Back
कौशांबी में नाबालिग बालिकाओं से मजदूरी, डीएम ने की सख्त कार्रवाई!
AMALI MUKTA
Jul 25, 2025 13:47:01
Kaushambi, Uttar Pradesh
SLUG- नाबालिग बालिकाओं से मजदूरी, डीएम सख्त
ANCHOR- कौशांबी जिले से मानवता को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। डायट मैदान के पास नाली निर्माण में नाबालिग बालिकाओं से मजदूरी कराई जा रही थी। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने खुद मौके पर पहुंचकर इसे गंभीरता से लिया और ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
VO- कलेक्ट्रेट कार्यालय जाते वक्त जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की नजर डायट मैदान के पास चल रहे नाली निर्माण कार्य पर पड़ी। लेकिन जो देखा, वह चौंकाने वाला था- नाबालिग बालिकाएं निर्माण कार्य में लगी हुई थीं। डीएम ने तुरंत वाहन रुकवाया और खुद मौके पर पहुंच गए। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद बालिकाओं से संवाद किया और उन्हें विद्यालय जाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी को तत्काल निर्देश दिए कि ठेकेदार के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जाए। श्रम प्रवर्तन अधिकारी नेहा यादव ने बताया कि प्रयागराज के लालजी नामक ठेकेदार द्वारा इन बालिकाओं से काम कराया जा रहा था। उन्होंने जिले के सभी ठेकेदारों और निर्माण एजेंसियों को सख्त चेतावनी दी है कि श्रम कानूनों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। जिलाधिकारी ने बालिकाओं की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए बाल कल्याण समिति को निर्देश दिए हैं, ताकि उन्हें शिक्षा और संरक्षण मिल सके। यह मामला न सिर्फ एक चेतावनी है, बल्कि प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता का भी परिचायक है। ज़रूरत है कि समाज भी बाल श्रम के खिलाफ आवाज़ उठाए, ताकि हर बच्चा किताब और कलम के साथ अपना भविष्य गढ़ सके।
BYTE- मधुसूदन हुल्गी, जिलाधिकारी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRavikant Sahu
FollowJul 26, 2025 09:10:20Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- सिमडेगा के बाजार टोली में रहने वाली अंकित बडिंग ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
अंकिता मड़की किसान की बेटी है। उनके पिता अजीत मड़की खेती-बारी का काम करते हैं। अंकिता बाजार टोली में अपने बड़ी मां के यहां रहकर बचपन से ही पढ़ाई कर रही थी। अंकिता मड़की को झारखंड प्रशासनिक सेवा में 280 रैंक मिला है ।अंकिता ने बताया कि वह इससे पहले भी परीक्षा दी थी। जिसमें फेल हो गई थी । किंतु इसके बाद भी निराश नहीं हुई और फिर से लगातार तैयारी में जुट गई ।
इस बार सफलता मिली है । इससे वह काफी खुश है । उनके परिवारजन भी काफी खुश है । सफलता के पीछे परिवार शिक्षकों और मित्रों का भी सहयोग रहा है । अंकिता ने कहा कि जो भी तैयारी परीक्षार्थी करते हैं वह पूरी लगन और एकाग्रचित मन से होकर तैयारी करें सफलता जरूर मिलेगी।
बाइट-1- अंकिता मड़की
बाइट- 2- अंकिता की बड़ी मां
0
Report
STSumit Tharan
FollowJul 26, 2025 09:10:10Jhajjar, Haryana:
एनसीआर नहर में डूबने से तीन की मौत।
मामा और दो भांजी नहर में डूबी।
मामा का शव बरामद, भांजियों के शव की हो रही तलाश।
गोताखोरों की टीम नहर में तलाश रही शव।
शुक्रवार शाम को नहर पर कपड़े धोने आये थे तीनो।
कपड़े धोते वक्त भांजियों का फिसला पैर।
भांजियों को बचाते वक्त मामा भी नहर में गिरा।
7 साल की रागिनी और 10 साल की उर्मि के शव की तलाश जारी।
मामा सुनील का शव हुआ बरामद।
पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर।
गांव वाले भी तलाशी अभियान में शामिल।
मृतक मामा सुनील प्लाईवुड फैक्टरी में करता था काम।
फैक्ट्री से छुट्टी होने के चलते भांजियों को साथ लेकर नहर पर आया था सुनील।
एंकरः-
बहादुरगढ़ के रोहद और मांडौठी के बीच से गुजर रही एनसीआर नहर में डूबने से मामा और दो भांजियों की मौत हो गई। मामा का शव बरामद कर लिया गया है जबकि भांजियों के शव की तलाश अभी जारी है। दरअसल रोहद गांव में रहने वाला सुनील अपनी भांजियों रागिनी और उर्मी के साथ एनसीआर नहर पर कपड़े धोने के लिए गया था। कपड़े धोेते वक्त उसकी भांजियों का पैर फिसल गया और वो नहर में गिर गई। भांजियों को बचाते हुए मामा सुनील भी नहर में कूद पड़ा और तीनों की डूबने से मौत हो गई। शाम से लेकर सुबह तक नहर में तीनों के शवों की तलाश की गई । सुबह गोताखोरों की टीम पहुंची और कुछ दूरी पर की मामा सुनील का शव बरामद कर लिया। पुलिस और गोताखोरों की टीम लगातार सर्च अभियान चलाए हुए हैं। ग्रामीण भी मौके पर सर्च अभियान में सहयोग कर रहे हैं । सर्च अभियान में जुटे गोताखोर हैड काॅंस्टेबल नरेन्द्र ने बताया कि बच्चियों की तलाश अभी जारी है । ग्रामीण कृष्ण ने बताया कि नहर पर कपड़े धोते हुए पैर फिसलने से ये हादसा हुआ है। मृतक सुनील रोहद की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार को उसकी छुट्टी थी। इसलिए शाम के वक्त वो अपनी बहन की बेटियों को साथ लेकर नहर पर कपड़े धोने आया था और हादसे का शिकार हो गया। नहर किनारे तीनों की चप्पल और कपड़े भी पड़े हुए मिले है। हम आपको बता दें कि एनसीआर नहर में नहाने उतरे लोग भी हादसे का शिकार हो चुके हैं जिसके कारण प्रशासन समय समय पर नहर में कपड़े धोने और नहाने पर प्रतिबंद्ध लगाता है और चेतावनी भी जारी करता रहा है । पर बावजूद इसके लोग गहरी नहरों में भी नहाने और कपड़े धोने से बाज नही आ रहे जिसके कारण आज भी हादसे लगातार हो रहे हैं।
बाईट हैड काॅन्सटेबल नरेन्द्र बचाव अभियान सदस्य और कृष्ण ग्रामीण
झज्जर
सुमित कुमार
0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowJul 26, 2025 09:09:43New Delhi, Delhi:
कारगिल युद्ध में शहीद हुए शिवाजी कॉलेज के दो छात्रों कैप्टन को दी गई श्रद्धांजलि
आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने शिरकत की
कारगिल में शहीद हुए कैप्टन का परिवार भी हुआ शामिल
राजेश शर्मा
शिवाजी कॉलेज
कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है और इस साल इस मौके पर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ऐसा ही एक कार्यक्रम पश्चिमी दिल्ली के शिवाजी कॉलेज में मनाया गया जिसमें दिल्ली सरकार के शिक्षा, ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने शिरकत की. उनके साथ-साथ ऐसे कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर कारगिल में शहीद हुए शिवाजी कॉलेज के छात्र सुमित रॉय की माता जी को भी बुलाया गया. कार्यक्रम का आयोजन Ncc की 2 दिल्ली बटालियन और सात दिल्ली गर्ल्स बटालियन की तरफ से कारगिल विजय दिवस का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने हिस्सा लिया और कारगिल युद्ध में भारत की जीत दिलाने में वैसे तो सभी वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि ये गौरव की बात यह है कारगिल युद्ध में शहीद हुए दो जवान शिवाजी कॉलेज के छात्र रह चुके थे जिनमे captan हानिफुद्दीन और capt सुमीत रॉय थे वही जनकापुरी के capt अनुज नैयर