Back
पीपलखूंट में माही नदी का उफान, 10 गेट खुले!
HUHITESH UPADHYAY
Aug 28, 2025 07:00:49
Pratapgarh, Rajasthan
Slug : 2808ZRJ_PRTP_RIVER_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : पीपलखूंट
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : माही बांध के 10 गेट खुले पर पीपलखूंट स्थित नदी उफान पर
एंकर/इंट्रो : लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते देर रात माही बांध के 10 गेट खोले गए, जिससे नदी में जबरदस्त जलस्तर बढ़ गया। गेट खुलते ही पीपलखूंट स्थित माही नदी में तेज रफ्तार से जलधारा बहने लगी और पानी का बहाव गुजरात की ओर बढ़ते हुए समुद्र तक पहुंच गया। पीपलखूंट क्षेत्र में माही पुल से बहती प्रचंड जलराशि का दृश्य बेहद मनमोहक रहा। पुल पर खड़े लोग नदी के उफान को निहारते रहे और प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लिया। तेज धाराओं से उठती लहरें देखने वालों को रोमांचित करती रहीं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मौसम में माही नदी का यह अद्भुत नजारा वर्षों तक यादगार बन जाता है। वहीं, प्रशासन ने नदी किनारे बस्तियों और निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी है। प्राकृतिक सौंदर्य और जलशक्ति का यह अद्भुत संगम पीपलखूंट क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRaj Kishore Soni
FollowAug 28, 2025 17:00:460
Report
RRRakesh Ranjan
FollowAug 28, 2025 17:00:28Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, "आज राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव के साथ बिहार में मंच साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जिस अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया है, हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं। INDI गठबंधन को बिहार चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बिहार में भाजपा गठबंधन प्रचंड बहुमत के साथ NDA सरकार बनाएगा।
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 28, 2025 17:00:23Katni, Madhya Pradesh:
स्टोरी कटनी 28/08/25
नितिन चावरे
स्लग आरोपी
कल एक युवक की चाकू मारकर हुई हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार
एक फरार
एंकर - कटनी के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भीमराव चौक स्थित पानी टंकी के पास 24 वर्षीय एक युवक की तीन हमलावरों के द्वारा चाकुओं से गोद कर निर्मम हत्या करने के मामले में रंगनाथ नगर पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है जिसकी लगातार तलाश की जा रही है।
Vo 01- एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि पकड़े गए आरोपी महज 19 साल के हैं और जरा सी बात पर ही उन्होंने 24 वर्षीय युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। इस मामले में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे जिन्हें रंगनाथ नगर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। आपको बता दें कि रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र स्थित भीमराव चौक पानी टंकी के पास 24 वर्षीय आदित्य मिश्रा पिता सूरज मिश्रा एक दिन पहले तीन बदमाशों ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। युवक की हत्या मामूली सी बात पर हुई कहासुनी के कारण कर दी गई थी। हत्याकांड का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया बताया कि गड्ढा टोला निवासी विवेक वंशकार एवं विशेष वंशकार नामक युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में नितिन बर्मन नामक युवक फिलहाल फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
Report
RSRAhul Sisodia
FollowAug 28, 2025 17:00:16Noida, Uttar Pradesh:
*पाकिस्तानी टीवी रिपोर्टर की नाटकीय बाढ़ कवरेज वायरल:*बताया जा रहा है मेहरुन्निसा नामक एक पाकिस्तानी पत्रकार की रावी नदी के निकट बाढ़ की नाटकीय रिपोर्टिंग वायरल हो गई।
बाढ़ पर रिपोर्टिंग करते हुए, मेहरुन्निसा ने अपने दिल की धड़कन बढ़ने का एहसास यह कहते हुए बयां किया, " मेरा दिल यूँ कर रहा है।"
0
Report
Badshahpur, Bihar:
शहर के टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर जिला में जीवन योजना की शुरुआत की गई। डीएम आरिफ अहसन, सीएस डॉ० संजय कुमार, एसीएमओ डॉ० अशोक कुमार और संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक नीरज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रुप से दीप जलाकर योजना की शुरुआत की। इस मौके पर डीएम ने कहा कि छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने में यह योजना मीन का पत्थर साबित होगी। कुपोषण को दूर करने के लिए पहले भी कई स्तरों पर काम चल रहा था पर अंब कुपोषण को जड़ समाप्त करने का काम होगा। डीएम ने कहा कि आहार की गुणवता, मात्रा और विधिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए छोटे बच्चों के पोषण परिणामों में सुधार के लिए जीवन परियोजना को लांच
4
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowAug 28, 2025 16:47:11Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
एंकर.. रायबरेली में चार सौ मेगावाट के टावर पर चढ़ने वाला युवक सिरफिरा प्रेमी निकला। फिलहाल युवक को सही सलामत नीचे उतार लिया गया है। मामला ऊंचाहार थाना इलाके के अरखा गांव का है। यहां बंधवा के पास का रहने वाला 22 वर्षीय विशाल 4 सौ मेगावाट के टावर पर चढ़ गया। गनीमत यह रही कि इस टावर पर बिजली की सप्लाई नहीं थी। वहां जुटे ग्रामीण और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कई घंटे उतरने के लिए मानया। पुलिस की सूझबूझ और समझाने से अंत में युवक नीचे उतर आया तब दबी ज़बान लोगों के बीच उसके प्रेम प्रसंग की चर्चा शुरू हो गई। वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा रही कि युवक किसी युवती से प्रेम करता है और उसी को पाने के लिए उसने पहले जमकर नशा किया उसके बाद टावर पर चढ़ गया। सीओ डलमऊ अरुण नौहार की सूझबूझ से वह नीचे उतर आया पुलिस ने समझाबुझाकर इसे घर वालों के हवाले कर दिया।
बाइट.. जीतेन्द्र सिंह.. स्थानीय निवासी
1
Report
RSRAJEEV SHARMA
FollowAug 28, 2025 16:47:02Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/
ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग,मौके पर मचा हाहाकार, वीडियो हो रहा वायरल,
बहराइच से बड़ी ख़बर,
शार्ट सर्किट के चलते ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग,
आग की लपटों को देख मौके पर मचा हाहाकार,
ट्रांसफार्मर में भड़की आग से हजारों की आबादी की बिजली गुल,
फखरपुर क्षेत्र के कुंडासपारा इलाके की घटना,
बिजली के ट्रान्सफार्मर का बना आग का गोला,
4
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowAug 28, 2025 16:46:47Panna, Madhya Pradesh:
बड़ी खबर
ग्राम बम्होरी में उल्टी दस्त के प्रकोप से दो की मौत , चार को अस्पताल भेजा गया , अन्य प्रभावित व्यक्तियों का किया जा रहा है उपचार
एंकर -- पन्ना जिले के पवई विकासखंड के ग्राम बम्होरी में आज उल्टी दस्त से प्रभावित लोगों की सूचना प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव पहुंचकर प्रभावितजनों का त्वरित उपचार किया गया। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश तिवारी स्टाफ के साथ बम्होरी ग्राम पहुंचे और स्थिति एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उल्टी-दस्त से प्रभावित लोगों का मौके पर ही उपचार किया गया। चार व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआ खमरिया में भर्ती कराया गया। उल्टी दस्त से एक व्यक्ति की मृत्यु गांव में ही हुई है, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु सिविल अस्पताल हटा जिला दमोह में हुई। ग्राम में मेडिकल ऑफिसर के निर्देशन में आगामी आदेश तक स्वास्थ्य विभाग की टीम की ड्यूटी लगाई गई है। ग्रामवासियों को साफ सफाई, पेयजल, खानपान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
4
Report
UJUmesh Jadhav
FollowAug 28, 2025 16:46:33Thane, Maharashtra:
शहापूर..
दिड दिवसांच्या बाप्पा जड अंतःकरणाने निरोप...
ॲंकर...
दिड दिवसाचे गणपती बाप्पांचं विसर्जन मोठ्या थाटा-माटामध्ये जड अंतःकरणाने करण्यात आलं. गणपती बाप्पा मोरया पुढच्या वर्षी लवकर अशा घोषणा देत दिड दिवसांच्या गणराया बाप्पाला अखेरचा निरोप देण्यात शहापूरकरांचा जल्लोष आपण पाहतोयं.
बाप्पाच्या विसर्जनासाठी शहापूर नगरपंचायतचे कर्मचारी सज्ज आहेत.
शहापूर नगरपंचायतच्या कर्मचाऱ्यांकडून विसर्जन करण्यात येत आहे. चौकाचौकात पोलीस बंदोबस्त व नगरपंचायतचे कर्मचारी तैनात करण्यात आले आहेत. पावसाचा जोर कायम असल्याने भारंगी नदीच्या पाण्याचा प्रवाह वाढला आहे. यामुळे कोणताही अनुचित प्रकार घडू नये यासाठी गणेश भक्तांना पाण्यामध्ये उतरण्यास सक्त मनाई करण्यात आलेली आहे.
