Back
गुरेज़ में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ने सांस्कृतिक धरोहर को जगाया!
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 06, 2025 12:30:56
Stringer................Bhat Shahzad
Location............... Bandipora
0608ZS_BPR_TRIBALFISTVAL_R
Two-Day National Tribal Festival Inaugurated at Scenic Chorwan Village in Gurez
Anchor:-A grand two-day National Tribal Festival was inaugurated today at Chorwan village in the picturesque Gurez valley of North Kashmir''s Bandipora district, celebrating the vibrant tribal heritage of India and promoting unity through cultural expression.
The festival was formally inaugurated by the Hon’ble Minister for Tribal Affairs, Shri Javid Rana, in the presence of an esteemed gathering of dignitaries. The inaugural ceremony was graced by Divisional Commissioner Kashmir, Shri Vijay Kumar Biduri, Hon’ble MLA Gurez, Nazir Ahmad Khan, DIG North Kashmir, Secretary of the Tribal Affairs Department, DC Bandipora Shri Manzoor Ahmad Qadri, SSP Bandipora Harmeet Singh, senior Army officers, and various civil and police officials.
The Hon’ble Lieutenant Governor of J&K joined the celebration through a video conference,
Speaking virtually, Lieutenant Governor Shri Manoj Sinha stated our tribal communities are the pride of India''s cultural mosaic. This festival reaffirms our belief in unity through diversity.Gurez, with its breathtaking beauty and strong cultural roots, is an ideal place for this celebration. The administration is committed to the overall development of this region, and such initiatives are a step in that direction.
The festival opened with a traditional Shina folk performance by local artists, capturing the essence of Gurez''s unique heritage. Cultural troupes from Assam, Gujarat, and Tamil Nadu captivated the audience with mesmerizing performances, offering a colorful glimpse into the rich traditions of India’s tribal communities.
Addressing the gathering, Hon''ble Minister for tribal Affairs, said this festival is a powerful symbol of the Government''s commitment to preserving and promoting tribal culture across India.Hosting it in Gurez, a remote and beautiful valley, is a testament to the inclusive approach of our development agenda. We are working to ensure that tribal communities receive their due recognition and benefits through schemes focusing on health, education, livelihood, and cultural preservation.
MLA Gurez Nazir Ahmad Khan expressed his heartfelt gratitude to the Government of india and UT administration for choosing Gurez as the venue. This is the first time such a large-scale national cultural event is being held in Gurez. It has brought joy and pride to our people and will boost local tourism, culture, and identity.
Byte 1:-Local Resident Irshad Ahmad
Byte 2:-Local Resident Farooz Ahmad
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAANOOP AWASTHI
FollowAug 07, 2025 12:04:11Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह मनाएं जाने का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को चेतावनी दी है, विजय शर्मा ने बेहद सख्त लहजे में कहा है कि शिक्षादूतों और निर्दोष ग्रामीणों की हत्या करने वाले नक्सलियों को अब पुनर्वास नीति का फायदा नहीं मिलेगा, उन्होंने कहा सरकार बस्तर के गांव गांव में विकास पंहुचाने के लिए प्रतिबद्ध है, बस्तर के कोने कोने तक देश का संविधान लागू किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को जश्न करार देते हुए नक्सलियों से मुख्य धारा में लौटने की अपील की साथ ही उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नक्सली निर्दोष ग्रामीणों और शिक्षा दूतों की हत्या करते है तो इस स्थिति में उनके आत्म समर्पण करने पर उन्हें पुनर्वास नीति का फायदा नहीं दिया जाएगा।
बाइट विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री
0
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 07, 2025 12:03:34Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
मानसून सत्र से पहले योगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक
लोक भवन में योगी कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक शुरू
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बैठक में पहुंचे
मंत्री अनिल राजभर बैठक में पहुंचे
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और एके शर्मा बैठक में पहुंचे
वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एवं एमएसएमई मंत्री राकेश सचान पहुंचे
मंत्री अनिल राजभर का बयान
तमाम स्कूलों का कायाकल्प हुआ है-अनिल राजभर
जातिवाद का जहर घोल कर सपा राजनीति करना चाहती है-अनिल राजभर
वह विरोध के रास्ते पर चल रहे है-अनिल राजभर
भाजपा विकास को आधार बनाकर काम कर रही है-अनिल राजभर
हमारे विषय एजेंडे पर भाजपा काम कर रही है-अनिल राजभर
संवैधानिक प्रतिष्ठानों जिनकी प्रतिष्ठा भारत के चुनाव आयोग की प्रशंसा पूरी दुनिया करती है-अनिल राजभर
मंत्री ओपी राजभर और मंत्री जयवीर सिंह पहुंचे
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मंत्री लक्ष्मी नारायण और मंत्री बलदेव औलख बैठक में पहुंचे
योगी कैबिनेट बैठक के बाद मंत्रियों के साथ करेंगे बैठक
सीएम योगी मंत्रियों और अफसरों के साथ करेंगे बैठक
सीएम योगी की बैठक में राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार और कैबिनेट मंत्री रहेंगे मौजूद
सीएम योगी कैबिनेट बैठक के बाद लोकभवन में 5.30 बजे करेंगे बैठक
यूपी में बाढ़ के हालात को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
यूपी में विकास के एजेंडे को लेकर सीएम योगी की बड़ी बैठक
मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान
सभी लोग आजाद भारत के नागरिक है
आजादी की जानकारी नई पीढ़ी को देना है
इसके लिए 9 तारीख से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है
15 अगस्त को स्वच्छता का कार्यक्रम पूरे देश में चलाया जाएगा
कांग्रेस दगी हुई कारतूस है दगी हुई कारतूस चली का
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान
यह एक राष्ट्रीय जनजागरण विषय है
राष्ट्रीय महापर्व हमारा है 14 तारीख को विभाजन विभीषिका दिवस है
15 तारीख को राष्ट्रीय महापर्व है
13 तारीख से पहले हर घर में तिरंगा लगाया जाएगा
15,16 तारीख को भाजपा संगठन के स्तर पर तिरंगा यात्रा निकलेगी
इनकी पाठशाला कुछ नहीं चलेगी
अखिलेश यादव की सत्ता के आने की बेचैनी बनी रहेगी
राहुल गांधी कांग्रेस के कारनामे ऐसे है
संवैधानिक संस्थाओं पर लांछन लगाते रहेंगे
पिछले दलित मिलकर भाजपा की सरकार बनाते रहेंगे
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान
यूपी कैबिनेट बैठक के माध्यम से कई विषयों पर चर्चा करेंगे
कैबिनेट बैठक के माध्यम से विकास को गति दी जाएगी
उनकी जो पूरी जानकारी है वह आ से अलकायदा वाली है
बच्चे भगवान का स्वरूप होते है
बच्चों को राजनीति में डालना यह गलत है
आने वाले समय में सपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा
मंत्री डॉ संजय निषाद का बयान
इन्होंने ने विरासत में जनता को क्या दिया था
जनता ने इसीलिए इनसे सत्ता छीन ली थी
शिक्षा बड़े ज्ञान बड़े गैर कानूनी काम बंद हो
विपक्ष दहशत फैलाता है दैविक आपदा हमेशा आती है
इससे आपको डरने की जरूरत नहीं है
आपदा है इसमें दहशत फैलानी नहीं चाहिए
आपदा में लोगों राशन दवाई व जरूरी सामान समय पर मिल रहा है
0
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowAug 07, 2025 12:03:20Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम-
गुरुग्राम में विधायक मुकेश शर्मा को बांधी 5 हजार बहनों ने राखी
19 स्कूली छात्रा, अध्यापक और स्टॉफ ने बांधी राखी
अपनी बहनों कि सदा करूंगा रक्षा- मुकेश शर्मा
गुरूग्राम में महिला सुरक्षा को लेकर किए गए कई बड़े काम- मुकेश शर्मा
इस तरह के कार्यक्रमों से मिलती भारतीय संस्कृति को मजबूती
