Back
महाकालेश्वर की भव्य सवारी: चंद्रमौलेश्वर का नगर भ्रमण आज!
ASANIMESH SINGH
Jul 28, 2025 05:15:56
Ujjain, Madhya Pradesh
महाकालेश्वर की श्रावण माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में तृतीय सवारी आज भगवान महाकालेश्वर चंद्रमौलेश्वर के रूप में पालकी में, हाथी पर मनमहेश के रूप में व गरूड़ रथ पर श्री शिव-तांडव रूप में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
मंदिर पुजारी महेश गुरु ने बताया कि, महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान चन्द्रमोलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके पश्चात भगवान चन्द्रमोलेश्वर पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जावेगी।
उसके बाद सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाडी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहॉ क्षिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जावेगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
बाइट - महेश पुजारी
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 28, 2025 11:16:08Bassi Akbarpur, Haryana:
एंकर - करनाल पुलिस ने राकेश और भगत सिंह को गिरफ्तार किया है ये वह आरोपी है जो मुन्ना भाई बन रहे थे यह अपने आप को समझदार समझ रहे थे लेकिन पुलिस को गुप्त सूचना मिली और पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया । दरसल CET की परीक्षा के दौरान एक युवक अपने दोस्त को अपना पेपर देने के लिए भेजता है बताया जा रहा है कि उनके बीच में पैसों की भी बातचीत हुई थी और होशियार बच्चे को यह पेपर देने के लिए भेजता है और डॉक्यूमेंट पर कुछ चीज जो गलत लगा दी जाती है जिसके बाद करनाल पुलिस को इस मामले की सूचना मिलती है करनाल पुलिस जब पूछताछ करती है तलाशी लेती है जांच शुरू होती है तो पता लगता है कि यह तो खेल ही कुछ दूसरा निकला। दोनों ही आरोपियों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है एक आरोपी को पेपर के दौरान और दूसरे को कैथल से गिरफ्तार किया है । आज जहां पुलिस ने दोनों रूपों का मेडिकल करवाया और आगे की कार्रवाई शुरू की आपको बता दे कि इनमें से एक आरोपी RS स्कूल के एग्जामिनेशन सेंटर में पेपर देने के लिए आया था तो दूसरी को कैथल से गिरफ्तार किया गया है ।
जांच में सामने आया कि राकेश कुमार ने अपने एडमिट कार्ड पर किसी और युवक का फोटो लगाकर परीक्षा देने की कोशिश की थी। पेपर शुरू होने के कुछ देर बाद ही पुलिस ने उसे काबू कर लिया। जब एडमिट कार्ड की जांच की गई तो उसमें राकेश की जगह किसी अन्य युवक का फोटो लगा मिला।पूछताछ में राकेश ने बताया कि वह पढ़ाई में कमजोर है, इसलिए उसने किसी और युवक को पैसे देकर पेपर दिलवाने की योजना बनाई थी। एडमिट कार्ड पर उसी युवक की फोटो लगाई गई थी।
योजना के अनुसार, वह युवक उसकी जगह परीक्षा देने आने वाला था, इसके लिए पैसों की भी बातचीत हुई थी, लेकिन ऐन वक्त पर वह पहुंचा ही नहीं। ऐसे में राकेश खुद ही सेंटर पहुंच गया और पकड़ में आ गया।
बाइट डी एस पी संदीप कुमार
0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowJul 28, 2025 11:15:53Guwahati, Assam:
पूरे असम में असम सरकार के बुलडोजर मुसलमान के घर में चलने के बाद अभी गुवाहाटी के मुस्लिम इलाकों में भी बुलडोजर चलने का नोटिस पहुंच चुका इसी को लेकर आज मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम (MUSA) के तरफ से गुवाहाटी में जोरदार प्रदर्शन.
