Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा: श्रद्धालुओं की उमंग और जोश का अद्भुत नज़ारा!

Ashok Singh Shekhawat
Jul 06, 2025 03:03:15
Sikar, Rajasthan
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwal78 भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा गोपीनाथ मंदिर से हुई शुरू,भगवान जगन्नाथ के साथ रथ बलभद्र व सुभद्रा भी रथ में विराजमान, बैंड रथयात्रा का बना विशेष आकर्षण का केन्द्र,मंदिर महंत मनोहर शरण पारीक सहित हजारों की तादाद में श्रृद्वालु मौजूद,भक्तों में रथ को खींचने की मची होड़,जगह जगह हो रही पुष्प वर्षा,पुलिस जाप्ता भी रथयात्रा में तैनात,नगरभ्रमण के साथ शाम को गोपीनाथ मंदिर पहूंचेगी रथयात्रा एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर शहर में नगर आराध्य देव गोपीनाथ मंदिर से जगनाथ रथ यात्रा महोत्सव के तहत 21 फीट उंचे तथा 31 फीट लंबे रथ में जगनाथपुरी से लाई गई दो-दो फीट ऊंची काष्ठ की बलभद्र तथा सुभद्रा की प्रतिमाओं को विराजमान कर नगर के चारों यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा गोपीनाथ मंदिर प्रांगण से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से सीकर बाजार,खण्डेला मार्केट, सुराणी बाजार तथा कस्बे के चारों ओर से गुजरती हुई पुन:मंदिर प्रागंण पहुंचेगी।शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में तादाद में महिलाएं,पुरूष तथा बच्चों ने भाग लिया।शोभा यात्राा में 21 फीट ऊंचे रथ में भगवान जगनाथ विराजमान,भगवान जगनाथ,बलभद्र तथा सुभद्रा महारानी की पुरी(उड़ीसा)में निर्मित श्रृंगारित काष्ठ-मूर्तियां तथा यात्रा में देश-विदेश व स्थानिय भक्तों द्वारा नृत्यमय हरिनाम संकीर्तन पुष्प वर्षा,इत्र वर्षा,सिंदूरी चोले हनुमान जी की,तथा कृष्ण भगवान व राधा की जींवत झांकिया आर्कषण का केन्द्र रही। भगवान जगनाथ यात्रा तथा जींवत झांकियो का कस्बेवासियों ने जगह जगह पुष्प-वर्षा करके भव्य स्वागत किया। 31 फीट लंबे तथा 21 फीट ऊंचे रथ को खींचने में लोगों में होड़ सी मच गई। लोग बड़े ही आनन्द व जोश से भगवान जगनाथ रथ को उंमगता के साथ नाचते गाते भजनों पर झूमते हुए खींच रहे थे। यात्रा में पधारे हजारों की संख्या में भक्तो के लिए कस्बेवासियों ने जगह-जगह,शिंकजी,जूस,ठण्डा पानी आदि की स्टाल लगाकर भक्तों की मनवाहर करके पुण्य लाभ कमाया और यात्रा में भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं आने दी।भगवान जगनाथ रथ के आगे भक्त लोग झाडू से रास्ता साफ करने की होड़ का भी यात्रा में आकर्षण का केन्द्र रहा।भक्त लोग डीजे,बैण्ड-बाजों,डोल-नगाड़ों तथा हरिनाम किर्तन पर नाचते गाते हुए बड़े ही जोश और उंमग के साथ आगे बढ़ रहे थे।यात्रा में महिलाएं भी पुरूषों की तादाद में काफी मात्रा में उपस्थित रही ओर नाचने गाने में पुरूषों से ज्यादा अहम भूमिका निभाई।यात्रा के कस्बें में शरू होते ही कस्बे के हर-गली मौहल्ले भगवान जगनाथ की लीला में रंग गए। जहाँ देखो तित देखो बस लोगों की जुबान पर एक ही नाम हरे राम----हरे राम--हरे राम---रामा-रामा-रामा--हरे-हरे-हरे--रामा शब्द गुंजते हुए दिखाई दिए। और इन हरिनाम शब्दों पर यात्रा में आयेे हजारों की तादाद में लोग नाचते-गाते हुए दिखाई दिए। यात्रा में हरिनाम किर्तन बड़े ही उमंग और जोश से किया गया जिस पर यात्रा में आई महिलाएं बच्चे तथा पुरूष लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।यात्रा में वाकुल व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस महकमें ने अपनी पूर्ण जिम्मेदारी बड़े ही जोश और लगन से निभाई।यात्रा में व्यवस्था बनाये रखने के लिए भारी मात्रा में कस्बे के अस्पताल चौराह,सुराणी बाजार,सीकर बाजार,मंदिर परिसर,सीकर बाजार,गौशाला के पास दातारामगढ़, खाटूश्यामजी तथा स्थानीय पुलिस थाने से बाहरी मात्रा में पुलिस के जवान व महिला कांस्टेबल मौजूद रही।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement