Back
करौली में आधी रात की बारिश ने बढ़ाई परेशानी, जानिए क्या हुआ!
Karauli, Rajasthan
करौली - क्षेत्र में आधी रात को जोरदार बारिश,
बारिश से तापमान में आई गिरावट,
कई स्थानों पर खेतों में भरा पानी,
करौली में भी गौशाला क्षेत्र में सड़क पर हुआ जलभराव,
जल भराव से वाहन चालक और राहगीरों को आवागमन में हो रही परेशानी,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sidhi, Madhya Pradesh:
सीधी ब्रेकिंग अपडेट:- आदमखोर जंगली भालू ने ग्रामीण पर हुयें हमले का लाइव वीडियो आया सामने, भालू की हमले से तीन लोगों की हो चुकी है मौत दो की हालत है गंभीर,मौके पर दो की मौत सहित एक घायल की उपचार के दरमियान सीधी में हुई है मौत, आदमखोर भालू ने पहले पालतू भैंस पर किया हमला,भैंस को बचाने पहुँचें लोगों पर भालू ने सुबह हमला कर 5 लोगो को किया था जख्मी, जहाँ मौके पर दो लोगो की हो गई थी मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने एक जुट होकर भालू को भी उतारा है मौत के घाट,मौके पर पहुँचें संजय टाईगर रिजर्व का अमला समेत पुलिस जाँच में जुटी,पीड़ित ग़ायलों ने सभी उपचार नही मिलने का लगया है आरोप,घटना के बाद समय पर उपचार मिलने से बच सकती थी लोगों की जान,सजंय टाईगर रिजर्व के बफर जोन बस्तुआ गाँव की घटना।।।
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के डीवीसी मैथन ने 78वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एसपी सिंह ने शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उनके साथ, डीवीसी मैथन के कई पदाधिकारी और कर्मचारियों ने भी शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित किए।इस कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्तंभ से रामानुज भवन तक मशाल दौड़ के साथ हुई। रामानुज भवन पहुंचकर, सभी ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और झंडा फहराया। परियोजना प्रमुख एसपी सिंह ने सभी के बीच मिठाई बांटकर स्थापना दिवस की खुशी जाहिर की।
DVC परियोजना प्रमुख एसपी सिंह ने कहा कि डीवीसी 1948 में डीवीसी की नींव रखी गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य बंगाल और झारखंड में आने वाली बाढ़ को नियंत्रित करना था। उन्होंने कहा कि पिछले 78 वर्षों से डीवीसी देश की सेवा में तत्पर है और इसके बनने से न केवल बाढ़ नियंत्रण में मदद मिली है, बल्कि आसपास के सैकड़ों लोग भी लाभान्वित हुए हैं।एसपी सिंह ने डीवीसी की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि डीवीसी अब पर्यटन के क्षेत्र में भी काम कर रही है। मैथन, पंचेत, तिलैया और कोणार्क सहित सभी डीवीसी बांधों को पर्यटन स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, डीवीसी सौर ऊर्जा और बैटरी के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।
बाइट -- एसपी सिंह(मैथन DVC परियोजना प्रमुख)
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- बॉडीगामा छोटा में मनरेगा योजना के फर्जीवाड़े के आरोप, कलेक्ट्री के सामने लोगो का प्रदर्शन, कलेक्टर को दिया ज्ञापन
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की साबला पंचायत समिति के ग्राम पंचायत बोड़ीगामा छोटा के लोगो ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया। लोगो ने पंचायत द्वारा मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े के आरोप लगाए। वही कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर योजना के तहत पंचायत की ओर से करवाए गए कार्यों की जांच करवाने की मांग रखी।
बॉडी- बॉडीगामा छोटा पंचायत के उपसरपंच के नेतृत्व में गांव के लोग आज सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। लोगो ने कलेक्ट्री के सामने नरेगा योजना में गड़बड़ी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगो ने कहा कि नरेगा योजना में जारी मस्टरोल में मेटों की ओर से दिए नामो का हो एमआर जारी होता है। इसमें एलडीसी कचरूलाल ने व्यक्तिगत लोगो से आवेदन नहीं लेकर एमआर में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र से 3 गेट तक ग्रेवल सड़क मय पुलिया निर्माण का कार्य में मेट की ओर से कुछ भी काम नहीं करवाया गया है। कार्य के तहत 8 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की गई थी। जिसमें से करीब 4 लाख फर्जी उठा लिए है। सुशीला वेलजी के घर से पाल तक ग्रेवल सड़क मय पुलिया निर्माण का कार्य 4 पखवाड़े से जारी हुआ है। लेकिन मौके पर किसी तरह का कोई काम नहीं करवाया गया है। वही कार्यस्थल पर आने वाले मजदूरों से एलडीसी की मिलीभगत से मेट 200 -200 रुपए की अवैध वसूली कर रहे है। जबकि योजना में कही की कोई काम नहीं हुआ है। पीएम आवास योजना में भी गरीब पात्र लोगो को लाभ नहीं दिया जा रहा जबकि आर्थिक रूप से सक्षम लोगो को इसका लाभ दिया जा रहा है | गांव के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मनरेगा योजना में फर्जीवाड़े की जांच करते हुए कार्रवाई करने की मांग रखी है।
बाईट- जगदीश पाटीदार उपसरपंच बोडीगामा छोटा
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
सोमवार को संत सनातन मैदान में गोल्डन बाबा की अगुवाई में कई संतों ने DM कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। ये प्रदर्शन किसी आम मामले को लेकर नहीं, बल्कि एक ऐसे अपमानजनक कृत्य के खिलाफ है जिसने पूरे संत समाज को झकझोर कर रख दिया है।
दरअसल, प्रॉपर्टी डीलर प्रदीप तिवारी का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें उसने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डीएम और अफसरों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। ऑडियो के वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल सर्विलांस की मदद से चकेरी निवासी प्रदीप तिवारी को गिरफ्तार कर लिया।
लेकिन संत समाज इससे संतुष्ट नहीं है। गोल्डन बाबा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि केवल गिरफ्तारी नहीं, प्रदीप तिवारी की संपत्ति की भी जांच होनी चाहिए और उस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
0
Share
Report
Tonk, Rajasthan:
एंकर- टोंक के मेहन्दवास थाना क्षेत्र में महुआ गांव के पास अपने खेत से घर जा रहे हैं दो युवकों को NH-52 पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी जिससे दोनों युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
दरअसल महुआ गांव के रहने वाले दीपक भील के पिताजी का आज 12वें का कार्यक्रम था इसलिए वह आज तड़के ही अपने रिश्तेदार सोदान भील के साथ खेत का काम निपटने के लिए गया था काम निपटाकर जब वापस सुबह 6:00 बजे अपने खेत से घर आ रहे थे तभी NH-52 पर तेज रफ्तार से सामने से आ रही कार दोनों को टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही दीपक भील पुत्र चोथमल भील 20 वर्ष, सोदान भील पुत्र मेवा भील 35 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई, उधर घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर जाम लगा दिया घटना की सूचना मिलते ही मेहन्दवास थाना अधिकारी ओमप्रकाश चौधरी जप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और समझाइश कर घटनास्थल से जाम हटवाकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए टोंक से सआदत अस्पताल भिजवाया।
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर सरपंच संघ प्रदेश उपाध्यक्ष हंसराज फागणा टोंक सआदत अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों की मेडिकल टीम ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया।
बाइट 01-हंसराज फागणा
बाइट02-पीड़ित
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
।साइक्लोनर टीम का ऑपरेशन अस्मिता भ्रम और ऑपरेशन भलाल देव
हत्या के मामलें में वांटेड 40 हजार का अपराधी और 25 हजार का मादक द्रव्य तस्कर गिरफ्तार
जोधपुर। जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल कर ऐसे दो अपराधियों की धरपकड़ की है जोकि नशे के कारोबार से लेकर हत्या जैसे जघन्य अपराध में लिप्त रहे है। इन पर 65 हजार का इनाम भी घोषित हो रखा था और वे दो साल से फरार चले आ रहे थे। साइक्लोनर टीम को जैसे जैसे उनका पता लगा और पीछे लगी, आखिर में उन्हें पकड़ पाने में सफलता हासिल की। इसके लिए पुलिस ने ऑपरेशन अस्मिता भ्रम और ऑपरेशन भलाल देव चलाया।
रेंज आईजी विकास कुमार ने बताया कि 2 साल से हत्या जैसे जघन्य घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे पीपाड़ के चिरढाणी निवासी विष्णु उर्फ ठेकेदार पुत्र पप्पाराम को ऑपरेशन अस्मिता भ्रम और मादक पदार्र्थो की लम्बे समय से तस्करी कर रहे चित्तौडग़ढ़ के निम्माहेड़ा निवासी भैरूलाल देवासी पुत्र मांगीलाल को ऑपरेशन भलाल देव चलाकर गिरफ्तार किया गया।
आईजी विकास कुमार ने बताया कि विष्णु उर्फ ठकेदार की गिरफ्तारी पर 40 हजार और चित्तौड़गढ़ के भैरूलाल की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित हो रखा था। इनामी विष्णु जयपुर के जौहरी बाजार से और फरार भैरूलाल जयपुर जिले के फुलेरा जंक्शन से पुलिस की गिरफ्त में लिया गया।
बाईट विकास कुमार रेंज आईजी जोधपुर
