Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400003
मुंबई में बारिश ने किया एलबीएस रोड पर जलजमाव का कहर!
APAshwini Pandey
Aug 18, 2025 11:19:46
Mumbai, Maharashtra
मुंबई के कुर्ला इलाके में स्थित एलबीएस रोड पर काफ़ी जलजमाव है लहराता हो रही बारिश के चलते सड़क पर पानी जमा होने के कारण गाड़ियों की रफ़्तार धीमी पड़ गई है
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSANTOSH KUMAR
Aug 18, 2025 13:21:08
Shravasti, Uttar Pradesh:
स्लग - खाद को लेकर किसानो के चक्का जाम, मौके पर पहुंचे विधायक। एंकर - खबर यूपी ये श्रावस्ती जिले से है जहां खाद की किल्लत को लेकर किसानों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। इकौना इलाके के कटरा में किसानों ने चक्का जाम कर दिया। दरअसल, खाद की कमी से परेशान सैकड़ों की संख्या में किसान सुबह से ही कटरा खाद केंद्र पर लाइन में लगे रहे। कड़ी धूप और घंटों के इंतजार से परेशान होकर किसानों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही बीजेपी विधायक राम फेरन पांडेय मौके पर पहुंचे। वहीं जानकारी के बाद पुलिस के साथ सीओ भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान विधायक राम फेरन पांडेय ने किसानों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत कराया और भरोसा दिलाया कि सभी को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। कुछ लोगों को आज खाद मिलेगी और कुछ लोगों को कल खाद मिल जाएगी। फिलहाल हालात काबू में हैं, लेकिन किसानों की परेशानी बनी हुई है। श्रावस्ती जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में भी किसानों को खाद के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। बाइट - राम फेरन पांडेय - बीजेपी विधायक, श्रावस्ती
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 18, 2025 13:20:59
Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय मे तेज रफ्तार पिकअप भान की चपेट मे आने से एक पंद्रह वर्षोय लड़की की मौके पर मौत हो गई है। घटना के बक्त लड़की श्रीकृष्ण जन्मआष्ट्मी का मेला देख कर लौट रही थी। तभी तेज रफ्तार पिकअप भान ने ठोकर मार दी। बताते चले की लड़की श्री कृष्ण जन्मआष्ट्मी का मेला देखने अपने नानी के घर नाव कोठी गई हुई थी। तभी यह हादसा हुआ। मृतक की पहचान नाव कोठी थाना क्षेत्र के महेन्द्र पुर वार्ड नंबर ग्यारह के रहने वाले लालचंद शर्मा की पंद्रह वर्षीय पुत्री प्रीयम कुमारी के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे मृतक के चाचा ने बताया की उनकी भतीजी प्रियम अपने नानी के घर नवकोठी गई थी इसी बीच बीती रात वो पुरे परिवार के साथ मेला देखकर लौट रही थी और जैसे ही टेम्पू से रज्जाकपुर चौक पर उतरी तभी एक तेज रफ्तार पिकअप भान ने उसे ठोकर मार दी जिससे वो बुरी तरीके से घायल हो गई।जिसके बाद उसे फौरन इलाज के लिए ग्रामीण चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहाँ उसे बेगूसराय रेफर कर दिया गया जब तक उसे बेगूसराय लाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई। इस मामले मे फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है। बाइट-परिजन
0
comment0
Report
TTTRIPURESH TRIPATHI
Aug 18, 2025 13:20:52
Deoria, Uttar Pradesh:
देवरिया.... झाड़ियां में मिला नर कंकाल ....ओपनिंग पीटीसी और क्लोज पीटीसी
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Aug 18, 2025 13:20:45
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 1808ZUP_FZB_marpit_R ) Date-18/08/2025 मारपीट ANC --यूपी के फिरोजाबाद में सरे बाजार हुए मारपीट का एक वीडियो वायरल हो रहा है यह वीडियो थाना उत्तर क्षेत्र के जलेसर रोड पर मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट का है वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आईं और अब घटना की जांच पड़ताल में जुटी है । मारपीट का वीडियो देखने से लग रहा है कि अब आम लोगों के अंदर पुलिस का कोई खौफ नहीं है Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Aug 18, 2025 13:20:35
