Back
सावन में लाखों शिव भक्तों का जलाभिषेक, सुरक्षा के कड़े इंतजाम!
ATAMIT TRIPATHI
FollowJul 10, 2025 03:31:56
Maharajganj, Uttar Pradesh
स्टोरी हैडलाइन- 11 जुलाई से सावन के महीने की हो रही शुरुआत, महराजगंज जिले के प्राचीन पंचमुखी ईटहिया शिव मंदिर पर नेपाल से लाखों की संख्या में शिव भक्त करते हैं जलाभिषेक, शिव भक्तों के लिए सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था
लोकेशन-1007ZUP_MGHJ_SECURITY
रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी
एंकर - 11 जुलाई से कावड़ यात्रा और सावन के महीने की शुरुआत होने जा रही है ऐसे भी अगर यूपी के महराजगंज जनपद की बात करें तो यहां निचलौल तहसील क्षेत्र भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित काफी प्राचीन पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सावन मास आस्था का केंद्र बना रहता है । नेपाल से लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी धाम से जल भरते हैं और इटहिया शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं जिसको देखते हुए योगी प्रशासन द्वारा सुरक्षा के तमाम इंतेजाम किए है साथ ही साथ कावड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसको देखते हुए भी व्यवस्था की गई है ।
वी/ओ- सावन माह को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के सभी शिवालियों में व्यापक व्यवस्था किया गया है जिससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न होने पाए । भारत नेपाल सीमा से सटा पंचमुखी इटहिया शिव मंदिर में हर वर्ष सावन माह में मेला लगता है साथ ही साथ इस मंदिर में भारत के साथ नेपाल से भी लाखों के संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक करने आते है । मंदिर के मुख्य पुजारी ने बताया इटहिया प्राचीन शिव मंदिर काफी प्राचीन मंदिर है और राजा रतन सिंह के जमाने से जुड़ा हुआ है और पांडवों के द्वारा स्थापित किया गया है यहां पर भारत के अलग-अलग जगहों के साथ पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी लाखों की संख्या में कावड़िया और शिव भक्त पहुंचते हैं और भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं । इस मंदिर की बड़ी आस्था है यहां सच्चे मन से जो भी शिव भक्त मनोकामना रखते हैं उनकी हर मनोकामनाएं पूरी होती है ।
वॉक थ्रू: ऑन इटहिया शिव मंदिर विथ मुख्य पुजारी
वी/ओ- जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने बताया इटहिया शिव मंदिर पर सावन माह के दृष्टिगत श्रद्धालुओं के सुरक्षा को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है मंदिर में करीब 200 की संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है । पूरे मंदिर की निगरानी 28 सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी, मंदिर में श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो इसको लेकर कॉल सेंटर और खोया पाया केंद्र बनाया गया है वहीं मेडिकल टीम की तैनाती की गई है वही जिन मार्गो से कांवड़िए आएंगे उन मार्गों पर मास मदिरा की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी ।
बाइट : संतोष कुमार शर्मा जिलाधिकारी महराजगंज
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AYAmit Yadav
FollowJul 10, 2025 13:04:42Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
अपडेट:-- खबर...
इंट्रो:-- कोटपूतली....कोटपूतली-अंबाला हाईवे के पास पर पनियाला मोड़ से आगे मेथेनॉल केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे केमिकल का रिसाव शुरू हो गया। रिसाव और घर्षण से टैंकर में आग लग गई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पानी डालकर काबू पाया। इस दौरान एहतियात के तौर पर ट्रैफिक को दूर रोक दिया गया और आस पास के इलाके को खाली कराया गया। जानकारी के अनुसार, टैंकर जैसे ही पलटा, उसमें से रसायन बहने लगा और कुछ ही देर में आग की लपटें उठने लगीं। हादसे के वक्त चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते टैंकर से दूर भागकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते आग की तेज लपटों ने टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया और दूर दूर तक आग की लपटे व धुंआ दिखाई देने लगी। सूचना मिलते ही कोटपूतली थाना पुलिस मौके पर पहुंची एसडीएम ब्रजेश चौधरी भी पहुंचे मोके पर और एहतियातन हाइवे पर यातायात को करीब 5 किलोमीटर दूर तक जाम लग गया है, वहीं यातायात को भी डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान जाम की स्थिति बन गई। आसपास की दुकानों और रिहायशी इलाकों से लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन टैंकर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। लेकिन मेथेनॉल कैमिकल गैस का रिसाव अभी भी हो रहा है,फिलहाल ट्रैफिक को सामान्य करने में समय लगेगा।
बाइट:-- 01.....एएसपी वैभव शर्मा कोटपूतली...
