Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

रक्षाबंधन पर बहनों ने जेल में भाइयों को बांधी राखी, जानें कैसे!

DVDinesh Vishwakarma
Aug 09, 2025 12:16:42
Narsinghpur, Madhya Pradesh
नरसिंहपुर जिले के केंद्रीय जेल में रक्षाबंधन के त्यौहार में बहनों ने जेल में ही अपने कैदी भाइयों को राखी बांधी, इस मौके पर जेल प्रबंधन द्वारा जल, चंदन, रोली इत्यादि की व्यवस्था की गई। लेकिन राखी बांधने आई बहनों को भीड़भाड़ अधिक होने के कारण जल्दी जल्दी राखी बांधकर वापस लौटना पड़ा। जेल अधीक्षक अजमेर सिंह ठाकुर ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से जेल के अंदर ही कैंटीन में सभी प्रकार की सुविधा रखी गई है, यहां चंदन रोली इत्यादि सब जेल प्रबंधन की ओर से दिया जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बाइट- अय्यर सिंह ठाकुर ( जेल अधीक्षक नरसिंहपुर)
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDM Seshagiri
Aug 10, 2025 12:01:58
Hyderabad, Telangana:
BIG BREAKING Telangana CM Revanth Reddy makes a surprise visit to flood-affected areas in Hyderabad. The CM is inspecting submerged colonies in Balkampet. He is seeking details on the flood impact from the Hyderabad Commissioner and other officials.
0
Report
ASAmit Shrivastav
Aug 10, 2025 12:01:26
Dewas, Madhya Pradesh:
भाजपा विधायक के भतीजे का टोल प्लाजा पर एक दबंगई का वीडियो वायरल हो रहा है... टोल टैक्स मांगने पर भड़का विधायक का भतीजा... हॉकी स्टिक लेकर बहुत देर तक करता रहा हंगामा... टोल प्लाजा के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज ... देवास जिले के हाटपीपल्या से भाजपा विधायक मनोज चौधरी के भतीजे निखिल चौधरी ने टोल प्लाजा पर जमकर हंगामा किया। उसने कर्मचारियों से गालीगलौज की। हॉकी स्टिक लेकर टोल प्लाजा पर लगे बैरिकेड उठाकर फेंक दिए। निखिल चौधरी ने खुद को विधायक का भतीजा बताते हुए कहा, 'मेरी बात सुन विधायक जी के नाम पर यहां सारी गाड़ियां निकलेंगी।' एक पुलिसकर्मी ने उसे रोकने और हाथ से हॉकी स्टिक छीनने की कोशिश की, लेकिन वह हंगामा करता रहा। इस कारण टोल पर गाड़ियों की कतार लग गई। घटना 6 अगस्त की है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है। निखिल, विधायक मनोज चौधरी के बड़े भाई बलराम चौधरी का बेटा है। पुलिस ने शनिवार को उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। निखिल एमबीबीएस डॉक्टर है। वह इंदौर के एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस करता है। बाइट - पुलिस
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Aug 10, 2025 12:01:07
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chnadrshekhar solanki/रतलाम रतलाम जिले के जावरा में 14 अगस्त की रात मुस्लिम धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी पर वार्षिक चेहलूम आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। बड़ी संख्या में ज़ायरीन के आने की संभावना को देखते हुए लम्बी कतारों के लिए ज़िगज़ैग बैरिकेड्स लगाए जा रहे हैं, साथ ही आगंतुकों की सुविधा के लिए अस्थायी शौचालय भी बनाए जा रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती होगी, वहीं होटल और लॉज की चेकिंग भी लगातार जारी है। प्रशासनिक अधिकारी स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। बता दें कि जावरा हुसैन टेकरी पर हर साल 10 दिवसीय वार्षिक आयोजन होता है, जिसका मुख्य कार्यक्रम ‘मातम-ए-खंदक’ है, जो इस बार 14 अगस्त को आयोजित होगा। इस अवसर पर देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु जावरा पहुंचते हैं और आयोजन स्थल पर विशेष धार्मिक रस्में अदा की जाती हैं। बाइट – वैभव जैन, नायब तहसीलदार जावरा एवं प्रभारी चेहलूम आयोजन रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
