Back
मुरैना महापौर ने तलवार से काटा केक, क्या है इसका राज़?
KSKartar Singh Rajput
Aug 04, 2025 00:30:12
Morena, Madhya Pradesh
ब्रेकिंग – मुरैना महापौर शारदा सोलंकी का गजब कारनामा,,
तलवार से केक काटकर सुर्खियों में एक बार फिर आई मुरैना महापौर,,
एक बार नही 5 बार तलवार से काटा केक, खुलेआम लहराया धारदार हथियार,,
तलवार से केक काटने का वीडियो हुआ वायरल,,
तलवार से केक काटकर सरेआम उड़ाई कानून की धज्जियाँ,,
धारदार हथियार लेकर सार्वजनिक मंच पर खड़ी हुईं महापौर,,
मुरैना में भाजपा से महापौर हैं शारदा सोलंकी,,
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 04, 2025 06:17:11Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी और डंडे चले और उसके बाद ईंट पत्थर भी चले ।दोनों पक्षों से कई लोग हुए घायल। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और पुलिस ने मामले को शांत कराकर 19 लोगों को हिरासत में ले लिया।
दरसअल थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खोदना खुर्द में सार्वजनिक रास्ते पर गेट खोलने को लेकर दो पक्षों का विवाद हो गया था, यह विवाद लगातार बढ़ता हुआ चला गया और कुछ देर में यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में आपस में लाठी और डंडे चलने शुरू हो गए। कुछ ही देर में दोनों पक्षों से दर्जनों लोग और महिलाएं आमने-सामने आ गई और आपस में ईंट पत्थर भी चल गए, काफी देर तक यह हंगामा चलता रहा। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए। प्रथम पक्ष के 09 व द्वितीय पक्ष के 10 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस के द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0
Report
DSDM Seshagiri
FollowAug 04, 2025 06:16:47Hyderabad, Telangana:
Today at the sacred hill shrine of Tirumala, popular Tamil actors Suriya and Jyothika, along with their family, had darshan of Lord Venkateswara.
The star couple offered special prayers during the early morning VIP break. The serene presence of the stars attracted attention from devotees, but the darshan proceeded peacefully under tight security.
Post-darshan, Suriya expressed his spiritual devotion and gratitude for the divine blessings.
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 04, 2025 06:16:28Noida, Uttar Pradesh:
*राजधानी भोपाल में मस्जिदों को हटाने का प्रशासन का नोटिश,भड़के मुसलमान,बोले न हटाएंगे न हटने देंगे किसी कीमत पर मस्जिद*
- राजधानी भोपाल की दिलकश मस्जिद और भदभदा डैम के पास बनी मस्जिद को जिला प्रशासन ने हटाने का नोटिस जारी किया तो मुसलमान भड़क गए... एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए तहसीलदार की तरफ से जारी नोटिस में मस्जिद दिलकश और मस्जिद भदभदा डैम के पास वाली को साफ कहा कि मस्जिद मुसलमान अपने आप इस मस्जिद को हटा दें वरना प्रशासन बलपूर्वक इस मस्जिद को हटा देगा... जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा सबसे पहले पहुंचे राजधानी भोपाल की दिलकश मस्जिद यह मस्जिद पहले छोटी सी हुआ करती थी पुरानी मस्जिद का छोटा गेट आज भी नजर आ रहा है इस प्राचीन गेट से समझा जा सकता है कि पहले यह मस्जिद दर्जन दर्जन भर लोगों के लिए थी लेकिन बाद में इस मस्जिद का भव्य निर्माण कर दिया गया अब इस मस्जिद में एक साथ 800 से लेकर 1 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं... इसके निर्माण कर लिए ना कोई अनुमति ली गई और ना ही प्रशासन के नियमों को ध्यान में रखा गया तालाब किनारे इस अवैध निर्माण पर प्रशासन भड़क गया है...
(वॉक थ्रू - मस्जिद दिलकश के बाहर से पुरानी मस्जिद का गेट और नया निर्माण दिखाते हुए)
- दिलकश मस्जिद के बाहर हमे मिले अजीज कुरैशी ने कहा NGT कल का बना हुआ है वो हमारी मस्जिद को क्या हटाएगा...इस मस्जिद में 800 लोग एक साथ नामज अदा कर सकते है...प्रशासन हटाने का नोटिश दे रहा है ...मुस्लिमो ने कहा न हम मस्जिद को हटाएंगे न किसी कीमत पर मस्जिद हटने देंगे किसी कीमत पर... इस दौरान अजीज कुरैसी ने मस्जिद के पुराने गेट को दिखाते हुए कहा कि पहले छोटी मस्जिद थी बाद में बड़ी बनाई गई है...
(वॉक थ्रू - मस्जिद दिलकश के बाहर मुसलमान से बातचीत)
- ये भदभदा की मस्जिद है इसको हटाने का नोटिश दिया गया है... क्या मौजूद मुसलमान ने कहा एनजीटी के आदेश से कुछ नहीं होता एनजीटी होता क्या है न मुसलमान मस्जिद हटाएंगे ना किसी कीमत पर हटने देंगे यह मस्जिदों को टारगेट करने का दौर चल रहा है...
(वॉक थ्रू - भदभदा मस्जिद के बाहर से मुस्लिमो से बातचीत)
- यह वह नोटिस है जो भोपाल तहसीलदार ने दोनों मस्जिदों को तोड़ने का दिया है इसमें एनजीटी के आदेश का हवाला देते हुए मुसलमानो से कहा है या तो आप हटा लीजिए या बलपूर्वक प्रशासन इन मस्जिदों को हटा देगा...
(नोटिश- मस्जिदों को हटाने का)
- मस्जिदों को अवैध बताकर बलपूर्वक हटाने के प्रशासन के नोटिस पर जमीअत उलमा भड़क गया है मध्य प्रदेश जमीअत उलमा बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद कलीम ने कहा मस्जिदों को टारगेट किया जा रहा है... मुसलमान समाज में रौस है... एनजीटी के आदेश का सिर्फ मस्जिदों पर पालन करने की तैयारी है... इसे हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बिगड़ेगा मस्जिद नहीं हटने देंगे...
(121- मोहम्मद कलीम जमीयत उलमा एमपी जनरल सेकेट्री)
0
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 04, 2025 06:16:16Noida, Uttar Pradesh:
*भोपाल D गैंग पर बड़ा खुलाशा, मछली परिवार के 15 लोगो पर थे शास्त्र लायसेंस,क्राइम ब्रांच ने निरस्ती करने के लिए लिखा,हैरत वाली बात इसने खिलाफ FIR देख चौंक जाएंगे आप कैसे हुआ होगा वेरिफिकेशन*
- D गैंग की क्राइम कुडंली देख भौचक्के रह जाएंगे आप...
- पुलिस के वेरिफिकेशन सिस्टम पर सवाल...कई FIR के बाद भी कैसे बने शास्त्र लाइसेंस...
- अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले ड्रग्स के जरिये हिन्दू लड़कियों को धर्मांतरित करने वाले,सरकारी जमीन को कब्जाने वाली D गैंग के पास वैध शास्त्र लायसेंस के साथ हथियारो का जखीरा...
- यदि किसी पर एफआईआर दर्ज है क्रिमिनल मामला दर्ज है तो आपको शस्त्र रखने का लाइसेंस नहीं मिल सकता....
- पर राजधानी भोपाल में लगता है पुलिस-प्रशासन ने आंख बंद करके D गैंग के मेंबरों पर दर्ज मुकदमे नजरअंदाज करके शस्त्र लाइसेंस को देने के लिए रिकमेंड किया होगा या फिर बल्क में FIR के बाबजूद लायसेंस निरस्त करना जरूरी नही समझा...
- मछली परिवार के लोगो को क्या सरकारी कब्जाने,ड्रग्स बेचने,अवैध हथियारों की तस्करी जैसे अवैध कामो से सुरक्षा देने के लिए प्रशासन से बंदूक,पिस्टल का लायसेंस दिया था लगता तो ऐसा ही है मछली परिवार के छोटे बड़े मिलाकर 15 लोगो के शस्त्र का खुलाशा...
- अब क्राइम ब्रांच की आंख खुली है कलेक्टर से ड्रग्स मामले से जुड़े परिवार के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने को लिखा है...
