Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842001

मुजफ्फरपुर में महिला हेडमास्टर के घर डकैती: लगभग 50 लाख लूट

MKManitosh Kumar
Sept 25, 2025 07:19:55
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में महिला हेडमास्टर के घर में भीषण डकैती, करीब 50 लाख की संपत्ति उड़ा ले गए बदमाश,घर में पहुंचे बदमाशों ने गृह स्वामी को कमरे में बंद कर की भीषण डकैती, सूचना के बाद पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी Anchor - मुजफ्फरपुर में महिला प्रधानाध्यापक कामिनी कुमारी के घर में देर रात बदमाशों ने घुसकर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस दौरान परिजनों को बदमाशों ने एक कमरे में बंद कर उसके बाद डीसेंट डकैती की घटना को अंजाम दिया है. बदमाशों ने डकैती के दौरान करीब 24 लाख कैश और 20 लाख के गहने के साथ ही कई अन्य सामान लेकर फरार हो गए हैं.घटना के बाद परिजनों में दहशत का माहौल है. सूचना के बाद कुढ़नी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है.घटना कुढ़नी थाना क्षेत्र के झिकटी गाँव का है. बताया जा रहा है कि झिकटी गाँव निवासी प्रधानाध्यापक कामिनी कुमारी के घर में सभी परिजन सो रहे थे तभी कई बदमाश घर के अंदर घुस गए और परिवार के सभी लोगों को एक कमरे में बंद कर दिया उसके बाद पूरे घर की तलाशी ली और घर में रखें लाखों रुपए नगद गाना समेत कई अन्य सामान लेकर फरार हो गए. परिजनों ने बताया कि घर के अंदर रखें तक़रीबन 24 लाख कैश, 20 लाख गहने को बदमाशों ने लूट कर ले गए हैं. परिजनों का कहना है कि बेटे को मेडिकल की पढ़ाई के लिए जमीन बेचकर 24 लख रुपए नगद घर में रखे हुए थे.उसे भी बदमाशों ने लुट लिया है. वहीं शिक्षिका के ससुर भी रिटायर्ड दारोगा है. फिलहाल घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. घटना सूचना के बाद एसडीपीओ पश्चिम अनिमेश चंद्रा ज्ञानी समेत कुढ़नी थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और घटना की विस्तृत जांच के लिए डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर बुलाई जा रही है बाइट - कामिनी कुमारी,प्रधानाध्यापक बाइट - मनोज कुमार सिंह, परिजन बाइट - सुधीर सिंह,परिजन *इनपुट - मणितोष कुमार*
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Sept 25, 2025 10:59:21
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-आईजी का दौरा-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 25 सितंबर 2025 एंकर-राजस्थान के भरतपुर संभाग आईजी कैलाशचंद विश्नोई आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे। जहाँ कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिसकर्मियों ने आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया । आईजी कैलाश चंद विश्नोई ने कलेक्ट्रेट सभागार में क्राइम बैठक ली ,जिसमें पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल सहित जिले के आला पुलिस अधिकारी मौजूद रहे । क्राइम बैठक में अपराध प्रबन्धन एंव जिले की कानून व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई । आईजी ने जिले में बेहतर पुलिसिंग, अपराध नियंत्रण और नशे के कारोबार पर लगाम कसने, साइबर क्राइम सहित संगठित अपराध ,अवैध हथियार ,अवैध मादक पदार्थो पर शिकंजा कसने सहित थानों में दर्ज मुकदमों की पेंडेंसी कम करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए ।आईजी ने क्राइम बैठक थानेवार कानून व्यवस्था एंव अपराध की जानकारी ली और कानून व्यवस्था बेहतर करने एंव अपराधों पर नियंत्रण लगाने के लिए सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए । इस दौरान आईजी ने पुलिस अधिकारियों को रात्रि गस्त बढ़ाने , सहित जिले में बढ़ते साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि साईबर क्राइम को लेकर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से आमजन को भी अवगत कराने के साथ ही लोगो को जागरूक भी करना है । ताकि आमजन साइबर सिक्योरिटी और जालसाजों के झांसे में आने से बच सके । आइजी ने पुलिसकर्मियों से समन्वय के साथ बेहतर पुलिसिंग, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया और अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए । बाईट-कैलाश चंद विश्नोई ,आईजी भरतपुर संभाग
0
comment0
Report
ADAnkush Dhobal
Sept 25, 2025 10:59:04
Shimla, Himachal Pradesh: एंकर—- हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के करीबी महेश्वर सिंह ने आज इन HIMFED चेयरमैन का पदभार संभाल लिया. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री भी विशेष तौर पर उनके पदभार संभालने के मौक़े पर पहुंचे. चौहान ने कांग्रेस आलाकमान का आभार व्यक्त करने के साथ किसानों और बागवानों के हितों में काम करने की बात कही. महेश्वर चौहान ने कहा कि साल 2027 में भी एक बार फिर कांग्रेस भाजपा को हराकर की सत्ता हासिल करेगी. वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी महेश्वर चौहान को कांग्रेस का सच्चा सिपाही बताया. महेश्वर चौहान को पद देरी से मिलने के सवाल पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हर चीज़ मुक़द्दर के मुताबिक ही हासिल होती है. VO—- महेश्वर चौहान कसुम्पटी की जीवणु कॉलोनी में रहते हैं और इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदों पर रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव में महेश्वर चौहान कांग्रेस वार रूम के अध्यक्ष थे. वे एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस में भी कई पदों पर काम कर चुके हैं. महेश्वर चौहान को उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का सबसे क़रीबी माना जाता है. बाइट—-1— महेश्वर चौहान, चेयरमैन, HIMFED बाइट—-2– मुकेश अग्निहोत्री, उप मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 25, 2025 10:58:59
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। मीडियेशन फॉर द नेशन अभियान के अंतर्गत न्यायालयों में लंबित प्रकरणों के त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण निस्तारण के लिए ब्यावर जिले में मध्यस्थता शिविरों का आयोजन किया गया। इस अभियान का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार गुप्ता ने किया। इस अवसर पर बैंक एवं फाइनेंस कंपनियों से संबंधित चेक बाउंस के मामलों को विभिन्न मध्यस्थता पैनलों में रैफर किया गया। ब्यावर मुखयालय स्थित अंबेडकर भवन तथा जैतारण, बर, बिजयनगर एवं मसूदा न्याय क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में पक्षकारों को आपसी समझाइश के लिए आमंत्रित किया गया। शिविरों में पक्षकारों एवं अन्य प्रतिभागियों के लिए चाय, पानी, अल्पाहार एवं भोजन की व्यवस्था की गई। न्यायालय से बाहर सौहार्दपूर्ण वातावरण में कई विवादों का पूर्ण रूप से निस्तारण किया गया। कुछ मामलों में समझौते की संभावना दृष्टिगत रखते हुए अगले दो दिवस में पुन: मध्यस्थता सत्र आयोजित करने के लिए प्रकरणों को पैनल में सुरक्षित रखा गया। गुरुवार को आयोजित सत्रों में निजी पक्षकारों के मध्य लंबित चेक बाउंस प्रकरणों को भी रैफर किया गया है। ब्यावर क्षेत्र में थाना ब्यावर सिटी से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई अंबेडकर भवन में तथा अन्य थानों से संबंधित प्रकरणों की मध्यस्थता राजकीय सनातन धर्म कॉलेज में पैनल द्वारा की जा रही है।
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Sept 25, 2025 10:58:48
Banda, Uttar Pradesh: रिपोर्ट - अतुल मिश्रा सेंटर - बांदा Info - बांदा सर्पों का रेस्क्यू करने वाले एक युवक को रेस्क्यू करते हुए काले सर्प ने डस लिया। खाना खाने में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है। युवक द्वारा रेस्क्यू करते समय का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। आपको बता दे कि अमित शुक्ला नाम का युवक जो की चिल्ला थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव का रहने वाला है। युवक द्वारा सांपों का रेस्क्यू किया जाता है अगर कहीं पर भी सर्प निकलते हैं तो युवक उन सड़कों को पकड़ कर जंगल में छोड़ देता है। लेकिन कहते हैं ना कभी-कभी होशियार में किसी भी ऐसी गलती हो जाती है कि उसके भी जीवन पर बनती है ऐसा ही अमित के साथ हुआ और अमित जब सर्वकर स्कूल कर रहा था तभी सर्प को पकड़ने के बाद जैसे ही अमित ने सर्प को गोरे के अंदर रखा तभी कोबरा सर्प ने बोरे के अंदर से ही अमित की उंगली में डस लिया। सर्प के डसते ही अमित को ग्रामीण लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर अमित का इलाज चल रहा है। बाइट -विनीत सचान EMO बाइट -अमित (युवक)
