 50 meters away from the temple, with a picture of Chhatrapati Shivaji. All these activities are aiming at creating riots between the workers of different political parties.
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Sept 08, 2025 03:02:49
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर हेडलाइन - कतिसौर में निकाला वरघोड़ा, पालकी पर विराजमान होकर निकले भगवान एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आसपुर उपखंड के कतिसौर गांव में दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में दस दिवसीय पर्युषण पर्व की समाप्ति पर गाजे बाजे के साथ वरघोड़ा निकाला गया। वरघोड़े के पूर्व भगवान को पालकी में विराजमान किया गया। इसके बाद पालकी विभिन्न मार्गों से होकर दिवड़िया तालाब पहुंचे। जहां भगवान का अभिषेक किया गया।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 08, 2025 03:02:36
Udaipur, Rajasthan:
इन्फाॅर्मर-भावेश सोमानी मो.9462021117 जिला-सलुम्बर एक्स-@Bhaveshsomani3 जिला रिपोर्टर-अविनाश जगनावत सलूम्बर से बड़ी खबर सलूंबर जिले में भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन को हादसे का इंतजार, सूरजपोल से सरणी नदी व राजपुरा मार्ग पर अंधेरा, सरणी नदी पुलिया पर पानी के बहाव से बढ़ा खतरा, सुरक्षा इंतज़ाम दिखे नदारद, आमजन में रोष, प्री-प्राइमरी से 5वीं तक कक्षाओ में अवकाश घोषित, कुछ दिनों पूर्व भी जिले में एक शिक्षक के बह जाने का मामला आया था सामने।
0
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Sept 08, 2025 03:02:26
Baran, Rajasthan:
बारां जिले के अंता में जी राजस्थान की खबर का असर देखने को मिला हे। जी राजस्थान पर बुधवार को नेशनल हाइवे 27 काली सिंध नदी की पुलिया पर बने दर्जनों लंबे ओर चौड़े गड्ढों की खबर को प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद नेशनल हाइवे के अधिकारियों द्वारा हरकत में आते हुए गड्ढों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया हे जिसके चलते अब इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों को दुर्घटना से राहत मिल सकेगी l बता दे कि काली सिंध पुलिया पर बने दर्जनों चौड़े और लंबे गड्ढों को देखकर ऐसा लगता था कि मानो इंसान की जान की कोई कीमत नहीं हो । ये जान लेवा गड्ढे खुले रूप से हादसे को निमंत्रण दे रहे थे जिन्हें देखकर रूह तक कांप जाती थी परन्तु शासन प्रशासन बेखबर बना हुआ था । राजस्थान को कई राज्यों से जोड़ने वाले इस नेशनल हाइवे 27 की काली सिंध पुलिया से रोजाना बड़ी तादाद में रात दिन वाहनों की आवाजाही बनी रहती हे ऐसे में इन लंबे ओर चौड़े गड्ढों में बरसाती पानी भरा रहने के कारण एकाएक गड्ढे नजर नहीं आते थे जिसके कारण दुपहिया वाहन चालकों के सामने हर पल दुर्घटना का अंदेशा बना रहता था वहीं अब तक कई घटनाएं भी घटित हो चुकी हे इसके बावजूद नेशनल हाइवे अधिकारियों द्वारा इस गंभीर समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा था । वहीं इसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा था दूसरी ओर कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड इंचार्ज जयराम गुर्जर ने बताया कि अभी फिलहाल पुलिया के गड्ढों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा हे बरसात खत्म होने के बाद कोटा से केलवाड़ा तक नेशनल हाइवे 27 का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा । बाइट _ राधेश्याम सिंगोदिया सामाजिक कार्यकर्ता बाइट _ जयराम (साइड इंचार्ज एमएलए कंस्ट्रक्शन जयपुर) विजुअल _ काली सिंध पुलिया के गड्ढों की मरम्मत कार्य करते हुए
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 08, 2025 03:02:19
Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल विधानसभा --सांचौर इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर #Jalore#Sanchore सांचौर- लूणी नदी में पानी बढ़ने से चारों तरफ से घिरे 12 लोग,,एडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू,लालपुरा की सरहद में लूणी नदी का पानी ज्यादा आने से फंसे थे 12 लोग,सूचना पर SDM देशलाराम,तहसीलदार चमनलाल सियोल,पटवारी वालाराम गोदारा सहित एनडीआरएफ की टीम पहुंची लालपुरा,फंसे हुए 12 लोगों का रेस्क्यू कर स्कूल में रुकने की व्यवस्था की
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 08, 2025 03:02:12
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
