Back
शिवभक्तों का महाकुंभ: श्रावणी मेले में लाखों की भीड़!
BSBIRENDRA SINHA
Jul 28, 2025 03:33:12
Banka, Bihar
Script-
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-22-7-25
Slug-Sombari
Anchor-विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज 18वादिन है ।जो 11जुलाई से शुरु हुआ था 9अगस्त को समापन होगा। तीसरी सोमवारी को लेकर डाक जल रविवार के रात्री लगभग लाखो शिवभक्त निकले बाबा धाम।
Vo-सुल्तानगंज से देवघर बाबाधाम तक 105किलोमीटर दुरी कर लाखो लाखो शिवभक्त बोलबम का जयकारा लगाते जा रहे ।बहादुर किबांका जिले मैं 55किलोमीटर कांवरिया पथ है ।जहां शिवभक्तो का सेवा नेता मंत्री व पुलिस अधिकारी,बड़े बड़े व्यस्यायी डाकबम शिवभक्तो का सेवा करते दिखे
बाबा भोले का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं ।बांका जिला प्रशासन शिवभक्तो कांवरिया बंधुओ की सेवा मैं 24घंटे लगे रहते हैं।
Byite-dakbom
Report-Birendra banka
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RNRajesh Nilshad
FollowJul 28, 2025 08:50:34Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर ब्रेकिंग
रायपुर में उरकुरा स्थित छोकरा नाला में बहा युवक.. उरकुरा से दिलीप निर्मलकर अपने भांजे गोविंद निर्मलकर के साथ गिरौद गांव आ रहे थे.. नाला पार कर करते वक्त बाइक समेत मामा दिलीप निर्मलकर बहा.. भांजे गोविंद निर्मलकर ने बचाने की कोशिश की लेकिन बहाव तेज होने दिलीप बाइक समेत बहा.. मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद.. खमतराई थाना क्षेत्र का मामला..
0
Report
ASArvind Singh
FollowJul 28, 2025 08:50:22Sawai Madhopur, Rajasthan:
जिला:-सवाई माधोपुर
विधानसभा क्षेत्र-खंडार
खबर लोकेशन-चौथ का बरवाड़ा
स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा
mob. no.-7742826995
जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान।
हैडलाइन:- बन्देडिया में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जर्जर स्कूल भवन पर जड़ा ताला – बच्चों की जान से खिलवाड़ पर उठे सवाल
एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा तहसील के बन्देडिया गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय की खस्ताहाल इमारत को लेकर विद्यालय पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय की बिल्डिंग इतनी जर्जर हो चुकी है कि उसमें बच्चों का पढ़ना खतरे से खाली नहीं है। छत से प्लास्टर गिरना, दीवारों में बड़ी-बड़ी दरारें और हर बारिश में टपकती छतें अब गांववालों के सब्र का बांध तोड़ चुकी हैं।ग्रामीणों ने साफ शब्दों में कहा है कि बच्चों की सुरक्षा से समझौता अब बर्दाश्त नहीं होगा। स्कूल प्रशासन, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन को बार-बार सूचित किए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी लापरवाही और अनदेखी के खिलाफ गांववालों ने एकमत होकर तालाबंदी का कदम उठाया।
खबर:- सूचना मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे, उनके साथ गांव के सरपंच भी पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। आश्वासन दिया गया कि जल्द ही विद्यालय के बच्चों के लिए वैकल्पिक स्थान की व्यवस्था की जाएगी, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो और जान का जोखिम भी न रहे। इसके बाद ग्रामीणों ने अस्थाई रूप से ताला खोलने का निर्णय लिया।
बैकग्राउंड:- ग्रामीणों का कहना है कि ये सिर्फ एक चेतावनी है, यदि शीघ्र ही स्थाई समाधान नहीं किया गया तो वे फिर से आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
विजुअल अटैच।
Bait_ राधे श्याम मीणा( लाल टी-शर्ट )
