Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhabua457661

गाँव में नंदी जी महाराज का निधन, श्रद्धा से भरा माहौल!

UCUmesh Chouhan
Aug 31, 2025 14:00:08
Jhabua, Madhya Pradesh
रविवार को गांव पंथबोरली में नंदी जी महाराज (जिन्हें गांव की बोली में हाड़ बाबजी कहा जाता था) का स्वर्गवास हो गया। उनके निधन की खबर पूरे गांव में फैलते ही वातावरण गमगीन हो गया। गांववासियों ने मिलकर उन्हें अंतिम विदाई दी। पूरे गांव में शोभायात्रा/जुलूस निकाला गया, जिसमें बच्चे, युवा, बुजुर्ग और महिलाएं सभी बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ शामिल हुए। इस यात्रा के दौरान जगह-जगह भजन मंडलियों द्वारा भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। रात भर भजन मंडली चलती रही और गांव में भक्ति का अद्भुत वातावरण बना रहा। अगले दिन जब उनकी समाधि के लिए उन्हें ले जाया गया, तब भी भारी संख्या में ग्रामीणजन साथ पधारे। वहां भी भजन मंडली हुई और श्रद्धा भाव से सभी ने समाधि दी। यह दृश्य अपने आप में अद्वितीय और भावुक करने वाला था। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि जानवरों के प्रति भी गांववासियों का कितना गहरा प्रेम और सम्मान है। नंदी जी महाराज गांव के लिए केवल एक पशु नहीं, बल्कि आस्था और भक्ति का प्रतीक बन चुके थे। उनके निधन पर संपूर्ण ग्राम परिवार एकजुट होकर श्रद्धांजलि देने आया, जो हमारे समाज में इंसान और जानवर के बीच अद्भुत रिश्ते को दर्शाता है।
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Aug 31, 2025 18:00:42
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर। सैंपऊ थाना क्षेत्र के रजौरा कलां गांव में दिनदहाड़े हुई फायरिंग की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए मुख्य आरोपी अभय उर्फ रामू शर्मा और उसके साथी गोविन्द ठाकुर को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 315 बोर के दो कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जानकारी अनुसार 25 अगस्त को रजौरा कलां में दिनदहाड़े फायरिंग की गई थी जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई थी ये फायरिंग एक गाड़ी से आए अज्ञात आरोपियों ने की थी, और इसके पीछे एक मामूली विवाद था। जानकारी के अनुसार,आरोपी अपने दोस्त के साथ झीलरा गांव में उसकी ससुराल गए थे। लौटते समय सिगरेट खरीदने के लिए एक दुकान पर विवाद हुआ, और इसी विवाद के चलते उन्होंने अवैध हथियार से फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस घटना के बाद, एसपी विकास सांगवान ने सैंपऊ पुलिस को निर्देश दिए कि वे आरोपियों को जल्द से जल्द चिन्हित करें। पुलिस ने मध्यप्रदेश नंबर की एक गाड़ी को ट्रेस करते हुए मुरैना और ग्वालियर में लगातार दबिश दी। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो आरोपियों—अभय उर्फ रामू और गोविंद सिंह—को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो अवैध कट्टे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त वाहन भी जब्त कर लिया है। अब पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान और पूछताछ में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Aug 31, 2025 18:00:34
Durg, Chhattisgarh:
एंकर-दुर्ग से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां वैशाली नगर पुलिस ने ईसा होटल में छापे मार कार्यवाही की है जिसमें कुछ कपल सहित एक ग्राहक के साथ दो युवतियों को पुलिस में धर दबोचा है बताया जा रहा है कि होटल में देह व्यापार चल रहा था इसके बाद पुलिस ने होटल मैनेजर मलिक सहित ग्राहक को लेकर वैशाली नगर थाने लेकर आ गई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है आपको बता दे की दुर्ग पुलिस को लगातार देह व्यापार की वैशाली नगर इलाके में शिकायत मिल रही थी इसके बाद दुर्ग पुलिस ने तमाम होटल और लॉज पर निगरानी रखते हुए विशेष टीम बनाई थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि वैशाली नगर के अंतर्गत एक होटल ईसा में कुछ युवतियां ग्राहक और कुछ लोग रुके हुए है. जिसके बाद पुलिस ने फौरन छापे मार कार्यवाही की और सभी को वैशाली नगर थाने लाकर पूछताछ करते हुए सभी के तमाम दस्तावेज जांचे जा रहे है. तो वही उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है.
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 31, 2025 18:00:27
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
ANCHOR-- कौशांबी में मासूम बच्ची पर डिजिटल रेप का सनसनीखेज मामला ANCHOR-- कौशांबी जिले में महज़ 4 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने डिजिटल रेप की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने खेलते समय बच्ची को बहला-फुसलाकर अगवा किया और अपने घर ले जाकर इस अमानवीय कृत्य को किया। बच्ची की चीखें सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी महेश फरार हो चुका था। पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दिया है। शिक़ायत मिलने पर पुलिस घटना की गहन छानबीन में जुटी हुई है। VO-- ये वारदात सरायअकिल थाना इलाके की है। आरोपी महेश, जो पीड़ित बच्ची का पड़ोसी है, उसने बच्ची को खेलने के दौरान अपने घर की ओर बुलाया। वहां पहुंचते ही उसने बच्ची के साथ डिजिटल रेप किया। बच्ची के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर मां दौड़कर आईं और आरोपी को मौके से भागते देखा। इस घटना से परिवार सदमे में है। पीड़िता के पिता ने तुरंत सराय अकिल थाने में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह घटना समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर बढ़ते खतरे की याद दिलाती है। बच्चों को गुड टच-बैड टच की शिक्षा देना जरूरी है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। BYTE-- बच्ची के पिता
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 31, 2025 18:00:16
Dausa, Rajasthan:
विनीत शर्मा मो. 9001316030 बांदीकुई (दौसा) राधा अष्टमी पर बांदीकुई में राधे रानी का अलौकिक जन्मोत्सव मनाया गया भक्तिमय माहौल से गूंज उठा मंदिर परिसर राधे रानी को झूले पर विराजित कर झूला उत्सव आयोजित हुआ भजन संध्या में भजनों पर झूमे भक्तगण एंकर: बांदीकुई. राधा अष्टमी के पावन अवसर पर श्री राधाबल्लभ मंदिर में राधे रानी का जन्मोत्सव अद्भुत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। मंदिर को फूलों, रंगीन पताकाओं, झूमरों और इत्र की सुगंध से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो उठा। सजावट ने श्रद्धालुओं को बरसाना की अनुभूति कराई। इस अवसर पर मंदिर में पहली बार भव्य झांकी सजाई गई, जिसमें राधे रानी और ठाकुर जी को विशेष गोटा-जड़ी की पोशाक पहनाई गई। राधे रानी को झूले पर विराजित कर झूला उत्सव आयोजित किया गया, जिसमें पुष्पवर्षा और इत्रवर्षा ने भक्तों को भक्ति के रंग में रंग दिया। श्रद्धालुओं के लिए राधा रानी की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी रही। कार्यक्रम में छप्पन भोग अर्पित किए गए और राधे रानी के जन्म की खुशी में विशेष केक भी काटा गया। मंदिर परिसर में ‘राधे-राधे’ के संकीर्तन और भजनों की गूंज से वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। स्थानीय और बाहर से आए कलाकारों ने भक्ति संगीत की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 31, 2025 18:00:06
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर - अजब गजब ग्वालियर . कुत्ते का बनाया आधारकार्ड...डबरा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड नंबर 1 सिमरिया ताल का मामला.. कुत्ते का आधार कार्ड वायरल हो रहा है.., कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल पालनकर्ता कैलाश जैसवाल... ग्वालियर मध्य प्रदेश 475110 है.. कुत्ते की जन्मतिथि 25/12/2010 है.. आधार कार्ड का नंबर 070001051580 है..