भारी बारिश से निपटने के लिए राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ के प्रशासन को स्पष्ट निर्देश,,,,राजसमंद और ब्यावर ज़िले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर स्थिति की ली जानकारी,,,,, राजसमंद राजसमंद संसदीय क्षेत्र में हो रही भारी वर्षा के चलते उत्पन्न हालात पर सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने राजसमंद एवं ब्यावर ज़िले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए जाएँ तथा दीर्घकालिक योजना बनाकर समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 08, 2025 03:02:07
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी इनफॉर्मर गुणवंत कलाल 95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - कच्चे घरों के लिए बारिश बनी आफत एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले की ग्राम पंचायत सादड़ीया में वार्ड तीन में बारिश के चलते लालशंकर डामोर का केलूपोश कच्चा घर गिर गया। घर गिरने से जनहानि तो नहीं हुई लेकिन घरेलू सामान का नुकसान हुआ वही लालशंकर व उसके परिवार के सिर पर रहने के लिए छत नहीं रही। पटवारी ने मौके पर आकर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रशासन को भिजवाई है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 08, 2025 03:01:58
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा चौरासी इनफॉर्मर गुणवंत कलाल 95876 96292 अखिलेश शर्मा लोकेशन चौरासी हेडलाइन - गड़ा पट्टा पीठ में केलूपोश घर का गिरा एक हिस्सा एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में बारिश के चलते कच्चे घरों के गिरने के हादसे लगातार पेश आ रहे है। इसी के तहत सीमलवाड़ा उपखंड क्षेत्र के गड़ा पट्टा पीठ गांव में बीती रात केलूपोश घर का एक हिस्सा गिर गया। हादसे के समय परिवार घर में ही सो रहा था। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 08, 2025 03:01:48
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन डूंगरपुर हेडलाइन - कलेक्टर ने किया खेल छात्रावास का निरीक्षण एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित खेल छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान छात्रों ने मीनू के अनुसार भोजन नहीं दिए जाने सहित अन्य अभाव के बारे में जानकारी दी। जिस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को समस्त अभाव को दूर करने तथा मीनू अनुसार भोजन दिए जाने के लिए पाबंद करने किया।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 08, 2025 03:01:39
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा सागवाड़ा अखिलेश शर्मा लोकेशन सागवाड़ा हेडलाइन - सागवाड़ा में रथोत्सव पर्व को लेकर पुलिस उप अधीक्षक ने ली बैठक एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में रथोत्सव पर्व को लेकर सागवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रूप सिंह ने सागवाड़ा थाने में जैन समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में रथोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, रथ यात्रा के निर्धारित मार्ग, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
0
comment0
Report
GZGAURAV ZEE
Sept 08, 2025 03:01:27
Kasganj, Uttar Pradesh:
बहु पर बरसाई लाठियां वीडियो हुआ वायरल गौरव तिवारी कासगंज यूपी के कासगंज में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ससुर अपनी बहू पर लाठियां बरसात हुआ नजर आ रहा है पीड़िता रीना ने पुलिस से शिकायत की है पीड़ित बहू बताई जा रही है फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन दरअसल मामला जनपद कासगंज के थाना सहावर क्षेत्र के रानी अवंतीबाई नगर का पूरा मामला है वीडियो में आप देख सकते हैं कि ससुर अपनी बहू पर जमकर लाठियां बरसा रहा है पास में खंडे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया पीड़िता बहू ने थाना सहावर में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पीड़िता बहू बताई जा रही है फर्रुखाबाद के भाजपा सांसद मुकेश राजपूत की बहन
0
comment0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Sept 08, 2025 03:01:04
Baran, Rajasthan:
जिला _बारांविधान सभा _अंता इनफॉर्मर _चंद्र प्रकाश गोचर खबर :अंता (बारां) मोबाइल 9414488157 @chandraGoch अंता विधानसभा क्षेत्र के सीसवाली में तेजाजी महाराज की शोभायात्रा के दौरान बाबा (भोपा) द्वारा सांप को गले में डालकर सांप के साथ एक ही कटोरी में दूध पिया गया वही भोपा को काले नाग द्वारा जीभ में डसा गया लेकिन भोपा को कुछ नहीं हुआ इसको आस्था कहें या अंधविश्वास,इसका विडीयो वायरल हो रहा हे जो चर्चा का विषय बना हुआ हे l बता दे कि सीसवाली कस्बे के कृषि उपज मंडी परिसर में स्थित तेजाजी महाराज के देव स्थान पर जागरण का आयोजन किया गया. इस जागरण के दौरान गुर्जर समाज के मंदिर की परिक्रमा की जगह से नागराज को पुजारी रामबाबू कुम्हार लेकर आए. इसके बाद भोपा (बाबा) नागराजा को अपने गले में डालकर घोड़े पर सवार होकर यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान एक ही कटोरी में बाबा और सांप ने एक साथ दूध पिया वही भोपा को काले नाग ने जीभ में डसा लेकिन कुछ नहीं हुआ इसको आस्था कहें या अंधविश्वास, विडीयो सामने आने के बाद लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ l विजुअल _ एक ही कटोरे में भोपा और सांप दूध पीते हुए