0
Report
AGAbhishek Gour
Aug 10, 2025 12:00:41
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम - इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही 27 वर्षीय युवती अर्चना तिवारी बीते तीन दिनों से लापता है। युवती के मोबाइल की लास्ट लोकेशन नर्मदापुरम जिले के नर्मदा ब्रिज पर मिली है। संदेह के आधार पर होमगार्ड जवान और एसडीआरएफ की टीम नर्मदा नदी में सर्चिंग कर रही है। होमगार्ड के प्लाटून कमांडर शिवराज चौधरी ने बताया कि युवती कटनी के मंगल नगर की रहने वाली है। युवती के मोबाइल लास्ट लोकेशन नर्मदा रेलवे ब्रिज पर मिली है। संदेह के आधार पर ब्रीज के निचे नर्मदा नदी में सर्चिंग की जा रही है। युवती 7 तारीख से लापता है। जो कि इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी। नर्मदा एक्सप्रेस से कटनी जा रही थी। वह आखरी बार रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर दिखाई दी थी उसके बाद से वह गायब है जिसके के मोबाइल की आखिरी लोकेशन नर्मदापुरम के नर्मदा ब्रिज के पास मिली है। संदेह के आधार पर एसडीआरएफ की टीम नर्मदा नदी में सर्चिंग कर रही है। वीओ01- 7 अगस्त को इंदौर से युवती कटनी जा रही थी। वह रक्षाबंधन मानने के लिए अपने घर कटनी के लिए निकली थी जिसके के मोबाइल की लास्ट लोकेशन नर्मदापुरम के नर्मदा ब्रिज के पास की बताई जा रही है। युवती के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट जीआरपी थाने कटनी में दर्ज कराई है वही मोबाइल की लास्ट लोकेशन के संदेह के आधार पर नर्मदापुरम के नर्मदा ब्रिज पर एसडीआरएफ की टीम ने सर्चिंग अभियान चलाया। करीब 3 घंटे तक चले सर्चिंग अभियान के दौरान युवती की कोई जानकारी नहीं लग पाई। परिजनों के मुताबिक युवती हाईकोर्ट जबलपुर में वकील थी और इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थी। वहीं युवती का बैग परिजनों ने उमरिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के जिस कोच में वह बैठी थी वहां से बरामद किया। बाइट- शिवराज चौधरी ( प्लाटून कमांडर होमगार्ड )
0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Aug 10, 2025 12:00:35
Dhule, Maharashtra:
ANCHOR - केळी फळबागेवर करपा रोगाचा विळखा पडला असून, शेतकऱ्यांचे उत्पादन धोक्यात आले आहे. केळी उत्पादक शेतकरी संकटात सापडला आहे. नंदुरबार आणि धुळे जिल्ह्यात केळीच्या पिकावर करपा या गंभीर रोगाचा प्रादुर्भाव दिसून येत आहे. यामुळे शेतकरी चिंतेत आहेत. अलीकडील हवामानातील बदलामुळे करपा रोगाचा प्रादुर्भाव वाढत असतो.केळीच्या पानांवर पिवळसरपणा, तपकिरी-काळे डाग, तसेच खोडावर काळपट डाग आणि पाने जळत असल्याचे लक्षणे स्पष्ट दिसू लागली आहेत. करपा रोगामुळे केळी उत्पादनात पन्नास टक्के घट शेतकऱ्यांना सहन करावे लागते दरवर्षी उशीराने येणाऱ्या या करपा रोगाचा यंदा एक महिन्यापूर्वी प्रादुर्भाव जाणवत असल्याने केळी फळबाग संकटात सापडले आहे.करपा साठी फवारणी व उपाययोजना करून देखील काही उपयोग होत नसल्याचे शेतकऱ्यांकडून सांगण्यात येत आहे.केळी झाडाच्या खालील पानांपासून वरच्या पानांपर्यंत करपा रोगाचा प्रादुर्भाव होत असतो आणि झाडांचे पाने वाळू लागल्याने प्रकाशसंश्‍लेषणाची क्रिया कमी होत असून, घड तयार होण्यावर विपरीत परिणाम होत आहे.यामुळे केळी उत्पादक शेतकरी संकटात सापडले आहेत. काही झाडे पूर्णपणे सडून पडत आहेत. कृषी तज्ज्ञांच्या मते योग्य वेळी प्रतिबंधात्मक फवारणी न केल्यास रोगाचा फैलाव संपूर्ण शेतात होऊ शकतो.केळीच्या झाडांवरील रोगट पाने व खोड तातडीने काढून नष्ट करण्याचा, जमिनीतील पाण्याचा निचरा सुधारण्याचा व शिफारस केलेल्या बुरशीनाशक आणि जीवाणूनाशक औषधांची फवारणी करण्याचा सल्ला दिला आहे. byte - केळी उत्पादक शेतकरी प्रशांत परदेशी, धुळे.
