Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

रायपुर में कपल फ्रेंडली होटल के खिलाफ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन!

RGRupesh Gupta
Jul 16, 2025 11:01:57
Raipur, Chhattisgarh
रायपुर में एक रिहायशी इलाके में कपल फ्रेंडली होटल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने अमानाका के पास होटल में पहले प्रदर्शन किया उसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा...इनके साथ प्रदर्शन में बजरंग दल भी शामिल हो गया.....प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं...महिलाओं का आरोप है कि रिहायशी इलाके में ब्ल्यू डायमंड होटल से बच्चों में गलत असर पड़ रहा है....स्थानीय लोगों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर करवाई की मांग की है बाइट - योगेश त्रिपाठी, बजरंग दल बाइट - पुष्पा फूटान, स्थानीय महिला (इसपर राजेश ने भेजा है। मैं अपडेट खबर भेज रहा हूं।
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SRSANDEEP RATHORE
Aug 31, 2025 05:47:17
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ नदी के तेज बहाव में बाइक सवार दंपति बहे, सोजत रोड के 32 पुलिया नदी पार करते समय हुई घटना, दंपति सुकड़ी नदी पार के दौरान बाइक पर थे सवार, गनीमत रही थी उस दौरान बगड़ी थाना के पुलिस जवानों गुजर रहे थे उसी मार्ग से, पुलिस जवानों की मुस्तैदी से बच गई दंपति की जान, कांस्टेबल महेन्द्र कच्छवाह व मुनेश मीणा ने दंपति को निकला सुरक्षित, क्षेत्र में हुई अच्छी बारिश के चलते नदी में है तेज बहाव ।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 31, 2025 05:47:05
Noida, Uttar Pradesh:
TIANJIN (CHINA): PM NARENDRA MODI HOLDS BILATERAL MEETING WITH CHINESE PRESIDENT XI JINPING/ VISUALS (SOURCE: ANI/ DD NEWS)
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Aug 31, 2025 05:46:49
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR LOCATION- LAKHISARAI VENDOR CODE- 131488 MOBILE- 9955569457 ( Android) SLUG:-DY CM REAX DATE:-31.08.2025 VISUAL & BYTE-----2C ANCHOR - लखीसराय। दो दिवसीय दौरे पर लखीसराय पहुँचे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा। जहां कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजद - काँग्रेस पर जमकर बरसे। तेजस्वी यादव का आरोप था कि भाजपा और एनडीए में हिंसक लोग है। रेपिस्ट,भ्रष्टाचारी,अपराधी भरे है। और डरपोक है। इस आरोप पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने बताया की जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव जी राजद कांग्रेस ने जंगलराज के पाठशाला में ज्ञान प्राप्त किया है। 15 साल का कुशासन और बिहार की अराजकता बिहार को बर्बाद किया। राजनीतिक मर्यादा को तार तार किया। और सामाजिक उन्माद फैला कर और नरसंहार कराया। भारतीय जनता पार्टी सामाजिक उन्माद कभी पैदा नही किया। न ही अपराधी को संरक्षित किया। ये संस्कार काँग्रेस राजद है। जो आतंक, उग्रवाद और अपराध को पोसित करता है। और यही तीनो को दामाद के तरह पूजता है कांग्रेस के लोग इंडी गठबंधन के लोग आतंकवाद उग्रवाद और अपराध और भ्रष्टाचारी को दामाद के तरह पूजता है। अब समय आ गया है। की हर माँ भारती के संतान ऐसे मानसिकता के लोगों को बिहार से मुक्त करने का और देश से मुक्त करने का समय आ गया है। और आपकी जो वृत्ति है और प्रवृर्ती है। माता बहनों का अपमान करना। प्रधानमंत्री जी की माँ जो स्वर्गवास हो चुके। उसको गाली देना। उनको अपशब्द बोलना। काँग्रेस राजद के लोग माफी मांगने के बजाय गुंडे की भाषा बोल रहा है। बिहार की जनता देख रही है। और समय पर जबाब देगी। बाइट-विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम, बिहार। लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Aug 31, 2025 05:46:43
Shahdol, Madhya Pradesh:
दुकान की छत तोड़कर चोरी करने गया चोर धड़ाम से गिरा, CCTV में कैद वारदात – वीडियो वायरल एंकर – शहडोल जिले के धनपुरी में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। किराना दुकान की छत तोड़कर घुसा चोर धड़ाम से नीचे गिर पड़ा… फिर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में सामान समेटता रहा। लेकिन इस बार उसकी करतूत CCTV कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब लोग चुटकी लेते हुए कह रहे हैं – “चोर चोरी से पहले स्टंट की प्रैक्टिस करना भूल गया।” वीओ01–जिले के धनपुरी गोल बाजार स्थित राय किराना स्टोर में देर रात चोरी की वारदात हुई। पूर्व कर्मचारी ही छत की एल्बेस्टार सीट तोड़कर अंदर घुसा। कुछ देर तक लटकने के बाद अचानक धड़ाम से नीचे गिर पड़ा। खुद को संभालने के बाद मोबाइल टॉर्च की रोशनी में दुकान के कीमती सामान और कैश पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि इसी दुकान में अप्रैल महीने में भी छत तोड़कर चोरी हुई थी। उसी घटना के बाद दुकानदार ने CCTV लगवाया था और अब यही कैमरे दूसरी चोरी का राज खोल रहे हैं। वीओ02 –फिल्मी अंदाज़ में चोरी करने पहुंचा चोर इस बार CCTV में कैद हो गया है। फिलहाल पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी है। चोरी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग मज़ाक उड़ाते हुए कह रहे हैं कि चोर चोरी से पहले स्टंट की प्रैक्टिस करना भूल गया। बाइट 01 – महेश राय भोला (चोरी का शिकार व्यापारी) बाइट 02 – विकास पाण्डेय (SDOP)
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 31, 2025 05:46:32
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: MALOOK NAGAR (RLD) ON PM NARENDRA MODI HOLDS BILATERAL MEETING WITH CHINESE PRESIDENT XI JINPING/ NEW YORK TIMES REPORT CLAIMED THAT PM NARENDRA MODI DECLINED TO TAKE CALLS FROM U.S. PRESIDENT DONALD J. TRUMP/ UKRAINIAN PRESIDENT VOLODYMYR ZELENSKYY SPEAKS TO PM NARENDRA MODI BEFORE SCO SUMMIT/ BIHAR LEGISLATIVE ASSEMBLY LOP & RJD LEADER TEJASHWI YADAV
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Aug 31, 2025 05:46:28
Noida, Uttar Pradesh:
DELHI: SATISH UPADHYAY (BJP) ON AAP NATIONAL CONVENER ARVIND KEJRIWAL’S STATEMENT/ DELHI LEGISLATIVE ASSEMBLY LOP & AAP LEADER ATISHI’S STATEMENT/ FESTIVAL SEASON ARRANGEMENTS
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Aug 31, 2025 05:46:23
Noida, Uttar Pradesh:
Yamuna drone shots ओल्ड रेलवे ब्रिज से यमुना के ड्रोन शॉट्स
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Aug 31, 2025 05:46:19
Lalitpur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में शिक्षा के मंदिर के अंदर बुंदेली नृत्यांगनाओं द्वारा ठुमके लगवाये जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । जिसको देखकर BSA ने तुरंत कार्यवाही करते हुये प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है । मामला जखौरा ब्लॉक अंतर्गत हर्षपुर कोहरन प्राथमिक विद्यालय का है । बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व जखौरा ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत हर्षपुर कोहरन ग्राम में रात के समय एक व्यक्तिगत कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसके लिये रात को प्राथमिक विद्यालय का ताला खोलकर विद्यालय के अंदर ही कार्यक्रम का आयोजन कर दिया गया । इस दौरान वाकायदा लोगों की भीड़ जमा हुई और ढोलक मंजीरा के साथ बुंदेली राई पर नृत्यांगनाओं को जमकर डांस कराया गया । जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया , वायरल वीडियो को देखने के बाद ललितपुर BSA ने कार्यवाही करते हुये स्कूल के प्रधानाध्यापक कमलापति अग्रवाल को निलंबित कर दिया और पूरे मामले की जांच जखौरा ABSA को सौप दी गयी है ।