0
comment0
Report
MJManoj Jain
Aug 31, 2025 17:46:03
Shajapur, Madhya Pradesh:
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर- शाजापुर शहर के महूपुरा क्षेत्र में रविवार को चिल्लर नदी पर बनी रपट पर एक हादसा हो गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें रपट पर पैदल जा रही महिला को पीछे से आ रहे बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी, जिससे महिला और बाइक पर सवार दोनों युवक नीचे गिर गए । कोई भी पानी में नहीं गिरा। गनीमत रही की नदी किनारे हुए इस हादसे में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई। आसपास से निकल रहे स्थानीय लोगों ने तीनों की मदद की। इस हादसे में वाहन चालक और महिला को मामूली चोंट आई है। पूरी घटना वहां पर बनी दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। महुपूरा रपट पर आएं दिन हादसे होते रहते हैं। चीलर नदी पर बनी इस रपट की ऊंचाई अधिक नहीं है। आज भी बारिश के कारण रपट पर पानी बह रहा है।
2
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 31, 2025 17:45:55
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया मोबाइल 9214650451 वर्क शॉप में लगी आग से मची अफरा तफरी सुजानगढ़। सुजानगढ़ की सालासर रोड पर तोदी मोटर्स के पास स्थित एक वर्क शॉप में अचानक आग लग गई। आग की लपटे इतनी तेज थी की लपटे दूर - दूर तक नजर आई। आग लगने के बाद मौके पर तेज धमाके की आवाज भी आई। हर कोई लपटे देखकर सहम गया। नगरपरिषद की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। स्थानीय युवा व दमकल कर्मी को नोहरे में घुसे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया। वर्क शॉप प्रहलाद सैनी की बताई जा रही है। वर्क शॉप में आग लगने के बाद अंदर रखी गाड़िया, मोटर पार्ट्स व सब कुछ जलकर राख हो गया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ मौके पर लग गई।
2
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 31, 2025 17:45:47
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
exclusive @devendra_jpr राजसमंद से बड़ी खबर, पीपरड़ा चौराहे के पास जबरदस्त एक्सीडेंट मामला, एक निजी बस और तीन ट्रक आपस में टकराए, घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस और एमबीसी के जवान पहुंचे मौके, पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायल को भिजवाया गया हॉस्पिटल, एक के बाद एक सभी वाहन टकराया आपस में, हाईवे पर वाहन टकराने के बाद यातायात को किया गया डायवर्ट, मौके पर लोगों की लगी भारी भीड़, राजसमंद। राजसमंद ज़िले के पीपरड़ा चौराहे के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक निजी बस और तीन ट्रक आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते एक के बाद एक चार वाहन आपस में भिड़ते चले गए। घटना की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस और एमबीसी के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद हाईवे पर भारी जाम की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात को डायवर्ट कर दिया है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वन, 2,वन,,,राजनगर पुलिसकर्मी जिला, राजसमंद जिला संवाददाता,देवेंद्र शर्मा
3
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Aug 31, 2025 17:45:33