0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Aug 10, 2025 12:00:18
Vasai-Virar, Maharashtra:
Date-10aug2025 Rep-prathamesh tawade Loc-vasai Slug-VASAI AAYUKT Feed send by 2c Type-AVB Slug- बहूचर्चित वसई पालिकेचे माजी आयुक्त अनिल कुमार पवारांचा आणखी एक कारनामा उघड पवार यांच्या खासगी वाहन चाकालच्या चारही मुलांना महापालिकेत ठेकेदारामार्फत नोकरी दिल्याचे माहितीअधिकारात उघड. कोणतीही अधिकृत रिक्त पदांची जाहिरात न काढताच नियुक्ती केल्याचा आरोप वसई-विरार महापालिकेत कर्मचाऱ्यांच्या ठेका पद्धतीने नियुक्तीमध्ये गैरव्यवहाराचा आरोप ANC : विरार महानगरपालिका माजी आयुक्त अनिल कुमार पवार यांची मनी लाँड्रीग प्रकरणी ED मार्फत त्यांच्या मालमत्तावर छापे टाकून त्यांची चौकशी सुरू असताना अनिलकुमार पवार यांचा आणखी एक कारनामा उघड झाला आहे. अनिलकुमार पवार यांच्या खासगी वाहनचालक मधुकर राऊत यांच्या चारही मुलांना महापालिकेत ठेकेदारामार्फत नोकरी दिल्याची माहिती उजेडात आली आहे.. RTI कार्यकर्ते युसूफ अली बोहरा यांनी माहिती अधिकारात मिळवलेल्या दस्तऐवजांमधून ही माहिती समोर आली आहे.. पवार यांचे खासगी वाहनचालक मधुकर राऊत यांचा पगार मनपाकडून मिळणाऱ्या वाहन भत्त्यातून होत असून, त्यांच्या मुलगा जितेन राऊत (ड्रायव्हर), मुलगी मानसी राऊत (लिपिक-टंकलेखक), तसेच, मुलगी अपर्णा वैती - राऊत आणि सृष्टी वैती - राऊत (शिपाई) म्हणुन महापालिकेत कार्यरत आहेत. एकाच कुटुंबातील पाच जणांचा पगार मनपाच्या निधीतून होत असल्याने पालिका आयुक्तांनी केलेल्या कारमान्यांवर वसई करांमधून संताप व्यक्त केला जात आहे... विशेष म्हणजे या नियुक्त्या कोणतीही अधिकृत रिक्त पदांची जाहिरात न काढताच झाल्याचा आरोप आहे. शिवाय अधिक पात्र उमेदवारांना डावलून कमी पात्रता असलेल्यांना नोकरी दिल्याचेही आरोप आहेत. त्यामुळे या प्रकरणात माजी मनपा आयुक्तांसह ठेकेदार कंपनीवरही कारवाईची मागणी होत असून ईडीने या प्रकरणाची देखील चौकशी करून जबाबदारांवर कडक कारवाई करण्याची मागणी RTI कार्यकर्ते युसूफ अली बोहरा यांनी केली आहे. Byte: युसूफ अली बोहरा, RTI कार्यकर्ते.
