Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhubani847211

मधुबनी में युवक सलमान की हत्या: शादी से पहले का दिल दहलाने वाला मामला!

BBBindu Bhushan
Jul 14, 2025 08:32:43
Madhubani, Bihar
1407 ZBJ MDB MURDER R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी से दिल दहलाने वाली बारदात सामने आई है जहां अहले सुबह युवक सलमान की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है। तय शादी से दो महीने पहले घर लौटे सलमान की गई जान।पंडौल थाना क्षेत्र के नाहर मोइन टोला गांव की घटना। 27 वर्षीय सलमान की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है । मृतक के परिजन मुन्ना ने बताया कि सलमान मुंबई में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी में घर आया था। आज तड़के घर पर सोए सलमान पर अचानक धारदार हथियार से हमला हुआ। अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी हमला कर भाग निकला । परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक सलमान की मौत से मां बहन सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिवार वालों के अनुसार सलमान बेहद शांत स्वभाव का था और घर का इकलौता कमाने वाला था। उसकी शादी दो महीने के बाद तय थी और सलमान आज ही मुंबई लौटने वाला था। परिजनों ने बताया कि सलमान की पुरानी रंजिश चल रही थी। मोहल्ले के ही आफताब नामक युवक और उसके ग्रुप के साथ पहले भी विवाद हुआ था। सलमान पर दुकान जलाने और मारपीट का आरोप भी इसी ग्रुप पर लगाया गया है। मृतक की मां के अनुसार, कुछ दिन पहले ही आफताब ने धमकी दी थी कि तुझे जान से मार देंगे।जिससे परेशान होकर सलमान मुंबई चला गया था।पंडौल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी आफताब को हिरासत में ले लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मृतक के मामा मोहम्मद मुन्ना ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा सलमान बहुत ही गरीब और मेहनती लड़का था। जिसने उसे मारा है, उसे फांसी की सजा दी जाए। इस दर्दनाक घटना ने सलमान के परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। बाइट परिजन
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top