Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

पंचखाल से काठमांडू भेजी गई नेपाली सेना की टीम - क्या होगा असर?

RSRAhul Sisodia
Sept 11, 2025 13:08:26
Noida, Uttar Pradesh
नेपाली सेना की टीम पंचखाल से काठमांडू भेजी गई
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATAMIT TRIPATHI
Sept 11, 2025 15:50:29
Chowk, Uttar Pradesh:स्टोरी ब हेडलाइन- नेपाल के काठमांडू में दंगा के दौरान गाजियाबाद की महिला की हुई मौत परिजन शव लेकर पहुंचे सोनौली सीमा,गाजियाबाद के लिए हुए एम्बुलेंस से रवाना स्टोरी फीड स्लग-1109ZUP_MGHJ_GZB_MAUT_R स्टोरी लोकेशन- महराजगंज रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- नेपाल में चल रहे हैं हिंसा में एक भारतीय महिला की मौत हो गई है दरअसल गाजियाबाद के रहने वाले रामवीर सिंह गोला अपनी पत्नी राजेश गोला के साथ काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए 7 सितंबर को गए थे । पशुपतिनाथ के दर्शन के बाद दंपती काठमांडू स्थित हयात होटल में रुके हुए थे और 9 तारीख को उपद्रवियों ने होटल में आग लगा दी । होटल आग से घिरा तो दंपति ने चौथी मंजिल से कूद कर जान बचाने का प्रयास किया क्योंकि होटल मैनेजमेंट ने नीचे गद्दा बिछा दिए थे जिसके कारण 55 वर्षीय राजेश गोला गंभीर रूप से घायल हो गई और इस भगदड़ में अपने पति से बिछड़ गई । इस दौरान इलाज नहीं होने के कारण राहत कैम्प में महिला की मौत हो गई । आज शाम एंबुलेंस के माध्यम से नेपाल के काठमांडू से सोनौली बॉर्डर मृतक महिला का शव लाया गया जहां पर पहले से मौजूद भारतीय एंबुलेंस के द्वारा परिजन गाजियाबाद लेकर रवाना हुए । भारत नेपाल के सोनौली सीमा पर इस हृदय विदारक घटना से सब की आंखें नम हो गई थी वहीं जी मीडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में मृतक महिला के पति ने बताया कि वह गाजियाबाद से नेपाल पशुपतिनाथ घूमने के लिए गए थे इसी दौरान नेपाल में हिंसा फैल गई और उनकी पत्नी की मौत हो गई उन्होंने बताया कि नेपाल की स्थिति काफी खराब है और दंगो के समय पुलिस सेना का कोई मतलब नहीं रह गया और उनकी पत्नी का समय से इलाज न होने के कारण मौत हो गई जबकि उन्होंने सभी लोगो ने मदद की गुहार लगाई थी । टी टी विथ रामवीर सिंह गोला वॉक थ्रू ऑन डेड बॉडी
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Sept 11, 2025 15:50:07
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Sept 11, 2025 15:49:54
Katihar, Bihar:102 एंबुलेंस कर्मचारी की दर्दनाक मौत, लोगों का आरोप शो कॉज लेटर बना सुसाइड का कारण 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ की हड़ताल के बीच बड़ा हादसा कई दिनों से वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों में से एक ने अपनी जान गंवा दी जैन प्लस अधीनस्थ कार्यरत एंबुलेंस कर्मचारी धीरज कुमार महतो को हड़ताल से लौटने का अल्टीमेटम मिला था दबाव और मानसिक तनाव से आहत होकर धीरज गहरे डिप्रेशन में चला गया और आखिरकार उसने खुदकुशी कर ली दो दिन पहले घर से निकले और फिर लौटकर नहीं आए थे वेतन बढ़ोतरी की मांग पर अड़े कर्मचारियों में अब उबाल और तेज धीरज जो इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) के पद पर कार्यरत कटिहार में 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ की हड़ताल के बीच बड़ा हादसा सामने आया है। हड़ताल के शुरु होते ही कई दिनों से वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे कर्मचारियों में से एक ने अपनी जान गंवा दी । जानकारी के मुताबिक जैन प्लस अधीनस्थ कार्यरत एंबुलेंस कर्मचारी धीरज कुमार महतो को हड़ताल से लौटने का अल्टीमेटम मिला था। इसी दबाव और मानसिक तनाव से आहत होकर धीरज गहरे डिप्रेशन में चला गया और आखिरकार उसने खुदकुशी कर ली। धीरज जो इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (EMT) के पद पर कार्यरत थे, दो दिन पहले घर