Back
मनिषा ने खरगोश का पालन कर दिखाई अनोखी मिसाल!
SDShankar Dan
Aug 12, 2025 09:02:37
Jaisalmer, Rajasthan
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-लाठी
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
खरगोश के बच्चे की बहन बनी मनीषा..एक साल किया लालन पालन, फिर कर दिया वन विभाग के सुपुर्द
लाठी, जैसलमेर
जैसलमेर के लाठी कस्बा निवासी एक भील परिवार ने एक अनूठी मिसाल पेश की है. लाठी कस्बा निवासी घेवरराम भील की बेटी मनिषा ने खरगोश के बच्चे को 1 साल तक बकरी का दूध पिला कर अपने छोटे भाई की तरह लालन पोषण कर जिंदा रखा।
लाठी गांव के पास करीब एक वर्ष पहले एक मादा खरगोश ने एक बच्चे को जन्म दिया था. जन्म देने के कुछ दिन बाद मादा खरगोश को आवारा श्वानों ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. जिस पर मनीषा खरगोश के बच्चे को बचाने के लिए अपने घर पर लेकर आई और खरगोश के बच्चे को अपने छोटे भाई की तरह पालन पोषण कर बकरी का दूध पिलाना शुरू किया। खरगोश का बच्चा अब एक साल का हो चुका हैं और अब तंदुरूस्त होकर चहल कदमी करने लगा है. मनिषा के परिवार ने खरगोश बच्चे को "सोनू" नाम भी दिया है. समय-समय पर दूध-पानी देने वाले परिवारजनों से खरगोश के बच्चे को इतना लगाव हो गया है कि पूरे दिन वो परिवार के इर्द-गिर्द ही रहने लगा है. थोड़ा दूर चले जाने पर जैसे ही परिवार के सदस्य उसको नाम से पुकारते हैं तो वह दौड़ते हुए उनके पास आ जाता है. ये किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं है।इंसान और जानवरों के बीच पारिवारिक रिश्ते की ये बात इसलिए भी खास है कि वन्य प्राणियों में खरगोश एक ऐसा जानवर है जो इंसानों के पास आना तो दूर, आहट सुनते ही भाग जाता हैं, लेकिन जन्म के करीब 5 दिन बाद से ही खरगोश के बच्चे से उसकी मां बिछड़ गई. जिसके बाद मनिषा ने उसे पाल कर बड़ा किया है.
तंदुरुस्त हो जाने पर वनविभाग को किया सुपुर्द
मनिषा के पिता घेवरराम भील ने बताया खरगोश का बच्चा इतना चंचल है कि कुछ ही दिनों में वो फैमिलियर हो गया और उसका डर खत्म हो गया. बच्चों से लेकर बड़ों तक सबके हाथ से दूध पी लेता है. करीब 8 माह की देखभाल के बाद वो पूर्ण रुप से तंदुरुस्त हो गया है. अब वह घर से बाहर चला जाता है. जिससे उनको आवारा कुत्तों के हमले का डर सता रहा था, इसको देखते हुए उन्होंने वनविभाग कर्मियों को सूचित कर वन्य जीव प्रेमियों की मौजूदगी में खरगोश के बच्चे को वन विभाग कर्मियों को सुपुर्द कर दिया।इस दौरान मनिषा सहित पुरे परिवार कि आंखें भर आईं।
नारायण राम, वनरक्षक लाठी वनविभाग।
बाइट - घेवराम भील, खरगोश पालक।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AAAbhishek Aadha
FollowAug 12, 2025 11:50:06Noida, Uttar Pradesh:
