Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nalanda803108

नालंदा पुलिस ने शराबबंदी में मारी बड़ी सफलता, विदेशी शराब जब्त!

RKRishikesh Kumar
Sept 01, 2025 01:15:38
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग।वाइन न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर:नालंदा जिला में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के अभियान में नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पावापुरी थाना क्षेत्र के चोरसुआ गांव में पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है।थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक निजी मकान से 750 एमएल और 375 एमएल की अंग्रेजी शराब की सैकड़ों बोतलें और हॉवर्ड ब्रांड की करीब 5000 बियर कैन बरामद की गईं। पुलिस ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इसे एक बड़ी कामयाबी मान रही है। ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 01, 2025 03:32:20
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) राधा अष्टमी पर खाटूधाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का महासैलाब, एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं का संगम उमड़ पड़ा। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंच गईं। मुख्य मेला ग्राउंड की 14 कतारों से होते हुए भक्त बाबा श्याम की चौखट तक पहुंचे और शीश नवाकर श्याम दीदार किए।बाबा श्याम का विभिन्न रंग-बिरंगे फूलों से दरबार को सजाया गया। जिसमें बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार देखकर भक्त भावविभोर हो उठे। मंदिर परिसर जय श्री श्याम के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 01, 2025 03:32:09
Sikar, Rajasthan:
लक्ष्मणगढ़ सीकर डोटासरा और अमराराम रहे लक्ष्मणगढ़ के दौरे पर। एंकर इन्ट्रो-सीकर के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा विधायक व पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ओर सीकर सांसद कामरेड अमराराम आज एक दिवसीय लक्ष्मणगढ़ के दौरे पर रहे जहां विधानसभा क्षेत्र के बीदसर गांव में लाखों रुपए की लागत से पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी सहित पंचायत समिति सदस्य सरपंच ओर अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे। l
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 01, 2025 03:32:02
Sikar, Rajasthan:
रींगस सीकर रींगस भैरु बाबा के मेले में उमड़े भक्त एंकर सीकर के रीगस के भैरु बाबा का वार्षिक मेला परवान पर है जहां काफी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर पर शीश नवाकर मनौतियां पूरी होने की कामना कर रहे हैं। मेले में महिलाओं ने अपने छोटे बच्चों के जात-जड़ूले उतारें। भैरु बाबा की पवित्र जोहड़ी में स्नान किया। मेले के चलते पुलिस बल भी तैनात रहा।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 01, 2025 03:31:53
Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर नीमकाथाना में हुई अच्छी बारिश। एंकर सीकर के नीम का थाना में झमाझम बरसात हुई। बारिश के बाद कसावती नदी उफान पर आई तो अपर रेला बांध भी लबालब भर गया। सबसे बड़े बांध रायपुर बांध में भी 10 फुट आ गया। कई जगह पानी की चादर चली। नदी नालों में पानी आया।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 01, 2025 03:31:40
Sikar, Rajasthan:
रानोली सीकर गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सीकर की रानोली थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने त्रिलोकपुरा गांव में अवैध गांजा की खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां एक खेत में दबिश देकर गांजा के 64 किलो 300 ग्राम पौधे जब्त किए है। पुलिस का कहना है कि गांजा की खेती की सूचना पर त्रिलोकपुरा गांव में कारवाई की गई।
0
comment0
Report
BSBIRENDRA SINHA
Sept 01, 2025 03:31:33
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-1-9-25 Slug-Accident Anchor-मॉर्निंग वॉक के दौरान हाईवा वाहन ने अधेड़ को कुचला दोनों पैर कटा  Vo बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज मुख्य पथ पर इंग्लिश गांव स्थित शिव मंदिर के समीप मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक अधेड़ को हाईवे वाहन ने कुचल दिया, जिसमें अधेड़ का दोनों पैर कट गया। परिजनों ने घायल अवस्था में राजकुमार राय को उपचार हेतु सोमवार की सुबह 6:00 अस्पताल लाया जहां चिकित्सक डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने अधेड़ का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में भागलपुर रेफर किया। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार अधेड़ सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, इस दौरान अज्ञात हाईवा वाहन ने कुचलकर फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना घर वालों को दी गई, जहां मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। Byite-Prijan Report-Birendra banka
