Back
पलामू पुलिस की नई पहल: सड़क हादसे रोकने के लिए मिले ब्रेथ एनलाइज़र!
SKShrawan Kumar Soni
Jun 27, 2025 04:31:30
Barwadih, Jharkhand
पलामू में शराब के नशे के कारण हो रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए पलामू पुलिस ने एक नई कोशिश की है। एसपी रिष्मा रमेशन की पहल पर CSR के तहत सभी थाना को ब्रेथ एनलाइजर मशीन उपलब्ध कराया गया है। मामले में जी मीडिया से बात करते हुए एसपी रिष्मा रमेशन ने कहा कि पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सड़क हादसे के कारण किया लोग प्रभावित हुए हैं। नशे में ड्राइविंग करना इसमें सबसे बड़ा कारण है। पलामू पुलिस के पास पहले से सिर्फ 5 ही ब्रेथ एनलाइजर मशीन था, अब सभी थाना को मशीन मिलने से ड्रंक एंड ड्राइव केस को रोकने में काफी मदद मिलेगी।
बाइट - रिष्मा रमेशन, एसपी, पलामू
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 11, 2025 04:04:33Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर ब्रेकिंग
30 लाख रुपए का लूट कांड मामला
शराब कारोबारी के मुनीम से लूट का मामला
पुलिस ने लूटकांड का पांचवा आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने आरोपी विकास गुर्जर किया गिरफ्तार
लूट की रकम के साढ़े आठ लाख रुपए किए बरामद
6 अगस्त की सुबह हुई थी लूट की घटना
शराब कारोबारी के मुनीम आशु कुशवाह से हुई थी 30 लाख की लूट
बहोड़ापुर थाना के विनय नगर में हुई थी घटना
बैंक में रुपए जमा कराने जा रहा था मुनीम आशु
सीसीटीवी में कैद हुई थी लूट की वारदात
लूटकांड के सभी पांच आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार
लूटकांड की 30 लाख पूरी रकम भी हुई बरामद
0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
FollowAug 11, 2025 04:04:16Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavendra singh
Location basti up
1108ZUP_BST_HADSA_R
anchor बस्ती जनपद के कोठोल गांव में एक निर्माणाधीन मकान की शटर गिर गयी जिसमें दो लोगो गम्भीर लोग से घायल हो गए है एक मजदूर की मौत हो गयी है निसमे घायलों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुच कर दलालत का निरिछन किये बचाव एवं राहत कार्य किया गया जानकारी मिली है कि निर्माणाधीन घर कार्य चल रहा था एक दिन पहले ही कंक्रीट की ढलाई हुयेई जिसमें चैट पर पानी भर सीमेंट को तरी देने के लिए पानी दिया जा रहा था छत पर पानी ज्यादा हो गया अधिक लोड के कारण छत की शटरिंग भरभरा कर गिर गयी अंदर तीन लोग मलवे के नीचे दब गए जिन्हें रेस्क्यू कर जेसीबी मशीन से निकल गया वही जिला धिकारी ने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य पूरा हो चुका और किसी की दवे हुए सूचना नही हैं यह हादसा हुआ है पुलिस इसकी जांच शुरू कर दिया है आगे विधि संगत कार्यवाई की जाएगई
byte रवीश कुमार डीएम बस्ती
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 11, 2025 04:04:07Noida, Uttar Pradesh:
सुभाष यदुवंश भाजपा एमएलसी टिकटैक
पोस्टर पर
पोस्टर इसलिए लगाया गया ताकि सपा की नींद खुले कि वह बच्चों को क्या पढ़ा रहे हैं उनको ए फॉर ai टेक्नोलॉजी पढानी चाहिए डी फ़ॉर डाटा एनालिस्ट पढ़ना चाहिए लेकिन वह पढ़ा रहे हैं ए फॉर अखिलेश डी फ़ॉर डिंपल
0
Report
ASAVNISH SINGH
FollowAug 11, 2025 04:04:02Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर के अब्दुल समद मकबरे को लेकर हिंदू संगठन और बीजेपी आमने-सामने है आज सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जी मीडिया ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का हाल-चाल जाना साथ ही मकबरे की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंध व्यवस्थाएं की गई छपे छपे पर पुलिस तैनात है परिंदा भी पर नहीं मार सकता इस तरह की हाई सिक्योरिटी लगाई गई है
वॉक थ्रू- अवनीश सिंह
0
Report
MGMOHIT Gomat
FollowAug 11, 2025 04:03:55Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: गंगा की बाढ़ में बहे तीन मंदिर और दो धर्मशाला।
अहार के सिद्धबाबा गंगा घाट पर गंगा का रौद्र रूप दिख रहा वीडियो वायरल।
गंगा किनारे बने गंगा मंदिर, गुरु गोरखनाथ मंदिर, जाहरवीर बाबा मंदिर और दो धर्मशाला गंगा की बाढ़ में बही वीडियो वायरल।
पूरा खादर क्षेत्र जलमग्न,गंगा घाट की ओर जाने वाले रास्तों पर बाढ़ का पानी बह रहा।
अहार क्षेत्र में सिद्ध बाबा गंगा घाट मार्ग पर नवनिर्मित सीसी रोड का करीब 10 मीटर टुकड़ा भी तेज बहाव में बहा।