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने नियम 377 के तहत लोक सभा मे भीलवाड़ा स्थित हमीरगढ़ हवाईपट्टी पर क्षेत्रीय उड़ान योजना के अंतर्गत हवाई सेवा शुरू करने की मांग रखी... उन्होंने बताया कि भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाईपट्टी को सरकार ने उड़ान योजना में असेवित हवाईपट्टियों की सूची में सूचीबद्ध किया गया है... दामोदर अग्रवाल ने कहा कि भीलवाड़ा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वस्त्र नगरी के रूप में बड़े इंडस्ट्रियल हब के रूप में स्थापित है.... जहा बड़ी संख्या में व्यापारियों और उद्योगपतियों का आवागमन है लेकिन हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर हवाई सेवा उपलब्ध न होने के कारण व्यापरियों के समय की बर्बादी होती है.... इसलिए हमीरगढ़ हवाईपट्टी दिल्ली मुंबई अहमदाबाद से हवाई सेवा शुरू की जाए ।
0
Report
AMABHAYA MOHANTY
FollowAug 12, 2025 11:50:01Keonjhar, Odisha:
BALESWAR
ANCHOR - ଓଡିଶା ରାଜସ୍ବ ଅମଲା ସଙ୍ଘ ଆଜି ୧୦ ଦଫା ଦାବୀ ନେଇ କାର୍ଯ୍ୟ ବନ୍ଦ ସହିତ ସମୂହ ଛୁଟି ଡାକରା ଦେଇଥିଲା ବେଳେ ବାଲେଶ୍ୱର ଜିଲ୍ଲା ଜଳେଶ୍ୱର ବ୍ଲକ ଓ ତହସିଲ ଅମଲା ପକ୍ଷରୁ ବ୍ଲକ ପରିସରରେ ଧାରଣାରେ ବସିବା ସହ ଅନିଦିଷ୍ଟ କାଳ ପାଇଁ ଛୁଟିରେ ଥିବା ଦେଖିବାକୁ ମିଳିଛି,
*ଜିଲ୍ଲା ସ୍ତରୀୟ କାର୍ଯ୍ୟରତ ରାଜସ୍ବ ଅମଲାମାନଙ୍କ ମୂଳ ଦରମା ORSP -୨୦୧୭ ନିୟମ ଅନୁଯାୟୀ ଲେବୁଲ ୯କୁ ବୃଦ୍ଧି,
*ନୂତନ ପଦବୀ ସୃଷ୍ଟି ଓ ପଦବୀ ପୁନର୍ଗଠନ କରିବା,
*ରାଜ୍ୟରେ କାର୍ଯରତ ସମସ୍ତ ସରକାରୀ କର୍ମଚାରୀଙ୍କୁ ବାର୍ଷିକ ୨୦ଲକ୍ଷ ଟଙ୍କା ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ସ୍ୱାସ୍ଥ୍ୟ ବୀମା ଲାଗୁ କରିବା
*ଜିଲ୍ଲା ସ୍ତରୀୟ ସରକାରୀ କର୍ମଚାରୀଙ୍କୁ ପୁରାତନ ପେନସନ ଯୋଜନାରେ ଅନ୍ତର୍ଭୁକ୍ତ କରାଯିବା ଆଦି ୧୦ ଦଫା ଦାବୀ ନେଇ ବାରମ୍ବାର ରାଜ୍ୟ ସରକାରଙ୍କ ପାଖରେ ଦାବୀ କରି ଆସୁଥିଲେ ମଧ୍ୟ ରାଜ୍ୟ ସରକାର ଏହାକୁ ଭୁକ୍ଷେପ କରୁ ନ ଥିବାରୁ ରାଜ୍ୟ ରାଜସ୍ବ ଅମଲା ସଙ୍ଘ ନିର୍ଦେଶରେ ଆଜି କାର୍ଯ୍ୟ ବନ୍ଦ କରି
ଧାରଣା ବସି ଥିବା କହିଛନ୍ତି, ସରକାର ଖୁବ ଶୀଘ୍ର ତାଙ୍କ ଦାବୀକୁ ମାନି କାର୍ଯ୍ୟ କରିବାକୁ ଦାବୀ କରିଛନ୍ତି ଜଳେଶ୍ୱର ଅମଲା ସଙ୍ଘ।
ବାଇଟ -ଯସ୍ମତୀ ଦଳାଇ (ରାଜସ୍ବ ସିନିୟର ଆସିଷ୍ଟାଣ୍ଟ କ୍ଲର୍କ )
ବାଇଟ -ଶିବ ସୁନ୍ଦର ଦତ୍ତ (ଅମଲା )
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 12, 2025 11:49:53Harda, Madhya Pradesh:
स्लग - विपक्ष का विधायक हूँ इसलिए हो रहा है भेदभाव
एंकर - कांग्रेस विधायक की विधानसभा में 3 वर्षों से नही मीले PM आवास ओर फसल बीमे की राशि विधायक बोले विपक्ष का विधायक हूँ इसलिए मेरे क्षेत्रवासियों के साथ भेदभाव हो रहा है लेकिन में लड़ाई लड़ता रहूँगा अगर ऐसा ही रवैया रहा तो विधायक ने आंदोलन की चेतावनी दी ।
वीओ - हरदा खिरकिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ रामकिशोर दोगने आज ग्रामीणों के साथ जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुँचे दोगने का कहना है कि मेरे क्षेत्र के किसानों को खाद नही मिल रहा है पिडग़ांव,कमताड़ा, झाड़पा, खमपड़मा जैसी ग्रामपंचायतों में पिछले 3 वर्षों से किसानों को फसल बीमा की राशि नही मिली है और न ही ग्रामीणों को PM आवास योजना का लाभ मिल रहा है क्या यहाँ गरीब नही रहते है क्या यहाँ की फसलें खराब नहीं हुई है इन सवालों का अधिकारियों के पास कोई जबाब नही है हमने इन मुद्दों पर आज कलेक्टर से बात की है कलेक्टर ने हमे आस्वाशन दिया है कि जल्द ही तीनो शिकायतों की जाँच आपको लिखित में जानकारी से अवगत कराएंगे अगर जल्द समस्या हल नही होती है तो हम आंदोलन करेंगे