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद पहुंचे झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र महतो ने सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। हाल ही में हुए सूर्य नारायण हंसदा एनकाउंटर को लेकर उठ रहे सवालों पर मंत्री ने विपक्ष की भूमिका को राजनीतिक खिसियाहट करार दिया। मंत्री ने कहा कि विपक्ष राजनीतिक रूप से खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली भूमिका निभा रहा है। अगर कोई अपराधी बेलगाम होता है तो उसका लगाम कसना जरूरी है। और जब अपराधी छूट जाता है तो यही लोग शोर मचाते हैं और सदन में टिप्पणी करने लगते हैं।”साथ ही योगेंद्र महतो ने आगे कहा कि विपक्ष को केवल आलोचना करने के बजाय सकारात्मक कार्यों की सराहना भी करनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि कानून-व्यवस्था पर सरकार सख्त है और अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बाइट ---योगेंद्र महतो,मंत्री झारखंड
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 18, 2025 13:20:19
Bokaro Steel City, Jharkhand:
NOTE --- ये अपडेट है भेजे गए खबर रिकवरी का। Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो पुलिस की ताबड़तोड़ छापामारी जहां पुलिस ने 152 किलो गांजा और 164 से ज्यादा अवैध शराब की बोतल जब्त किया है। इसमें 2 तस्कर गिरफ्तार। गोमिया, पेटरवार और जारीडीह थाना क्षेत्र का मामला। बोकारो एसपी ने एसपी कार्यालय में मीडिया को दी जानकारी। बोकारो एसपी ने कहा जांच जारी है कि कितने दिनों से चल रहा था धंधा। उड़ीसा से लाया गया था गांजा। बताते चले कि झारखंड इलाके में गांजा तस्करी का तार उड़ीसा से लगातार जुड़ने को लेकर बोकारो पुलिस भी अब इसके नेक्सस को तोड़ने में लगी हुई है। बोकारो जिले में पुलिस ने रविवार की रात अवैध गांजा और शराब कारोबार का बड़ा खुलासा किया। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जरीडीह थाना क्षेत्र के कुम्हारडीह गाँव में छापामारी की गई। इस दौरान पुलिस ने दो तस्करों – सुभाष कुमार साव (23 वर्ष) और सोनू कुमार राय (27 वर्ष) को गिरफ्तार कर करीब 1 किलो गांजा बरामद किया। गिरफ्तार तस्करों से मिली जानकारी पर छापामारी दल ने गोमिया और पेटरवार थाना क्षेत्रों में एक के बाद एक छापेमारी कर दी। गोमिया के सुझीत कुमार साव उर्फ लिटू के घर से 77 किलो गांजा और अवैध शराब बरामद की गई, वहीं पेटरवार के चिंटू साव के घर से 75 किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया। कुल मिलाकर पुलिस ने 153 किलो गांजा, 164 से अधिक बोतल शराब और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद कर तस्करी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है जबकि अन्य फरार तस्करों की तलाश जारी है। बोकारो के जरीडीह, गोमिया और पेटरवार थाना की टीमों ने संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि उड़ीसा से गंजा की ये तस्करी बोकारो में ही नहीं बल्कि झारखंड के कई जिलों में इससे पहले भी देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि गांजा तस्करी का ये नेक्सस को तोड़ने को लेकर बोकारो पुलिस आगे करवाई करेगी ताकि इस तरह का मामला सामने न आए। उन्होंने पकड़े गए 153 किलो गांजा की कीमत लगभग 25 से 30 लाख रुपए बताए है। उन्होंने कहा कि कितने दिनों से ये धंधा चल रहा था ये आगे पूछताछ में खुलासा होगा। बाइट -- हरविंदर सिंह, बोकारो एसपी।
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Aug 18, 2025 13:20:11
Chatra, Jharkhand:
Breaking chatra चतरा : चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा गांव में एक हाइवा में अज्ञात अपराधियों ने चलाई गोली। इस घटना में चालक बाल बाल बच गया। बताया जा रहा है कि उक्त हाइवा टंडवा झंडा चौक निवासी सुनील कुमार सुंडी है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा है जिसमें अमन साहू गैंग आजाद सरकार लिखा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Aug 18, 2025 13:20:00
Jhabua, Madhya Pradesh:
झाबुआ जिले के पेटलावद में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी के साथ बड़ी सख्या में किसान तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे। सूचना मिलने पर झाबुआ से कृषि उपसंचालक नगीन रावत किसानों के बीच पहुंचे। आंदोलनकारी किसानों का कहना है कि उन्हें किसानों को दिए फसल बीमा की राशि का पूरा डाटा दिया जाए। ताकि उन्हें पता तो चले किसानों को कितनी राशि का भुगतान किया गया है। लेकिन रावत बोले कि उनके पास सूची नहीं है उन्होंने भी भोपाल से सूची मांगी है। किसानों ने वही टेबल लगकर समस्या सुनने का कहा तो श्री रावत उल्टे पैर लौट गए। यहां तक बैठक का हवाला देते हुए मीडिया से भी बात नहीं की। इसके बाद तहसील परिसर में किसान नारेबाजी करते रहे। आपको बता दे कि इसके पूर्व 13 अगस्त को भी किसानों ने एसडीएम कार्यालय में भी धरना दिया था। तब सहमति बनी कि स्वतंत्रता दिवस तक इस तरह कोई आंदोलन न हो। लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बाद जब किसानों को जानकारी नहीं मिली तो आज वे फिर से आंदोलन की राह पर आ गए। किसानों की कई घंटों के बाद कोई सुनवाई नहीं हुई तो शासन का ध्यान आकृष्ट करने के लिए किसान नारेबाजी करते हुए किसान बीएसएनल ऑफिस के बाहर लगे टॉवर पर चढ़ने पहुंच गए। इधर जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं टीआई निर्भयसिंह भूरिया भी मौके पर पहुंचे । जिन्होंने किसानों को समझाइश देकर परिसर से बाहर निकाला। इसके बाद नायब तहसीलदार अंकिता भिड़े मौके पर पहुंची और आंदोलनकारी किसानों से एसडीएम तनुश्री मीणा की बात करवा कर 15 दिन का समय किसानों से मांगा ओर आंदोलन को खत्म करवाया। बाइट महेंद्र हामड़, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन बाइट जितेंद्र पाटीदार, महामंत्री,
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 18, 2025 13:19:54
Ranchi, Jharkhand:
रांची झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा बाबूलाल मारंडी इस में इंडिविजुअल पेटीशनर हैं साथ ही बाबूलाल एग्रीव्ड पार्टी भी नहीं हैं इस लिए सुप्रीम कोर्ट ने कहा आप इस पीआईएल को वापस ले लीजिए तो बाबूलाल मरांडी ने पीआईएल को वापस ले लिया। इसको लेकर झारखंड हाईकोर्ट में जो रिट बाबूलाल के द्वारा फाइल किया गया है , जिसमें झारखंड के सलेक्शन प्रोसेस को क्वेश्चन किया है , अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा है उस सेलेक्शन प्रोसेस को चैलेंज करने वाले रिट याचिका जिसकी सुनवाई हाईकोर्ट में चल रही थी उसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में तीन हफ्ते के बाद करेगें। बाइट ...अजय शाह , प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Aug 18, 2025 13:19:42
Lucknow, Uttar Pradesh:
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी स्टेट फॉरेंसिक इंस्टिट्यूट में forensic Ai, drone and robitics lab का उद्घाटन किया। इस लैब में दुनिया भर की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस ड्रोन और रोबोट मौजूद है जो कि यहां पढ़ने वाले बच्चों के लिए सहायक साबित होंगे और उन्हें अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ेंगे। लैब में बच्चों को ट्रेनिंग देने वाले साइंटिस्ट मिलिंद राज ने तरह-तरह के उपकरण दिखाते हुए उनका महत्व बताया। Wt + tt - ai लैब से एक्सक्लूसिव स्टोरी।
2
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Aug 18, 2025 13:19:37