भारतीय संस्कृति को मजबूती देने वाले इस तरह के कार्यक्रमों का सभी स्कूल करे आयोजन -मुकेश शर्मा
वी.ओ 1- गुरुग्राम के स्कूल में रक्षाबंधन के अवसर पर एक विशेष आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा को 5 हजार बहनों ने राखी बांधी। इनमें 19 स्कूली छात्राएं, अध्यापक और स्टॉफ शामिल थीं।विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि वे अपनी बहनों की सदा रक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में महिला सुरक्षा को लेकर कई बड़े काम किए गए हैं और आगे भी इस दिशा में काम किया जाएगा।
बाइट- मुकेश शर्मा, विधायक, गुरुग्राम
वी.ओ 2- जीएवी इंटरनेशल स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक की माने तो इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भारतीय संस्कृति को मजबूती देते हैं। स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को भारतीय संस्कृति से जोड़कर रखें। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को भारतीय संस्कृति के महत्व को समझने में मदद मिलती है।
बाइट-प्रदीप कौशिक, चेयरमैन, GAV इंटरनॅशनल स्कूल
वी.ओ 3- विधायक के हाथों में बंधीं सैकड़ों राखियाँ. इस दौरान विधायक का पूरा हाथ राखियों से भर गया था।विधायक ने कहा कि यह रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे विश्वास और प्रेम का प्रतीक है।
0
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 07, 2025 12:02:33Indore, Madhya Pradesh:
एंकर - इंदौर के रावजी बाजार थाना पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए एक शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो मासूम बच्चें को बेचने की फिराक में थी पुलिस के मामले में 11 आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है जिसमें 9 महिलाओं और उनके सहयोगी शामिल हे पुलिस ने अब तक आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया है वही कुछ आरोपि अभी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है
पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता ने पहले से ही आरोपी महिलाओं को पहचान लिया था और उसने उनके साथ एक डील की, जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया फरियादी ने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात प्रमिला और वंदना से लगभग छह महीने पहले हुई थी, जब वे खुद को वरिष्ठ नागरिकों के लिए केयर सेंटर चलाने वाली बता रही थीं पूछताछ में पता चला कि प्रमिला और वंदना ने बच्चे के बदले शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपये की डील की थी लेकिन बचा देने वाली सोनू को सिर्फ 4 लाख रुपये देने की बात कही गई थी। सोनू, जो गुजरात की निवासी है, उसने पुलिस को बताया कि उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया था और वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गई थी। प्रमिला और वंदना ने उसे आर्थिक सहायता का वादा किया और डिलीवरी का खर्च भी उठाया, जिसके बाद उन्होंने उसे बच्चा बेचने के लिए मना लिया पुलिस का कहना है कि यह गिरोह उन महिलाओं को निशाना बनाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर या संकट में होती हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि ये महिलाएं अन्य गतिविधियों में भी शामिल हैं या नहीं वही पुलिस गिरफ्तार की गई महिलाओं से पूछताछ कर रही है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि कहीं और भी बच्चों की खरीद-फरोख्त तो नहीं की गई।
बाइट दिशेष अग्रवाल एडिशनल डीसीपी
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowAug 07, 2025 12:02:16Kulgam, :
Akhal forest Encounter
DGP & IGP kashmir visits Encounter site
Khursheed Aalam Kulgam
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowAug 07, 2025 12:02:11Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन: श्रावण मास के पावन अवसर पर, उज्जैन में रक्षाबंधन का पर्व सबसे पहले बाबा महाकाल को राखी बांधकर मनाया जाएगा। इस वर्ष भी सदियों पुरानी परंपरा का निर्वाह करते हुए, महाकाल मंदिर के पुजारी परिवार की महिलाएं भगवान महाकाल के लिए एक विशाल और आकर्षक राखी तैयार कर रही हैं। यह राखी रक्षाबंधन के दिन, सुबह की भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को समर्पित की जाएगी।
परंपरा के अनुसार, हर पर्व की शुरुआत बाबा महाकाल के दरबार से होती है। इसी मान्यता के चलते, पुजारी परिवार की महिलाएं पिछले आठ दिनों से लगातार बाबा महाकाल के लिए विशाल राखी बनाने में जुटी हैं। पुजारी अमर शर्मा के परिवार की आठ से अधिक महिलाएं प्रतिदिन दो से तीन घंटे बैठकर, पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ इस राखी को अंतिम रूप दे रही हैं। लाल रंग के मखमली कपड़े पर आकर्षक मोती और जरी का काम किया जा रहा है, जिससे राखी बेहद भव्य और सुंदर लग रही है।
राखी बनाते समय, महिलाएं लगातार भगवान महाकाल के भजन और गीत गा रही हैं, जिससे उनके भाव और भी गहराई से राखी में पिरोए जा रहे हैं। उनका मानना है कि इस तरह से बनाई गई राखी बाबा महाकाल की विशेष कृपा प्राप्त करेगी और वह हमेशा उनकी तथा सभी भक्तों की रक्षा करेंगे।
पुजारी अमर शर्मा ने बताया कि यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है, जिसमें पुजारी परिवार की बहनें ही बाबा महाकाल को रक्षाबंधन पर राखी बांधती हैं। यह राखी केवल एक धागा नहीं, बल्कि भक्तों की अटूट श्रद्धा और बाबा महाकाल के प्रति उनके गहरे प्रेम का प्रतीक है। रक्षाबंधन के दिन, सुबह की भस्म आरती के समय पुजारी परिवार की महिलाएं इस विशेष राखी को बाबा महाकाल को अर्पित करेंगी, जिससे शहर में रक्षाबंधन के पर्व का विधिवत शुभारंभ होगा।
बाइट -पुजारी अमर शर्मा महाकाल मंदिर
0
Report
HSHITESH SHARMA
FollowAug 07, 2025 12:01:46Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां सेक्टर 02 स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में आज एक बड़ा हादसा हो गया चलती कक्षा के बीच तेज गति से चलता हुआ पंखा अचानक छात्र के सिर पर गिर गया जिससे छात्रों को गंभीर चोटें आई है तो वहीं घायल छात्र को नजदीकी नीचे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है आपको बता दे की भलाई के सेक्टर 2 डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल है जहां पर रोज की तरह बच्चे पढ़ रहे थे कक्षाएं लगी हुई थी इसी बीच अचानक तेज गति से चलता हुआ पंखा नीचे बैठे छात्रा पर गिर गया जिसे छात्र को उसके सर में गंभीर चोट आ गई चोट लगते ही उसके सर से खून निकलने लगा तत्काल स्कूल प्रबंधन ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया तो वही उसका इलाज जारी है.
0
Report
ANAJAY NATH
FollowAug 07, 2025 12:01:37Sambalpur, Odisha:
ଜମନକିରା ଗସ୍ତ ସମୟରେ ସ୍କୁଲ ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ଙ୍କୁ ଜ୍ୟାମିତି ପଢ଼ାଇଲେ ସମ୍ବଲପୁର ଜିଲ୍ଲାପାଳ ସିଦ୍ଧେଶ୍ୱର ବଳିରାମ ବୋନ୍ଦର
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 07, 2025 12:01:29Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर के भीलो का बेदला स्थित पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की ओर से ‘ट्रिबूट टू पीडियाट्रिक सर्जरी ऐक्सिलेन्स‘ विषय पर आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला पीडियाट्रिक सर्जरी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, नवीन तकनीकों और समर्पित सेवाओं के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
कार्यशाला का शुभारंभ पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ.एम.एम.मंगल और पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ.यू.एस.परिहार ने दीपप्रज्वलन करके किया। इस अवसर पर पीएमसीएच के चेयरमेन राहुल अग्रवाल और कार्यकारी निदेशक अमन अग्रवाल ने पीडियाट्रिक सर्जरी के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों की सराहना की। डॉ.एम.एम.मंगल ने पीडियाट्रिक सर्जरी केवल एक चिकित्सा पद्धति नहीं बल्कि यह समाज की सबसे संवेदनशील और ज़रूरतमंद नवजात और बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने का माध्यम है। कार्यशाला के चेयरपर्सन डॉ.प्रवीण झंवर ने कहा कि पीडियाट्रिक सर्जरी न केवल चिकित्सा का एक तकनीकी क्षेत्र है, बल्कि यह सैकड़ों बच्चों और उनके परिवारों के लिए आशा और नई ज़िंदगी की किरण बन चुकी है। इस कार्यशाला के माध्यम से हम सभी विभागों के आपसी सहयोग को सशक्त बनाकर एक समग्र उपचार पद्धति को बढ़ावा देना चाहते हैं।
