Back
नगर निगम की बारिश से पहले जलभराव रोकने की बड़ी तैयारी!
VAVijay Ahuja
Jun 27, 2025 07:06:23
Gauri Kala, Uttarakhand
एंकर– बारिश के दौरान जलभराव की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए नगर निगम ने अभी से कवायद शुरू कर दी है। मेयर विकास शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर नदी नाले और नहरों के प्रवाह में बाधक बन रहे अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए है।
रुद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में एक दर्जन ऐसे स्थान है,जहां बारिश के मौसम में जलभराव के कारण जनजीवन प्रभावित हो जाता है। इसकी एक वजह नदी नाले किनारे बने अवैध निर्माण भी है जो पानी की निकासी में बाधा बन जाते है। चूंकि मानसून का मौसम आने वाला है,ऐसे में जलभराव की समस्या लोगो के लिए जी का जंजाल ना बन जाए इसलिए नगर निगम ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। मेयर विकास शर्मा ने लोक निर्माण विभाग, एन एच अधिकारियों के साथ मिलकर जलभराव से प्रभावित डी डी चौक,किच्छा रोड,इंडस्ट्रियल एरिया,तीन पानी डाम,कल्याणी नदी,रेशमवाडी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण कर जलभराव के कारणों का समाधान करने के निर्देश दिए। मेयर विकास शर्मा ने बताया कि अधिकारियों को नदी नहरों और नालों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए है।
( बाइट– विकास शर्मा,मेयर नगर निगम)
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPiyush Sahu
FollowAug 08, 2025 14:48:31Sagar, Madhya Pradesh:
सागर
रक्षाबंधन के एक दिन पहले सागर से दुखद खबर
रिछावर गांव की बेबस नदी में 4 युवक हुए लापता
सूत्रों के अनुसार पिकनिक मनाने रिछावर गांव पहुंचे थे युवक
मौके पर पहुंची सानौधा थाना पुलिस, तलाश जारी
अब तक युवको में
सनी अहिरवार पिता रमेश अहिरवार, राज अहिरवार पिता साहब अहिरवार, सुमित अहिरवार फूलचंद अहिरवार , निखिल अहिरवार पिता महेंद्र अहिरवार
3
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowAug 08, 2025 14:48:26Patna, Bihar:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर चल रहे राजनीतिक विवाद को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा कि विपक्षी दल बहाने ढूंढ रहे हैं क्योंकि उन्होंने आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी हार स्वीकार कर ली है राहुल गांधी को नसीहत भी दे डाला
RJD के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में SIR हुआ तो 65 लाख लोगों के नाम काट दिए गए हैं क्या सबके सब घुसपैठियें है आपकी नजर में। और आप इस तरह की भाषा बोल रहे हैं सबको पता है कि देश में अगर घुसपैठिए आते हैं तो इसके लिए भारत सरकार और गृह मंत्रालय को जिम्मेदार माना जाएगा। और आप यह बताएं कि 65 लाख लोगों में से जिनके नाम काटे गए हैं उसमें कितने घुसपैठिए पाए गए हैं गृह मंत्री के रूप में आप इसको स्पष्ट रूप से बताएं क्योंकि 65 लाख लोगों के जो नाम काटे हैं उसमें पिछड़ा अति पिछड़ा दलित आदिवासी शोषित वंचित और जो बिहार से बाहर रोजी-रोटी कमाने के लिए गए हुए हैं उनके ही नाम काटे गए हैं ,आप किस तरह की बातें बोलते हैं। आप भारत के संविधान के तहत संवैधानिक व्यवस्था के रक्षक और देश के लोगों के प्रति रूप में जिम्मेदारी वाली भाषा नहीं बोलते हैं। जहां नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी और बिहार में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने एस आई आर में जो गड़बड़ियां हो रही है उस संबंध में बातें उठाते है,तो आप इसकी दिशा को मोड़ना चाहते हैं । जबकि चुनाव आयोग किस तरह से SIR के माध्यम से काम किया है यह सभी को पता है। आप कब तक बिहार के लोगों को अपमानित करते रहेंगे यह स्पष्ट कीजिए।