0
Report
RSRahul shukla
Aug 10, 2025 12:00:09
Amethi, Uttar Pradesh:
अपडेट अमेठी - पति का प्राइवेट पार्ट काटने व हमला कर फरार होने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरफ्तार महिला के खिलाफ पीड़ित परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल, जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मैगलगंज के कचनाव गांव में आज सुबह पत्नी ने अपने पति पर धारदार हथियार से शरीर पर हमला कर प्राइवेट पार्ट काट कर फरार हुई थी,
0
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 10, 2025 11:52:24
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,, आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत,, अकलतरा मर्च्यूरी के सामने परिजनों का हंगामा,शव परिजनों को सौंपे जाने की मांग,, मौके पर अकलतरा तहसीलदार और पुलिस मौजूद,, युवा कार्यकर्ता पूजा केवट के शरीर पर चोट के निशान,, मृतिका के परिजन लगा रहे हत्या का आरोप,, युवती के पति राहुल साहू पर हत्या का आरोप,, बिलासपुर के कड़ार गांव की है मृतिका, अकलतरा में मृतिका का हो चुका हैं पोस्टमार्टम, पोस्टमार्टम के बाद हो पाएगा मौत का खुलासा,
1
Report
DCDilip Chouhan
Aug 10, 2025 11:48:55
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। गत दिनों राजस्थान चीता मेहरात काठात महसभा ब्यावर की ओर से कलेक्टर से मुलाकात कर दिए ज्ञापन देने से पूर्व निकाली गई रैली के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा की गई अनर्गल टिका टिप्पणी का राजस्थान चीता मेहरात मगरा मेरवाडा हिंदू महासभा ने विरोध जताया है। अनर्गल बयानबाजी को लेकर पूरे मगरा क्षेत्र के चौहान वंशियों में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर रविवार को राजस्थान चीता मेहरात मगरा मेरवाडा हिंदू महसभा की ओर से एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। शहर के उदयपुर रोड स्थित आशापुरा धाम के सभागार में महासभा के पदाधिकारी छोटू सिंह कानाखेडा, राम सिंह, अभिषेक सिंह चौहान, प्रधान बीरम सिंह तथा सूरज प्रताप सिंह चौहान की ओर से आयोजित प्रेसवार्ता में  सीएम भजन लाल शर्मा से यह मांग की है कि खीमपुरा क्षेत्र में अल्पसंख्यक छात्रावास खोला गया है उसे सार्वजनिक छात्रावास घोषित करने की मांग की है ताकि उस क्षेत्र के सभी धर्मो के छात्र उस छात्रावास का लाभ उठा सकें। चौहान ने बताया कि इन सभी मांगो को लेकर महासभा के पदाधिकारी आगामी 22 अगस्त को कलेक्टर के माध्यम से केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। चौहान ने बताया कि ज्ञापन देने से पूर्व आक्रोश रैली निकाली जाएगी।
6
Report
AKAMAN KAPOOR
Aug 10, 2025 11:47:54
Ambala, Haryana:
एंकर--अंबाला छावनी के पल्लेदार मोहल्ले में एक ज्वेलर्स की दुकान में एक व्यक्ति ने लाल मिर्च पाउडर आँखों में डालकर लूटने का प्रयास किया व दुकान पर रखा सेंधा नमक के डले के साथ उस व्यक्ति ने दुकानदार पर कई बार वार किया सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को दबोचने का प्रयास किया,हल्ला सुनकर पडोसी दुकानदार मौके पर पहुँच गए और हमलावर को दबोच लिया व साथ ही मौके पर पुलिस पहुँच गई और लूटने आये पंजाब के सिख व्यक्ति को पकड़ लिया ! थाना SHO अजायब सिंह ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज़ कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया है ! वीओ--अंबाला के पल्लेदार मोहल्ले में जाह्नवी ज्वेलर्स नामक दुकान पर एक व्यक्ति आया और दुकानदार को सोने के टॉप्स दिखाने को कहा, सीसीटीवी फुटेज में ये साफ नज़र आ रहा है कि काफी देर तक सामान देखने के बाद युवक ने अपने बैग से मिर्ची पाउडर निकालकर ज्वेलर् की आँखों में डाल दिया और लूट का प्रयास किया लेकिन सीसीटीवी के मुताबित दुकानदार घायल होने के बाद भी लगातार मुकाबला करता रहा, शोर सुनकर पड़ोस के लोग आ गए और हुए पकड़ लिया ! पीड़ित दुकानदार संजय वर्मा ने बताया कि आरोपी पंजाब का रहने वाला है उसने सेंधा नमक से उनके मुँह पर कई वार किये ! उन्होंने बताया कि घायल होने बाद भी उन्होंने उसे पकडे रखा और पड़ोसियों के आने के बाद उसे पकड़ लिया ! उन्होंने बताया कि आँखों में जलन होने पर व घायल होने पर उन्हें हस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी आँखे साफ की गई और सिर पर पट्टी बांधी गई ! बाईट--01 संजय वर्मा--घायल ज्वेलर  ! वीओ--सुचना मिलते ही SHO थाना सदर अजायब सिंह मौके पर पहुंचे व उस व्यक्ति को हिरासत में लिया ! SHO अजायब ने बताया कि उन्होंने आरोपी पंजाब का रहने वाला है और शिकायतकर्ता संजय वर्मा की दुकान पर वरदात को अंजाम देने कि कोशिश की थी ! उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले ये विदेश गया था वहां पर किसी केस में ये जेल में रहा और फिर वापिस पंजाब आ गया ! उन्होंने बताया कि आरोपी अपने माता पिता के कहने से बाहर है ! उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया हैँ और इसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेंगे ! बाईट--02 अजायब सिंह--SHO थाना सदर अंबाला कैंट !
