Back
प्रसूता के साथ दुव्र्यवहार: डॉक्टर पर गंभीर आरोप!
DCDilip Chouhan
FollowJul 02, 2025 11:34:41
Ajmer, Rajasthan
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। निकटवर्ती ग्राम सराधना निवासी एक प्रसूता के परिजनों ने राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय के गायनिक चिकित्सक सुरेन्द्र बिसु पर गर्भवती महिला के साथ दुव्र्यवहार करने तथा मनमानी करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने चिकित्सक बिसु के खिलाफ कार्यवाहीं की मांग को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर कमल राम मीना को एक ज्ञापन दिया। जिला कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में सराधना निवासी फेमीदा पत्नी बाबू ने बताया कि उसने उसकी पुत्री मंजू पत्नी महेन्द्र निवासी श्यामगढ़ को एक जुलाई को प्रसव के लिए राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में भर्ती करवाया था। फेमीदा ने बताया कि उसने अपनी गर्भवती पुत्री को सबसे पहले डा. बिसु को चैक करवाया बाद में उसने उसे डा. आशा देवडा को चैक करवाना शुरू कर दिया। इस बात को लेकर डा. सुरेन्द्र बिसु नाराज हो गया और मंजू को भर्ती करवाने के बाद उसकी डिलेवरी सिजेरियन करवाने की बात पर अड गया। फेमीदा ने बताया कि जांच के दौरान डा. आशा देवडा ने नार्मल डिलेवरी की बात कही थी। लेकिन डा. बिसु सिजेरियन करने पर अडे रहे। इस पर परिजन उसे लेकर शहर के किसी नीजी अस्पताल में ले गए जहां पर देर रात को मंजू को नार्मल डिलेवरी हुई। ज्ञापन में परिजनों ने डा. सुरेन्द्र बिसु के खिलाफ कार्यवाहीं की मांग की है।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PSPrashant Shukla
FollowJul 15, 2025 14:01:59Seoni, Madhya Pradesh:
फोटो खिंचवाने के लिए गिरे डॉक्टर बन गई रील
सिवनी- मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में सोशल मीडिया पर इन दोनों शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है जो सुर्खियां बटोर रहा है।
सिवनी मुख्यालय के गणेश चौक स्थित डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव जिले के जाने-माने डॉक्टर और समाजसेवी है, डॉ प्रफुल्ल श्रीवास्तव शहर के प्रसिद्ध मंदिर में अपनी सेवाएं देते हैं इसी क्रम में शनिवार को डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव मंदिर में निर्माण कार्य के दौरान पूजन अर्चना कर रहे थे, मंदिर के अन्य साथियों द्वारा फोटो सेशन का कार्य किया जा रहा था तभी तस्ले में सीमेंट भरकर न्यू में डालना था उसे दौरान डॉक्टर साहब की फोटो बिगड़ जाती है तभी उनके साथी कहता है की एक बार और फोटो अच्छी नहीं आई तब डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव दूसरा तसला हाथ में पढ़ते हैं और सीधे 6 फीट गहरे गड्ढे में गिर जाते हैं यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि हमारी टीम ने फोन पर जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि फोटो खींचते समय ही हादसा हुआ है उन्हें मामूली चोट आई है पर वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह से वायरल किया गया है फिलहाल जो भी हो डॉक्टर प्रफुल्ल श्रीवास्तव का यह वीडियो जिस तरह सुर्खियां बटोर रहा है उससे यह तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिवनी जिले में समाज सेवा के नाम पर डॉक्टर साहब प्रसिद्ध है।
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 15, 2025 14:01:50Hanumangarh, Rajasthan:
एंकर विजुअल - विद्युत स्मार्ट मीटर के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया,इस दौरान माकपा नेताओं ने कहा कि विद्युत विभाग नागरिकों की मर्जी के बिना स्मार्ट मीटर लगा रहा है और स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे विद्युत कर्मचारियों का विरोध लगातार जारी रहेगा और स्मार्ट मीटर नहीं लगाने दिए जाएंगे। माकपा नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ अब 30 जुलाई को जिले भर मे प्रदर्शन किया जाएगा और इस आंदोलन को गांव स्तर तक भी लेकर जाया जाएगा और किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।
