Back
दिल्ली में मंदिर सेवादार की हत्या: क्या हो गया है हमारे समाज को?
ATAnuj Tomar
Aug 30, 2025 06:45:32
Noida, Uttar Pradesh
Saurabh Bharadwaj
@ Saurabh_MLAgk
कालकाजी मंदिर में प्रसाद में चुन्नी नहीं देने पर मंदिर के सेवादार की पीट-पीटकर हत्या की गई। कल रात की घटना है ।
मंदिर के सेवादार की ऐसी निर्मम हत्या ?
कैसे हिंदू बन गए हैं हम लोग ?
दिल्ली के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं । पुलिस बस राजनैतिक कामों में व्यस्त है । पुलिस बस शरीफ जनता को डराती धमकाती है । चोर गुण्डे गैंसगस्टर पुलिस से बिल्कुल नहीं डरते । उन्हें लगता है पैसे से सब कुछ मैनेज हो जाएगा ।
हम पुलिस कमिश्नर से समय माँग रहे हैं।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chaturvedi
FollowAug 30, 2025 12:50:45Karauli, Rajasthan:
करौली सरमथुरा मार्ग पर बोलेरो में मारी टेम्पो को टक्कर, दुर्घटना में दो गंभीर घायल,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली सरमथुरा मार्ग स्थित एनएच 23 पर एक तेज रफ्तार बोलेरो ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद बोलेरो पलट गई। हादसे में टेंपो सवार दो लोग गंभीर घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए करौली अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया है। घटना के बाद बोलेरो चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच और आरोपी बोलेरो चालक की तलाश कर रही है।
करौली मासलपुर चुंगी चौकी प्रभारी महाराज सिंह ने बताया कि सरमथुरा मार्ग स्थित बिलोनी गांव से कुछ लोग देवी की जात कर एक टेंपो में सवार होकर करौली लौट रहे थे। इस दौरान एनएच 23 पर एक तेज रफ्तार बोलोरो ने टेंपो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में टेंपो सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान हिंडौन निवासी पन्नालाल पुत्र परसादी उम्र 80 साल और रतन जाटव पुत्र बुद्धाराम जाटव उम्र 62 साल अंबेडकर कॉलोनी सबलगढ़ मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। घायलों को करौली अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया है। रतन जाटव की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने रतन जाटव के परिजनों को भी सूचना दी है। घटना की जानकारी मिलते ही मासलपुर चुंगी प्रभारी महाराज सिंह घटनास्थल पहुंचे और बोलेरो को जब्त कर कार्रवाई में जुटे हैं।
0
Report
VKVishwas Kumar
FollowAug 30, 2025 12:50:37Hanumangarh, Rajasthan:
सोशल मीडिया पर वायरल मैसज ने बढ़ाई लोगों कि बेचैनी
सोशल मीडिया पर कई फोटो,वीडिओ और मैसज वायरल हो रहे है,मैसज मे ये वीडिओ हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र में बहती बरसाती घग्गर नदी के बताया जा रहा है,और मैसज मे नदी पर बने पुल और अन्य जगहों पर बंधों की स्थिति बेहद खराब और चौड़ाई कम बताई जा रही है,पानी कि मात्रा अधिक होने पर बंधे टूटने और बड़े हादसे का अंदेशा भी जताया जा रहा है,और लोकेशन पीलीबंगा मे खिलेरियों के खेत के पास कि बताई जा रही है,हलाँकि Zee राजस्थान इस वायरल वीडिओ कि पुष्टि नही करता है,लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस मैसज कि पड़ताल होना भी जरूरी है।क्योंकि 1995 मे हनुमानगढ़ बाढ़ कि त्रासदी झेल चुका है।
एक्टिव मोड मे जिला कलेक्टर और एसपी
वही जिले. मे हो रही लगातार बारिश और पंजाब से घग्घर नदी में आ रहे पानी के बढ़ते जलस्तर को लेकर जिला कलेक्टर और एसपीहरी शंकर लगातार निरक्षण कर रहे है,जिला कलेक्टर खुशाल यादव ने कहा कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए माकूल प्रबंध किये जा रहे है,24 घंटे अधिकारी बंधो और पानी कि स्थिति कि निगरानी कर रहे है,कंट्रोल रूम नंबर भी जारी किया गया है,लोग अफवाहे ना तो फैलाये ना इस पर ध्यान देवें,किसी भी आपात स्थिति कि सूचना सबसे पहले कंट्रोल रूम के नंबर 01552-260299 पर देवें
4 बजे तक पानी कि स्थिति
वर्तमान मे गुल्लचिक्का और खानोरी मे सुबह से अब तक पानी का स्तर बढ़ा है,चांदपुर,ओट्टू हैड मे जल स्तर मे कमी आई है तो वही सुबह से शाम चार बजे तक घग्घर साफयन 15880,नाली बेंड मे 5000 क्यूसेक पानी ही चल रहा है।
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowAug 30, 2025 12:50:16Dhanbad, Jharkhand:
एंकर :--- धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज (एसएनएमएमसीएच) में गुरुवार की शाम हुई मारपीट की घटना ने डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद लगातार जूनियर डॉक्टरों और इंटर्न ने सुरक्षा की मांग की थी। इसी क्रम में शनिवार को प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम राजेश कुमार तथा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम मेडिकल कॉलेज पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने अस्पताल के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्राचार्य प्रो. एस.के. चौरसिया और अधीक्षक डॉ. डी.के. गांडोरिया के साथ विस्तृत बैठक भी की। बैठक में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट की घटना, सुरक्षा खामियां और भविष्य में इसे रोकने के उपायों पर चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में तैनात होमगार्ड जवानों को डीएसपी ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि सुरक्षा में ढिलाई बरती गई तो संबंधित जवानों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अधीक्षक डॉ. डी.के. गांडोरिया ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। अस्पताल परिसर में अतिरिक्त होमगार्ड जवानों की तैनाती की जाएगी। साथ ही सीसीटीवी कैमरे और हूटर भी लगाए जाएंगे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अलर्ट मिल सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सुरक्षा इंतजाम कड़े होने से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा। इससे मरीजों को भी बेहतर और निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। बता दे कि गुरुवार को इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों और डॉक्टरों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान डॉक्टरों के साथ मारपीट की गई, जिसके विरोध में जूनियर डॉक्टर धरने पर बैठ गए थे। घटना के बाद से अस्पताल की सेवाएं प्रभावित रहीं। डॉक्टरों ने साफ कहा था कि जब तक उन्हें सुरक्षित माहौल नहीं मिलेगा, तब तक वे निश्चिंत होकर काम नहीं कर पाएंगे।
बाइट:---नौशाद आलम ,डीएसपी विधि व्यवस्था धनबाद
बाइट:--- डॉ. डी.के. गांडोरिया,अधीक्षक SNMMCH
0
Report
NSNeha Sharma
FollowAug 30, 2025 12:50:08Jaipur, Rajasthan:
नेहा शर्मा
जयपुर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान
कहा - जिस तरह से सरकार और विधानसभा अध्यक्ष तानाशाही शासन चला रहे हैं।
विधानसभा के नियमों और प्रक्रियाओं में विपक्ष की भी भूमिका होती है
अध्यक्ष को समितियों के अध्यक्ष को हटाने का अधिकार है
लेकिन उन्हें बदलने का अधिकार नहीं है
आपने उन्हें बदल दिया... समितियों का विलय कर दिया गया
जो 100% नियमों के विरुद्ध है, हमने इसे विधानसभा में उठाया
लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया। हमारे सदस्य विधानसभा में आवाज उठाते हैं
लेकिन उन्हें रोक दिया जाता है सरकार लोकतंत्र का हनन कर रही है
जिस तरह से स्कूलों की दीवारें गिर रही हैं, उस पर आपका ध्यान नहीं है
राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है इसलिए ये सभी मुद्दे हैं जिसे हम उठा रहे हैं..."