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 10, 2025 13:04:34Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
खाटूश्यामजी में एडवोकेट के साथ मारपीट मामला,बार एसोसिएशन ने दी आंदोलन की चेतावनी
थानाधिकारी से वार्ता, दो दिन में गिरफ्तारी की मांग,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में
देवशयनी एकादशी मेले के दौरान स्थानीय एडवोकेट बहादुर सिंह शेषमा के साथ हुए मारपीट के मामले में न्याय की मांग को लेकर गुरुवार को दांतारामगढ़ बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल खाटूश्यामजी पहुंचा।बार एसोसिएशन अध्यक्ष हरदेवराम सुंडा के नेतृत्व में सदस्यों ने थानाधिकारी पवन चौबे से मुलाकात कर प्रकरण में अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली। थानाधिकारी चौबे ने केस की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया।एसोसिएशन ने दो टूक कहा कि यदि आगामी दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। बार सदस्यों ने प्रशासन को चेताया कि घटना गंभीर है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करना आवश्यक है।गौरतलब है कि देवशयनी एकादशी मेले के दौरान खाटूधाम में सेवादारों ने एडवोकेट बहादुर सिंह शेषमा के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी जिसके विरोध में बार एसोसिएशन ने पहले ही न्यायिक कार्य स्थगित कर रखा है।बार एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ता के साथ इस प्रकार की घटना वकालत पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचाती है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बाईट - हरदेवाराम सुंडा, अध्यक्ष बार एसोसिएशन दांतारामगढ़,
बाईट - पवन चौबे, थानाधिकारी खाटूश्यामजी,
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 10, 2025 13:04:25Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा सेक्टर-62 में लगेगा 10 वां कावड़ शिविर, शिवभक्तों के लिए की गई खास व्यवस्था
नोएडा सेक्टर-62 गोलचक्कर, NH-9 के पास विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल नोएडा महानगर की ओर से कावड़ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर खासतौर पर कावड़ यात्रा पर निकले शिवभक्तों के लिए लगाया जाता है, जिसमें उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इस साल यह शिविर 10वीं बार लगाया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि शिविर में शिवभक्तों के लिए खाने-पीने, चाय-नाश्ता, दूध, फल और जूस की नि:शुल्क व्यवस्था की जाती है। साथ ही रात्रि विश्राम और स्नान की भी समुचित व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रा में थकान के बाद भक्तों को राहत मिल सके।
शिविर के आयोजक, प्रदीप मिश्रा – पूर्व प्रचार प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद नोएडा महानगर – ने बताया कि यह सेवा शिवभाव से की जाती है और इसमें उनके मित्रगण एवं सामाजिक कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ सहयोग करते हैं। पिछले 9 वर्षों से यह शिविर लगातार लगाया जा रहा है, और अब 10 वां वर्ष और भी भव्य रूप से मनाने की तैयारी की जा रही है।
121 आयोग से बातचीत करते हुए
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 10, 2025 13:04:07Noida, Uttar Pradesh:
Noida
Blast Update