(EXCLUSIVE -मछली परिवार के शस्त्र लाइसेंस निरस्त्र के के लिए कलेक्टर को लिखा क्राइम ब्रांच का लेटर)
(PTC- PRAMOD SHARMA Z MEDIA
*जिनके शस्त्र लाइसेंस उनके खिलाफ FIR देखिये*
1- आशु उर्फ शाहरुख पिता नजमुल हसन उम्र 28 साल निवासी बाग फरहत आफजा गली नम्बर 06 ऐशबाग थाना ऐशबाग भोपाल...अपराध 109/07 धारा 294,324,506 थाना ऐशबाग 02. अप.क्र 103/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना क्राइम ब्रांच
2- यासिन अहमद उर्फ मिन्ट पिता शफीक अहमद उम्र 25 साल निवासी ओल्ड एमएलए कलेज बुधवारा थाना तलैया भोपाल, अपराध
- अप.क्र 217/18 घारा धारा 294,324,506,34 भादवि चुनाभट्टी
- 15/18 धारा 294,323,34 भादवि थाना तलैया
- अप.क्र 121/22 धारा 294,324,506 भादवि थाना एमपी नगर 04.
- अप.क्र 382/2023 धारा 294,324,506 भादवि थाना एमपी नगर
- अप.क्र 47/21 धारा 147,148,294,323,506 भादवि थाना श्यमाला हिल्स
- अप.क्र 325/22 धारा 147,148,149, 201,336 भादवि थाना कोहेफिजा
- अप.क्र 382/23 धारा 294.324.506 भादवि थाना एमपी नगर
- अप.क्र 103/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना क्राइम ब्रांच
- अप.क्र 114/25 धारा 25 (1-ख) (क) आर्म्स एक्ट थाना क्राइम ब्रांच
- अप.क्र 468/25 धारा 115 (2), 296,351 (3) बीएनएस थाना कोहेफिजा
- अप.क्र 117/25 धारा 25 (1-ख) (क) आस एक्ट थाना क्राइम ब्रांच
- अप.क्र 257/25 धारा 376 (2) (एन) 506 भादवि.5 एल/6 पास्को एक्ट थाना महिला थाना
3- शाहवर अहमद पिता शफीक अहमद उम्र 42 साल निवासी निवासी ओल्ड एमएलए कलेज बुधवारा थाना तलैया भोपाल
- अप.क्र 103/25 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना क्राइम ब्रांच 02. अप.क्र 926/18 धारा 21 (1) 4,7 तम्बाकू सिगरेट उत्पाद अधि. थाना कमला नगर
- अप.क्र 257/25 धारा 376 (2) (एन), 506 भादवि, 5 एल/6 पास्को एक्ट थाना महिला थाना
- अप.क्र 239/25 धारा 281.132. बीएनएस 184 मो. या. अधि थाना गांधी नगर
4- सोहेल अहमद पिता स्व. शरीफ अहमद उम्र 38 साल निवासी म.न.06 गली नम्बर 01 चटाईपुरा शरीफ अहमद कामप्लेक्स
- अप.क्र 19/13 धारा 323,34,427,452,506 थाना विलखिरिया
5- शाहिद अहमद पिता शरीफ अहमद निवासी म.न. 06 गली नम्बर व्हाईट मेमोरियल स्कूल के पीछे शरीफ मंजिल बुधवारा तलैयाभोपाल
- अप.क्र 40/10 धारा 323,34,427,452,506,34 भादवि थाना विलखिरिया
6- शाहबाज अहमद पिता शरीफ अहमद निवासी म.न. 06 गली नम्बर व्हाईट मेमोरियल स्कूल के पीछे शरीफ मंजिल बुधवारा तलैयाभोपाल
- अप.क्र 306/24 धारा 115 (2), 296,351 (2) वीएनएस थाना तलैया
7- शफीक अहमद पिता शरीफ अहमद निवासी म.न. 05 गली नम्बर 01 बुधवारा तलैया भोपाल
- अप.क्र 346/2024 धारा 406,420 भादवि थाना सिरोंज
- अप.क्र 93/2023 धारा 294,33,506 थाना बैरसिया
- अप.क्र 440/16 धारा 294,33,506 थाना तलैया
8- शरीक अहमद पिता शरीफ अहमद उम्र 40 साल निवासी हथाईखेला डेम के पास कोकता थाना पिपलानी जिला भोपाल
- अप.क्र 19/13 धारा 323.34.427.452,506 थाना विलखिरिया
- अप.क्र 70/99 धारा 294.323.506.34 भादवि थाना बिलखरिया
- अप.क्र 171/99 धारा 294.323.506.34 भादवि थाना बिलखरिया
- अप.क्र 40 / धारा 294,323.506.34 भादवि थाना बिलखरिया
- अप.क्र. 19/12 धारा 294,323,506,24 भादवि 25 आर्म्स एक्ट थाना बिलखरिया
- अप.क्र 677/2008 धारा 294,427.34 भादवि थाना पिपलानी
- अप.क्र 325/22 धारा 147.148.149.201,336 भादवि थाना कोहेफिजा