Bait_ सीताराम ग्रामीण( सफेद शर्ट में)
Bait_ धर्म सिंह मीणा पोस्ट ग्रीन ब लाइनिंग टी-शर्ट में)
0
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 28, 2025 08:50:15Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- महिला ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के जेलाना गाँव में एक महिला ने अपने ही घर में साडी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली | आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले के रामसागडा थाने के हैड कांस्टेबल नारायणलाल ने बताया कि थाने पर फोन के जरिये सुचना मिली थी कि जेलाना गाँव में 42 वर्षीय सीता पाण्डोर ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली है | सुचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहा घर के अंदर सीता का शव साडी से फंदे पर लटका हुआ था | पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को नीचे उतारा और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | परिजनों ने बताया की घटना के समय सीता घर पर अकेली थी | फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है |
बाईट- नारायणलाल हैड कांस्टेबल रामसागडा थाना डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 28, 2025 08:49:56Tonk, Rajasthan:
टोंक
बरोनी थाने इलाके में महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास
बाथरूम में स्नान करने गई थी महिला
आरोपी ने गला दबा और बेहोश कर की छेड़छाड़ की घटना
पीड़ित महिला के पति ने बरोनी थाने में दी शिकायत
सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
पीड़िता को मेडिकल के लिए लाया गया सआदत अस्पताल
पुलिस कर रही मामले की जांच
बाइट 01- एएसआई नूर मोहम्मद
बाइट 02-पीड़िता पति
4
Report
ADAnkush Dhobal
FollowJul 28, 2025 08:49:36Shimla, Himachal Pradesh:
एंकर—- हिमाचल प्रदेश में अतिक्रमण वाली वन भूमि पर लगे सेब के पेड़ कटान पर उच्चतम न्यायालय ने फिलहाल रोक लगा दी है. इस मामले में हिमाचल उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को वन भूमि पर अवैध तरीके से लगाए गए सब के पेड़ों को काटने की आदेश दिए थे. उच्च न्यायालय के आदेशों पर प्रदेश सरकार ने जिला शिमला के ऊपरी इलाकों में कार्रवाई की. वहीं, दूसरे चरण में जिला मंडी के करसोग में कार्रवाई की जानी थी. बागवान नेता संजय चौहान ने बताया कि हिमाचल उच्च न्यायालय के इस आदेश के खिलाफ शिमला के पूर्व उप-महापौर और पर्यावरणविद् टिकेंद्र पंवर की ओर से उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की गई थी. इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को सुनवाई करते हुए हिमाचल उच्च न्यायालय के आदेशों पर फ़िलहाल रोक लगा दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि उच्चतम अदालत ने राज्य सरकार को वन भूमि लगे सेब बागानों को अपने कब्जे में लेकर सेब की फसल तोड़ने के आदेश दिए हैं.
VO—- बागवान नेता संजय चौहान ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने हिमाचल उच्च न्यायालय के 2 जुलाई, 2025 के सेब के पेड़ काटने के आदेश पर रोक लगा दी है. शिमला शहर के पूर्व उप-महापौर टिकेंद्र पंवर ने उच्चतम न्यायालय ने याचिका दायर की थी. इस केस की पैरवी उच्चतम न्यायालय के वकील सुभाष चंद्रन ने की. बागवान नेता संजय चौहान ने इसे बड़ी राहत बताया है. चौहान ने कहा कि हिमाचल किसान सभा और सेब उत्पादक संघ 29 जुलाई को शिमला में सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे. उनकी मांग है कि राज्य सरकार किसानों की कब्जे वाली भूमि से बेदखली और घरों की तालाबंदी पर रोक लगाए.