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 01, 2025 03:30:51
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में गंगा का पानी एक बार फिर अत्यधिक वृद्धि होने के कारण बाढ़ का खतरा लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। बाढ़ का पानी अब घर में प्रवेश कर चुका है। इस बात के पानी आने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है। आपको बताते चले कि तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र में गंगा की पानी में पुनः अत्यधिक वृद्धि होने के कारण तेघड़ प्रखंड क्षेत्र के रातगांव पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 और 14 भगवानपुर चक्की गांव सहित आधारपुर पंचायत के अजगरबर बिनलपुर,तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 और 27 । बरौनी दो पंचायत के पांच वार्ड और निपनिया मधुरापुर पंचायत में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों की मुश्किल दोबारा बढ़ गई। इस बाढ़ के पानी से लोग त्राहिमाम होने लगे हैं। जिला प्रशासन से मदद की आशा का बाढ़ प्रभावित इंतजार कर रहे हैं । लेकिन अभी तक कोई पदाधिकारी निरीक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझे । सबसे ज्यादा परेशानी रातगांव पंचायत के वार्ड संख्या 13 और 14 भगवानपुर चक्की पर के लगभग 500 परिवार के लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं । अभी तक इन लोगों को नाव की व्यवस्था भी नहीं दी गई है जो सबसे जायदा आवश्यकता है । गंगा में पानी कमने के बाद जमींदारी बांध और विसौआ पुल पर रह रहे बाढ़ प्रभावित पुनः अपने घर चले गए थे । लेकिन दोबारा फिर तेजी से पानी बढ़ने के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है । सभी लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है । लोग चौकी और मचान पर किसी तरह रह रहे हैं । उसी पर खाना बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं । इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को है । पशु को पानी में ही रखे हुए हैं । नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण पशु को पानी से बाहर नहीं ला पा रहे हैं । सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को शौच के लिए होती है पूरा क्षेत्र जलमग्न है । इसी पानी में लोग सौच करते हैं और वही गंदगी युक्त पानी मैं रहने को मजबूर हैं । पानी से बदबू आ रही है । कभी भी महामारी फैल सकती है । अगर प्रशासन तुरंत जागरूक होकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है। बाइट बाढ़ पीड़ित बाइट बाढ़ पीड़ित बाइट बाढ़ पीड़ित
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 01, 2025 03:19:39
Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने और साहिबगंज में रोजगार के द्वार खोलने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने सकरी गली में बंदरगाह का निर्माण कराया. इतना ही नहीं इस जलमार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग 1 का संज्ञा दिया. इसके साथ ही इस बंदरगाह को सागरमाला परियोजना से जोड़ा गया. जिसका बहुत ही महत्वकांक्षी उदेश्य था. संथाल परगना क्षेत्र से मजदूर पलायन को रोकना और स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराना था. 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबगंज में बंदरगाह कि नीव रखी और 2019 में राँची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. तब से साहिबगंज के लोग इस बंदरगाह के परिचलन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब साहिबगंज के लोगो को बंदरगाह से अच्छी खबर सामने आई हैं.पिछले दिनों एक कार्गो जहाज 300 मेट्रिक टन वाल पुट्ठी वाराणसी से लेकर साहिबगंज पहुंची और फिर साहिबगंज बंदरगाह में अनलोड होकर सडक के रास्ते सिल्लीगुड़ी , मालदा और कृष्णा नगर भेजा गया. इस कार्गो शीप के साहिबगंज पहुँचने पर लोगो को अब या आश बंधी कि बंदरगाह से रोजगार मिलेगा. अब देखना होगा कि यह परिचलान कब तक रफ़्तार पकड़ता हैं. क्यूंकि अभी बंदरगाह के दूसरे फेज का काम होना बाकि हैं. बाइट :- अनुपम सिन्हा प्रोजेक्ट डायरेक्ट, बंदरगाह साहिबगंज. बाइट :- मुनेश यादव ट्रांसपोर्टर, बंदरगाह साहिबगंज. Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
5
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 01, 2025 03:19:19
Nawada, Bihar:
सदर अस्पताल परिसर में जमकर हुई मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से घायल  नवादा सदर अस्पताल परिसर भाईयों के बीच जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट की घटना हुई। जिसमें दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि घटना की जानकारी मिलते पुलिस पहुंची। जिसमें कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर गांव के मो अलाउद्दीन और नूर आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि अस्पताल परिसर में उस समय रणक्षेत्र बन गया जब दो भाइयों पर अचानक हमला कर दिया गया। जिसके कारण सदर अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया।  दरअसल कौआकोल थाना क्षेत्र के महुडर गांव में जमीन को लेकर भाइयों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। जिसमें मंझले भाई ने बड़े भाई को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसे इलाज के लिए कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सक ने सिर फटा देखकर सिटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। जहां सदर अस्पताल में पूर्व से मौजूद मंझले भाई के साथ कुछ अन्य लोगो मौजूद थे। जहां मंझले भाई मो मुमताज और उसके बेटे मो मुल्तान ने नूर आलम और अलाउद्दीन पर हेमलेट से हमला कर दिया। जिसमें नूर आलम का सिर फट गया और खुन से लथपथ हो गया।  वही घटना की जानकारी आमलोगों ने 102 डायल कर पुलिस को सूचना दिया। जिसके बाद पुलिस बल पहुंची। घायल मो अलाउद्दीन और नूर आलम ने बताया कि हमलोग तीन भाई हैं । लेकिन मंझले भाई द्वारा हमलोगों को जमीन का हिस्सा नहीं दिया जा रहा है गांव में दुकान को लेकर बड़े भाई के साथ मारपीट की गई थी। जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिनका इलाज कराने के सदर में भर्ती कराएं थे। लेकिन मंझले भाई कुछ गुंडे को लेकर सदर अस्पताल परिसर में मारपीट करने लगे। सदर अस्पताल में मंझले भाई पूर्व से ही प्लानिंग बनाकर आया था। लाठी डंडे और हेमलेट से मारपीट कर लहुलुहान कर दिया गया। फिलहाल पुलिस द्वारा दो पक्षों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है और आगे की कारवाई में जुट गई है।
3
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 01, 2025 03:18:13
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के विभिन्न स्थानों में लगे एटीएम से छेड़छाड़ कर लोगो को ठगी का शिकार बनाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है।एटीएम मशीन में चिपकने वाला वस्तु नगद निकासी होने वाले स्थान में लगा देते है।संगठित गिरोह बनाकर अपराधी लोगो की कमाई को ठग रहे है। पुलिस के हत्थे अंतरराज्यीय गिरोह का एक सदस्य हत्थे चढ़ गया।वही दो अन्य भागने में सफल हो गया।गिरफ्तार अपराधी के पास से पेचकस,पलास और एटीएम कार्ड जब्त किया है।गोविंदपुर थाना की पुलिस ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दिया। गोविंदपुर थाना प्रभारी विष्णु प्रसाद राउत ने कहा कि संगठित गिरोह बनाकर एटीएम में छेड़छाड़ अपराधी कर रहा है। अमरपुर के कुछ ग्रामीण एक व्यक्ति को पकड़ कर गोविन्दपुर थाना पर आये एवं बताये की उक्त व्यक्ति उपर बाजार ATM में घुस कर पेचकस एवं पिलास की मदद से ATM मशीन में छेडछाड कर रहा था।जिसे ग्रामीण द्वारा पकड़ लिया गया हैं। थाना पर पकड़ कर लाये गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम रितिक रौशन, उम्र करीब 24 वर्ष, थाना- नवादा, जिला- नवादा (बिहार) बताया। साथ पिता- अनिल यादव, सा0- लाईन पार, मिर्जापुर, ही साथ था।ये लोग का संगठित गिरोह बनाकर ATM से छेड़छाड़,लोगो के ATM कार्ड चेंज कर पैसे की निकासी करता है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।अन्य दो अपराधी भागे है गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। बाइट -- विष्णु प्रसाद राउत(गोविंदपुर थाना प्रभारी)
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 01, 2025 03:17:42
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में सुबह 5:00 से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है हल्की हवाओं के साथ गोंडा में तेज मूसलाधार बरसात हो रही है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से गोंडा के तापमान में काफी गिरावट आई है बीते 15 दिन से गोंडा में हो रही भीषण गर्मी से लोगों को काफी राहत मिली है। गोंडा का तापमान 33 डिग्री से घट करके 29 डिग्री पहुंच चुका है। अगले 3 घंटे को लेकर मौसम विभाग ने भी भारी वर्षा होने के साथ हल्की हवाएं चलने को लेकर के अलर्ट जारी किया है और लोगों को सचेत रहने के निर्देश दिया है। सुबह 5:00 से हो रही मूसलाधार बारिश की अगर बात करें तो अब तक गोंडा में 10 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है।
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 01, 2025 03:17:28
