Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
नेपाल के पाशुपतिनाथ मंदिर पर आर्मी का कब्जा, भक्तों में हलचल
SKSantosh Kumar
Sept 12, 2025 03:48:38
Noida, Uttar Pradesh
नैशनल से ड्रैग करें वॉक थ्रू:- नेपाल के प्रसिद्ध पशुपति नाथ मंदिर अभी फिलहाल आर्मी के जिम्मे है.. श्रध्ालु को दर्शन के लिए मनाही है लेकिन कई श्रद्धालु यहां श्राद्ध पक्ष के लिए आ रहे हैं पितरों के मोक्ष के लिए.. मंदिर के पुजारी कहते है शहर में जो हुआ है उसके बाद पूजा-पाठ किया जाएगा.. माहौल थोड़ा शांत हो एक के बाद श्रद्धालुओं थे लिए खोला जाएगा.. मंदिर के दूसरे द्वार पर मौजूद पुलिस पोस्ट को बुरे तरीके से जला दिया गया है जहां अभी आर्मी है.. यहां के हजारों को भी नुकसान पहुंचाया गया है ..
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Sept 12, 2025 07:21:09
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 12, 2025 07:20:58
Udaipur, Rajasthan:बीकानेर में हाईकोर्ट बैंच को लेकर केंद्रीय मंत्री कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के बयान के बाद प्रदेश भर में बवाल मचा हुआ है। उदयपुर में बीते 4 दशकों से हाईकोर्ट बैंच की मांग कर रहे वकील एक बार फिर हड़ताल पर उतर गए। वकीलों ने आज न्यायिक कार्यों का बहिष्कार किया और न्यायालय के मुख्य द्वार के बाहर धरने पर बैठ गए। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का कहना है कि आदिवासी अंचल मेवाड़-वागड़ में हाईकोर्ट की बेंच की मांग को लेकर 44 साल वे आंदोलनरत हैं। केंद्रीय मंत्री ने उन्हें यहां पर वर्चुअल बेंच खोलने का आश्वासन भी दिया। लेकिन अब बीकानेर को प्राथमिकता दे रहे हैं। ऐसे में यह मेवाड़-वागड़ के लोगो के साथ विश्वासघात है। उदयपुर में आंदोलन कर रहे वकीलों की तस्वीरे आप तक पहुंचा रहे हैं हमारे संवाददाता अविनाश जगनावत \BWT\B
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Sept 12, 2025 07:20:50
Jaipur, Rajasthan:\Bभूजल प्राधिकरण विधेयक लागू होने पर राजस्थान को होगा 500 करोड के सेस का मुनाफा,डार्क जोन से बदलेगी तस्वीर\B\B\B \B\B \Bआशीष चौहान,\B जयपुर-राजस्थान में ग्राउंड वाटर की स्थिति को सुधारने के लिए विधानसभा में हाल ही में भूजल प्राधिकरण विधेयक पास हुआ.इस बिल के लागू होने के बाद भूजल दोहन पर तो लगाम लगेगा ही,इसके साथ-साथ राजस्थान को करोडों का सेस भी मिलेगा.राजस्थान में भूजल प्राधिकरण विधेयक लागू होने के कैसे रूकेगा भूजल का दोहन,देखे इस \Bखास रिपोर्ट में! \B \B150% तक पहुंचा भूजल का दोहन-\B राजस्थान में भूजल प्राधिकरण विधेयक पास हो गया.इस बिल के लागू होने के बाद ग्राउंड वाटर के डार्क जोन तस्वीर बदलेगी.राज्य में 3 दशकों में बदली ग्राउंड वाटर तस्वीर उलट हो गई.प्रदेश में आखिरी तीन दशकों में भूजल का दोहन 35% से बढाकर 150% तक पहुंच गया.राजस्थान में 299 में से केवल 38 ब्लॉक ही सुरक्षित,216 ब्लॉक में अत्यधिक दोहन हो रहा.सरकार की सख्ती का असर भूजल के दोहन पर तो लगाम लगाएगा ही,इसके साथ साथ राज्य में 500 करोड रूपए तक सेस के सालाना इनकम होगी.प्रदेश में करीब 4 लाख इंडस्ट्रीज है,जिसमें से 25,000 ही रजिस्टर्ड है.इनके सिर्फ 40 से 45 करोड़ सालाना सेस मिल पाता है.लेकिन भूजल एक्ट के लागू होने राज्य को 10 गुना ज्यादा सेस मिलेगा.सेस का उपयोग सरकार भूजल रिचार्ज करेगी.भूजल रिचार्ज के लिए अलग से बजट की आवश्यकता नहीं होगी.अभी जो सेस के राशि मिल रही है वो केंद्रीय भूजल बोर्ड की गाइडलाइन के मुताबिक केंद्र सरकार के पास जा रहा है.लेकिन अब राज्य में इस बिल के लागू होने से सेस ही राशि का मुनाफा राजस्थान को ही होगा. \Bपीटीसी-मिड\B \B\B \B32 साल में सुरक्षित ब्लॉक डार्क जोन में बदले-\B \B\B \Bसाल................पानी का दोहन............सुरक्षित ब्लॉक\B 1984.............. 35 प्रतिशत..............236 में से 203 1995.............. 58 प्रतिशत..............236 में से 127 2004.............. 125 प्रतिशत.............236 में से 34 2013.............. 139 प्रतिशत.............248 में से 44 2020.............. 150 प्रतिशत.............292 में से 37 2023.............. 