बाइट- प्रवीण झंवर, चेयरपर्सन
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 07, 2025 12:01:19Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में चोरी करने घुसे चोरों को जब सुरक्षा कर्मियों ने देख लिया तो उन्होंने अस्पताल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। जिस में 55 वर्षीय व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि उसका दूसरा साथी भी घायल हो गया जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान वह डॉक्टर को चकमा देकर वहां से बिना छुट्टी कराए दूसरे अस्पताल चला गया है. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।दरअसल बीती रात ग्वालियर के कंपू थाना क्षेत्र स्थित जयारोग्य चिकित्सालय के पुराने भवन में रात करीब 2 बजे नाका चंद्रवदनी निवासी विशाल जाटव अपने साथी सतेंद्र जाटव के साथ कबाडा चोरी करने की नियत से घुसे थे. लेकिन इसकी भनक यहां सुरक्षा के लिए तैनात सिक्युरिटी गार्ड्स को लग गई और उन्होंने बिल्डिंग की घेराबंदी कर दी. चोरों ने जब गार्डो को देखा तो उन्होंने अस्पताल की पहली मंजिल से छलांग लगा दी। जिसमें विशाल जाटव और सतेंद्र नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान विशाल जाटव की मौत हो गई। वहीं ट्रॉमा सेंटर में इलाजरत घायल सतेन्द्र अस्पताल से गायब हो गया.उसके परिजन उसे बिना किसी डिस्चार्ज के दूसरे हॉस्पिटल ले गए.डॉक्टरों ने इसकी सूचना कंपू थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।इस मामले में सीएसपी रोबिन जैन का कहना है कि जेएएच के पुरानी बिल्डिंग में चोरी के लिए घुसे युवक सुरक्षा कर्मियों से घिरने के बाद नीचे कूद गए थे। जिसमें दो लोग घायल हुए थे। एक घायल की मौत हो गई है। दोनों नशे के आदि बताए गए हैं. मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बाइट-रोबिन जैन,सीएसपी,ग्वालियर
0
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 07, 2025 12:01:04Morena, Madhya Pradesh:
एंकर- ग्वालियर में रेड सिंग्नल पर थार जीप का एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ाकर स्टंट कर रहे युवक को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोका तो युवक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से अभद्रता कर दी। इतना ही नही अपने कुछ साथियों को बुलाकर उनके साथ झूमाझटकी व मारपीट कर दी। मारपीट और अभद्रता का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और आरोपी थार चालक को पकड़ लिया लेकिन उसके साथी भाग निकले। वही पुलिस ने पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपी थार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वीओ- दअरसल ग्वालियर के गोले का मंदिर यातायात ट्रैफिक थाना मेला में पदस्थ एएसआई दिलीप शर्मा महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर गेट पर आरक्षक गौरव और पान सिंह के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बिना नंबर की थार जीप जिस पर काली फिल्म चढ़ी हुई थी वहां पहुंची और रेड सिंग्नल तोड़ते हुए एक पहिया डिवाइडर पर चढ़ाकर स्टंट करते हुए निकल रहा था। ऐसा करते पुलिसकर्मियों ने थार को देखा और उसे रोक लिया। जिस पर थार जीप सवार पुलिसकर्मियों से अकडऩे लगा और अपना नाम रिंकू गुर्जर बताते हुए अभद्रता करने लगा इतना ही नही कॉल कर अपने कुछ साथियों को बुला लिया। जैसे ही रिंकू गुर्जर के साथी वहां पर पहुंचे तो रिंकू व उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट कर दी। घटना का पता चलते ही महाराजपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी थार चालक रिंकू को पकड़ लिया लेकिन उसके साथी मौके से भाग निकले। पुलिस चालक और उसकी थार जीप को थाने लेकर पहुचीं। जिसके बाद ट्रैफिक एएसआई दिलीप शर्मा की शिकायत पर आरोपी चालक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी रिंकू गुर्जर व थार को जब्त कर लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर उसके फरार अन्य साथियों का पता कर तलाश में जुटी हुई हैं।
वाइट- एडिशनल एसपी
0
Report
HKHitesh Kumar
