Back
नवविवाहिता ने पारिवारिक विवाद में कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास!
PKPrashant Kumar
Jul 29, 2025 17:03:53
Munger, Bihar
पारिवारिक विवाद में नवविवाहिता ने खाया कीटनाशक, हालत नाजुक
धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में मंगलवार को मामूली पारिवारिक विवाद के बाद एक नवविवाहिता ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या का प्रयास किया।पीड़िता की पहचान चंदा कुमारी (18 वर्ष), पति अभिषेक कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सुबह पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। दोनों ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था। विवाद के बाद आक्रोशित चंदा ने घर में रखी कीटनाशक दवा पी ली।करीब एक घंटे बाद उल्टी होने पर परिजनों को शक हुआ, जिसके बाद उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर कर दिया।परिजन घटना से सदमे में हैं। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना स्थानीय थाना को दे दी है।वही इस संबंध मे थाना प्रभारी बंटी कुमारी ने बताया कि घटना की जानकारी नही है।
बाइट चिकित्सक
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAMIT SONI
FollowJul 30, 2025 05:54:10Lalitpur, Uttar Pradesh:
ललितपुर जिले के सीमावर्ती मध्यप्रदेश क्षेत्र के इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते बेतवा नदी पर बने राजघाट और माताटीला बांधों में लगातार पानी का जलस्तर और दबाब को बढ़ते हुये देख दोनों बांधों से भारी मात्रा में पानी को निकाल जा रहा है । जहां राजघाट बांध के सभी 15 गेटों को खोलकर 3 लाख 27 हजार क्यूसिक पानी निकाला जा रहा है ,वहीं माताटीला बांध के सभी 21 गेटों को खोलकर 3 लाख 10 हजार क्यूसिक पानी छोड़ा जा रहा है । इतनी अधिक मात्रा में बांधो से पानी छोड़े जाने की वजह से पानी का दृश्य विहंगम नजर आ रहा है , दोनों बांधों से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने की वजह से जिला प्रशासन द्वारा निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है । वहीं राजघाट बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से बांध के नीचे बना उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले और मध्यप्रदेश के चंदेरी को जोड़े जाने वाला पुल भी पूरी तरह से डूब गया है , पुल के करीब 15 फिट ऊपर से पानी जा रहा है । जिसकी वजह से दोनों तरफ से वाहनों का रास्ता बंद हो गया है ।
PTC - अमित सोनी (जिला संवाददाता)
0
Report
TSTEJINDER SINGH
FollowJul 30, 2025 05:49:51Rupnagar, Punjab:
ਰੂਪਨਗਰ ਜ਼ਿਲੇ ਦੇ ਮੋਰਿੰਡਾ ਮਿਊਨਸੀਪਲ ਕੌਂਸਲ ਦੀ ਅਫਸਰਾਂ ਦੀ ਮਾੜੀ ਕਾਰਗੁਜ਼ਾਰੀ ਨੂੰ ਵੇਖਣ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਅੱਜ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਦੇ ਸਥਾਨਕ ਸਰਕਾਰਾਂ ਦੇ ਮੰਤਰੀ ਡਾਕਟਰ ਰਵਜੋਤ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਮਿਊਨਸੀਪਲ ਕੌਂਸਲ ਮੋਰਿੰਡਾ ਦੇ ਈਓ ਦੀ ਤੁਰੰਤ ਬਦਲੀ ਕਰ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਅਤੇ ਮੋਰਿੰਡਾ ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਦੇ ਜੇਈ ਅਤੇ ਸੈਨੀਟਰੀ ਇੰਸਪੈਕਟਰ ਨੂੰ ਤੁਰੰਤ ਸਸਪੈਂਡ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਜ਼ਿਕਰਯੋਗ ਹੈ ਕਿ ਮਿਲ ਰਹੀਆਂ ਇਹਨਾਂ ਅਫਸਰਾਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ ਤੋਂ ਬਾਅਦ ਅੱਜ ਅਚਾਨਕ ਸਵੇਰੇ ਸਥਾਨਕ ਸਰਕਾਰਾਂ ਦੇ ਮੰਤਰੀ ਡਾਕਟਰ ਰਵਜੋਤ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਮੋਰਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦਾ ਦਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਅਤੇ ਹਲਕਾ ਵਿਧਾਇਕ ਡਾਕਟਰ ਚਰਨਜੀਤ ਸਿੰਘ ਚੰਨੀ ਨੂੰ ਨਾਲ ਲੈ ਕੇ ਮੋਰਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵੱਖ-ਵੱਖ ਵਾਰਡਾਂ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸੀਵਰੇਜ ਡਰੇਨੇਜ ਅਤੇ ਸਾਫ ਸਫਾਈ ਦੇ ਪ੍ਰਬੰਧਾਂ ਦਾ ਜਾਇਜ਼ਾ ਲਿਤਾ ਗਿਆ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਮੌਕੇ ਤੇ ਵੇਖਿਆ ਗਿਆ ਕਿ ਮੋਰਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੇ ਵਿੱਚ ਸਾਰੀਆਂ ਹੀ ਸਹੂਲਤਾਂ ਦਾ ਬੜਾ ਹੀ ਮਾੜਾ ਹਾਲ ਹੈ ਅਤੇ ਸਥਾਨਕ ਲੋਕ ਵੀ ਮੰਤਰੀ ਕੋਲ ਆਪਣੀਆਂ ਸ਼ਿਕਾਇਤਾਂ ਲੈ ਕੇ ਪਹੁੰਚ ਗਏ ਐਕਸ਼ਨ ਵਿੱਚ ਆਏ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਤੁਰੰਤ ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਮੋਰਿੰਡਾ ਦੇ ਈਓ ਦਾ ਦਬਾਦਲਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਅਤੇ ਨਗਰ ਕੌਂਸਲ ਮੋਰਿੰਡਾ ਦੇ ਜੇਈ ਅਤੇ ਸੈਨੀਟਰੀ ਇੰਸਪੈਕਟਰ ਨੂੰ ਤੁਰੰਤ ਸਸਪੈਂਡ ਦੇ ਆਰਡਰ ਫੜਾ ਦਿੱਤੇ ਗਏ ਇਸ ਮੌਕੇ ਡਾਕਟਰ ਰਵਜੋਤ ਸਿੰਘ ਵੱਲੋਂ ਦੱਸਿਆ ਗਿਆ ਕਿ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਨੂੰ ਜਿਹੜੇ ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਸੇਵਾ ਲਈ ਤੈਨਾਤ ਕੀਤੇ ਗਏ ਹਨ ਜੇਕਰ ਉਹ ਆਪਣੀ ਡਿਊਟੀ ਵਿੱਚ ਲਾਪਰਵਾਹੀ ਵਰਤਦੇ ਹਨ ਤਾਂ ਉਹਨਾਂ ਦੇ ਖਿਲਾਫ ਇਹੋ ਜਿਹਾ ਐਕਸ਼ਨ ਸਰਕਾਰ ਕਰਦੀ ਰਹੇਗੀ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਵਿਸ਼ਵਾਸ ਦਵਾਇਆ ਗਿਆ ਕਿ ਮੋਰਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਵਾਸੀਆਂ ਨੂੰ ਭਵਿੱਖ ਵਿੱਚ ਕੋਈ ਪਰੇਸ਼ਾਨੀ ਨਹੀਂ ਹੋਵੇਗੀ ਅਤੇ ਇੱਕ ਮਹੀਨੇ ਬਾਅਦ ਮੰਤਰੀ ਵੱਲੋਂ ਮੋਰਿੰਡਾ ਸ਼ਹਿਰ ਦੀ ਦੁਬਾਰਾ ਦੌਰਾ ਕੀਤਾ ਜਾਵੇਗਾ
Byte. Dr. Ravjot singh
ਕੈਬਿਨਟ ਮੰਤਰੀ ਸਥਾਨਕ ਸਰਕਾਰਾਂ ਪੰਜਾਬ
1
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 30, 2025 05:47:16Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
तहसीलदारों के आंदोलन के बीच कई तहसीलदारों की ग्रुप चैट वायरल. चैट में प्रमोशन के लिए 'नारियल' का कलेक्शन करने की बात का जिक्र. सोशल में मीडिया तेजी वायरल हो रही तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की चैट. 50-50 ग्रुप में तहसीलदार कोड वर्ड में कर रहे चैट. 'नारियल' और 'किलो' कोडवर्ड का इस्तेमाल कर कुछ कलेक्शन की बात कह रहे तहसीलदार. नारियल को प्रसाद के तौर पर चढ़ाने की कर रहे बात. बातचीत में यह भी जिक्र है की अगर वह 'नारियल' और 'किलो' समय पर डिलीवरी नहीं करेंगे, तो जूनियर बनकर रह जाएंगे.....
