Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back

ताज़ा खबर उपलब्ध नहीं: विवरण नहीं मिला

KKKamal Kumar
Nov 07, 2025 08:21:17
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRANJEET Kumar OJHA
Nov 07, 2025 10:59:53
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर मे चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है, जंहा बिरसानगर थाना क्षेत्र स्थित विजया गार्डन में दिनदहाड़े चोरों ने दो फ्लैट को निशाना बनाया है. चोर पहले छठे फ्लोर के एक फ्लैट का गेट तोड़ने में असफल रहे, जिसके बाद उन्होंने आठवें तल्ले पर रहने वाली शिक्षिका निधि सिंह के बंद फ्लैट का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. चोरों ने शिक्षिका के घर से करीब 50 से 60 लाख रुपये के सोने के आभूषण और 15 हजार नकद की चोरी कर लिए है. घटना के वक्त निधि सिंह टेल्को वैली व्यू स्कूल में पढ़ाने गई थीं, जबकि उनके दोनों बच्चे स्कूल में थे. लौटने पर उन्होंने घर का ताला टूटा पाया. अंदर सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे और बेडरूम से सारे जेवर व नगद गायब थे. महिला के पति ने बताया कि इस अपार्टमेंट में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. करीब एक साल पहले तीन से चार फ्लैट में चोरी हुई थी. फिलहाल पुलिस को सूचना दे दी गई है और टीम जांच में जुट गई है. बिरसानगर का सबसे पोस इलाका मे आता है, वंहा चोरी की घटना होना अपने आप मे एम बड़ा सवाल है, देखना यह है कि पुलिस कब तक इतनी बड़ी चोरी का खुलासा करती है यह आने वाला समय ही बताएगा।
0
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 07, 2025 10:59:36
Delhi, Delhi:कीर्ति नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ने गई टीम ने बिहार समस्तीपुर में मारे छापे बदमाश का बिहार से पीछा कर दिल्ली में धर दबोचा नारायणा इलाके में भी की थी डकैती कीर्ति नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी पश्चिमी जिला के कीर्ति नगर थाने की पुलिस टीम को एक बड़ी कामयाबी मिली है। कीर्ति नगर थाने की पुलिस टीम ने बिहार के समस्तीपुर इलाके में बदमाश के घर छापेमारी की लेकिन बदमाश को सूचना मिल गई थी और वह वहां से फरार होकर दिल्ली आने लगा पुलिस टीम ने बिहार से उसका दिल्ली तक पीछा किया और दिल्ली में उसे धर दबोचा पकड़े गए बदमाश की पहचान कारण उर्फ पिल्ली चुनाभट्टी कीर्ति नगर दिल्ली के रूप में हुई है। यह कीर्ति नगर थाने का हिस्ट्री शीटर बदमाश है और नारायणा इलाके में डकैती के मामले में भी वंचित है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस इससे से पूछताछ करने में जुटी हुई है इसके साथ गिरोह में कौन कौन और लोग शामिल हैं। पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा था और पुलिस को सूचना मिली थी कि वह है बिहार के समस्तीपुर जिले में उसके पैतृक गांव में रह रहा है। पुलिस ने उसके गांव और अन्य संभावित ठिकानों पर उसे ढूंढने के कई प्रयास किए और खुफिया जानकारी और निगरानी की मदद से पुलिस टीम ने बिहार में उसका पता लगाया और उसके निवास स्थान पर छापा मारा लेकिन वह भागने में सफल रहा इसके बाद पुलिस ने उसका बिहार से दिल्ली तक पीछा किया और आखिरकार पुलिस को कामयाबी मिली और दिल्ली में उसे गिरफ्तार कर लिया गया。
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Nov 07, 2025 10:59:22
Hamirpur, Himachal Pradesh:हमीरपुर जिले के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए डीएम घनश्याम मीना के निर्देश पर सदर एसडीएम ने फिल्मी स्टाइल में एक ओवरलोड ट्रक को काफी दूरी तक पीछा करने के बाद पकड़ा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के यमुना पुल के पास एक संयुक्त जांच टीम बनी है जो ड्यूटी पर निगरानी रखती है और ओवरलोड पाए जाने पर कार्रवाई करती है। रानी लक्ष्मीबाई तिराहे के पास एक नंबर प्लेट छिपाकर गुजर रहे ओवरलोड डंफर को एसडीएम ने रोकने का प्रयास किया, ड्राइवर ने भागना शुरू किया, पीछा कर डंपर को पुल पार कर रोक लिया गया। एसडीएम की गाड़ी डंपर की चपेट में आने से बची। चालक को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी गई।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Nov 07, 2025 10:58:06
