Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
मौलाना का दावा: कथा वाचक महिलाओं पर टिप्पणी न करें
AAafssar alaam
Sept 15, 2025 05:30:51
Noida, Uttar Pradesh
प्रेस विज्ञप्ति/14-09-25कथा वाचक अपने धर्म का प्रचार व प्रसाण करे, मुस्लिम समाज के घरो मे झाकने की कोशिश न करें। बरेली: आल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कथा वाचको के भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जितने भी कथा वाचक है वो लोग आज कल मुसलमानो पर और मुस्लिम महिलाओं पर बड़े मेहरबान दिखाई देते हैं। मैं ऐसे लोगों से कहना चाहता हूं कि वो अपने धर्म का प्रचार व प्रसाण खूब करें, इस सम्बन्ध मे उनको अधिकार हासिल है, मगर उनको यह हक हासिल नही है कि मुसलमानो या मुस्लिम महिलाओं पर आपत्ति जतायें। मौलाना ने कहा कि इस्लाम में महिलाओं को बडा सम्मान दिया है, कुरान शरीफ मे महिलाओं के हुक़ूक़ और अधिकारो को लेकर पूरी एक सूरत मौजूद है। इस्लाम ने महिलाओं को सम्मान देते हुए कहा कि मां के पैरो तले जन्नत है। पैगम्बर ए इस्लाम ने मर्दों से कहा कि अपनी बीवीयो के साथ हुस्न ए सुलूक यानी अचछे व्यवहार के साथ पेश आओ। मौलाना ने कथा वाचको को कटघरे मे खड़ा करते हुए कहा कि आप अपने समाज के हितों और समाज के अंदर फैल रही बुराईयों के खिलाफ सुधार की बात नही करते, बल्कि मुस्लिम समाज की महिलाओं और उनकी शादी वीहा की बातें करते हैं। मैं सभी कथा वाचको से कहना चाहता हूं कि मुस्लिम समाज के घरो मे झाकने की कोशिश न करें, यहां पर जो मुस्लिम धर्म गुरु है वो मुस्लिम समाज के सुधार के लिए बराबर कोशिश करते रहते हैं। जारी कर्दा मीडिया प्रभारी आल इंडिया मुस्लिम जमात, बरेली शरीफ़
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSCharan Singh
Sept 15, 2025 07:48:36
Delhi, Delhi:रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- दिल्ली-एनसीआर में गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। द्वारका ज़िले की पुलिस ने सोमवार तड़के 25 टीमों और 380 पुलिसकर्मियों के साथ दिल्ली और हरियाणा के 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में नकदी, हथियार और कीमती सामान बरामद किया गया, जबकि कई बदमाश पुलिस के शिकंजे में आ गए। छापेमारी के दौरान कपिल सांगवान उर्फ नंदू के फाइनेंसर के घर से 34.75 लाख रुपये नकद और करीब 50 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए। पुलिस को 8 पिस्तौल, 29 जिंदा कारतूस और तीन मैगज़ीन भी मिलीं। इस कार्रवाई में गोलीबारी और जबरन वसूली के मामलों में शामिल छह आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 26 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में कपिल सांगवान और विक्की टक्कर गिरोह के शार्प शूटर और सहयोगी शामिल हैं, जो हत्या के प्रयास, डकैती, गोलीबारी, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में पहले भी शामिल रह चुके हैं। पुलिस का कहना है कि गैंगस्टरों के विदेशी नेटवर्क से जुड़े मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी कब्जे में लिए गए हैं, जिनकी जांच जारी है। पुलिस द्वारा की गई बरामदगी भी बेहद चौंकाने वाली है। छापेमारी में 5 देसी पिस्तौल, 1 अत्याधुनिक पिस्तौल, 16 जिंदा कारतूस, 34.75 लाख रुपये नकद, एक बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर और एक ऑडी कार (सत्यापन जारी), 14 महंगी घड़ियां, लैपटॉप, आईपैड, नकदी गिनने की मशीन, वॉकी-टॉकी सेट और 50 लाख रुपये से अधिक के आभूषण जब्त किए गए। इसके अलावा 2 पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस और 3 मैगज़ीन भी बरामद हुई हैं, जिनके लाइसेंस की जांच की जा रही है।
0
comment0
Report
MPManish Purohit
Sept 15, 2025 07:48:24
Mandsaur, Madhya Pradesh:मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर के अफजलपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक दुर्घटना ग्रस्त वाहन से 139 किलो डोडा चुरा बरामद किया है आशंका जताई जा रही है कि नशीला पदार्थ लेकर तस्कर इस वाहन से जा रहे थे तभी रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त होने पर वाहन को लावारिस छोड़कर भाग खड़े हुए,, जप्त नशीले पदार्थ की कीमत 280000 रुपए आकी गई है ,, गौर तलब है कि तस्कर तस्करी के लिए महंगे लग्जरी वाहनों का उपयोग करते हैं, ताकि आसानी से पकड़े ना जाए ,,जिले से राजस्थान और पंजाब के साथ-साथ पूरे देश में नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं,, पुलिस समय-समय पर चेकिंग ओर दबिश देती है लेकिन तस्कर नित नए तरीके अपना कर तस्करी की घटनाओं को अंजाम देते रहते है ,,
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Sept 15, 2025 07:48:16
Amethi, Uttar Pradesh:अमेठी –पति द्वारा ही अपनी पत्नी की प्रेमी के संग शादी कराने वाली घटना में आया नया मोड़। रिश्तों को शर्मशार करने की कहानी जुड़ी ,भाई से ही करा दी शादी पीड़ित महिला ने अपने ही पति पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़िता का कहना है कि पुलिस के दबाव में कराई गई है यह शादी, परिवारिक विवाद के दौरान पुलिस द्वारा किए गए चालान के बाद से फिर शुरू हुआ विवाद, जब मुझे छुड़ाने के लिए रिश्ते में मेरा भाई आया तो उसे फंसा कर जबरदस्ती कर दिया गया विवाह। मेरी मर्जी से नहीं हुई है शादी। जिससे विवाह कराया गया है वह रिश्ते में मेरा भाई है, लड़के ने कहा कि मेरी मर्जी से शादी नहीं हुई है पुलिस वाले मुझे जबरदस्ती घर से उठा कर लेकर गए और करवाई शादी, पीड़ित महिला का आरोप शिकायत के बावजूद भी नहीं सुन रही है पुलिस ने कर रही है जांच, पुलिस के मुताबिक विवाह विच्छेदन के बाद दोनों प्रेमी प्रेमिका के एक साथ रहने के लिए हुए है राजी, कमरौली थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है मामला,
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Sept 15, 2025 07:48:07
Durg, Chhattisgarh:एंकर-दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहां धमधा के पथरिया में शिवनाथ नदी में युवक नहाने उतरा था जहां पैर फिसलने से वह नदी में बह गया जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल एसडीआरएफ की कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई नदी का भाव तेज होने के कारण डीप डाइविंग की मदद से युवक को ढूंढने का रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लगभग 2 घंटे की कड़ी मशकत के बाद युवक का शव रेस्क्यू किया गया युवक का नाम दविंदर सिंह रन्धावा है जो की ननंदनी अहिवारा का रहने वाला था फिलहाल एसडीआरएफ की टीम ने शव को नंदनी थाना के सुपुर्द कर दिया है वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना दी गई है.
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 15, 2025 07:47:55
Sagar, Madhya Pradesh:नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की मौत, इलाके में छाया मातम.. एंकर/ सागर से एक दुखद खबर है यहां के खुरई में नदी में नहाने गए दो सगे भाइयों की पानी में डूबने से मौत हो गई और इन मौतों के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। दरअसल खुरई की नरेन नदी के पांच बच्चे नहाने के लिए गए थे इस बीच 11 साल का मयंक यादव नाम का बच्चा पानी में डूबने लगा जिसे डूबता देख उसका 18 साल का भाई हर्ष यादव पानी में कुंदा लेकिन पानी के तेज बहाव में वो खुद को नहीं संभाल पाया और वो भी बह गया। स्थानीय लोगों ने बच्चों को डूबते देख पुलिस को सूचना दी स्थानीय गोताखोरों के अलावा एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला है और शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बाइट/ आर के सिंह ( एसडीएम खुरई सागर)
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 15, 2025 07:47:14
Siwan, Bihar:चुनावी चुस्की कार्यक्रम। लोकेशन - सीवान सदर विधानसभा। स्थान- शहर का गोपालगंज मोड़,चाय दुकान। समय अवधि- आधा घंटा। वीडियो का प्रकार- 03 पार्ट में वीडियो 1 पार्ट - 10 मिनट 57 सेकंड 2 पार्ट- 09 मिनट 54 सेकंड 3 पार्ट- 09 मिनट 40 सेकंड रिपोर्टर- अमित सिंह। सीवान देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद और मौलाना मजरुल हक की धरती है।सीवान जिले की गिनती राज्य के एक सबसे समृद्ध जिलों में होती है। यहां की राजनीति में लंबे समय से पावर और पैसे का गेम चला। इस कारण इलाके में क्राइम का ग्राफ भी हमेशा ऊपर ही रहा। यहां के संसदीय इतिहास की बात करें तो यह 1957 से लोकसभा सीट है।हालांकि एक जिले के रूप में इसकी पहचान 1972 में मिली।उससे पहले यह सारण जिले का हिस्सा था। सीवान जिले में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र है* सिवान संसदीय क्षेत्र की पहचान देश के पहले राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम से होती है, लेकिन समय के साथ इस जिले की पहचान बदल गई और पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन के नाम से यह जिला हमेशा सुर्खियों में बना रहा। * *सीवान की वर्तमान में सांसद जेडीयू की विजय लक्ष्मी देवी है* * *सीवान के कुल 8 विधानसभा क्षेत्र का नाम* 1. सीवान सदर विधान सभा क्षेत्र 2. जिरादेई विधान सभा क्षेत्र 3. दरौली विधान सभा क्षेत्र 4. रघुनाथपुर विधान सभा क्षेत्र 5. दरौंधा विधान सभा क्षेत्र 6. बड़हरिया विधान सभा क्षेत्र 7. गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र 8. महाराजगंज विधान सभा क्षेत्र सीवान सदर विधान सभा क्षेत्र:- इलाक़े का मुद्दा :- सीवान शहर के सिसवन ढाला और कचहरी ढाला पर ओवरब्रिज बनाने,जर्जर स्थिति में हो चुके एकता इनडोर स्टेडियम का कायाकल्प करने का हमेशा से चुनाव में मुद्दा बनता रहा है। इलाक़े की समस्याएं :- इलाके में सड़क,नाली और पार्किंग मुख्य समस्या बना हुआ है, जिससे लोग काफी परेशान है। 2020 चुनाव का नतीजा :- 105 – सिवान विधान सभा क्षेत्र से राजद के अवध बिहारी चौधरी जीते। पिछले कुछ चुनावों का परिणाम :- 2010 में BJP के व्यासदेव प्रसाद को 51,637 वोट मिला,वहीं RJD के अवधविहारी चौधरी 39,096 वोट मिला। व्यासदेव प्रसाद 12,541 वोट से चुनाव जीते। 2015 में BJP के व्यासदेव प्रसाद को 55,156 वोट मिला,वहीं जेडीयू के बबलू प्रसाद को 51,622 वोट मिला।व्यासदेव प्रसाद 3,534 वोट से चुनाव जीते। 2020 में राजद के अवध बिहारी चौधरी को 76,785 वोट मिला।वहीं बीजेपी के ओम प्रकाश यादव को 74,812 वोट मिला।अवध बिहारी चौधरी 1,973 वोट से चुनाव जीते। प्रमुख दावेदार और पार्टियां :- राजद से एक बार फिर अवध बिहारी चौधरी मैदान में उतरने को तैयार है।वहीं बीजेपी से पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव के पुत्र चंद्रविजय उर्फ हैप्पी यादव,पूर्व विधायक व्यासदेव प्रसाद के पुत्र मुकेश बंटी भी मैदान में उतरने को तैयार हैं।