0
Report
MKMANISH KUMAR
FollowAug 30, 2025 12:49:56Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
शराब मामले में औरंगाबाद मंडल कारा में बंद एक कैदी धर्मेंद्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो उठे।शव को रमेश चौक पर रखकर सबों ने
सड़क को जाम कर दिया और जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध जाता रहे लोगों को समझाने-बुझाने की भरपूर कोशिश की।मगर पुलिस की बात सुनने की जगह गुस्साए लोग पुलिस से ही उलझ पड़े।उनके साथ धक्का मुक्की की जाने लगी।थक हारकर मौके पर पुलिस के और जवानों को बुलाया गया और उन्हें भी बल प्रयोग करना पड़ा।हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर बितर कर उन्हें हटाया गया तब जाकर जाम हट सका।गौरतलब है कि 37 वर्षीय धर्मेंद्र राम 15 दिनों पहले दिल्ली से अपने गांव उरदीना लौट था और तीन दिनों पहले शराब के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने उसे अरेस्ट किया था । आज सुबह परिजनों को उसके ज्यादा तबियत बिगड़ने की सूचना दी गयी थी जिसके बर्फ परिजन जब पहुंचे तो उसकी मौत हो हो चुकी थी जसके बाद सभी आक्रोशित हो गए ।
बाइट 1- विजय कुमार सिंह,आरजेडी विधायक,नबीनगर।
बाइट 2 - उपेन्द्र सिंह,नगर थानाध्यक्ष।
3
Report
RVRajat Vohra
FollowAug 30, 2025 12:49:46Jammu, :
जम्मू संभाग के रामबन जिले से डराने वाली तस्वीर सामने आ रही है जहां पर खूनी नाला के पास भारी लैंडस्लाइड देखने को मिल रहा है पहाड़ के ऊपर से पत्थर और मिट्टी भारी मात्रा में नीचे आ रहे हैं जिससे मिट्टी का गुबार देखने को मिल रहा है इस भयंकर लैंडस्लाइड होने से बहने वाला नाला पूरी तरह से बंद हो गया है जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के चलते इन दोनों ऐसी तस्वीर सामने आ रही है जिससे रूह तक कांप जाती है
4
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 30, 2025 12:49:34Bihar:
समस्तीपुर में तेज रफ्तार का कहर ऑटो ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर ।बाइक सवार और ड्राइवर गम्भीर रूप में जख्मी ।घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज आया सामने...
एंकर :समस्तीपुर जिले में बाइक सवार को ऑटो ने मारी जोरदार टक्कर जिसमें बाइक सवार और ओटो चालक भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया । आसानी लोगों की मदद से उसे आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दरभंगा समस्तीपुर मुख्य मार्ग मोहनपुर नक्कू स्थान की बताई जा रही है ।घटना का पूरा लाइव वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया ।जहां तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दिया । हालांकि बाइक सवार और ऑटो चालक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है ।लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 30, 2025 12:48:32Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR सोलंकी /रतलाम
रतलाम ज़िले के बाजना इलाक़े से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है… गुरुवार रात कब्रिस्तान में चार महीने पुरानी एक कब्र खोदी हुई मिली। अप्रैल माह में बाजना निवासी अंसार को इसी कब्र में दफनाया गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह जब परिजन हमेशा की तरह फूल चढ़ाने पहुँचे… तो नज़ारा देख सन्न रह गए। कब्र खुली हुई थी, लकड़ी के तख़्त बिखरे पड़े थे और बारिश का पानी कब्र के अंदर भर गया था।
इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग थाने पहुँचे और पुलिस से शिकायत दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं की, जिससे नाराज़गी और बढ़ गई।
वहीं जब ज़ी मीडिया ने इस पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया… तो इसका असर शनिवार को दिखाई दिया। थाना बाजना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेकिन अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। स्थानीय लोगों के बीच चर्चाएँ तेज़ हैं कि कहीं ये करतूत तांत्रिकों की तो नहीं। इस आशंका के तेज होने की वजह भी है क्यों की इसी साल मार्च में उज्जैन ज़िले के खाचरोद से ठीक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहाँ कब्र खोदने वाले आरोपी तांत्रिक निकले थे।
अब सवाल यही है कि आखिर बाजना की इस कब्र को किसने और क्यों खोदा? क्या ये सचमुच किसी तांत्रिक की हरकत है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है? फिलहाल पुलिस की जांच पर सबकी नज़रें टिकी हैं। लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस रहस्यमयी मामले का सच सामने आएगा और दोषियों को कड़ी सज़ा मिलेगी।
001WT_KABRA_KHODI_MOUKE_R.mp4
002WT_THANA_PARIJAN_POLICE_BYTE_.mp4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
UCUmesh Chouhan
FollowAug 30, 2025 12:47:53Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें ज़मीन के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा अब समाज से बहिष्कार और धर्म परिवर्तन के दबाव तक पहुँच गया है। पीड़ित पक्ष ने इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है।
क्या है मामला?