बाइट---- एजाज अहमद प्रवक्ता आरजेडी
बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा की गृह मंत्री जी ने ठीक कहा है किसी भी विदेशी मूल के नागरिक को भारत में वोट देने का अधिकार नहीं है भारत में वोट देने का अधिकार केवल भारतीयों के लिए बना हुआ है विदेशियों के लिए नहीं बना हुआ है और राहुल गांधी कुर्सी के लिए चाहते हैं घुसपैठी बैठिए भी वोट देने का अधिकार प्राप्त करे यह नहीं हो सकता है यह नरेंद्र मोदी की सरकार है नीतीश कुमार की सरकार है
बाईट--- अरविंद सिंह प्रवक्ता भाजपा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद मिश्रा ने कहा अमित शाह जी वाले यह बताएं कि यह बात पहले किसने कहा कि देश में जो कुछ बैठी है वह चुनाव लड़ने का अधिकार ले यह मनगढ़ंत बात का बिहार में और देश में घुस बैठे हैं तो इसकी जवाब दे ही गृह मंत्री की है क्यों घुसपैठियों को आने दिया बिहार में घुसपैठ बड़ा है तो उसका जवाब दे अमित शाह है और नीतीश कुमार की सरकार है
बाईट--- प्रेमचंद मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस
जदयू के एमएलसी गुलाम गौस ने कहा अमित शाह ने कौन नहीं बात कर दिया जो भारत का नागरिक नहीं है वह वोट कैसे देगा जिसे भारत में जन्म कर्म है वही वोट देगा यहां कोई नेपाल से अमेरिका से वोट डाल देगा जो यहां का नागरिक है वही वोट डालेगा यह कोई नई बात नहीं है कोई बाहर से नहीं आया है और अगर आए हैं तो जो इलेक्शन पहले हुआ है उसे पर क्या कहना है
बाईट---गुलाम गौस एमएलसी जेडीयू
2
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 08, 2025 14:48:08Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन : पटना
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने पुनौरा धाम में बन रहे सीता माता के मंदिर को लेकर कहा की चुनाव के समय इनको याद आ जाता है कभी राम याद आ गये, कभी राम से बेड़ा पार लगाते हैं. देश का हाल क्या है टैरिफ कितना लगा , चोरी करके कितना जीतोगे. कर्नाटक, महाराष्ट्र, में इन लोगों ने वोट चोरी किया और चोरी करके देश में सरकार चला रहे हैं. सीता माता तो हमारी जिंदगी है हम लोग तो सीताराम कहते ही हैं चुनाव में क्यों याद आई सीता मैया. और इतने दिनों के बाद नरेंद्र मोदी जी जनकपुर में घोषणा करके आए थे. अमित जि से हम आग्रह करेंगे कि क्या अमित भाई यह जुमला बाजी है, यह चुनावी घोषणा पत्र है. यह जो नया चाणक्य बनाये है आप सब वोट का चोरी कर रहे हैं. न्याय के मंदिर पर हमला है लोकतंत्र पर हमला है. एक आदमी 20 जगह वोट डाल रहा है सीसीटीवी फुटेज मुंबई का उड़ा दिया गया और 5:30 के बाद एक करोड़ वोटिंग हो गया. जब नेता राहुल गांधी जी ने सीसीटीवी फुटेज के बारे में पूछा तो उनको जवाब आया कि फुटेज डिलीट हो गया. यह देश की जनता के साथ घोर अपमान है बेईमानी है डकैती कर रहा है. हम तो कृष्ण और राम के वंशज हैं सनातन हम लोग जानते हैं. यह लोग झूठ और बेईमान है किसका पूजा करता है यह लोग भगवान को बेचने का काम करता है अगर यह लोग भगवान को याद करते तो क्या गरीब का वोट चोरी करते हैं. यह लोग ट्रंप के डर से कुछ बोलता नहीं है, टैरिफ लगाने का वजह से पूरी दवाई कंपनी पूरी फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री बर्बाद हो गई. हिंदुस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन ट्रंप हो गया
राहुल गांधी को चुनाव आयोग से मिले नोटिस मामले को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि चोर मचाए शोर. राहुल गांधी जी और पप्पू यादव चुनाव आयोग से डर जाए. संविधान और देश बचाने के लिए 100000 बार राहुल गांधी जी को जेल जाना पड़ेगा तो वह जाएंगे वह डरने वाले नहीं है.