9- तारिक अहमद पिता शरीफ अहमद उम्र 35 साल निवासी शरीफ बिल्डिंग बुधवारा चौराहा भोपाल भोपाल
- अप.क्र 19/13 धारा 323,34.427,452,506 थाना विलखिरिया
- अप.क्र 191/12 धारा 147,148,149.294.307.324 भादवि 25, आर्म्स एक्ट थाना बिलखरिया
- अप.क्र 772/11 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना गोविंदपुरा अप.क्र 152/11 धारा 294,323,506.34 भादवि थाना पिपलानी
10- साहिल अहमद उर्फ चिन्दु पिता पिता शफीक अहमद उम्र 25 साल निवासी ओल्ड एमएलए कलेज बुधवारा थाना तलैया भोपाल
- अप.क्र 117/18 धारा 294,323,506,34 भादवि थाना चुनाभट्टी
- अप.क्र 121/22 धारा 294,324,506 भादवि थाना एमपी नगर
- अप.क्र 440/16 धारा 294,323,506 थाना तलैया
- अप.क्र 106/21 धारा 294,323,506 थाना तलैया
11- लल्लू मछली पिता मजनूर अहमद उम्र वयस्क निवासी म.न. 06 गली न. 01 भोईपुरा बुधवारा थाना तलैयाजिला भोपाल
- अप.क्र 126/21 धारा 294,323, 506,34 भादवि थाना तलैया
(क्राइम कुंडली D गैंग की)
- मछली परिवार पर दर्ज FIR का रिकार्ड ये क्राइम ब्रांच में इकट्ठा किया है...FIR सामने साल लिखा हुआ है जब एक एक व्यक्ति पर इतने संगीन अपराध के तहत मुल्दमा र्दज है तो क्या पुलिस प्रशासन से सांठगांठ कर अवैध काम करने वालो के क्राइम वेरिफिकेशन कर शस्त्र लाइसेंस जारी किये गए...इतने मुकदमे वालो से लोगो जान को।खतरा हो सकता है इनको जान को कैसे खतरा...
0
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 04, 2025 06:15:51Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- बानसूर(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर में श्रीरामनाथ अलग सेवा समिति द्वारा आयोजित दसवें सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी क्रम में अग्रसेन भवन में 11 जोड़ों का परिचय एवं सगाई समारोह संपन्न हुआ।
समिति के संयोजक दुलीचंद सोलंकी ने बताया कि मुख्य विवाह सम्मेलन 24 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। यह समिति का दसवां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा।
0
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 04, 2025 06:15:45Jalore, Rajasthan:
जालोर रेलवे स्टेशन पर कुछ दिन पहले एक मासूम बालक अकेला और सहमा हुआ मिला था, जिसे रेलवे पुलिस ने तत्काल किशोर गृह जालोर को सौंपा। किशोर गृह की अधीक्षक मोहर कंवर, केयरटेकर लखमाराम और स्टाफ ने बालक की देखभाल करते हुए उसकी पहचान और परिजनों की खोज में निरंतर प्रयास किए। जांच में पता चला कि बालक गुजरात का निवासी है। सूचना मिलते ही परिजन जालोर पहुंचे और भावुक माहौल में बालक को पहचान कर गले लगाया। बाल कल्याण समिति की सदस्य सरिता चौधरी की मौजूदगी में पूरी विधिक प्रक्रिया के तहत बालक को परिजनों को सौंप दिया गया।
बाइट__01 मोहर कंवर, अधीक्षक किशोर गृह जालौर
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 04, 2025 06:05:56Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking- भागलपुर में पांच मौत मामले में परिजनों को समझाने पहुँचे एसडीओ विकास कुमार, लॉ एंड ऑर्डर डीएसपी नवनीत कुमार, एसडीओ ने एक परिजन को कहा नेतागिरी मत कीजिये भड़क गया आक्रोश, जमकर थाना में हुआ हंगामा, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात, दंगा नियंत्रण बल को बुलाया गया, थाना में परिजनों से बात कर समझाने का प्रयास कर रहे हैं विधायक ललित मंडल और एसडीओ, डेढ़ घण्टे से है सड़क जाम
2
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 04, 2025 06:05:30Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर व डीग दोनों ही जिलों में हथकड़ शराब बनाकर बेचने वालों के खिलाफ आबकारी कमिश्नर शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर अभियान चलाकर कार्रवाही की जा रही है। इसी कड़ी में डीग जिले के सीकरी व गोपालगढ़ पुलिस थाने के गांव घमूडकी, फूटाकी, सहनका, अलघानी, कामां, गोपालगढ व सीकरी में दबिश देकर कुल 02 साधारण प्रवृत्ति के प्रकरण दर्ज किये गए। जिसमें 01 प्रकरण आबकारी थाना सीकरी में दर्ज किया गया जिसमें बरामदगी 08 लीटर हथकड शराब जब्त की गई। अभियुक्त भजनसिंह पुत्र गुरूमुख सिंह निवासी घमूडकी थाना सीकरी मौके से फरार है व 01 प्रकरण आबकारी निरीक्षक वृत डीग में दर्ज किया गया जिसमें बरामदगी 02 लीटर हथकड शराब जब्त की गई। अभियुक्ता विमलेश पत्नि मलकीत जाति लोधा राजपूत निवासी कामां थाना कामां मौके से फरार है। दोनो प्रकरणों में कुल बरामदगी 10 लीटर अवैध हथकड शराब व वाश करीब 9000 लीटर नष्ट की एवं भट्टी 06 नष्ट की।
4
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 04, 2025 06:05:23Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां अगरेर थाना क्षेत्र के बड़ाडीह तुर्की बाजार में करंट लगने से एक 43 वर्षीय महिला विंध्याचली देवी की मौत हो गई बताया जाता है कि वह बाजार के लिए निकली थी। इसी बीच बिजली के खंभे से एक तार लटक रहा था। इसके चपेट में आने से वह गंभीर रूप से झुलस गई और उसकी मौत हो गई। वह हरिशंकर साह की पत्नी थी। इस घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मृतक विंध्याचली देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है। महिला की मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है।
बाइट -- ज्योति प्रकाश (परिजन)
3
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 04, 2025 06:05:17Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर का विभिन्न मसलों पर बयान-
भूपेश बघेल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई मामले पर कहा-
विपक्ष का विषय हवा हवाई रहता है.. भूपेश बघेल किस अज्ञात बात से पीड़ित है पता नहीं.. किस अज्ञात बात का डर है भूपेश बघेल को पता नहीं..
भारत बनाम पाकिस्तान मैच पर भूपेश बघेल के बयान का किया पलटवार-
इंग्लैंड में जब मैच हुआ था इंडिया नहीं खेल पाया.. पाकिस्तान इसकी वजह से फाइनल में पहुंच गया था.. एशिया कप में शेड्यूल बनने में समय है.. अभी से एडवांस में बात क्यों कर रहे है..
सर्व आदिवासी समाज करेगा राष्ट्रपति से मुलाकात पर कहा-
देश के प्रथम नागरिक से कोई मिलने गया है तो यह राजनीति का विषय नहीं..
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर साधा निशाना-
कांग्रेस में संगठन नहीं है जमीन पर नेता है.. देश और प्रदेश में कांग्रेस कहां है यह हालत आप देख रहे हैं.. दो-चार राज्य के चुनाव में भी कांग्रेस की हालत देखने लायक होगी.. इनका छोटे से छोटा पार्टनर थर्ड क्लास पार्टनर है...
धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर कहा-
धर्मातारण के लिए कड़े कानून आने चाहिए. डीलिस्टिंग होनी चाहिए.. भय, प्रलोभन से यह काम नहीं होना चाहिए.. स्वेच्छा से लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं तो वह ठीक है..