किसानों की हजारों बीघा फसलें बाढ़ के पानी में जलमग्न।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 11, 2025 04:03:23Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के फलासिया थाना इलाके मे 7 अगस्त को हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर, पांच बाल अपचारियों को डिटेल किया है। प्लीज गिफ्ट में आए आरोपी अश्विन ने बताया कि मार्च महीने में वह खेत के रास्ते फलासिया आ रहा था इस दौरान रमेश और दीपक शराब पी रहे थे। जिन्होंने उसके साथ मारपीट की। 7 अगस्त को जब वह फलासिया के बाजार में आया तो उसने वहां रमेश को देखा तो बदला लेने के लिए अपने साथियों को बुला लिया। अश्विन अपने साथियों के साथ रमेश से मारपीट कर रहा था तो दीपक बीच बचाव के लिए आया। इन दौरान उसके नाबालिग साथी ने दीपक के सीने पर चाकू से वार कर दिया और उसकी मौत हो गई। पुलिस पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 11, 2025 04:03:15Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
रेलवे स्टेशन पर पुलिसकर्मी की पत्नी के गहने चोरी
महिला कर रही थी ट्रेन का इंतजार,
पर्स से छह लाख के जेवरात निकाल ले गए चोर
जीआरपी में हुई मामले की शिकायत
रेलवे स्टेशन पर पुलिस जवान की पत्नी के पर्स से चोर छह लाख रुपए के गहने चोरी कर ले गए हैं। महिला रक्षाबंधन पर अपने भाई के घर जाने के लिए स्टेशन के प्लेटफार्म-2 पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी।
महिला के हैंड पर्स में रखे साढ़े पांच तोला के गहने व अन्य सामान चोरी हो गया है। घटना का पता महिला को तत्काल चल गया। उसने जीआरपी थाना पहुंचकर मामले की शिकायत की है। जीआरपी थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल जीआरपी मामले की पड़ताल में जुट गई है।
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 11, 2025 04:03:06Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महराजगंज पनियरा में विशाल अजगर मिलने से हड़कंप, सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू
लोकेशन-1108ZUP_MGHJ_PYTHON
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महाराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जर्दी के मंदिर टोला में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत में विशाल अजगर देखा गया। भरत साहनी नामक एक किसान अपने खेत में चारा लेने गए थे तभी उनकी नज़र इस अजगर पर पड़ी। अजगर को देखकर भरत ने शोर मचाना शुरू किया जिसके बाद आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तत्काल एक सर्प मित्र को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर सर्प मित्र रुदल मौके पर पहुंचे और कुशलतापूर्वक अजगर को रेस्क्यू किया। बाद में अजगर को सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया गया।
इस घटना से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। गनीमत यह रही कि अजगर ने किसी इंसान या जानवर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया था। सर्प मित्र रुदल ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं भी अजगर या कोई सांप मिले, तो उसे मारें नहीं, बल्कि उन्हें इसकी सूचना दें ताकि वे उसे सुरक्षित जगह पर छोड़ सकें।
0
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowAug 11, 2025 04:02:48Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा में सरयू और घाघरा नदी खतरे की निशान से ऊपर बह रही है जिसका असर अब तटीय इलाकों में भी देखना शुरू हो गया है। सरयू और घाघरा नदी का असर नवाबगंज के ब्योन्दा माझा सहित आसपास के कई गांव में देखने को मिल रहा है। जहां राजाराम चौराहा से ब्योन्दा माझा जाने वाली लगभग 20 मीटर सड़क बाढ़ पानी के तेज बहाव के कारण कट करके बह गई है। कटी हुई सड़क पर पानी के तेज बहाव के बीच ही लोग आने-जाने को मजबूर हैं। मोटरसाइकिल, साइकिल और पैदल माध्यम से लोग अपनी जान को जोखिम में डाल करके जा रहे हैं। इसी मार्ग पर एक और जगह पर लगभग 8 फीट सड़क वहां पर भी कट करके पानी के तेज बहाव के कारण बह गई है। सड़क के काटने की बावजूद अभी तक कोई भी अधिकारी निरीक्षण करने के लिए नहीं पहुंचे हैं इस सड़क के काट कर बहाने के कारण लगभग 20 हजार की आबादी को आने जाने में दिक्कतें हो रही हैं। स्थानीय लोगों की मांग है कि यहां पर जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए ताकि लोगों के आने-जाने में दिक्कत ना हो। बाढ़ के पानी का बहाव इतना तेज है कि लोगों के पैर से चप्पल और सैंडल निकाल करके भी बा जा रहे हैं लोग जान जोखिम में डालकर जाकर के उसे उठाकर ला रहे हैं।
WKT With Gramin_बाढ़ पानी से कटी सड़क- अतुल कुमार यादव- संवाददाता गोंडा।