को भी श्रद्धांजलि दी गयी. मंत्री आशीष सूद ने युवाओं से आह्वान किया कि वह वीर सपूतों से प्रेरणा लेकर जीवन में कुछ करें जिससे देश की सेवा हो और यह सेवा सिर्फ बॉर्डर पर जाने से नहीं होती बल्कि जो जहां भी है किसी भी क्षेत्र मे अपने कर्तव्य का निर्वाहन करें साथी मंत्री आशीष सूद ने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार सभी शहीदों के परिवार वालों के साथ हमेशा खड़ी है वही कारगिल युद्ध में शहीद शिवाजी कॉलेज के पूर्व छात्र सुमित की माता सपना राय ने कहा कि वह अपने बेटे के कॉलेज जाकर काफी गौरवांवित महसूस कर रही है कि कॉलेज ने इस मौके पर उन्हें सम्मानित किया।
बाइट आशीष सूद दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद
कारगिल में शहीद कैप्टन सुमित राय की माता स्वपना राय के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
3
Report
SDSurendra Dasila
FollowJul 26, 2025 09:08:11Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है visual 2c पर अपलोड की गई है
एंकर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के ऑडिट करने के आदेश दिए हैं। सभी सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग का ऑडिट किया जाएगा। बिल्डिंग के सेफ्टी ऑडिट में देखा जाएगा की बिल्डिंगों की हालत क्या है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि जर्जर भवन और ऐसी बिल्डिंग जो सुरक्षित नहीं है उनके ऑडिट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्रीउत्तराखंड
0
Report
NBNARAYAN BEHERA
FollowJul 26, 2025 09:06:53Paradeep, Odisha:
Slug - Pratinidhi Mandali
Dt - 26/07/2025
Place - Jagatsinghpur
Format - Avb
Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ଏସ୍ପି ଙ୍କୁ ଭେଟିଲେ ବିଜେଡି ପ୍ରତିନିଧି ମଣ୍ଡଳୀ।ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲା କୁଜଙ୍ଗ ଥାନା ଅଞ୍ଚଳରେ ନା ବାଳିକା ଙ୍କୁ ୬ ମାସର ଗର୍ଭବତୀ କରି ଦୁଇ ଭାଇ ଗିରଫ ହେବା ଘଟଣା ରେ ଜଗତସିଂହପୁର ଏସପି ଙ୍କୁ ବିଜେଡିର ଏକ ପ୍ରତିନିଧି ମଣ୍ଡଳୀ ଭେଟି ଆଲୋଚନା କରିଛନ୍ତି । ବରିଷ୍ଠ ବିଜେଡି ନେତା ପ୍ରଶାନ୍ତ ମୁଦୁଲି, ରାଜଶ୍ରୀ ମଲ୍ଲିକ ଓ ସମ୍ବିତ ରାଉତରାୟ ପ୍ରମୁଖ ବହୁ ଦଳୀୟ ନେତା ମାନେ ଯୋଗଦେଇ ଜିଲାରେ ବିପର୍ଯ୍ୟସ୍ତ ଆଇନ ଶୃଙ୍ଖଳା ଓ ନାରୀ ନିର୍ଯାତନା ବାବଦରେ ଏସ୍ପି ଙ୍କ ସହ ଆଲୋଚନା କରିଥିଲେ । ରାଜ୍ୟରେ ମହିଳା ମାନେ ଅସୁରକ୍ଷିତ ପାଲଟିଥିବା ବେଳେ ବିଜୁ ଜନତା ଦଳ ଏହାର ପ୍ରତିବାଦରେ ଆଗାମୀ ଦିନରେ ରାଜରାସ୍ତା କୁ ଓଲ୍ହାଇବ ବୋଲି ଦଳୀୟ ନେତା ମାନେ ଚେତାବନୀ ଦେଇଛନ୍ତି ।
ବାଇଟ-୧- ପ୍ରଶାନ୍ତ ମୁଦୁଲି, ପୂର୍ବତନ ବିଧାୟକ ।
ବାଇଟ-୨-ରାଜଶ୍ରୀ ମଲ୍ଲିକ, ପୂର୍ବତନ ସାଂସଦ।
ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା। ( ଜୀ ମିଡିଆ )
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 09:06:16Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
डेट लाइन रींगस सीकर
हरीश गुर्जर स्थानीय संवाददाता
7014484873
रींगस में सटोरियों के खिलाफ हुई कार्रवाई, 7 जनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाटूश्याम जी आने वाले श्याम भक्तों को बनाते थे शिकार
एंकर
सीकर जिले के रींगस स्टेशन बाजार में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 सटोरियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से सट्टा खिलाने के काम में ली जाने वाली संदिग्ध वस्तुएं बरामद की। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि स्टेशन बाजार में जुए-सट्टे के विवाद को लेकर झगड़ा कर रहे 7 जनों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से रींगस के स्टेशन बाजार में बड़े स्तर पर सट्टेबाजी का कारोबार चल रहा था जिसमें खाटूश्याम जी आने वाले श्रद्धालुओं को शिकार बनाया जाता था। ट्रेन आने के दौरान ही सट्टे की टेबल लगाकर श्याम भक्तों को सट्टा खिलाया जाता था।