बाइट- अजय चंद्राकर, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक
3
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 04, 2025 06:05:11Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर जिले के कुराबड़ ब्लॉक में आवरा केडिया रोड पर पैंथर का मूवमेंट लगातार बढ़ता जा रहा है। पैंथर के मूवमेंट का वीडियो एक व्यापारी कार से अपने गांव लौटते समय बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। व्यापारी को रात के समय रास्ते पर पैंथर टहलता नजर आया। उन्होंने कार के अंदर से ही पैंथर का वीडियो बना लिया। रॉड पर लगातार बढ़ रहे पैन्थर के मूवमेंट से ग्रामीण डरे हुए रहते है। ग्रामीणों से रात के समय बच्चो को इस मार्ग से आने जाने से मना कर दिया है।
3
Report
AYAmit Yadav
FollowAug 04, 2025 06:05:03Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- धोला भाटा(कोटपूतली-बहरोड).....बानसूर के रामपुर के समीप धोला भाटा क्षेत्र में एक अजगर दिखने से हड़कंप मच गया। बाजरे के खेत में काम कर रही महिलाओं ने अचानक अजगर देखा और घबराकर शोर मचाया। इसके बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। रामपुर नाका से फोरेस्टर ओमप्रकाश यादव ने बताया कि अजगर की लंबाई करीब 10 फीट थी और वह पूरी तरह स्वस्थ था। टीम ने सावधानीपूर्वक अजगर को रेस्क्यू कर कब्जे में लिया। रेस्क्यू के बाद अजगर को सुरक्षित रूप से घने जंगल में छोड़ दिया गया।
3
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 04, 2025 06:04:54Bhilwara, Rajasthan:
Breaking news
मांडल/ भीलवाड़ा
मांडल में चौथी कावड़ यात्रा का शुभारंभ,
मांडल कस्बे से 21 किमी दूरी पर स्थित हरनी महादेव मंदिर तक जाएगी कावड़ यात्रा,
विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित हो रही कावड़ यात्रा,
पूर्व मंत्री राम लाल जाट कर रहे कावड़ यात्रा का का नेतृत्व,
तालाब के बीच स्थित बड़ा महादेव का अभिषेक कर किया शुभारंभ,
सैकड़ों की तादाद में शामिल हो रहे श्रद्धालु,
जगह जगह कस्बे वासियों ने किया यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत,
1
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowAug 04, 2025 06:04:46Jhalawar, Rajasthan:
मनोहरथाना (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के पहाड़पुरा जोड़ पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक से जा रहे दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक दीपक भील की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी भूरी बाई भी गंभीर घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मामले की जानकारी देते हुए मनोहरथाना पुलिस ने बताया कि बारां जिले के तेलनी गांव निवासी दीपक भील अपनी पत्नी भूरीबाई के साथ बाइक से अपने ससुराल बिशनखेड़ा जा रहा था। इसी दौरान पहाड़पुरा जोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों पति-पत्नी गंभीर घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा दोनों को मनोहरथाना अस्पताल लाया गया, जहां दीपक भील को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर घायल पत्नी भूरीबाई को प्राथमिक उपचार के बाद झालावाड़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
3
Report
SKSandeep Kumar
FollowAug 04, 2025 06:04:36Hamirpur, Himachal Pradesh:
तालाब में डूबे युवक का 12 घंटे बाद उतराता मिला शव।।
ANK:-हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे के मीरा तालाब में मछली पकड़ने गए राजमिस्त्री की तालाब में डूबने से मौत हो गई। तालाब किनारे उसकी चप्पलें और मछली पकड़ने की डोर मिलने के बाद से कल से उसकी खोजबीन की जा रही थी।सुबह 12 घंटे बाद राजमिस्त्री का शव तालाब किनारे उतराता हुआ बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मौदहा कस्बे के मीरा तालाब के निकट रहने वाला 40 वर्षीय सिद्धगोपाल पेशे से राजमिस्त्री है। कल शाम को शौकिया मछली पकड़ने के लिए कांटा और डोर लेकर घर से निकला था।उसे सात बजे के आसपास तक मीरा तालाब के किनारे ही देखा गया। इसके बाद से वो लापता हो गया। परिजन उसे खोजते हुए तालाब किनारे पहुंचे तो उसकी चप्पलें और कांटा-डोर तालाब किनारे मिले। जिसके बाद परिजनों को उसके डूबने का शक हुआ। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी रात में स्थानीय लोगों की मदद से तालाब में खोजबीन की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।आज सुबह सिद्धगोपाल का शव तालाब किनारे उतराता हुआ मिलने से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
4
Report