3
Report
KKKARAN KHURANA
Aug 10, 2025 11:47:32
Haridwar, Uttarakhand:
ब्रेकिंग न्यूज / हरिद्वार हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र के घिस्सुपुरा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे, सरिये और रॉड से हमला, गांव में मचा हड़कंप। हमले में कई लोगों के सिर फूटे, हाथ-पांव टूटे, कई घायल कुछ की हालत गंभीर, घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा इलाज। घटना के दौरान दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े, गांव की गलियों में अफरा-तफरी, महिलाएं और बच्चे भी सहमे। हमले का पूरा घटनाक्रम किसी ने मोबाइल में किया कैद, वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल। पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की, कई संभावित आरोपियों के घरों पर छापेमारी जारी। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, अधिकारी मौके पर मौजूद, स्थिति पर रखी जा रही कड़ी नजर।
2
Report
ASAMIT SONI
Aug 10, 2025 11:47:13
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक युवक को राखी खरीदने के दौरान दुकान पर बैठी हुई महिलाओ से राखी के पैसे कम करवाने के लिये मोल भाव करवाना मंहगा पड़ गया । मोलभाव करना विवाद में बदल गया और दुकान पर बैठी हुई महिलाओ ने मिलकर ग्राहक युवक और उसके साथ आई एक बुजुर्ग महिला के साथ जमकर मारपीट कर दी । दुकानदार महिलाओ ने एकराय होकर लात घूंसों और थप्पड़ों से युवक को जमकर पीटा जिसका वीडियो भी किसी ने बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नेहरूनगर मोहल्ला देवगढ़ रोड का है । फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने में जुट गई है ।
1
Report
SKSandeep Kumar
Aug 10, 2025 11:47:05
Hamirpur, Himachal Pradesh:
सड़क हादसें में बाइक सवार 2 युवकों की मौत। ANK:- यूपी के हमीरपुर जिले से गुजरने वाला नेशनल हाईवे 34 आज फिर खून से लाल हो गया जहां किसी काम से बाइक पर सवार होकर नारायनपुर गाँव की ओर जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। V/O:- मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास का जहां एक बाइक पर सवार होकर जा रहे दो युवकों को एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में दोनों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया वहीं सड़क हादसें की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में करवाई शुरू कर दी है। BYTE:- रामकुमार (परिजन) BYTE:- प्रमोद कुमार (परिजन)
3
Report
AKAjay Kashyap
Aug 10, 2025 11:46:57
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY बरेली ब्रेकिंग यूपी के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह की मौजूदगी मे आंवला से निकली तिरंगा यात्रा कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह,पूर्व भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप तिरंगा यात्रा लेकर निकले,भारत माता की जय के लगाए नारे यात्रा को कैबिनेट मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया, बरेली के आंवला तहसील में तिरंगा यात्रा का हुआ जगह जगह स्वागत, यात्रा का समापन पुरैना मार्ग पर हुआ
3
Report
VSVISHAL SINGH
Aug 10, 2025 11:46:48
Noida, Uttar Pradesh:
विधानसभा सत्र को लेकर सपा की बैठक शुरू सपा दफ्तर में हो रही है बैठक विधानसभा सत्र में विपक्ष के तौर पर सरकार को घेरने की तैयारी बाईट अतुल प्रधान सपा विधायक
3
Report
Advertisement
Back to top