गुवाहाटी के आदिगिरी के एक मुस्लिम इलाके और गुवाहाटी के कालापानी में बुलडोजर एक्शन चलने का नोटिस लोगों के घर में दिया गया और कुल मिलाकर कुछ दिनों की मोहलत दिया गया लोगों के घर खाली करने के लिए .
इसी बात पर अभी पूरे असम में हल्ला मच रहा है असम में मुसलमान के घर में बुलडोजर चलाने को लेकर आज मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम MUSA के कार्यकर्ताओं ने गुवाहाटी के सशल में जोरदार प्रदर्शन किया.
मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन के 5000 से भी ज्यादा कार्यकर्ता गुवाहाटी पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया बुलडोजर एक्शन के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई .
मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम के प्रमुख आशिक रब्बानी ने सरकार को कहा कि जल्द से जल्द बुलडोजर एक्शन मुसलमान के घर में चलना बंद करना चाहिए मुसलमान यही के है इंडियन है नागरिक है वह बांग्लादेशी नहीं है उनके घर में बुलडोजर चलाना नहीं चाहिए.
वहीं उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार बुलडोजर एक्शन बंद नहीं करेंगे तो मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम पूरे भारत में जोरदार आंदोलन करेंगे साथ ही साथ रेल रोको आंदोलन भी चलाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
अगर सरकार जल्द से जल्द बुलडोजर एक्शन मुसलमान के घर में नहीं चलाएंगे पूरे असम के साथ-साथ अभी बुलडोजर एक्शन गुवाहाटी में भी चलने जा रहा है इसको बंद नहीं करेंगे तो और भी ज्यादा प्रदर्शन मूसा के तरफ से किया जाएगा.
BYTE--- आशिक रब्बानी मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम MUSA के प्रमुख.
BYTE translated स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे गुवाहाटी के काला पानी और आदिगिरी में बुलडोजर का नोटिस पहुंच चुका है और कुछ दिन बाद हमारे घर में बुलडोजर चलेंगे हम लोग सरकार से कह रहे हैं कि जल्द से जल्द हमारे घर को बुलडोजर एक्शन से रोक दे हमारे घर बार कहीं और नहीं है यहीं पर ही हम रह रहे हैं कई सालों से सरकार हमें हमारे जमीन दे दे हमारे घर में बुलडोजर नहीं चलाए
Guwahati se sarifuddin Ahmed
0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowJul 28, 2025 11:15:46Gulmarg, :
Aakanksha Haat”; Week-long Exhibition to Beginsat famous Tourist Destination Gulmarg.Deputy Commissioner Baramulla Minga Sherpa and MLA Gulmarg Farooq ahamd Shah were the Chief guests. SDM Gulmarg Tehsildar Tangmarg and MD cable car were also present at the ocasion.
Aakanksha Haat a week-long exhibition being organized by the District Administration Baramulla under the national initiative "Vocal for Local campaign". The event officially started in waiting area of the Gulmarg Gondola.
The initiative is part of the countrywide ‘Aakanksha’ brand launched by NITI Aayog, aimed at promoting local products, artisans, Self-Help Groups (SHGs), and Farmer Producer Organizations (FPOs) from Aspirational Blocks across India. The goal is to strengthen the rural economy, support traditional skills, and connect local entrepreneurs to national and global markets.
The Aakanksha Haat will feature a wide array of local products including traditional crafts, Kashmiri carpets, handloom items, organic produce, local delicacies, and herbal goods, among other region-specific offerings. The event will also host live craft demonstrations, cultural performances, skill-building workshops, and sessions on marketing and entrepreneurship.
Special recognitions and awards will be given to the best stalls, most innovative products, and artisans with the highest sales, to encourage excellence and healthy competition.
The DC Baramulla invites all residents and tourists to visit the Haat, explore and purchase local products, and enjoy the cultural vibrancy of the region.
Visuals and bytes and byte of Deputy commissioner Baramulla Minga Sherpa.
0
Report
SBShowket Beigh
FollowJul 28, 2025 11:15:41Srinagar, :
*3 terrorists killed in Harwan encounter*
Srinagar, Three terrorist have been killed in an encounter that broke out in the Lidwas area of Srinagar's Harwan on Monday, the Army said.
encounter broke out between terrorists and security forces in the Lidwas area today morning.
“Three terrorist have been neutralised in an intense firefight. Operation Continues,” it said.
An official said in the encounter, three terrorists have been killed while operation is till going on
0
Report
GSGovind Soni
FollowJul 28, 2025 11:15:29Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले के ब्यावरा में सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा
121 किलो की कावड़ रही आकर्षण का केंद्र
राजगढ़ जिले में ब्यावरा में सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर सेमली त्रिवेणी धाम से संकट मोचन वीर हनुमान मंदिर ढकोरा रोड तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष नन्हे नन्हे बच्चे हाथों में कावड़ लेकर शामिल हुए। इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में कावड़ यात्री शामिल हुए। इस दौरान श्री बाल गणेश उत्सव समिति के द्वारा 121 किलो की कावड़ लाई गई जो कावड़ यात्रा आकर्षक का केंद्र रही। इसके बाद कावड़ यात्रा में शामिल लोगों के द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा।
बाइट
मोहन कुशवाहा कावड़ यात्री
बाइट
सुभाष चौहान कावड़ यात्री
0
Report
SASARWAR ALI
FollowJul 28, 2025 11:15:21Muju, Jeonbuk State:
मनेंद्रगढ़ ब्रेक।स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे चिरमिरी जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान मंत्री जायसवाल ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लिया। जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी को दूर करने का CMHO निर्देश दिया है।
बाइट -श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री
0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 28, 2025 11:15:08Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
2807ZMP _RJN _FRAUD _R
एंकर। जिले के डोंगरगढ़ स्थित एक निजी क्षेत्र की बैंक के कर्मचारी द्वारा एक करोड़ रुपयों से ज्यादा की धोखाधड़ी की मामला सामने आया है।कर्मचारी द्वारा उपभोक्ताओं से ओ टी पी लेकर फर्जी लोन के नाम पर धोखाधड़ी की गई।मामला डोंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक का है जहां पदस्थ कर्मचारी उमेश गोरले द्वारा बैंक के कई उपभोक्ताओं के बैंक खातों से फर्जी तरीके से राशि निकाल कर गबन किया गया।बैंक कर्मी द्वारा धोखाधड़ी का मामला सामने आने के बाद बैंक प्रबंधन ने कर्मी उमेश गोरले को निलंबित कर उसके खिलाफ डोंगरगढ़ थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है राजनादगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि एक्सिस बैंक शाखा डोंगरगढ़ के शाखा प्रबंधक की शिकायत पर उमेश गोरले के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है उन्होंने बताया कि आरोपी अभी फरार है उसकी पतासाजी की जा रही है ।
बैंक द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्रभाव से कर्मचारियों को निलंबित करने के पश्चात उसके खिलाफ थाना डोंगरगढ़ में शिकायत की गई थी। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि छह लोगों से आरोपी कर्मचारी ने बैंक के तकनीकी ज्ञान का लाभ उठाते हुए लगभग एक करोड़ 6 लाख 86 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। एफ आई आर होने के बाद उम्मीद है कि अनेक पीड़ित खाता धारक मुखर होकर बैंक प्रबंधक और पुलिस को अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगे।
