Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781035

असम में हिंदू-मुस्लिम जमीन सौदे पर नए नियम, जानें क्या है सच्चाई!

SASARIFUDDIN AHMED
Aug 27, 2025 16:20:14
Guwahati, Assam
असम के मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है कैबिनेट फैसले के बाद की असम में कोई भी हिंदू धर्म के लोग मुस्लिम धर्म के लोगों के बीच जमीन की खरीद फरोख नहीं की जाएगी आज से sop जारी हो चुकी है आज से जमीन दूसरे धर्म को बेचने के लिए जिला प्रशासन के DC से बातचीत कर आखिरी फैसला DC लेंगे. खासतौर से यह फैसला लिया गया है असम में जमीन के खरीदने और बेचने को लेकर हिंदू और मुसलमान के बीच गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Aug 27, 2025 18:00:15
Jodhpur, Rajasthan:
* *बुलेटिन के लिए* जिला संवाददाता-राकेश भारद्वाज इन्फॉर्मर-भीम राज खत्री Mobile No-94144-40408 District-जोधपुर Local Location-तिंवरी @RajTinwari तिंवरी, जोधपुर तिंवरी में तालाब पर मिली 190 वर्ष पुरानी सत्ती माता की प्रतिमा तालाब के आसपास की सफाई के दौरान मिली प्रतिमा प्रतिमा का मिलना शहर में बना हुआ है चर्चा का विषय लोगों ने संत महात्माओं के सानिध्य में प्रतिमा को तालाब के पास किया स्थापित अष्ट कौशल महंत नारायण गिरी और नखतबन्ना धाम के पुजारी गणेश गिरी के सान्निध्य में किया स्थापित वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिमा को किया गया स्थापित अब यहां दिनभर भक्तों की लगी रहती है रेलमपेल भक्त प्रसाद चढ़ाकर सत्ती माता से मांग रहे मनौतियां प्रतिमा पर 190 वर्ष पहले का लिखा हुआ है शिलालेख पुराने शिलालेख के जानकार मोहन लाल राव ने बताया 190 वर्ष पुरानी है सत्ती माता की प्रतिमा हाथ में छोटे बच्चे को लिए हुए है सत्ती माता की प्रतिमा अब यहां दिन में चलता है भजन कीर्तन का भी दौर बाईट। मोहन लाल राव, पुराने शिलालेख के जानकार। बाईट पुजारी गणेश गिरी।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Aug 27, 2025 18:00:07
Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas bikaner बीकानेर से बड़ी खबर हवाला के खेल पर पुलिस का शिकंजा, साइबर थाना टीम की बड़ी कार्यवाही, लाखों के कैश के साथ तीन को दबोचा, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में रमेश सर्वटा के नेतृत्व में साइबर क्राइम टीम की बड़ी कार्यवाही, हवाला कारोबारियों में मचा हड़कंप, जोधपुर से 12 लाख रुपये लेकर आए तीन युवकों को दबोचा, मंडी में कैश को पहुचाने की फिराक में थे तीनो आरोपी, पुलिस कर रही पूछताछ,कई और भी खुलासे की उम्मीद
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Aug 27, 2025 17:48:24
Jaunpur, Uttar Pradesh:
मछलीशहर पड़ाव हादसा लापरवाही पाने पर दो अवर अभियंता निलंबित, मृतकों के परिजनों को मिलेगी सहायता राशि जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने जानकारी दी कि 25 अगस्त की शाम अतिवृष्टि और जलजमाव के कारण मछलीशहर पड़ाव के पास विद्युत पोल में करंट उतरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी। घटना के दौरान एक शव मौके से बरामद कर लिया गया था, जबकि शेष दो शवों को एसडीआरएफ व जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त प्रयास से अगले दिन बरामद किया। मृतकों का पोस्टमार्टम भी कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पूरे प्रशासन ने संवेदनशीलता के साथ कार्य किया। अब जिम्मेदारी तय करते हुए त्रिस्तरीय जांच समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई है। जांच में विद्युत विभाग और नगर पालिका परिषद के अवर अभियंताओं की स्पष्ट लापरवाही सामने आई है। दोनों के निलंबन की संस्तुति सक्षम अधिकारी को भेज दी गई है। साथ ही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया गया है कि मृतकों के परिजनों को 24 घंटे के भीतर नियमानुसार 7.50 लाख रुपये प्रति परिवार की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। बाईट दिनेश चंद डीएम जौनपुर बाईट रमेश चंद अधिशासी अभियंता
4
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 27, 2025 17:48:17