बाइट - थानाधिकारी सुरेश कुमार
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 26, 2025 09:06:08Sonipat, Haryana:
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
सोनीपत सेंटर में 15 मिंट देरी से शुरू हुई परीक्षा कारण जानकर रह जाएँगे हैरान
हरियाणा सरकार पूरे प्रदेश में सीईटी के परीक्षा करवा रही है लेकिन इसी परीक्षा दौरान सोनीपत के हिंदू कॉलेज सेंटर में परीक्षार्थियों को पेन नहीं उपलब्ध होने से परीक्षा लगभग 15 मिनट देरी से शुरू हुई पूरा वाक्य क्या था इसकी जानकारी केंद्र की परीक्षार्थी ने बताया कि जो क्लास में इनविजीलेटर थे उनको और जो बायोमेट्रिक कर रहे थे उनको नहीं पता था कि पेपर करने के लिए पेन उन्हें देना है जब पेपर शुरू होने का समय आया तब जब टीचर ने पेन मांगा तो उन्होंने कहा कि बच्चों के पास होगा जिसे उन्होंने बोला हमको नहीं पता था कि पेन हमें देना है उसके बाद उन्होंने अगले 15 मिनट लिए पेन अरेंज करने में और उसके बाद 10:20 के आसपास उन्होंने पेपर शुरू किया जिसमें उन्होंने 12:05 तक पेपर खत्म कर दिया था
1to1 Rakesh Bhayana
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 26, 2025 09:05:44Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@LaxmanDanchara1
बालेसर जोधपुर फलोदी रोड़ फांटा पर कारगिल विजय दिवस का कार्यक्रम आयोजित,
शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ के आतिथ्य में हुआ कार्यक्रम आयोजित,
भूतपूर्व सामुदायिक सेवा समिति के कमाडोर गायड सिंह इंदा सहित सैकड़ो भूतपूर्व सैनिक मौजूद,
शहीद स्मारक और वीर धोकल सिंह स्मृति भवन में पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदो को दी श्रद्धांजलि,
भारत माता के जयकारे लगाते हुए निकाली तिरंगा यात्रा,शहीद वीरांगनाओं का होगा सम्मान
भूतपूर्व सैनिकों के लिए निशुल्क रक्तदान शिविर भी आयोजित, गौरव सेनानियों की सुनी समस्याएं।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 26, 2025 09:05:36Jodhpur, Rajasthan:
_जोधपुर जिले की शेरगढ़ पंचायत समिति की रा.प्रा.वि. करमाली सिंधीयो की ढाणी सैदपुरा हिम्मतपुरा का स्कूल भवन जर्जर अवस्था में हादसे का इंतजार कर रही है।
वर्षात के मौसम में पूरी छत का पानी टपक रहा है वहीं मिड डे मील का समान लोहे के ढोल में भरकर प्लास्टिक से ढककर रखा गया है।
विद्यालय का रिकॉर्ड सहित तमाम कागजात, रजिस्टर पास में बनी पानी की प्याऊ में रखा गया है ताकि भीगने से सुरक्षित रह सके।
2006 में बने विद्यालय में दो हाल, एक कार्यालय बना हुआ है जिसमें कुल 16 छात्र छात्राएं अध्ययनरत है जिस पर एक शिक्षक जितेंद्र पंवार नियुक्त किया गया है। साथ ही वर्तमान में छात्र एक पेड़ के नीचे बैठकर अपनी पढ़ाई करते हैं। लेकिन बारिश के समय ना तो बाहर बैठना मुमकिन है ना ही अंदर।
शिक्षक ने कई बार उपखंड अधिकारी एवं ब्लॉक शिक्षा को अवगत करवाया उसके बावजूद भी किसी ने कोई सुध नहीं ली जिससे हादसे का खतरा बना हुआ है। शिक्षक ने बताया की भवन की नींव भी बहुत कमजोर हो चुकी है।ऐसी स्थिति में सरकार को सभी जर्जर भवनों का सर्वे करवाकर ठोस कदम उठाना चाहिए अन्यथा झालावाड़ जैसी पुनरावृत्ति नहीं हो सके।
हालांकि स्थानीय लोगों से बात हुई तो उन्होंने भी बताया की प्रशासन को कई बार अवगत कराया लेकिन किसी ने गंभीरता नहीं दिखाई।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 26, 2025 09:05:15Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