हादसे में कुल आठ लोग हुए घायल
प्राथमिक उपचार के लिए सभी झुलसे से कर्मचारियों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
सभी कर्मचारियों को दिल्ली किया गया रेफर
केमिकल के बकेट में हुआ था ब्लास्ट जिसकी चपेट में कर्मचारी आने से झुलसे
बाईट : अजय राणा ( सीएमएस , नोएडा )
बाईट : वीरपाल ( घायल के परिजन )
0
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 10, 2025 13:04:00Gurugram, Haryana:
गुरूग्राम - स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी की गोली मार कर हत्या
सगे बाप ने दिया सनसनीखेज वारदात को अंजाम
मृतका की पहचान राधिका यादव के तौर पर सामने आई है जो की टेनिस की स्टेट लेवल की नामी खिलाड़ी थी
मृतका राधिका ने कई मेडल जीत कर बाप और परिवार का नाम ऊंचा किया
लेकिन आज उसी बाप ने राधिका को एक के बाद एक तीन गोलियां मारी जिसके बाद राधिका को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ 25 वर्षीय राधिका की मौत हो गयी
बहरहाल मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने हत्यारोपी बाप को गिरफ्तार कर मौके से उस रिवाल्वर को भी बरामद कर लिया जिससे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था
वारदात दोपहर 12 बजे सेक्टर 57 के इसी मकान में अंजाम दी गयी थी इसी मकान में राधिका अपने परिवार के साथ रहती आ रही थी
0
Share
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 10, 2025 13:03:42Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर पुलिस का मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है यहां एसओजी और लोकल पुलिस ने फाइन क्वालिटी की 1 किलो अफीम के साथ झारखंड के रहने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद की गई अफीम की कीमत 3 लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए अफीम तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है। दरअसल एसओजी को सर्विलांस सेल की मदद से पुख्ता जानकारी मिली थी कि एक अफीम तस्कर अफीम की डिलीवरी करने के लिए शाहजहांपुर आया हुआ है। इसके बाद थाना रामचंद्र मिशन पुलिस के साथ मिलकर एसओजी ने हाईवे के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 किलो फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार किया गया अफीम तस्कर प्रयाग महतो झारखंड का रहने वाला है। तस्कर का कहना है कि वह सस्ते दामों पर झारखंड से अफीम खरीद कर यूपी के अलग-अलग जिलों में इसकी सप्लाई कर रहा था। लेकिन आज शाहजहांपुर में इसकी सप्लाई करने आया था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ के बाद अफीम तस्कर को जेल भेज दिया है।
1
Share
Report
AAAMIT AGGRWAL
FollowJul 10, 2025 13:03:36Budaun, Uttar Pradesh:
बदायूं स्क्रिप्ट
स्लग - जिला अस्पताल बना अखाडा
एंकर - जिला अस्पताल इस समय अखाडा बना हुआ है यहाँ नशा मुक्ति केंद्र मे तैनात डाटा मैनेजर और कॉउंसलर एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैँ और मारपीट और हमले से भी नहीं चूक रहे हैँ। मारपीट की घटनाएं ओ पी डी सेक्शन मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे रिकॉर्ड हो गयी और कई cctv फूटेज वाइरल हो गए।
लेकिन जिला अस्पताल के cms कप्तान सिँह पर आरोप है की उन्होंने cctv कैमरे के फुटेज डिलीट करा दिए हैँ और सबूत मिटा दिए हैँ।
आइये जानते हैँ क्या है मामला............
