Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jodhpur342001

जोधपुर में ओबीसी महासम्मेलन: राहुल गांधी देंगे वंचितों को 'हक और अधिकार'!

RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 25, 2025 12:48:26
Jodhpur, Rajasthan
जोधपुर कांग्रेस की ओर से शुक्रवार को नईं दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में ओ बी सी भागीदारी महासम्मेलन का आयोजन हुआ। महासम्मेलन के लिए जोधपुर से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव हेमलता चौधरी के नेतृत्व में जोधपुर के ओबीसी पदाधिकारियों ने भाग लिया। सामाजिक न्याय योद्धा राहुल गांधी दिलाएंगे ओ बी सी समाज को 'हक और अधिकार' वंचित समाजों को मिलेगा न्याय, जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। महासम्मेलन से ना केवल देश के अन्य हिस्सो से बल्कि जोधपुर में बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RVRaunak Vyas
Jul 26, 2025 09:03:14
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बज्जू / बीकानेर बज्जू में भव्य तिरंगा यात्रा, कारगिल के वीरों को दी श्रद्धांजलि, कारगिल विजय दिवस पर सीमाजन कल्याण समिति बज्जू द्वारा निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, शिव मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए तहसील कॉलोनी तक पहुंची यात्रा, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे, व्यापारी और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर लिया भाग, बज्जू क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंगा, गूंजे भारत माता की जय के नारे कारगिल शहीदों को याद कर दी गई श्रद्धांजलि, आसमान तिरंगों से हुआ रोशन जन-जन ने दिखाई एकता की मिसाल, तिरंगे के सम्मान में सिर झुके
0
Report
AOAjay Ojha
Jul 26, 2025 09:03:09
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - झालावाड़ के पिपलोदी गांव में हाल ही में हुई सरकारी स्कूल भवन हादसे को लेकर आज भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने बांसवाड़ा शहर के श्री गोविन्द गुरु राजकीय महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई और नर्वबाजी की। मोर्चा ने इस हादसे को सरकार और शिक्षा विभाग की लापरवाही का नतीजा बताया। विरोध के दौरान मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मृत बच्चों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवजा, सभी मृतक परिवारों को सरकारी नौकरी, घायल बच्चों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, प्रदेश के सभी पुराने सरकारी स्कूलों, कॉलेजों, आंगनवाड़ियों और अस्पतालों के भवनों को तोड़कर नए भवन निर्माण की मांग के साथ हादसे के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। वीओ - विरोध प्रदर्शन बाइट - रविन्द्र बड़जोड़ - भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा प्रदेश सयोजक
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 26, 2025 09:02:56
Jaipur, Rajasthan:
शाहपुरा- जयपुर मनोहरपुर थाना पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता मोबाइल और रुपये छिनने वाले आरोपी गिरफ्तार आरोपी पिछले 4 माह से चल रहे थे फरार आरोपी के कब्जे से मोबाइल किया बरामद आरोपी राहुल कुमार शर्मा,सन्नी उर्फ साहिल को किया गिरफ्तार करधनी,नीमराना में भी आरोपी दे चुके वारदात को अंजाम जयपुर ग्रामीण SP राशि डोगरा डूडी के निर्देशन में हुई कार्रवाई एंकर-जयपुर जिले की मनोहरपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोबाइल और नकदी छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पिछले चार माह से फरार चल रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों में राहुल कुमार शर्मा और सन्नी उर्फ साहिल शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने करधनी और नीमराना क्षेत्र में भी वारदातों को अंजाम दिया था। लंबे समय से पुलिस को इनकी तलाश थी।जयपुर ग्रामीण एसपी राशि डोगरा डूडी के निर्देशन और मनोहरपुर थानाधिकारी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया...पुलिस अब आरोपियों से आगे की पूछताछ कर रही है, जिससे और वारदातों के खुलासे की उम्मीद है।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 26, 2025 09:02:48