बाइट1 - डॉ RK दोगने कांग्रेस विधायक हरदा
बाइट 02 किसान ,
बाइट 03 किसान,
0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
FollowAug 12, 2025 11:49:21Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavendra singh
Location basti up
1208ZUP_BST_DEADBODY_R
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में बीते 4 अगस्त को नहर में युवक की हत्या कर शव फेंका गया था, युवक की पहचान साबिर अली के रूप में हुई थी, साबिर की हत्या कर शव नदी में फेंका गया था, जिसमें परिजनों को तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, पुलिस ने हत्या के आरोपी विशाल को अरेस्ट कर लिया है।
बता दें साबिर 2 अगस्त को बाइक से घर से निकला था, 3 अगस्त को उस की बाइक परसा कुसुम देसी शराब की दुकान के बाहर खड़ी हुई मिली थी, 4 अगस्त को सरैया नहर की पुलिया में युवक का शव मिला था, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि शराब की दुकान पर विशाल बनाम के युवक से झगड़ा हुआ था, पुलिस ने विशाल को पकड़ कर पूंछताछ शुरू की तो इस ने हत्या की बात कबूल की, आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बांस बरामद किया है, इसी बांस से युवक की पीट पीट कर हत्या की गई थी,
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि हत्या के अभियुक्त विशाल को अरेस्ट कर लिया गया है, उस के खिलाफ धारा 103(1), 238(A) के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है
बाइट ओपी सिंह, एएसपी, बस्ती
3
Report
KKKARAN KHURANA
FollowAug 12, 2025 11:49:09Haridwar, Uttarakhand:
लक्सर हमले की नीयत से कुछ लोग इस्माइलपुर चोराहे पर एक घर में घुस आए। घर में घुसे नकाबपोश बदमाशों ने जैसे ही वहां लगा सीसीटीवी कैमरा देखा तो सबसे पहले उन्होंने डंडे से सीसीटीवी कैमरा तोड़ डाला। हालांकि बदमाशों की ये करतूत कमरे में कैद हुई है। जिस वक्त बदमाश घर ने घुसे उस समय वाहन कोई मौजूद ना होने के कारण लाठी डंडों से लैस बदमाश हमला नहीं कर सके। घर के सदस्यों की ओर से लक्सर कोतवाली में इसको लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसके बाद पुलिस ने तीन हमलावरों को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ढाबे पर हुए विवाद के बाद युवक दूसरे पक्ष के घर पर हमला करने पहुंचे थे।
Byet---नताशा सिंह CO लक्सर
3
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowAug 12, 2025 11:49:02Haldwani, Uttarakhand:
एंकर: हल्द्वानी शहर के अंदर इस समय सड़कों की हालत बेहद खराब है, कुछ जगहों में सड़कों को ठीक करने का काम किया जा रहा है लेकिन कुछ जगह में हालात इतने बद से बदतर हो चुके हैं कि दोपहिया वाहन से चलना तो दूर आप पैदल भी नहीं चल सकते, कीचड़, जल भराव, खुदी हुई सड़कों ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है, हल्द्वानी नगर निगम के 60 वार्डों में सड़कों को रिपेयर करने का काम जारी है, कई सड़के तो ठीक हो चुकी है लेकिन कहीं सड़के आम आदमी के लिए खतरा बन कर रह गई हैं, DM नैनीताल का कहना है की हल्द्वानी नगर निगम के सभी वार्डों में शिविर और पेयजल लाइन का काम चल रहा है, जिन जगहों में सड़के खुदी हुई हैं उनको फिलहाल समतल करने का काम किया जा रहा है, क्योंकि सड़कों को पूरी तरह ठीक टेस्टिंग की बाद ही किया जाएगा, साथी इस बात का रोस्टर प्लान भी जारी किया है कि विभाग एक सड़क को ठीक करने के बाद ही दूसरी सड़क का काम शुरू करेगा, यानी जब तक एक एरिया की सड़क ठीक नहीं होगी तब तक दूसरी एरिया में डिगिंग करने की अनुमति विभाग को नहीं दी जाएगी, प्रत्येक दो वार्ड पर एक बड़े अफसर की नियुक्ति की गई है जो सड़कों को ठीक करने की मॉनिटरिंग रोजाना कर रहे हैं,
बाइट : वंदना, DM नैनीताल
4
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 12, 2025 11:47:39Noida, Uttar Pradesh:
*हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल से बचाने मंत्री का अभियान,विपक्ष बोला आप 20 साल से क्या कर रहे रहे*
- भोपाल - हिंदू महिलाओं को धर्मांतरण से बचाने के लिए हिंदू महिलाओं को भराया जाएगा संकल्प पत्र....'विश्वास विजय वाहिनी' की महिला कार्यकर्ता भरवाएंगी संकल्प पत्र..
- भोपाल से विश्वास विजय वाहिनी नाम से फॉर्म भड़काए जा रहे है...संगठन की महिलाओं की बड़ी तादाद में मौजूदगी में फॉर्म फिल करवाये जा रहे है ...
(शॉट्स हिन्दू महिलाओं /लड़कियों को प्रेमजाल से बचाने के लिए फॉर्म भरवाते हुए)
- मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हिन्दू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण करने के मामलों से बचाने के लिए संकल्प अभियाम चलाया जा रहा है ...
(वीडियो विश्वास सारंग)
बाइट- विश्वास सारंग केबिनेट मंत्री
- कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया ने कहा मंत्री को आप हिंदू लड़कियों के प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के खिलाफ अभियान चलाने की याद आ रही है... 20 सालों से क्या कर रहे थे अब जाग रहे हैं यह दिखावे का और इवेंटबाजी है...
बाइट- अभिनव बारोलिया कांग्रेस प्रवक्ता
- हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण के मामले को लेकर मध्य प्रदेश सरकार ने कानून बनाया है।।। बकायदा कानून है लेकिन कानून के बावजूद मंत्री को अभियान चलाने की आवश्यकता सवालों के घेरे में है... दरअसल पिछले दोनों राजधानी भोपाल में डी कंपनी के जो मेंबर पकड़े गए उनके फोटो मंत्री के साथ नजर आए थे... आंकड़े बताते हैं कि सरकार के कानून के हिसाब से पिछले तीन-चार सालों में लगभग 300 मध्य प्रदेश में मामले दर्ज हुए हैं हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा कर धर्मांतरण के...