V/o 1- मामला जिला अस्पताल के ओ पी डी सेक्शन के नशा मुक्ति केंद्र का है यहाँ तैनात डाटा मैनेजर सुरेन्द्र वर्मा ने इसी विभाग मे तैनात कॉउंसलर गौरव शंखधार पर आरोप लगाया है की उसने अपने भाई सौरभ के साथ मिलकर उसको कमरे मे बंद कर लिया और पीटा साथ ही जाति सूचक शब्द कहते हुए कहा हम पंडित है पैर छुओ नाक रगड़ बाई और यूरिन पीने को कहा।
बाइट - बाइट - सुरेन्द्र वर्मा, डाटा एंट्री मैनेजर
V/o -2- उधर काउंसलर गौरव शंखधार का आरोप है कि उसकी पत्नी दवा लेने जिला अस्पताल मे आयी थीं तभी सुरेन्द्र ने उनको कमरे मे बंद कर लिया और छेड़छाड़ की। शिकायत करने पर चिकित्सक राजेश वर्मा के साथ पचास हथियारबंद लोगो को बुला लिया उनको और उनके भाई को पीटा इसके बाद उनके घर पर चढाई कर दी। उसका आरोप है कि cms कप्तान सिँह ने cctv फूटेज डिलीट करा दिए हैँ।
बाइट - मालती, गौरव की पत्नी
बाइट - गौरव शंखधार, पीड़िता
बाइट - सौरभ शंखधार, पीड़ित का भाई
मौके से वाकथ्रू और अन्य विसुअल
Amit agarwal
Zee media badaun
1
Share
Report
G1GULSHAN 1
FollowJul 10, 2025 13:03:25Jind, Haryana:
एंकर हरियाणा के डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्डा ने जींद जनता दरबार लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना व अधिकारियों को मौके पर निवारण करने के आदेश दिया । मिड्डा ने कहा ये जनता दरबार नही दर्शन दरबार है इस बहाने जनता के मुझे दर्शन हो जाते है ।
वीओ मिड्डा ने कहा कि जनता ने मुझे वोट देकर विधायक बनाया था मैं नही चाहता कि जनता पैसे खर्च करके चड़ीगढ़ के चक्कर लगाए , इसलिए मैं जीन्द में दर्शन दरबार लगाकर लोगो की समस्याओं को दूर करने का काम करता हूं ।
वीओ। लोग अपनी समस्याओ कि फरियाद लेकर डॉ कृष्ण मिड्डा से मिले । डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्ण मिड्डा ने काफ़ी समस्याओ का मौके पर ही निवारण किया
वीओ बरसाती पानी कि समस्याओ को लेकर कहा बरसात खत्म होने के बाद 2 घंटे के अंदर ही बरसाती पानी को उतार दिया जाता है । जींद के अंदर 4 लो पॉइंट बनाये गये है जहाँ से बरसात के पानी को उतारा जाता है वहा पर मशीनरो के द्वारा पानी निकाला जाता है । बरसाती पानी के निवारण के लिए सुपर सक्कर मशीन जल्द मिलेगी
वीओ ----डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्डा ने कहा कि 19 जुलाई को मुख्य मंत्री नायब सैनी और दिल्ली कि मुख्य मंत्री रेखा गुप्ता जुलाना आएगी वहा पर हम दोनों मुख्यमंत्रियों का सम्मान किया जायेगा
बाईट... डॉ कृष्ण मिड्डा डिप्टी स्पीकर विधानसभा
जीन्द से गुलशन चावला
0
Share
Report
SNShashi Nair
FollowJul 10, 2025 13:03:18Hisar, Haryana:
एंकर -
हरियाणा के हिसार के नारनौंद में आज स्कूल संचालक और टीचर जगबीर की हत्या कर दी गई। स्कूल के ही दो छात्रों ने टीचर पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जगबीर सिंह के पिता दयानंद का कहना है कि दोनों लड़के शरारती हैं। रंजिश की बात नजर नहीं आ रही।एक आरोपी 11वीं और दूसरा 12वीं कक्षा का छात्र बताया गया है। उधर इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दोनों लड़के स्कूल से भाग रहे हैं नजर आ रहा है ।
बाइट-
दयानंद
पुट्ठी गाव
(मृतक जगबीर के पिता )
बाइट -
अमित यशवर्धन
एसपी हांसी
0
Share
Report
SGSANJEEV GIRI
FollowJul 10, 2025 13:02:58Latehar, Jharkhand:
एंकर :- लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी के पास एनएच-39 सड़क में ट्रेलर ट्रक ने यात्री से भरे भारत टेंपो वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो चालक समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लातेहार लाया गया। जहां डॉक्टर ऋषभ झा ने प्राथमिक इलाज किया गंभीर स्थिति को देखते हुए 6 घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लातेहार लाया गया। जहां डॉक्टर ऋषभ झा ने प्राथमिक इलाज किया। गंभीर स्थिति को देखते हुए 6 घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया।घायलों में गुड़िया देवी (बारियातू), कलौती देवी, चरकू भुईयां (दोनों बारी, चंदवा), रोशन उरांव, सैलेश्वरी देवी (दोनों धनकारा, लातेहार), चालक रंजीत प्रसाद, ममता देवी (मैक्लुस्कीगंज), प्रतिमा देवी (हौलांग, मासियातू, बालूमाथ) शामिल हैं। गुड़िया, कलौती, रोशन, सैलेश्वरी, चरकू और चालक रंजीत प्रसाद को रिम्स रेफर किया गया है गुड़िया का हाथ टूटा है। जबकि शेष रेफर चारों का पैर टूटा हैं।चालक रंजीत प्रसाद ने बताया कि वह लातेहार से सवारी लेकर चंदवा जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार ट्रक आया और सीधी टक्कर मार दी। टक्कर से टेंपो में सवार सभी यात्री घायल हो गए। घटना के सूचना मिलते ही चंदवा थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। थाना प्रभारी रणधीर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। अग्रतर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
संजीव कुमार गिरी लातेहार
0
Share
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 10, 2025 13:02:49Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-19-7-25
Slug-Sarbni mela-1
Anchor-विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की तैयारी को लेकर गुरुवार को अबरखा स्थित पर्यटक मंडप के पंडाल में बांका डीएम नवदीप शुक्ला एवं एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा मेले की तैयारी को लेकर संयुक्त ब्रीफिंग की गई। 11जूलाई को उपमुख्यमंत्रि सम्राट चौधरी 2.50बजे सुलतानगंज उद्बघाटन करेगे।
Vo -बतादु कि सुलतानगंज से देवघर तक 105किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ है जो 55किलोमीटर बांका जिले पडता है कि दजनो सरकारी धमशाला है एव सैकडो सेवा शिविर लगा है ।जो कांवरिया वंधु को हरेक सुविधाएं उपल्वध है ठहरने पेयजल ,शौचालय दवाई आदि का व्यस्था दी जाती है ।
Vo -मौके पर डीएम ने कहा कि मेले में साफ सफाई पर जायदा ध्यान देना है। स्वच्छता के लिए सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसकी मॉनिटरिंग बीडीओ, डीआरडीए एवं डीडीसी करेंगे। अगर कहीं भी पथ में गंदगी पाई गई है तो कार्रवाही की जायेगी। बताया गया कि कांवरिया पथ में कुल 20 स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं।स्वाथ्य केंद्रों पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सभी एंबुलेंस भ्रमणशील रहेंगे। बताया गया कि कांवरिया पथ में पेयजल की दुरूस्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने जिलेबिया मोड़ में पेयजल की समस्या को दूर करने का निर्देश दिए। बताया गया कि टैंकर द्वारा कांवरिया पथ पर पानी का छिड़काव किया जाएगा। वहीं पूरा कांवरिया पथ पर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। 24 घंटे पथ में बिजली की व्यवस्था होगी। साथ ही पेड़ों से बिजली के तार को हटाने का निर्देश दिया गया।
Vo -बताया गया कि नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी का दैनिक उपस्थिति का रिकॉर्ड रखा जाएगा। ड्यूटी से गायब पाए जाने पर कार्रवाही होगी। तैनात मजिस्ट्रेट एवं सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। बताया गया कि जाम से निपटने को लेकर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें कांवरिया वाहनों को लगाया जाएगा। इसके अलावा रविवार एवं सोमवार को भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।डाक बम को परची अबरखा में पहला एवं दूसरा पास हड़खार में दी जाएगी। साथ ही फर्जी डाक बम पर भी नजर रखी जाएगी।
