Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalna431213
मांजरगाव भोंगेमुक्त: प्रशासनाने आणला शांततेचा संदेश!
NMNITESH MAHAJAN
Aug 12, 2025 10:00:18
Jalna, Maharashtra
FEED NAME : 1208ZT_JALNA_LAUD_SPEAKER(12 FILES) जालना : भोंगे उतरवले,वाद मिटले! भोंगेमुक्त मांजरगाव!! (पॅकेज) अँकर : जालन्यातील मांजरगावात सतत भोंग्यावरून दोन गटात वाद होत होते.प्रशासन आणि गावकऱ्यांनी पुढाकार घेऊन या वादावर कायमचा तोडगा काढलाय.गावातील मंदिर आणि मस्जिदीवरील भोंगे गावकऱ्यांच्या पुढाकारातून उतरवण्यात आल्यानं गाव भोंगेमुक्त झालंय. व्हिओ :१:जालन्यातील बदनापूर तालुक्यातील मांजरगावात दोन दिवसांपूर्वी दोन गटात तणाव निर्माण झाला होता.हा तणाव आता गावातील मस्जिद आणि मंदिरावरील भोंगे खाली उतरवण्यात आल्यानं दूर झालाय.गावात 2 मस्जिद आणि 2 मंदिरं आहेत.या सर्व धार्मिक स्थळावरील भोंग्याच्या आवाजावरून गावात दोन गटात नेहमी तणाव होत होता. अखेर यावर महसूल,पोलीस आणि गावकऱ्यांनी कायमचा तोडगा काढलाय.गावात शांतता समितीची बैठक घेऊन गावातील सर्व मंदिर आणि सर्व मस्जिदीवरील भोंगे खाली उतवरण्यात आल्यानं मांजरगाव भोंगेमुक्त करण्यात आलंय.गावातील सर्व मंदिर आणि मस्जिदीवरील भोंगे हटवल्यानं गावात चांगलीच शांतता पसरलीय.भोंग्यावरून नेहमी होणारे वाद कायमचे बंद करण्यासाठी धार्मिक स्थळावरून खाली घेतलेले भोंगे कायमस्वरूपी खालीच राहतील यासाठी प्रयत्न करणार असल्याचं मांजरगावच्या सरपंचांनी म्हटलंय. बाईट :अनिल गायकवाड,सरपंच, मांजरगाव व्हिओ :०२:मांजरगावातील ग्रामस्थ आणि प्रशासन सर्वांच्या एकोप्याने धार्मिक स्थळावरील भोंगे उतरवण्याचा निर्णय साध्य झाला.गावात आणि परीसरात शांतता राहण्यासाठी सर्वांनी पुढाकार घेतल्याचं पोलीस निरीक्षकांनी म्हटलंय. बाईट :मच्छिंद्रनाथ सुरवसे,पोलीस निरीक्षक, बदनापूर व्हिओ :०३: मांजरगावातील धार्मिक स्थळावरील भोंगे आता खाली उतरवून घेतल्यानंतर यापुढे आता ग्रामपंचायत आणखी पुढचं पाऊल उचलण्याच्या तयारीत आहे.येणाऱ्या ग्रामपंचायतीच्या येणाऱ्या सभेत गावातील कोणत्याही कार्यक्रमात भोंगे लावायचे नाहीत,असा ठराव घेणार असल्याचं सरपंचांनी म्हटलंय. बाईट : अनिल गायकवाड, सरपंच मांजरगाव व्हिओ:४: धार्मिक स्थळावरील भोंगे खाली उतरवण्यावरून राज्यात अनेक वेळा रणकंदन झालं.अनेकवेळा निर्णय झाले पण अंमलबजावणी करण्यावरून वाद विवाद सुरूच राहिले.कधी भोंग्यांचे वाद थेट न्यायालयात पोहचले.अशा परिस्थितीत प्रशासन आणि ग्रामस्थांच्या पुढाकारातून भोंगेमुक्त झालेल्या मांजरगावचा आदर्श राज्यातील सर्व गावांनी घ्यावा एवढीच अपेक्षाय. नितेश महाजन,झी-२४ तास,जालना
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Aug 12, 2025 13:04:38
Varanasi, Uttar Pradesh:
OPENING PTC वाराणसी में योगी सरकार का बुलडोजर अब सिर्फ माफिया ही नहीं, बल्कि अवैध प्लाटिंग पर भी गरज रहा है। CLOSENG PTC वाराणसी में विकास के नाम पर अब नियमों से खिलवाड़ नहीं चलेगा। बिना स्वीकृति के की जा रही जमीन की प्लाटिंग पर VDA ने अपना बुलडोजर चला दिया है
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Aug 12, 2025 13:04:33
Hamirpur, Himachal Pradesh:
EXCLUSIVE हमीरपुर-नहाने गए चचरे भाई बहन यमुना नदी में डूबे, नहाने के दौरान नदी की गहराई में जाने से हुआ हादसा, स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने किशोर के शव को नदी से बाहर निकाला, किशोरी की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम, कुरारा थाना क्षेत्र के जलाला गांव की घटना।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 12, 2025 13:04:26
Begusarai, Bihar:
जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय मे छत पर खेलने के दौरान बाढ़ के पानी मे गिरने से एक दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों मे मायूसी छाई हुई है। मृतक का घर बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है इसलिए समय पर नाव नहीं पहुंचने के कारण बच्ची के इलाज मे देर होने से बच्चे को नहीं बचाया जा सका।घटना नयागावं थाना क्षेत्र के गोदरगामा पंचयात के कासिमपुर दियारा के वार्ड नंबर दस की है। मृतक बच्चे पहचान नयागावं थाना क्षेत्र के गोदरगामा पंचयात के कासिमपुर दियारा के वार्ड नंबर दस के रहने वाले नीतीश राय के दो वर्षीय पुत्री खुशवी कुमारी के रूप मे हुई है। घटना के संबंध मे मृतक के दादा ने बताया की उनका इलाका बाढ़ की चपेट मे है जिसकी बजह से वो लोग घर की छत पर रहते है। इसी क्रम मे छत पर खेलने के दौरान बच्ची पानी मे गिर गई। जिसके बाद उसे किसी तरह पानी से निकाला गया। बाद मे नाव के इंतजार मे काफी समय बीत गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए दरियापुर के एक निजी क्लिनिक ले जाया गया जहाँ दबा और सुई आदी दी गई। लेकिन बच्ची की जान नहीं बच पाई। दादा ने बताया की अगर समय पर नाव मिल जाता तो उनके पोती की जान बच जाती। बताते चले की बेगूसराय मे जल प्रलय से सैकड़ो गावं बाढ़ की चपेट मे आया हुआ है जहाँ लगातर किसी ना किसी तरह अब तक दस लोगो की मौत हो चुकी है। बाइट - दादा
0
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Aug 12, 2025 13:04:13
Indore, Madhya Pradesh:
फतेपुर के मकबरे मामले में चित्रकूट के सन्तो की प्रतिक्रिया टॉपलीड- चित्रकूट-फतेपुर में मकबरे मामले में धार्मिक नगरी चित्रकूट के सन्तो की प्रतिक्रिया। हिन्दू धर्म के लोग कभी आक्रांता नही रहे। हम लोग अपने उन्ही स्थानों को वापस पाने का प्रयास कर रहे है जिनको बाहरी आक्रांताओं द्वारा कब्जा किया गया था। हम तो चाहते है सरकार ही जांच करवा लें और हमारे धार्मिक स्थलों को मुक्त कर दे। यह बात दिगम्बर अखाडे के महन्त दिवयजीवन दास ने कही है। वही रामायणी कुटी के महन्त रामहृदय दास ने कहा इमरान मसूद जो कह रहा है वह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा जो भी चल रहा है संवैधानिक तरीके से हो रहा है। संवैधानिक चर्चा हो रही है। तमाम आक्रांताओं ने हमारे हिन्दू धर्म मे आक्रमण किए। लोग हिन्दू धर्म के पीछे पड़े रहे। जो भी घटनाएं हुई है उसे संवैधानिक तरीके से सरकार देख रही है इमरान मसूद को ये सब बोलने की जरूरत नही है। बता दें कि इन दोनों फतेहपुर के नवाब अब्दुल समद के मकबरे में हिंदू संगठनों द्वारा मंदिर बढ़कर पूजा पाठ की जा रही है जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय की तरफ से तमाम प्रक्रियाएं आ रही हैं चित्रकूट के संतों का मानना है कि हमारे हिंदू धर्म को विदेशी आक्रांताओं ने टारगेट किया था और तमाम हमारे धार्मिक स्थलों को तोड़कर उनको मस्जिद और मकबरा बना दिया गया था जिसको लेकर हिंदू धर्म के लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने धार्मिक स्थलों को फिर से लेने का प्रयास कर रहे हैं जो कि गलत नहीं है। बाइट- महन्त दिवयजीवन दास दिगम्बर अखाड़ा चित्रकूट बाइट- महन्त रामहृदय दास महराज रामायणी कुटी चित्रकूट
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Aug 12, 2025 13:03:19
Noida, Uttar Pradesh:
*एमपी शहीदों का धार्मिक आधार बंटवारा,कांग्रेस विधायक बता रहे मुस्लिम शाहिद,बीजेपी बोली शहीदों को धार्मिक आधार बांटना बर्दाश्त से बाहर* - देश की आजादी के लिए आन बान और अपने प्राण निछावर करने वाले शहीदों ने कभी सोचा नहीं होगा कि आने वाली पीढ़ी उनकी गिनती धर्म के आधार पर करेगी... धर्म के आधार पर बांट देगी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आजादी की वर्षगांठ से ठीक पहले कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने एक कार्यक्रम आयोजित कर आजादी की लड़ाई लड़ने वाले मुस्लिम उलेमाओं के नाम की गिनती कराई... - इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में मुस्लिम युवक महिलाएं और बच्चे मौजूद रहे इन बच्चों से आजादी में शहादत देने वाले मुस्लिम उलेमाओं के नाम रटवाये गए ...ये देश मे पहला मौका होगा जब शहीदों की गिनती धार्मिक आधार पर की जा रही है... (Video- मुस्लिम बच्चे आज़ादी की लड़ाई लड़ने वाले उलेमाओं की गिनती करते हुए) (वीडियो आरिफ मसूद की स्पीच)  - जंगे आज़ादी में उलेमाओं की कुर्बानी ...कार्यक्रम की टैग लाइन बताती है कि शहीदों को धर्म के आधार पर बांट कर जहर परोसना जारी है... कांग्रेस पार्टी के विधायक कार्य मसूद 15 अगस्त से ठीक पहले शहीदों की धर्म के आधार पर गिनती की... कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि देश में बांटने की पॉलिटिक्स चल रही है इसीलिए आज हमें बताना पड़ रहा है कि देश के लिए उलेमाओं ने क्या काम किया है... बाइट - आरिफ मसूद कांग्रेस विधायक - भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा भड़क गए और कहां शहीदों की धार्मिक आधार पर गिनती करना गलत है... शहीदों का कोई धर्म नहीं होता है वह देशभक्त होते हैं पर राजनीतिक स्वार्थ के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है कि शहीदों की धर्म के आधार पर गिनती कर रहे है... बाइट - रामेश्वर शर्मा भाजपा विधायक
0
comment0
Report
MTMadesh Tiwari
Aug 12, 2025 13:03:08
Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/12.08.2025 FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ SLUG :1208_ZBJ_GOP_BIJLI_R ANCHOR :- बिहार में मुफ्त बिजली योजना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सीधे बिजली उपभोक्ताओं से संवाद किया। कार्यक्रम में सीएम ने याद दिलाया कि 2005 से पहले बिहार में बिजली की स्थिति बेहद खराब थी, लेकिन उनकी सरकार ने बिजली क्षेत्र में व्यापक सुधार किए। "बिजली की उपलब्धता अब गाँव-गाँव तक है। यह सब आपकी सेवा में हमारी प्रतिबद्धता का नतीजा है गोपालगंज में आयोजित इस संवाद कार्यक्रम से 81 स्थानों पर एक साथ जुड़ाव हुआ, जिसमें 41 हज़ार से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने हिस्सा लिया। डीएम पवन कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में भी संवाद कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था की गई थी, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें।" "संवाद कार्यक्रम में पहुँचे उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री की इस पहल को ऐतिहासिक बताया। उनका कहना है कि मुफ्त बिजली योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बड़ी राहत मिली है और उनका जीवन स्तर सुधर रहा है। BYTE :- पवन कुमार सिन्हा, डीएम, गोपालगंज
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 12, 2025 13:02:59
Kurustikur, Chhattisgarh:
kanker breaking बॉयफ्रेंड को बाइक दिलाने गर्लफ्रेंड ने मिलकर की चोरी। मौका देखकर गांव के परिचित के घर दिया चोरी को अंजाम। सोने चांदी के आभूषण समेत दो लाख रुपए जप्त। दो आरोपी गिरफ्तार। 48 घंटे के भीतर चोरी के आरोपी गिरफ्तार। कांकेर जिले के हलवा चौकी की घटना।
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Aug 12, 2025 13:02:18
Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर शहर कांग्रेस ने इलेक्शन कमीशन को लेकर एक अनूठा प्रदर्शन किया कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने शहर के रीगल तिराहे पर प्रदर्शन किया गया यहां 5 फुट बड़ा चश्मा बनाया गया और उसे पर लिखा गया कमल छाप "E C"चश्मा चश्मा के सामने लिखा गया EC का कमल "बीजेपी को वोट लोकतंत्र पर चोट" कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल गिरीश जोशी ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा इलेक्शन कमिशन पर गंभीर आरोप लगाते हुए सप्रमाण बताया किस तरह इलेक्शन कमीशन वोटो की चोरी कर रहा है और कर्नाटक की महादेवपुरम सीट पर किस तरह से कई-कई लाख वोट विधानसभा और लोकसभा के बीच में बढ़ाकर भारतीय जनता पार्टी को लाभ पहुंचाने की कोशिश करता है महाराष्ट्र में भी इलेक्शन कमीशन द्वारा यही काम किया गया विधानसभा और लोकसभा के चुनाव के बीच 40 लाख वोटर वहां पर भी बढ़ा दिए गए राहुल गांधी ने बताया कि किस तरह एक ही घर में 80-80 मतदाता निवास कर रहे हैं,कई घरों के मकान नंबर शून्य है, उसके बावजूद इलेक्शन कमिशन अपने अधिकारियों पर कार्रवाई न करते हुए इतने गंभीर मामले की जांच ना करते हुए चुप्पी सादे बैठा है,उल्टा राहुल गांधी और तमाम विपक्ष के नेताओं को शपथ पत्र देने की बात कर रहा है जबकि इस तरह का रवैया यह दर्शाता है की एक संवैधानिक स्वतंत्र संस्था किस तरह भारतीय जनता पार्टी के हाथ की कठपुतली बनकर रह गई है,इसी के विरोध में इंदौर में अनोखा प्रदर्शन किया गया 5 फुट बड़ा चश्मा बनाया गया और उसे पर लिखा गया कमल छाप "E C"चश्मा चश्मा के सामने लिखा गया EC का कमल "बीजेपी को वोट लोकतंत्र पर चोट"कमल छाप EC चश्मा बनाकर बताने का प्रयास किया है,किस तरह इलेक्शन कमिशन के अधिकारियों को केवल भारतीय जनता पार्टी और उनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल दिखता है किसी भी तरह से फर्जी वोटरों के माध्यम से या किसी भी तरीके से वह सिर्फ चाहते हैं सत्ता में भारतीय जनता पार्टी बनी रहे और इस तरह का कृत्य लोकतंत्र की हत्या है बाइट विवेक खंडेलवाल कांग्रेस नेता
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 12, 2025 13:02:04
Kota, Rajasthan:
न्याय की गुहार लगाती बहु,छेड़छाड़ का आरोपी ससुर गिरफ्तार नहीं,तहसील के सामने धरना शुरू किया, बोली - जब तक गिरफ्तारी नहीं तब तक जारी आंदोलन, रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की रामगंजमंडी में ससुर पर छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों के आरोप लगाने वाली एक बहू ने मंगलवार को परिजनों के साथ एसडीएम कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया। आरोप है कि 2 अगस्त को थाने में मुकदमा और 164 के बयान होने के बाद भी आरोपी ससुर की गिरफ्तारी नहीं हुई। पीड़िता और उसके परिजन बार-बार गुहार लगाने के बाद भी कार्रवाई न होने से नाराज हैं और खुलेआम प्रशासन पर ढिलाई का आरोप लगा रहे हैं। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद उसका पति जयपुर में पढ़ाई करता है। इस दौरान घर में अकेले रहने पर ससुर रात को कमरे में घुसकर छेड़छाड़ करता और अश्लील हरकतें करता था। यहां तक कि नहाते समय भी झांकता था। उसने सारी बातें पति और परिवार को बताईं और आखिरकार 2 अगस्त को रामगंजमंडी थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी तीन दिन तक कोई कार्रवाई न होने पर 5 अगस्त को पीड़िता ने परिजनों के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 7 अगस्त को पीड़िता के कोर्ट में 164 के बयान दर्ज हुए, जिसके बाद पीड़िता को उम्मीद थी कि गिरफ्तारी होगी, लेकिन पांच दिन बीतने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है। गिरफ्तारी न होने से आक्रोशित पीड़िता और उसके परिजनों ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि जब तक बेटी को न्याय नहीं मिलेगा और आरोपी जेल नहीं जाएगा,आंदोलन जारी रहेगा। बाइट - पीड़िता बहु
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Aug 12, 2025 13:01:32
Morena, Madhya Pradesh:
एंकर-ग्वालियर में ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक के साथ उनके ही मुनीम ने करीब साढ़े 24 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी।ट्रांसपोर्ट संचालक के यहां उनका मुनीम 15 सालों से काम कर रहा था और ट्रकों का भाड़ा वसूलने का जिम्मा उसी के पास था। पिछले तीन महीनों से वह भाड़े की रकम फर्म के खाते में जमा न करके अपने पास रख रहा था। मामला तब खुला जब कारोबारी को संदेह हुआ और उन्होंने रिकॉर्ड खंगाले। इसमें पता चला कि कई व्यापारियों से वसूले गए करीब 24.50 लाख रुपए फर्म में जमा नहीं हुए। जिस पर पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के न्यू महावीर ट्रांसपोर्ट से 3 मई को नीरज डेंगरे ने 107 बोरी लोंग मुंबई से ग्वालियर भेजी थी, जिसका 33,600 रुपए भाड़ा 9 जून तक कंपनी के अकाउंट में जमा नहीं हुआ। ऐसे में जब ट्रांसपोर्टर ने कारोबारी को फोन लगाकर भाड़े के रुपए मांगे, तो उसने बताया कि मुनीम दरिया सिंह सोमरा 15 मई को ही नकद में रुपए ले जा चुका है। इस कांड का पता लगने पर कारोबारी ने अपने तमाम देनदारों से बातचीत की और कागजात खंगाले। जिसमें स्पष्ट हुआ कि सोमरा ने कई व्यापारियों से लिए भाड़े के करीब 24.50 लाख रुपए फर्म में जमा नहीं कराए हैं।ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया कि मुनीम दरिया सिंह सोमरा से जब भाड़े के रुपयों के बारे में पूछा गया, तो उसने 10 दिन में रुपए जमा कराने का आश्वासन दिया, लेकिन 18 जून के बाद सोमरा ने ट्रांसपोर्ट पर आना ही बंद कर दिया। जब उससे फोन पर बात की, तो उसने रुपए वापस देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने ट्रांसपोर्ट संचालक सुनील माहेश्वरी की शिकायत पर आरोपी मुनीम दरिया सिंह सोमरा के खिलाफ बहोड़ापुर थाने में केस दर्ज किया है। बाइट-कृष्णपाल सिंह,सीएसपी,ग्वालियर
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Aug 12, 2025 13:01:23