Byte—- संजय चौहान, बागवान नेता
2
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 28, 2025 08:49:32Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में 2017 से रुकी होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया शुरू करने को लेकर निरसा माले विधायक अरुप चटर्जी ने सोमवार को धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन से मुलाकात की और बहाली प्रक्रिया जल शुरू करवाने की मांग की साथ ही चौकीदार के खाली पड़े 98 पदों पर भी बेरोजगार युवकों की बहाली की मांग उन्होंने उपायुक्त से की। वही मीडिया से बात करते हुए विधायक ने बताया कि 2017 से लगातार अभ्यर्थी बहाली की मांग कर रहे हैं इससे पूर्व भी बहाली की प्रक्रिया हुई थी लेकिन विवादों के कारण रद्द हो गई सरकार की नीतिगत फैसला अक्सर विलंब से होता है लेकिन अब जब तमाम बहाली हो रही है तो चौकीदारों एवं होमगार्ड की बहाली भी जल्द से जल्द हो जाए ताकि ट्रैफिक व्यवस्था और अन्य तरह के जो मामलों में जवानों की कमी का सामना करना पड़ता है उससे निजात मिल सके और बेरोजगारों को भी रोजगार मुहैया हो सके।
बाइट -- अरुप चटर्जी निरसा विधायक
1
Report
NMNitesh Mishra
FollowJul 28, 2025 08:49:13Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले के मुनीडीह ओपी अंतर्गत भटिंडा फॉल में घूमने आए चार लोगों की जिंदगी सेल्फी लेने के चक्कर मे खतरे में पड़ गया था।स्थानीय लोगो के हिम्मत जांबाजी के कारण चारो की जिंदगी बच गई है। रविवार को एक परिवार के तीन सदस्य यहां घूमने के लिए आए थे।अचानक सेल्फी लेने के दौरान इनका पैर फैसला और यह पानी के बहाव में चले गए इन तीनों के साथ एक अन्य व्यक्ति भी था, जो पानी के बहाव में बह गए। चारों 200 मीटर से अधिक दूरी पर बहते हुए निकल गए। यह देख चारों ओर शोर मच गया। भटिंडा फॉल समिति के सुरक्षा प्रहरी लखीराम बावरी, नीतीश महतो, मनोरंजन बावरी ने लोगों को पानी के बहाव में डूबे देख छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद सभी को प्रहरियों ने बचा लिया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के कारण भठिंडा फॉल का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ है। सैलानियों के भी अधिक पहुंच रहें है। सेल्फी लेने के चक्कर में यह घटना घटी है। गनीमत रही कि समय रहते सभी की जान बच गई है।
बाइट -- मंगेश्वर महतो(मछुआरा स्थानीय)
4
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 28, 2025 08:49:03Bhagalpur, Bihar:
एंकर- जनता की गाढ़ी कमाई कैसे पानी में बह जाती है इसकी बानगी एक बार फिर नवगछिया से देखने को मिली है जहाँ पिछले ही महीने करोड़ की लागत से दुरुस्त किये गए तटबंध का स्पर संख्या 9 का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। 70 मीटर के करीब बोल्डर क्रेटिंग कार्य ध्वस्त हुआ है। रात में हिस्सा ध्वस्त हुआ है घटते जलस्तर के साथ कटाव हुआ है। यहां जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता समेत कई अधिकारी मौके पर पहुँचे है कटावरोधी कार्य कराया जा रहा है। बालू भरी बोरियां, हाथी पाँव और बाँस डालकर धारा मोड़ी जा रही है ताकि बांध पर इसका असर न पड़े। जिस तरह से बोल्डर क्रेटिंग ध्वस्त हुआ ऐसे में कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्योंकि अत्यधिक भरोसा बोल्डर क्रेटिंग पर जताया जाता है ऐसे मव घटते जलस्तर के बावजूद भी बोल्डर क्रेटिंग ध्वस्त हुआ अपने मे आप यह क़ई सवाल खड़े कर रहा है कहीं न कहीं भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इसी बांध का स्पर संख्या 7 और 8 के बीच का हिस्सा ध्वस्त हुआ था जिसके बाद लाखों की आबादी इससे प्रभावित हुई थी इस वर्ष 34 करोड़ की लागत से उस हिस्से में कटावरोधी कार्य हुआ है ऐसे में उस हिस्से के कार्य पर भी सवाल है स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि लापरवाही और पैसे के बंदरबांट की बात कर रहे हैं। हांलांकि जो हिस्सा टुटा है उससे बाँध पर अभी असर नहीं पड़ा है लेकिन यही हालात रहे तो तटबंध के बड़े हिस्से पर असर पड़ सकता है अभी गंगा का जलस्तर यहां घट रहा है लेकिन अगस्त महीने में बढ़ने की संभावना है।
