Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaisalmer345001

रामदेवरा में नेत्रकुम्भ: 33 दिन में 100,000 से अधिक लाभार्थी!

SDShankar Dan
Sept 02, 2025 14:49:46
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-रामदेवरा रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 भक्ति, शक्ति और सेवा की धरती रामदेवरा मे 33 दिवस के नेत्रकुम्भ का हुआ समापन - राज्यपाल माननीय हरिभाऊ बागडे की गरिमामय उपस्थिति किया गया समापन, 33 दिनों मे 100313 लोगों का पंजीकरण, 98226 लोगो को परामर्श, 83021 लाभार्थियों को निःशुल्क चश्मा व दवाई वितरण व 6074 रोगियों को निशुल्क सर्जरी के लिए किया गया चिह्नित, जैसलमेर(शंकर दान) सेवा परमोधर्मः के परम् भाव से ओतप्रोत लोकदेवता बाबा रामदेव की नगरी में 33 दिवस से आयोजन किया गया इस महा शिविर का उद्घाटन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर कमल से किया गया वहीं इस नेतृकुम में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ राजस्थान के तमाम नेता व मंत्री विधायक पहुंचे वही इस आज इस नेत्रकुम्भ 2025 का भावपूर्ण समापन कार्यक्रम राजस्थान के राज्यपाल माननीय हरिभाऊ बागडे की गरिमामय अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल, संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेशचन्द्र, सीमा सुरक्षा बल के महानिरीक्षक एम. एल. गर्ग, सक्षम संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. पुरषोत्तम पुरोहित, पोकरण के विधायक महंत प्रतापपुरी महाराज, आयोजन समिति के अध्यक्ष राव भोमसिंह उपस्थित रहे । सक्षम संस्था, जयपुर, व राजस्थान सरकार की और से 10 सहयोगी संस्थाओं द्वारा 01 अगस्त से निरन्तर बाबा के जातरूओं ओर क्षेत्र की जनता को नेत्रजाँच के माध्यम से लाभान्वित करने के लिए इस महाशिविर का आयोजन किया गया है।इस विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर सामाजिक संस्था सक्षम एवं विभिन्न नेत्र विशेषज्ञ संस्थानों के सहयोग से लगाया गया, जिसमें 1लाख से अधिक लोगों ने निशुल्क नेत्र जांच, चश्मे वितरण व ऑपरेशन और उपचार की सुविधाओं का लाभ उठाया। इस शिविर में देशभर से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की आंखों की जांच कर उचित परामर्श दिया। कई रोगियों के मोतियाबिंद के निशुल्क ऑपरेशन किए गए और जरूरतमंदों को फ्री चश्मे भी वितरित किए गए। ग्रामीण अंचलों से आए मरीजों के लिए रहने और खाने की विशेष व्यवस्था भी की गई थी। इस नेत्र कुंभ के दौरान लोगों ने इसे एक मानव सेवा महाकुंभ करार दिया और आयोजकों की सराहना की। आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के शिविर लगाकर ग्रामीणों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाई जाएंगी। सक्षम संस्था व संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेशचन्द्र ने बताया की इस नेत्रकुम्भ कि अवधारणा से लेकर अभी तक हुए नेत्रकुम्भ की उपलब्धियों है की 2019 में प्रयागराज में, 2021 में हरिद्वार में ओर 2025 के प्रयागराज महाकुम्भ और इस चौथे नेत्रकुम्भ में अभी तक 5 लाख से अधिक नेत्रजाँच, 3 लाख से अधिक चश्में और 25 हजार लोगों की निःशुल्क सर्जरी की जा चुकी है। वही सरूप दान मुख्य संयोजक नेत्र महाकुंभ ने जानकारीदेते बताया की अभी तक कुम्भ के अवसर पर आयोजित होते आये नेत्रकुम्भ कुम्भ मेले के बाहर पहली बार जैसलमेर के रामदेवरा में आयोजन हुआ है। इस क्षेत्र की विशेष भौगोलिक स्थिति जिसमे भीषण गर्मी, आँधी में उड़ते धूलकणों के कारण नेत्रों में विकार उत्पन्न होते हैं। इन सब स्थितियों को देखते हुए बाबा की पवित्र धरती रामदेवरा में यह नेत्रकुम्भ करना तय किया गया। इस पूरी 33 दिन की अवधि में यह भी अनुभव में आया कि इस क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, नेत्र स्वास्थ्य के प्रति अवहेलना और विशिष्ट चिकित्सा सेवाओं के अभाव के कारण भविष्य में इसी स्थान और अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से परिपूर्ण एक नेत्र चिकित्सालय स्थापित किया जाता है तो यह इस क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम सीमा सुरक्षा बल जोधपुर फ्रंटियर के महानिरीक्षक एम.