एंबुलेंस घोटाले को लेकर पप्पू यादव ने कहा कि चोर चोर मौसेरे भाई और जो लोग घोटाला का नाम ले रहा है उनको इतना पैसा कहां से आ रहा है. जब सबको ईडी सीबीआई का नोटिस जा रहा है तो उनके पास क्यों नहीं जा रहा है. एक बीजेपी का इंटरनल झगड़ा है. बीजेपी में जो जो मुख्यमंत्री का दावेदार है उसको फिनिश करो. सबको पता है कौन कहां से कितना चोरी किया है कितना घपला किया है और ईडी सीबीआई के पास सब कुछ है तो इन पर ईडी और सीबीआई क्यों नहीं जा रहा है. यह बीजेपी का गेम प्लान है दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी और मंगल पांडे को फिनिश करने का गहरी साजिश है
बाइट : पप्पू यादव, सांसद पूर्णिया
2
Report
NSNitesh Saini
FollowAug 08, 2025 14:47:32Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
लोकेशन - मंडी
स्लग -
परानसा की पहाड़ियों पर बादल फटने की संभावना, दो नालों में आई भयंकर बाढ़
चुभलू नाला और राहड़ी नाला पूरे उफान पर, पनारसा बाजार हुआ पानी से लबालब
राहड़ी नाला का पानी घुसा पनारसा स्कूल के प्रांगण में
अभी तक किसी भी तरह के बडे नुकसान की कोई जानकारी नहीं
लेकिन हाईवे तक मलबा आने के कारण हाईवे पर रोका गया यातायात
क्षेत्र में लगातार जारी है बारिश, जिस कारण सहम गए हैं क्षेत्र के लोग
औट थाना क्षेत्र के तहत आता है पनारसा, मंडी और कुल्लू जिलों की सीमाओं पर है स्थित
एंकर - मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाला पनारसा गांव दो नालों में आई भयंकर बाढ़ के कारण पानी से लबालब हो गया है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के बड़े नुकसान की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन क्षेत्र में लगातार जारी भारी बारिश के कारण लोग सहम गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पनारसा की पहाड़ियों पर कहीं उपर बादल फटने की आशंका जताई जा रही है क्योंकि पहाड़ों से बहकर आने वाले चुभलू नाला और राहड़ी नाले में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। राहड़ी नाला का पानी पनारसा स्कूल के प्रांगण में घुस गया है और उसके बाद हाईवे पर आ पहुंचा है जिस कारण हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया है। इस कारण बहुत से लोग हाईवे पर फंसकर रह गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार इसमें कुछ स्कूलों के बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, चुभलू नाले ने भी रौद्र रूप धारण कर लिया है। इन दोनों नालों के रौद्र रूप से क्षेत्र के लोग सहम गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक किसी भी तरह के बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है। वहीं, बारिश का दौर थमने के बाद प्रशासन की टीमें क्षेत्र का दौरा करेंगी जिसके बाद ही नुकसान का सही आंकलन किया जा सकेगा।
0
Report
DRDamodar Raigar
FollowAug 08, 2025 14:47:18Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- भाई-बहन के अटूट प्रेम और विश्वास का पर्व रक्षाबंधन देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है,,,, आमेर के कुंडा स्थित सीआईएसएफ की आठवीं बटालियन में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया,,,,, बटालियन के कमांडर वरिष्ठ कमांडेंट बीआर ढाका की अगुवाई में सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने स्कूली छात्राओं और ब्रह्मकुमारी बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाकर रक्षा का वचन दिया,,,,, स्कूली छात्राओं ने सीआईएसएफ के अधिकारियों और जवानों के तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाई,,,,,