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh चंगाई सभा का आयोजन कर धर्मांतरण का अभी भी चल रहा खेल, पुलिस ने मुकदमा दर्जकर दो आरोपी देवर-भाभी को लिया हिरासत में। Anchor :- धर्मांतरण पर क़ानून बनने के बाद भी धर्म परिवर्तन को लेकर आये दिन मामले सामने आ रहे हैं। ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्मांतरण का खेल अभी भी तेज़ी से चल रहा है, जहां विराम नहीं लग पा रहा है। बता दें कि आज़मगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र में फुलेश गांव के एक घर में कई दिनों से सत्संग के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चों को भूत-प्रेत व बीमारी ठीक करने के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा। जहां हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान किया जा रहा, जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपी देवर व भाभी पर मुकदमा दर्जकर उन्हें हिरासत में लेकर कार्यवाही में जुटी है। V.O. :- आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के फुलेश गांव में प्रार्थना सभा के माध्यम से भूत प्रेत कराने के नाम पर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जहां कई दिनों से चल रहे मामले की शिकायत हिंदू संगठनों को हुई। वहीं गांव के रोशन लाल राजभर की लिखित शिकायत की गई, जिसमें आरोप है कि गांव की गीता देवी के घर पर आयोजित सत्संग के दौरान हिंदू धर्म के देवी-देवताओं का अपमान किया गया। सत्संग में महिलाओं और बच्चों को भूत-प्रेत तथा बीमारी को ठीक करने के नाम पर अंधविश्वास फैलाया जा रहा और पैसे का लालच देकर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया गया। जिसमें गीता देवी का सहयोग उनके देवर चंद्रेश राजभर कर रहे थे, इस मामले में हिंदू संगठन के लोग इन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि इस मामले में पुलिस दोनों देवर-भाभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है, वहीं उनके पास से बाइबल, मोबाइल, साउंड सिस्टम समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस दोनों आरोपी गीता देवी तथा उसके देवर चंद्रेश राजभर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा उस अनुसार विधिक कार्रवाई की जायेगी। Bite :- 1. गौरव सिंह रघुवंशी, प्रान्त संयोजक, विहिप गोरक्षा विभाग गोरक्ष प्रान्त 2. चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक-ग्रामीण, आजमगढ़
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Sept 01, 2025 03:17:15
Sitapur, Uttar Pradesh:
ANCHOR- यूपी के सीतापुर में ढाबे पर जन्मदिन मनाने आए परिवार पर खाना खाते समय वेटरों से आर्डर को लेकर कोई कहानी के बाद वेटरों ने खाना खाते समय परिवार पर हमला कर दिया इतना ही नहीं दबंग वेटरों ने साइकिल की चेन से भी कई बार किया जिससे कि कई लोगों को गंभीर छोटे आई है। आपको बता दे की यह परिवार हरदोई से जन्मदिन की पार्टी मनाने अन्नपूर्णा ढाबा पहुंचा था सूचना के बाद सिधौली कोतवाल बलवंत शाही मौके पर पहुंचे और जांच के बाद FIR दर्ज कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें खुलेआम ढाबे के वेटर मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं या पूरा मामला सिधौली कोतवाली क्षेत्र के अन्नपूर्णा ढाबे का है। आपको बता दे की हरदोई निवासी मेवा लाल कश्यप अपने परिवार के साथ अन्नपूर्णा ढाबे में बच्चे का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे वेटरों से किसी बात को लेकर कहां सुनी हो गई इसके बाद वेटरों ने अचानक धारदार हथियारों और साइकिल की चैन से परिवार पर हमला कर दिया जिससे की अफरा तफरी मच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ संगीत धाराओं में केस दर्ज किया है पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। Vis
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Sept 01, 2025 03:17:03
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर  सीआईएसएफ जवान से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 लुटेरों को पुलिस ने दबोचा.. 29 अगस्त को घर से ड्यूटी के लिए निकला था जवान.. रास्ते में नकाबपोश बदमाशों ने चाकू की नोक पर लूट की कोशिश की.. विरोध करने पर जवान का दोपहिया लूटकर हुए थे फरार.. पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार.. माना थाना क्षेत्र का मामला..
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Sept 01, 2025 03:16:52
Mumbai, Maharashtra:
*क्या अमेरिका का Deep State भारत को तोड़ने में जुट गया है ??* Donald Trump के Advisor Peter Navarr ने एक विदेशी चैनल से बात करते हुए भारत के समाज को तोड़ने वाली बात करी है, जिसमे निशाना ब्राह्मण समाज को बनाया गया हैl Peter Navarro ने कहा है कि *Modi is a great leader* *I don’t understand why he is getting in Bed with Putin and Xi Jinping when he is the biggest democracy in the world* *So I would simply say to India people , please understand what is going on here you got 'Brahmins' profiteering at the expense of India people we need that to stop* (इसलिए मैं भारत के लोगों से बस यही कहूंगा कि कृपया समझें कि यहां क्या हो रहा है, आपको भारत के लोगों की कीमत पर 'ब्राह्मण' मुनाफा कमा रहे हैं, हमें इसे रोकने की जरूरत है।) इससे पहले राहुल गाँधी भी अपनी अलग अलग चुनावी सभाओ में 90-10 वाले इसी जातिगत फार्मूले की बात करते आये है, और अब अमेरिका के प्रेसिडेंट के adviser का ब्राह्मण समाज को लेकर भारत के लोगो के नाम ये पैगाम इसी और इशारा कर रहा हैl
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top