एल. गर्ग ने अपने सम्बोधन में सक्षम द्वारा दिव्यांगता और नेत्ररोग उन्मूलन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों व नेत्रकुम्भ जाँच प्रक्रिया की खुले मन से प्रशंसा की। उन्होंने कहा उन्हें गर्व है कि देश के अंदर ऐसे संस्थाएँ हैं जो निःस्वार्थ सेवा के भाव से इस तरह के प्रभावी आयोजनों के माध्यम से देश के सर्वांगीण विकास में योगदान दे रही है। वही समापन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने बाबा रामदेवजी की भक्ति की भूमि, पोकरण की शक्ति परीक्षण की भूमि और नेत्रकुम्भ परिसर में स्थापित सेवा की भूमि को पवित्र त्रिवेणी संगम बताया जहाँ नेत्रजाँच सेवा के माध्यम से उन्नत और विकसित होते भारत देश और देश मे व्याप्त अंधत्व निवारण के बीच सन्तुलन बनाया गया है। जैसे हमारा देश चेचक, पोलियों, तपेदिक ओर स्मालपोक्स से मुक्त हुआ उसी प्रकार सक्षम ने पूरे देश मे ऐसे केंद्र बनाये है और कार्यकर्त्ता नियुक्त किये है जो देश को अन्धत्व से मुक्त कराएंगे। परमात्मा रोगी के रूप में हमारे सामने आते है और हमारे द्वारा प्रदान की गई सेवा और देखभाल से हमे आशीर्वाद देते है। नेत्रकुम्भ के दौरान कई ऐसे बूढ़ी ओर गरीब माताएं आयीं जिनको 80 वर्ष की उम्र में चश्मा प्राप्त हुआ क्योंकि विषम आर्थिक स्थिति और अशिक्षा के कारण कमजोर नेत्र ही विधि का विधान मान स्वीकार कर लिया। ऐसे में सेवा के भाव से कार्यकर्त्ता अपने सामर्थ्य के अनुसार अपना समय, अपनी पूंजी और संसाधन प्रदान करें और एक ऐसा नेत्र स्वास्थ्य को समर्पित केंद्र बनाए जहॉं गरीबों को निःशुल्क उपचार प्राप्त हो। नागपुर में इसी ध्येय से माधव नेत्रालय, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा से सटे अत्यंत पिछड़े क्षेत्र चित्रकूट में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय बनाया गया है। देश मे अभी प्रतिवर्ष 25 से 30 हजार लोगों का कॉर्निया का दान होता है लेकिन अगर प्रतिवर्ष 30 लाख लोगों का कॉर्निया प्राप्त हो जाये तो कुछ ही वर्षो में देश कॉर्नियल अन्धत्व से मुक्त हो सकता है। इसके लिए कार्यकर्त्ता पूरे देश मे माहौल बनायें। प्रत्येक घर मे चर्चा हो कि घर के बूढ़े बुजुर्ग के देवलोकगमन पर उनके अमूल्य नेत्रों का दान करवाया जाए। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने मानव कल्याण के आलोक में सेवा कार्य करने वाली सक्षम संस्था की जमकर तारीफ की उन्होंने कहा की यह इलाका देश का सूखा भाग है जहाँ बारिश कम होती है यहाँ हजारों लोगों की नेत्रजाँच हो गयी, उन्हें चश्मे दिए गए। जब लाभार्थी अपने घर जाए तब वह अपने घरवालों को कहे कि बाबा रामदेवजी के दर्शन के साथ उसे चश्मा भी प्राप्त हुआ है। चश्में प्राप्त करके लोग खुश है जैसे नए नेत्र मिल गए है और यही भाव नेत्रकुम्भ की सफलता है। सक्षम संस्था पूरे देश मे कार्य करती है। सेवा भावी कार्यकर्त्ताओं का निर्माण करती है। नेत्रकुम्भ में सेवा भावी कार्यकर्त्ता आये, डॉक्टर्स आये और उन्होंने बहुत अच्छा कार्य किया जिसके लिए वे धन्यवाद देते हैं। यह सफलता इसलिए मिली कि हमारे स्वयंसेवक व कार्यकर्त्ताओं ने प्रामाणिक भाव से काम किया। प्रेम भाव से, लग्न से ओर आत्मीयता के भाव से इस आयोजन को सफलता मिली। हम करेंगे तो लोगों के लिए करेंगे यह जो संस्कार है वह लोगों को योगदान के लिए प्रेरित करता है। निःस्वार्थ भाव से जो संस्था काम करती है वही संस्था आगे बढ़ती है। रामदेवरा में राजस्थान, हरियाणा, गुजरात, यहाँ तक कि पाकिस्तान से भी श्रद्धालु