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072_9672534751 भाजपा कार्यकर्ताओं ने  मोदी के मन की बात का 125 वां एपिसोड सुना  चूरू। जिले के रतनगढ़ में भारतीय जनता पार्टी शहर मण्डल द्वारा भाजपा पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं ने मोदी के मन की बात का 125 वां एपिसोड शहर के विभिन्न बूथों पर सुना। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष महेश सैनी ने बताया कि शहर के बूथ संख्या 72 पर रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने भी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी | इस अवसर पर पूर्व विधायक महर्षि ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से पहाड़ी क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है | लेकिन NDRF व SDRF और सुरक्षा बालों द्वारा राहत कार्यों द्वारा हताहतों को राहत पहुँचाना भी सराहनीय कार्य है | पुलवामा में डे नाईट क्रिकेट मैच का सफल आयोजन होना और कश्मीर की डल झील खेलों इण्डिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में 800 से ज्यादा ऐथिलिस्ट शामिल हुए | जो कि सभी के लिए प्रेरणादायक है मन की बात में मोदी ने आगामी विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाये देकर विश्वकर्मा योजना के बारे में भी विस्तार से बताया |  शहर मण्डल के मन की बात के संयोजक निरंजन र्रुन्थला ने बताया कि शहर के विभिन्न बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मन की बात कार्यक्रम को सुना | उन्होंने बताया कि स्वदेशी अपनाकर देश को शसक्त बनाकर विक्सित भारत के संकल्प को साकार करें | इस दौरान विभिन्न बूथों पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे | बाइट _अभिनेश महर्षि,पूर्व विधायक रतनगढ़। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू बीबी Mob. 9414776072
1
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Aug 31, 2025 17:45:22
Delhi, Delhi:
दिल्ली कैंट मे राधा अष्टमी मनाई गईं भक्तो ने आस्था की डुबकी लगाई राधा अष्टमी पर कलाकर राधा कृष्ण बने जमकर झूमें लोकेशन... दिल्ली कैंट एंकर... देश भर मे राधा अष्टमी बडी धूमधाम से मनाई गईं साउथ वेस्ट दिल्ली कैंट विधानसभा कबूल लाइन मे 11 वर्षो से राधा अष्टमी मनाई. राधा अष्टमी पर राधा रानी के दर्शन करने के लिऐ मंदिर मे भक्तो की भीड़ उमड़ी हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी मनाई जाती है दिल्ली कैंट के राधा कृष्ण भक्तो का कहना है वर्षो से राधा अष्टमी बडे उलास के साथ मनाते आ रहे है भक्त आस्था की डुबकी मे झूमते नजर आये पिटुसी.... शरद भारद्वाज
1
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Aug 31, 2025 17:33:15
Imarti Bisen, Uttar Pradesh:
गोंडा।थाना इटियाथोक क्षेत्रांतर्गत रात्रि चेकिंग के दौरान इटियाथोक पुलिस व SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश मनीष तिवारी गोली लगने से घायल सहित कुल 02 बदमाश गिरफ्तार व उनके कब्जे से 315 बोर तमंचा,01-01 जिंदा/खोखा कारतूस तथा चोरी की हुई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद बताते चलें थाना इटियाथोक के एक सिपाही जो थाने के बाहर क्वाटर लेकर रह रहा था,उसने अपनी बुलेट को बाहर खड़ा कर रखा था कि दिन में ही चोरी हो गई घटना से इटियाथोक पुलिस की बड़ी फजीहत हुई थी।
1
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 31, 2025 17:31:27
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखबद अरुण सिंह फर्रुखाबाद में अचानक आसमान से बरसी मौत आधा दर्जन लोग आकाशी बिजली से झूम से वही एक की मौत पांच अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे जनपद के अलग-अलग ब्लॉक में हुई घटना 27 बकरी और एक भैंस ने भी अपनी जान गवा हालत अचानक बिगड़े जनपद के अलग-अलग स्थान अंतर्गत हुई है घटनाएं कायमगंज मेंरापुर कमालगंज नवाबगंज में आकाशीय बिजली का कहर फर्रुखाबाद जिले में अचानक मौसम ने कहर बरपाया, आधा दर्जन से ज्यादा लोग आकाशीय बिजली का शिकार बने, जिसमें एक की मौत हो गई और पांच लोगों की हालत गंभीर है, वे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जनपद के अलग-अलग ब्लॉक कायमगंज, मीरापुर, कमालगंज और नवाबगंज में यह दर्दनाक घटनाएं हुईं। इसके अलावा, 27 बकरियां और एक भैंस भी बिजली गिरने से मारे गए। कायमगंज के हथौड़ा गांव में खेत में काम कर रहे दो युवकों पर बिजली गिरी, इस हादसे में देवेंद्र की मौत हो गई, जबकि भूरे निवासी गंभीर रूप से झुलस गया और उनका इलाज चल रहा है। नवाबगंज ब्लॉक में रविवार रात एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे जान-माल की हानि हुई। कमालगंज में भी बिजली गिरने से महिला घायल हुई और कई मवेशी मारे गए। मवेशियों को भी नुकसान कुल मिलाकर, लगभग 27 बकरियां और एक भैंस भी बिजली गिरने से मारी गई हैं। ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है, लोगों का हाल बेहाल है।