सीआईएसएफ आठवीं बटालियन के अधिकारियों जवानों ने राखी पर प्रेम और सुरक्षा का संकल्प लेकर संदेश दिया कि हर बहन-बेटी की सुरक्षा का प्रण ले,,,,,, स्कूली छात्राओं और ब्रह्मकुमारी बहनों ने देश की रक्षा करने वाले जवानों अधिकारियों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और खुशहाली की कामना की अधिकारियों- जवानों ने बालिकाओं को उपहार भेंट किए,,,,, रक्षाबंधन कार्यक्रम में वाहिनी के वरिष्ठ कमांडेंट और अधिकारियों जवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया,,,,,,,
वाहिनी के कमांडर वरिष्ठ कमांडेंट बीआर ढाका ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल आठवीं आरक्षित वाहिनी जयपुर की ओर से सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दी,,,, वरिष्ठ कमांडेंट ने कहा कि यह त्यौहार हमारे भारतीय संस्कृति की उन सुंदर परंपराओं में से एक है, जो भाई-बहन के अटूट स्नेह, विश्वास और एक-दूसरे की सुरक्षा के वचन को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाता है,,,,, आठवीं आरक्षित वाहिनी जयपुर में वाहिनी के नजदीकी विद्यालयों की छात्राओं और संस्था ब्रह्मकुमारी बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया,,,,,
वरिष्ठ कमांडेंट ने बताया बताया कि रक्षा बंधन का पावन धागा सिर्फ रेशम का नहीं, बल्कि प्रेम, त्याग, विश्वास और अपनापन का अटूट बंधन है,,,, जब बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है, तो वह न केवल उसकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती है, बल्कि यह भरोसा भी करती है कि भाई हमेशा हर परिस्थिति में उसकी रक्षा और सम्मान के लिए खड़ा रहेगा,,,,,, उन्होंने बताया कि आज के समय में रक्षा बंधन का संदेश केवल भाई-बहन के रिश्तों तक सीमित नहीं है,,,,, यह पर्व हमें समाज में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और समान अधिकार सुनिश्चित करने की प्रेरणा देता है,,,, हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि हम न केवल अपने परिवार की बहन-बेटियों की, बल्कि समाज की हर महिला की सुरक्षा के लिए तत्पर रहेंगे,,,,,
रक्षा बंधन हमें यह भी सिखाता है कि सच्ची "रक्षा" केवल शारीरिक सुरक्षा नहीं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक सहयोग भी है,,,,, हमें ऐसा वातावरण बनाना चाहिए जिसमें बेटियाँ, बहनें और महिलाएँ निडर होकर अपने सपनों को पूरा कर सकें,,,,, आप सभी को प्रेम, विश्वास और भाईचारे से भरे रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ,,,,
बाइट -ब्रह्माकुमारी रोजी बहन
0
Report
NSNiroj Satapathy
FollowAug 08, 2025 14:47:11Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ଲକ୍ଷ୍ମୀପୁର ଥାନା ଅଂଚଳରେ ଘଟିଥିବା ଡକାୟତି ଘଟଣାରେ ୪ ଗିରଫ। ଏବେ ବି ୯ ଫେରାର। ତଦନ୍ତ ଜାରି।
ବାଇଟ - ଏସ ଡି ପି ଓ, ଲକ୍ଷ୍ମୀପୁର।
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 08, 2025 14:47:01Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर ...
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा-VIRATNAGAR...
रिपोर्टर-AMIT YADAV
इनफार्मेर- Vivek Sharma
Tiwet:--@amitktp888, @viveksharma829
लोकेशन......VIRATNAGAR....
इंट्रो:--विराटनगर(कोटपूतली-बहरोड़)...विराटनगर पुलिस थाने में आज रक्षा बंधन का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर एकल अभियान अंचल अलवर के संच विराटनगर की आचार्याओं बहनों ने पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों की कलाई पर राखी बांधी कार्यक्रम में एकल अभियान की संच प्रमुख राधा शर्मा एवं संच विराटनगर अध्यक्ष ओमप्रकाश की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया पुलिसकर्मियों ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार है उन्होंने बताया कि भारत माता की सेवा में अपनी बहनों से दूर रहते हैं ऐसे भाइयों की कलाई खाली न रहे इसलिए आचार्य बहनों ने उन्हें राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की।
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 08, 2025 14:46:53Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर N.E.B थाना पुलिस ने धारदार हथियार लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली कि N.E.B हाउसिंग बोर्ड के पास एक युवक हथियार के साथ घूम रहा है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी मनीष पुत्र रामावतार निवासी N.E.B हाउसिंग बोर्ड को दबोच लिया.
पुलिस के अनुसार मनीष के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. और वह आदतन अपराधी है. बदमाश से हथियार को जब्त कर लिया गया है. आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.
बाइट___ दिनेश चंद्र मीणा ,,थाना प्रभारी NEB अलवर
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 08, 2025 14:46:43Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
दो लड़कियों ने रचाई शादी,
DATE=08-08-2025
एंकर =एक बार फिर प्यार ने समाज के बंदिशों को तोड़ते हुए अपनी रहा बना ली है जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाने पर पहुंची दीपांशी और निकिता ने एक दूसरे के साथ विवाह कर समाज के परंपरागत ढांचे को खुली चुनौती दी है। और उनके द्वारा पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। जहां पर दोनों लड़कियों ने बताया कि वह काफी लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करती है और अब एक दूसरे के जीवन साथी बनने के लिए उनके द्वारा शादी कर ली है। वही मुजफ्फरनगर निवासी दीपांशी ने कहा कि निकिता के परिवार वाले इस शादी से ना खुश है जिसको लेकर वह उन्हें धमकी दे रहे हैं। और उनके द्वारा थाने पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह निकिता का अपहरण कर ले गई। जिस पर वह आज थाने पर पहुंची। और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी वहीं उनके द्वारा थाने पर पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
उन्होंने कहा कि वह किसी जाति धर्म को नहीं मानते हैं और वह तो बस एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं। इसलिए उनके द्वारा शादी कर एक साथ रहने की कसम खा ली है वे डेढ़ साल पहले एक दूसरे से मिले थे तभी से हम एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और अब हमने शादी कर ली है.
बाइट =निकिता (दुल्हन )
बाइट =दीपांशी (दूल्हा )
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 08, 2025 14:46:34Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--कोटपूतली.....रक्षाबंधन के मौके पर कोटपूतली एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बहनों से एक अनोखी अपील की है। उन्होंने कहा कि इस बार राखी बांधते समय बहनें अपने भाइयों से सिर्फ एक वचन लें—मोटर व्हीकल एक्ट का पालन करने का। बाइक चलाते समय वह हेलमेट पहने साथ ही पीछे वाले को भी हेलमेट पहनाए। कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। बाइक /गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग ना करें। ड्रिंक एंड ड्राइव ना करें। यह सबसे बड़ा रक्षा सूत्र ये ही है जो कोटपूतली की बहने अपने भाइयों को बांधेगी। बिश्नोई ने बताया कि सड़क हादसों के मामलों में बीकानेर के बाद कोटपूतली-बहरोड़ जिला दूसरे स्थान पर है। इस पर रोक लगाने के लिए NHAI के साथ मिलकर अवैध कट बंद कराए जा रहे हैं। साथ ही, निराश्रित पशुओं की समस्या को लेकर गौशालाओं से बातचीत की जाएगी ताकि गोवंश सुरक्षित रहे और किसी को नुकसान न पहुंचे। अंत में उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि रक्षाबंधन का त्यौहार खुशी और उल्लास के साथ मनाएं, लेकिन सड़क सुरक्षा के नियमों को जीवन का हिस्सा बनाएं।
बाइट:--01...एसपी देवेंद्र बिश्नोई...
