Back
दिल्ली में दोहरे हत्याकांड के आरोपी निखिल को 24 घंटे में गिरफ्तार!
NANasim Ahmad
FollowJul 10, 2025 02:30:35
Delhi, Delhi
स्टोरी
दोहरे हत्याकांड मामले में नेपाल फरार होने की फिराक में था आरोपी पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार. मोबाइल खोलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सर्जिकल ब्लेड से की सोनल और 6 महीने की मासूम बच्ची की हत्या. सहेली के पति के साथ अवैध संबंध के शक में पहले गर्लफ्रेंड और फिर गर्लफ्रेंड की सहेली के बच्ची को उतारा मौत के घाट पुलिस ने हल्द्वानी से आरोपी को किया गिरफ्तार पूछताछ लगातार जारी.
वीओ
दिल्ली के सिविल लाइन थाना इलाके के मजनू का टीला में दोहरी हत्याकांड मामले में पुलिस को 24 घंटे के अंदर एक बड़ी कामयाबी मिली जहां पुलिस ने आरोपी निखिल को उत्तराखंड के हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया दरअसल हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद निखिल अपने घर पहुंचा। जहां उसने आत्महत्या का भी प्रयास किया लेकिन वह उसमें असफल रहा. आत्महत्या करने में असफल होने के बाद निखिल लिफ्ट लेकर स्कूटी से चंदगीराम अखाड़े पहुंच फिर वहां से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बरेली और फिर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गया । किसी बीच पुलिस की टीम निखिल के परिवार वालों से पूछताछ कर रही थी निखिल हल्द्वानी में अपनी बहन के एक दोस्त के घर पहुंचा और जब बहन के पास फोन आया तो पुलिस को शक हुआ पुलिस ने पूछताछ की लेकिन निखिल रात को वहां से भाग गया और हल्द्वानी में ही घूमता रहा . जब निखिल सुबह के वक्त अपनी बहन के दोस्त के पास वापस आया तो पुलिस ने निखिल को गिरफ्तार कर लिया.
बाइट -- राजा भाटिया डीसीपी north
पुलिस ने जब निखिल से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ दर्शन निखिल और सोनल 2023 में हल्द्वानी में मिले और दोनों के बीच दोस्ती हुई दोस्ती गहरी हो गई और इसी बीच सोनम प्रेग्नेंट हुई और सोनल ने एक बच्चे को जन्म दिया जिसे 2 लाख रुपए में अल्मोड़ा में बेच दिया. और फिर उन्हें पैसों को लेकर यह हल्द्वानी से दिल्ली आ गए। जहां कुछ दिन वजीराबाद और फिर मजनू के टीले में रहे, कुछ महीना पहले सोनल की दोस्ती लक्ष्मी के साथ हुई और इनका घर आना जाना शुरू हो गया वहीं निखिल को शक हुआ कि सोनम और लक्ष्मी के पति दुर्गेश का अफेयर चल रहा है . इसी बीच सोनम प्रेग्नेंट हो गई और निखिल इस बार बच्चों को जन्म दिलवाना चाहता था लेकिन सोनम ने निखिल की मर्जी के बिना दवाई खाकर अबॉर्शन करवा लिया । इस बात से निखिल और सोनल के बीच झगड़ा हुआ और सोनल अपनी सहेली लक्ष्मी के घर आकर रहने लगी. इसी बात से नाराज होकर मौका पाक निखिल मंगलवार दोपहर दुर्गेश के घर पहुंचा जहां दुर्गेश की 6 महीने की बच्ची और सोनल घर पर थे सोनल और निखिल के बीच झगड़ा हुआ और निखिल ने दुर्गेश के ही मोबाइल खोलने वाली सर्जिकल ब्लेड से पहले सोनल की बेरहमी से हत्या की और उसके बाद दुर्गेश की बच्ची को भी मौत के घाट उतार दिया। निखिल ने दुर्गेश की बच्ची को इसलिए मारा क्योंकि उसे यह शक था कि सोनल ने दुर्गेश के कहने पर ही अबॉर्शन करवाया था और न जन्मे बच्चे के अबॉर्शन का बदला लेने के लिए निखिल ने दुर्गेश के छह महीने की बच्ची का भी कत्ल कर दिया।
बाइट --राजा भाटिया डीसीपी नॉर्थ
फिलहाल पुलिस ने निखिल को हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया और अब दिल्ली आने के बाद आरोपी से पूछताछ की जाएगी.
नसीम अहमद
zee मीडिया
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement