Back
नवलगढ़ उपचुनाव: भाजपा ने 44 वोट से जीती बड़ी जीत!
AKAshok Kumar sharma
Aug 22, 2025 05:02:19
Jhunjhunu, Rajasthan
नवलगढ़ ( झुंझुनूं )
रविंद्र पारीक
9928 765 835
नवलगढ़ वार्ड नंबर 10 उपचुनाव का परिणाम
भाजपा ने 44 वोटो से जीता उप चुनाव,
भाजपा की सविता शर्मा रही विजेता,
भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
@ RPareekNwh
9
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MKManitosh Kumar
FollowAug 22, 2025 06:49:31Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में फिर बढ़ने लगे AES के मामले, दो दिन में मिले दो नये मरीज, बढ़ी टेंशन, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से किया सचेत रहने का अपील
Anchor - बिहार के मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों में पड़ रही उमस भरी गर्मी से मासूम बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है, ऐसे में एक बार फिर से AES ले मामलो में वृद्धि होने लगी है, मुजफ्फरपुर के SKMCH के पिकू वार्ड में दो दिनों में दो नये मरीज AES के मिले है, जिसमे एक मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के वहीं दूसरा पश्चिमी चम्पारण का है. इसी के साथ पिकू मे इलाजे के लिए आए AES मरीजों की संख्या 41 हो गई है, जिसमे मुजफ्फरपुर जिला के 31, सीतामढ़ी के 4, शिवहर 3, पूर्वी चम्पारण -1, पश्चिमी चम्पारण -1 और गोपालगंज के 1 मरीज शामिल है. हालांकि अच्छी बात ये है कि सभी बच्चे स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है. जिनकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम से लगातार की जा रही है.
दरअसल मुजफ्फरपुर और इसके आसपास के जिलों में इनदिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है, ऐसे में बच्चे ज्यादा बीमार पड़ रहे है, जिसकी वजह से अब भी AES के मामले आ रहे हैं. दो दिन पहले पश्चिमी चम्पारण के एक बच्चे में AES की पुष्टि हुई, वहीं मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के एक बच्चा भी AES से पीड़ित मिला. हालांकि इसको लेकर SKMCH के पिकू में पूरी व्यवस्था है, डॉक्टर्स अलर्ट मोड पर है, और डॉक्टर्स की ततपरता से सभी बच्चे ठीक होकर घर भी चले गये.
WT - पिकू बिल्डिंग से
*इनपुट - मणितोष कुमार*
2
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 22, 2025 06:49:15Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी के आरिफ का प्रेमानन्द महाराज को पैगाम,देना चाहते है प्रेमानंद को किडनी आरिफ*
- वृंदावन के प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करने मुस्लिम युवक ने लिखा पत्र...
- एमपी के आरिफ कहा आप प्रेमानंद जैसे संतों का संसार में रहना जरूरी...
- वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज को किडनी डोनेट करने नर्मदापुर जिले के इटारसी के मुस्लिम युवक ने एक पेशकश की...
- युवक आरिफ खान चिश्ती ने किडनी डोनेट करने के लिए लिखे पत्र को प्रेमानंद महाराज ग्रुप को मेल और व्हाट्सएप नंबर पर भेजा है...
- पत्र में उल्लेख किया कि महाराज जी मैं आपसे काफी प्रभावित हूं। आपके वीडियो को देखता हूं। आपके आचरण और व्यवहार से प्रसन्न हूं। आप हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं। समाज में प्रेम शांति का संदेश देते हैं। मीडिया के माध्यम से ही मुझे जानकारी मिली कि आपकी दोनों किडनियां फेल हैं। आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हूं। नफरती माहौल में आप जैसे संतों का मानव संसार में रहना जरूरी है। इसलिए ऐसे में अपनी स्वेच्छा से आपको अपनी एक किडनी डोनेट करना चाहता हूं। मेरे इस छोटे से उपहार को स्वीकार करें। बता दें प्रेमानंद महाराज राधा रानी के परम भक्त हैं। उनके दर्शन के लिए रोजाना हजारों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं। जब वह रात में परिक्रमा के दौरान जिस जमीन पर उनके कदम पढ़ते हैं। श्रद्धालु उन कदमों की धूल को प्रणाम करते हैं। प्रेमानंद महाराज ऑटोसोमल डोमिनेंट पॉलीसिस्टिक किडनी डिजीज से पीड़ित हैं। उनकी किडनी फेल है...
(पत्र आरिफ का प्रेमानन्द महाराज के लिए)
बाइट - आरिफ खान चिश्ती नर्मदापुरम
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 22, 2025 06:49:05Patna, Bihar:
Location patna
रिपोर्टर : Sunny
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि में स्वागत किया...संघ के अध्यक्ष मिथलेश राय ने कहा की
मनरेगा चौपट हो गया है मजदूर लोग रोजगार के लिए पलायन कर ररहे है हम तो मांग करेंगे की मनरेगा को अच्छे तरीके से शुरू किया जाए... मनरेगा को बचाइए...
ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि 24 अगस्त को पटना में सम्मलेन करके सरकार को समस्या से अवगत करवायेंगे....
प्रधानमंत्री से गुहार लगाता हुँ की मनरेगा पर ध्यान दें और सभी ग्राम कचहरी के प्रतिनिधि को MLC चुनाव में वोट देने का अधिकार दिया जाए.....
Byte : मिथलेश राय मुखिया संघ अध्यक्ष..
Byte : अमोद निराला अध्यक्ष पंच सरपंच संघ..
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 22, 2025 06:48:28Bihar:
समस्तीपुर के रामबाबू चौक स्थित ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग, स्थानीय लोग और प्रशासनिक टीम ने मिलकर आग पर काबू पाने में जुटे, इलाके की बिजली आपूर्ति ठप ।
एंकर :समस्तीपुर शहर के रामबाबू चौक पर स्थित ट्रांसफार्मर में शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग लगते ही आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक तेज धमाके जैसी आवाज हुई और देखते ही देखते ट्रांसफार्मर से धुआँ व आग की ऊँची लपटें निकलने लगीं।घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस एवं बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुँची। वहीं फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। हालांकि ट्रांसफार्मर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।इस घटना से आसपास के इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही है।
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 22, 2025 06:47:36Karauli, Rajasthan:
स्काउट व गाइड जिला परिषद का तृतीय वार्षिक अधिवेशन हुआ शुरू,
करौली। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला परिषद का तृतीय वार्षिक अधिवेशन जिला परिषद उपाध्यक्ष इंदु देवी जाटव की अध्यक्षता और जिला शिक्षा अधिकारी इंद्रेश तिवारी की मुख्य आतिथ्य में हुआ। अधिवेशन में स्काउट गाइड गतिविधियों की उपलब्धियों की समीक्षा की गई और संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया। सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि अधिवेशन में अध्यक्षता कर रही इंदु देवी जाटव ने कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियां बालक-बालिकाओं में संस्कार, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित करती हैं। इसलिए अधिक से अधिक बच्चों को स्काउट गाइड से जोड़ना आवश्यक है।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 22, 2025 06:47:28Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
अज्ञात चोरों ने देर रात्रि में टायरों की दुकान को बनाया निशाना,लाखों रूपयों के टायर हुए चोरी,चोरों की करतुत कुछ टायरों को निकाल कर दुकान से 500 मीटर की दूरी पर फेंका,शटर तोड़कर वारदात को दिया अंजाम,लोगों ने सुबह 4:00 बजे दुकान का ताला टूटा हुआ देखकर दुकान मालिक को दी सूचना
जाल पाली रोड पुलिया के पास इमरान कुरेशी की दुकान में हुई चोरी की वारदात
दुकान मालिक ने पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा
एंकरः श्रीमाधोपुर में अज्ञात चोरों ने देर रात एक टायरों की दुकान को निशाना बनाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार जाल पाली रोड पुलिया के पास स्थित इमरान कुरेशी की टायर दुकान का शटर तोड़कर चोर लाखों रुपए के टायर चोरी कर ले गए। घटना रात के समय हुई,जबकि उस दौरान सड़क पर वाहनों की आवाजाही और पुलिस का लगातार मूवमेंट रहने के बावजूद चोरी हो गई। सुबह लगभग चार बजे आसपास के लोगों ने दुकान का ताला टूटा हुआ देखा और तुरंत दुकान मालिक को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर दुकान मालिक ने देखा कि बड़ी संख्या में टायर गायब थे, जबकि कुछ टायर चोरों ने निकालकर दुकान से करीब 500 मीटर की दूरी पर फेंक दिए। चोरी की वारदात की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। दुकान मालिक इमरान कुरेशी ने पुलिस को पूरी जानकारी देते हुए चोरी हुए टायरों की सूची सौंपी है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।
0
Report
ADAbhijeet Dave
FollowAug 22, 2025 06:47:08Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर के कायड रोड इलाके में आज अल सुबह चौधरी मार्केट के परिसर में अज्ञात कर्म के चलते भीषण आग लग गई.. अपने परिसर में बनी करीब आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.. आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया... इस दौरान दुकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया गनीमती रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई... आग लगने का शुरुआती कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है
बाइट - दमकलकर्मी
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 22, 2025 06:46:57Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में शुक्रवार सुबह करीब 10:00 बजे एक बड़ा भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मामला बलरामपुर जनपद के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जोकहिया बाईपास का है। जहां पर शुक्रवार सुबह करीब 10 ट्रक में बाइक सवार जा घुसा है। जिसमें मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक रहा है की सड़क पर खून के तमाम धब्बे नजर आ रहे हैं। मामले पर स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक उतरौला रोड से आ रहा था बाईपास पर मुड़ रहा था तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार ट्रक में जाग घुसा है। ट्रक उतरौला से गोंडा की तरफ जा रहा था और बाइक सवार भी उतरौला से गोंडा की ओर जा रहा था। बाइक सवार गोंडा का बताया जा रहा है। बाइक सवार गलेंडर मशीन व अन्य लोहे के समान लिए हुए था। मौके पर आसपास के तमाम लोग पहुंचे हैं हादसा के बाद क्षेत्र में दहशत फैली हुई है। हालांकि अभी मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं होपाई है। घटना की सूचना के बाद मौके पर 112 की पुलिस टीम पहुंची है।
मामले को लेकर देहात कोतवाली प्रभारी का कहना है सूचना मिली है मौके पर पुलिस टीम पहुंची है घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
0
Report
PPPrakash Pandey
FollowAug 22, 2025 06:46:51Mau, Uttar Pradesh:
आरोपी के घर के बाहर से वाक थ्रू
पीटीसी दोनों
आरोपी के घर जनसेवा केंद्र का विसुअल
उस थाने का विसुअल
इसके सिवा कोई इनपुट नहीं मिली कोई भी जबसे उठाया है बोलने को तैयार नहीं
उनके परिजन लखनऊ है उनका नंबर दे दूँगा
परिजन नंबर - 8418054119
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowAug 22, 2025 06:46:42Chowk, Uttar Pradesh:
स्टोरी हेडलाइन- महराजगंज करंट की चपेट में आने से बाप बेटे की दर्दनाक मौत,परिजनों में मचा कोहराम
स्टोरी फीड स्लग-2208ZUP_MGHJ_CURRENT_R
स्टोरी लोकेशन- महराजगंज
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर- महराजगंज जनपद के ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुकडहर गांव में आज सुबह करंट की चपेट में आने से बाप औऱ बेटे आकर झुलस गए जिसके बाद दोनों की हालत नाजुक देख ग्रामीणों की मदद से आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बाप, बेटे की स्वास्थ्य जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया । जिसकी जानकारी मिलने ही परिजनों के चीख पुकार मच गई।
जानकारी के मुताबिक सुकडहर निवासी 57 वर्षीय श्रीकांत यादव करीब 9 बजे घर के पीछे मोटर लगे पम्प पर नहाने पहुंचे थे। जहां पर वह अचानक करंट की चपेट में आ गए। वही कुछ दूर पर खड़े बेटे 23 वर्षीय संतोष यादव पिता को अचानक मोटर पंप पर अचेत देख तत्काल पास पहुंच गया। जिस दौरान वह भी करंट की चपेट में आकर झुलस गया। ग्रामीणों ने दोनों को हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिए । पति और बेटे की मौत के बाद बुजुर्ग महिला कमलावती दहाड़ मारकर चीखने चिल्लाने लगी। घटना को लेकर पूरे गांव में शोक का माहौल बना रहा।
वही इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ ने बताया कि करंट के चपेट में आने से बाप बेटे की दर्दनाक मौत हुई है और पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाई की जा रही है ।
0
Report
SKSanjay Kumar Verma
FollowAug 22, 2025 06:46:24Delhi, Delhi:
दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह ने आज मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना
इस मौके पर दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर और रेलवे के अधिकारी भी रहे मौजूद
दिल्ली नगर निगम में आज उत्तर रेलवे के साथ मिलकर मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन
को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया इस ट्रेन का मकसद बरसात के मौसम में जल जनित बीमारी जैसे डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया के लार्वा को रेलवे लाइनों के किनारे पनपने से रोकने के लिए यह ट्रेन चलाई गई है साथ ही दिल्ली वालों से जागरूक रहने की अपील भी की
वही दिल्ली नगर निगम के आयुक्त अश्वनी कुमार का कहना है कि इस समय जल जनित बीमारियों को रोकने के लिए दिल्ली नगर निगम रेलवे के साथ काम कर रहा है साथ ही कहा कि ऐसे समय में लोगों को जागरूक करने की बहुत आवश्यकता है साथ ही दिल्ली में कूड़े उठाने के मामले को लेकर आयुक्त अश्वनी कुमार ने कहा कि इस बार पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा पूरा उठाया गया है साथ ही रेलवे बीच में हमारा सहयोग कर रही है
टी टी
राजा इकबाल सिंह मेयर
अश्वनी कुमार आयुक्त दिल्ली नगर निगम
0
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowAug 22, 2025 06:46:06Sirsa, Haryana:
एंकर रीड सिरसा जिले के रत्ताखेड़ा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव के ही 60 वर्षीय व्यक्ति अमीलाल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव हनुमान मंदिर के पास गली में पड़ा देखा, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हत्या की सूचना ग्रामीणों और परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। फ़िलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दे कि अमीलाल एक किसान था और अपने खेत में ही खेतीबाड़ी करता था। इस हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।
खून से लथपथ मिला शव
वोल 1 मृतक अमीलाल के शरीर पर तेजधार हथियार से कई वार किए गए थे। उसके सिर, पीठ और चेहरे पर गहरी चोटों के निशान मिले। शव उसके घर से करीब 100 मीटर दूर गली के बीचों बीच पड़ा था।
रात 12 बजे तक सब कुछ सामान्य
वोल 2 मृतक के बेटे का कहना है कि रात 10 बजे उसके पिता गांव में टहलने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे काफी देर तक वापिस नहीं आए। उसके पिता की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही कोई विवाद था। उसके पिता पर तेजधार हथियार से हमला किया गया है जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फ़िलहाल पीड़ित बेटे ने अब इंसाफ की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है।
बाइट मृतक का बेटा।