4
Report
SRSANJAY RANJAN
FollowAug 12, 2025 11:47:30Arwal Sipah Panchayat, Bihar:
नानी के घर रह रहे अरवल जिले के दो मासूम भाइयों की संदिग्ध हालात में मौत
SANJAY ARWAL
ANC पटना जिले के पालीगंज के खीरी पर गांव में देर रात मातम छा गया जहां अरवल जिले के कलेर प्रखंड के मसदपुर गांव के रहने वाले मोहन ठाकुर के दो बेटे चार साल का विकास और तीन साल का मोहित अपनी बहन के साथ पिछले एक महीने से नानी के घर रह रहे थे। रात को तीनों ने साथ में लिट्टी-चोखा और दूध खाया लेकिन कुछ ही देर बाद तीनों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजन उन्हें तुरंत निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने विकास और मोहित को मृत घोषित कर दिया जबकि उनकी बहन का इलाज जारी है।
V/O
दोनों मासूमों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अरवल सदर अस्पताल लाया गया है परिजन के द्वारा बताया गया कि एक महीने से नानी घर पालीगंज खीरी पर रह रहा था रात्रि में लिट्टी चोखा और दूध पीने के बाद सो गया अचानक पेट में दर्द हुआ उसके बाद बेटा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया वही बच्ची को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है
BYTE मृतक के नानी
मृतक के पिता
2
Report
PGPiyush Gaur
FollowAug 12, 2025 11:47:20Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाज़ियाबाद जिले में कुत्तों के काटने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और अब सरकारी आंकड़े चौंकाने वाले स्तर पर पहुंच गए हैं। गाज़ियाबाद स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनवरी 2022 से जुलाई 2025 तक यानी करीब 3 साल 7 महीने के दौरान 3,07,000 लोग कुत्तों के काटने का शिकार हुए हैं। यह आंकड़ा सिर्फ उन लोगों का है जिन्होंने सरकारी अस्पतालों में इलाज और वैक्सीन के लिए संपर्क किया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) अखिलेश मोहन के मुताबिक, जिले के 5 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC), 3 जिला अस्पताल, 2 पचास-बेड अस्पताल और अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (Urban PHC) में ये मामले दर्ज किए गए। हालांकि, वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है, क्योंकि बड़ी संख्या में पीड़ितों ने प्राइवेट अस्पतालों और क्लीनिकों में भी इलाज कराया होगा।
सीएमओ ने बताया कि गाज़ियाबाद में डॉग बाइट्स के सभी मरीजों को तुरंत वैक्सीन लगाई जाती है और वर्तमान में जिले में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। उनका कहना है कि औसतन रोज़ाना करीब 250 डॉग बाइट के मामले सामने आते हैं। इनमें तीसरी डोज़ लेने वाले मरीज भी शामिल होते हैं। अधिकतर गंभीर मामले स्ट्रीट डॉग्स के काटने से जुड़े हैं, जबकि घरों में पाले गए कुत्तों का समय-समय पर वैक्सीनेशन कराने से रेबीज़ का खतरा कम रहता है।
अखिलेश मोहन ने सलाह दी कि कुत्ते के काटने की किसी भी घटना को हल्के में न लें और तुरंत नज़दीकी अस्पताल जाकर इलाज कराएं, ताकि संक्रमण और रेबीज़ जैसी जानलेवा बीमारी से बचा जा सके।
बाइट अखिलेश मोहन सीएमओ, गाजियाबाद
वही आवारा कुत्तों को लेकर दिए गए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद नगर निगम अब आदेश को पढ़ने के बाद उसे लागू करने की बात करता हुआ नजर आ रहा है नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनुज कुमार ने बातचीत में बताया सुप्रीम कोर्ट का आदेश एक बार मिल जाने के बाद उसे लागू किया जाएगा हालांकि देखना होगा कि उसके लिए क्या-क्या संसाधन जुटाना पड़ेंगे अभी निगम द्वारा दो एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर चलाए जा रहे हैं जहां पर 50 की संख्या में कुत्तों को लाकर उनके स्टेरलाइजेशन का कार्य किया जाता है दो-तीन दिन वहां रखने के बाद उन्हें वापस उन्हें उन के स्थान पर छोड़ दिया जाता है। हालांकि जानकारो के अनुसार गाजियाबाद में लाखों की संख्या में स्ट्रीट डॉग है ऐसे में उन्हें एक स्थान पर रखना और उनकी व्यवस्था करना नगर निगम के लिए काफी चैलेंजिंग साबित होगा।
बाइट डॉ अनुज कुमार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी नगर निगम
1
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 12, 2025 11:47:07Damoh, Madhya Pradesh:
सरबर के सौरभ बन कर हिन्दू लड़की को भगा ले जाने के मामले में नया मोड़, लापता लड़की का वीडियो आया सामने, हिन्दू सँगठनो का आरोप डरा धमका कर बनवाया गया वीडियो..