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2708ZUP_AMR_SUICIDE_R एंकर अमरोहा जनपद के रहरा थाना क्षेत्र के गांव खेलिया पट्टी में 50 वर्षीय किसान छोटेलाल ने पुलिस की धमकी भरे काल से डरकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि छोटेलाल संभल जिले के निबोरा गांव में दावत खाने के लिए गाए थे वहां पर उनकी अपनी इंतजार की जरूरत से कहां सुनी हो गई जिसके बाद वह लोग छोटेलाल के पीछे पड़ गए छोटे लाल किसी तरह जान बचाकर अपने घर आ गया , छोटेलाल के अमरोहा जनपद में अपने गांव वापस आ जाने के बाद संभल जनपद के केला देवी थाने के एसएसआई ने फोन कर उनके बेटे को धमकाया था, और 1 घंटे में थाने ना पहुंचने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा देखने की धमकी दी थी जिसके बाद जानकारी मिलने पर छोटे लाल वह गहरे तनाव में आ गए और खेत पर जाकर पेड़ से लटककर जान दे दी। मृतक के बेटे और एसएसआई की ऑडियो वायरल हुई है, जिसमें एसएसआई छोटेलाल को मुकदमा दर्ज करने सहित अन्य धमकी दे रहे हैं। परिजनों का कहना है कि इसी धमकी के बाद से छोटेलाल तनाव में थे। सूचना पर पहुंची अमरोहा जनपद की रहरा थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। परिजन कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है, पुलिस पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है, ग्रामीणों ने एसएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया है। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बाइट राजेश मृतक का रिश्तेदार रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
1
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Aug 27, 2025 17:47:57
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2708ZUP_AMR_ACID_R एंकर अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा में दहेज लोभियों की हैवानियत – 10 लाख और कार न मिलने पर विवाहिता को पिलाया तेज़ाब, 17 दिन बाद तोड़ा दम अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र के कालाखेड़ा गांव से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता गुलफिजा को जबरन तेज़ाब पिला दिया। जानकारी के मुताबिक, करीब एक साल पहले गुलफिजा की शादी परवेज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर और अन्य परिजन 10 लाख रुपये नकद और कार की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर गुलफिजा को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। बीते 11 अगस्त को ससुरालियों ने मिलकर गुलफिजा को तेज़ाब पिला दिया। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां 17 दिन तक इलाज चला, लेकिन आखिरकार आज गुलफिजा जिंदगी की जंग हार गई। इससे पहले, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति परवेज समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। अब पीड़िता की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धाराएं भी बढ़ सकती हैं। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
2
comment0
Report
RSRahul shukla
Aug 27, 2025 17:47:49
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी- ड्रोन उड़ने की अफवाह पर पुलिस ने शुरू की कार्रवाई जिले के 6 थाना क्षेत्रो में 10 अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लिया अमेठी पुलिस लगातार अभियान चलाकर ग्रामीणों को कर रही है जागरूक ड्रोन की झूठी अफवाह फैलाने पर होगी कार्यवाही-एसपी अमेठी बाइट शैलेन्द्र कुमार सिंह asp अमेठी
4
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 27, 2025 17:47:38
Danapur, Bihar:
दानापुर : पोखर में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की दर्दनाक मौत, पूरे गाँव में मातम दानापुर। शाहपुर थाना क्षेत्र के बाबूचक गाँव में आज शाम एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। गाँव के एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की पोखर में डूबकर मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही पूरे गाँव में कोहराम मच गया और हर किसी की आँखें नम हो गईं। कैसे हुआ हादसा मिली जानकारी के अनुसार, गाँव के सोनू राय के दो पुत्र कमल और रोहित तथा धीरज का पुत्र आयुष सोमवार की शाम गाँव के पास स्थित पोखर में नहाने गए थे। आपस में चचेरे भाई बताये जाने वाले ये तीनों बच्चे पानी में नहाने के दौरान अचानक गहरे गड्ढे में चले गए और डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने शोर सुनकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक तीनों की जान जा चुकी थी। गाँव में मातम और परिजनों का विलाप जैसे ही यह खबर गाँव में फैली, मृत बच्चों के घरों में मातम छा गया। परिजन बच्चों के शव दरवाजे पर रखकर चीख-पुकार कर रहे हैं। माताओं का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पिता