Vo -वहीं एसपी ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 20 जगहों पर अस्थाई थाना बनाया गया है। बताया कि मेले के दौरान ट्रैफिक को क्लीयर रखना है। बसों के छतों पर सवारी नहीं करने देने एवं ऐसे वाहन चालक पर कार्रवाही करने की बात कही। वहीं इसके अलावा चोरी, शीशा कटिंग गिरोह, नशा खुरानी गिरोह सहित अन्य असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों को दिए। घुड़सवार दल को जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिए। वहीं दुर्घटना प्रबल जगहों पर कांवरियों को जाने से रोका जाएगा। साथ ही ऐसे जगहों पर रील्स बनाने पर भी मनाही होगी। मेले के दौरान कांवरिया पथ के सभी दुकानों का निबंधन कराना व रेट चार्ट अनिवार्य होगा। दुकानों में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे डस्टबीन, बाल्टी में बालू या अग्नि रोधक यंत्र, रेट चार्ट आदि व्यवस्था रहेगी।इसको लेकर भारी संख्या मे महिला और पुरुष कर्मी एवं मजिस्ट्रेट पुलिस कर्मी लगाये गये है।
Byite -DM Banka -Navdeep Sukla
Byite -SP Banka-upandra nath Verma
Report-Birendra banka
0
Share
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 10, 2025 13:02:41Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो में कई दिनो से हो रही लगातार वारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही लगातार वारिश के चलते गरगा डैम के तीन फाटक को खोला गया जिसके चलते गरगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। नदी में बढ़े हुए इस जलस्तर के कारण नदी के आसपास रहने वालो का मवेशी डूब गया और बहते बहते बचा। लोगो ने किसी तरह से नदी के तेज धार से मवेशियों को निकाला। वही बिजली के खंभे के साथ साथ ट्रांसफार्मर डूब गया जिसके चलते चास इलाके के कई क्षेत्रों के बिजली को काटा गया। चास और चीरा चास के कई जगह के बिजली को काटा गया है और बिजली गुल होने के चलते लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना पूर्व के सूचना दिए हुए गरगा डैम के फाटक को खोला गया जिसके चलते कई मवेशी बहते बहते बच्चा। लोगों का कहना है कि कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी लेकिन भारी वारिश के चलते लोग घरों में ही था। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रांसफार्मर के डूब जाने के चलते बिजली गुल हो गई है और अगर इसी तरह से बारिश होती रही तो आने वाले समय में लोगों को और दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। इधर गरगा नदी पूरे उफान पर है और नदी का जल स्तर बढ़ने के चलते खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। बताते चले की गरगा डैम में कुल फाटक है जिसमें से अभी तीन को ही खोला गया है और आने वाले समय में अगर वारिस इसी तरह होती रही तो और भी फाटक को खोले जाने की बात कही जा रही है। बताते चले की गरगा डैम बोकारो स्टील प्लांट के अधीन है। इधर गरगा डैम के पास लोगो का जमवाड़ा भी लग गया है और डैम के फाटक से पानी को नदी में छोड़ते हुए देखने के लिए डैम के पास लोगो की भीड़ भी जुट रही है।
बाइट -- स्थानीय
बाइट -- स्थानीय
0
Share
Report
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर मानपुर थाना पुलिस ने गुरुवार को मानपुर थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है. इसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली का गेहूं और चावल भरा हुआ था.पुलिस ने वाहन में सवार ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया और थाने ले आई. सूचना मिलने पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी थाने पहुंचे और चावल और गेहूं के सैंपल लिए. मानपुर थाना प्रभारी मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी .
मालपुर थाना पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी सिरसौद सियापुर गांव के बीच सड़क पर मानपुर निवासी राजेंद्र त्यागी और ट्रैक्टर चालक सब्बीर एक ट्रैक्टर ट्राली में पीडीएस का गेहूं और चावल लेकर राजस्थान की तरफ जा रहे थे. इस बार पुलिस बाइक मौके पर पहुंची तो यहां ट्रैक्टर ट्राली गुजरती दिखी. फिर से रोका तो इसमें करीब 95 कट्टों में चावल और
0
Share
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowJul 10, 2025 13:02:22Bihar:
चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा को समस्तीपुर पहुंचे एडीजी कमल किशोर सिंह, अपराध नियंत्रण पर दिया जोर
एंकर : एडीजी कमल किशोर सिंह आज समस्तीपुर पहुंचे जहां जिला अतिथि गृह में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । इसके बाद एडीजी पुलिस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की । इस दौरान डीआईजी डॉ स्वप्न गौतम मेश्राम और एसपी अरविंद प्रताप सिंह मौजूद रहे । समीक्षा बैठक लेकर समस्तीपुर पहुंचे एडीजी कमल किशोर ने बताया कि पहले रिव्यू में पुलिस मुख्यालय से जो दिशा निर्देश दिए गए थे उनकी समीक्षा की जाएगी , कि उन दिशा निर्देशों का कितना पालन किया गया । दूसरा बिहार में आने वाला विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ़ से तैयारियां की जा रही हैं । उसकी भी समीक्षा की जाएगी । साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आता है वैसे वैसे कुछ अपराध भी बढ़ते है । अलग तरह के अपराध होते है । उन पर कैसे सक्षम नियंत्रण हो । कैसे उन अपराधों को नियंत्रित कर सकते है ताकि एक भय मुक्त माहौल चुनाव के लिए बन सके । इसके लिए भी रिब्यू किया जाएगा ।
बाइट : कमल किशोर सिंह , एडीजी
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 10, 2025 13:02:14Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग, अमित कुमार जैन ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि हाल ही में जो अपराधीक घटनायें घटित हुई है उसमें देखा गया है कि उन घटनाओं में बालको या किशोरो की संख्या सामने आई है, और आपराधिक गिरोह द्वारा बालको एवं किशोरो को अपने कृतियों को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. पिछले 5 वर्षों के आंकड़े जो उपलब्ध है उसमें 2020 में जहां लगभग 6500 कांड दर्ज हुए थे जिसमें बालको एवं किशोरो की संलिप्तता का सामने आई है 2024 में वह संख्या बढ़कर 17717 हो गई. इस वर्ष जून 2025 तक कुल 9000 के आसपास मामले दर्ज किए गए हैं. यह जो दर्द कांड हो रहा है उसमें विद्युत तरीके से किशोर जो है बालक कोवो सनलिप्त है . और यह गंभीर चिंता का विषय है पूरे समाज के लिए.
जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत इनकी कानूनी प्रक्रिया होती है, इनके द्वारा कृत अपराधों को तीन भागों में बांटा गया है
1. सिंपल ऑफेंसिव
2. गंभीर अपराध
3. जगन्य अपराध
तीनों में आपराधिक मामलों में सम्मिलित किशोर या बालकों के लिए सजा मिलती है.
हम लोग इस पर स्कूल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चल रहे हैं. बाल कल्याण पुलिस अधिकारी को भी निर्देश दिए गए हैं इसमें सिर्फ पुलिस का ही कर्तव्य नहीं है बल्कि समाज के विभिन्न लोगों का भी कर्तव्य है परिवार और समाज की भी जिम्मेदारी है कि बच्चे इस प्रकार की गलत कृत में ना जायें. माता-पिता अपने बच्चों पर निगरानी रखें किन से बात कर रहे हैं किन के संगत में है यह सब मां-बाप को देखना होगा ताकि बच्चे किसी गिरोह का शिकार न बन जाए.
बाईट : अमित कुमार जैन
अपर पुलिस महानिदेशक, कमजोर वर्ग
0
Share
Report