बाइट - बलवान पूनिया, पूर्व विधायक, भादरा
1
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 15, 2025 14:01:38Delhi, Delhi:
यमुनापार दिल्ली नगर निगम के वार्ड संख्या 218 सुंदर नगरी क्षेत्र में आज मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। यह संयुक्त कार्रवाई नगर निगम के लाइसेंसिंग विभाग, मेंटेनेंस विभाग, डेम्स विभाग, दिल्ली पुलिस और PWD के सहयोग से की गई।
अभियान के दौरान रोड नंबर 70 से लेकर सीमापुरी रेड लाइट तक और सीमापुरी डिपो के सामने बने कबाड़ के अस्थाई और स्थाई अतिक्रमणों को जेसीबी मशीनों की मदद से हटाया गया। इस कार्रवाई में कबाड़ी दुकानों और पुराने फर्नीचर को भी हटाया गया, जिनसे सार्वजनिक रास्ते बाधित हो रहे थे।
करीब 1 किलोमीटर क्षेत्र में फैले अतिक्रमण को हटाकर सड़क को साफ कराया गया। इस दौरान मौके से तीन ट्रक कबाड़ जब्त किया गया। इनमें से दो ट्रक पीडब्ल्यूडी के स्टोर में और एक ट्रक कबाड़ नगर निगम के शाहदरा स्थित स्टोर में जमा कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से सड़क किनारे अवैध रूप से कबाड़ जमा होने से यातायात में बाधा आ रही थी और साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब हो चुकी थी।
दिल्ली नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अतिक्रमणों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा और किसी को भी सार्वजनिक संपत्ति पर कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
नगर निगम द्वारा दी गई जानकारी
आज दिनांक 15/07/2025 को दिल्ली नगर निगम के वार्ड 218 सुन्दर नगरी में लाइसेंसिंग विभाग व मेंटेनेंस विभाग व डेम्स विभाग ,PWD ,दिल्ली पुलिस के साथ रोड नंबर 70 से कबाड़ियों से सीमापुरी रेड लाइट के आस पास के एरिया को कबाड़ियों से तथा सीमा पुरी डिपो के सामने अवैध रखे पुराने फर्नीचर को जेसीबी की मदद से हटाया
लगभग 1 किमी एरिया से अस्थाई व स्थाई अतिक्रमण हटाया गया तथा मौके से तीन ट्रक कबाड़ जब्त किया गया जो PWD के स्टोर में तथा एक ट्रक निगम स्टोर शाहदरा में जमा करा दिया गया है।
0
Share
Report
VKVishwas Kumar
FollowJul 15, 2025 14:01:17Hanumangarh, Rajasthan:
हनुमानगढ़ में इस बार मानसून पूरी तरह मेहरबान है.पिछले चार-पांच दिन से लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली ही साथ ही खेतोँ मे लहलहाती फसलों का नजारा देखते ही बन रहा है,हलाँकि हर बार बारिश से सड़कों-गलियों और नालियों मे जल-भराव कि स्थिति जरूर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती नजर आती है
0
Share
Report
ACAmit Chaudhary
FollowJul 15, 2025 14:00:53Faridabad, Haryana:
बल्लभगढ़ अपडेट
युवक को राड व डंडो से पीटकर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी काबू,
किशोर सहित 5 को किया जा चुका है पहले ही गिरफ्तार
आरोपियों ने युवक को पीटते हुए बनाया था वीडियो और फेसबुक पर वीडियो खुद ही किया था वायरस
गंभीर रूप से घायल हुए युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान हुई थी मौत
एंकर: फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी में पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम ने अपहरण कर राड व डंडो से मारपीट कर हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी सोहिल को काबू कर लिया है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार कि फरीदाबाद प्रेम नगर सेक्टर 8 वासी एक महिला ने पुलिस चौकी सेक्टर 7 में दी अपनी शिकायत मे आरोप लगाया कि 12 जुलाई को उसका लडका आकाश पटेल सेक्टर 6 स्थित अपनी कंपनी से काम करके वापस लौट रहा था तथा सैक्टर 7/8 चौक पंहुचने पर उसके स्कुल के दोस्त आरिफ खान, अल्ताफ, सुरज, विकास, सोहिल ईको गाडी में बैठाकर उसके बेटे को उंचा गांव बल्लभगढ की तरफ ले गए। जहां उसको सडक किनारे गिराकर उसके साथ मारपीट की।इस संबंध में थाना सेक्टर 8 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि मारपीट में लगी चोटों के कारण ईलाज के दौरान आकाश की मृत्यु हो गई जिस पर मामलें में हत्या की धारा जोडी गई।
पुलिस चौकी सेक्टर 7 की टीम ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सोहिल वासी उंचा गांव को काबू कर लिया है।