दरअसल, ग्राम टांडी (राणापुर) निवासी देवचंद पिता हिरजी लबाना, प्रकाश पिता गरवरसिंह नायक और अन्य ने संयुक्त रूप से शिकायत दी है कि उनके परिवार की महिलाओं – मधुरिबाई, सीताबाई, सवलीबाई, सजुबाई और दुर्गाबाई के नाम से दर्ज कृषि भूमि को लेकर विवाद लंबे समय से चला आ रहा है। यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है। इसी संबंध में समाज के पंचों द्वारा 17 अगस्त 2025 को छायनसेमलखेडी में एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें विवाद का समाधान निकालने का प्रयास किया गया।
क्या हुआ पंचायत में?:
बैठक के दौरान समाज के कुछ लोगों— राहुल पिता लक्ष्मणसिंह, रामसिंह पिता लालू, देवचंद पिता गोवर्धन, उदयरसिंह पिता दामा, प्रफुल्ल पिता गोवर्धन, नरसिंह पिता सुजानसिंह, सोहन पिता मोतीलाल, सुरेश पिता उदयरसिंह, नरेश पिता देवीसिंह, गरवरसिंह पिता गोमाभाई और अन्य ने पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाया। शिकायत में उल्लेख है कि आरोपियों ने समाज में वापस लेने की शर्त रखी कि या तो वे धर्म परिवर्तन करें या समाज से बहिष्कृत रहने को तैयार रहें।
पीड़ित पक्ष का आरोप:
आवेदन में कहा गया है कि धर्म परिवर्तन का दबाव न मानने पर पीड़ित परिवार को समाज से पूरी तरह बहिष्कृत कर दिया गया। अब उन्हें किसी भी प्रकार के सामाजिक कार्यों—जैसे विवाह, मृत्यु संस्कार या धार्मिक आयोजनों—में शामिल होने की अनुमति नहीं है। इतना ही नहीं, यदि उनके परिवार में किसी की मृत्यु होती है या बच्चों का विवाह होता है तो न तो समाजजन शामिल होंगे और न ही उनके घर बुलावे पर कोई पहुँचेगा।
पीड़ितों का कहना है कि इस बहिष्कार ने उनके सामान्य जीवन को संकट में डाल दिया है। समाज से अलग-थलग किए जाने के कारण उन्हें मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।
किसके विरुद्ध शिकायत की गई?:
शिकायत में जिन लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है, उनमें प्रमुख नाम शामिल हैं—
1.राहुल पिता लक्ष्मणसिंह निवासी छाननसेलखेडी
2.रामसिंह पिता लालू निवासी खट्टाखोदी
3.देवचंद पिता गोवर्धन निवासी मातलेश्वर
4.उदयरसिंह पिता दामा निवासी मातलेश्वर
5.प्रफुल्ल पिता गोवर्धन निवासी सजेली
6.नरसिंह पिता सुजानसिंह निवासी बडगुड़लिया
7.सोहन पिता मोतीलाल निवासी दाहोद (गुजरात)
8.सुरेश पिता उदयरसिंह निवासी चंदवाणा (गुजरात)
9.नरेश पिता देवीसिंह निवासी चंदवाणा (गुजरात)
10.गरवरसिंह पिता गोमाभाई निवासी दाहोद (गुजरात)
11.कमलेश पिता सुजानसिंह निवासी रमगांव (झाबुआ)
12.शांतिलाल पिता रघुजी निवासी टांडी (झाबुआ)
किन अधिकारियों को भेजी शिकायत?