Baran, Rajasthan:
एंकर _इंट्रो। झालावाड़ जिले के मनोहर थाना ब्लॉक के पिपलोदा प्राथमिक स्कूल के हादसे के बाद शनिवार को बारां जिले में कई स्थानों पर बच्चों के अभिभावक व ग्रामीण भड़क गए और जिले कईं स्थानों पर जाम लगाकर स्कूल भवनों की मरम्मत की मांग की। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पैतृक गांव चरडाना के पास आमली गांव में ग्रामीणों ने एनएच 90 पर जाम लगाकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने जर्जर स्कूल भवन की मरम्मत कराने व मरम्मत नहीं होने तक बच्चों की अन्य जगह बिठाने की मांग की। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर जाम हटाया। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक लगे जाम के चलते दोनों और वाहनों की लम्बी लंबी कतारें लग गई।
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 26, 2025 09:02:40
Sri Ganganagar, Rajasthan:
हैडलाइन:- सात पीएस में चलाया गया पौधारोपण अभियान एंकर:- रायसिंहनगर। एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 7 पीएस प्रांगण में पौधारोपण अभियान चलाया गया ।‌ पालिकाध्यक्ष मनीष कौशल के नेतृत्व पौधारोपण किया। इस मौके पर विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति रहा।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 09:01:55
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के ओएसडी OSD सुगनचंद मंडावर का शनिवार को भोपालगढ़ के अरटिया खुर्द गांव की राउमावि में सभी अलग-अलग कक्ष की क्लास लेकर विद्यार्थियों से रूबरू हुए। इस दौरान शिक्षा मंत्री के ओएसडी ने विद्यार्थियों से सवाल जवाब भी किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपने समक्ष आने वाली समस्याएं भी शिक्षा मंत्री के ओएसडी को बताई। जिसका विद्यार्थियों ने रोचकता के साथ प्रश्नों का जवाब भी दिया।इस मौके पर सीबीईओ सन्तोष,एसीबीईओ अलपुराम टाक, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा अध्यक्ष जयकिशन सारण भी मौजूद थे।
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Jul 26, 2025 09:01:46
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ जिसे नक्सलियों के गढ़ के नाम से पहचाना जाता था लेकिन पिछले डेढ़ साल में पुलिस जवानों ने नक्सलियों के खिलाफ सफल आपरेशन करने के साथ ही अबूझमाड़ के पहुंचविहीन इलाकों में पुलिस बेस कैंप खुलने के साथ साथ पहुंच मार्ग बन जाने से अबूझमाड़ का अधिकत्तर इलाका कच्चापाल , इरकभट्टी, गारपा , पांगुड आज नक्सलमुक्त हो जाने से अबूझमाड़ की प्राकृतिक सुन्दरता, पहाड़िया और यहां के जलप्रपात को निहारने सैलानियों का हुजूम नक्सल दहशत को दरकिनार बड़ी संख्या में नारायणपुर , छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्य के पहुंच रहे है । अबूझमाड़ के जिन इलाकों में पुलिस बेस कैंप खुल चुके है उन इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था होने के कारण नक्सली उन इलाकों की तरफ अपनी रुख नहीं कर रहे है लेकिन उन इलाकों में जहा पुलिस कैंप नहीं खुले है उन इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी होने की संभावना को देखते उन इलाकों में सुरक्षा की दृष्टि से नहीं जाने की अपील पुलिस अधीक्षक ने की है । पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरीया ने कहा कि अबूझमाड़ के कई इलाके नक्सलमुक्त होने के साथ उन इलाकों में पुलिस बेस कैंपों की स्थापना के साथ साथ उन इलाकों में पहुंचमार्ग के निर्माण होने से वहां की प्राकृतिक सुन्दरता, पहाड़िया और जलप्रपात