एंकर/ एमपी के दमोह से सामने आए एक सनसनीखेज मामले में सरबर के सौरभ बनने और हिन्दू लड़की को भगा ले जाने के मामले में नया मोड़ आया है, लडक़ी ने एक वीडियो जारी किया है और इस वीडियो को लेकर हिन्दू सँगठनो ने सवाल खड़े किए है।
वीओ- दमोह जिले के हटा में हिन्दू संगठन विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल और सकल हिन्दू समाज ने एकजुट होकर हटा थाने पहुँचकर एक सनसनीखेज खुलासा किया कि सरबर नाम का युवक सौरभ बनकर एक हिन्दू लडक़ी को प्रेम जाल में फसाकर भगा ले गया है, पीड़ित हिन्दू परिवार के साथ वो कालेज स्टूडेंट हिन्दू लड़की को पुलिस 24 घण्टे में खोजने का काम करे वरना उग्र आंदोलन होगा, हिन्दू सँगठनो के ज्ञापन के बाद हटा पुलिस ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की और पुलिस लड़की की तलाश कर रही थी। इसी बीच लापता हुई कॉलेज स्टूडेंट हिन्दू लडक़ी का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में हिन्दू लडक़ी साफ कह रही है कि उसने अपनी मर्ज़ी से सरबर के साथ शादी की है। 9 अगस्त को वो हटा से आई औऱ उसने सरबर के साथ शादी की, उस पर किसी का कोई दबाव नही है, लड़की ने साफ किया की वो सात सालों से सरबर को जानती है और उसे पता है कि वो मुस्लिम लड़का है। वीडियो में लड़की कह रही है कि सरबर के परिवार को परेशान न किया जाए और किसी को कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार उसके यानी लड़की के माता पिता दिश्तेदार और अन्य लोग होंगे।
... लड़की का वीडियो....
वीओ- लापता हुई लड़की का वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू संगठन आग बबूला हो गए है, विश्व हिंदू परिषद के नेता अजय खत्री का कहना है कि हे लव जिहाद है वीडियो उनके संज्ञान में आया है और उसे लड़की को दबाव में लाकर बनाकर जारी किया गया है। खत्री के मुताबिक पुलिस लड़की को दस्तयाब करे माता पिता के सामने लाये तब हकीकत सामने आएगी।
बाईट- 1 अजय खत्री ( जिला संयोजक विहिप दमोह)
वीओ- विहिप के नेता अजय खत्री कहते है कि जो वीडियो जारी किया गया है उसे एडिट किया गया है औऱ पांच बार कट करके रिकार्ड किया गया है जिससे साफ है कि लड़की दबाव में बोल रही है।
बाईट- 2 अजय खत्री ( जिला संयोजक विहिप दमोह)
वीओ-लापता हुई लड़की का वीडियो सामने आने के बाद माम्मले में नया मोड़ आया है। दमोह पुलिस के मुताबिक लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है लड़की बालिग है लिहाजा उसके बयान अहम होंगे , फिलहाल लड़की की तलाश की जा रही है और उसके दस्तयाब होने के बाद जब वो बयान देगी उसके आधार पर कार्यवाही होगी।
बाईट- सुजीत भदोरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
वीओ- बहरहाल लव जिहाद माने जा रहे इस मामले में एक वीडियो ने नया मोड़ ला दिया है और ऐसे में अब लापता लड़की की दस्तयाबी और जरूरी हो गई है, लड़की औऱ वीडियो में उसके साथ दिख रहा सरबर खान कहाँ है ये किसी को पता नही है पुलिस सायबर सेल की मदद से लड़की का लगाने में जुटी है और सबकी निगाह इसी बात पर है कि लड़की पुलिस तक पहुंचे औऱ मामले का खुलासा हो।
3
Report
AMANIL MOHANIA
FollowAug 12, 2025 11:46:56Nuh, Haryana:
Story :- नूंह में साइबर क्राइम पर बड़ी कार्रवाई, 07 मामलें दर्ज, 11 आरोपी गिरफ्तार ।
आरोपियों के कब्जा से 11 मोबाईल फोन व 25 फर्जी सिम बरामद ।
आरोपियों ने मुम्बई, जम्मू कश्मीर, गोवा, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों में ठगी की करीब दर्जनभर वारदातों को अंजाम देना कबूल किया ।
नूंह जिले में साइबर अपराध पर रोक लगाने के लिए नूंह पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 07 अलग-अलग मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है । यह कार्रवाई एस पी के दिशा-निर्देश पर थाना साइबर क्राइम नूंह, अपराध जांच शाखा पुन्हाना व थाना पुन्हाना पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई । आरोपियों के खिलाफ थाना सदर पुन्हाना व थाना साईबर क्राईंम नूंह में मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही हैं ।
डीएसपी हेडक्वार्टर हरेंद्र सिंह ने बताया कि सीआईए पुलिस के द्वारा किए गए गिरफ्तार आरोपियों में शाहरुख, फैजान, जितेंद्र सिंह, मोफिज, अत्ताउल्लाह, नौशाद, आरिश उर्फ हारिश, आदिल उर्फ दुधिया, कप्तान उर्फ कप्ता, आकिल और दिलशाद शामिल हैं ।