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowAug 08, 2025 14:46:27Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....8.8.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर कई दिन से हो रही बारिश के रुकने पर निकली धूप के बाद हुआ बड़ा हादसा,कच्चा मकान भरभरा कर गिरा, मकान के मलबे में 6 लोग दबकर हुए गंभीर घायल, 15 वर्षीय बच्चे की मौत, दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में पसरा मातम,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों की सहायता से मलबे में दबे लोगों की बहार निकाला कर
सीएचसी भिजवाया,डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया ,थाना फतेहपुर क्षेत्र की मुजफ्फराबाद चौकी के शेखपुरा गांव में हादसा हुआ है।
बाइट...सागर जैन एसपी देहात सहारनपुर
0
Report
PSPiyush Sahu
FollowAug 08, 2025 14:46:12Sagar, Madhya Pradesh:
सागर
रक्षाबंधन के एक दिन पहले सागर से दुखद खबर
रिछावर गांव की बेबस नदी में 4 युवक हुए लापता
सूत्रों के अनुसार पिकनिक मनाने रिछावर गांव पहुंचे थे युवक
मौके पर पहुंची सानौधा थाना पुलिस, तलाश जारी
अब तक युवकों की पहचान की पुष्टि नहीं
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowAug 08, 2025 14:46:03Sidhi, Madhya Pradesh:
AVB:- मध्य प्रदेश के सीधी में जी मीडिया का खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है, सीधी जिला अस्पताल में गलत उपचार और चिकित्सकों की लापरवाही से हुई प्रसूता महिला की मौत की खबर को दिखाए जाने के बाद रीवा कमिश्नर ने मामले को संज्ञान लिया है,बल्कि कमिश्नर बीएस जामोद ने तीन सदस्यी टीम गठित कर पूरे मामलें की तत्काल जांच कर तथ्यात्मक जाँच रिपोर्ट माँग है,कमिश्नर के इस जाँच कमेटी में SDM नीलेश शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है,वहीं डॉ. एस.बी. अवधिया संयुक्त संचालक और डॉ. ज्ञानेश मिश्रा उपसंचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा संभाग को गठित समिति का सदस्य बनाया गया है,दरसल कोलदहा गाँव निवासी प्रसूता पूजा केवट को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां प्रसूता ने बच्ची को जन्म दिया है इसके बाद से उसकी हालत बिगड़ने लगी उसके कुछ ही घंटे बाद उसकी मौत हो गई, प्रसूता पूजा के मौत के बाद तीन बेटियां अब अनाथ हो गई हैं यही वजह है कि परिवार जनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क पर प्रसूता पूजा का शव रखकर हंगामा किया था, मामले में लगातार बदहाल हुई स्वास्थ्य व्यवस्था और लग रहे आप को लेकर कमिश्नर ने संज्ञान लिया है यही वजह है समिति गठित कर जांच के निर्देश दिये गयें है, सीधी जिले के प्रभारी ADM अंशुमन राज ने बताया है कि जिला अस्पताल में उपचार के दरमियान प्रसूता महिला की हुई मौत के बाद रात में कमेटी गाठित कर विशेष चिकित्सकी दल के निगरानी में महिला का पीयम करया गया था,दूसरे दिन कमिश्नर ने तीन सदस्यी टीम गाठित कर जांच रिपोर्ट माँग है,पूरे मामलें में अब जांच जारी है जो साक्ष्य और तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसकी रिपोर्ट तैयार कर टीम कमिश्नर को प्रस्तुत करेगी,जिसके बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही तय हो सकेगी।।
बाइट 1पीड़ित परिजन
बाईट :2अंशुमन राज प्रभारी ADM जिला पंचायत सीईओ सीधी।।