यह आवेदन 29 अगस्त 2025 को प्रस्तुत किया गया, जिसकी प्रतियां निम्नलिखित अधिकारियों को सौंपी गई हैं—
1.आईजी इन्दौर
2.पुलिस अधीक्षक झाबुआ
3.मानव अधिकार आयोग भोपाल
4.थाना प्रभारी मेघनगर
पीड़ितों की यह है मांग:
पीड़ित परिवार का स्पष्ट कहना है कि धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना और समाज से बहिष्कार करना उनके संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर उन्हें न्याय दिलाया जाए
बाइट पीड़ित
0
Report
JKJitendra Kanwar
FollowAug 30, 2025 12:47:42Chhattisgarh:
चांपा के कुरदा गांव में गणेश उत्सव पंडाल में उपद्रव,,
बिग ब्रेकिंग जांजगीर चांपा एक्सक्लूजिव
चांपा के कुरदा गांव में गणेश उत्सव पंडाल में उपद्रव,,
10 असामाजिक तत्वों ने पंडाल में किया हंगामा,,
शराब के नशे में बीरेंद्र बंजारे और मंजूलाल मिरी पहुंचे पंडाल,,
पूजा सामग्री और साउंड सिस्टम को फेंका, की गाली-गलौज,,
समिति सदस्यों से की मारपीट, जान से मारने की धमकी,,
राजू महंत से पैसे और गाड़ी की लूट का आरोप,,
सूचना मिलते ही चांपा पुलिस मौके पर पहुँची,,
पुलिस ने मुख्य दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया,,
कई अन्य आरोपियों की तलाश तेज, अपराध दर्ज,,
गांव में तनाव का माहौल, पुलिस छावनी में तब्दील
BYTE -- पुलिस अधिकारी
0
Report
APAshwini Pandey
FollowAug 30, 2025 12:47:31Mumbai, Maharashtra:
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। अंधेरी पुलिस स्टेशन में डोमिनोज़ पिज़्ज़ा के एम्प्लोयी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। मामला मरोल पाइपलाइन स्थित आउटलेट का है, जहाँ एक ग्राहक को शाकाहारी भोजन (वेज टाकोज़) की जगह मांसाहारी परोसा गया।
शिकायतकर्ता आकाश यादव, जो स्वयं को पूरी तरह शुद्ध शाकाहारी बताते हैं, उनका आरोप है कि इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है। यादव ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि यह केवल ऑर्डर में की गई साधारण गलती नहीं है, बल्कि यह शाकाहारियों की आस्था और विश्वास के साथ खिलवाड़ है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अंधेरी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जाँच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद आउटलेट मैनेजर इसाम शेख़ ने ग्राहक से माफ़ी मांगते हुए पूरे पैसे लौटाने की पेशकश की थी। हालांकि, ग्राहक का कहना है कि आर्थिक मुआवज़े से बात खत्म नहीं हो सकती। उनका मानना है कि यह मामला एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि उनकी भावनाओं से जुड़ा है।
शिकायतकर्ता आकाश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि विदेशी फूड चेन कंपनियाँ जैसे डोमिनोज़ बार-बार शाकाहारी और मांसाहारी खाने की तैयारी में गड़बड़ी करती रही हैं। उनके अनुसार, ऐसी घटनाओं से न केवल धार्मिक मान्यताएँ आहत होती हैं बल्कि उपभोक्ता अधिकारों का भी हनन होता है। उन्होंने माँग की कि सरकार को इस तरह के मामलों पर सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए और दोषी आउटलेट्स के लाइसेंस तक रद्द करने चाहिए।
आकाश ने २६ तारीख को डोमिनोज से वेज टाकोज़ ऑर्डर किया था लेकिन फ़ूड बनाने वाले और मैनेजर ईसाम शेख़ की वजह से आकाश को नॉन वेज भेज दिया गया जिसे आकाश द्वारा जानबूझकर टारगेट करके भेजे जाने का आरोप है जिसके चलते पुलिस ने FIR दर्ज की है .
जब ज़ी न्यूज़ की टीम मरोल पाइपलाइन स्थित डोमिनोज़ आउटलेट पहुँची, तो मौके पर मौजूद मैनेजर इसाम शेख़ ने कैमरे पर कहा, “हमारी लीगल टीम इस मामले को देख रही है। कंपनी इस पर उचित प्रतिक्रिया देगी।”
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 30, 2025 12:47:21Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। हरनावदाशाहजी क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से एक बार फिर बरसाती खाळ नालों में उफान आ गया। इस दौरान प्रसूता को उसके घर छोड़कर आ रही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनावदा शाहजी की 104 एम्बुलेंस पाटडी के निकट खाळ के बहाव में बह गई। गनीमत रही कि घटना के समय उसमें केवल चालक ही था जो आगे जाकर तैरकर बाहर निकल गया।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब बरसात के कारण पाटडी के भैरुजी के निकट खाळ में पानी का बहाव हो रहा था। पुलिया पर एक फुट पानी का बहाव के बीच टांडी गांव से लौट रही 104 एम्बुलेंस को चालक ने पुलिया पर से निकालने की कोशिश की। लेकिन पानी का बहाव व पुलिया पर फिसलन होने से एम्बुलेंस बहने लगी और देखते ही देखते काफी दूर तक बह कर एक जगह अटक गई। जहां पर चालक मुकेश तैरकर बाहर आया। घटना के बाद दोनों छोर पर बडी संख्या में लोगों की भीड जमा हो गई। बाद में मौके पर पहुंचे पुलिस सहायक उप निरीक्षक डालूराम ने पुलिस जाप्ता एवं ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस को बाहर निकलवाई। क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि पाटडी के खाळ पर बनी पुलिया काफी नीची होने से बरसात के दिनों में रास्ता रोकती है जबकि पानी का बहाव ऊपर से बना रहने से इस पर काई जमा होकर फिसलन कर देती है जो कि जानलेवा होने का डर बना रहता है।