Wt - अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर/Byte- बिपिन मंडल, जिला परिषद सदस्य
Byte- अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, स्थानीय
Byte- गौतम कुमार ,कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग नवगछिया
2
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 28, 2025 08:48:47Patna, Bihar:
पटना में वाटर लोंगिग जानलेवा साबित हो रहा है। आप तस्वीरों में देखिए कि विकास भवन सचिवालय के बाहर वाटर लॉगिंग की वजह से बाइक सवार कैसे गिरा। मौके पर मौजूद zee media ने दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मदद की। दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति संदीप कुमार ने बताया कि जल जमाव के कारण कुछ दिख नही रहा था और वे बाइक के साथ गिर गए।
Byte संदीप कुमार
जलजमाव से विकास भवन की हालत दिखाते हैं । जहां से पूरे बिहार में विकास की योजना इम्प्लीमेंट होती है वह जल जमाव की वजह से लोगो को दफ्तर जाने में कठिनाई हो रही है। कई कर्मचारी पानी को लांघते जा रहे है तो कई लोग जल जमाव की वजह से दफ्तर नही जा पा रहे हैं।
WT प्रशांत झा
1
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 28, 2025 08:48:43Patna, Bihar:
डिप्टी सीएम के घर जल जमाव की खवर zee media पर दिखाए जाने के बाद पटना नगर निगम एक्टिव हो गया और आनन फानन में जेसीवी मशीन भेजकर नाले की खुदाई शुरू कर दी गयी ताकि उप मुख्यमंत्री के घर से जल निकासी किया जा सके क्योंकि यह डिप्टी सीएम का मामला है।
मौके पर मौजूद मिथिलेश कुमार ने कहा कि जेसीबी से नया नाला बन रहा है और भी जगह लोंगो की परेशानी दूर करने की कोशिश हो रही है।
WT प्रशांत झा
2
Report
PJPrashant Jha2
FollowJul 28, 2025 08:48:39Patna, Bihar:
पटना में बारिश के बाद विधान सभा की तस्वीर देखिये।विधान सभा कैम्पस के भीतर तालाब का दृश्य दिखेगा। पटना नगर निगम के दावों की हकीकत दिखा रहे हैं जहां जल जमाव ने आम लोग के साथ साथ विधान सभा और विधान परिषद कैम्पस में तालाब बना दिया है।
WT प्रशांत झा
3
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 28, 2025 08:48:29Dholpur, Rajasthan:
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत पुलिस की बड़ी कार्रवाई , कट्टीघर जा रही एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर पशु तस्कर को किया गिरफ्तार , पिकअप गाड़ियों से ढूंस ढूंस कर भरे 13 पशुओं को कराया मुक्त , गश्त के दौरान बर तिराहा के पास की गई कार्रवाई , सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई
सरमथुरा , धौलपुर
सरमथुरा पुलिस द्वारा इन दिनों अवैध पशुओं का परिवहन एवं क्रूरता करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सरमथुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए भैंस एवं पडाओं से भरी एक पिकअप गाड़ी को जब्त कर पशु तस्कर को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जो कि पशुओं को अवैध रूप से मध्यप्रदेश से यूपी कट्टी घर ले जा रहे थे । सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एमपी की तरफ से एक पिकअप गाड़ी में अवैध रूप से पशुओं को भरकर ले जाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने बर तिराहे के पास पिकअप गाड़ी को रुकवाकर जांच की गई। जिसमे वाहन मालिक द्वारा गाड़ी में भैंस एवं पड्डाओं को बेरहमी क्रूरता पूर्वक भरकर अवैध रूप ले जाया जा रहा हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9 भैंस एवं 4 पड्डाओं को मुक्त करवाकर पिकअप गाड़ी को जब्त कर लिया हैं। और पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया । थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि भविष्य में भी पशु क्रूरता करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान जारी रहेगा । एवं आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी कृपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा ।
