Back
PM मोदी और शी जिनपिंग की मुलाकात: भारत-चीन संबंधों का नया अध्याय!
PKPushpender Kumar
Sept 01, 2025 01:45:07
Noida, Uttar Pradesh
China Daily headlines PM Modi, Chinese President Xi Jinping meet.
Says,''Partnership seen as viral for Sino Indian relations'' The only bilateral to get headline this morning on top Chinese newspaper
प्र
5
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DNDinesh Nagar
FollowSept 01, 2025 03:34:11Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर (वेबसाइट के लिए)
सीहोर में पं. प्रदीप मिश्रा के पुराने मकान का हिस्सा गिरा, जनहानि नहीं
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के पैतृक मकान का एक हिस्सा अचानक ढह गया। घटना शहर के छावनी क्षेत्र स्थित नमक चौराहा की है, जहां यह मकान वर्षों से जर्जर हालत में खड़ा था। गनीमत रही कि हादसे के समय मकान खाली था, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने इस भवन को पहले ही कंडम घोषित कर दिया था और सूची में शामिल कर लिया था। प्रशासन की सतर्कता के चलते मकान को काफी समय पहले ही खाली करा लिया गया था। इसी वजह से परिवार का कोई सदस्य वहां नहीं रह रहा था। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि मकान में लोग रह रहे होते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इस घटना की खबर सामने आते ही पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुयायियों में चिंता की लहर दौड़ गई। देशभर में फैले उनके भक्त और श्रोता यह जानकर परेशान हो गए कि कहीं कोई अनहोनी न हो गई हो। हालांकि बाद में जब यह स्पष्ट हुआ कि मकान खाली था और किसी को चोट नहीं आई, तो सभी ने राहत की सांस ली और ईश्वर का आभार जताया।
4
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
FollowSept 01, 2025 03:34:00Noida, Uttar Pradesh:
पीएम मोदी ने एक्स पोस्ट पर साझा की तस्वीरें
पोस्ट में लिखा -- -- -
राष्ट्रपति पुतिन से मिलना हमेशा खुशी की बात होती है!
Always a delight to meet President Putin!
0
Report
SJSantosh Jaiswal
FollowSept 01, 2025 03:33:56Chandauli, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग : चंदौली...
- पहाड़ी नालों से निकलकर गांव में पहुंच भारी भरकम मगरमच्छ
- देर रात एक घर में घुसा मगरमच्छ
- चारपाई पर सो रहे किसान के चारपाई के नीचे छुपा मगरमच्छ
- पिता को जगाने गए बेटे ने देखा नजारा तो हो गया हैरान
- मगरमच्छ को देख बेटे की निकली चीख मौके पर इकट्ठा हुए लोग
- सूचना पर पहुंची वन विभाग के मझगाई रेंज की टीम
- ग्रामीणों को सहयोग से वन विभाग टीम ने मगरमच्छ को पकड़ा
- 5 से 6 फीट का बताया जा रहा है मगरमच्छ
- वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को चंद्रप्रभा बांध में छोड़ा
- नौगढ़ तहसील क्षेत्र के अमृतपुर ग्राम पंचायत का मामला...
चंदौली। तहसील नौगढ़ के अमृतपुर गांव में रविवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान के घर के भीतर चारपाई के नीचे भरी-भरकम मगरमच्छ छिपा मिला। शनिवार की रात किसान मोहन यादव अपने घर में चारपाई पर चैन से सो रहे थे। सुबह उनका बेटा पवन नींद से जागा तो अपने पिता के चारपाई के नीचे लगभग 6 फीट लंबा मगरमच्छ लेटा देख दहशत में चीखने-चिल्लाने लगा। जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। यह खबर जंगल की आग की तरह पूरे गांव में फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते मगरमच्छ दिखाई न देता तो बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। मझगाई रेंज के वन क्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन के निर्देश पर दरोगा वीरेंद्र पांडे, वनरक्षक निर्भय सिंह, बीपी सिंह समेत वनकर्मी मौके पर पहुंचे। इस दौरान वनकर्मियों ने जाल डालकर काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया। मगरमच्छ को चंद्रप्रभा बांध में छोड़ दिया गया। गांव में अचानक मगरमच्छ के घुस आने की इस घटना से लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
0
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 01, 2025 03:33:35Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग-जालौन में बुलडोजर एक्शन के बीच सीओ सिटी अर्चना सिंह का मार्मिक संदेश
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-01-09-2025
एंकर
जालौन के उरई जेल रोड पर का माहौल तनाव और कानूनी कार्रवाई से भरा हुआ था। उपद्रव और मारपीट के आरोपी माजिद के आलीशान मकान पर बुल्डोज़र गरज रहा था। चारों ओर मलबे की धूल उड़ रहा थी, लोग दूर से तमाशा देख रहे थे, और कानून का पहिया अपने रफ्तार से आगे बढ़ रहा था।
लेकिन इस शोर-शराबे और सख्ती के बीच एक पल ऐसा आया जिसने मौके पर मौजूद हर शख्स के दिल को छू लिया मलबे के बीच, धूल के गुबार में, सीओ सिटी अर्चना सिंह की नजर उस सामान पर पड़ी जो टूट-फूट के बीच भी अपनी गरिमा में खड़ा था संविधान निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर। पल भर के लिए माहौल थम-सा गया। अर्चना सिंह ने तुरंत आगे बढ़कर वह तस्वीर उठाई, मानो सामान से कोई अनमोल धरोहर निकाल रही हों। उन्होंने तस्वीर को दोनों हाथों में संभाला, धूल को हल्के से झाड़ा और उपस्थित कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक सौंपते हुए निर्देश दिया धार्मिक और महापुरुषों की तस्वीरें, मूर्तियां और प्रतीकों को हमेशा सम्मान दें। यह सिर्फ कागज़ और फ्रेम नहीं, हमारी विरासत और आत्मा का प्रतीक हैं।
यह दृश्य इतना भावुक था कि वहां मौजूद पुलिसकर्मी, कर्मचारी और स्थानीय लोग भी सीओ की इस संवेदनशीलता को देख दंग रह गए। सख्त एक्शन और नरम दिल का यह संगम यह साबित कर गया कि कानून के साथ-साथ इंसानियत भी उतनी ही ज़रूरी।
जहां एक ओर प्रशासन ने आरोपी माजिद के अवैध निर्माण को ढहा दिया, वहीं सीओ अर्चना सिंह ने यह दिखा दिया कि कानून के साथ-साथ सम्मान और संवेदना भी ज़िंदा है। उस पल वह सिर्फ एक पुलिस अधिकारी नहीं थीं, बल्कि एक ऐसी संवेदनशील नेता थीं जो अपने पद की गरिमा और इंसानियत दोनों को निभाना जानती हैं। यह खबर जालौन के इतिहास में सिर्फ बुल्डोज़र एक्शन के तौर पर नहीं, बल्कि एक महिला अधिकारी के संवेदनशील दिल की मिसाल के रूप में याद रखी जायेगी ।
0
Report
JSJitendra Soni
FollowSept 01, 2025 03:33:29Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में बुल्डोजर एक्शन के बीच सीओ सिटी अर्चना सिंह का मार्मिक सन्देश,
मकान गिराने के पूर्व सामान में पड़ी संविधान निर्माता भीमराव अम्बेडकर की फोटो पर पड़ी सीओ की नजर,
सीओ ने फोटो उठाकर सम्मान पूर्वक कर्मचारियों को किया सुपुर्द,
संविधान निर्माता की फोटो को सम्मानपूर्वक ले जाने के दिये निर्देश,
मौके पर मौजूद कर्मचारियों को धार्मिक व महापुरुषों की प्रतिमाओं को सम्मान दिए जाने के लिए किया प्रेरित,
उपद्रव व मारपीट के आरोपी के फार्महाउस पर हो रहे बुल्डोजर एक्शन के बीच फोटो देख सीओ ने दिखाई तत्परता,
उरई कोतवाली क्षेत्र के जेल रोड पर आरोपी माजिद के फार्महाउस को किया गया ध्वस्त।
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 01, 2025 03:33:22Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग--शराब
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर नगीना थाना के गांव हूर नंगला गांव मे
बेचीं जा रही अवैध रूप से शराब। भारतीय महिला स्वराज की टीम गांव पहुंची तो खुली पोल। गांव की पीड़ित महिलाओ ने गांव मे अवैध रूप से बेचीं जा रही शराब को बंद कराने की मांग की। यूपी बीजेपी महामंत्री धर्मपाल सिंह सैनी का पैतृक गांव है हूर नंगला। बीजेपी महामंत्री की माँ की मौत के बाद गांव हूर नंगला मे लगा था बीजेपी के बड़े नेताओं का जमावड़ा। यूपी, उत्तराखंड और हरियाणा के सीएम भी आये थे हूर नंगला गांव।
वीओ -बिजनौर जिले की पुलिस और आबकारी विभाग की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।ज़ब यूपी बीजेपी महामंत्री धर्मपाल सिंह सैनी के गांव हूर नंगला मे
भारतीय महिला स्वराज कोतवाली ब्लाक की टीम पहुंची तो गांव की दर्जन भर से अधिक महिलाओ ने टीम के सामने गांव मे अवैध रूप से शराब बेचे जाने का गंभीर आरोप लगाया। भारतीय महिला स्वराज की टीम ने गांव मे एक रैली निकाली और गांव की महिलाओ को जागरूक किया और गांव मे बेचीं जा रही अवैध रूप से शराब बंदी की मांग जोर शोर से उठाई गयी। गांव की गरीब महिलाओ का कहना है कि गांव के ही 3 से 4 लोग गली मुहल्लो मे अवैध शराब की बिक्री कर रहे है और उनकी शिकायत के बावजूद भी स्थानीय पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है। ज़ब बीजेपी के महामंत्री के गांव का ये हाल है तो यूपी के अन्य गांव का क्या हाल होगा ये बहुत ही सोचनीय प्रश्न है।
कुछ महीने पहले हूर नंगला मे गाँव मे बीजेपी के महामंत्री धर्मपाल सिंह की माता जी का बीमारी के चलते निधन हो गया था उनके निधन के बाद गांव हूर नंगला मे सौ से ज्यादा VIP और VVIP पहुंचे थे इतना ही नहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी भी गांव आये थे।
भारतीय महिला स्वराज की टीम ने जिला प्रशासन को चेतावनी दीं है अगर गांव मे बेचीं जा रही शराब को बंद नहीं किया गया तो भारतीय महिला स्वराज की टीम जल्दी एक्शन लेगी।
0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
FollowSept 01, 2025 03:32:38Solapur, Maharashtra:
सोलापूर ब्रेकिंग - मराठा समाजाला आरक्षण देण्याच्या मागणीसाठी संभाजी ब्रिगेडच्या वतीने मंत्री चंद्रकांत पाटील यांना देण्यात आले निवेदन
- मराठा समाजाला आरक्षण मिळाले पाहिजे यासाठी सोलापुरात संभाजी ब्रिगेडने घेतली उच्च व तंत्र शिक्षण मंत्री चंद्रकांत पाटलांची भेट
- मराठा समाजाला सरसकट ओबीसी मधून आरक्षण देण्याची निवेदनाद्वारे करण्यात आली मागणी
- मराठा आंदोलकांवरील गुन्हे मागे घेण्याची देखील करण्यात आली मागणी
- उपोषणादरम्यान मनोज जरांगे पाटील यांचे काही बरे वाईट झाल्यास यास सरकारच जबाबदार
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 03:32:20Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
राधा अष्टमी पर खाटूधाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का महासैलाब,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी में राधा अष्टमी के पावन अवसर पर बाबा श्याम के दरबार में श्रद्धालुओं का संगम उमड़ पड़ा। अलसुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें मंदिर के मुख्य द्वार तक पहुंच गईं। मुख्य मेला ग्राउंड की 14 कतारों से होते हुए भक्त बाबा श्याम की चौखट तक पहुंचे और शीश नवाकर श्याम दीदार किए।बाबा श्याम का विभिन्न रंग-बिरंगे फूलों से दरबार को सजाया गया। जिसमें बाबा श्याम का मनमोहक श्रृंगार देखकर भक्त भावविभोर हो उठे। मंदिर परिसर जय श्री श्याम के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 03:32:09Sikar, Rajasthan:
लक्ष्मणगढ़ सीकर
डोटासरा और अमराराम रहे लक्ष्मणगढ़ के दौरे पर।
एंकर इन्ट्रो-सीकर के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा विधायक व पीसीसी चीफ गोविंदसिंह डोटासरा ओर सीकर सांसद कामरेड अमराराम आज एक दिवसीय लक्ष्मणगढ़ के दौरे पर रहे जहां विधानसभा क्षेत्र के बीदसर गांव में लाखों रुपए की लागत से पंचायत भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला, लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति प्रधान मदन सेवदा, पालिकाध्यक्ष मुस्तफा कुरैशी सहित पंचायत समिति सदस्य सरपंच ओर अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे। l
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 03:32:02Sikar, Rajasthan:
रींगस सीकर
रींगस भैरु बाबा के मेले में उमड़े भक्त
एंकर
सीकर के रीगस के भैरु बाबा का वार्षिक मेला परवान पर है जहां काफी संख्या में श्रद्धालु अपने आराध्य के दर पर शीश नवाकर मनौतियां पूरी होने की कामना कर रहे हैं। मेले में महिलाओं ने अपने छोटे बच्चों के जात-जड़ूले उतारें। भैरु बाबा की पवित्र जोहड़ी में स्नान किया। मेले के चलते पुलिस बल भी तैनात रहा।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 03:31:53Sikar, Rajasthan:
नीमकाथाना सीकर
नीमकाथाना में हुई अच्छी बारिश।
एंकर सीकर के नीम का थाना में झमाझम बरसात हुई। बारिश के बाद कसावती नदी उफान पर आई तो अपर रेला बांध भी लबालब भर गया। सबसे बड़े बांध रायपुर बांध में भी 10 फुट आ गया। कई जगह पानी की चादर चली। नदी नालों में पानी आया।
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 01, 2025 03:31:40Sikar, Rajasthan:
रानोली सीकर
गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
सीकर की रानोली थाना पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने त्रिलोकपुरा गांव में अवैध गांजा की खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने यहां एक खेत में दबिश देकर गांजा के 64 किलो 300 ग्राम पौधे जब्त किए है। पुलिस का कहना है कि गांजा की खेती की सूचना पर त्रिलोकपुरा गांव में कारवाई की गई।
0
Report
BSBIRENDRA SINHA
FollowSept 01, 2025 03:31:33Banka, Bihar:
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-1-9-25
Slug-Accident
Anchor-मॉर्निंग वॉक के दौरान हाईवा वाहन ने अधेड़ को कुचला दोनों पैर कटा
Vo बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के इंग्लिश मोड़ शंभूगंज मुख्य पथ पर इंग्लिश गांव स्थित शिव मंदिर के समीप मॉर्निंग वॉक के लिए निकले एक अधेड़ को हाईवे वाहन ने कुचल दिया, जिसमें अधेड़ का दोनों पैर कट गया। परिजनों ने घायल अवस्था में राजकुमार राय को उपचार हेतु सोमवार की सुबह 6:00 अस्पताल लाया जहां चिकित्सक डॉक्टर अमित कुमार शर्मा ने अधेड़ का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में भागलपुर रेफर किया। परिजन से मिली जानकारी के अनुसार अधेड़ सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था, इस दौरान अज्ञात हाईवा वाहन ने कुचलकर फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना घर वालों को दी गई, जहां मौके पर पहुंचे एंबुलेंस कर्मियों ने जख्मी को अस्पताल पहुंचाया।
Byite-Prijan
Report-Birendra banka
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowSept 01, 2025 03:30:51Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में गंगा का पानी एक बार फिर अत्यधिक वृद्धि होने के कारण बाढ़ का खतरा लोगों के बीच देखने को मिल रहा है। बाढ़ का पानी अब घर में प्रवेश कर चुका है। इस बात के पानी आने के कारण लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है। आपको बताते चले कि तेघड़ा प्रखंड क्षेत्र में गंगा की पानी में पुनः अत्यधिक वृद्धि होने के कारण तेघड़ प्रखंड क्षेत्र के रातगांव पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 13 और 14 भगवानपुर चक्की गांव सहित आधारपुर पंचायत के अजगरबर बिनलपुर,तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 26 और 27 । बरौनी दो पंचायत के पांच वार्ड और निपनिया मधुरापुर पंचायत में रह रहे बाढ़ प्रभावित लोगों की मुश्किल दोबारा बढ़ गई। इस बाढ़ के पानी से लोग त्राहिमाम होने लगे हैं। जिला प्रशासन से मदद की आशा का बाढ़ प्रभावित इंतजार कर रहे हैं । लेकिन अभी तक कोई पदाधिकारी निरीक्षण करना भी मुनासिब नहीं समझे । सबसे ज्यादा परेशानी रातगांव पंचायत के वार्ड संख्या 13 और 14 भगवानपुर चक्की पर के लगभग 500 परिवार के लोग जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं । अभी तक इन लोगों को नाव की व्यवस्था भी नहीं दी गई है जो सबसे जायदा आवश्यकता है । गंगा में पानी कमने के बाद जमींदारी बांध और विसौआ पुल पर रह रहे बाढ़ प्रभावित पुनः अपने घर चले गए थे । लेकिन दोबारा फिर तेजी से पानी बढ़ने के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है । सभी लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है । लोग चौकी और मचान पर किसी तरह रह रहे हैं । उसी पर खाना बनाकर जीवन यापन कर रहे हैं । इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालकों को है । पशु को पानी में ही रखे हुए हैं । नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण पशु को पानी से बाहर नहीं ला पा रहे हैं । सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को शौच के लिए होती है पूरा क्षेत्र जलमग्न है । इसी पानी में लोग सौच करते हैं और वही गंदगी युक्त पानी मैं रहने को मजबूर हैं । पानी से बदबू आ रही है । कभी भी महामारी फैल सकती है । अगर प्रशासन तुरंत जागरूक होकर कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है।
बाइट बाढ़ पीड़ित
बाइट बाढ़ पीड़ित
बाइट बाढ़ पीड़ित
0
Report
PVPankaj Verma
FollowSept 01, 2025 03:19:39Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- साहिबगंज को अन्तर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने और साहिबगंज में रोजगार के द्वार खोलने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार ने सकरी गली में बंदरगाह का निर्माण कराया. इतना ही नहीं इस जलमार्ग को राष्ट्रीय जलमार्ग 1 का संज्ञा दिया. इसके साथ ही इस बंदरगाह को सागरमाला परियोजना से जोड़ा गया. जिसका बहुत ही महत्वकांक्षी उदेश्य था. संथाल परगना क्षेत्र से मजदूर पलायन को रोकना और स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराना था. 6 अप्रैल 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबगंज में बंदरगाह कि नीव रखी और 2019 में राँची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑनलाइन उद्घाटन किया. तब से साहिबगंज के लोग इस बंदरगाह के परिचलन का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब साहिबगंज के लोगो को बंदरगाह से अच्छी खबर सामने आई हैं.पिछले दिनों एक कार्गो जहाज 300 मेट्रिक टन वाल पुट्ठी वाराणसी से लेकर साहिबगंज पहुंची और फिर साहिबगंज बंदरगाह में अनलोड होकर सडक के रास्ते सिल्लीगुड़ी , मालदा और कृष्णा नगर भेजा गया. इस कार्गो शीप के साहिबगंज पहुँचने पर लोगो को अब या आश बंधी कि बंदरगाह से रोजगार मिलेगा. अब देखना होगा कि यह परिचलान कब तक रफ़्तार पकड़ता हैं. क्यूंकि अभी बंदरगाह के दूसरे फेज का काम होना बाकि हैं.
बाइट :- अनुपम सिन्हा
प्रोजेक्ट डायरेक्ट, बंदरगाह साहिबगंज.
बाइट :- मुनेश यादव
ट्रांसपोर्टर, बंदरगाह साहिबगंज.
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
5
Report