149 प्रतिशत.............299 में से 38 \Bनए विधेयक में सजा और जुर्माने का प्रावधान-\B प्रदेश में ट्यूबवेल या दूसरे किसी माध्यम से जमीन से पानी निकालने अनुमति लेनी होगी.साथ ही डार्क जोन में बिना अनुमति ट्यूबवेल नहीं खोद सकेंगे. कमर्शियल और इंडस्ट्रियल काम के लिए जमीन से पानी निकालने पर उसकी मात्रा के हिसाब से टैरिफ लगाया जाएगा.इस बिल में भूजल दोहन को रेगुलेट करने के लिए कई प्रावधान होंगे. प्रदेश स्तर पर भूजल संरक्षण और प्रबंध प्राधिकरण बनेगा. यह प्राधिकरण ही ट्यूबवेल खोदने के लाइसेंस से लेकर बोरिंग रिग के रजिस्ट्रेशन करेगा.डार्क जोन वाले इलाकों में जमीन से पानी निकालने पर रोक भी रहेगी.ऐसे इलाकों से बिना अनुमति ट्यूबवेल खोदने और जमीन से पानी निकालने पर 6 महीने तक की सजा और 1 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान किया है.अभी इस बिल को राज्यपाल से मंजूरी मिलेगी, फिर उसके बाद इसके नियम बनेंगे.प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इसके प्रावधान लागू होंगे. \Bफाइनल पीटीसी- आशीष चौहान,जी मीडिया,जयपुर\B \B\B नोट-इस खबर की फीड ओएफसी से\B JPR_GROUND_R \Bस्लग से भेजी गई है.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 12, 2025 07:20:34
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1209ZRJ_PRTP_KHEL_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : पीपलीखेड़ा आरजे गोल्डन ने कबड्डी टूर्नामेंट में किया कब्जा एंकर/इंट्रो : अरनोद उपखंड के ग्राम पंचायत चकुंडा के पीपलीखेड़ा सेमलखेड़ी में तीन दिवसीय ग्रामीण ओपन कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें 32 टीमों ने भाग लिया। रोमांचक फाइनल मुकाबला मीरावता वर्सेस पीपलीखेड़ा आरजे गोल्डन के बीच खेला गया। तीन बार मैच टाई होने के बाद गोल्डन रेट में पीपलीखेड़ा आरजे गोल्डन विजेता बना, जबकि मीरावता उपविजेता रहा। विजेता टीम को 21,000 रुपये का प्रथम इनाम सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार मीणा द्वारा दिया गया, वहीं उपविजेता को उपसरपंच दिनेश प्रजापत ने पुरस्कृत किया। समारोह में पंचायत समिति सदस्य, पूर्व सरपंच, वार्ड पंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 12, 2025 07:20:08
Ajmer, Rajasthan:ब्यावर विधानसभा दिलीप चौहान 9252160080 ब्यावर। शहर के राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के ट्रोमा वार्ड में कार्यरत एक नर्सिगकर्मी का पर्स पार होने का मामला सामने आया है। पीडि़त कर्मचारी ने विभागीय अधिकारियों के साथ-साथ सिटी थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत भी दी है। बताया जा रहा है पर्स में 14 हजार रुपए की नकदी के साथ-साथ गाडी की आरसी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे। जानकारी के अनुसार रात को एकेएच का नर्सिगकर्मी जितेन्द्र शर्मा ट्रोमा वार्ड में ड्यूटी पर तैनात था। बताया जा रहा है कि रात के समय तीन-चार रोगी एक साथ आ जाने के कारण जितेन्द्र ओटी में चला गया। इस दौरान उसका पर्स वार्ड में ही रह गया। पीडि़त जितेन्द्र ने बताया कि जब वह ओटी से लौटकर पुन: वार्ड में आया तो उसका पर्स गायब मिला। बाइट _जितेन्द्र शर्मा पीड़ित
0
comment0
Report
ASAmit Singh01
Sept 12, 2025 07:19:51
Rishikesh, Uttarakhand:टॉप : ऋषिकेश रिपोर्टर : अमित कंडियाल सलग : मेडिकल स्टोरों में छापेमारी, अनियमितताएं पाई जाने पर हुई कारवाई एंकर : ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती में मेडिकल स्टोर संचालक मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। मानकों का पालन नहीं होने की वजह से मरीज के स्वास्थ्य को नुकसान हो सकता है। पुलिस और ड्रग विभाग की छापेमारी के दौरान यह मामला उजागर हुआ है। अनियमितताएं पाए जाने पर ड्रग विभाग ने पांच मेडिकल स्टोर पर ताला लगा दिया है और अग्रिम आदेश तक दवाइयों की खरीद व बिक्री पर रोक लगा दी है। कुछ मेडिकल स्टोर पर कमियां दिखाई देने पर संचालकों को नोटिस भी जारी किए गए हैं। पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में खलबली मची हुई है। वी.