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 25, 2025 10:58:40
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- विद्यालय में उठक बैठक कराने से बिगड़ी छात्रा की तबियत, जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन ANCHOR-- कौशांबी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्रा से गलती से यूट्यूब खुल जाना भारी पड़ गया। नाराज़ टीचर ने पहले से बीमार बच्ची को उठक-बैठक की सज़ा दे दी, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल तक ले जाना पड़ा। अब परिजनों ने समाज कल्याण अधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। VO-- मामला मंझनपुर तहसील क्षेत्र के भरसवा गाँव स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय का है। सातवीं कक्षा की छात्रा अनुराधा ऑनलाइन क्लास में पढ़ रही थी। 16 सितंबर को क्लास के दौरान गलती से यूट्यूब खुल गया। इसी बात से नाराज़ शिक्षिका मीना कुमारी ने छात्रा को क्लास ख़त्म होने तक कान पकड़कर उठक-बैठक की सज़ा दे दी। पहले से बीमार अनुराधा सज़ा से थक कर तबियत बिगड़ गई। रात करीब 10 बजे उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद वह फिलहाल ठीक है। अनुराधा के पिता चन्द्रमा प्रसाद ने समाज कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश है। सवाल उठ रहा है कि क्या इस तरह की सज़ा देकर बच्ची के स्वास्थ्य को खतरे में डालना सही है। फिलहाल समाज कल्याण अधिकारी ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। BYTE-- दिलीप कुमार, समाज कल्याण अधिकारी बच्ची ने क्लास के दौरान यूट्यूब खोल लिया था, इस पर शिक्षिका ने उठक-बैठक की सज़ा दी। आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच कराकर जो भी कार्यवाही होगी, की जाएगी। BYTE-- अनुराधा, छात्रा BYTE-- चन्द्रमा प्रसाद, छात्रा के पिता
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 25, 2025 10:57:39
Ranchi, Jharkhand:आई लव मोहम्मद पर चल रहे राजतिनि पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी के बयान पर रांची विधायक सीपी सिंह ने कहा कि इरफान अंसारी बीजेपी और आरएसएस के चरणों का धूल भी नहीं होगा और उन्होंने कहा कि देखिए यह किस चपंडू का नाम आप ले रहे हैं। मुझे उसका नाम भी लेने में मुझे ठीक नहीं लगता। कब क्या बोलेगा पता नहीं लगेगा ,भाई आरएसएस बीजेपी राष्ट्रीयता के भावना वाली पार्टी है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किसी भी एक सामान्य स्वयंसेवक के चरणों का धूल भी नहीं है ये आपका इरफान अंसारी। ये अपनी औकात से ज्यादा बड़बोलेपन में इस तरह की बातें बोलता रहे ताकि वो मीडिया में आता रहे, तो मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि अपना स्वास्थ्य विभाग संभाले। बाइट: सीपी सिंह रांची विधायक।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 25, 2025 10:57:23
Noida, Uttar Pradesh:फ़ीड स्लग:--- 2509ZT_CHP_SUICID टाईटल:- चंद्रपुर ज़िले के नवरगाँव में 19 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, MBBS में प्रवेश के लिए निकल रहा था गोरखपूर, सुसाईड नोट मे लिखा, नही बनना है डॉक्टर एंकर:- किसी फिल्म की कहानी का तथ्यांश था. युवावस्था मे जिस क्षेत्र मे रुची हो...वही बनाओ करियर. फिल्म का सार अभी जनमानस ने शायद समझा नही है. चंद्रपुर ज़िले के नवरगाँव में 19 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या कर ली. छात्र MBBS में प्रवेश के लिए गोरखपूर निकल रहा था. सुसाईड नोट मे लिखा, नही बनना है डॉक्टर.... व्ही. ओ. १) चंद्रपुर ज़िले के सिंदेवाही तालुका के नवरगाँव में 19 वर्षीय छात्र अनुराग अनिल बोरकर ने NEET परीक्षा कडी मेहनत कर तिसरे अटेंप्ट मे पास कर ली. वो MBBS में एडमिशन के लिए गोरखपूर रवाना होनेवाला था. उसने जाने से पहले की रात मे घर मे ही फैन को रस्सी बांध फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अनुरागने NEET UG 2025 परीक्षा में 99.99 प्रतिशत अंकों के साथ OBC वर्ग में 1475 वीं रैंक हासिल की थी। उसकी सफलता की खूब प्रशंसा हुई थी। डॉक्टर बनने का उसका सपना जल्द ही पूरा होने वाला था. हालाँकि, उसकी आत्महत्या के बाद यह सपना अधूरा रह गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. परिवार सदमे मे है...माता-पिता इस घटना को समझ नही पा रहे.. बाईट १) अनिल बोरकर, अनुराग के पिता व्ही. ओ. २) अनुराग का एक संपन्न परिवार है. पिता का कृषी-खाद सेल्स स्टोर है. इसके अलावा पिता और भी व्यवसाय से जुडे है. स्थानीय व्यापारी संगठन के मुखींया भी है. घर- परिवार मे सब शिक्षा का माहोल है. छोटी बहन JEE की तय्यारी कर रही है. इस तालुका के सबसे अच्छे स्कुल मे उसकी नर्सरी से दसवी तक पढाई हुई. जिसके बाद ग्यारवी, बारहवी तथा NEET के लिये उसने नागपूर के कॉलेज को चुना. अनुराग को 2 अटेंप्ट मे अपेक्षित परिणाम नही मिला. तिसरी बार उसने कडी मेहनत कर NEET का किला जीत लिया. अनुराग के दसवी के टीचर उसके शैक्षीक ब्रिलीयन्स तथा मिलनसार स्वभाव को भुला नही पा रहे. बाईट १) श्रीमती धामेजा, अनुराग की टीचर व्ही. ओ. ३) अनुराग के NEET पास होने के बाद बोरकर परिवार ने खुशी मनाई थी. खुद अनुराग ने इन्स्टाग्राम बायो मे MBBS student लिख कर भविष्य मे कामयाब डॉक्टर बनने की ओ. कदम बढाया था. लेकिन उसने यह कदम क्यो उठाया इस पर सभी हैरान है. विशेषज्ञ मानते है की परिवार मे आजकल कहना- सूनना यही संवाद रह गया है. खुलकर बात, और फिर मिलकर एक राह तय हो तो यह घटनाये रोकी जा सकती है... बाईट ३) डॉ. विवेक बांबोले, मानसोपचार विशेषज्ञ व्ही. ओ. ४) इस मामले की जांच पुलिस कर रही है. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में जो सुसाइड नोट मिला है उसकी छानबिन की जा रही है. जबकी मोबाईल रेकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है... इस आत्महत्या के पिछे क्या कोई और वजह भी है. सिर्फ दबाव को ना झेल पाना, रुची के क्षेत्र मे आगे ना बढने की लाव्हा का विस्फोट कितना चिंता का विषय फिर एक बार चर्चा का केंद्र बना है. ---------PTC-- आशीष अंबाडे----- आशीष अंबाडे ज़ी मीडिया चंद्रपुर महाराष्ट्र
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Sept 25, 2025 10:57:05
Pali, Rajasthan:\\B \\B \\BAPPROVED BY MANISH SIR\\B पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ सरकारी विद्यालय के कायाकल्प में युवाओं की भागीदारी, राणावास गांव के युवाओं ने सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर किये 35 लाख इकठ्ठा, 70 वर्ष पुराने विद्यालय का चल रहा है जीर्णोद्धार, पाली जिले के राणावास गांव के युवाओं ने सकारात्मक पहल करते हुए सोशल मीडिया पर ग्रुप बनाकर 35 लाख रुपए इकट्ठे कर लिए जिसका उद्देश्य था कि राणावास गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का जीर्णोद्धार करवाना, लगभग 70 वर्ष पुरानी सरकारी बिल्डिंग से पानी टपकने और जल भराव की स्थिति लगातार बनी रहती थी ऐसे में बच्चों को परेशान देख गांव के युवाओं ने पहल करते हुए सोशल मीडिया पर विद्यालय के जीर्णोद्धार के सहयोग हेतु अपील की जिसका परिणाम यह आया कि लाखों रुपए की राशि जमा हो गई जिससे अब काम शुरू हो चुका है वही इस पहल का हिस्सा उसी विद्यालय के अध्यापक भी बने जिन्होंने आर्थिक सहयोग देकर अपनी भागीदारी निभाई, प्रधानाचार्य गुलाबराम हटेला ने बताया कि राणावास गांव के युवाओं का ये बेहतर प्रयास प्रदेश के लिए प्रेरणा बनेगा ।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Sept 25, 2025 10:56:18
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ मिशन शक्ति अभियान मे महिलाओ को दी सुरक्षा की जानकारी थाना चौक अंतर्गत शिया पीजी कॉलेज मे मिशन शक्ति नारी सुरक्षा कार्यक्रम का किया गया अयोजन थाना प्रभारी चौक नागेश उपाध्यय ने छात्राओं को नारी सुरक्षा को लेकर किया जागरूक हेल्पलाइन नम्बर 112 1090 1076 और 1098 के बारे मे बताया सभी एमरजेंसी नम्बरो से अवगत करवाया वही 1930 और 108 की जानकारी भी साझा की गयी छात्राओं को बताया अगर आपको कोई मंचला परेशान करता है तो तत्काल बताये गए नम्बरो पर सुचना दे आपका नाम आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी मिशन शक्ति कार्यक्रम मे एडीसीपी वेस्ट धनंजय सिंह कुशवाहा एसीपी चौक राजकुमार और इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने सभी छात्राओं को नारी सुरक्षा के बारे मे बताया बाइट....एडीसीपी वेस्ट धनंजय सिंह कुशवाहा
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top