वहीं तारिफ खान वासी ईदगाह कालोनी, विकास वासी सेक्टर 04, सूरज वासी सेक्टर 8 व अल्ताफ वासी ईदगाह कालोनी व एक किशोर को घटना के बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
वारदात में प्रयोग ईको गाडी को भी बरामद किया जा चुका है।
बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में सामने आया कि मृतक आकाश व आरोपित युवक एक साथ ही स्कुल में पढे थे। जिनके पहले झगडे हुए थे जिसकी रंजिश रखते हुए 12 जुलाई को दिन के समय आरोपीगण मृतक आकाश को ईको गाडी में बैठा कर सेक्टर 65 की तरफ ले गये और वहां पर आकाश की राड व डंडो से पिटाई की।
युवक की डंडे हॉकी से पिटाई करते हुए आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था जिसको बाद में उन्होंने खुद ही अपने फेसबुक से वायरल भी कर दिया ताकि शहर में अपनी दहशत बना सके।
तारिफ खान, विकास, सूरज व अल्ताफ को जेल भेजा जा चुका है वहीं आरोपी सोहिल को अदालत में पेश कर कार्यवाही की जाएगी।
बाइट यशपाल पुलिस प्रवक्ता फरीदाबाद
वीडियो वायरल वीडियो
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 15, 2025 14:00:45Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। जिले की कारोई थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान लग्जरी बस में की जा रही शराब तस्करी का खुलासा करते हुए 4 लाख 32 हजार कीमत की शराब के साथ बस के चालक, कंडक्टर और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया।
कारोई थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया उप तहसील कारोई के सामने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान जिंग ट्रेवल बस आई जिसको रोक कर चेकिंग की गई तो बस के पीछे डिग्गी में सवारी के समान के साथ तीन बड़े ट्रॉली बैग भी मिले जिन्हें खोल कर देखा तो उनमें कार्टून में अलग-अलग ब्रांड की भारत निर्मित विदेशी शराब की कुल 108 बोतले जिनकी अनुमानित कीमत करीब 4 लाख 32 हजार है मौके से मिली। पुलिस ने अवैध रूप से शराब तस्करी करने के मामले में लग्जरी सवारी बस जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपए उसे जप्त करते हुए आरोपी चालक सुंदर पिता जगदीश धानका और कंडक्टर अविनाश कस्वा पिता भूपराम और विनोद पिता नानुराम रेवाड़ी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 15, 2025 14:00:21Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - सर्प दंश से दो सगी बहिनों की मौत
एंकर इंट्रो -डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के नागरिया पंचेला गांव में सर्पदंश से 2 सगी मासूम बहनों की मौत हो गई। दोनों बहने खेतो में काम कर रहे माता पिता के लिए पीने का पानी लेकर जा रही थी। दोनों को सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर गए। लेकिन रास्ते में दम तोड़ दिया।
बॉडी - चौरासी थाने की करावाडा चौकी प्रभारी खुशपाल सिंह ने बताया कि नागरिया पंचेला निवासी कालूराम कटारा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की आज मंगलवार को वह ओर उसकी पत्नी खेतो में निराई का काम करने गए थे। 3 बेटियां और 2 बेटे घर पर थे। 7 साल की बेटी मुन्ना ओर 6 साल की बेटी रेखा माता पिता के लिए पानी लेकर खेतो में जा रही थी। रास्ते में मुन्ना ओर रेखा को जहरीले सांप ने पैरों में डस लिया। दर्द की वजह से दोनों कराहने लगी। चिल्लाने पर आसपास के लोग दौड़कर आए। दोनों को बेसुध हालत में सीमलवाड़ा अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद दोनों के शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाएं। जहा दोनों के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए है। फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है।
बाइट - खुशपाल सिंह हैड कांस्टेबल चौरासी
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 15, 2025 13:44:16Khandwa, Madhya Pradesh:
नशा मुक्ति को लेकर खंडवा के होली स्पिरिट स्कूल में जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता के साथ खंडवा एसपी मनोज कुमार राय भी शामिल हुए
14
Share
Report