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कोटा दौरे के दौरानवन महोत्सव कार्यक्रम के तहत 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की। बिरला ने कहा कि सिर्फ पेड़ लगाना कार्य पूरा नहीं होगा। उस पेड़ की सुरक्षा भी करना हमारा दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि ये हमारी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है कि इस धरती मां को सुरक्षित रखना है। हमे यही लक्ष्य बनाना है आने वाले समय में अगर देश का सबसे अच्छा शहर और हरियाली भरा शहर होगा तो कोटा होगा। बिरला ने यह भी कहा कि पेड़ पौधों को सुरक्षित रखने के लिए हमें एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की जरूरत है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को स्वच्छ रखने के लिए आंदोलन चलाया था। इस आंदोलन के तहत हमें भी देश को हरा भरा और स्वच्छ रखना है। इसीलिए एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की गई है। ताकि उस पेड़ की देखरेख समय पर हो सके।
बाइट : ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
0
Share
Report
Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
संगम तट पर नाव में निकला अज़गर, यात्रियों में मचा हड़कंप,
नदियों में बाढ़ के पानी के साथ बहकर आया अजगर,
गंगा यमुना में पानी बढ़ने के बाद नदी किनारे रहने वाले जीव जंतु किनारों पर नाव में ढूंढ रहे ठिकाना,
नाव में मौजूद यात्री डर के मारे चीखने लगे और कुछ ने तुरंत नाव से उतरने की कोशिश की,
घटना की जानकारी मिलते ही पास मौजूद नाविकों ने सूझबूझ से काम लेते हुए साँप को सुरक्षित बाहर निकाल दिया,
सौभाग्यवश कोई हताहत नहीं हुआ,
स्थानीय लोगों के अनुसार, बरसात के मौसम में गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम क्षेत्र में इस तरह के जीव-जंतुओं का दिखना असामान्य नहीं है,
प्रशासन द्वारा यात्रियों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सुरक्षा कर्मियों को सूचित करें।
0
Share
Report
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गंगई और ग्राम पंचायत विल्थारी के बीच 5 किलोमीटर की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत वर्ष 2023 में 1 करोड़ 94 लाख की लागत से रोड का निर्माण कराया गया यह रोड निर्माण हुए अभी 2 वर्ष हुए और कई जगह से गड्डो में तब्दील हुआ रोड,,और पानी के कारण कटने लगा रोड
बही ग्रामीण बताते हैं इस रोड निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है ठेकेदार को कई बार अगवत कराया और 181 पर भी शिकायत दर्ज कराई लेकिन रहवासियों की सुनने वाला कोई नहीं आया एक जगह तो आधा रोड कट गया है जिससे राहगीर इस कटे रोड के गड्ढे में गिरती है और घायल हो रहे हैं
इस सड़क की मेंटेनेंस का 5 वर्ष तक मेंटेनेंस ठेकेदार के द्वारा किया जाना है लेकिन रोड निर्माण के बाद ठेकेदार ने इस सड़क की सुध नही ली जिसका खामयाजा रहवासी और राहगीर उठा रहे हैं
बाइट- राघवेंद्र ठाकुर सरपंच गगई
बाइट- जगदीश पटेल सरपंच विल्थारी
बाइट- घनश्याम ठाकुर रहवासी गंगई
बाइट- रितेश ठाकुर रहवासी गंगई
बाइट- नेतराम अहिरवार रहवासी गंगई
बाइट- पप्पू लोधी रहवासी गंगई
बाइट- मुकेश पटेल राहगीर
बाइट- निर्मल पटले ( तहसीलदार तेंदूखेड़ा)
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:-- -- संबंधित खबर इस स्लग से भी गई है....
0707ZMP_RATLAM_HANGAMA_R
Chandrashekhar सोलंकी /Ratlam
रतलाम ज़िले के सैलाना कस्बे में धार्मिक तनाव का माहौल बन गया है। ताज़ियों के जुलूस के दौरान आग का करतब दिखाते समय ऊपर लगे हिंदू राष्ट्र झंडे के जलते-जलते बच जाने की घटना ने विवाद को जन्म दे दिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठनों में आक्रोश फैल गया।
सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए, रोड जाम कर दिया और थाना परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए। आरोप है कि यह कृत्य जानबूझकर किया गया और धार्मिक भावनाओं का अपमान हुआ। प्रदर्शनकारियों ने करतब दिखाने वालों की गिरफ्तारी, उनके खिलाफ जुलूस निकालने और उनके घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की।
हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे एसडीएम और एडीओपी ने प्रदर्शनकारियों को कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन संगठनों का आंदोलन अब भी जारी है। प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है, वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
इधर पूलिस ने 4 को हिरासत मे ले कर कार्रवाई शुरु कर दि है पुराने रिकॉर्ड पाये गए तो अन्य कार्रवाई भी की जाएगी,
बाइट - राकेश खा खा ( एडीएनल एसपी
रतलाम
चंद्रशेखर solanki
9039441511
0
Share
Report