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 31, 2025 05:46:10
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-स्वास्थ्य विभाग पर सवाल/इटावा/अन्नू चौरसिया/31/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने की तस्वीर एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है बताया गया है कि करीब 14 वर्षीय बालिका की मौत के बाद अस्पताल में शव वाहन नहीं मिला तो परिजन ई रिक्शा के जरिए ही शव को घर ले गए पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के साथ जांच में जुटी है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना इकदिल इलाके के अंतर्गत मनियामऊ गांव के रहने वाले रहने वाले शिवदयाल की करीब 14 वर्षीय बालिका को परिजन तबियत खराब होने पर बकेवर स्थित पंडित रामाधीन शर्मा 50 सैयां अस्पताल सरकारी एम्बुलेंस से लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया,उसके बाद बालिका के शव को ले जाने के लिए परिजन ने अस्पताल के डॉक्टर से कहा तो उनका कहना था कि यहां पर शव वाहन नहीं सी इटावा मुख्यालय से मंगाना पड़ेगा उसके बाद शव को ले जाना शव को देरी होता देख परिजन ने 200 रुपए देकर अपनी बेटी के शव को ईरिक्शा से घर लेकर गए जिसे बाद पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम प्रक्रिया के साथ में जुटी है। वहीं शिवदयाल का कहना है कि बेटी को बुखार आया था अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया एम्बुलेंस कर्मी ने मना कर दिया उसके बाद 200 रुपए ई रिक्शा किराए पर करके बेटी के शव को घर ले गए शव वाहन की व्यवस्था नहीं कराई गई थी। वहीं अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि एक किशोरी यहां आइए थी जो पहले से ही मृत अवस्था में थी परिजनों को बताया गया था कि एक नंबर है उस पर कॉल करने से मुख्यालय से वाहन आता है लेकिन उन्होंने कहा कि देरी होगी इसलिए वो अपने स्वेच्छा से शव को ले गए थे। बाइट:-शिवदयाल (मृतिका के पिता) बाइट:- अजय मौर्या डॉक्टर
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Aug 31, 2025 05:46:01
Danti, Uttar Pradesh:
मीरजापुर सड़क किनारे लगे पेड़ के ट्री गार्ड को नही छोड़ रहा है नशेड़ी लोहे के ट्री गार्ड को नशेड़ी का चोरी करते वीडियो वायरल पहले ट्री गार्ड को तोड़ा, फिर पेड़ उखाड़ के फेका, बाद में लोहे के ट्री गार्ड को लेकर भागा नशेड़ी चोर ट्री गार्ड चुराने के बाद दर्जनों नारियल पानी की चोरी सीसीटीवी फुटेज से नशेड़ी चोर के घर पहुचे स्थानीय दुकानदार, ट्री गार्ड और नारियल पानी किया बरामद । हीरोइन की लत के कारण हर रोज देता है इस तरह की चोरी को अंजाम कछवा पुलिस के रात्रि गस्त की पोल खोल गया नशेड़ी चोर पिकेट पॉइंट से 50 मीटर मेन रोड पर आराम से नशेड़ी कर रहा है चोरी।
0
comment0
Report
DMDILEEP MISHRA
Aug 31, 2025 05:45:48
Baibahamunnusingh, Uttar Pradesh:
Name_Dileep Mishra बीते हफ्ते खीरी थाना इलाके के माहोला पुल पर आराम फरमाते तेंदुए का वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग द्वारा लगाई गई फील्डिंग के चलते आखिरकार तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया है। इलाके में दहशत का पर्याय बना यह तेंदुआ महोला पुल और आसपास के इलाकों में चहल कदमी करता अक्सर देखा जा रहा था । जिसके चलते वहां गुजरने वाले राहगीर और सटे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त था। मामला जानकारी में आने के बाद वन विभाग विभाग ने किसी बड़ी घटना का इंतजार ना करके सक्रियता दिखाते हुए पिंजरा लगा दिया था। लोगों को सतर्कता बरतने के चेतावनी देने के साथ वन विभाग द्वारा तेंदुए की लोकेशन पर लगातार नजर रखी जा रही थी। जैसे ही तेंदुए के पकड़े जाने की सूचना आसपास के गांव में पहुंची वैसे ही तेंदुए को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी । पुलिस और वन विभाग की टीम मौके मौके पर पहुंचते हुए पिंजरे में कैद तेंदुए को रेंज कार्यालय में लाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Aug 31, 2025 05:45:32