एक्सिस बैंक के कर्मचारियों द्वारा खाता धारको से लिए गए ओटीपी नंबर के सहारे पैसे के लेनदेन को लेकर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है कर्मचारी द्वारा किए गए कृत्य से बैंक की साख दाव पर लगी है। यदि पीड़ित खाता धारकों को राशि का भुगतान नहीं किया जाता तो लोगों का विश्वास बैंक पर से उठ जाएगा। इसके पहले बैंको मैं जमा राशि पर हेरा फेरी बैंक के बाहरी व्यक्तियों द्वारा किए जाने की बात सामने आते रही है। किंतु पहली मर्तबा देखने को मिला कि बैंक के कर्मचारी द्वारा ही बैंक के खाताधारको के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की गई है।जो पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े करता है ।
बाइट। राहुल देव शर्मा ASP
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
0
Report
ASAmit Shrivastav
FollowJul 28, 2025 11:07:08Dewas, Madhya Pradesh:
देवास जिले कै एक गाँव में एक अजब गजब मामला सामने आया है. यहां के नंदी महाराज से लोगों का खास लगाव था,जिसकी वजह से उनकी मौत के बाद समूचे गांव में मातम पसर गया... इतना ही नहीं नंदी महाराज की मौत के बाद... अंतिम विदाई के लिए पूरा गांव उमड़ पड़ा... नंदी महाराज की अंतिम यात्रा कै लिए बेलगाड़ी को फूल मलाओ और गुब्बारों से सजाया गया... इसके बाद गाँव वालों नें बेलगाड़ी से नंदी महाराज की अंतिम यात्रा पुरे गाँव में निकाली वो गाजे बाजे कै साथ... देखिये... जरा यें दृश्य...
Byte - ग्रामीण
वही इस गाँव में पूरे विधि विधान से नंदी महाराज का अंतिम संस्कार किया गया वहीं इसके बाद गाँव में तेरहवी संस्कार का आयोजन भी ग्रामीण लोग कर रहे हैं ..इस कार्यक्रम पुरे गाँव का भोज भी रखा जायेगा
बाइट - ग्रामीण
3
Report
RVRajat Vohra
FollowJul 28, 2025 11:06:56Jammu, :
उदयपुर के पेसिफिक डेंटल कॉलेज में हो रहे उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या करने वाली छात्रा श्वेता सिंह के परिजनों ने सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है।
REPORTER: RAJAT VOHRA, ZEE MEDIA JAMMU
VIDEO JOURNALIST: MANIK KERNI
*WALKTHROUGH AND BYTES OF FAMILY INGESTED THROUGH TVU29*
श्वेता, PMSSS यानी Prime Minister’s Special Scholarship Scheme के तहत जम्मू-कश्मीर से स्कॉलरशिप पाकर डॉक्टर बनने का सपना लेकर उदयपुर आई थी। ये स्कीम केंद्र सरकार की ओर से चलाई जाती है ताकि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के छात्रों को देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में मुफ़्त या रियायती शिक्षा मिल सके।
इस स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस से लेकर हॉस्टल खर्च तक का प्रावधान होता है। लेकिन श्वेता को अपने सपनों की इस राह में ऐसा मानसिक उत्पीड़न झेलना पड़ा कि उसे जान देने तक की नौबत आ गई।
सुसाइड नोट में श्वेता ने साफ लिखा है कि कॉलेज प्रशासन उस पर बार-बार पैसे देने का दबाव बना रहा था। दो लोगों के नाम भी उसने सीधे तौर पर लिखे हैं। परिवार का कहना है कि श्वेता कई बार इस दबाव की शिकायत कर चुकी थी।
मजबूरी में परिवार ने एक लाख रुपये तक कॉलेज को दे भी दिए... मगर दबाव फिर भी नहीं रुका। परिजनों का दावा है कि स्कॉलरशिप के तहत पढ़ रहे अन्य छात्रों पर भी ऐसा ही दबाव डाला जा रहा है।
लेकिन श्वेता ये मानसिक यातना और शोषण सह नहीं सकी और उसने अपनी जान ले ली।