और अन्य परिजन भी गहरे सदमे में हैं। पूरा बाबूचक गाँव गमगीन माहौल में डूबा हुआ है। पुलिस पहुँची मौके पर, परिजन शव देने को तैयार नहीं घटना की सूचना पाकर शाहपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है, लेकिन गुस्साए और दुख में डूबे परिजन शव देने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस लगातार लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रही है। गाँव के लोगों की प्रतिक्रियाएँ स्थानीय ग्रामीण तेजू राय ने कहा कि “यह बहुत ही दर्दनाक घटना है। एक ही परिवार के तीन बच्चों का यूँ चले जाना पूरे गाँव के लिए असहनीय है।” वहीं मुखिया सुनील कुमार ने घटना पर गहरा शोक जताते हुए प्रशासन से परिवार को हर संभव मदद देने की माँग की। गाँव में शोक की लहर इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बच्चों की मासूमियत और अचानक हुई मौत से गाँव के लोग सदमे में हैं। हर किसी की जुबान पर सिर्फ यही बात है कि तीन-तीन फूल जैसे बच्चों की मौत से गाँव का माहौल कभी नहीं भूल पाएगा।
3
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Aug 27, 2025 17:47:34
Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगङिया में निगरानी की टीम ने अलौली अंचल के राजस्व कर्मचारी को बीस हजार रुपये लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी का नाम सुरेन्द्र सिंह है। दाखिल खारिज के नाम पर राजस्व कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह पहले एक लाख रुपये घुस मांग रहे थे उसके बाद फिर बीस हजार रुपया पर बात बनी। जिसके बाद शिकायत कर्ता ने निगरानी बिभाग पटना को शिकायत किया ।  निगरानी खी टीम ने आज बीस हजार रुपये घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताते चले की राजस्व कर्मचारी  सुरेन्द्र सिंह चार महीना के बाद रिटायर्ड करने बाले थे लेकिन उससे पहले ही वह निगरानी के हत्थे चढ गए। BYTE विकास कुमार श्रीवास्तव, डीएसपी,निगरानी बिभाग।
2
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Aug 27, 2025 17:47:24
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
पीटीसी वॉल्क थ्रू: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी। Date: 27-08-2025 लोकेशन: गोरखपुर स्लग: गोरखपुर में गणेश उत्सव की धूम, सज गए बप्पा के दरबार,श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ एंकर: गोरखपुर में गणेश चतुर्थी की तैयारियां पूरी हो गई हैं गणेश चतुर्थी के दिन शुरू होने वाला आस्था और भक्ति का ये पर्व गोरखपुरवासियों के दिलों में खास जगह रखता है। घरों से लेकर सार्वजनिक पंडालों तक हर जगह बप्पा के स्वागत की रौनक नजर आ रही है। "गणेश चतुर्थी के अवसर पर गोरखपुर शहर के विभिन्न इलाकों में भव्य पंडाल बनाए गए हैं। कहीं रंग-बिरंगी लाइटों की चमक तो कहीं आकर्षक झांकियों की छटा लोगों को अपनी ओर खींच रही है। श्रद्धालु बड़े उत्साह के साथ बप्पा की मूर्ति स्थापना की तैयारियों में जुटे हैं। शहर में हर तरफ 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे गूंज रहे हैं।" प्राचीन शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष दीपू गुप्ता ने बताया कि 2014 से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है और इस वर्ष यह पर्व 3 सितंबर को बप्पा के विसर्जन के साथ सम्पन्न होगा।सिद्धान्त रावत ने बताया कि आज कल के युवा जहां होटलों व क्लबों में जाकर डिस्को करते हैं मगर हम लोग सीएम के शहर गोरखपुर के निवासी हैं इसलिए हम लोग बप्पा की गणेश उत्सव को भव्य आयोजन करते हैं और सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने को लेकर लोगों को जगुरुक करते हुए समाजिक समरसता का संदेश देते हैं। "गोरखपुर में गणेशोत्सव का ये उल्लास सिर्फ धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक है। अगले दस दिनों तक शहर भक्ति, उल्लास और उत्सव की रोशनी से जगमगाता रहेगा।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Aug 27, 2025 17:47:01