वीओ- यह जो तस्वीर आप देख रहे हैं मोटरसाइकिल से किसी तरह जान जोखिम में डालकर साइकिल और पैदल लोग आ जा रहे हैं। यह कोई अन्य जगहों की सड़क नहीं है बल्कि बाढ़ प्रभावित ब्योन्दा माझा को जाने वाला संपर्क मार्ग है। जिसे लाखों रुपए की लागत से बनाया गया था ताकि लोग राजाराम चौराहा से अमदही, तरबगंज और परस सहित कई गांव के लोगों को आने जाने में दिक्कत नहीं होगी। जब इस सड़क का निर्माण कराया जा रहा था तो ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर सड़क के निर्माण में मदद कर रहे थे लेकिन अब यह सड़क शनिवार बीती रात बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण इस संपर्क मार्ग का 20 मीटर का हिस्सा कट करके बाढ़ के पानी में बह गया है। यह सड़क इतनी मजबूत बनाई गई है इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की बाढ़ के पानी का बहाव भी नहीं झेल पाई है। इस स्थान से लगभग 10 मीटर की दूरी पर जैसे ही आप चलेंगे वहां पर भी लगभग 8 फीट सड़क कट करके बाढ़ के पानी में बह गई है। पुरुषों के साथ महिलाएं और बुजुर्ग महिलाएं भी किसी तरीके से जान जोखिम में डाल करके इस मार्ग से अपने घरों को जा रही हैं।
Visual
0
Report
ARAarti Rai
FollowAug 11, 2025 04:02:03Noida, Uttar Pradesh:
On the occasion of the 79th Independence Day, a Bharatanatyam festival was held as a world record attempt, featuring dance performances representing all the states of India.
Actor Bala participated as the chief guest and encouraged the dancers.
In celebration of India’s 79th Independence Day, and to highlight the theme of “Unity in Diversity,” a Bharatanatyam festival was organized at a private college near Kumarapalayam, Namakkal district, Tamil Nadu.
During the event, students drew the map of India and, dressed in the traditional attire of various states, performed Bharatanatyam to songs in the respective state languages, showcasing each state’s cultural heritage.
The Bharatanatyam performance, which continued uninterrupted for three hours as part of the world record attempt, greatly captivated the audience.
A world record award was presented by a private organization for the continuous three-hour Bharatanatyam event.
Following this, in the concluding ceremony, television actor and social activist Bala attended and presented prizes to all the students who had showcased their talents exceptionally.
Story by : R.Amarvannan
For Zee News From Chennai
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowAug 11, 2025 04:01:20Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में हाफिजपुर थाने में तैनात एक सिपाही की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सिपाही रक्षाबंधन का त्यौहार कर मुजफ्फरनगर जिले से वापस ड्यूटी पर आ रहा था, तभी रास्ते में मेरठ आगरा हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर ट्रॉला से उसकी वैगनआर कार भिड़ गई और हादसे में सिपाही की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि मौके पर पहुंची पुलिस को कार को कटर से काटकर सिपाही के शव को बाहर निकलना पड़ा. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार सोनू कुमार पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी गांव सदरूद्दीन नगर थाना भकरौला जिला मुजफ्फरनगर, हापुड़ जिले के हाफिजपुर थाने में बतौर सिपाही कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात था. सोनू कुमार रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने घर मुजफ्फरनगर गया था और रविवार को देर रात वैगनआर कार से ड्यूटी के लिए हाफिजपुर थाने वापस आ रहा था. बताया जा रहा है कि जैसे ही सोनू कुमार की कार मेरठ-आगरा हाईवे पर गांव पटना के पास पहुंची, तभी हाईवे पर ही अंधेरे में एक अवैध तरीके से ट्रैक्टर ट्राला बीच सड़क पर खड़ा हुआ था. जिसमें तेज रफ्तार वैगनआर कार जा घुसी. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सिपाही सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आनन- फानन में इलाका पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब सोनू कुमार के शव को निकालने की कोशिश की, तो वह कार में पूरी तरह से फंसा हुआ था. बाद में पुलिस ने कटर मंगा कर कार को काटकर सिपाही के शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉला के चालक की तलाश में जुट गई है.