2
Report
RKRANJAN KUMAR
FollowJul 28, 2025 08:48:19Katihar, Bihar:
कटिहार में आज होने वाला मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द
बिहार के कटिहार में आज होने वाला मुख्यमंत्री का कार्यक्रम रद्द हो गया है । बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण कार्यक्रम रद्द हुआ है।
डीएम मणेश कुमार मीणा ने बताया कि पटना में हो रही तेज बारिश के कारण कार्यक्रम रद्द हुआ है । इससे पहले भी 26 जुलाई का कार्यक्रम रद्द हो चुका है।
बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने बताया कि कटिहार के मुख्यमंत्री समेली प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थापित साहित्यकार अनुप लाल मंडल की प्रतिमा का अनावरण के साथ जनसभा को संबोधित करने वाले थे।
बाइट -- मनेश कुमार मीण, डीएम , कटिहार
बाइट -- तार किशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सह विधायक , कटिहार सदर
-- विजुअल --
1
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 28, 2025 08:48:14Gariyaband, Chhattisgarh:
AAG
गरियाबंद ब्रेकिंग..किराना समान बेच रहे ठेला में अचानक लगी आग ...आगजनी में फ्रिज और जनरल सामान जलकर खाक...दुकान में मौजूद पति पत्नी झुलसे ...देवभोग अस्पताल में उपचार किया जा रहा....शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना....देवभोग थाना क्षेत्र के कुम्हड़ाई खुर्द का मामला ।
0
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 28, 2025 08:48:05Bhilwara, Rajasthan:
SUPERFAST
लोकेशन –शाहपुरा
जिला रिपोर्टर दिलशाद खान
इनफॉर्मर भैरू लाल लक्षकार
मो –9001494573
@ Bherulalluxkar
शाहपुरा कस्बे के सुदर्शन नगर में विद्या विहार वाटिका और संयम कीर्ति स्तंभ का भव्य उद्घाटन एवं लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर लाल अग्रवाल रहे। नगर पालिका और संकल दिगंबर जैन समाज के संयुक्त प्रयास से यह स्थल तैयार किया गया है, जो अब नगर में संयम, आस्था और प्रेरणा का नया प्रतीक बनकर उभरा है।
समारोह में शाहपुरा सकल दिगम्बर जैन समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।इस परियोजना के अंतर्गत नगर पालिका शाहपुरा द्वारा विद्या विहार वाटिका का निर्माण कराया गया, जिस पर कुल 8.70 लाख रुपये का व्यय किया गया, जबकि जैन समाज की ओर से संयम कीर्ति स्तंभ पर 5.5 लाख रुपये खर्च किए गए। इस प्रकार कुल लगभग 14.20 लाख रुपये की लागत से इस प्रेरणादायक स्थल का निर्माण कार्य संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज की स्मृति में तैयार यह वाटिका और संयम स्तंभ समाज को सदाचार और संयम का संदेश देगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सांस्कृतिक पुनर्जागरण का कार्य जोरों पर है और यह आयोजन उसी दिशा में एक सार्थक पहल है नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि शाहपुरा में अब चार प्रमुख स्मारक तैयार किए जा चुके हैं जो नगर की पहचान बनेंगे।उन्होंने सांसद से मांग की कि पिवणिया तालाब को रमणीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु बगरू जाने वाले रास्ते पर पुलिया का निर्माण करवाया जाए, जिससे आने-जाने की सुविधा बेहतर हो सके। इसके साथ ही शाहपुरा को रेल नेटवर्क से जोड़ने की पुरानी मांग को भी दोहराते हुए उन्होंने इस दिशा में ठोस प्रयास करने की अपील की। इस दौरान कई कार्यकर्ता, पदाधिकारी मौजूद रहे।
0
Report