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित शामली स्लग .. लापरवाही अधिकारियों की ओर जान बच्चो की जोखिम में। ..... शामली जनपद में लापरवाह अधिकारियों की भेंट एक अंग्रेजों के टाइम की बिल्डिंग चढ़ रही है। जहां शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा लिखित में कई बार जर्जर बिल्डिंग की शिकायत करते हुए मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं।तो वहीं स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा शिकायत करने के बाद बिल्डिंग पर खतरा लिखकर उच्च अधिकारियों ने खानापूर्ति की। जबकि कई सैकड़ो बच्चों की जान प्रतिदिन मौत के साये के आसपास पढ़ने पर मजबूर है।वही भ्रष्टाचार के मामले में स्कूल प्रबंधक को उच्च अधिकारियों ने बर्खास्त कर दिया था।जिस पर 30-35 सालों में करोड़ों रुपए का घोटाले का आरोप है। ..... आपको बता दे।कि मामला शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के हिंदू इंटर कॉलेज कांधला का है। जहां कॉलेज की बिल्डिंग अंग्रेजों के टाइम की बनी हुई है वही बिल्डिंग की अधिकतर हालत खस्ता है।जबकि कालेज के कमरों की छत से प्लास्टर गिर रहा है।तो दीवारों में दरार आ रही है। जिसको लेकर अब स्कूल में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के करीब साढे 700 बच्चों मौत के साए में पढ़ने पर मजबूर है जहां इस खतरे को देखते हुए कालेज प्रधानाचार्य के द्वारा लिखित में शिकायती पत्र भेजते हुए कमरों की मरम्मत करने और छात्रों के लिए अस्थाई शिक्षा व्यवस्था करने की गुहार लगाई थी। कालेज प्रधानाचार्य के द्वारा दी गई शिकायत के बाद शामली बसा लता राठौड़ के द्वारा मौका मोना किया गया और कमरों की खस्ता और जर्जर हालत को देखते हुए उन पर बाहर चेतावनी के लिए खतरा लिखा हुआ कर खाना पूर्ति की क्योंकि 4 अगस्त को शामली बसा लता राठौड़ के द्वारा निरीक्षण किया गया था लेकिन उसके बाद आज तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई उक्त मामले में जब प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने बताया कि बीएसए लता राठौड़ के निरीक्षण के बाद जांच के लिए एक कमेटी तैयार की गई थी लेकिन 10 से 12 दिन बीत जाने के बाद भी कमेटी की टीम बच्चों की जान को खतरा देखते हुए भी मुख्यालय से मात्र 12 किलोमीटर का सफर दो हफ्तों में भी तय नहीं कर पाई .एक और जहां अधिकारियों की सुस्त कार्यवाही और लापरवाही सामने आ रही है वहीं सैकड़ो बच्चे रोजाना मौत के साए में को होते हुए पढ़ने नजर आ रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि जहां मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री सर्व शिक्षा अभियान को चला कर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं लेकिन शामली में शिक्षा विभाग के लापरवाह अधिकारियों की भेंट यह अभियान चढ़ता दिख रहा है और उन्हें लापरवाह अधिकारियों के चलते सैकड़ो बच्चे मौत के साए में पढ़ने के बाद मजबूर है। वही इस मामले में स्कूल प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि प्रधानाचार्य पद का ग्रहण करते ही इस कॉलेज की बिल्डिंग की जर्जर हालत को लेकर लिखित में उच्च अधिकारियों को शिकायत की थी जिसमें आज तक हालांकि कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जबकि कॉलेज के ही 72 दुकान एक मैरिज होम और करीब दर्जनों बिगड़ खेती की फसल की कमाई भी 10 से 20 लख रुपए प्रति वर्ष की बताई जा रही है जिसको लेकर करीब 35 सालों से कॉलेज प्रबंधक प्रदीप सिंगल लाखों करोड़ों रुपए डकार चुके हैं। जिसमें जांच के बाद उन्हें कमेटी से बर्खास्त कर दिया गया हैं। बाइट ...कॉलेज छात्र बाइट ... कालेज छात्र बाइट.... उधयवीर सिंह कालेज प्रधानाचार्य जबकि इस मामले में शामली BSA और जिलाधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने अभी इस मामले में कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया
0
comment0
Report
FWFAROOQ WANI
Aug 27, 2025 17:46:41
Awantipora, :
अवंतीपोरा में पिस्तौल और गोला-बारूद के साथ संदिग्ध गिरफ्तार* श्रीनगर, 27 अगस्त सुरक्षा बलों ने बुधवार को दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा के हरि परिगाम गाँव में एक संदिग्ध को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने हरि परिगाम इलाके में नाका लगाया और जाँच के दौरान संदिग्ध व्यवहार कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान, उसके पास से एक पिस्तौल, मैगज़ीन और 9 मिमी गोला-बारूद के 9 राउंड बरामद किए गए। अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान शोपियां के चाकी-ए-चोलन निवासी रियाज अहमद गनी के बेटे साकिब रियाज गनी के रूप में हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि साकिब लारियार में सीआरपीएफ कैंप पर हुए ग्रेनेड हमले का भी मुख्य संदिग्ध है। वह 11 मई, 2025 से लापता था। इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जाँच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
MSManish Singh
Aug 27, 2025 17:46:33
Mumbai, Maharashtra:
date/-27.08.25 report/-manish kumar singh ara bihar anchor/-निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने आज भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घूस की यह रकम एक मामले में मदद के एवज में वसूली जा रही थी। इस दौरान मेडिएटर मो. कादिर को भी गिरफ्तार कर लिया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की की टीम घूसखोरी बीईओ को पूछताछ के लिए अपने साथ पटना ले गई। निगरानी की इस कार्रवाई से घूसखोरी पदाधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है। पिछले 10 दिनों के भीतर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भोजपुर में दूसरी बार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. गुलाम सरवर है। इधर, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि बक्सर निवासी शिक्षक संतोष कुमार पाठक द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था, दिए आवेदन में कहा गया था कि बकाया वेतन के भुगतान को लेकर एक लाख रुपये घूस की मांग की जा रही है। सत्यापन के उपरांत मामला सत्य पाया गया। जिसको लेकर निगरानी थाना कांड संख्या 67/25 दर्ज की गई। इसके बाद टीम ने धावा बोल एक लाख रुपये रिश्वत लेते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया है। इनके साथ मो.कादिर नाम का एक व्यक्ति भी था, जो मेडिएटर का काम कर रहे थे। उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक संतोष कुमार पाठक शाहपुर प्रखंड के बंशीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है। उनका दो वर्ष का वेतन आठ लाख चौवन हजार रुपये बकाया था। उसी राशि की भुगतान करने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। 20 अगस्त 25 को भोजपुर जिले के चकिया पंचायत के आवास सहायक मनीष कुमार को बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 5 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था। फतेहपुर निवासी लाभुक रामजी सिंह ने शिकायत की थी कि आवास सहायक उनसे तीसरी किस्त के भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा था।शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के डीएसपी गौतम कृष्णा के नेतृत्व में जाल बिछाया गया था। तयशुदा रणनीति के तहत जैसे ही लाभुक ने 5 हजार की राशि मनीष कुमार को सौंपी, तभी निगरानी टीम ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया था। कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम में मोहम्मद निजामुद्दीन, असी रवि शंकर, सिपाही पंकज कुमार और शंभू राय शामिल थे। बाइट/-मोहम्मद निजामुद्दीन(निगरानी अन्वेषण ब्यूरो डी एस पी) बाइट/संतोष कुमार पाठक(शिकायतकर्ता)
0
comment0
Report
OTOP TIWARI
Aug 27, 2025 17:46:14
Surajpur, Chhattisgarh:
एंकर -- सूरजपुर के तेलईकछार गांव के रहने वाले भाजपा नेता विशंभर यादव की मदद के लिए जी मीडिया की मुहिम अब रंग लाई है, इच्छा मृत्यु की मांग को लेकर जब जी मीडिया ने उनकी हालत को प्रमुखता से दिखाया, तो सरकार और संगठन दोनों सक्रिय हो गए,, जी मीडिया में खबर दिखाए जाने के बाद आज महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी और भाजपा जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी तेलईकछार गांव पहुंचे, नेताओं ने विशंभर यादव से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना, जिला अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाकर उनका चेकअप कराया गया और इसके बाद सरकारी एंबुलेंस से उन्हें रायपुर इलाज के लिए भेज दिया गया,, भाजपा नेताओं ने उनके परिजनों को भरोसा दिलाया है कि इलाज का पूरा खर्च पार्टी की ओर से उठाया जाएगा,दरअसल 7 जुलाई 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर रैली में शामिल होने जा रहे विशंभर यादव एक सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। दुर्घटना में उनकी रीढ़ की हड्डी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वे पिछले दो सालों से बिस्तर पर हैं। लगातार इलाज और खर्चों की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई। इसी बेबसी में उन्होंने मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की मांग की थी,जी मीडिया ने इस खबर को अभियान की तरह उठाया, इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी फोन पर बात कर मदद का आश्वासन दिया था। अब सरकार और संगठन दोनों आगे आए हैं और रायपुर में उनका इलाज शुरू होने जा रहा है,जी मीडिया का मकसद हमेशा यही रहा है कि जनता की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाए और पीड़ितों को न्याय व राहत मिल सके और हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा,, हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही विशंभर यादव स्वस्थ हो जाएं,, बाइट -- भूलन सिंह मरावी,, विधायक प्रेमनगर विधानसभा