2
Report
SRSHRIKANT RAUT
FollowJul 30, 2025 05:47:12Yavatmal, Maharashtra:
AVB
Anchor : यवतमाच्या झरी तालुक्यातील शेतकऱ्यांची उभी पिके रानटी जनावरांनी उध्वस्त केली आहे. जंगलातील रोही, रानडुक्कर व अन्य प्राण्यांनी येडशी शेत शिवारात तर कहर केला असून, मोठ्या प्रमाणात शेत जमीन उखरून ठेवली आहे. रात्री व दिवसादेखील हे प्राणी शेतांवर आक्रमण करून पिके फस्त करीत आहेत. त्यामुळे शेत जमिनीत मोठ मोठे खड्डे देखील पडल्याचे दिसून येत आहेत. वनविभाग कुठल्याही उपाययोजना करीत नसल्याने जंगलातील या प्राण्यांनी शेतांकडे मोर्चा वळविला आहे. दुसरीकडे वन्य प्राण्यांकडून शेतीच्या नुकसानीची कुठलीही मदत मिळत नसून, शेतकऱ्यांना वन्य प्राण्यांच्या हल्ल्याचा देखील धोका आहे.
बाईट - निशांत भगत : शेतकरी
2
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowJul 30, 2025 05:46:47Ganderbal, :
A civil bus (JK01N-1007) hired by ITBP skids into the Sindh Nallah near Zirpora Kullan Bridge at night, injuring the driver. in ganderbal district
He was rushed to PHC Kullan and is reportedly in stable and all other ITBP soldiers are also stable and rescued
2
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 30, 2025 05:46:43Noida, Uttar Pradesh:
*Z News की खबर का असर,सरकारी जमीन को बेचने के मामले पुलिस में FIR दर्ज की बुलडोजर चलाने की तैयारी*
- एमपी की राजधानी भोपाल में सरकारी जमीन को कब्जा कर बेचने के मामले में जिला प्रशासन सख्त हो गया है...
- जिला प्रशासन के पत्र पर बिलखारिया थाना पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा कर बेचने और खरीदने के मामले में एफआईआर दर्ज की है...
- सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों पर बुलडोजर कार्रवाई की तैयारी...
- मोहम्मद फारूक मुजीब खान मुफ्ती और रहमान इरशाद मोहम्मद राजेश राकेश मोहम्मद आरिफ रईस खान अनीस खान मोहम्मद खालिद सादियाबी के खिलाफ बिलखारिया थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की...
- सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले माफिया का खुलासा ज़ी न्यूज ने किया था कि कैसे कब्ज़ा कर एफिडेविट पर सरकारी जमीन बेच दी और अवैध निर्माण कर लिया...
(FIR कॉपी)
1
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowJul 30, 2025 05:46:30Lakhimpur, Uttar Pradesh:
Name _ Dileep Mishra
लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कोतवाली इलाके के खैरटिया गांव के पास स्थित गुरुद्वारे में आयोजित एक कार्यक्रम में 67 लोगों ने ईसाई धर्म छोड़कर सिख धर्म में धर्मांतरण किया है। इसके साथ ही 12 लोगों ने शपथ पत्र देकर अपने सिक्ख धर्म में वापसी की है इंडो नेपाल बॉर्डर के करीब आयोजित इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद और सिख संगठनों ने मिलकर लोगों को जागरूक कर सफल कार्यक्रम का आयोजन किया।
1
Report
RMRAHUL MISHRA
FollowJul 30, 2025 05:46:03Noida, Uttar Pradesh:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर, सांसदों से करेंगे मुलाक़ात
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शाम दिल्ली पहुँच रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वे संसद सत्र के बीच छत्तीसगढ़ से जुड़े सांसदों से मुलाक़ात करेंगे और राज्य की विकास योजनाओं को लेकर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री साय ‘विकसित भारत 2047’ की परिकल्पना के संदर्भ में छत्तीसगढ़ की भूमिका और भविष्य की रणनीतियों को साझा करेंगे। इसके साथ ही वे केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति और राज्य में उनके प्रभाव की भी समीक्षा करेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं — जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, और पीएम गतिशक्ति — की प्रगति पर भी फीडबैक देंगे।
मुख्यमंत्री के अगले दिन संसद भवन जाने की भी संभावना जताई जा रही है, जहाँ वे वरिष्ठ मंत्रियों और अन्य नीति निर्माताओं से मुलाक़ात कर सकते हैं।
1
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 30, 2025 05:45:57Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में श्रद्धालुओ से भरी लोडर अनियंत्रित होकर खाई में पलटी,
हादसे में करीब आधा दर्जन श्रद्धालु हुए घायल,
सभी घयालों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती,
बाइक को बचाने के चक्कर मे हुआ हादसा,
राजस्थान के झांज से चौथ मेले में शामिल होकर लौट रहे थे सभी श्रद्धालु,
जालौन कोतवाली क्षेत्र के जालौन-बंगरा मार्ग का हादसा।
बाइट:- एम्बुलेंस कर्मी
बाइट:-;श्रद्धालु
1
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 30, 2025 05:42:57Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर
चंबल नदी में हालात बेहद गंभीर कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद, चंबल नदी धौलपुर जिले में खतरे के निशान से 9 मीटर ऊपर बह रही है। यह स्थिति कई गांवों के लिए बाढ़ का कारण बन गई है। प्रशासन सक्रियता से ग्रामीणों को ऊंचे स्थानों पर ले जाने का काम कर रहा है, लेकिन कुछ चुनौतियां भी सामने आ रही हैं
वही चंबल नदी के पुराने पुल से हमारे संवाददाता भानु शर्मा ने जायजा लिया जहां नदी में पानी की आवक लगातार जारी है। लेकिन एक चिंता की बात यह है कि पुलिस प्रशासन की लापरवाही यहां स्पष्ट नजर आई लोग बिना किसी डर के सेल्फी लेने और घूमने आ रहे हैं, जबकि उन्हें इस खतरनाक स्थिति से दूर रहना चाहिए।
जी राजस्थान न्यूज़ की भी सभी से अपील है कि इस समय सावधानी बरतें। बाढ़ जैसी स्थिति में सुरक्षा सबसे पहले आती है। यदि आप इस क्षेत्र में हैं, तो कृपया सुरक्षित स्थानों पर रहें और प्रशासन की सलाह का पालन करें
सर वाक् थ्रो भेजा है
4
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 30, 2025 05:42:00Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
विधानसभा का आज तीसरा दिन
कांग्रेस विधायकों के पहुंचने का सिलसिला हुआ शुरू
*नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बयान*
सरकार नहीं चाहती सदन में करना चर्चा
स्थगन प्रस्ताव लगाया था सदन में
सरकार जनता के मुद्दों से ध्यान भटका रही
नहीं चाहती जनता के मुद्दों पर सरकार चर्चा करना
बाइट।।। उमंग सिंघार,नेता प्रतिपक्ष
बच्चों के लापता होने पर पूर्व मंत्री सचिन यादव का बयान
4 साल के दरमियान में 60 हजार बच्चे गायब होते हैं
60 हजार बच्चों में हमारी 48 हजार बेटियां और बच्चे हैं
राजधानी में 2500 से 3000 के बीच का आंकड़ा है
चिंता का विषय है पूरा तंत्र पर सवालिया निशान खड़ा होता है
राजधानी में हमारे बेटे बेटियां सुरक्षित नहीं
सरकार की नाकामी को दर्शाने का काम है
बाइट... सचिन यादव... पूर्व मंत्री कांग्रेस
*जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट बारिश को लेकर बयान*
मध्य प्रदेश में डेमो की स्थिति सुदृढ़ है एक चुनौती हमको गुना शिवपुरी में आई है अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं
बाइट.. तुलसी सिलावट... जल संसाधन मंत्री मध्य प्रदेश शासन
2
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 30, 2025 05:41:54Ganderbal, :
In the early hours today, an empty bus designated for ferrying ITBP troops skidded off the road and fell into the Sind River at Resin Kullan, Ganderbal, while negotiating a curve. The driver sustained minor injuries and is reported to be stable.