पत्थर से भरे डंपर ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को मारी टक्कर,हादसे के बाद डंपर अनियंत्रित होकर पलटा,डंपर चालक केबिन में फंसा,आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की सहायता से निकाला बाहर,घायल चालक को अस्पताल में करवाया भर्ती,नीमकाथाना रोड पर मेहरों की ढाणी के पास कि है घटना,पाटन पुलिस जुटी मामले की जांच में,
एंकर
नीमकाथाना इलाके के पाटन क्षेत्र के नीमकाथाना रोड पर मेहरों की ढाणी को एक हादसा हो गया। पत्थर से भरे डंपर ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मार दी।हादसे में डंपर रोड से नीचे उतरकर पलट गया। चालक डंपर के अंदर ही फंस गया। टक्कर के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पाटन पुलिस और ग्रामीणों ने काफी प्रयास किए।लेकिन चालक को डंपर से बाहर नहीं निकाल सके। इसके बाद जेसीबी मशीन बुलाकर डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाला गया।जानकारी के अनुसार, डंपर चालक मनीष पुत्र जगदीश निवासी बोपिया पत्थर से भरा डंपर लेकर पाटन की ओर आ रहा था। मेहरों की ढाणी के समीप वह किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था।
ओवरटेक के दौरान डंपर अनियंत्रित हो गया। तेज रफ्तार डंपर सड़क से नीचे उतरते हुए सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रेलर को टक्कर मारते हुए पलट गया। करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से पाटन पुलिस ने घायल चालक को बाहर निकाला। उसे पाटन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
0
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 26, 2025 09:05:07Patna, Bihar:
पटना में राजनीतिक पार्टियों का पोस्टर पेंटिंग वार जारी है. जनसुराज पार्टी ने बिहार में पोस्टर पेंटिंग वार छेड़ दिया है. जनसुराज के लोग पटना मे लगे मोदी, नीतीश और तेजस्वी के चेहरे पर पोस्टर चिपका रहे हैं . राजनीतिक शुचिता में इस तरह के कारनामे भले ही अछा नहीं माना जाता पर पटना शहर के अन्दर जहाँ भी बीजेपी , जेडीयू और आरजेडी के पोस्टर लगे हैं जन सुराज ने उसके ऊपर अपना पोस्टर चिपका दिया है.
विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. चुनाव से पहले पटना की दीवारें सियासी जंग के मैदान में तब्दील हो गई हैं. हर मोड़, फ्लाईओवर, चौक-चौराहे और अंडरपास पर अलग-अलग पार्टियों के डिजिटल वॉल पेंट किए हुए पोस्टर लगाए गए हैं और इन पोस्टर युद्ध के जरिये सभी राजनीतिक दल अपने प्रचार में जुटे हैं. पर इसी बीच चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई की इस पोस्टर युद्ध में जनसुराज ने पोस्टरों पर अपने पोस्टर लगाने शुरू कर दिए .
WT प्रशांत झा
पटना में वाल पेंटिंग के जरिये लगाए गए पोस्टर को कई जगह खरोंचकर जनसुराज ने अपने पोस्टर लगाए है . NDA की तरफ से किये गए वाल पेंडिंग में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए गए थे जिस पर लिखा गया कि महिलाओं की जय-जयकार, फिर से NDA सरकार और लग रहे उद्योग मिल रहा रोजगार तो वहीँ RJD की ओर से तेजस्वी यादव के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे जिसपर पर लिखा था कि मांगे बिहार तेजस्वी सरकार. दोनों दल अपने पोस्टरों के जरिये अपने काम को जनता के सामने रख रही थी और युवाओं और रोजगार पर फोकस किया गया. पर सत्ता और विपक्ष के इस पोस्टर युद्ध को जनसुराज ने खरोच दिया .