0
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 30, 2025 12:46:47रायगढ़, छत्तीसगढ़:
रायगढ़ ब्रेकिंग,
एसीबी की बड़ी कार्रवाई, आबकारी उपनिरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार,
खरसिया स्थित कार्यालय में लेते पकड़ा गया 50 हजार की रिश्वत,
आरोपी का नाम संतोष कुमार नारंग, पदस्थ उपनिरीक्षक,
धर्मजयगढ़ निवासी युवक से रिश्वत मांगने की थी शिकायत,
पंडरी गांव में ग्रामीण महिला पर शराब बनाने का आरोप लगाकर की थी 50 हजार की मांग,
शिकायत का सत्यापन कर ट्रैप की गई योजना,
एसीबी बिलासपुर इकाई ने दी दबिश, मौके से रकम बरामद,
आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 7 में केस किया गया दर्ज ,
धर्मजयगढ़ व खरसिया क्षेत्र आरोपी का कार्यक्षेत्र।
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 30, 2025 12:46:35Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR सोलंकी /रतलाम
रतलाम ज़िले के बाजना इलाक़े से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है… गुरुवार रात कब्रिस्तान में चार महीने पुरानी एक कब्र खोदी हुई मिली। अप्रैल माह में बाजना निवासी अंसार को इसी कब्र में दफनाया गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह जब परिजन हमेशा की तरह फूल चढ़ाने पहुँचे… तो नज़ारा देख सन्न रह गए। कब्र खुली हुई थी, लकड़ी के तख़्त बिखरे पड़े थे और बारिश का पानी कब्र के अंदर भर गया था।
इस घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और मुस्लिम समाज में आक्रोश फैल गया। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग थाने पहुँचे और पुलिस से शिकायत दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज नहीं की, जिससे नाराज़गी और बढ़ गई।
वहीं जब ज़ी मीडिया ने इस पूरे मामले को प्रमुखता से उठाया… तो इसका असर शनिवार को दिखाई दिया। थाना बाजना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेकिन अब इस मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है। स्थानीय लोगों के बीच चर्चाएँ तेज़ हैं कि कहीं ये करतूत तांत्रिकों की तो नहीं। इस आशंका के तेज होने की वजह भी है क्यों की इसी साल मार्च में उज्जैन ज़िले के खाचरोद से ठीक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहाँ कब्र खोदने वाले आरोपी तांत्रिक निकले थे।
अब सवाल यही है कि आखिर बाजना की इस कब्र को किसने और क्यों खोदा? क्या ये सचमुच किसी तांत्रिक की हरकत है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है? फिलहाल पुलिस की जांच पर सबकी नज़रें टिकी हैं। लोग यही उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इस रहस्यमयी मामले का सच सामने आएगा और दोषियों को कड़ी सज़ा मिलेगी।
001WT_KABRA_KHODI_MOUKE_R.mp4
002WT_THANA_PARIJAN_POLICE_BYTE_.mp4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 30, 2025 12:45:55Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी _स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज की स्मृति में रक्तदान शिविर व सेवा कार्य
एंकर हरदा_मध्यक्षेत्र विश्नोई सभा के तत्वावधान में ओनली 29 ग्रूप द्वारा ब्रह्मलीन परम पूज्य स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज की स्मृति में श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जम्भेश्वर मंदिर, नीमगांव में संपन्न हुआ।
सेवा कार्य की इस श्रृंखला में ग्रुप के सदस्यों ने शाम को हरदा वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को भोजन भी करवाया।
ओनली 29 ग्रूप वर्ष 2019 से लगातार समाज सेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ग्रूप के सदस्य शरद जी कांवा ने बताया कि संगठन जरूरतमंद परिवारों के बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग, गरीबों के इलाज हेतु सहायता और समय-समय पर सेवा कार्य करता आ रहा है।
बाइट 01 शरद विश्नोई,युवा
बाइट 02 अनिल विश्नोई ,युवा
बाइट 03 मोहन विश्नोई, जिलाध्यक्ष कांग्रेस
बाइट 04 रानी ठाकुर ,डॉक्टर जिला अस्पताल हरदा
0
Report