पहुँचते हैं और बाबा की भक्ति करते हैं। यहां के लोग समर्पण भाव से बाबा के भक्तों की सेवा का कार्य करते है। भारतीय संस्कृति हजारों सालों से चलती आ रही है। हमने हमेशा अच्छा कहा, अच्छा सीखा, हम किसी को तकलीफ नहीं देना चाहते लेकिन हमारी संस्कृति को नष्ठ करने कि कोशिश की गई। फिर भी हम मिटे नही क्योंकि हमारा देश धर्म प्रधान था, हमारे गुरु थे, हम पुराण पढ़ते थे और मंदिर जाते थे। गुलामी के दौर में अंग्रेज ने यह आकलन किया कि वे भारत को, भारतीयों को ज्यादा समय तक गुलाम नही बना सकते क्योंकि भारत और भारत के नागरिकों के पास प्रमाणिकता, नैतिकता ओर धार्मिकता है। अगर भारत को गुलाम रखना है तो उसकी संस्कृति जड़ से उखाड़ देनी चाहिए, भारत की शिक्षा पद्धति को बदल दो तभी गुलामी रहेगी। अंग्रेजों ने हमारे गुरुकुल बंद कर दिए। हमारे ज्ञान को अप्रमाणित प्रचारित किया गया। हम पर इतने अत्याचार किये गए की हम सब भूल गए। नई शिक्षा नीति में वो सब पढ़ाया जाएगा जो हम सब भूल गए थे। अंत मे आयोजन समिति महासचिव खेताराम लीलड़ ने इस सफल आयोजन पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। नेत्रकुम्भ की सफलता के लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार जताया जिसने इस कार्यक्रम की सफलता में पूर्ण सहयोग दिया। साथ ही इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस, चिकित्सा, शिक्षा, सार्वजनिक निर्माण, विद्युत, जलदाय, प्रशासनिक विभाग, पोकरण नगरपालिका व ग्राम पंचायत रामदेवरा का धन्यवाद प्रेषित किया जिन्होने पूरी अवधि में सहयोग प्रदान किया। बाइट-सरूप दान,मुख्य संयोजक नेत्र महाकुंभ बाइट -सुरेशचन्द्र,संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य Shankar Dan Zee Media Jaisalmer 9799069952 7014502021
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPreeti Srivastava
Sept 05, 2025 18:27:44
Lucknow, Uttar Pradesh:
Big UP की राजधानी लखनऊ में #हिंदू बच्चे के खतने का सनसनीखेज मामला मो० मंजूर हसन ने हिंदू परिवार का कराया #धर्मांतरण फिर बच्चे का करा दिया खतना अंकित पांडेय की पत्नी को मंजूर अहमद ने क़बूल करवाया इस्लाम पति का आरोप “मंजूर हसन ने किया पत्नी का ब्रेन वाश, फिर कबूल कराया इस्लाम” छांगुर के लखनऊ आने पर उसके साथ रहता था मंजूर हसन
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 05, 2025 18:10:12
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200 जिला भीलवाड़ा विधानसभा जहाजपुर लोकेशन कोटडी कोटडी भीलवाड़ा जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने खेतों में पहुंचकर फसल खराबे का किया निरीक्षण कोटड़ी। जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ने आज कोटड़ी क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। किसानों की शिकायतों के बाद वे ट्रैक्टर से खेतों तक पहुंचे और अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया। विधायक मीणा ने कहा कि किसानों की फसलें इस बार 60% तक खराब हुई हैं, जबकि पटवारियों की रिपोर्ट में मात्र 30% खराबा बताया गया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत सही गिरदावरी करने और जिंसवार रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए। तहसीलदार रामकिशोर मीणा ने भी माना कि 30% खराबी की पुष्टि तो हो चुकी है, लेकिन जिंसवार आकलन जारी है और खराबा ज्यादा निकल सकता है। कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा ने कृषि मंत्री को पत्र लिखकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
3
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Sept 05, 2025 18:09:52
रायगढ़, छत्तीसगढ़:
एंकर:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायगढ़ के खरसिया नगर पालिका के दौरे पर रहे जहां नगर पालिका मैदान में आमसभा को संबोधित किया और लगभग 20 करोड रुपए की सौगात भी दिया साथ ही अटल परिसर मूर्ति अनावरण और रेलवे ओवरब्रिज का भूमि पूजन भी किया ,मुख्यमंत्री ने कहा कि खरसिया नगर में आज अटल परिसर में अटल जी की मूर्ति का अनावरण किया गया है। अटल जी छत्तीसगढ़ के निर्माता है। खरसिया में रेलवे ओव्हर ब्रिज की बहुत पुरानी मांग थी। 20 साल से अधिक समय से यहां के लोग उन्हें आशीर्वाद देते आयें है और उन्हें मालूम है कि उनकी यह समस्या काफी पुरानी है और आज इसका भूमिपूजन किया गया है। इसके बनने से करीब 50 हजार से भी ज्यादा लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी। विदेश दौर के संबध में उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में नये उद्योग नीति लेकर आयें है। इसमें हम लोगों ने ज्यादा रोजगार को महत्व दिया है। अगर कोई उद्यमी अपने उद्यम में एक हजार से भी ज्यादा करोड़ से अधिक इनवेस्ट करता है तो उसे इनसेंटिव देने का प्रावधान है। इसमें महिलाओं को जो उद्यमी बनना चाहते हैं, उनके लिये विशेष व्यवस्था की गई है। विदेशों में भी हमारे देश के कई उद्यमी हैं। हम सभी उद्यमी को छत्तीसगढ आने आमंत्रित कर रहे हैं। यहां आईये और इनवेस्ट करिये। क्योंकि यहां उद्योग के लिये बहुत अच्छा वातावरण है, यहां खनिज संपदा भरपूर है, यहां बिजली, पानी है। मोदी की गारंटी के तहत 20 माह में ही अधिकांश वादे पूरे कर दिये गए हैं। बिहार में होनें वाले चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि आज पूरे देश की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है। जिस तरह प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाया है, उससे हमे विश्वास है निश्चित रूप से भाजपा बिहार चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। बाइट 01 विष्णु देव साय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।
3
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 05, 2025 18:09:35
Sagar, Madhya Pradesh:
रेलवे ट्रेक पर महिला का मिला शव, कुछ दूरी पर घायल मिला युवक... एंकर/ सागर से एक बड़ी खबर है जहां रेलवे ट्रेक पर एक युवती का शव मिला जबकि कुछ दूरी पर एक युवक गम्भीर हालत में मिला है और इस मामले में प्रेम प्रसंग में सुसाइड का मामला बताया जा रहा है। दरअसल सागर के गिरवर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेक पर पुलिस को एक शव पड़े होने की सूचना मिली जिसके बाद सानोधा पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस शव का रेस्क्यू कर रही थी इसी बीच कुछ दूरी पर एक युवक के पड़े होने की खबर लगी और मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो युवक गम्भीर घायल था जिसे तुरंत ही अस्पताल पहुंचाया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका और घायल युवक प्रेमी प्रेमिका है और ये कदम क्यों उठाया अभी इस पर पर्दा डला हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है। बाईट- बी एस ठाकुर ( थाना प्रभारी सानोधा सागर)
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 05, 2025 18:09:28
Kota, Rajasthan:
कोटा संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संभागीय आयुक्त कार्यालय में अधिकारियों के ले रहे बैठक प्रस्तावित विकास कार्यों एवं योजनाओं की कर रहे समीक्षा केडीए, निगम, पीडबल्यूडी सहित कई विभागों के कार्यों की समीक्षा शहर के मुख्य चौराहों पर इंटरसेक्शन इंप्रूवमेंट प्लान पर चर्चा जेके पवेलियन, किशोर सागर, संविधान-दिव्यांग पार्क पर भी चर्चा एंकर : कोटा दौरे पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में प्रस्तावित विकास कार्य एवं योजनाओं की स्पीकर बिल्ला ने समीक्षा की। इस दौरान केडीए, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के अंदर शहर के मुख्य चौराहा पर इंटरसेक्शन इंप्रूवमेंट