बाइट - विनीत भटनागर, एएसपी हापुड़
0
Report
SMSHARAD MAURYA
FollowAug 11, 2025 04:00:55Bhadohi Nagar Palika, Khamaria, Uttar Pradesh:
एंकर - खबर भदोही जिले से है जहां एक सड़क हादसे में एंबुलेंस सवार दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि एंबुलेंस में सवार चार अन्य लोग घायल हुए हैं वहीं जिस कंटेनर से एंबुलेंस की टक्कर हुई है उस कंटेनर का चालक और खलासी भी घायल हुआ है।
वीओ 1 - घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 19 की है तेज रफ्तार एंबुलेंस हाईवे के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकराई जिसमें यह हादसा हुआ यह हादसा इतना भीषण था कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए हैं । बताया जाता है कि वरुण नाम के एक शख्स की दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हुई थी वरुण के शव को लेकर उनकी पत्नी और परिवार के अन्य लोग दिल्ली से एंबुलेंस के जरिए बिहार गया अपने घर जा रहे थे जैसे ही एंबुलेंस गोपीगंज के पास गोपपुर में पहुंची है तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस ने खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी हादसे में वरुण की पत्नी ममता और उनकी एक रिश्तेदार बेबी नाम की दोनों महिलाओं की मौत हो गई है। जबकि एंबुलेंस में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनको इलाज के लिए गोपीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जबकि जिस कंटेनर में एंबुलेंस ने टक्कर मारी है उस कंटेनर का ड्राइवर और खलासी भी घायल हुआ है मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है ।
बाइट - अमित कुमार - मृतकों का परिजन
0
Report
RSRahul shukla
FollowAug 11, 2025 04:00:41Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - मामूली बात को लेकर जीजा-साले में हुआ विवाद,
विवाद के दौरान जीजा ने साले पर धारदार हथियार से किया व हमला,
हमले के दौरान शोरगुल सुन दौड़े- ग्रामीणों ने घायल युवक को इलाज के लिए लाए ट्रामा सेंटर लाए्,
जहां से घायल युवक को जिला अस्पताल किया रेफर,
जगदीशपुर कोतवाली निहालपुर गांव का बताया जा रहा है,
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 11, 2025 04:00:33Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग तीन-चार दिन में सुचारू होने की संभावना वैली ब्रिज पर यातायात शुरू
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी
एंकर-उत्तरकाशी धारली आपदा में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी है वहीं मातली हेलीपैड से लगातार हेलीकॉप्टरों के द्वारा राहत सामग्री धराली में भेजी जा रही है गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग गंगनानी के पास पर बनाए गए वैली ब्रिज पर यातायात शुरू हो गया है वही गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सोनगाड़ के पास मार्ग का ढाई सौ मीटर हिस्सा वास आउट हुआ है जिसको बनाने का कार्य आज से शुरू किया जाएगा जिलाधिकारी का कहना है कि तीन चार दिन में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुचारू होने की पूरी संभावना है।।
हेमकांत नौटियाल वॉकथ्रू ग्राउंड जीरो मातली हेलीपैड से
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 11, 2025 04:00:24Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1108ZUP_FZB_SCROLL_R)
Date--11/08/2025
न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद
फिरोजाबाद - जिले के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक चूड़ी श्रमिक की संदीप परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने एक घंटे तक हाइवे पर शव रखकर लगाया जाम।
फिरोजाबाद -- जिले की शिकोहाबाद थाना पुलिस ने 200 से अधिक गायब हुए ट्रैक्टरों की तलाश में बुलंदशहर और बाराबंकी में डाला डेरा, जल्द करेगी खुलासा।
फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला में भारी बारिश से फिर बढ़ने लगा यमुना का जलस्तर फसले डूबने की कगार पर।
फिरोजाबाद -- जिले के टूंडला थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्षाबंधन के त्योहार पर फुफेरे भाई को राखी बांधने आई बहन की करंट लगने से मौत।
फिरोजाबाद -- फिरोजाबाद जिले के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला को किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया। इलाज के दौरान महिला की मृत्यु होने के बाद, परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर काटा हंगामा।
फिरोजाबाद -- जिले की मटसेना पुलिस की रोहतक में दबिश, लोगों ने पुलिस टीम पर किया पथराव, भागते समय पुलिस की गाड़ी की टक्कर लगने से सेवानिवृत एसआई की मृत्यु।
फिरोजाबाद-- पड़ोसी युवक ने जेवर बनाते हुए नाबालिक लड़की का वीडियो बनाकर किया सोशल मीडिया पर प्रसारित, वीडियो के वायरल होने के बाद दोनों पक्षों में विवाद और मारपीट।
फिरोजाबाद-जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन ने दंपति को रौंदा, पत्नी की मौत।
फिरोजाबाद - जिले के हिमायूपुर में सफाई व्यवस्था चौपट, जल भरने से बीमार हो रहे लोग। प्लाटों में भर रहा वर्षा का पानी।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report