Dehradun, Uttarakhand:एंकर - 9 नवंबर को उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं,राज्य स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने जा रहे हैं, ایسا पहली बार हो रहा है जब कोई प्रधानमंत्री राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी उत्तराखंड पहुंचते हैं उत्तराखंड के लिए वह दिन खास रहता है, लेकिन इस बार राज्य स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री पहुंच रहे हैं, तो यह अपने आप में विशेष मौका रहने वाला है, प्रधानमंत्री उत्तराखंड का विशेष ध्यान रखते हैं, चाहे वह विकास कामों को लेकर हो या फिर उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र को अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने को लेकर हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से 2 लाख करोड़ से अधिक योजनाओं की सौगात उत्तराखंड को मिली है। बाइट - पुष्कर सिंह धामी,मुख्यमंत्री। देहरादून वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई आस रखना बेमानी है, क्योंकि आस वहां होती है जहां कुछ मिलना हो, विकास के मामले में आज उत्तराखंड पीछे जा चुका है और केंद्र सरकार उत्तराखंड की अनदेखी कर रही है, इसलिए कोई उम्मीद प्रधानमंत्री के इस दौर से उन्हें नजर नहीं आ रही है, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोई सौगात उत्तराखंड को देंगे। बाईट - यशपाल आर्या,नेता प्रतिपक्ष।
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Nov 07, 2025 10:57:19
Agra, Uttar Pradesh:आगरा ब्रेकिंग आगरा विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्यवाही अलग अलग क्षेत्रों में हो रहे अवैध निर्माणों पर प्रवर्तन टीम ने की सीलिंग की कार्यवाही आगरा के लोहामंडी वार्ड में दो,शाहगंज में एक,ताजगंज में एक निर्माण पर हुई सीलिंग की कार्यवाही कहीं बिना नक्शा तो कही नक्शे के विपरीत निर्माण होने पर प्रवर्तन दल टीम की दिखी सख्त कार्यवाही आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अरुण मौली लगातार मीटिंग कर प्रवर्तन से जुड़े अधिकारियों को अवैध निर्माणों पर कार्यवाही के लिए कर रही निर्देशित प्राधिकरण की उपाध्यक्ष की सख्ती के चलते प्राधिकरण टीम लगातार कर रही है शहर भर में अवैध और नक्शे के विपरीत निर्माणों पर कार्यवाही
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Nov 07, 2025 10:57:07
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Nov 07, 2025 10:56:41
0
comment0
Report
JDJAYESHBHAI DOSHI
Nov 07, 2025 10:56:22
Karantha, Gujarat:રાષ્ટ્રીય એકતા અને આત્મનિર્ભર ભારતના સંકલ્પને ઉજાગર કરતી “સરદાર@150 - એક ભારત આત્મનિર્ભર ભારત” પદયાત્રા સંદર્ભે આજે નર્મદા જિલ્લાના રાજપીપળા ખાતે સર્કીટ હાઉસમાં પત્રકાર પરિષદ યોજાઈ હતી. આ પત્રકાર પરિષદની અધ્યક્ષતા સાંસદ જશુભાઈ રાઠવા તથા ધારાસભ્ય ડૉ. ધર્શના દેશમukh દ્વારા કરવામાં આવી. તેમણે આવનારી જિલ્લા કક્ષાની તેમજ રાષ્ટ્રીય કક્ષાની પદયાત્રા સંબંધિત કાર્યક્રમોની વિગતવાર માહિતી પત્રકાર મિત્રો સમક્ષ રજૂ કરી. તેમણે જણાવ્યું કે સરદાર વલ્લભભાઈ પટેલની 150મી જન્મજયંતિ નિમિત્તે “એકતા અને આત્મનિર્ભરતા”ના સંદેશ સાથે આ પદયાત્રા યોજાઈ રહી છે. કાર્યક્રમોમાં વિવિધ શૈક્ષણિક, સામાજિક અને યુવક સંગઠનોની સક્રિય ભાગીદારી રહેશે. પત્રકાર પરિષદમાં જિલ્લા અધિકારીઓ, પદયાત્રા આયોજન સમિતિના સભ્યો તથા વિવિધ વિભાગોના પ્રતિનિધિઓ ઉપસ્થિત રહ્યા હતા. આ અવસરે સાંસદ તથા ધારાસભ્યએ સૌને આ પદયાત્રામાં જોડાઈ રાષ્ટ્ર એકતા અને આત્મનિર્ભર ભારતના સંકલ્પને મજબૂત બનાવવા અપીલ કરી.