WT प्रशांत झा
प्रशांत किशोर के जन सुराज पार्टी की एंट्री ने इस पोस्टर वार को दिलचस्प बना दिया . जन सुराज के कार्यकर्त्ताओं ने तेजस्वी और पीएम मोदी समेत नीतीश कुमार के पोस्टरों पर अपने पोस्टर चिपका दिया है . प्रशांत किशोर के पोस्टर में अंबेडकर और महात्मा गांधी की तस्वीर लगाई गई है और लिखा है कि इस बार वोट सिर्फ अपने बच्चों के लिए, शिक्षा और रोजगार के लिए दीजिये . प्रशांत किशोर के आक्रामक प्रचार की रणनीति पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा की राजनितिक शुचिता प्रशांत किशोर के पास नहीं है और poster पर poster चिपका कर जनता और वोटर को कभी नहीं अपने पक्ष में कर पायेंगे . राजीव रंजन कहते हैं कि पार्टी मामलों की जांच कर आपराधिक मामले भी प्रशांत किशोर की पार्टी पर दर्ज कराएगी .
BYTE राजीव रंजन प्रसाद , राष्ट्रीय प्रवक्ता जेडीयू
वही आरजेडी के महासचिव भाई अरुण कहते हैं कि प्रशांत किशोर कभी भी वोटरों के दिमाग से तेजेस्वी लालू को नहीं निकाल पायेंगे . पैसा है उसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं . लेकिन आरजेडी नीतीश कुमार से प्रशांत किशोर की जांच कराने की मांग करती है ताकि असलियत का खुलासा हो .
BYTE भाई अरुण महासचिव आरजेडी
बहरहाल , जेडीयू -बीजेपी और आरजेडी के पोस्टर पर जनसुराज द्वारा जानबूझकर अन्य दलों के पोस्टरों के ऊपर पोस्टर चिपका कर पोलिटिकल युद्ध की शुरुवात कर दी है .
0
Report
MVManish Vani
FollowJul 26, 2025 09:05:01Alirajpur, Madhya Pradesh:
अलीराजपुर जिले के सोना सिक्का कांड में थाना प्रभारी विजय देवड़ा सहित तीन आरक्षक हुए बरी, इन पुलिस कर्मियों पर आरोप था कि एक महिला के घर से 240 सोने के सिक्के इन्होंने चुराए थे
मनीष वाणी जी मीडिया अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले के सोंडवा थाने का सोना सिक्का कांड में
अलीराजपुर कोर्ट ने थाना प्रभारी विजय देवड़ा सहित तीन आरक्षक को बरी कर दिया है, सोंडवा थाना के प्रभारी विजय देवड़ा व उनके तीन पुलिस कर्मियों के खिलाफ उसी थाने में 240 सोने के सिक्के एक महिला के घर से चुराने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी,FIR दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी विजय देवड़ा और उनके तीन आरक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था, ब्रिटिश हुकूमत के इन सिक्कों की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, पुलिस विभाग द्वारा थाना प्रभारी सहित तीन आरक्षकों का नारको पॉलीग्राम टेस्ट का आदेश भी दिया था, लेकिन पुलिस कर्मियों ने इस टेस्ट को कराने से मना कर दिया था, बरहाल कोर्ट ने थाना प्रभारी सहित तीनों आरक्षक को बरी कर दिया है, पुलिस विभाग चाहे तो कोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ अपील कर सकता है
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 26, 2025 09:04:48Jodhpur, Rajasthan:
बालेसर : जोधपुर
जिला रिपोर्टर: राकेश भारद्वाज
इनफॉर्मर:लक्ष्मण दान चारण
M : 9983952115
@LaxmanDanchara1
खबरा गांव री
बालेसर जोधपुर पुलिस ने एक महिला सहित 6 लोगों का गिरफ्तार कर भिजवाया जेल,
फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में की कार्यवाही,
खारी बेरी निवासी शंकरलाल प्रजापत ने 8 अगस्त 2022 को बालेसर पुलिस थाने में कराया था मामला दर्ज,
पुलिस ने एफएसएल जांच के बाद पाया फर्जीवाड़ा,
बालेसर थानाधिकारी मूल सिंह भाटी ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश,
न्यायालय ने सभी आरोपियों की जमानत खारिज कर भेजा जेल।
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowJul 26, 2025 09:04:20Keonjhar, Odisha:
ବୈତରଣୀ ବନ୍ୟା ଜଳ ରେ ଯାତାୟାତ ଠପ୍
ପ୍ରବଳ ବର୍ଷା ଯୋଗୁଁ କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲା ସାହାରପଡା ବ୍ଲକ ଅନ୍ତର୍ଗତ କପୁଣ୍ଡି ଗ୍ରାମ ପଞ୍ଚାୟତ ର ପଇଦା ନାଳ ଉପରେ ବନ୍ୟା ଜଳ ପ୍ରବାହିତ ହେଉଥିବାରୁ ପାଟଣା ଭାୟା କପୁଣ୍ଡି,ମିରିଗିଖୋଜି,କୁଣ୍ଡଳା, ବନବୀର ଠାକୁରମୁଣ୍ଡା ରାସ୍ତା ଯୋଗାଯୋଗ ବିଚ୍ଛିନ୍ନହୋଇ ଥିବାବେଳେ ବିଭିନ୍ନ ଘୋରୋଇ ବସ୍ ଏବଂ ଓ ଆର ଟି ସି ବସ୍ ମଧ୍ୟ ଯାତାୟାତ ରେ ବାଧାପ୍ରାପ୍ତ ହୋଇଛି ।ସ୍କୁଲ ଓ କଲେଜ ଯାଉଥିବା ଛାତ୍ରଛାତ୍ରୀ ମଧ୍ୟ ନାହିଁ ନଥିବା ଅସୁବିଧାର ସମ୍ମୁଖୀନ ହେଉଛନ୍ତି ।ସରକାର ଏପଟେ ପ୍ରତ୍ୟକ୍ ଗାଁ ଠାରୁ ସହର ସଂଯୋଗିକରଣ ନିମନ୍ତେ ସମସ୍ତ ରାସ୍ତା କୁ ରୁପାନ୍ତିକରଣ କରୁଥିବାବେଳେ ମୁଖ୍ୟନ୍ତ୍ରୀଙ୍କ ଜିଲ୍ଲା ରେ ଏପରି ଦୁଃଖଦ ଦୃଶ୍ୟ ଦେଖିବାକୁ ମିଳୁଛି ।ଯାହାକି ଅନେକ ବର୍ଷ ଧରି ଏହି ନାଳ ରେ ଥିବା ପୋଲ ର ଉଚ୍ଚତା କମ୍ ଥିବାରୁ ବର୍ଷା ଦିନରେ ବୈତରଣୀ ର ବନ୍ୟା ଜଳ ଏହାରି ଉପରେ ବନ୍ୟା ଜଳ ପ୍ରବାହିତ ହୁଏ ଫଳରେ ଯାତାୟାତ ସମ୍ପୂର୍ଣ୍ଣ ଠପ୍ ହୋଇଯାଏ ।ଏହି ସରକାରଙ୍କ ସମୟରେ ଏହି ପଇଦା ନାଳ ର ପୋଲ ଉନ୍ନତିକରଣ ନିମନ୍ତେ ସାଧାରଣରେ ଦାବି ହେଉଛି ।
0
Report
RSRandhir Singh
FollowJul 26, 2025 09:04:08Ghatshila, Jharkhand:
LOCATION:- GHATSHILA
REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH
एंकर वीओ:-
घाटशीला के पोटका स्थित कोवाली थाना क्षेत्र के हेसडा पंचायत के मुकन्दासाईं गाँव में बारिश की वजह से दीवार गिरने से एक पांच साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि बच्ची की मां गंभीर रूप से घायल हो गयी है।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है की पिछले तीन दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश होने के कारण यह घटना घटी,वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों का भीड़ काफ़ी देखने को मिला, सुचना मिलते ही कोवाली थाना के पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले घायल महिला को सदर हॉस्पिटल भेजा गया उसके बाद पुरे मामले की जाँच शुरू कर दिया।..... वहीं सुचना मिलने पर घटना स्थल पर पोटका के बीडीओ अरुण मुंडा भी मौके पर पहुँचे घटना की जानकारी लिया।
वहीं इस संबंध में पूर्व मुखिया सुबोध सरदार ने कहा लगातार बारिश के कारण मिट्टी के दिवार गिर गई, जिससे पांच साल की बच्ची की मौत होगई, इस ब्यक्ति को सरकारी आवास का लाभ अब तक नहीं मिला हैं।
मृतक के पिता बबलू सरदार ने कहा की बारिश से मिट्टी के दिवार गिरने के वजह से यह घटना घटी, सभी लोग सोये हुए थें।
बाईट:-
01.बबलू सरदार,मृतक बच्ची का पिता ।
02.सुबोध सरदार पूर्व मुखिया।
03.अरुण मुंडा,बीडीओ पोटका।
रिपोर्ट:-
रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता।
9939232111
9534338111
0
Report