वोल 3 ग्रामीणों का कहना है कि वे देर रात करीब 12 बजे लाइब्रेरी से घर लौटे थे, उस समय गली में कुछ नहीं था। आशंका है कि हत्या आधी रात के बाद की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि अमीलाल रात 10 बजे के करीब घर से बाहर निकला था और वापस नहीं लौटा। उन्होंने बताया कि अमीलाल के परिवार की किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही कोई विवाद था। उसकी हत्या किसने की , क्यों की अभी यह रहस्य ही बना हुआ है। मृतक के परिजनों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सुबह गौशाला जाती महिलाओं ने दी सूचना
सुबह करीब 5 बजे गांव की कुछ महिलाएं गौशाला जा रही थीं। तभी उन्होंने खून से सना शव देखा और पहचान कर घरवालों को सूचना दी। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए।
एफएसएल और पुलिस की जांच
सूचना मिलते ही ओढा थाना पुलिस और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है –
हत्या गली में हुई या शव यहां फेंका गया,
मृतक को घर से बुलाया गया था या वह खुद निकला,
किसी पुरानी रंजिश का एंगल तो नहीं।
थाना प्रभारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन सबूत जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा।
बाइट - ब्रह्म प्रकाश , इंस्पेक्टर , ओढ़ां थाना।
बाइट - परिजन
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowAug 22, 2025 06:45:28Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी।
Date: 22-08-2025
लोकेशन: गोरखपुर
स्लग: गोरखपुर के हार्बर्ट बंधे पर भूमि विवाद में हुआ महाभारत,कई घायल,वीडियो वायरल
एंकर: गोरखपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच महाभारत हो गया। गोरखपुर के राजघाट थाना क्षेत्र के हासूपुर हार्बर्ट बंधे के इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी की घटना हुई। जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। जानकारी के अनुसार पन्नेलाल यादव अपने परिवार के साथ अपने जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे। तभी भज्जू यादव लगभग 50 परिचितों के साथ मौके पर पहुंचे और निर्माण का विरोध करते हुए विवाद शुरू कर दिया। कुछ ही देर में यह विवाद सड़क पर पत्थरबाजी में बदल गया। इस महाभारत की घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से राजघाट थाने में तहरीर दी गई है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 22, 2025 06:45:16Ganderbal, :
Mahant Rohit Shastri, President, Shri Kailakh Jyotish and Vedic Sansthan Trust called on Lieutenant Governor Shri Manoj Sinha, today.
He presented a Sanskrit nameplate bearing the Lieutenant Governor’s name and briefed him on the “Ghar-Ghar Sanskrit Abhiyan” (Sanskrit for Every Home campaign), an endeavour of his Trust under which Sanskrit nameplates are being installed at the public places, residences and offices of eminent personalities.
He also put forth the issue pertaining to formulation of a pre-monsoon policy for mountain pilgrimages in Jammu Kashmir.
0
Report
DPdnyaneshwar patange
FollowAug 22, 2025 06:34:42Dharashiv (Osmanabad), Maharashtra:
धाराशिव
DHARA_RPI
राज ठाकरे आणि उद्धव ठाकरे युतीनंतर बेस्ट निवडणुकीत झाली माती
ठाकरे बंधूंच्या युतीवर रामदास आठवले यांची त्यांच्या खास शैलीत टीका
राज ठाकरे यांची ताकद फक्त सभा घेण्यापर्यंतच... त्यांना मतं पडत नाहीत. त्यांना फक्त इव्हेंट मॅनेजमेंट जमतं – रामदास आठवले
राज ठाकरेंना मतं पडणार नाहीत ही कळ्या दगडावर ची रेघ – आठवले
आगामी निवडणुका महायुती म्हणून लढवण्याची आठवले यांची सूचना
मुंबई महानगरपालिकेत आरपीआयला 15 जागांची मागणी
योग्य वाटा मिळाला नाही तर आरपीआय स्वबळावर निवडणूक लढवेल – आठवले
राज्यभरात आरपीआयची ताकद असलेल्या ठिकाणी सन्मानजनक जागा मिळाव्यात अशीही मागणी
धाराशिव जिल्हा दौऱ्यावर असताना रामदास आठवले यांचं वक्तव्य
Byte रामदास आठवले केंद्रीय मंत्री
4
Report