फिलहाल परिवार ने मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी है और अब सरकार से इंसाफ की उम्मीद कर रहा है।
3
Report
SSSAURABH SAURABH
FollowJul 28, 2025 11:06:52New Tehri, Uttarakhand:
Tehri
Name Saurabh Singh
Slug- जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया बूथों का निरीक्षण।
Anchor- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में व्यवस्थाओं को लेकर टिहरी जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खंडेलवाल और एस एस पी आयुष अग्रवाल ने नई टिहरी जिला मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में वोटिंग अपडेट की जानकारी ली,इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी और एस एस पी ने चंबा ब्लॉक के बूथों का भी निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा भी जायजा लिया और उचित दिशा निर्देश दिए।
Byte- नितिका खंडेलवाल,जिला निर्वाचन अधिकारी
2
Report
RSRahul shukla
FollowJul 28, 2025 11:06:44Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी - आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए मूर्ति निर्माण शुरू मूर्तिकार दिन-रात जुटे,
आगामी दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं,गांव-शहर के पंडालों में सजने वाली मां दुर्गा की मूर्तियों को आकार देने का काम शुरू हो चुका है।
मूर्तिकारो ने बताया कि सितंबर अंतिम सप्ताह से शुरू होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए दिन-रात मूर्तियां बना रहे हैं,
समय पर सभी ग्राहकों को मूर्तियां उपलब्ध कराना चुनौतीपूर्ण है। इसलिए उन्होंने अभी से काम शुरू कर दिया है।
मूर्ति बनाकर तैयार करने में महीने भर का समय लगता है।
बारिश के मौसम में इन्हें सुखाना और बचाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।
मूर्ति निर्माण एक जटिल प्रक्रिया है। इसमें कच्चे बांस की लकड़ी, धान का पुआल और विशेष लचीली चिकनी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है।
ढांचे को तैयार करने के बाद उस पर मिट्टी की कई परतें चढ़ाई जाती हैं,फिर उसे सूखने दिया जाता है।
अंतिम चरण में मूर्तियों पर रंग-रोगन और सजावट की जाती है।
मूर्ति कलाकार ने बताया कि एक मूर्ति की कीमत आकार और सजावट के अनुसार लगभग 8,000 से 15,000 रुपये तक होती है।
स्थानीय ग्राहक सीमित बजट में भी इन्हें खरीदकर मां का पंडाल सजाते हैं, नजदीक मूर्ति निर्माण होने से कार्य आसान हो जाता है,उन्हें दूर-दूर भटकना नहीं पड़ता।
दुर्गा पूजा को लेकर पूरे जनपद में धार्मिक उत्साह है, कारीगरों की मेहनत इस उत्सव को और भी भक्ति भाव से परिपूर्ण बना रही है।
3
Report
GSGAUTAM SARKAR
FollowJul 28, 2025 11:06:37Kurustikur, Chhattisgarh:
कांकेर ब्रेकिंग
जामगांव में ईसाई समुदाय और ग्रामीणों में कफन दफन को लेकर विवाद। कल ईसाई समुदाय के एक व्यक्ति की मौत होने पर गांव के सरहद में दफनाया गया था। आज दूसरे दिन जामगाँव सहित आसपास के सैकड़ो ग्रामीण एकत्र हुए । दफनाये गए शव को निकलने कि लगातार कर रहे हैं मांग। मौके पर बड़ी संख्या मे पुलिस और प्रसासन कि टीम मौजूद। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे दोनों पक्षों को समझने की कोशिश मे लगे हुए हैं। ग्रामीण शव को अन्यत्र दफनाने की कर रहे हैं मांग।
3
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 28, 2025 11:06:14Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