से निकले और फिर लौटकर नहीं आए। परिजनों और साथियों की खोजबीन के बाद, छिंटाबाड़ी रेलवे पटरी के पास उनका क्षतविक्षत शव बरामद हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया । वहीं साथी एंबुलेंस कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है। अब सवाल यह भी उठ रहा हैं कि क्या शो कॉज लेटर और हड़ताल तोड़ने का दबाव इस मौत की असली वजह बना ? वेतन बढ़ोतरी की मांग पर अड़े कर्मचारियों में अब उबाल और तेज हो गया है। कटिहार की इस दर्दनाक घटना ने सरकारी सिस्टम और कॉन्ट्रैक्ट कंपनियों की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बाइट - मृतक का माँ , लीला देवी बाइट - मृतक का मामा, पूरन चंद्र महतो बाइट -- विकास सिंह, पूर्व इंटक व भाजपा नेता -- विजुअल ---
1
comment0
Report
RKRohit Kumar
Sept 11, 2025 15:49:33
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा पुलिस ने शराब तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है । शराब तस्कर पुष्पा हिंदी फिल्म के स्टाइल में पिकअप वाहन में तहखाना बनाकर बड़ी आसानी से शराब की बड़ी खेप को नवादा से शेखपुरा ले जाने की फिराक में था।तस्करी की भनक पुलिस को लगी जिसके बाद पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग अभियान में शराब तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और शराब तस्करी में शामिल दो शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने यह कार्रवाई शेखपुरा जिले के शेखूपुर सराय थाना क्षेत्र के सुगिया मोड के पास से किया ।जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक पिकअप भान शराब की बड़ी खेप लेकर वारसलीगंज से बरबीघा के रास्ते नवादा जाने की फिराक में है। जिसे रोक कर जब तलाशी ली गई तो पिकअप वाहन में तहखाना बनाकर शराब ले जा रहा था। जिसे जब्त किया गया। जब्त शराब की कुल 1134 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है। जबकि दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार तस्कर बेगूसराय जिले के निवासी हैं ।पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Sept 11, 2025 15:49:13
Hazaribagh, Jharkhand:Anchor व्यवहार न्यायालय, हजारीबाग परिसर में अधिवक्ता और पुलिस के बीच कहां सुनी हो गई. आलम यह रहा की सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बल कोर्ट परिसर में तैनात कर दिया गया. जहां अधिवक्ताओं ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगे तो पुलिस भी अपना पक्ष रखा. कई बार अधिवक्ता धरना में भी बैठ गए फिर बाद में अधिवक्ताओं के बीच वार्ता हुई तो धरना से उठ भी गए . दरअसलपुरा मामला यह है कि मंगलवार को पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया था जिनके ऊपर फर्जी एसीबी पदाधिकारी बनकर वसूली करने का आरोप लगा था. इसमें एक अधिवक्ता भी शामिल थे. जिनका नाम महेश पासवान है. जैसे ही महेश पासवान को केस आईओ कटकमसांडी थाना मैं पदस्थापित मनोज कुजूर को लेकर आई तो अधिवक्ताओं ने पिटाई कर दी. इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि कस्टडी में रहते हुए पुलिस ने वकील के साथ मारपीट की थी. इस घटना के विरोध में वकीलों ने केस आईओ को निशाना बनाया.अधिवक्ताओं ने मांग की है कि पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, अन्यथा वे पेन डाउन हड़ताल करेंगे. कोर्ट परिसर में वकीलों का आक्रोश में नारेबाजी करते रहे .स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हजारीबाग एएसपी अमित कुमार और इंस्पेक्टर शाहिद रजा समेत कई वरीय पदाधिकारी मौके पर डटे रहे. न्यायालय परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.बार काउंसिल के अध्यक्ष और सचिव भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने अधिवक्ताओं को समझाया और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर अधिवक्ता एक मत होकर एकजुट होंगे.