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 माकपा व किसानों ने नांवा की गलियों में स्मार्ट मीटर के विरोध में निकाली रैली, आमजन को किया जागरूक स्मार्ट मीटर नही लगाने की मांग को लेकर सौपा SDM को ज्ञापन अगर सरकार ने स्मार्ट मीटर लगाना बन्द नही किया तो होगा देश व्यापी आंदोलन एंकर_ डिडवाना जिले के नांवा में आज सैंकड़ों किसानों ने सहायक अभियंता कार्यालय के बाहर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी कर SDM ओर अधिशासी अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इससे पहले अखिल भारतीय किसान सभा के पदाधिकारियों ने विधुत विभाग को आडे हाथों लेते हुए कहा कि अजमेर विधुत वितरण निगम जब से कम्पनी बनी है तब से लेकर आज तक बिजली की स्थिति में सुधार करने की बजाय बार बार मिटर बदल रही है। अखिल भारतीय किसान सभा के जिला सचिव मोतीलाल शर्मा ने कहा हमने सम्पूर्ण जिले में स्मार्ट मीटर के विरोध का अभियान चला रखा हैं हमारा नैतिक दायित्व है कि हम आमजन को जागरूक करें। माकपा के तहसील सचिव हरदेवा राम अणदा,कामरेड अब्बास खान, सांवरमल चौधरी, खिंवकरण डबरिया, कानाराम बिजारणिया, संगीता बिजारणिया आदि ने सम्बोधित किया । मिटिंग के बाद अखिल भारतीय किसान सभा कार्यकर्ताओं ने जूलूस के रुप में नांवा की गलियों में स्मार्ट मीटर के ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए निकलकर मुख्य बस स्टैंड होते हुए SDM व सहायक अभियंता कार्यालय पंहुचकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा व स्मार्ट मीटर लगाने पर तुरंत कार्यवाही रोकने के लिए कहा। कामरेड् अब्बास खान ने अधिशासी अभियंता से बात करते हुए कहा कि कुछ जगहों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए वंहा ठेकेदार के आदमी पुराने वाले मीटरों को तोड़ते हैं यह गलत है। यह हमारी सम्पत्ति है। साथ ही यह भी कहा कि पुराने मिटर उतारते समय उपभोक्ताओं को उस मीटर की वस्तुस्थिति नहीं दिखाते हैं। नए मीटर की यूनिट के साथ पुराने मीटर की रिडिंग बढाकर लगाते हैं। इसलिए पुराने मीटर की रिडिंग की वसूली बंद करें अन्यथा पुराने मीटर की रिडिंग उपभोक्ताओं को दिखाए। यदि पुराने मीटर को तोड़ दिया गया है तो वसूली उक्त ठेकेदार से उगाही जाए। समय पर सरकार स्मार्ट मिटर लगाना बन्द नही करती है तो देश व्यापी जनांदोलन खड़ा किया जाएगा।
0
comment0
Report
GSGAUTAM SARKAR
Aug 12, 2025 13:01:14
Kurustikur, Chhattisgarh:
एंकर - धमतरी जिले के अर्जुनी थानाक्षेत्र के भोयना गांव के अन्नपूर्णा ढाबा में बीती रात रायपुर से आए पांच दोस्तों में से तीन दोस्तों की बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या दी थी। कुल आठ हमलावरों में से तीन नाबालिक को छोड़कर बाकी पांचों आरोपियों को आज धमतरी एस पी कार्यालय में पेश किया गया। एस पी सूरज परिहार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि इस जघन्य हत्या को आरोपियों ने पूरी तरह से नशे में डूबे हुए जलते अंजाम दिया। दरअसल रायपुर से आए सभी दोस्त खाना खाने ढाबा पहुंचे थे। इसी बीच आपसी में झगड़ा हुआ और हत्या को अंजाम दिया गया।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Aug 12, 2025 13:00:57
Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद अरुण सिंह ट्रक ओवरटेक करने के चलते अनियंत्रित हुआ ऑटो सवारियां घायल कमालगंज। थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर के पास नवीन मंडी के नजदीक एक बड़ा हादसा टल गया।ऑटो चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार से कमालगंज से फतेहगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान ओवरटेक करने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो सीधे रेलवे सपोर्ट से जा टकराया। घटना के समय रवि और उनकी पत्नी मोहनी, जो मायके से घर लौट रहे थे ऑटो में सवार थे घायल हो गए।टक्कर के बाद ऑटो का एक पहिया खुलकर दूर जा गिरा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह चांदपुर से कमालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की ओर जा रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार चालक की तलाश में जुटी है। बाइट-- मोहिनी घायल
0
comment0
Report
AKAlok Kumar
Aug 12, 2025 13:00:47
Sithmara, Uttar Pradesh:
स्लग – सरकारी जन औषधि केंद्र में बिक रही बाहरी दवा, छापेमारी में खुलासा रिपोर्ट – आलोक त्रिपाठी | कानपुर देहात जिलाधिकारी के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर व अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की कार्रवाई, सीएचसी रुरा से लिए गए सैंपल, जांच में खुलेंगे राज कानपुर देहात में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही एक बार फिर सुर्खियों में है। जिले के सीएचसी रुरा स्थित सरकारी जन औषधि केंद्र में बाहर की दवाएं बेचे जाने का मामला सामने आया है। सरकारी योजना के तहत जन औषधि केंद्रों पर केवल भारत सरकार द्वारा निर्धारित ब्रांड की जेनेरिक दवाएं ही बेची जानी चाहिए, लेकिन यहां खुलेआम बाहरी कंपनियों की दवाएं मिलने की शिकायत पर कार्रवाई हुई। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को ड्रग इंस्पेक्टर और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने जन औषधि केंद्र पर अचानक छापेमारी की। मौके पर कई तरह की बाहरी कंपनियों की दवाएं पाई गईं, जिन्हें देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। टीम ने मौके से दवाओं के सैंपल लिए और उनकी पैकिंग, बिल व सप्लाई स्रोत की जानकारी जुटाई। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि जांच में अनियमितताएं साबित हुईं तो संबंधित जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जन औषधि केंद्र के संचालक से जवाब तलब किया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी योजनाओं का मकसद सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवा आम जनता को उपलब्ध कराना है, लेकिन कुछ लोग निजी मुनाफे के लिए इन योजनाओं की आड़ में गड़बड़ियां कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद इस पूरे प्रकरण में कौन-कौन फंसता है और जनता को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन क्या कदम उठाता है। यह मामला न केवल स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि निगरानी व्यवस्था में कितनी ढील दी जा रही है।
0
comment0
Report
DMDinesh Mishra
Aug 12, 2025 13:00:20
Varanasi, Uttar Pradesh:
ये इनपुट नेशनल के लिये है वाराणसी में कांग्रेस की ओर से कथित वोट चोरी के आरोप पर अखिल भारतीय संत समिति का बयान। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का कहना है कि,कांग्रेस का यह आरोप सनातन हिन्दू धर्म और हिन्दू धर्माचार्यों को बदनाम करने की साजिश है। इस तरह के सुनियोजित प्रयास के खिलाफ अखिल भारतीय संत समिति मुकदमा दर्ज कराएगी।अखिल भारतीय संत समिति का कहना है कि गुरुकुल के छात्रों, ब्रह्मचारी या संत परंपरा के लोगों के आधार कार्ड और वोटर आई कार्ड में पिता की जगह उनके गुरु का नाम होता है। यह सनातन परंपरा है। इसको जाने बिना कांग्रेस अनाप शनाप आरोप लगाकर सनातन परंपरा और हिन्दू धर्माचार्यों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। बाइट-स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top