2
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Aug 31, 2025 17:31:21
Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( देहरादून / सेलाकुई ) स्लग :--- ऑपरेशन कालनेमि में दून पुलिस ने पकड़ा ‘बांग्लादेशी डॉक्टर’ एंकर :---- देहरादून पुलिस ने “ऑपरेशन कालनेमि” के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है... ये शक्श पिछले लंबे समय से अपनी पहचान छिपाकर सेलाकुई क्षेत्र में बंगाली डॉक्टर बनकर अवैध रूप से रह रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान 27 वर्षीय "चयन अधिकारी उर्फ अमित कुमार पुत्र मनीसन्त अधिकारी, निवासी श्रीपुर, जेसोर (बांग्लादेश) के रूप में हुई है। आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस भी बरामद किए गए है... दरअसल एसएसपी देहरादून को मिली गुप्त सूचना पर एलआईयू, स्पेशल ब्रांच, एसओजी, आईबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कैंचीवाला धूमनगर चौक, सेलाकुई से अवैध रूप से यहां रह रहे इस बांग्लादेशी को पकड़ा है । पूछताछ में आरोपी ने कबूला कि वो वर्ष 2017-18 में बांग्लादेशी पासपोर्ट पर भारत आया था और बाद में भारतीय पहचान पत्र बनाकर अवैध रूप से क्लिनिक चला रहा था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले अपना नाम अमित कुमार पुत्र मनीसन्त अधिकारी, पश्चिम बंगाल निवासी बताया लेकिन सख्ती से पूछताछ पर उसने अपनी असली पहचान बांग्लादेशी नागरिक के रूप में बताई। आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में मुख्य रूप से LIU उप निरीक्षक संतोष बिष्ट, शादाब अहमद व सेलाकुई थाना पुलिस शामिल रही। अभियुक्त के खिलाफ थाना सेलाकुई में विदेशी अधिनियम की धारा 14 और बीएनएस की धाराओं 318(4), 338, 336(3) व 340(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
1
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 31, 2025 17:31:05
Kanpur, Uttar Pradesh:
वीओ- वहीं गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि 19 अगस्त को इटियाथोक थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राघवेंद्र प्रताप शाही की बुलेट गाड़ी को मनीष तिवारी और सुरेंद्र कुमार भारतीय द्वारा चोरी कर लिया गया था। जहां पुलिस मुठभेड़ के दौरान मनीष तिवारी के पैर में गोली लगी है तो वहीं मौके का फायदा उठाकर भाग रहे सुरेंद्र कुमार भारती को भी गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। कि और किन-किन घटनाओं को इन दोनों लोगों ने अंजाम दिया है पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बाइट- विनीत जायसवाल-पुलिस अधीक्षक गोंडा।
4
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Aug 31, 2025 17:30:55
Jaspur, Uttarakhand:
जसपुर -तराई पश्चिमी वन प्रभाग की फाटो राजि के टूरिस्ट जॉन में टाइगर ने किया शिकार लाइव वीडियो जनपद उधम सिंह नगर के तराई पश्चिम वन प्रभाग की फाटो जॉन में टाइगर ने किया हिरण का शिकार मौसम के बदलाव के कारण वन्य जीव भी घातक हो जाते है टाइगर के लाइव शिकार करते हुए वीडियो जमकर हो रही है वायरल अक्सर इस क्षेत्र में बाघ जैसे जानवर वन गुर्जरों के मवेशियों को भी बनाते है निशाना आज सुबह ही एक गोवंश को बाघ ने बनाया अपना निशाना
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top