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 11, 2025 15:49:07
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर--भारत सरकार के कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के इलेक्ट्रोनिक सोशल मिडिया पर प्रचारित बयान के संदर्भ में चर्चा करने के लिए जोधपुर में अधिवक्ताओं की आपात बैठक आयोजित की गई। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की आगामी प्रस्तावित बीकानेर की यात्रा के दौरान बीकानेर में हाईकोर्ट की सर्किट बैंच की स्थापना के बारे में जारी व्यक्तव्य को मद्देनजर रखते हुए दोनों एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं द्वारा रोष व्यक्त किया गया। राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन एवं राजस्थान हाईकोर्ट लायर्स एसोसिएशन, जोधपुर की कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया एवं कार्यवाहक अध्यक्ष पिंटू पारिक की अध्यक्षता में आयोजित की गई। एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि एसोसिएशन के पदाधिकारियों व वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्यों की आवश्यक बैठक हुई। जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि केन्द्रीय कानून मंत्री के बीकानेर जिले में हाईकोर्ट की सर्किट बैंच की स्थापना के व्यतव्य के विरोधस्वरूप कल अधिवक्तागण एक दिन के लिए हाईकोर्ट मुख्यपीठ एवं समस्त अधिनस्थ न्यायालयों में स्वैच्छिक रूप से व्यक्तिगत या विडियों कॉन्फ्रेंसिंग से उपस्थिति नहीं देकर न्यायिक कार्यों का स्वैच्छिक रूप से बहिष्कार करेंगे।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Sept 11, 2025 15:48:58
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@devendra_jpr राजसमंद राजसमंद की कुंवारिया थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कुंवारिया छापरवाले हनुमान मंदिर में हुई चोरी का किया खुलासा, चोरी के मामले में दुर्गेश और कालूलाल को भीलवाड़ा से दबोचा, कुंवारिया थानाधिकारी उदयलाल के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई, दोनों शातिर चोरों को कोर्ट में पेश कर लिया गया पीसी रिमांड पर, पूछताछ के दौरान अन्य वारदातें खुलने की जताई जा रही संभावना, राजसमंद। राजसमंद ज़िले के कुंवारिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कुंवारिया छापरवाले हनुमान मंदिर में हाल ही में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो शातिर चोर दुर्गेश और कालूलाल को भीलवाड़ा से गिरफ्तार किया है। बता दें कि थानाधिकारी उदयलाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धरदबोचा। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड पर लिया गया है ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। पुलिस का मानना है कि पूछताछ के दौरान इन आरोपियों से अन्य चोरी की वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं। फिलहाल कुंवारिया थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
KJKunal Jamdade
Sept 11, 2025 15:48:46
Shirdi, Maharashtra:Anc - अपनी पहचान छिपाकर शिरडी में साईं बाबा के दर्शन करने जाने वाले अपराधियों की अब खैर नहीं.. क्योंकि साईं बाबा संस्था ने AI तकनीक पर आधारित एक नया "पीपल काउंटिंग एंड फेस डिटेक्शन" सिस्टम लागू किया है.. इस सिस्टम से संस्थान को साईं मंदिर के विभिन्न प्रवेश द्वारों से प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले भक्तों के सटीक आंकड़े पता चलेंगे.. इसके साथ ही, चूंकि इस सिस्टम में महाराष्ट्र और देश के अपराधियों का डेटा संग्रहीत होगा, इसलिए जैसे ही आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोग मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे, साईं संस्थान को सीसीटीवी के आधार पर तत्काल अलर्ट मिल जाएगा.. संस्थान ने एक भक्त के दान से इस नए AI सिस्टम को लागू किया है.. यह सिस्टम साईं भक्तों के सुगम दर्शन के साथ-साथ मंदिर और भक्तों की सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा.. हमारे प्रतिनिधि कुणाल जामदाड़े ने इसकी समीक्षा की है और साईं संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडिलकर से बातचीत की है.