आरोपियों पर अपनी असली पहचान छुपाकर फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा, फर्जी सिमकार्ड और फर्जी मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर ऑनलाइन ठगी करने का आरोप है ।
कुछ मामलों में आरोपियों ने पुराने सिक्के खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी की, तो कुछ ने गलती से ज्यादा पैसे भेजने का बहाना बनाकर रकम वापस लेने आदि के नाम पर ठगी की । वहीं आरोपी आकिल को फर्जी सिम बेचने के आरोप में पकड़ा गया ।
पुछताछ पर आरोपियों ने मुम्बई, जम्मू कश्मीर, गोवा, महाराष्ट्र सहित देश के अन्य राज्यों में ठगी की दर्जनभर वारदातों को अंजाम देना कबूल किया । आरोपी जितेन्द्र, मौफिज, अत्ताउल्लाह व दिलशाद को पुलिस और अधिक गहनता से पुछताछ व बरामदगी के लिए अदालत में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही हैं बाकी अन्य आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजा गया हैं ।
डीएसपी हेडक्वार्टर हरेंद्र सिंह ने कहा कि साइबर अपराध पर काबू पाने के लिए इस तरह के अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे, ताकि आमजन को ठगों से बचाया जा सके।
बाइट :- हरेंद्र सिंह डीएसपी हेडक्वार्टर नूंह।
2
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 12, 2025 11:46:44Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- किसानों के खेतों को बहा ले गई आसन नदी।
एंकर :--- प्रदेश में भारी बारिश ने शहरो से लेकर ग्रामीण इलाकों तक भारी तबाही मचाई हुई है ।
मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए ग्रामीण इलाकों में लोग दहशत के साए में जी रहे हैं।
खुशहालपुर गांव में आसन नदी ने विकराल रूप धारण किया हुआ है।
पिछले कुछ दिनों में नदी किनारे बड़े पैमाने पर किसानों की जमीने खेती सहित आसन नदी की भेंट चढ़ चुकी है।
यहाँ नदी के मुहाने पर रिहायशी इलाके में भी लोगों को जान माल का खतरा बना हुआ है।
ग्रामीण सरकार व सिंचाई विभाग से नदी व गाँव के बीच में सुरक्षा दीवारे लगाने की माँग कर रहे है...
Walkthrough on Ground Zero...
1
Report
RVRajat Vohra
FollowAug 12, 2025 11:46:362
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowAug 12, 2025 11:46:24Unnao, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज
उन्नाव: गंगा नदी में बाढ़ के कहर के बीच नहाने गए दो भाई समेत 3 डूबे, एक की मौत।
नगर पंचायत फतेहपुर 84 के अध्यक्ष मिथलेश जायसवाल के दो बेटे अपने दोस्त के साथ गंगा नहाने गया था।
चेयरमैन के बड़े बेटे हर्षित का शव बरामद किया , दूसरा बेटा सकुशल बचा ।
राघव नाम के तीसरे डूबे युवक का गोताखोरों ने रेस्क्यू किया , गंभीर हालत में कानपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
दर्दनाक हादसे से परिवार में मचा कोहराम ।
फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के दबौली की घटना।
4
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowAug 12, 2025 11:46:16Srinagar, :
श्रीनगर की डल झील पर आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा आयोजित तिरंगा शिकारा रैली, भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आज़ादी का अमृत महोत्सव पहल के तहत "हर घर तिरंगा" अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम था।
श्रीनगर की डल झील पर, रैली घाट संख्या 18, बुलेवार्ड रोड से शुरू हुई। यह रैली स्वतंत्रता दिवस से पहले देशभक्ति और एकता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की गई थी, जो "हर घर तिरंगा" अभियान के अनुरूप थी, जो नागरिकों को 2 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करता है।
रैली में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया। शिकारा वालों, छात्रों, युवा समूहों और सुरक्षाकर्मियों सहित सैकड़ों निवासियों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में भारी भीड़ देखी गई, तिरंगे से सजे शिकारों ने डल झील पर "देशभक्ति का सागर" बना दिया।
बाइट एडवोकेट शेख सलमान जिला अध्यक्ष भाजपा श्रीनगर
1
Report