विभिन्न मांगो को लेकर सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन आंदोलन की दी चेतावनी
Akbarpur, Uttar Pradesh:
लअम्बेडकर नगरसेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ बिल 2025 में पेंशनरी नियमों के बदलाव एवं अन्य तरीकों से ही के करोड़ों कर्मचारियों, शिक्षकों एवं पेंशनरों के हितों पर हो रहे कुठाराघात किया जा रहा है जल्द ही इसका निवारण किया जाए जिसको लेकर विभिन्न संगठन के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया, कहा कि अगर मांगे जल्द नहीं पूरी हुई तो प्रोग्राम आंदोलन होगा ,रामनवल वर्मा,केशव कान्त, सूर्यभान सिंह रामाश्रय विश्वकर्मा आदि लोग मौजूद रहे
5
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
मंझिला थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में मंगलवार को शाम 4:00 बजे खेलते समय एक 8 वर्षीय बालक छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को सीएचसी लाया गया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है । माधवपुर निवासी आयुष 8 वर्ष पुत्र राकेश छत के ऊपर खेल रहा था अचानक उसका पैर फिसल गया और छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे परिजन सीएचसी लाये जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर कर दिया है।
2
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 15, 2025 13:39:06Chhindwara, Madhya Pradesh:
जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग में संचालित बर्थ वेटिंग रूम दयनीय हालत में है बर्थ वेटिंग रूम जर्जर हो चुकी है.तेज बारिश का पानी छत से टपक कर गर्भवती महिलाओं के पलंग के ऊपर गिर रहा है.बड़ी बात यह है कि यहां प्रसव पूर्व हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है.अस्पताल प्रबंधन की अनदेखी के चलते गर्भवती महिलाएं असुविधाओं के बीच इलाज करा रही है तेज बारिश के बीच कई बार पलंग की इधर से उधर करना पड़ता है वही फर्श पर पानी होने से गर्भवती महिलाओं के फिसलकर गिरने का खतरा भी बना हुआ है.
3
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 15, 2025 13:36:09Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 15/7/2025
संभल । GR पीटीसी / छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने लगाई फांसी ..
पीटीसी सुनील सिंह
6
Share
Report
PSPramod Sharma
FollowJul 15, 2025 13:35:53Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी में कार सेवा-2 की तैयार, हिंदू संगठन की दो टूक मस्जिद नही हटाई तो बाबरी की तरह कार सेवा कर हटा देंगे*
- अयोध्या कार सेवा जैसी घटना दोहराई जा सकती है...बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दो टूक चेतावनी दी है कि प्रशासन हमे मजबूर न करे अयोध्या बाबरी की तरह जबलपुर की मड़ई मस्जिद गिराने के लिए...
(PTC- प्रमोद शर्मा जी मीडिया)
- ये जो तस्वीर आप देख रहे है ड्रोन कैमरे की इस तस्वीर में नजर आ रही मस्जिद जड़ बन गयी है कार सेवा - 2 के लिए...दरअशल विवाद ये है कि साल 2019 में मस्जिद कमेटी ने मस्जिद के सामने दुकानें बनाने शुरू किया तो हिंदू संगठन भड़क गया...हिंदू संगठन की शिकायत पर अवैध निर्माण बताकर रोक लगाई....
(ड्रोन शॉट्स मस्जिद के)
- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की शिकायत पर साल 2021 में नायब तहसीलदार साफ लिखते है कि पटवारी से जांच में पाया गया कि जिस जगह मस्जिद है वो जमीन मस्जिद की नही है जबकि मस्जिद की जमीन 40 मीटर दूर है...साथ ही विवाद को भांपते हुए नायब तासिलदार में प्रशासन से निराकरण करने के लिए लिखा साल 2022 में SDM में फैसले को यथावत रखा...
(साल 2021 की नायब तहसीलदार और SDM की रिपोर्ट)
- साल 2021 की नायब तहसीलदार,SDM की रिपोर्ट बताती है सरकारी रिकॉर्ड में मस्जिद की भूमि खसरा न. 165 है जबकि बाल गायत्री मंदिर का खसरा न. 169 है जबकि एक कोरी समाज के व्यक्ति का खसरा 170 है बस यही विवाद है...गूगल फ़ोटो भी बताते है कि मस्जिद 165 पर बनी है...दर्ज जगह के अलावा मस्जिद कमेटी ने अतिक्रमण 600 स्क्वायर फिट ज्यादा में निर्माण किया है...जबकि निर्माण 2300 स्क्वायर फिट में होना था...