प्लान पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही जीके पवेलियन, किशोर सागर तालाब संविधान दिव्यंग पार्क को किस तरह से आगे विकसित किया जा सकता है उस पर सुझाव भी मांगे गए। स्पीकर बिरला ने कहा कि जहां पर रोड कनेक्टिविटी नहीं है वहां पर रोड कनेक्टिविटी की जाएगी। जहां पर ट्रैफिक की ज्यादा समस्या होती है वहां पुलिया का निर्माण होगा। इसके अलावा आने वाले समय में घर-घर तक पीने का पानी पहुंचे इसकी भी कार्य योजना बनाई गई है। बिरला ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बड़े इस पर भी विचार विमर्श किया गया है। बाइट : ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
0
comment0
Report
PSPrarit Singh
Sept 05, 2025 18:09:20
Noida, Uttar Pradesh:
केतकी सिंह और अखिलेश यादव का विवाद मामला अब केतकी सिंह की नाबालिग बेटी पहुँची थाने fir दर्ज करवाने पहुँची थाने सपा कार्यकतो के विरुद्ध दर्ज करवाने पहुँची fir
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Sept 05, 2025 18:09:07
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ केंद्र सरकार वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) का स्लैब घटाने की घोषणा कर चुकी है। अब प्रदेश सरकार परिवहन की 48 ऑनलाइन सेवाओं को गांवों के कामन सर्विस सेंटर यानी सीएससी से शुरू करने का बड़ा उपहार देने जा रही है। ग्रामीणों को शहर या एआरटीओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। डबल डेकर बसों का विस्तार, वाहनों की निगरानी के लिए इंटरसेप्टर और 551 इलेक्ट्रिक, वातानुकूलित और सामान्य बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ परिवहन विभाग व राज्य सड़क परिवहन निगम की करीब एक दर्जन से अधिक योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। तैयारियों को अंतिम दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश परिवहन अधिकारी कल्याण संघ का दो दिनी वार्षिक समारोह शनिवार से शुरू हो रहा है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजन का शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे, इसी समारोह में आम लोगों को कई तरह के उपहार देने की तैयारी है। चार डबल डेकर बसों का संचालन शुरू होगा। इन बसों को बाराबंकी से हैदरगढ़ और बाराबंकी से कमता होकर स्कूटर इंडिया तक चलाया जाना है। यूपी की पहली इलेक्ट्रिक डबल डेकर अभी लखनऊ में चल रही है। परिवहन निगम में इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल होनी हैं, साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस वातानुकूलित के अलावा सामान्य बसें भी खरीदी गई हैं। सभी श्रेणी की 100 बसों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। लखनऊ के विभूति खंड सहित प्रदेशभर 23 बस अड्डे प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप पर बनाया जाना है, उनमें से गोमतीनगर सहित पांच का बस अड्डों का शिलान्यास होगा। निगम में दो हजार महिलाओं को कंडक्टर के रूप में रखा गया है, उन्हें महिला सशक्तीकरण का प्रमाणपत्र मिलेगा।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 05, 2025 18:08:46
Noida, Uttar Pradesh:
क़ानून के जानकार, वरिष्ठ वकील आर के सिंह की बाइट (अशोक चिन्ह तोड़ने वाले उपद्रवियों को क्या सज़ा हो सकती है।)
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Sept 05, 2025 18:08:29
Noida, Uttar Pradesh:
PLAYOUT ALERT: DELHI: RAMVIR SINGH BIDHURI (BJP) ON DELHI MUNICIPAL CORPORATION/ DELHI CM REKHA GUPTA/ DELHI PWD MINISTER PARVESH VERMA/ FLOOD SITUATION IN DELHI/ RAAHGIRI EVENT
0
comment0
Report
KYKaniram yadav
Sept 05, 2025 18:08:24
Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा ज़िले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध माँ बगलामुखी मंदिर में रविवार 7 सितंबर को चंद्रग्रहण के चलते आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहेंगे। इस दौरान मंदिर के पट और सभी धार्मिक अनुष्ठान स्थगित रहेंगे। वीओ- जानकारी के अनुसार माँ बगलामुखी मंदिर रविवार 7 सितंबर को दोपहर 11 बजे से आम भक्तों के लिए बंद रहेगा। मंदिर के मुख्य पुजारी मनोहरदासजी ने बताया कि चंद्रग्रहण के कारण न सिर्फ मंदिर के पट बंद रहेंगे, बल्कि हवन और अनुष्ठान जैसे धार्मिक कार्य भी पूरी तरह रोक दिए जाएंगे। यह व्यवस्था अगले दिन सोमवार 8 सितंबर को माता की मंगला आरती के बाद ही पुनः प्रारंभ होगी। बाइट - मनोहर दास पंडा, मुख्य पुजारी वीओ- आपको बता दें कि नलखेड़ा स्थित यह सिद्धपीठ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जहां भक्त अपनी मनोकामना लेकर दर्शन और विशेष हवन अनुष्ठान करने पहुंचते हैं।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 05, 2025 18:08:17
Jamui, Bihar:
जमुई : जिले में बाइक सवार अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। कभी बाइक चोरी तो कभी चेन स्नैचिंग की घटनाओं से लोग दहशत में हैं। गुरुवार को जमुई शहर में अपराधियों ने एक ही दिन में दो वारदात को अंजाम दिया। पहली घटना शास्त्री कॉलोनी में हुई जहां एक शिक्षिका के गले से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। वहीं दूसरी घटना देर शाम माहिसोड़ी स्थित टोयोटा शोरूम के पास घटी, जहां मंदिर जा रही एक बुजुर्ग महिला को बदमाशों ने निशाना बनाते हुए डेढ़ लाख की चेन लेकर फरार हो गए। पहली वारदात : शिक्षिका बनी शिकार गुरुवार की सुबह शास्त्री कॉलोनी में शिक्षिका बबिता देवी ड्यूटी के लिए जा रही थीं। तभी बाइक पर सवार अपराधी आए और उनके गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। इस वारदात से स्थानीय लोग हतप्रभ रह गए। दूसरी वारदात : मंदिर जा रही बुजुर्ग महिला से लूटी चेन शाम को माहिसोड़ी इलाके में टोयोटा शोरूम के पास एक बुजुर्ग महिला को अपराधियों ने अपना शिकार बनाया। मोहन सिंह की 60 वर्षीय पत्नी निशा सिंह शिव मंदिर में पूजा करने जा रही थीं। इसी दौरान नीले रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने घात लगाकर उनके गले से डेढ़ लाख की सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। CCTV फुटेज से खुला राज दोनों वारदातें नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। पीड़िता ने टाउन थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की कार्रवाई टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम तैनात की गई है। पीड़िता निशा देवी ने कहा की “मैं मंदिर में पूजा करने जा रही थी। अचानक बाइक से आए दो युवक गले की चेन झपटकर भाग गए। मैं घबराकर शोर मचाई लेकिन तब तक वे फरार हो गए।” बाइट – निशा देवी, पीड़िता
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Sept 05, 2025 18:08:10
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बारावफात के झंडे के विवाद में 14 साल के किशोर ने फाँसी लगाकर जान देने का किया प्रयास,अस्पताल में चल रहा इलाज, *बहराइच से बड़ी ख़बर,* बारावफात के झंडे को लेकर दो भाइयों के बीच हुआ विवाद, ज्यादा झण्डा लेने को लेकर दो बच्चों के बीच आपस मे हुआ विवाद, झंडे के लिये घर में हुए दो भाइयों के बीच विवाद में एक भाई ने फांसी लगाकर जान देने का किया प्रयास, गंभीर हालत में 14 वर्सीय शरीक नाम के किशोर का मेडिकल कालेज में चल रहा इलाज, थाना फखरपुर के तिगड़ा गांव की वारदात, बाईट.... परिजन,
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Sept 05, 2025 18:08:02
Kota, Rajasthan:
Kota कोटा में निकलने वाले अनंत चतुर्दशी जुलूस को लेकर पुलिस जवानों की हुई ब्रीफिंग, रेंज IG राजेंद्र प्रसाद गोयल एवं SP तेजस्विनी गौतम ने ली समन्वय बैठक, ADM अनिल सिंघल रहे मौजूद, जुलुश मार्ग में ड्रोन एवं 229 कैमरों से होगी निगरानी, 3549 कुल अधिकारी एवं कर्मचारियों का जाप्ता रहेगा जुलुश में मौजूद,500 को रिजर्व रखा, वॉच टॉवर से होगी निगरानी, अभय कमांड पर रहेगा कंट्रोल, अपराधियों के जुलूस में शामिल होने पर अभय कमांड पर मिलेगा सिग्नल, जुलूस मार्ग का 2 दिन से लगातार सर्वे जारी,संदिग्ध गतिविधियों पर कर रहे निगरानी, अखाड़ा व जुलूस सुव्यवस्थित तरीके से चले उसको लेकर तैयारियां पूर्ण, सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल लगातार कर नहीं निगरानी, जुलूस मार्ग पर किसी तरह के वाहन ठेला रिक्शा नहीं लगाने की सलाह, जुलूस मार्ग पर 60 जर्जर भवनों को किया चिन्हित, कोटा ग्रामीण एवं शहर में पूर्व में सेवाएं दे चुके जवानों को बुलाया गया ड्यूटी पर, बाइट - राजेंद्र प्रसाद गोयल IG बाइट तेजस्वनी गौतम SP
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 05, 2025 18:07:51
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम स्थित लेटे हनुमान जी का पांचवीं बार जलाभिषेक, मां गंगा और मां यमुना ने हनुमान जी को पांचवीं बार कराया अभिषेक, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा व मां यमुना का मंदिर परिसर में हुआ स्वागत, मंदिर के महंत बलबीर गिरी ने बाकायदा गंगा आरती कर किया स्वागत, लेटे हनुमान मंदिर में पांचवीं बार पहुंचा गंगा और यमुना का जल, एक वर्ष में पहली बार लेटे हनुमान जी ने पांचवीं बार किया संगम स्नान। एंकर -- प्रयागराज में एकबार फिर से बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। गंगा और यमुना के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। संगम स्थित लेटे हनुमान जी का मां गंगा और मां यमुना ने पांचवीं बार जलाभिषेक कराया है। यह अद्भुत संयोग शुक्रवार को बना है जब दोनों नदियों का जल हनुमान मंदिर के परिसर में पहुंचा है। इस ख़ास मौके पर लेटे हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी महराज ने मां गंगा और मां यमुना का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वागत किया है। यह पहला मौका है जब एक वर्ष में पांचवीं बार पवनसुत हनुमान को जलाभिषेक कराने के लिए मां गंगा और मां यमुना उनके दरबार में पहुंची हैं। इस ख़ास संयोग को लेकर हर कोई बेहद उत्साहित है, मंदिर के महंत बलबीर गिरी महराज इसे बेहद ख़ास बता रहें हैं। बता दें कि प्रयागराज के संगम स्थित लेटे हुए बजरंगबली विश्व प्रसिद्ध हैं। संगम स्नान के बाद लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन बेहद फलदाई माना जाता है। श्रद्धालु देश के किसी भी हिस्से से जब संगम आते हैं तो वह लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन जरूर करते हैं। मान्यता है कि संगम स्नान के बाद जब लेटे हुए हनुमान जी का दर्शन करते हैं तो उनके कामनाओं की पूर्ति होती है। इसी वजह से ख़ास पर्व और स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालु लेटे हनुमान जी का दर्शन जरूर करते हैं। शुक्रवार को एक साल में पहली बार संगम स्थित लेटे हनुमान जी को पांचवीं बार मां गंगा और मां यमुना ने जलाभिषेक कराया है। मां गंगा और मां यमुना के आगमन के साथ आज से बजरंगबली जलशयन में रहेंगे। मंदिर का कपाट आज से जल वापसी तक बंद कर दिया गया है। मां गंगा और मां यमुना के वापसी के बाद अब लेटे हनुमान मंदिर का कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोला जाएगा।
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Sept 05, 2025 18:07:30
Jaipur, Rajasthan:
बिग ब्रेकिंग फुल स्क्रीन जयपुर श्रवण सिंह बगड़ी को आया कार्डियक अटैक CM भजनलाल शर्मा कुशलक्षेम जानने पहुंचे अस्पताल एचसीसी अस्पताल में बगड़ी का चल रहा उपचार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top