FollowAug 07, 2025 12:00:54Khagaria, Bihar:
REPORT -HITESH KUMAR
LOCATION -KHAGARIA
ANCHOR
खगङिया स्टेशन पर एक चोर को चोरी करते हुए समान के साथ पकङ लिया उसके बाद यात्रियों ने जमकर पिटाई कर दिया। पिटाई के दौरान पुरा स्टेशन के प्लेटफार्म रणक्षेत्र में तब्दील रहा। यात्रियों के द्वारा चोर की पिटाई लगभग बीस मिनट से अधिक किया गया लेकिन पुलिस कही नजर नही आई। जब चोर को लहूलुहान यात्रियों ने कर दिया उसके बाद जीआरपी पुलिस पहूंच कर चोर को पकङ कर अपने साथ थाना ले गई है। आप बिडीओ में देख सकते है की किस तरह से यात्री चोर की जमकर पिटाई कर रहे है। कोई लात घुसा चला रहा है तो कोई कमर से बेल्ट खोलकर पिटाई कर रहा है। पिटाई के दौरान लोगो की भीङ जमी रही। यात्रियों की मानें तो एक युवक के द्वारा यात्री का समान चोरी करके भाग रहा था इसी दौरान वह पकङा गया जिसके बाद यात्री लोग मिलकर लात घुसे से जमकर चोर की पिटाई कर दी। अब सबाल उठता है की स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी दोनो पुलिस का थाना है उसके बाद लगभग पन्द्रह से बीस मिनट कैसे रणक्षेत्र खगड़िया स्टेशन बना रहा। ऐसे में स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पर सबाल उठना
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 07, 2025 12:00:39Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_Sanjay_Rahul_R
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, राहुल गांधी को हार का सामने पिक्चर दिखाई दे रहा है। जिस व्यक्ति को देश से प्रेम नहीं, सेना से प्रेम नहीं , जिसको चुनाव आयोग पर आपत्ति, जिसको ईडी पर आपत्ति , जिसको सब चीज पर आपत्ति । प्रियंका गांधी ने कह दिया उनको सुप्रीम कोर्ट पर भी आपत्ति हो गई । हिंदुस्तान की जनता आपको समझती है और आपको सीरियस नहीं लेती है। आप क्या बोलते हैं आपको भी पता नहीं। चुनाव आयोग जो करवाई के रहा क्या किसी व्यक्ति का दो जगह नाम हो , कोई बंग्लादेशी यहां आकर वोटर बन जाए , नहीं। सामने उनको हार का ठीकरा दिख रहा तो कभी ईवीएम के खिलाफ बोलते हैं। उनका चरित्र ही ऐसा है। सदन को लगातार बाधित करते हैं हम हर विषय पर चर्चा करना चाहते हैं और उनका काम चर्चा से भगाना है। चर्चा करेगें तो पोल खुलेगी ।
बाइट ..संजय सेठ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री
0
Report
KJKamran Jalili
FollowAug 07, 2025 12:00:30Ranchi, Jharkhand:
दिवंगत शिबू सोरेन को भारत रत्न दिए जाने की मांग अब तेज हो गई है
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर , स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे सहित विभिन्न जिलों में झामुमो की इकाई ने दिशुम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है
पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा है कि झारखंड गठन और अलग राज्य आंदोलन में उनका योगदान आदिवासी समाज में किए गए सुधार और गुरु जी के 6 दशक लंबे सार्वजनिक जीवन को ध्यान में रखते हुए उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए
भारत में गुरु जी की तुलना नेशनल मंडेला से की जाती है।
मिथिलेश ठाकुर ने गुरुजी के नाम से स्मारक बनाने की मांग भी की है
गुरु जी को भारत रत्न ना देना उनके साथ नाइंसाफी होगा
बाइट.....मिथिलेश ठाकुर पूर्व मंत्री
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 07, 2025 12:00:26Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slag
ZBJ_RNC_Sanjay_R
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सांसद कला महोत्सव को लेकर प्रेस कान्फ्रेस
करते हुए बताया, सांसद कला महोत्सव का आयोजन रांची में पहली बार होने जा रहा है । ये 28 अगस्त से शुरु होकर तीन सितंबर तक चलेगा इसमें 55 स्कूल के बच्चे शामिल हो थे हैं। इसका थीम है ऑपरेशन सिंदूर ,बच्चे इससे जुड़े पेंटिंग करेगें।
पीएम मोदी एक महीने बाद 75 साल के होने जा रहे हैं तो दूसरा थीम पीएम मोदी का सेना से जुड़ा है। दोनों थीम पर ड्राइंग कंपीटिशन का आयोजन किया जा रहा है, इसमें 8 वी से 12 वी के बच्चे भाग लेंगे। ये कार्यक्रम अभूतपूर्व होगा।
बाइट ...संजय सेठ, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री
0
Report