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Nov 07, 2025 10:55:50
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Nov 07, 2025 10:55:35
Navi Mumbai, Maharashtra:1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी टायगर मेमन और उसके परिवार की संपत्तियां होंगी नीलाम 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों के मुख्य आरोपी टायगर मेमन और उसके परिवार के नाम पर दर्ज कई संपत्तियां जल्द ही नीलामी के लिए रखी जाएंगी। सूत्रों के अनुसार, SAFEMA को विशेष टाडा अदालत से टायगर मेमन और उसके परिवार की कुल 17 संपत्तियों का विवरण प्राप्त हुआ है। इनमें से 8 संपत्तियों का कब्जा SAFEMA ने अपने पास ले लिया है, जिनमें मध्य मुंबई के माहिम स्थित अल हुसेनी बिल्डिंग में तीन फ्लैट शामिल हैं। यही वह जगह है, जहां कभी टायगर मेमन, उसके पांच भाई और उनकी मां साथ रहते थे, और जहां साजिश की एक अहम बैठक भी हुई थी। इसी अल हुसैनी बिल्डिंग में टाइगर मेमन और उसके साथी ने गाडियों में विस्फोटक प्लांट किये थे। जानकारी के अनुसार चार संपत्तियां अभी अदालत में विवादाधीन हैं, जबकि पांच अन्य संपत्तियों का कब्जा लेने की प्रक्रिया जारी है। केंद्र सरकार ने पहले से जब्त की गई संपत्तियों का मूल्यांकन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गौरतलब है कि 12 मार्च 1993 को मुंबई में हुए भीषण बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी और शहर के 12 स्थानों पर विस्फोट हुए थे। मुख्य आरोपी टायगर मेमन तब से फरार है और माना जाता है कि वह पाकिस्तान में छिपा हुआ है। उसका भाई याकूब मेमन को इसी साजिश में भूमिका निभाने के आरोप में 2015 में फांसी दी गई थी, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को टाडा अदालत ने अलग-अलग सज़ाएं सुनाई थीं। सेफमा को विशेष अदालत से 17 संपत्तियों का ब्योरा मिला था। जबकि आठ का कब्जा सुरक्षित कर लिया गया है, चार मुकदमेबाजी में उलझे हुए हैं। फिलहाल पांच और 5 को कब्जे में लेने की प्रक्रिया चल रही है। सबसे महत्वपूर्ण संपत्तियों में वकोला के कोले कल्याण क्षेत्र में 10,000 वर्ग मीटर भूमि पार्सल है, जिसकी कीमत 400 करोड़ रुपये है। हालांकि, सेफमा ने अभी तक इस मूल्यवान भूखंड पर नियंत्रण हासिल नहीं किया है, जिस पर अतिक्रमण किया गया है और दो इमारतों के बीच स्थित है। प्राधिकरण प्राइम जावेरी बाजार इलाके में एक संपत्ति के कब्जे को सुरक्षित करने के लिए भी काम कर रहा है। भविष्य की नीलामी के लिए अतिरिक्त संपत्तियों में बांद्रा में एक फ्लैट, कुर्ला के कपाड़िया नगर में दो फ्लैट और दक्षिण मुंबई के मनीष मार्केट में चार दुकानें, बाद में टाइगर मेमन और मोहम्मद डोसा के संयुक्त स्वामित्व वाले और एक लंबित कानूनी अपील के अधीन हैं।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Nov 07, 2025 10:55:16
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ जिले के भादसोड़ा थाना क्षेत्र के मोकमपुरा गांव में बुधवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 28 वर्षीय रुक्मणि जाट ने घरेलू परिस्थितियों से परेशान होकर अपने दो वर्षीय बेटे आयुष की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को घर में ही फंदे से लटका दिया। इसके बाद वह घर से निकलकर पास के कुएं में कूद गई। कुएं के पास मौजूद महिलाओं ने चीख-पुकार मचाई तो उसी दौरान गुजर रहे ग्रामीण ओंकारलाल जाट ने हिम्मत दिखाते हुए कुएं में छलांग लगाई और महिला की जान बचा ली। ग्रामीणों की मदद से रस्सी के सहारे दोनों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर भादसोड़ा थाना अधिकारी महेंद्र गुर्जर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने पहले बेटे की हत्या की और फिर खुद मरने की कोशिश की। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है, वहीं गांव में इस दर्दनाक घटना से मातम छा गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top