Ranchi, Jharkhand:
रांची केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर आज गणेश पूजा के उपलक्ष पर राज्य के राज्यपाल संतोष गंगवार पहुंचे। राज्यपाल संतोष गंगवार ने विधि विधान से गणेश पूजा किया और आरती भी की। पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि श्री गणेश विघ्नहर्ता है, कामना है कि पूरे राज्य में सुख और समृद्धि हो। वहीं रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि कई वर्षों से उनके घर पर गणेश पूजा चलता आ रहा है।राज्य के सुख शांति और समृद्धि के लिए ये पूजा की जाती है। बाइट:- संतोष गंगवार, राज्यपाल,झारखण्ड बाइट:-संजय सेठ, रक्षा राज्य मंत्री,भारत सरकार
0
comment0
Report
G1GULSHAN 1
Aug 31, 2025 05:45:23
Jind, Haryana:
एंकर जिला जीन्द के नरवाना में सुबह से हो रही बरसात से लोगो को गर्मी से राहत मिली है वही प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रख दी है । नरवाना के ओल्ड कोर्ट रोड़ व कांग्रेस के राज्य सभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की कोठी के सामने भी सड़के तालाब का रूप धारण कर चुकी है वीओ जीन्द के नरवाना में बरसात आफत बनकर बरस रही है , सड़के तालाब में तब्दील हो चुकी है , जलभराव के कारण मार्किट भी बन्द है वीओ नरवाना के नगरपरिषद के पूर्व चेयरमैन कैलाश सिंगला की कोठी में भी पानी अंदर चला गया । घर का सारा फर्नीचर पानी मे डूब गया । वही दुकानो के अंदर भी जलभराव हो गया व वाहन बन्द हो गए जीन्द से गुलशन चावला रिपोर्टर
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Aug 31, 2025 05:45:14
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के गीता द्वार पर एक गाड़ी चालक ने एक युवक पर चढ़ाई गाड़ी, गाड़ी चालक ने बार बार मारी टक्कर,युवक हुआ घायल, गाड़ी पर लगा फर्जी नंबर कुरुक्षेत्र: गीता द्वार पर एक गाड़ी चालक ने एक युवक पर बीती रात गाड़ी चढ़ा दी है।वायरल वीडियो में गाड़ी चालक बार-बार युवक को गाड़ी से टक्कर मारता हुआ नजर आ रहा है। इस वारदात में युवक घायल हो गया है। और गाड़ी चालक मौके से गाड़ी को लेकर फरार हो गया है। घायल युवक की पहचान पिपली निवासी राजिंदर कुमार के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी पर फर्जी नंबर लगा हुआ है। गाड़ी का जो नंबर है वह किसी और गाड़ी का है। फिलहाल युवक ने पुलिस को शिकायत सौंप दी है।और पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है। और गाड़ी चालक की भी तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
RKRupesh Kumar
Aug 31, 2025 05:32:58
Betul, Madhya Pradesh:
10 किलोमीटर का फेरे से बचने नदी को करते है पार नदी के रास्ते से महज 2 किलोमीटर पड़ता है स्कूल टांगना रैयत,टांगना माल,पण्डाझिरी और धामन्या के दो दर्जन से ज़्यादा स्कूली छात्र छात्राएं करते है नदी को पार क्वार्टरली एक्जाम के पेपर देने के बाद लौट रहे थे छात्र गांव वर्षों से ग्रामीण मोरण्ड नदी पर पुल की कर रहे मांग खाद बीज और अन्य ज़रूरतों के लिए भी ग्रामीण इसी शार्ट कट रास्ते को अपनाते है पहले भी प्रिंसिपल को प्रशसन से मिल चुकी है हिदायत बारिश मे बच्चो को घर तक सुरक्षित छोड़ने की दी थी हिदायत बीजादेही थाना क्षेत्र के टाँगनामाल गांव का वीडियो
2
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top