मुंगेर के पुर्ब भाजपा सांसद ने कहा की 2024 में तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए भोले बाबा से मन्नत मांगे तो वह पूरी हो गया लेकिन हमलोगो को खाली रह गए और धोखा मिला।
मुंगेर : सावन के पवित्र माह में कच्ची काँवरिया पथ एक से एक भोले भक्त सुल्तानगंज गंगा घाट के उत्तरवाहिनी गंगा घाट पर जल भर पैदल बाबा वैधनाथ धाम देवघर जा रहे है। सावन की तीसरी सोमवारी को सुल्तानगंज गंगा घाट से जल भरकर कच्ची कांवरिया पथ पर पैदल बाबा वैधनाथ धाम जा रही मुंगेर के पूर्ब लोजपा सांसद वीणा देवी ने पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने पुरे देशवासियों और बिहारवासियों को सावन की बधाई देते हुए कहा की कई सालो से इस पवित्र माह में सुल्तानगंज से जल भरकर बाबा वैधनाथ धाम देवघर जाते है। उन्होंने कहा की 2024 में जब बाबा वैधनाथ धाम पैदल जा रहे थे उस समय बाबा भोले से मन्नत मांगे थे तीसरी बार भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने ,लेकिन वे प्रधानमंत्री बन गए लेकिन हमलोग खाली रह गए। उन्होंने कहा की 2024 में प्रधानमंत्री ने बोले थे टिकट देंगे लेकिन हमलोगो को धोखा दे दिए और कह कर टिकट नहीं मिला। उन्होंने कहा मेरे लिए सब बराबर है। उन्होंने कहा की बिहार में जिस तरह क्राइम बढ़ रहा है उसको कंट्रोल करना चाहिए। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव मे उम्मीदवारी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा की जनता मालिक है जनता जो कहेगी वह होगा।
बाइट वीणा देवी पुर्ब लोजपा सांसद
2
Report
RSRavi sharma
FollowJul 28, 2025 11:06:08Jammu, :
Breaking
जम्मू में पुलिस इनकाऊटर में मारे गए परवेज अहमद के घर पहुचें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला,
परिवार से की मुलाकात, जताया दुख !
उमर अब्दुल्लाह ने परिवार को दिलाया विश्वास सरकार उनके साथ खड़ी, परिवार को इंसाफ दिलाने में की जाएगी हर संभव मदद !
वही इस मौके पर बोलते हुए उमर अब्दुल्लाह के साथ आए नेशनल कांफ्रेंस के नेता व जम्मू सुबाई सेक्रटरी शेख बशीर ने कहा कि परवेज अहमद को बिना वर्दी के पुलिस जवानों ने मारा है !
उन्होने कहा कि उम्र अब्दुल्लाह ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि परिवार को इंसाफ मिलेगा!
ट्राइबल कामुनीटि पर अत्याचार के मामले पर कहा कि आज एनसी ट्राइबल कमेटी की मीटिंग है उसमें इसपर चर्चा होगी!
उन्होनें कहा कि नेशनल कांफ्रेंस का स्टेंड है कि हर किसी को इंसाफ मिले !!
3
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 28, 2025 11:05:55Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय के 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एनकाउंटर में मारा गया। इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। डब्लू पर 5 हत्या डकैत और रंगदारी समेत 24 मुकदमे यूपी और बिहार यूपी में दर्ज हैं। जिसमें डब्लू यादव कर मामले में सजायाप्ता था। डब्लू यादव खासकर बरौनी गांव के रहने वाले थे। डब्लू यादव के पिता ने बरौनी में एक व्यक्ति की हत्या करने के बाद 1995 में डब्लू यादव और उनके पूरे परिवार बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोल गांव में रहने लगे। 