Back
बकरी के विवाद में अधेड़ की हत्या, जानें पूरी कहानी
Bahraich, Uttar Pradesh
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
बहराइच. खेत में बकरी जाने को लेकर हुआ विवाद,मारपीट से अधेड़ की चली गयी जान,
बहराइच जिले में खेत में बकरी जाने के विवाद में हुई मारपीट में एक अधेड़ घायल हो गया था। उसे मेडिकल कालेज लाए जाने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
घटना हरदी थाने के सिपहिया प्यूली के मजरे टांड़ निवासी 65 वर्षीय आशिक अली पुत्र पंगुल का गांव के ही राजू से खेत में बकरी जाने को लेकर विवाद हुआ जिस पर हमलावरों ने आशिक अली की पिटाई कर दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल कालेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया। रात में मौत पर परिजन शव गांव ले आए। सुबह थाने में सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
बाईट... मृतक का पुत्र,
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - नवगछिया पुलिस जिला में नशेड़ियों का तांडव, स्मैक का नशा करने के दौरान बकाया रुपया नहीं देने पर अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर की हत्या, बगीचे में अपराधियों ने मारी गोली, मृतक की पहचान नवगछिया के दोनिया टोला के सुभाष राय के 28 वर्षीय पुत्र साजन के रूप में हुई , कल रात बगीचे में अपने साथियों के साथ था साजन , शरीर पर मारी दो गोली, एक गोली पेट में और एक शरीर के बाएं हिस्से पर लगी, परिजनों ने इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया चिकित्सकों ने किया मृत घोषित, घटना को लेकर नवगछिया थाना पुलिस और एसडीपीओ मामले की कर रहे हैं जांच नवगछिया इलाके में स्मैक का प्रचलन बढ़ा है ,पुलिस नहीं कर पा रही है मजबूती से कार्रवाई, इससे पहले भी स्मैक के कारण ही चली थी गोली एक युवक की हुई थी मौत, मामला नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी दोनिया टोला स्थित बगीचा का
0
Share
Report
Varanasi, Uttar Pradesh:
एंकर वियो :- वाराणसी के लोहता स्थित मायापुरी कालोनी के घनश्याम डिस्पोजिबल सेंटर पर प्रतिबंधित प्लास्टिक के गोदाम जो कि आवासीय परिसर में स्थित था, उस पर छापा मारा और कार्यवाही की। आवास रूपी इस स्टोर के मेन गेट को अंदर से बंद कर दिया गया था और टीम द्वारा बार -बार बेल बजाने और आवाज लगाने पर भी अंदर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिला, ऐसा लगभग 2 घंटे तक चलता रहा। प्रवर्तन दल ने अपनी घेरा बंदी में कोई कमी नहीं आने दी।2 घंटे चली इस लुका छिपी के उपरांत मकान मालिक के आने के बाद अंदर से मेन गेट खोला गया।
मकान मालिक के साथ टीम द्वारा मकान मे अवैध प्लास्टिक खोजने के लिए अभियान शुरू किया गया, जिसके तहत पूरी तरह से सर्च करने पर भी कोई प्रतिबंधित प्लास्टिक नहीं मिला। लेकिन टीम द्वारा बिना निराश हुए सघन जांच करते हुए भूतल में स्थित मास्टर बेड रूम को सर्च किया गया। शुरुआत में तो वहां भी कुछ नहीं मिला। पर अचानक जब प्रवर्तन प्रभारी कर्नल संदीप शर्मा ने पूछा कि पलंग के नीचे कालीन क्यों है तो कोई उत्तर नहीं प्राप्त होने पर शक के आधार पर पलंग और कालीन को हटवाया गया। पलंग हटाते ही और उसके नीचे के कालीन को हटाते ही जमीन में दो छोटी रिंग्स दिखीं। रिंग को खींचते ही एक ट्रैप डोर खुल गया। यह डोर जमीन के साथ जमीन के ही रंग से मेल खाने के कारण मिल गया था। ट्रैप डोर खुलते ही बाकायदा सीढ़ियां दिखाई पड़ीं। इन सीढ़ियों से उतरते ही एक बड़ा सा तहखाना दिखाई दिया। सब कुछ एक तिलस्म की तरह लग रहा था। तहखाने में प्रवेश करते ही भारी मात्रा में प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं सिंगल यूस प्लास्टिक का भण्डार प्रवर्तन दल के हाथ लगा।
0
Share
Report
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस
साइलेंट हार्ट अटैक से मौत
फॉलोअर रामकुमार ने तोड़ा दम
पुलिस लाइन में थे तैनात
क्वार्टर में बिगड़ी थी हालात
साथी ले गए थे अस्पताल
डॉक्टर पर गंभीर आरोप
वक्त रहते नहीं किया इलाज
((नोट- ओडियो के साथ चलाएं))
हाथरस पुलिस लाइन में तैनात 39 साल फॉलोअर रामकुमार की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत हो गई... अलीगढ़ के क्वार्सी के रहने वाले रामकुमार हाथरस पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहते थे... रामकुमार की तबीयत अचानक बिगड़ी... वो क्वार्टर में बेहोश होकर गिर पड़े... साथी उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले गए... सहकर्मियों का कहना है कि... अस्पताल में रामकुमार को 20 मिनट तक कोई इलाज नहीं मिला... इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से सहकर्मियों की बहस हुई... डॉक्टरों ने रामकुमार को मृत घोषित कर दिया.. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया... सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे और शव को अपने साथ ले गए.. मृतक के दो बच्चे हैं...