(गूगल फ़ोटो)
(वॉक थ्रू - अवैध निर्माण जिस्म पर रोक लगी है दिखाते ज़ी मीडिया संवाददाता)
- मस्जिद मामले में वक़्फ़ बोर्ड ने पार्टी बनने के लिए SDM को आवेदन दिया जो SDM ने खारिज कर दिया...
(SDM कोर्ट के कागज वक़्फ़ के पार्टी बनने की ख़रीजी)
- अब विवाद की वजह अचानक कलेक्टर जबलपुर की ये सोशल मीडिया पोस्ट बनी है जिसमे कलेक्टर ने साल 2021 से लेकर 2024 तक के नायब तहसीलदार औऱ SDM के मस्जिद के दूसरे की जमीन पर बने होने के आदेश को गलत बताकर पोस्ट किया साथ ही हवाल दिया SDM की ताजा रिपोर्ट...कलेक्टर ने पोस्ट में कहा की मस्जिद,बाल गायत्री मंदिर और कोरी के खसरा में गलती हुई है 1990 में बंदोबस्त के दौरान....हिन्दू पक्ष कलेक्टर की पोस्ट पर भड़क गया और सड़क पर उतर गया...बवाल बढ़ते देख कलेक्टर ने SDM पर ठीकरा फोड़ते हुए तत्कालीन SDM आर एस मरावी को हटा दिया साथ अपनी पोस्ट डिलीट कर दी...नए SDM बनाये गए ऋषभ जैन ने सफाई दी कि अजीबोगरीब की कलेक्टर की SDM ने की है मामला अभी कलेक्टर कोर्ट में प्रचलित है...
(कलेक्टर की सोशल मीडिया पोस्ट जो डिलीट कर दी गयी है जिस पर बवाल शुरू हुआ)
(SDM आरएस मरावी के हटाने का आदेश)
(बाइट - ऋषभ जैन नए SDM रांझी)
- अब इस महाशय को सुनिए इनका नाम है सैय्यद दिलशाद अली जो विवादित मस्जिद कमेटी के सचिव और एडवोकेट है इनके दो बयान सुनिए कल तक ये कह रहे थे कि कलेक्टर का नया फैसले सही है बात लाजमी भी क्योंकि इनके पक्ष में हुआ दूसरा ये हाईकोर्ट में अपनी तरफ से मस्जिद मामले लगाई गई याचिका वापिस लेने से इंकार कर प्रूफ मांग रहे है....
- दूसरे बयान सुनिए जैसे जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा में अपनी पिटीशन वापिस लेने का कागज दिखाया तो कल के बयान से मुकर गए और कहा हम फ्रेस पिटीशन दायर करेंगे...कलेक्टर को दबाब में आकर पोस्ट डिलीट करने का आरोप लगाया....मस्जिद कमेटी के सचिव और एडवोकेट ने कहा जैसे मस्जिद को लेकर हिन्दू पक्ष बवाल कर रहा है हम भी कर सकते है...
(बाइट- सैय्यद दिलशाद अली मस्जिद कमेटी सचिव/HC एडवोकेट कल का)
(121- सैय्यद दिलशाद अली मस्जिद कमेटी सचिव/HC एडवोकेट आज का बयान)
- हिंदू संगठन ने कल इस कदर बवाल काटा की पुलिस वाटर कैनन का इस्तेमाल कर बल प्रयोग करना पड़ा भीड़ को तीतर बितर करने के लिए...आज मस्जिद के बाद से हिंदू संगठन ने कहा जमीन को कब्जाने का खेल चल रहा है...प्रशासन पैसे लेकर काम कर रहा है कलेक्टर की कार्य प्रणाली निष्पक्ष नही है...प्रशासन बताए बाल गायत्री शिक्षा मंदिर की जमीन कहा है...मस्जिद को जमीन हड़पने का लाइसेंस कलेक्टर में पोस्ट के जरिये दिया है हम बर्दाश्त नही करेंगे जैसे हम अयोध्या जाकर बाबरी को हटाया वैसे ही इस मस्जिद को हटा देंगे सुन ले प्रशासन...