0
Report
VVvirendra vasinde
FollowAug 08, 2025 14:45:50Noida, Uttar Pradesh:
बड़वानी-बड़वानी के समीप छोटी कसरावद नर्मदा पुल से अज्ञात कारणों के चलते धार जिले के सिंघाना के युवक ने नर्मदा में लगाई छलांग,लाइफ सपोर्ट रिंग डालने पर युवक की बची जान एसडीईआरएफ टीम ने युवक का रेस्क्यू कर उसे भेजा अस्पताल
Vo- बड़वानी के समीप नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है वहीं इस बीच छोटी कसरावद नर्मदा पुल से एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते नर्मदा में नदी में छलांग लगा दी लेकिन लाइफ सपोर्ट रिंग से युवक की जान बच गई बता दें के नर्मदा नदी में छलांग लगाने की पूर्व में भी कई घटनाएं घटित हो चुकी है जिसके चलते नगर पालिका द्वारा नर्मदा नदी में लाइफ स्पोर्ट रिंग डाली गई है जिससे कई लोगों की अब तक जान बच चुकी है आज भी युवक को लाइफ स्पोर्ट की रिंग ने बचा लिया वंही सूचना मिलते ही डायल 100 एवं एसडीईआरएफ टीम ने त्वरित नर्मदा तट पर पहुंच युवक का रेस्क्यू कर उसे हॉस्पिटल भिजवाया है
Byte– बलिराम जमरे – सैनिक,SDERF
0
Report
SJSubhash Jha
FollowAug 08, 2025 14:45:29Supal, Bihar:
रिपोर्ट= सुभाष चंद्रा, सुपौल।
स्लग= कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव से तटबंध के अंदर शुरू हुआ कटाव, कई घर कटे, लोगों में दहशत।
एंकर= कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव से कोसी तटबंध के अंदर के गाँव मे कटाव तेज हो गया है। जिसके चलते कई घरों के कटकर कोसी नदी में विलीन होने की जानकारी मिल रही है।
हालांकि कोसी नदी का जलस्तर में अभी फिलहाल कमी है। आज 4 बजे दोपहर कोसी बराज से 1 लाख 55 हजार 775 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज किया गया है। लेकिन कोसी के जानकार कहते हैं कि जब कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद फिर जलस्तर घटने लगता है तो कोसी तटबन्ध के अंदर कटाव तेज हो जाता है।
यह तश्वीर कोसी तटबंध के अंदर बसे किसनपुर प्रखंड के दुवियाही पंचायत के वार्ड 07 बेला गोठ गाँव का है। बताया गया कि वार्ड नं 7 बेला गोठ गाँव में कोसी नदी से तेज गति से कटाव हो रहा है।
गाँव के लोगों ने कहा कि अब तक दो दर्जन के करीब घर कोसी नदी के कटाव की जद में आ चुका है। बताया गया कि बस्ती से सटकर कोसी नदी बहने लगी है जिसके चलते गांव में कटाव तेज है। और कई घर के और कटाने की संभावना भी है। गाँव मे हो रहे कटाव को लेकर जो शेष घर हैं उसको उजाड़कर लोग बाहर ऊंचे स्थानों पर ले जा रहे हैं। ताकि कोसी के कटाव से सुरक्षित जगह पर रह सके।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि पिछले 15 दिनों से कटाव हो रहा है। अब तक 24 घर कोसी नदी के कटाव में कट चुका है। इतना ही नहीं तेजी से कटाव भी जारी है। जिसके चलते बस्ती में जो शेष घर बचे हैं उसको आनन फानन में लोगों द्वारा हटाया जा रहा है। ताकि सामान सहित घर दूसरे जगह ऊंचे स्थानों पर जाकर वहां आशियाना डालकर रहा जा सके।
इस बाबत किसनपुर के सीओ शुशीला कुमारी ने बताया कि वहां कटाव होने की सूचना मिली है। हमने कटाव स्थल का जायजा भी लिया है। जानकारी मिली है कि कटाव से पहले घरों को हटा दिया गया था। फिलहाल पीड़ित परिवारों के बीच पॉलीथिन का वितरण किया गया है।
बाइट= स्थानीय।
0
Report