ओ : ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश नेगी और मुनि के रेती थाने के इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान ने बताया कि क्षेत्र में संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर संचालकों की कमियों को लेकर लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायत के आधार पर संयुक्त रूप से क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान मेडिकल स्टोरों पर दवाइयों का रखरखाव ठीक नहीं मिला। मेडिकल स्टोर पर दवाइयों के पक्के बिल मौजूद नहीं मिले। जबकि स्टॉक रजिस्टर भी मेंटेन नहीं पाए गए। बिना फार्मासिस्ट के दवाइयों की बिक्री होती हुई भी मिली। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए नहीं मिले। बडी अनियमितताओं के चलते सेमवाल मेडिकल, हरि मेडिकल, हरि मेडिकल, कृष्णा मेडिकल, और पुंडीर मेडिकल स्टोर पर ताले लगा दिए गए। ड्रग विभाग ने अनियमितताओं को जल्दी दूर करने के निर्देश दिए हैं। बाइट : चन्द्र प्रकाश नेगी ( वरिष्ठ औषधि निरीक्षक )
4
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Sept 12, 2025 07:19:29
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। दादी महराज मंदिर में चोरी की वारदात हुई है। भक्त बनकर आई एक महिला श्रद्धालु चांदी की चरण पादुका चोरी कर ले गई।मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि महिला श्रद्धालु पूजा करने के बहाने मंदिर में आई और मौका पाकर चांदी की चरण पादुका उठाकर ले गई। यह पूरा मामला चांदीनगर थाना क्षेत्र के फुलेरा गांव का है। करीब 200 साल पुराना दादी महराज मंदिर इलाके की आस्था का बड़ा केंद्र है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। लेकिन इसी बीच महिला चोर ने श्रद्धा का चोला ओढ़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।फुटेज के आधार पर पुलिस महिला चोर की तलाश में जुटी है। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में लगातार सुरक्षा व्यवस्था की कमी रही है, जिसका फायदा उठाकर महिला ने वारदात को अंजाम दिया।फुलेरा गांव के इस प्राचीन दादी महराज मंदिर में हुई चोरी ने श्रद्धालुओं को आहत कर दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस कब तक इस महिला चोर को पकड़ पाती है।
1
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 12, 2025 07:19:14
Etah, Uttar Pradesh:एटा ब्रेकिंग.... Twitter I'D - HarshDwivedi_82 एटा में दबंग ने जल निगम के JE को जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित जेई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार, आरोपी ठेकेदार नियाज़ मुहम्मद ने जेई अतुल कुमार सिंह को कॉल पर दी जान से मारने और कफ़न ओढ़ने की धमकी, आरोपी ठेकेदार का धमकी भरा ऑडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, पीड़ित JE अतुल कुमार सिंह ने अपनी जान का खतरा बताते हुए थाना कोतवाली नगर में आरोपी ठेकेदार के खिलाफ कराई FIR दर्ज, आरोपी ठेकेदार नियाज़ मुहम्मद पर पीड़ित जेई ने सख्त कार्यवाही की मांग की वही पीड़ित जेई अतुल कुमार ने अपने परिवार और अपनी जान का खतरा बताया, थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का मामला। बाइट - अतुल सिंह (पीड़ित JE) रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
2
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Sept 12, 2025 07:19:06
Haridwar, Uttarakhand:ब्रेकिंग न्यूज़ हरिद्वार हरिद्वार में हाथियों का खौफ: आबादी क्षेत्र में लगातार दस्तक से लोग सहमे, वन विभाग बेबस हरिद्वार के भागीरथी विहार कॉलोनी, नूरपुर पंजनहेड़ी और मिस्सरपुर में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये विशालकाय जीव दिन-ब-दिन आबादी के करीब आते जा रहे हैं और लगातार दस्तक दे रहे हैं। लोग भयभीत हैं, हर पल हाथियों के अचानक सामने आने का डर बना रहता है। खासकर महिलाएं और बच्चे खुले में निकलने से कतरा रहे हैं, जिससे इलाके का सामान्य जीवन चरमरा गया है। वन विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद हाथियों को आबादी से दूर नहीं किया जा सका। हाथियों की दस्तक लगातार जारी है, जिससे स्थानीय प्रशासन पर जनता का भारी दबाव बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोग वन विभाग को कई बार शिकायत दे चुके हैं ताकि जल्द से जल्द इस बढ़ते खतरे से निजात पाया जा सके। अब देखने वाली बात होगी कब तक वन विभाग जंगली जानवरों को आबादी क्षेत्र में जाने से रोक पाता है