वहीं जनसुराज से पूर्व वार्ड पार्षद अभिनव उर्फ रानू मैदान में उतरने को तैयार हैं। जाति समीकरण :- इस सीट पर सबसे प्रभावशाली स्थिति मुस्लिम और यादव वोटरों की है,हालांकि ब्राह्मण और राजपूत मतदाता भी अच्छी संख्या में हैं। वोटर्स का आंकड़ा :- कुल वोटरः 3.04 लाख पुरुष वोटरः 1.60 लाख महिला वोटरः 1.43 लाख ट्रांसजेंडर वोटरः 3 इलाक़े की पहचान :- जिले का मुख्य कार्यालय और शहरी क्षेत्र होने की वजह से खास बना रहता हैं। जनता की प्रमुख मांग :- सीवान शहर के सिसवन ढाला और कचहरी ढाला पर ओवरब्रिज बनाने,जर्जर स्थिति में हो चुके एकता इनडोर स्टेडियम का कायाकल्प करने की जनता की मांग रही है।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Sept 15, 2025 07:45:12
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय मे एक दर्दनाक हादसे मे बाढ़ के पानी मे डुबने से एक तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। घटना के बाद से जहाँ गावं मे सन्नान पसर गया है। वही परिवार के लोगो के बीच चीखपुकार मच गया है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा रजौली गावं की है। बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा रजौली गावं के रहने वाले बबलू कुमार के तीन वर्षीय पुत्र मंजीत कुमार के रूप मे हुई है। बताया जाता है की रजौली गावं चारो ओर बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। इसी क्रम मे कल मंजीत कुमार खेलने के दौरान पानी मे डूब गया। इसकी जानकारी कई घंटे बाद परिवार के लोगो को लगी। जिसके बाद कोहराम मच गया और फिर बच्चे की पानी मे खोज की जाने लगी बाद मे कई घंटे बाद बच्चे को पानी से निकाला गया। बाद मे इसकी सुचना पुलिस को दी गई। परिवार क्व लोगो ने बताया की वो लोग बांध के इस पार और उस पार बाढ़ के पानी से धीरे है। इसी क्रम मे यह हादसा हुआ। फिलहाल सोमबार को पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकिन उसे पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज कर आगे की कारवाई मे जुट गई है। बाइट - परिजन
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 15, 2025 07:37:23
Patna, Bihar:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं और करोड़ों की सौगात बिहार को देंगे प्रधानमंत्री के दौरे पर विपक्ष सवाल भी खड़ा कर रहा है इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने निशाना साधा विपक्ष को बोले ये लोग दोगलापन की राजनीति करते हैं. जब बिहार को विशेष राज्य दर्जा देने की बात हो रही थी तो विपक्ष सवाल खड़े करता था की बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया जा रहा  PM जब भी बिहार आते हैं तो कहीं 8 हजार करोड़ कहीं 12 हजार करोड़ कहीं 20 हजार करोड़ और आज 40 हजार करोड़ रूपये की सौगात दें रहे हैं. बाइट---- जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री  PM का ध्यान पुर्वोत्तर राज्यों के विकास पर है. बिहार को भी आगे बढ़ाने पर उनका ध्यान है. बिहार को भले विशेष दर्जा नहीं दिए हों लेकिन उससे ज्यादा राशि आज बिहार को सौगात के रूप मे दे रहे हैं. यहाँ डबल इंजन की सरकार है  यह लोग आज सवाल खड़ा करते हैं लेकिन जब लालू यादव का शासन काल था तो किस तरह से लालू यादव जुमलेबाजी करते थे गरीबों के साथ दलितों के साथ बोलते थे भेद चलाने वालों बकरी चराने वालों विकास कुछ नहीं किया और जब डबल इंजन की सरकार विकास कर रही है तो सवाल खड़ा कर रहे हैं बाइट---- जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री वही केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा की 10 साल हो गए हमारी पार्टी HAM सेक्युलर का हम पर कलंक ये है की हम रजिस्टर्ड पार्टी हैं मान्यता प्राप्त नहीं  NDA के हम साथी हैं NDA को हर समय हमने मदद की है. NDA के साथियो से हमारी प्रार्थना है हमें इतनी सीट दें की हम मान्यता प्राप्त कर सके. उसमे बीस सीट भी आता है 15 सीट भी आता है. मै NDA साथियो से मान्यता पाने के लिए भीख मांग रहा हूं बाइट---- जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top