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Sept 11, 2025 15:47:03
Chandrapur, Maharashtra:गढ़चिरौली पुलिस बल द्वारा एक अनूठी शिक्षा कक्षा शुरू की गई, 106 आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली महिला और पुरुष साक्षरता की शिक्षा ले रहे हैं, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकारी कौशल योजनाओं का लाभ पाने के लिए पांचवीं कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक था, इसी आवश्यकता को देखते हुए दस दिवसीय साक्षरता कक्षा बनाई गई है, लेकिन इस साक्षरता कक्षा में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने शिक्षा के प्रति काफी उत्साह दिखाया, क्योंकि उनमें से कई दसवीं कक्षा और उच्च शिक्षा भी हासिल करना चाहते हैं। पुलिस बल इस पूरी योजना को लेकर संतोष व्यक्त कर रहा है। एंकर:-- गढ़चिरौली पुलिस प्रशासन ने आत्मसमर्पण योजना के तहत पिछले कुछ वर्षों में सैकड़ों नक्सलियों का आत्मसमर्पण संभव बनाया है, इन आत्म-समर्पित नक्सलियों को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें आवश्यक साक्षरता प्रदान करने के लिए, पुलिस ने आत्म-समर्पित नक्सलियों के लिए साक्षरता कक्षाएं शुरू की हैं। इस वर्ग ने इन सभी लोगों के अपार उत्साह को दिखाया है जिन्होंने शिक्षा के लिए जंगल में अपना जीवन बिताया है। वी. ओ. 1) गढ़चिरौली एक नक्सल प्रभावित जिला है। इस जिले में, 80 के दशक से उत्तर-दक्षिण में फैले घने जंगलों में नक्सल आंदोलन का हिंसक रूप एक या दूसरे रूप में देखा गया है। पिछले कुछ वर्षों में, गढ़चिरौली पुलिस ने अच्छी योजना के कारण इस पर अंकुश लगाया है। महाराष्ट्र सरकार की आत्मसमर्पण योजना के कारण, पिछले कुछ वर्षों में गढ़चिरौली में बड़ी संख्या में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। इन आत्म-समर्पित नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा में लाने और जीविकोपार्जन के लिए कुछ कौशल हासिल करना आवश्यक था। हालाँकि, मुश्किलें पैदा हुईं क्योंकि ये नक्सली पुरुष और महिलाएं साक्षर नहीं थे ऐसे में जिला पुलिस बल और गढ़चिरौली जिला परिषद के शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से इन आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को साक्षर बनाने की योजना बनाई। प्रोजेक्ट संजीवनी के तहत गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय के एकलव्य स्वाभगृह में दस दिवसीय साक्षरता वर्ग शुरू किया गया है। इन सभी नक्सलियों को अगले साल अप्रैल महीने में 5वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल कराया जाएगा। उन्हें सिलाई, वेल्डिंग, बाइक मैकेनिक और अन्य कौशल योजनाओं के लिए अनुदान दिया जाएगा। बाइट 1) निलोत्पल, पुलिस अधीक्षक, गढ़चिरौली वी. ओ. 2) आत्मसमर्पण योजना को स्वीकार करने के बाद, गढ़चिरौली जिले और शहर में इन सदस्यों को जिनके पास अपने अधिकारों से संबंधित कोई काम नहीं है, उन्हें प्रदान करने के लिए घरों की योजना बनाई गई है। हालांकि, सभी ने बारहमासी रोजगार प्रदान करने के लिए आवश्यक साक्षरता वर्ग का विचार उठाया उन्हें अक्षरों और संख्याओं की लिखित पहचान नहीं है। कमांडर गिरिधर तुमरेती, जो इस वर्ग में शामिल हुए और जून 2024 में आत्मसमर्पण कर दिया, उनमें से एक हैं। उन्हें लगता है कि इस पूरी दुनिया को समझने के लिए शिक्षा आवश्यक है। इसके अलावा, अंजू जादले, जिन्होंने लंबे समय तक नक्सलियों की प्रेस टीम में काम किया है, आने वाले दिनों में न केवल पांचवीं और दसवीं कक्षा बल्कि अच्छी कंप्यूटर शिक्षा भी प्राप्त करना