2005 में डब्लू यादव ने अपराध की दुनिया में आया था। सबसे पहले डब्लू यादव ने गांव में एक व्यक्ति के ऊपर जानलेवा हमला किया था। जिसमें डब्लू यादव जेल गया। जेल से छूटने के बाद डब्लू यादव ने कई ऐसे अपराधिक घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद डब्लू यादव का खाफ उसे इलाके में बढ़ता ही चला गया। डब्लू यादव का वर्चस्व इतना बढ़ गया की दिनदहाड़े अपराधी घटना और रंगदारी लूट जैसी वारदात लगातार साहेबपुर कमाल से लेकर खगड़िया, पूर्णिया नेपाल तक देते रहता था। अपना आतंक मचाते रहता था। डब्लू यादव के आतंक से लोग इतना भयभीत होते थे की अगर हत्या कर भी देता था तो कोई व्यक्ति उसके उसके खिलाफ गवाही तक नहीं देता था। धीरे-धीरे डब्लू यादव का नाम इलाके में प्रसिद्ध हो गया और उसके आतंक के खाफ से कोई भी व्यक्ति सामने नही आता था। डब्लू यादव 5 लोगों की हत्या की थी। वर्ष 2005 में ही डब्लू यादव ने अपराध के दुनिया में कदम रखा और सर्वप्रथम उसने बड़े अपराध के तौर पर महेंद्र यादव नामक आर्मी मैन की हत्या कर दी थी। उसके बाद डब्लू यादव के द्वारा लगातार पांच हत्याओं को अंजाम दिया गया। और इसके साथ ही डब्लू यादव खगड़िया से लेकर नेपाल तक अपराध का पर्यायवाची शब्द बन कर रह गया। हत्या लूट के साथ-साथ हथियारों की तस्करी एवं हेरा फेरी में भी डब्लू यादव के ऊपर कई मामले दर्ज हैं। कुल मिलाकर डब्लू यादव पर 24 मामले दर्ज हैं जिनमें से आर्म्स एक्ट के पांच मामलों में वह सजाबर है।हाल के दिनों में ही वह न्यायिक जमानत पर जेल से रिहा हुआ था तथा जेल से रिहा होने के साथ ही उसने साहेबपुर कमाल हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास कुमार का अपहरण कर लिया और उसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।।उसके बाद एक के बाद एक कुल पांच लोगों की हत्या की थी।इसके बाद डब्लू यादव कोई महीने से फरार चल रहा था। बताया जा रहा है कि यूपी STF को इनपुट मिला था कि डब्लू यादव सिंभावली में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। रविवार रात ढाई बजे टीम ने बड्ढा नहर पुल के पास घेराबंदी की। बदमाश को सरेंडर करने के लिए कहा गया, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में वह गोली लगने से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डब्लू यादव बिहार के बेगूसराय के साहेवपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञान टोला के रहने वाला था। इसने ही जीतनराम मांझी की पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश शाह के अपहरण के बाद हत्या की थी। 18 जुलाई को बिहार पुलिस ने डब्लू को भगोड़ा घोषित किया था। 'यूपी STF की नोएडा यूनिट और बिहार पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में डब्लू यादव को ढेर किया। डब्लू की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। उसका मारा जाना पुलिस की बड़ी सफलता है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एनकाउंटर स्पॉट से पुलिस ने एक बाइक बरामद की है। बिहार पुलिस के अनुसार। इस मामले में मिले इनपुट के आधार पर 4 दिन पहले बिहार पुलिस की टीम यूपी पहुंची थी। यूपी एसटीएफ को साथ लेकर उसकी तलाश की जा रही थी। इसी दौरान रविवार रात करीब तीन बजे बिहार और यूपी एसटीएफ ने हापुड़ जिले के बड्डा नहर पुल के पास उसे घेर लिया। सरेंडर करने की बजाए डब्लू ने फायरिंग की। जबावी कार्रवाई में वो मारा गया। आपको बताते चले की 24 मई की देर शाम बेगूसराय के संदलपुर निवासी इंद्रदेव साह के बेटे राकेश कुमार उर्फ विकास का बेखौफ बदमाशों में घर से करीब 200 मीटर की दूरी से हथियार के बल पर अपहरण कर लिया था। ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए उसे दियारा की ओर लेकर चले गए थे। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, लेकिन कुछ पता नहीं चला। 29-30 मई की रात में मुंगेर जिले के लाल दरवाजा दियारा में गंगा नदी किनारे बालू में गड़ी उसकी लाश बरामद की गई थी। वारदात के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी डब्लू यादव का घर जेसीबी से तोड़ दिया था। उसकी सरपंच पत्नी सीता देवी को गिरफ्तार कर लिया था।