Back
सिमडेगा में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार!
RSRavikant Sahu
FollowJul 04, 2025 14:02:43
Simdega, Jharkhand
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने के मामले में महिला थाना में पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
जिले के एसपी एम अर्शी ने बताया कि पीडिता के पिता ने महिला थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी और मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी सिप्रियन टोप्पो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में छानबीन कर बच्ची से दुष्कर्म कर उसे गर्भवती बनाने के आरोपी सिप्रियन टोप्पो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बाइट-1- एसपी एम अर्शी
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SASAYED AMIR
FollowJul 16, 2025 11:05:19Rampur, Uttar Pradesh:
रामपुर
बरसाती गड्ढे में डूबकर तीन बच्चियों की मौत
बिलासपुर थाना क्षेत्र के गांव कोटा जागीर गांव के अंदर से गुजर रही रेलवे लाइन के पास मवेशी चराने गईं तीन मासूम बच्चियां गड्ढे में भरे बरसाती पानी में डूब गईं।
मृतकों की पहचान सुनीता (10 वर्ष) पुत्री बाके लाल, क्रांति (12 वर्ष) पुत्री चेतराम, और सनीता (12 वर्ष) पुत्री गयादीन के रूप में हुई है।
तीनों बच्चियां मवेशी चराने रेलवे लाइन के पास गई थीं।लाइन के पास बने गहरे गड्ढे में फंसे मवेशियों को निकालने के प्रयास में एक के बाद एक तीनों डूब गईं।
स्थानीय कॉलोनीवासियों ने बच्चियों को बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में तीनों को लेकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बाइट सुंदर
बाइट। मुनिया
विज़ुअल।
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 16, 2025 11:05:10Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा।थाना राया क्षेत्र के गाँव बुर्ज़ में झगड़े का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में लाठी डंडो से की जारही मारपीट और फायरिंग की आ रही आवाज
सिंचाई के पाइप को लेकर हुआ झगड़ा
सतेंद्र और तेजवीर का आरोप कि खेत से लौटते वक़्त घेरकर की गई मारपीट
दूसरे पक्ष से धर्मवीर,राजकुमार, हरदम और बन्टू पर मारपीट करने के लगे आरोप
पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर की कार्यवाही
पुलिस ने आरोपियों से लाहसेंसी बन्दूक को किया बरामद
0
Share
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 16, 2025 11:04:59Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर के धर्मांतरण के मामले में घिरे छांगुर बाबा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब बाबा के पूर्व मुंशी हरजीत कश्यप ने आरोप लगाया है कि बाबा के सहयोगियों ने उन्हें लखनऊ में दिया गया बयान वापस लेने के लिए धमकी दी और मारपीट की। इस मामले में कोतवाली उतरौला में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित का कहना है कि मीडिया के बयान देने से बौखलाए थे समर्थक।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हरजीत कश्यप पुत्र शिव मंगल निवासी ग्राम रसूलाबाद, थाना गैण्डास बुजुर्ग ने 3 जुलाई को लखनऊ में विश्व हिंदू परिषद के माध्यम से मीडिया को बयान दिया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि मधपुर गांव निवासी जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर पीर ने जबरन धर्म परिवर्तन कराया और मानसिक उत्पीड़न किया।
हरजीत का कहना है कि इस बयान के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से वे संतुष्ट थे। लेकिन 7 जुलाई को जब वे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैण्डास बुजुर्ग में दवा लेने जा रहे थे, तभी उतरौला चौराहा डुमरियागंज रोड पर तीन लोग पहले से घात लगाकर खड़े थे।
इनमें रियाज पुत्र मोहम्मद अहमद, नव्वाब पुत्र इस्लाम, और कमालुद्दीन पुत्र नन्ने शामिल थे। तीनों ने हरजीत को रोक कर गालियां दीं, मारपीट की और कहा कि "24 घंटे के भीतर लखनऊ जाकर अपना बयान वापस ले लो, नहीं तो जान से मार देंगे।" आरोपियों ने धार्मिक और राजनीतिक टिप्पणी करते हुए कहा, "बब्बा की सरकार कब तक रहेगी, बाद में हिन्दुओं का हिसाब किया जाएगा।"हरजीत ने बताया कि आरोपियों ने धमकी दी कि जो भी बाबा के खिलाफ आवाज उठाएगा, उसे मिटा दिया जाएगा।
मामले को लेकर हरजीत ने उतरौला कोतवाली में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम जांच पड़ताल कर रही है। पीड़ित की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस सतर्क है।
0
Share
Report
SKSandeep Kumar
FollowJul 16, 2025 11:04:45Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर- सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन,
सपा कार्यकर्ताओं ने किया हल्ला बोल प्रदर्शन,
स्कूल बंद करने के विरोध में तख्ती बैनर लेकर सड़कों पर उतरे सपाई,
सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध किया व्यक्त,
सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा,
सपाई बोले स्कूल बंद करने से बर्बाद होगा बच्चों का भविष्य,
स्कूल बंद करने को बताया सोची समझी साजिश,
मौदहा कोतवाली कस्बे का मामला।
BYTE:-दीपक (सपा नेता)
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 16, 2025 11:04:38Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री
जोधपुर ओसियां
ओसियां ग्राम पंचायत में आयोजित हुआ निःशुल्क चिकित्सा शिविर,
सरपंच संतोष कँवर ओम सिंह भाटी के नेतृत्व में आयोजित किया गया शिविर,
शिविर में 400 से ज्यादा मरीजों की निशुल्क हुई जांच,
व्यास अस्पताल जोधपुर के डॉक्टर ने दी अपनी सेवाएं।
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 16, 2025 11:04:31Ranchi, Jharkhand:
झारखंड के बोकारो में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में पांच लाख का इनामी नक्सली कुंवर मांझी मारा गया है. लेकिन इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के एक जवान शहीद हो गए हैं. वहीं, नक्सलियों की गोली लगने से एक ग्रामीण की भी मौत हुई है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार के तड़के लुगू पहाड़ी के आस पास नक्सलियों के एक दस्ते के क्रियाशील होने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर केंद्रीय बलों के साथ बोकारो पुलिस के द्वारा विशेष अभियान शुरू किया गया. जंगल में सर्च के दौरान ही पुलिस का नक्सलियों से सीधे सामना हो गया.
इसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें 5 लाख का इनामी कुंवर माझी मार गया. कुंवर के मारे जाने के बाद उसका एके-47 राइफल भी पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है. नक्सलियों के द्वारा किए गए अचानक हमले में कोबरा के जवान प्रनवेश्वर कोच शहीद हो गए. शहीद प्रनवेश्वर असम के रहने वाले थे.पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सलियों ने कुछ ग्रामीणों को आगे कर पुलिस से बचने की कोशिश की. इसमें भी जब नक्सली कामयाब नहीं हुए, तब उन्होंने एक ग्रामीण की गोली मारकर मौके पर हत्या कर दी. ताकि पुलिस को मौके पर भटकाया जा सके. मारा गया ग्रामीण लुगू इलाके का ही रहने वाला था.शहीद जवान को चौपर से रांची राज हॉस्पिटल लाया गया और वहा से पोस्टमार्टम के लिए रिम्स ले जाया गया।
शाम 5:00 बजे सीआरपीएफ 133 बटालियन मुख्यालय में शहीद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जहां शहीद परमेश्वर कोच को श्रद्धांजलि दी जाएगी
0
Share
Report
Maharajganj, Uttar Pradesh:
निचलौल के मारवाड़ी धर्मशाला पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में मेगा डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में जरूरतमंदों को वस्त्र दान किए गए मारवाड़ी समाज से एकत्र कपड़े आदि अंग वस्त्र टोकन सिस्टम से निर्धन जरूरतमंदों को वितरित किए गए। इस आयोजन में मारवाड़ी समाज के महिलाओं और पुरुषों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
0
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 16, 2025 11:03:57Noida, Uttar Pradesh:
*टेलीग्राम एप् के माध्यम से चाइनीज साईबर ठगों के ग्रुप से जुड़कर देश भर से डिजिटल अरेस्ट, टास्क फ्रॉड, वर्क फ्रॉम होम व ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग इत्यादि के नाम पर की गयी करोड़ो रुपयों की ठगी के रुपयों को USDT में कनवर्ट कर चाईनीज फ्रॉडस्टरों को भेजने वाले 08 नफर शातिर अन्तर्राज्यीय ठगों को किया गया गिरफ्तार।*
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 16, 2025 11:03:50Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग....
नगर निगम कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप
बीच सड़क दुकान संचालक को डालकर पीटा गया
निगम कर्मियों की गुंडई मारपीट का वीडियो सीसीटीवी वायरल
मिठाई की दुकान पर पहुंचे थे नगर निगम के इंस्पेक्टर
प्लास्टिक के गिलासों को लेकर दुकानदार का किया था चालान
दुकानदार, नगर निगम के इंस्पेक्टर के बीच हुई थी कहासुनी
निगम के इंस्पेक्टर सहित कई कर्मचारियों पर दुकान में तोड़फोड़ का आरोप
मारपीट हमले में दुकानदार के दो भाई हुए घायल
बवाल के बाद पुलिस चौकी पर सैकड़ो की संख्या में जुटे लोग
नगर निगम के कर्मचारी और व्यापारी लोग आए आमने-सामने
थाना शाहगंज खेरिया मोड़ सब्जी मंडी का मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
1
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 16, 2025 11:03:39Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT.....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR....बहेड़ी के महात्मा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के टीचर का कावड़ को लेकर कविता का पाठ करने का मामला फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है अखिल भारत हिंदू महासभा ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन देकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले टीचर रजनीश गंगवार के खिलाफ बर्खास्त्री की कार्रवाई की मांग की, हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने कहा कि डॉ रजनीश गंगवार एक जिहादी सोच रखने वाला टीचर है जो बच्चों के मासूम दिमाग से खिलवाड़ करके उसमें हिंदू विरोधी गतिविधियों को बैठा रहा है इस मौके पर महासभा के कार्यकर्ताओं ने टीचर रजनीश गंगवार के विरोध में जमके नारेबाजी की इस मौके पर महासभा के मंडल अध्यक्ष पंकज पाठक ने एक कविता भी लिखी जिसमें कांवड़ के महत्व को दर्शाया और आस्था को कभी ठेस न पहुंचने की चेतावनी भी लोगों को दी आपको बता दें कि महात्मा गांधी मेमोरियल इंटर कॉलेज के टीचर ने अपनी कविता में कांवड़ मत ले जाना की बात कही थी साथही टीचर ने कहा था की कावड़ लाकर कोई भी डॉक्टर इंजीनियर नहीं बन सकता है क्योंकि कावड़ नशेड़ी लोग ले जाते हैं हिंदू महासभा ने जिला विद्यालय निरीक्षक से इस मामले में शख्त कार्रवाई की मांग की है, पंकज पाठक ने रजनीश गंगवार की कविता के जवाब में अपनी एक कविता सुनाई जिसमे कांवड़ के महत्व को समझाया,
बाइट पंकज पाठक, मंडल अध्यक्ष, हिन्दू महासभा,
4
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 16, 2025 11:03:20Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग ...SHAVBRAMAD
स्थान..गरियाबंद
एंकर ... गरियाबंद के गजपल्ला वाटर फॉल में गहराई में समाई 19 साल की महविस खान की शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है।शव 20 फिट गहराई में चट्टानों में फंसा हुआ था।कड़े मशक्कत के बाद शव को संयुक्त रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला है।मामले में पाण्डुका पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।पीएम के बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा। मंगलवार को डूबी युवती को बचाने आज सुबह एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला था।पुलिस जिला बल और वन के लगभग 50 लोग इस अभियान में जुटे थे।एसडीआरएफ ने वाटर प्रूफ कैमरा लेकर खाई में उतरी थी।
बाइट 1...जय प्रकाश नेताम, टीआई पाण्डुका
WT ---Thaneshwar sahu