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 08, 2025 03:00:33
Bharatpur, Rajasthan:
DEVENDRA डीग जिले से खबर जुरहेरा(डीग) कामां में सोते हुए परिवार पर कहर बनकर गिर गया दो मंजिला मकान अचानक भरभराकर गिर गया शमीम मेव का दो मंजिला मकान मकान के मलबे में दब गया पूरा का पूरा परिवार मलबे में दबने से एक 5 वर्षीय बालिका जारा मेव की हुई मौके पर यह मौत महिला सहित पांच अन्य घायलों को लाया गया कामां अस्पताल प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गंभीर हालत में किया गया भरतपुर रैफर मकान मालिक शमीम मेव हैदराबाद गया हुआ है मजदूरी करने जुरहरा थाना क्षेत्र के गांव डूबोकर की है घटना
0
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Sept 08, 2025 02:46:45
Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर बेमेतरा जिला के नवागढ़ के कंपोजिट मदिरा दुकान में छत्तीसगढ़ राज्यस्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने दबिश दी है जहां 7 पेटी मिलावटी शराब जब्त किया है ।वही शराब दुकान में कार्यरत 9 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई में जुटी हुई है।गौरतलब है कि लंबे अरसे से बेमेतरा जिला के नवागढ़ के शासकीय शराब दुकान में मिलावट का खेल चल रहा था । मिलावट की जानकारी मिलने के बाद रविवार को छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय उड़नदस्ता की टीम नवागढ़ के कंपोजिट शराब दुकान में एकाएक दी जहां आबकारी अधिनियम 38 क के तहत सात पेटी देशी प्लेन मदिरा शराब (48 पौवा) जब्त किया है। बताया जा रहा है कि देशी शराब में में शेरा की मात्रा 50 UP से अधिक 68.9 UP पाई गई है। वही मामले में आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने दुकान के सभी 09 कर्मचारियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम धारा 38 क के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
5
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 08, 2025 02:46:38
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर बदमाश फिरोज उर्फ जंगी पैर में गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका बेटा आशिक को पुलिस और स्वाट टीम ने घेराबंदी कर दबोच लिया। घायल हुए बदमाश के खिलाफ पहले से गंभीर धाराओं में 20 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। बदमाशों को कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं, गिरफ्त में आए बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वी/ओ.1-दरअसल सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित सैनिक कॉलोनी निवासी रिटायर्ड फौजी वीरभूषण सिंह के साथ 9 अगस्त को बदमाश और उसके बेटे ने मारपीट की थी, जिससे वह घायल हो गया था। केस दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। रात में पुलिस टीम का भगवंतपुरा के जंगल में बदमाशों से आमना सामना हो गया। पुलिस टीम ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। तभी हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। जब पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में फिरोज उर्फ जंगी नाम का बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। फिर पुलिस ने उसके बेटे आशिक को घेराबंदी कर पकड़ लिया। और घायल हुए बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। बदमाश फिरोज थाना सदर बाजार का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बाइट- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ......एसपी सिटी झांसी
3
comment0
Report
GYGAUKARAN YADU
Sept 08, 2025 02:46:26
Bemetara, Chhattisgarh:
एंकर नवागढ़ थाना की पुलिस एवं सायबर सेल बेमेतरा की पुलिस ने सप्ताह भर भीतर छेरकापुर निवासी किसान मदन मनहर से बीच रोड में 1 लाख 87 हजार रूपये नगद रकम की लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है और आरोपियों के कब्जे से 20 हजार 800 रुपए नगद 3 मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकल जब्त किया है वही आरोपी कोमल यदु तोसन यदु डिगेश्वर यदु को गिरफ्तार कर लिया गया है सभी आरोपी ग्राम रोहरा भाटापारा के निवासी बताए जा रहे है..
7
comment0
Report
Advertisement
Back to top