लेकिन डब्लू यादव लगातार फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के लिए 50000 का इनाम घोषित किया गया था। जानकारी अनुसार साल 2021 में पत्नी को सरपंच बनाया। लेकिन गांव-समाज में किसी वाद-विवाद में लोग पंचायती के लिए सरपंच सीता देवी या डब्लू यादव को नहीं बुलाते थे। राकेश से ही बात करते थे।इसको लेकर पहले भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। 24 मई की शाम भी एक दुकान पर झगड़ा हो रहा था। विवाद होता देख राकेश वहां पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत करने का प्रयास किया।इस दौरान आरोपी डब्लू यादव ने राकेश को पकड़कर मारपीट शुरू कर दी और 30 से 40 राउंड फायरिंग की। इसके बाद राकेश को जबरन दियारा की ओर लेकर चला गया था। और उसकी हत्या कर दी गई थी। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में उसने एक गवाह महेंद्र यादव की हत्या कर दी थी। जिसने अदालत में उसके खिलाफ गवाही दी थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, डब्लू यादव के खिलाफ कुल 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जिनमें हत्या के 5 लूट के 8 डकैती का 3, हत्या के प्रयास के 6, रंगदारी के 2 समेत कई गंभीर मामले शामिल हैं। हत्या करने के बाद डब्लू यादव 2006 में जेल गया था। इसके बाद 1 साल बाद जेल से डब्लू यादव छूटा। फिर 2007 में भी जेल गया था। 2009 में भी जेल गया था। 2012 में भी जेल गया था। और उसके बाद 2024 में भी जेल गया था। जेल से छूटने के बाद ब्लू यादव हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार को अपहरण कर उसकी हत्या कर दी। डब्लू यादव कुख्यात के रूप में उसे इलाके में प्रसिद्ध हो गया। डब्लू यादव का नाम उसे गांव में इसलिए था की दिनदहाड़े अपहरण हत्या लूट जैसी वारदात को अंजाम देता था। इसलिए लोग डब्लू यादव के आतंक से भयभीत रहता था। लोगों ने बताया है कि डब्लू यादव पहले छोटा-मोटा अपराध करता था। 2005 में डब्लू यादव ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया था।उसके बाद से डब्लू का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा था। डब्लू यादव का डेरा क्षेत्र में व्यापक आतंक था जबरन जमीन कब्जा करना जबरन जलकर मछली पालन करना और उसे इलाके में जबरन हथियार के बल पर खेत जोत लेना। इस आतंक से लगातार उसे इलाके के लोग परेशान रहते थे। डब्लू यादव एक कुख्यात के रूप में जाने जाने लगा। लोग कहते हैं कि डब्लू यादव का गतिविधि 18 साल की उम्र से ही अपराधी के साथ था। जिसके कारण से डब्लू यादव एक इनामी अपराधी और कुख्यात अपराधी के रूप में उभर कर सामने आया। वही कुख्यात अपराधी डब्लू यादव का एनकाउंटर होने के बाद हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष राकेश उर्फ विकास के परिजनों ने खुशी जाहिर किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार बहुत अच्छा काम किया है क्योंकि कुख्यात अपराधी को मार गिराने का काम किया है यह उम्मीद भी नहीं था उम्मीद से ज्यादा भी सरकार ने काम किया है। उन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी डब्लू यादव की मौत के बाद इस इलाके में आप अपराधिक घटना नहीं घटेगी यहां की माहौल और शांत रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा है कि पुलिस पर काफी ज्यादा भरोसा था।
बाइट अमरेंद्र कुमार अमर
बाइट रंजीत कुमार डीएसपी बलिया।
बाइट मृतक विकास कुमार की मां
बाइट मृतक विकास के पिता
बाइट मृतक विकास के भाई
वॉकथ्रू जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
4
Report