0
Share
Report
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग,
मुजफ्फरनगर महिला ने जताई हत्या की आशंका,
हत्या की आशंका जताते हुए वीडियो की वायरल,
थाना प्रभारी पर लगाये कार्यवाही न करने गंभीर आरोप,
महिला का कहना गांव में पहले से ही है रंजिश,
पहले भी महिला संजीदा पर किया जा चुका है जान लेवा हमला,
दहशत फैलाने को देर रात्री 2 बजे घर पर पहुंचे नकाबपोश,
घटना का सारा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद,
दरवाजे से घर के अंदर भी देखते नजर आए नकाबपोश,
चरथावल कोतवाली क्षेत्र के कूल्हेडी गांव का मामला।।
0
Share
Report
Jagdalpur, Chhattisgarh:
माल्लीगुड़ा - जड़ती रेल स्टेशन के बीच एक जुलाई को हुए लैंड स्लाइड का असर केके रेल लाइन में अब भी बना हुआ है, लगातार हो रही बारिश और लैंड स्लाइड के खतरे के बीच किरंदुल - कोत्तवालसा रेल लाइन में चलने वाली सभी ट्रेनों की स्पीड कम कर दी गई है, रेलवे ने इस रेल लाइन में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा तक स्पीड कम करने के निर्देश दिए है, बता दें कि लैंड स्लाइड की घटना के बाद से जगदलपुर और किरंदुल तक चलने वाली यात्री ट्रेनों को कोरापुट तक ही चलाया जा रहा है, बस्तर में रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए किरंदुल से जगदलपुर और जैपुर (उड़ीसा) के बीच चार दिनों तक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। 8 से 11 जुलाई तक यह स्पेशल ट्रेन संचालित होगी, जैपुर से यह ट्रेन दोपहर 2.50 बजे रवाना होगी और किरंदुल रात 8.45 को पहुंचेगी वहीं किरंदुल से से स्पेशल पैसेंजर ट्रेन सुबह 6 बजे निकलेगी और दोपहर 11.40 को जैपुर पहुंचेगी।
0
Share
Report
Chhattisgarh:
जांजगीर-चांपा ब्रेकिंग,,
आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार,,
आरोपी द्वारा, मृतक से पैसा मांगकर लगातार करता था उनको मानसिक रूप से परेशान,,
आरोपी की प्रताड़ना से परेशान होकर मृतक ने किया था फांसी लगाकर आत्महत्या,
आरोपी महेंद्र कुमार चंद्रा उर्फ मोनू उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम ठठारी बाराद्वार जिला सक्ति का रहने वाला,
चांपा पुलिस की कार्यवाही,,
0
Share
Report
Udaipur, Rajasthan:
सलूंबर की झल्लारा थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो बदमाशों गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी बाइक भी बरामद की है। बाइक चोरी का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच शुरू की। इन दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सूरजमल और रमेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने आरोपियों निशान देहि पर चोरी बाइक बरामद की। पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
Disst-bhilwara
Location-mangrop
Reporter- shyam gurjar
Mob- 94140 61369
मंगरोप। जिले की मंगरोप थाना पुलिस ने बजरी से भरे पांच ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की, थाना अधिकारी विजय मीणा ने बताया की गस्त के दौरान महेशपुरा गांव के पास बजरी परिवहन करते 5 टेक्टर ट्रॉली जब्त कर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की,कार्रवाई से क्षेत्र मे बजरी माफियों मे हड़कंप मच गया।
@Reportershayam06
0
Share
Report
Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
धारदार हथियार लहराकर मोहल्ले में दहशत फैलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,,,
घटना बेलदारपारा की, जहां आपसी विवाद में तलवारनुमा हथियार से हमला करने का प्रयास किया गया,,,
आरोपियों के नाम दया राम साहू (39) व संतोष साहू उर्फ सोनू (36), दोनों निवासी बेलदारपारा,,,
पीड़ित के हाथ में चोट, प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज,,,
मौके से तलवारनुमा हथियार जब्त, दोनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर भेजे गए,,,
चांपा थाना क्षेत्र का पूरा मामला,,,
0
Share
Report
Saiki, Bihar:
स्लग/सफलता की कहानी
दिव्यांग दंपत्ति के जीवन में आई बहार: पूरे परिवार के चेहरे में आई मुस्कान
कलेक्टर डाॅ. कन्नौजे ने पति-पत्नी को दो शेडनुमा मोटराइज्ड सायकल प्रदान किया
एंकर/सारंगढ़ बिलाईगढ़/सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम बरदुला के दिव्यांग दम्पति के मेहनत का रंग लाया है। कलेक्टर ने कलेक्टोरेट परिसर में पति-पत्नी दोनों को उनके समृद्ध और मंगलमय जीवन यापन की कामना के साथ बधाई देते हुए शेडयुक्त मोटराइज्ड सायकल का चाबी प्रदान किया। इसके साथ ही एक अन्य हितग्राही को ट्राईसायकल प्रदान किया गया। दिव्यांग प्रशिक्षक गनेशु साहू ने दिव्यांग पति-पत्नी को मोटराइज्ड सायकल चलाने का प्रशिक्षण दिया।
0
Share
Report