चाहती हैं। इस प्रयास ने शिक्षा के प्रति आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के बड़े आकर्षण को दिखाया है। बाइट 2) गिरिधर तुमरेती, आत्मसमर्पित नक्सली बाइट 3) अंजू जादले, आत्मसमर्पित नक्सली वी. ओ. 3) गढ़चिरौली जिला एक आदिवासी जिला है। इस जिले में तेलुगु-गोंडी-मराठी-हिंदी जैसी भाषाएँ बोली जाती हैं। हालांकि, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए, जिनके पास वर्णमाला की पहचान नहीं है, पाठ्यपुस्तकें और उनका अध्ययन एक कठिन विषय था इसके लिए गढ़चिरौली शिक्षा विभाग ने अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति भी कर दी है और अगले दस दिनों में खेल-खेल में 50, 60 और 65 साल के छात्रों को अक्षर पहचान और फिर होमवर्क देकर परीक्षा दिलवाई जानी है। बाइट 4) किशोर सुरपम, शिक्षक वी. ओ. 4) दरअसल, यह बिल्कुल नए सिरे से शुरुआत है। आम छात्रों को शिक्षा बहुत आसान और सरल लगती है। हालाँकि, आधी ज़िंदगी जंगल में, बंदूकों और डर के साये में बिताने वाले और अब मुख्यधारा में आने के लिए संघर्ष कर रहे इन समर्पित नक्सलियों के जीवन में अब ज्ञान की लौ जल चुकी है। इसे ध्यान में रखते हुए, इस साक्षरता वर्ग का फल यह होगा कि वे दूसरों के लिए आदर्श बनें। आशीष अंबाडे ज़ी मीडिया गढ़चिरौली
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 11, 2025 15:46:30
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:*बीजेपी विधायक ने किया आगाह गृह युद्ध के लिए बोले देश कई मुद्दे ऐसे बनाये जा रहे है गृहयुद्ध जैसे नेपाल के बाद भारत की बारी बचने के देश के 18-30 साल के युवाओं को आर्मी की ट्रेनिंग दे केंद्र को पत्र लिखकर मांग* - एमपी गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य बोले- नेपाल जैसे हालात हिंदुस्तान में भी होंगे... - भाजपा विधायक बोले ऐसा कुछ होने वाला है, पक्का मानना; युवाओं को मिलिट्री ट्रेनिंग जरूरी... - गुना से भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य ने कहा कि नेपाल,श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे हालात अब भारत में भी हो सकते हैं। देश के अंदर गृह युद्ध जैसी स्थिति छिड़ सकती है। इसलिए 18 से 30 साल तक के युवाओं को अनिवार्य रूप से मिलिट्री ट्रेनिंग दी जानी चाहिए... - शाक्य गुना के उत्कृष्ट स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो और बॉक्सिंग प्रतियोगिता के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा- खेल, विकास और विश्वगुरु बनने की बातें अपनी जगह हैं, लेकिन देश की सुरक्षा और भविष्य को लेकर गंभीर होना जरूरी है।कलेक्टर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजने को कहा ... -बीजेपी विधायक का जिला प्रशासन से आग्रह किया कि उनका यह लिखित प्रस्ताव दिल्ली भेजा जाए। गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय को बताया जाए कि युवाओं की मिलिट्री ट्रेनिंग तत्काल शुरू की जाए। जल्दी से जल्दी इसे चालू करना जरूरी है। जिला दंडाधिकारी (कलेक्टर) से करबद्ध निवेदन है कि श्रीमान सावधान हो जाएं। नहीं तो ये जितने स्कूटी लेकर गए हैं न यहां से, कोई इनमें दो थप्पड़ लगाएगा और स्कूटी छुड़ा ले जाएगा।नालंदा विश्वविद्यालय और सोमनाथ के उदाहरण दिए विधायक शाक्य ने ये भी कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय में 12 हजार विद्यार्थी और 1200 शिक्षक थे, लेकिन सिर्फ 11लोगों ने उसे जला दिया। छह महीने तक पुस्तकालय जलता रहा और कोई बचाने नहीं निकला। इसी तरह सोमनाथ मंदिर भी आग में झोंक दिया गया। (स्पीच - भाजपा विधायक पन्नालाल शाक्य)