को देखने बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे है जो अबूझमाड़ में हो रहे बदलाव के साथ नक्सल दहशत में आ रही कमी को दर्शा रहा है । वही अबूझमाड़ के फरसबेडा जलप्रपात को देखने के लिए सैलानी जा रहे वो इलाके घोर नक्सल प्रभावित इलाके है जहां सुरक्षा कैंप नहीं है ऐसे इलाकों में रिस्क लेकर सैलानियों को नहीं जाना चाहिए पुलिस अधीक्षक ने लोगो से अपील की है कि ऐसे इलाकों में भ्रमण करने ना जाए जिन इलाकों में पुलिस कैंप नहीं है । उन इलाकों में पुलिस बेस कैंप खुल जाने के बाद बैखौफ जाया जा सकेगा इसलिए सैलानियों को थोड़ा इंतजार कर सुरक्षा को ध्यान देना चाहिए। बाइट 01 रॉबिंसन गुरिया, पुलिस अधीक्षक
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 09:01:32
Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज विधानसभा --भोपालगढ़ इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़ भोपालगढ़ जोधपुर M-- 8094305515 kishorejak62405 खबरा गांव री भोपालगढ़ जोधपुर शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर के ओएसडी OSD सुगनचंद मंडावर का शनिवार को भोपालगढ़ के अरटिया खुर्द गांव की राउमावि में आने पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी ने पांच -पांच पेड़ पौधे लगाकर उनके संरक्षण की जिम्मेदारी भी ली। इस दौरान विद्यालय परिसर में पेड़ पौधे लगाकर हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर सीबीईओ सन्तोष,एसीबीईओ अलपुराम टाक, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के उपशाखा अध्यक्ष जयकिशन सारण भी मौजूद थे।
0
Report
PKPradeep Kumar
Jul 26, 2025 09:01:25
Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर_प्रदीप सुथार स्थानीय संवाददाता - सतनाम सिंह औलख, जिला - श्रीगंगानगर विधानसभा रायसिंहनगर लोकेशन - श्रीविजयनगर मो No- 9829475982 हैडलाइन_श्री विजयनगर में झालावाड़ की दुखद घटना के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के श्री विजयनगर में राजकीय पीएम श्री विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालय भवन को नाकारा घोषित किया गया पूर्व में आधार विद्यालय भवन को नाकारा घोषित किया गया था जिसका भामाशाह के सहयोग से निर्माण चल रहा है। मौजूदा समय में पूरा भवन है सुरक्षित होने के कारण बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ाने को मजबूर है। वही बच्चों को खुले आसमान के नीचे बारिश के मौसम में भीषण गर्मी से परेशान, पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भवन में किसी भी वक्त हादसा हो सकता है। बाइट _1_ डॉ महेंद्र कुमार चौधरी सेवानिवृत्ति संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग
0
Report
HGHarish Gupta
Jul 26, 2025 09:01:10
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी मे सहायक प्रध्यापको की भतीँ मे लगी रोक ,भोपाल उच्चशिक्षा विभाग ने आदेश देकर लगाई गई रोक ,पूरी भतीँ प्रक्रिया की होगी जांच ,बडे पैमाने मे भ्रष्टाचार कर लेन देन कर नियुक्ति के यूनिवर्सिटी प्रशासन पर लगे है आरोप ,वही यूनिवर्सिटी मे छात्रवृत्ति शाखा प्रभारी आकाश जैन द्वारा दोस्तो के साथ रात एक बजे यूनिवर्सिटी परिसर मे शराब पीते बीडीओ सोशल मीडिया हुआ था बायरल ,इस मामले मे यूनिवर्सिटी प्रशासन कारवाई करने की जगह कर रहा था लीपापोती ,इन दोनो मामले की जांच सागर कमिश्नर अनिल सुचारी करेगे।आदेश जारी
0
Report
RGRupesh Gupta
Jul 26, 2025 09:01:03
Raipur, Chhattisgarh:
कुशालपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में पानी लोगो के घरों मे इतना भर चुका है कि लोग अपने घरों से पानी फेंक रहे हैं.....घरों में चूल्हा नहीं जला है...नाराज़ लोगों ने आज नेशनल हाइवे जाम कर दिया था... लोगों का आरोप है कि लंबे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है....लोगों का ये भी कहना है कि कई सालों से यहां समस्या जैस की टस बनी हुई हैं लेकिन इसका समाधान नहीं निकल रहा है...लोगों के घरों में जाकर जायजा लिया हमारे एसोसिएट एडिटर रूपेश गुप्ता ने (घरों के अंदर का wakthru)