0
comment0
Report
MSManish Singh
Aug 27, 2025 17:45:19
Mumbai, Maharashtra:
date/-27.08.25 report/-manish kumar singh ara bihar anchor/-निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने आज भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को एक लाख रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घूस की यह रकम एक मामले में मदद के एवज में वसूली जा रही थी। इस दौरान मेडिएटर मो. कादिर को भी गिरफ्तार कर लिया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की की टीम घूसखोरी बीईओ को पूछताछ के लिए अपने साथ पटना ले गई। निगरानी की इस कार्रवाई से घूसखोरी पदाधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है। पिछले 10 दिनों के भीतर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भोजपुर में दूसरी बार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. गुलाम सरवर है। इधर, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि बक्सर निवासी शिक्षक संतोष कुमार पाठक द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ था, दिए आवेदन में कहा गया था कि बकाया वेतन के भुगतान को लेकर एक लाख रुपये घूस की मांग की जा रही है। सत्यापन के उपरांत मामला सत्य पाया गया। जिसको लेकर निगरानी थाना कांड संख्या 67/25 दर्ज की गई। इसके बाद टीम ने धावा बोल एक लाख रुपये रिश्वत लेते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को रंगेहाथ पकड़ लिया गया है। इनके साथ मो.कादिर नाम का एक व्यक्ति भी था, जो मेडिएटर का काम कर रहे थे। उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षक संतोष कुमार पाठक शाहपुर प्रखंड के बंशीपुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत है। उनका दो वर्ष का वेतन आठ लाख चौवन हजार रुपये बकाया था। उसी राशि की भुगतान करने को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक लाख रुपये रिश्वत की मांग की गई थी। 20 अगस्त 25 को भोजपुर जिले के चकिया पंचायत के आवास सहायक मनीष कुमार को बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 5 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया था। फतेहपुर निवासी लाभुक रामजी सिंह ने शिकायत की थी कि आवास सहायक उनसे तीसरी किस्त के भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा था।शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के डीएसपी गौतम कृष्णा के नेतृत्व में जाल बिछाया गया था। तयशुदा रणनीति के तहत जैसे ही लाभुक ने 5 हजार की राशि मनीष कुमार को सौंपी, तभी निगरानी टीम ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया था। कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम में मोहम्मद निजामुद्दीन, असी रवि शंकर, सिपाही पंकज कुमार और शंभू राय शामिल थे। बाइट/-मोहम्मद निजामुद्दीन(निगरानी अन्वेषण ब्यूरो डी एस पी) बाइट/संतोष कुमार पाठक(शिकायतकर्ता)
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Aug 27, 2025 17:45:07
Handwara, :
In an anti-terror operation Handwara Police’s Special Operations Group (SOG) has recovered a cache of arms, ammunition, and other incriminating material from Bhuvan Forest, Rajwar. During a search operation in the forest area, the team unearthed the following items which had been buried underground: 1. UBGL Grenades – 22 2. UBGL – 01 3. AK-47 Rounds – 15 4. Black powdered substance (suspected explosive) – approx. ½ Kg 5. Pencil Cells 6. Gas Cylinder – 01 7. Gas Chulla – 01 8. Tawa – 01 9. Tarpaulins – 03 10. Groceries (sugar, oil, salt, dry milk, turmeric) 11. Shoes – 01 pair 12. Utensils 13. Weapon Cleaning Oil – approx. ½ litre The recovery of arms, ammunition, and other logistical items is a major success against terrorists and their supporters. The timely recovery has averted possible terror activities in the area.
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top