0
comment0
Report
SNSWATI NAIK
Sept 11, 2025 15:45:09
Navi Mumbai, Maharashtra:story slug - निवडणुकीवर बहिष्कार टाकण्याचा तुर्भे ग्रामस्थ्यांचा इशारा निवडणूक पर बहिष्कार FTP slug - nm election sunavni byet- ramchandra gharat, shots- reporter- swati naik navi mumbai anchor - आज नवी मुंबई महानगरपालिकेच्या निवडणुकी साठी हरकती सूचना वर सुनावणी झाली आहे , 500 पेक्षा अधिक नागरिकांनी आज सुनावणीला हजेरी लावत विरोध दर्शविला यात तुर्भे गावाचा काही भाग सानपाडा विभागाला जोडल्याने नागरिक नाराज.काही लोकांनी भ्रष्टाचार करण्यासाठी प्रभागाची मोडतोड केल्याचा माजी नगरसेवक रामचंद्र घरत यांनी आरोप केला असून, प्रभाग रचनेत दुरुस्थी न केल्यास निवडणुकीवर बहिष्कार टाकण्याचा तुर्भे ग्रामस्थ्यांचा इशारा बाईट- रामचंद्र घरत vo 1- माजी महापौर सुधाकर सोनावणे यांनी प्रभाग क्रमांक 6 वर हरकत नोंदवली आहे. भौगोलिक दृष्ट्या सलग नसल्याने तसेच वाडी वस्ती रस्ते यांची मोडतोड करुन 2011च्या जनगणनेनुसार प्रभागाची निर्मिती कर्ली असून यामुळे जनतेला मोठा त्रास सहन करावा लागेल अशी प्रतिक्रिया सुधाकर सोनावणे यांनी व्यक्त केलेय. बाईट - सुधाकर सोनावणे vo2 माजी नगरसेवक अशोक पाटील यांनी प्रभाग रचना अतिशय चुकीच्या पद्धतीने झाल्याचा आरोप केलाय. प्रभाग क्रमांक 5 हा हायवेच्या दोन्ही बाजूला विभागला गेलाय. ज्याप्रकारे प्रभाग रचना केलेय त्यामध्ये यांचा दृष्टिकोन वेगळा आहे. नागरिकांच्या मतांचा टक्का वाढावा आणि भौगोलिकदृष्ट्या योग्य प्रभागाची 4निर्मिती करावी अशी मागणी करण्यात आलेय. बाईट- अशोक पाटील ----------
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Sept 11, 2025 15:33:03
Mandla, Madhya Pradesh:मण्डला - प्रदेश बीजेपी ने जिले की कार्यकारिणी में पद पा चुके मंत्री, सांसदों के परिजनों से स्तीफा लेकर वंशवाद पर अंकुश लगाने की मिसाल पेश की है । मामला है मण्डला जिले की बीजेपी जिला कार्यकारिणी का जो बीते दिनों घोषित की गई थी जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की बहन प्रिया धुर्वे को जिला उपाध्यक्ष व प्रदेश की वर्तमान केबिनेट मंत्री सम्पतिया उइके की बेटी श्रद्धा उइके को जिला मंत्री बनाया गया था जिनसे कल प्रदेश बीजेपी कार्यालय द्वारा स्तीफा ले लिया गया । मामले पर जिला भाजपा अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा खुलकर कुछ बोलने से बचते नजर आए और इतना ही कहा कि प्रदेश नेतृत्व का जो निर्णय है हमे स्वीकार है । प्रदेश नेतृत्व जो चाहेगा किया जाएगा इसके अलावा मेरी अलग से कोई प्रतिक्रिया नही । बाइट - प्रफुल्ल मिश्रा - जिलाध्यक्ष - बीजेपी
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 11, 2025 15:32:22
Sri Ganganagar, Rajasthan:विजुअल व PTC we transfer से लिंक एंकर - श्री गंगानगर जिले से गुजरने वाली घग्घर साईफन में पानी की भारी आवक के चलते सेंकडो बीघा भूमि अब तक जलमग्न हो गई है। जिसके चलते घग्घर साईफन इलाके में किसानों की बोई हुई हजारों बीघा फसल पानी मे डूब गई है। जिले के सूरतगढ इलाके में घग्घर साईफन के 12 बहाव क्षेत्र पानी से भर चुके है। वहीं अब सुरतगढ को सेंकडो गांवों से जोड़ने वाली सुरतगढ भोजेवाला सड़क मार्ग भी पूरी तरह से डूबने की आशंका है जिसके कारण अब सेंकडो गांवों का सम्पर्क टूटने की संभावना है। वही प्रसाशन ने भी सड़क में पाइपलाइन न लगाकर महज चेतावनी बोर्ड लगाकर अपना पल्ला झाड़ लिया है। विजुअल डूबी हुई फसल PTC प्रदीप सुथार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top