3
Report
RSRavi sharma
FollowJul 30, 2025 05:41:36Jammu, :
जम्मू में तीन पिस्तौलों के साथ एक ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार,
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में दो संदिग्ध व्यक्तियों की आवाजाही के बाद एक नया तलाशी अभियान शुरू किया गया है और आतंकवादियों के एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को तीन पिस्तौलों के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार देर रात यहां के पास टीसीपी नगरोटा में श्रीनगर जा रही एक निजी कार को रोका, जिसमें चीनी और तुर्की सहित विभिन्न ब्रांडों की तीन पिस्तौलें और कुछ गोला-बारूद बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि वाहन के चालक, श्रीनगर निवासी अज़ान हामिद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे उसके आतंकी संबंधों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि माना जा रहा है कि हथियार और गोला-बारूद सीमा पार से तस्करी करके कश्मीर ले जाया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में और गिरफ्तारियां और बरामदगी की उम्मीद है
1
Report
WMWaqar Manzoor
FollowJul 30, 2025 05:41:31Ganderbal, :
Lieutenant General Pratik Sharma, General Officer Commanding-in-Chief (GOC-in-C), Northern Command today called on Lieutenant Governor Shri Manoj Sinha and briefed him on Operation Mahadev. He was accompanied by Lt. Gen. Prashant Srivastava, General Officer Commanding (GOC)15 Corps.
The Lieutenant Governor congratulated the Army, CRPF, and J&K Police for the successful Operation Mahadev. This crucial operation, executed in the challenging Dachigam forest, resulted in the elimination of three Pakistani terrorists responsible for the heinous Pahalgam terror attack.
GOC-in-C Northern Command informed that search operations had been ongoing in South Kashmir to Dachigam forest areas for the past few months. There were persistent reports about terrorists hiding in this area. Recently, based on specific intelligence inputs, special teams were activated. A joint operation was then launched by the Army, Jammu & Kashmir Police and Central Reserve Police Force, with the significant assistance of intelligence agencies, leading to the elimination of Pakistani terrorists.
2
Report
FWFAROOQ WANI
FollowJul 30, 2025 05:41:28Srinagar, :
खराब मौसम के कारण पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से अमरनाथ यात्रा स्थगित*
श्रीनगर, अधिकारियों ने बताया कि एहतियात के तौर पर, खराब मौसम के कारण बुधवार को दोनों ओर से, यानी पहलगाम और बालटाल से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई।
कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि बुधवार सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण यात्रा स्थगित की गई है। उन्होंने कहा, "दोनों आधार शिविरों - बालटाल और नुनवान/चंदनवाड़ी - से यात्रा को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई है।"
जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने कहा कि यात्रा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आधार शिविरों से तीर्थयात्रियों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
उन्होंने कहा, "इसलिए, यह निर्णय लिया गया है कि 31 जुलाई, 2025 को भगवती नगर जम्मू से बालटाल और नुनवान आधार शिविरों की ओर किसी भी काफिले की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। तीर्थयात्रियों को समय-समय पर स्थिति से अवगत कराया जाएगा।"
गौरतलब है कि 3 जुलाई से, जब तीर्थयात्रा शुरू हुई थी, तब से 3.93 लाख से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं।
2
Report