3
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 28, 2025 16:46:12Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के राजाखेड़ा में राजपूत समाज ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है। राजपूत समाज के लोग गुरुवार को वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्र हुए। वहां से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया।
समाज के अध्यक्ष चरन सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को पुलिस ग्राम सोमली के रवि सिंह को मुकदमे की जांच के बहाने घर से बुलाया। शाम को कथित तौर पर फर्जी एनकाउंटर में उनके पैर में गोली मार दी। इस घटना से राजाखेड़ा क्षेत्र में तनाव है।
राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें मामले की सीबीआई या सीआईडी से निष्पक्ष जांच की मांग की। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई
समाज ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन शुरू करेंगे। उनका आरोप है कि पुलिस नागरिक अधिकारों का हनन कर रही है। राजपूत समुदाय को निशाना बनाकर फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 28, 2025 16:46:03Bihar:
समस्तीपुर में जमीनी विवाद में फल विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकबाहौदीन वार्ड 1 में गुरुवार को जमीनी विवाद के चलते मारपीट की घटना में 38 वर्षीय फल विक्रेता प्रवीण दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक स्व. कृपाल दास का पुत्र था और पाड चौक पर फल की दुकान चलाता था।
परिजनों के अनुसार, प्रवीण दास राम दास की जमीन को ठेकेदारी पर लेकर खेती करते थे। इस जमीन को लेकर जितेंद्र दास, विकास दास सहित अन्य लोगों से कई बार विवाद हो चुका था। गुरुवार को खेत से घर लौटते समय आरोपियों ने प्रवीण दास पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजन और ग्रामीणों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतक के चार संतान हैं – बड़ा बेटा छोटू, बेटी अनिशा, सन्नी और संध्या। बेटा बाहर रहकर काम करता है। घटना के बाद पत्नी राधा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बाइट : मृतक के परिजन
0
Report
PKPramod Kumar Gour
FollowAug 28, 2025 16:45:50Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर
- अपहरण,मानव तस्करी और जबरन शादी कर दुष्कर्म करने वाले 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार
- पीड़िता को 70 हज़ार रुपये में बेचने का आरोप
- जबरन शादी कर संबंध बनाने का भी आरोप
- विरोध करने पर पीड़िता को पीटने का आरोप
- गैंग के अन्य आरोपी अब भी फरार
- पुलिस मामलें की जांच जुटी
- नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने बिजनौर के रहने वाले रवि और कुशीनगर के वीरेंद्र चौहान को किया गिरफ्तार
- पुलिस की टीम लगातार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी
-
0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 28, 2025 16:45:44Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर।
कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के घर सामने सड़क और नाला बना गुणवत्ता हीन। मंत्री के नाराज होने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और ठेकेदार पहुंचे मौके पर। मंत्री खुद सड़क पर उतरकर अधिशासी अधिकारी को गिनाई खमियां। कारागार राज्य मंत्री ने नगर विकास राज्य मंत्री को फोन के माध्यम से की शिकायत। कारागार राज्य मंत्री ने एक गोपनीय पत्र भी लिखा मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री को निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की गई और कई अनियमिताएं भी पाई गई।
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 28, 2025 16:45:39Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी में जिला कुश्ती संघ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने कहा कि मेजर ध्यानचंद पूरी दुनिया के लिए एक सम्मानजनक नाम है।
वी/ओ.1-मेजर ध्यानचंद की विरासत आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उनके खेल के प्रति समर्पण और लगन ने उन्हें हॉकी के जादूगर के रूप में प्रसिद्ध किया। उनकी जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी विरासत को जीवंत रखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को जिला कुश्ती संघ ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने अपने संबोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया है
बाइट-मनमोहन गेडा...... अध्यक्ष, जिला कुश्ती संघ झांसी
0
Report
AMALI MUKTA
FollowAug 28, 2025 16:45:28Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG– पुराने विवाद में सुतली बम फेंकने वाले दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
ANCHOR– कौशांबी जिले में देशी बम मारकर दहशत फैलाने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बीते दिनों एक व्यक्ति पर सुतली बम फेंककर हत्या का प्रयास किया था।
VO– पिपरी पुलिस ने पुराने विवाद को लेकर सुतली बम से हमला करने वाले सुभाष सिह और आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 27 अगस्त को वादी भैयालाल सोनी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से उन पर सुतली बम फेंका। गनीमत रही कि वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने तत्काल थाना प्रभारी को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आज पिपरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौहर अली का पुरा नहर पुलिया से दोनों अरूइयो को गिरफ्तार कर लिया।
0
Report