(चौपाल - हिंदू संगठन के साथ)
- मस्जिद पहुचे मुस्लिमो से हमने बात करने की कोशिश की तो किसी ने जबाब नही दिया यर सब कैमरे मे रिकॉर्ड है...
1
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 15, 2025 13:35:39Prayagraj, Uttar Pradesh:
मां गंगा ने प्रयागराज के संगम स्थित लेटे हनुमान जी को कराया स्नान,
महंत बलबीर गिरी ने विधिवत पूजन अर्चन कर मां गंगा का किया स्वागत।
एंकर --
संगम नगरी प्रयागराज में मां गंगा ने लेटे हनुमान जी को महास्नान कराया है। मां गंगा का जलस्तर जैसे ही लेटे हनुमान मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश हुआ तो पूरा मंदिर परिसर हर हर गंगे और बजरंगबली के जयकारों से गूंज उठा। हनुमान मंदिर के महंत बलबीर गिरी महराज ने मां गंगा का विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन कर भगवती गंगा का हनुमान जी के परिसर में स्वागत किया। पूरा मंदिर परिसर घंटा घड़ियाल के उद्घोष से भक्तिमय हो गया। मान्यता है कि जिस वर्ष भगवती गंगा पवनसुत हनुमान को स्नान कराती हैं उस वर्ष शहर में कोई विपदा नहीं आती है। संपूर्ण विश्व पुण्य और कल्याणकारी होता है। महंत बलबीर गिरी महराज ने कहा कि आज भगवती गंगा ने हनुमान जी को स्नान करा दिया है। यह हम सबके लिए हर्ष और उल्लास का समय है। आज मां भगवती का सभी हनुमान भक्तों ने विधिवत पूजन अर्चन कर स्वागत किया है।
बता दें कि संगम नगरी में गंगा और यमुना उफान हैं। पिछले 5 दिनों से गंगा और यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दोनों नदियां अब खतरे के निशान के करीब पहुंच गईं हैं। गंगा और यमुना घाट जलमग्न हो चुके हैं, कई इलाकों का संपर्क मार्ग टूट गया है। बढ़ते जलस्तर के चलते संगम क्षेत्र पूरी तरह से डूब गया है। घाटियों के साथ नाविकों और तीर्थपुरीहितो को भी दिक्कतें हो रहीं हैं।
बाइट -- महंत बलबीर गिरी, मुख्य पुजारी, लेटे हनुमान मंदिर, प्रयागराज
3
Share
Report
RSRAKESH SINGH
FollowJul 15, 2025 13:34:50Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: स्कूली लड़कियों के सामने आवारागर्दी कर सोशल मीडिया पर रील डालना मनचले युवकों को पड़ा महंगा, पुलिस ने दो बाइकों का काटा 25 हजार का चालान, मामले की जांच जारी , डीएसपी सोनपुर ने कहा शिकायत नही मिलने पर चौकीदार के बयान पर दर्ज होगी प्राथमिकी,
दरियापुर में स्कूली लड़कियों के रास्ते में गैंग बनाकर बाइक लेकर आवारागर्दी करना एवं विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करना मनचले युवकों को उस समय महंगा पड़ गया जब पुलिस ने सोशल मीडिया पर अपलोड हुए विडियो पर संज्ञान लेकर दो बाइकों पर 25 हजार रुपए का चालान कर दिया एवं विडियो की जांच करके मनचले युवकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए। जानकारी के अनुसार जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने आने वाली छात्राओं को देखकर कुछ मनचले युवक गैंग बनाकर बाइक लेकर स्कूल आने वाली लड़कियों को देखकर रास्ते में एवं स्कूल के सामने अक्सर फब्तियां कसते एवं भोजपुरी गानों पर रिल्स बनाकर गलत तरीके से सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे। मनचले युवकों द्वारा स्कूल आने जाने वाली लड़कियों से छेड़छाड़ करने एवं विडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने दो बाइकों पर 25 हजार रुपए का चालान किया है।इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक एवं सोनपुर डीएसपी ने बताया कि विडियो की जांच करके मनचले युवकों पर कार्रवाई की जाएगी।
BYTE: प्रतीक कुमार डीएसपी सोनपुर
0
Share
Report