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के थाना ललिया पुलिस ने साइबर ठगी से संबंधित अंतर राज्य संगठित गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों सदस्य पिता पुत्र हैं जो धोखाधड़ी कर करोड़ों की धनराज को क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से कन्वर्ट कर विदेश में भेजते थे। दोनों आरोपी गोलू कुमार पुत्र भूषण कुमार चौधरी और भूषण कुमार चौधरी पुत्र मिश्रीलाल थाना घोड़ासन जिला मोतिहारी भी पूर्वी चंपारण बिहार के रहने वाले हैं। दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूरे प्रकरण में एक अन्य व्यक्ति का नाम सामने आया है जो नेपाल का रहने वाला है वह भी इस मामले में संलिप्त है नेपाल में बैठकर गैंग चल रहा है। पुलिस उसे मामले में भी जांच पड़ताल कररहे हैं। पूरे प्रकरण में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो आरोपी गोलू कुमार पुत्र भूषण कुमार चौधरी ने बताया कि मैं एक साइबर फ्रॉड करता टीम का एक सदस्य हूं ।मैं घोड़ासहन में साइबर कैफे /सीएससी चलाता हूं. जहां पर लोगों के लोगों के आधार के पैसे निकालने पैसे ट्रांजैक्शन जाति एवं निवास आदि बनाने का काम करता हूं। करीब 2 वर्ष पूर्व मेरी कुछ लोगों से मुलाकात हुई थी उन लोगों ने मेरे मोटरोला मोबाइल पर मेरे नाम से एक बाइनेंस आईडी मुझे बनवाया था और मुझसे साइबर ठगी करके पैसे को USDT में परिवर्तन कर बाइनेंस ID के माध्यम से भेजना सिखाया। मैं अपनी बाइनेंस आईडी से उन लोगों को पैसे भेजने लगा और साइबर ठगी टीम का एक सदस्य बनाकर कार्य करने लगा। जिससे मुझे और बहुत अधिक फायदा होने लगा काम अधिक बढ़ गया तो मैं अपने पिता व अन्य लोगों की बाइनेंस आईडी बनाकर इस काम में ट्रेंड कर दिया और उन लोगों के साथ मिलकर साइबर ठगी करने लगा उससे मिले पैसे को USDT के माध्यम से शास्पियर और अन्य लोगों के बताए बाइनेंस आईडी पर यूएसएसडीटी का आदान-प्रदान करने लगा। बयान - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार
4
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 18, 2025 13:18:25
Noida, Uttar Pradesh:
*रीवा की जिस मजार को तोड़ा भगवा लहराया उस पर हिन्दुओ दावा ये शिव मंदिर था, ग्राउंड पड़ताल में मजार में और आसपास ढेरो मंदिरों जैसी कलाकृति* - रीवा के गौरगी में दरगाह पर शिव मंदिर होने का दावा... - विगत दिनों अज्ञात लोगों ने दरगाह क्षतिग्रस्त करके भगवा लहरा दिया था... - गौरगी गांव में बुजुर्ग मोरध्वज चौरसिया ने कहा गौरगी के आसपास 7 गांव में एक भी मुस्लिम नही है तो दरगाह का सवाल नही उठता...आज जो दरगाह है वो शिव मंदिर हुआ करता था...उसके आसपास पत्थरो की कलाकृति बताती है की मंदिर है...शिव मंदिर की जगह तोड़कर मजार बनाई है...हमारी मांग है कि हमे हमारा शिव मंदिर वापिस लौटाया जाय... बाइट - मोरध्वज चौरसिया ग्रामीण गौरगी - जिस मजार को तोड़कर भगवा लहराया गया उस मजार के पास ज़ी न्यूज़ संवाददाता प्रमोद शर्मा पहुंचे मजार के आसपास बड़ी तादाद में प्राचीन कलाकृति बने पत्थर पड़े हुए हैं... किसी पत्थर पर अप्सरा की मूर्ति उकेरी हुई है तो किसी पत्थर हाथी अनेक पत्थर हमे मिले जिन पर हमें मंदिर जैसी बनावट मिली.. पिलर नजर आ रहे हैं सैकड़ो की तादाद में पत्थर मजार के आसपास लगे तथा पड़े नजर आ रहे हैं जो बता रहे हैं की मंदिर हुआ करता था बाद में तोड़कर उसे कन्वर्ट किया गया है... (वॉक थ्रू - मजार और उसके आसपास की पत्थरो की कलाकृति दिखाते हुए) - हैरत वाली बात यह है की मजार की गुम्बज की बनावट भी गौरगी गांव के मंदिरों की गुम्बज जैसी है...क्या ये संभव है कि मंदिर और मजार की गुम्बज एक जैसी हो सकती है... (वॉक थ्रू - गांव के मंदिर की गुम्बज दिखाते हुए जो मजार जैसी है)
4
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 18, 2025 13:18:20
Delhi, Delhi:
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का कहना है कि दिल्ली में अभी बाढ़ की स्थिति नहीं बनी है जलस्तर जरूर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है लेकिन स्थिति सामान्य है क्योंकि पिछले 6 महीनो से लगातार हमारे विभागों ने नालों की सफाई पर जोर दिया है और साथ ही ITO बैराज के सभी गेट्स खोल दिए गए हैं जो पिछले कई सालों से बंद थे। जिस कारण पानी का जो बहाव को आगे की तरफ भेजा जा रहा है। यमुना किनारे रहने वाले लोगों को हमारे डीएम लगातार सचेत कर रहे हैं। प्लेन इलाको में थोड़ा जल भराव देखा जा सकता है लेकिन बाढ़ जैसी स्थिति अभी नहीं है और जो भी सिचुएशन बन रही है वह अभी हमारे कंट्रोल में है। बाईट :- रेखा गुप्ता, मुख्यमंत्री दिल्ली प्रमोद शर्मा का रेखा गुप्ता का निरीक्षण करते हुए दिखाते हुए दो wt
4
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Aug 18, 2025 13:18:14
Sikar, Rajasthan:
@omendra79851 जिला सीकर विधानसभा दातारामगढ़ लोकेशन दातारामगढ़ ओमेंद्र सिंह skr02 9829898385 बाबा रामदेव ने सीकर के रेवासा धाम में मुसलमान को लेकर बड़ा बयान दिया एंकर सीकर जिले की प्रसिद्ध पीठ रेवासा धाम में आज योग गुरु बाबा रामदेव पहुंचे जहां पर उन्होंने सात दिवस के लिए चल रही कथा भागवत में हिस्सा लिया और स्वर्गीय राघवाचार्य महंत को पुष्प अर्पित किए योग गुरु बाबा रामदेव ने इस मौके पर मुसलमान को लेकर बड़ा बयान दिया है। बाबा रामदेव ने कहा कि मुसलमान चाहे गरीब हो चाहे मजदूरी करता हो फिर भी वह अपनी आमदनी का 6% जकात देता है। उसका 6% पैसा धर्म में जाता है और आज तो मुसलमान की मजदूरी 500 से 1000 हो गई है। उन्होंने कहा कि मुसलमान अब टेक्निकल काम करने लग गया है और हर मुसलमान 6% जकात जरूर देता है। जब की हम लोग ऐसा नहीं करते हैं और इसीलिए जो ऐसा नहीं करता है वह गरीब रहता है। हमारे शास्त्रों में ऐसा जरुर लिखा गया है। सभी को दान जरूर करना चाहिए। इस दौरान रेवासा पीठाधीश्वर मठ राजेंद्र दास भी मौजूद रहे बाइट बाबा रामदेव
2
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 18, 2025 13:18:07
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवा गांव के पास देर शाम 5:00 के करीब हुए भीषण सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल के पूरी तरीके से परखच्चे उड़ गए हैं। मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज से गोंडा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां पर 35 वर्षीय दिलशाद की हालत नाजुक बनी हुई है तीनों युवकों को भीषण सड़क हादसे में काफी गंभीर चोट आई है। दरअसल वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरहमतपुर गांव की रहने वाली 35 वर्षीय दिलशाद अपने साथी 40 वर्षीय करीम और 50 वर्षीय सैफ अली के साथ वजीरगंज से गोंडा जा रहे थे। जहां नगवा गांव के पास के ही रहने वाले संदीप सिंह अपने कार से डुमरियाडीह चौराहा जा रहे थे और नशे की हालत में थे। सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दिया जहां बगल जाकर के खाई में तीनों लोग गिरे और तीनों गंभीर रूप से घायल है। इतनी जोरदार टक्कर थी कि मोटरसाइकिल के पूरी तरीके से परखच्चे उड़ गए हैं। तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा कर चालक संदीप सिंह को चार पहिया वाहन से निकल गया और वहां से भगा दिया गया ताकि पुलिस पकड़ कर लेकर ना जा पाए। लेकिन कैमरे में आरोपी ड्राइवर संदीप सिंह कैद हुए हैं जो नशे की हालत में धुत होकर के झूमते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल सूचना पाकर मौके पर पहुंची वजीरगंज थाने की पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल और कर को अपने कब्जे में ले लिया गया है घायलों का इलाज गोंडा मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है।
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top