0
Report
RGRupesh Gupta
Jul 26, 2025 09:00:22
Raipur, Chhattisgarh:
प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव पर मेयर मीनल चौबे का बयान *पनिशमेंट नहीं समाधान करेंगे समस्या का* सफाई ठीक से हुई टेक्निकल problem की वजह से हुई प्रॉब्लम मेयर चौबे ने लोगों के सफाई न होने के आरोपी को किया खारिज, कहा - नाले ओवरलोडेड हैं. एक्सपर्ट हायर करके ढूंढेंगे समाधान उनसे बात की हमारे एसोसिएट एडिटर रूपेश गुप्ता ने
0
Report
PKPrashant Kumar
Jul 26, 2025 09:00:12
Munger, Bihar:
मुंगेर: भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत में असरगंज - शंभूगंज  मोड़ के पास मैजिक वाहन में शॉर्ट सर्किट लगने से आग लग गई। कच्ची कांवरिया पथ के समीप आग लगने से अफरा तफरी मच गई एवं परिचालन बंद हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं आसपास के स्थानीय युवाओं ने शीशा तोड़कर गाड़ी से चालक को निकाला जिससे उसकी जान बच गई। इधर सूचना पर असरगंज थाना से फायर ब्रिगेड पहुंचकर आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान सुलतानगंज थाना से भी फायर ब्रिगेड गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। आग लगने से सड़क पर परिचालन बाधित  रहा और देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर मेला ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मोर्चा संभाला एवं आग बुझाने के बाद परिचालन सामान्य हो गया।
0
Report
SBShowket Beigh
Jul 26, 2025 08:49:03
Dabi Pora, :
BJP Welcomes NIA''''s Initiative Against Syed Salahuddin The Bharatiya Janata Party (BJP) has welcomed the National Investigation Agency''''s (NIA) move to bring Syed Salahuddin, the chief of the banned Hizbul Mujahideen and a globally designated terrorist, to justice. BJP spokesperson Altaf Thakur, while speaking to media, stated that the party fully supports the NIA''''s efforts. “Syed Salahuddin is responsible for the bloodshed of thousands in Jammu and Kashmir. He has been the key organizer and promoter of terrorism in the region for decades,” Thakur said. Drawing parallels with banned outfits like The Resistance Front (TRF), Thakur said that individuals like Salahuddin must be treated with the same level of legal and punitive action. “We hope every legal and diplomatic channel is used to bring him back, and he should be punished in a manner that sends a strong message,” he remarked. Thakur further urged that pressure must also be mounted on Salahuddin’s family by serving legal notices, to build momentum and maximize all efforts to extradite him. “Justice must be delivered. If brought here, he deserves to be hanged at Ghanta Ghar, Srinagar, as a symbol of justice for the victims of terrorism,” he added. The BJP has consistently maintained a tough stance against terrorism and reiterated its commitment to support all agencies in their fight against anti-national elements.
5
Report
PSPramod Sharma
Jul 26, 2025 08:49:00
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी में बड़ा हादसा टला,स्कूल बच्चो से भरी बस बिजली तारो से टकराई* - एमपी के रायसेन में बड़ा हादसा टला... - सेंट थॉमस स्कूल की बड़ी लापरवाही... - बेगमगंज की घटना...स्कूल के गेट के सामने बस के ऊपर फंसा बिजली तार... - स्कूल का बेंड दल भोपाल जाने के लिए बैठा था बस में - गनीमत ये रही कि जिस समय बिजली तारो में बस फांसी उस लाइट नही होने से बड़ा हादसा टला ... (शॉट्स 2C)
3
Report
Advertisement
Back to top