1
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 12, 2025 07:18:54
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ:गाजीपुर न्यायालय परिसर में 13 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, जिला जज ने निकाली जागरूकता रैली जिला जज धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने जागरूकता रैली को हरीझंडी दिखाकर किया रवाना जिला जज ने कहा छोटे-मोटे आपराधिक, सिविल, मोटर वाहन और फैमिली वाद होंगे निपटाए लोक अदालत में 1 लाख से अधिक वादों के निस्तारण का रखा गया है लक्ष्य लोक अदालत का शुभारंभ हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति आर.एम.एन. मिश्रा करेंगे गाजीपुर के न्यायालय परिसर में कल यानी 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर शुक्रवार की सुबह साढ़े 10 बजे न्यायालय के कर्मचारियों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को जिला जज धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर जिला जज ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को त्वरित न्याय दिलाना है। लोग अपने छोटे-मोटे मुकदमों का निपटारा इस लोक अदालत के माध्यम से करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार की लोक अदालत में छोटे आपराधिक वाद, सिविल प्रकृति के वाद, मोटर वाहन वाद, फैमिली वाद समेत तमाम प्रकरणों का निपटारा किया जाएगा। जिला जज धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस लोक अदालत में एक लाख से अधिक वादों के निस्तारण का लक्ष्य तय किया गया है। इसका शुभारंभ हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति आर.एम.एन. मिश्रा के हाथों किया जाएगा। रैली के जरिए जनता को संदेश दिया गया कि वे जागरूक होकर अपने मामलों का समाधान राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से करें और लंबे मुकदमेबाजी से छुटकारा पाएं। बाइट- धर्मेंद्र कुमार पाण्डेय- जिला जज गाजीपुर
3
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 12, 2025 07:18:25
Kishanganj, Bihar:ANCHOR : भारत_नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। नेपाल के काठमांडू जेल से फरार हुई महिला कैदी को कल देर रात किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत फतेहपुर थाना क्षेत्र में एसएसबी और बिहार पुलिस के जवानों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दबोच लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इंडो नेपाल सीमा पर किशनगंज जिले के फतेहपुर बॉर्डर पर डियूटी पर तैनात 12वीं बटालियन एसएसबी के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल सरकार के द्वारा सोशल मीडिया में प्रतिबंध लगाए जाने के बाद,नेपाल में Gen-Z द्वारा आंदोलन के बीच जेल तोड़ने की कई घटनाएं सामने आई हैं।जिसमें एक महिला बंदी भारत की सीमा किशनगंज और आस पास के बॉर्डर में प्रवेश करने वाली है।हालांकि नेपाल की जेल से बड़ी संख्या में कैदी फरार होने के बाद बॉर्डर इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद एसएसबी ने किशनगंज इलाके की सीमा पर चौकसी बढ़ाते हुए हर आने-जाने वाले की सख्त जांच शुरू कर दी। एसएसबी ने सूचना के आधार पर एसएसबी के जवान और फतेहपुर थाना पुलिस के सहयोग से सीमा पिलर संख्या 150/03 के निकट नाका लगाया गया। इसी दौरान इंडो नेपाल बॉर्डर से भारत की सीमा में पैदल चलकर आ रही और भारतीय सीमा में प्रवेश करती एक महिला को सुरक्षा बलों के द्वारा रोका गया जो बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसने की फिराक में थी। पूछताछ में पता चला कि वह नेपाल काठमांडू जेल ब्रेक के बाद वहां से फरार हुई है।पकड़ी गयी महिला की पहचान 49 वर्षीय एंजिला खातून पति मोहम्मद आजाद मियां के रूप में हुई जो गांव खजूरगाछी, थाना गौरीगंज, जिला झापा, नेपाल की निवासी है।इस घटना के बाद भारत की ओर से एसएसबी ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और फरार कैदियों को भारत में घुसने से पहले ही पकड़ लिया।एसएसबी के जवानों के द्वारा कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे नेपाल पुलिस इंस्पेक्टर भुवन बाबू खड़का के हवाले कर दिया गया।
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top