0
Share
Report
Dhaulana, Uttar Pradesh:
धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से है जहां पर डाबर की सहयोगी संदेश संस्था द्वारा करीब 250 टीबी मरीजों को गोद लिया गया।संदेश संस्था द्वारा पोषण की पुकार कार्यक्रम के तहत सभी 250 मरीजों को स्वास्थ्य पोषण किट का वितरण किया गया।डाबर की सहयोगी संदेश जनता समय-समय पर हेल्थ संबंधित प्रोग्राम चलाकर ग्रामीण अंचल के गरीब लोगों की सहायता करती रहती है।हापुड़ जिले में पहले स्थान पर टीवी रोग मरीजों को सबसे अधिक गोद लेने का रिकॉर्ड भी संदेश संस्था बन चुकी है। हापुड़ जिले के क्षय रोग अधिकारी राजेश सिंह ने संस्था का धन्यवाद करते हुए आगे भी टीवी रोग मरीजों के सहयोग की अपील की।
0
Share
Report
RGRupesh Gupta
FollowJul 16, 2025 11:01:57Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में एक रिहायशी इलाके में कपल फ्रेंडली होटल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने अमानाका के पास होटल में पहले प्रदर्शन किया उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा...इनके साथ प्रदर्शन में बजरंग दल भी शामिल हो गया.....प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं...महिलाओं का आरोप है कि रिहायशी इलाके में ब्ल्यू डायमंड होटल से बच्चों में गलत असर पड़ रहा है....स्थानीय लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर करवाई की मांग की है
बाइट - योगेश त्रिपाठी, बजरंग दल
बाइट - पुष्पा फूटान, स्थानीय महिला
(इसपर राजेश ने भेजा है। मैं अपडेट खबर भेज रहा हूं।
0
Share
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 16, 2025 11:01:37New Tehri, Uttarakhand:
Name Saurabh Singh
Slug- हरेला पर्व पर डीएम ने पर्यटक स्थल शिवपुरी में किया पौंधारोपण।
अंकोर-हरेला पर्व के अवसर पर डीएम नितिका खंडेलवाल ने शिवपुरी पहुंचकर स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपण किया और क्षेत्र में बीज बम भी फेंके,डीएम ने हरेला पर्व की बधाई देते हुए पर्यावरण को साफ ओर सुरक्षित रखने की अपील भी की,हरेला का त्योहार मनाओ,धरती मा का ऋण चुकाओं,एक पेड़ मां के नाम की थीम पर जिले में 56 हजार पौधारोपण किया जा रहा है जिसके तहत शिवपुरी में 2 हजार पांडे रोपे गए,डीएम ने कहा पर्यावरण संरक्षण और संतुलन के लिए हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और जो पोंधे हमने लगाए है उनकी देखभाल भी करना हमारा कर्तव्य है।
Byte- नितिका खंडेलवाल, डीएम
4
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 16, 2025 11:01:30Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में झांसी दिल्ली रेलवे लाइन पर एकशख्स की ट्रेन के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पंचू नाम का शख्स कान में एयर फोन लगाकर अपनी पत्नी से बात करते हुई रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रेन वहां से गुजरी जिसकी आवाज उसे सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
वी/ओ.1- मृतक के पिता अशोक ने बताया कि जब हमारा बेटा पंचू रेलवे लाइन पार कर रहा था तब वह कान में लीड लगाकर अपनी पत्नी से बात करता जा रहा था। साथ में लड़का भी था, ट्रेन के नजदीक आते ही लड़का तो भाग कर नीचे उतर गया। लेकिन पंचू को ट्रेन के हॉर्न की आवाज सुनाई नहीं दी और वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाइट- अशोक...... मृतक का पिता
0
Share
Report