Back
हरियाणा में 1850 करोड़ रुपये का ऋण, कृषि विपणन को मिलेगी नई रफ्तार!
VRVIJAY RANA
Aug 01, 2025 17:03:47
DMC, Chandigarh
चंडीगढ़, 1 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई मंत्रिमंडल की बैठक में एनआईडीए (नाबार्ड अवसंरचना विकास सहायता) योजना के अंतर्गत नाबार्ड से 1,850 करोड़ रुपये के सावधि ऋण के लिए राज्य सरकार की गारंटी बढ़ाने को स्वीकृति प्रदान की गई। यह ऋण हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय बागवानी विपणन निगम लिमिटेड (एचआईएचएमसीएल) द्वारा गन्नौर में संचालित भारत अंतर्राष्ट्रीय बागवानी बाज़ार (आईआईएचएम) के विकास में सहायता करेगा।
गन्नौर स्थित आईआईएचएम परियोजना को बागवानी उत्पादों के लिए एक अखिल भारतीय आधुनिक टर्मिनल बाज़ार के रूप में योजनाबद्ध किया गया है और इसे ‘‘राष्ट्रीय महत्व का बाज़ार’’ घोषित किया गया है। लगभग 20 लाख मीट्रिक टन की अनुमानित वार्षिक आवक के साथ, यह बाज़ार न केवल हरियाणा, बल्कि कई पड़ोसी राज्यों की ज़रूरतों को भी पूरा करेगा, जिससे फलों, सब्जियों, फूलों, डेयरी, मुर्गी पालन और मत्स्य पालन में लगे किसानों के लिए आय के अवसरों में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
परियोजना की कुल अनुमानित लागत 3,050 करोड़ रुपये है। राज्य सरकार द्वारा इक्विटी के रूप में 800 करोड़ रुपये का योगदान दिया जा रहा है और आरआईडीएफ योजना के तहत नाबार्ड से 400 करोड़ रुपये ऋण के रूप में प्राप्त किए गए हैं, शेष 1,850 करोड़ रुपये अब एनआईडीए योजना के तहत नाबार्ड से सावधि ऋण के माध्यम से वित्त पोषित किए जाएंगे।
गन्नौर स्थित आईआईएचएम, जिसे जून 2026 तक पूरा किया जाना है, एकीकृत बागवानी विपणन के लिए एक मॉडल के रूप में काम करेगा, जो उत्पादकों, व्यापारियों, निर्यातकों और प्रसंस्करणकर्ताओं के लिए एक विश्व स्तरीय पारिस्थितिकी तंत्र प्रदान कर हरियाणा को बागवानी व्यापार के लिए एक राष्ट्रीय केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
क्रमांक-2025
चंडीगढ़, 1 अगस्त: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में राजस्व रास्तों से संबंधित सुख - सुविधा अधिकार (इज़मेंट राइट्स) प्रदान करने हेतु एक नई नीति को मंजूरी दी गई।
यह नीति उस मुद्दे पर विचार करती है जहाँ सार्वजनिक भूमि, जो राजस्व रास्ता है और जिसका सक्रिय उपयोग हो रहा है तथा जिसे निजी संपत्ति स्वामियों को नहीं बेचा जा सकता, एक ही स्वामित्व के अंतर्गत एक भूखंड को विभाजित करती है। यह नीति भूखंडों के बीच सेवाओं तक पहुँचने और उन्हें जारी रखने के लिए सुख - सुविधा की अनुमति देती है, जिससे एक ही स्वामित्व के अंतर्गत आने वाले भूखंडों का इष्टतम उपयोग संभव हो सके, साथ ही यह सुनिश्चित किया जा सके कि राजस्व रास्तों के उपयोग में कोई बाधा या प्रतिबंध न हो।
यह नीति 6 करम (10 मीटर) तक की चौड़ाई वाले राजस्व रास्तों पर केवल तभी लागू होगी जब राजस्व रास्ता निष्क्रिय न हो, आवेदक की भूमि पर समाप्त न होता हो और 25 नवंबर, 2021 को अधिसूचित "राज्य के सभी सरकारी विभागों, बोर्डों, निगमों, पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के लिए भूमि के बाजार मूल्य निर्धारण की नीति" के अंतर्गत आवेदक को वह भूमि बेची न जा सके।
यह नीति उन निजी संपत्ति स्वामियों को, जिनकी भूमि राजस्व रास्तों में विभाजित हो गई है, संबंधित नगरपालिका से भूमि पट्टे पर लेकर पहुँच और सीवरेज, जलापूर्ति, बिजली लाइनों, गैस पाइपलाइनों जैसी सेवाओं के लिए विभाजित भूमि खंडों को जोड़ने हेतु नलिकाओं, सब-वे या पुलों के निर्माण की अनुमति के लिए आवेदन करने की सुविधा देती है।
कृषि कलेक्टर दर के 5 प्रतिशत प्रति वर्ग मीटर की दर से रास्ता शुल्क प्रति वर्ष लिया जाएगा, जो राजस्व रास्ते के मार्गाधिकार के अंतर्गत या उससे ऊपर के कुल क्षेत्रफल पर लागू होगा। यह शुल्क आवेदक को प्रत्येक पाँच वर्ष में जमा करना होगा, अन्यथा उसे 15 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित शुल्क का भुगतान करना होगा। 25 वर्षों के बाद अनुमति को पुनः मान्य किया जाएगा, जिसमें संरचना का संरचनात्मक सुरक्षा प्रमाणपत्र एवं लागू सुख - सुविधा शुल्क जमा करना आवश्यक होगा।
क्रमांक-2025
चंडीगढ़, 1 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा विधानसभा (सदस्यों को चिकित्सा सुविधाएं) नियम, 1988 में संशोधन को मंजूरी दी।
संशोधन के अनुसार, 60 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को 10 हजार रुपये प्रतिमाह की दर से चिकित्सा भत्ता देने का प्रावधान किया गया है।
संशोधन का उद्देश्य वर्तमान में विधानसभा के प्रत्येक सदस्य को स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों के लिए स्वीकार्य चिकित्सा सुविधाओं का लाभ पारिवारिक पेंशन प्राप्तकर्ताओं को भी प्रदान करना है।
क्रमांक-2025
हरियाणा मंत्रिमंडल ने केंद्रीय दिशा निर्देशों के अनुरूप जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण के नए नियमों को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 1 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण नियम, 2025 को मंजूरी दी गई। ये नियम राज्य की पंजीकरण प्रणाली को नवीनतम राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लाने के लिए भारत के महापंजीयक से प्राप्त मॉडल के अनुसार तैयार किए गए हैं।
नए नियम भारत के महापंजीयक द्वारा जारी केंद्रीय आदर्श जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण (संशोधन) नियम, 2024 पर आधारित हैं। इसके अनुसार, मौजूदा हरियाणा जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण नियम, 1972 के कई प्रावधानों में संशोधन किया गया है।
इन नए नियमों को अपनाने से राज्य में जन्म और मृत्यु की पंजीकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, रिकॉर्ड रखने में सुधार करने तथा राष्ट्रीय नीतियों और डिजिटल ढांचे के साथ संरेखण सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।
क्रमांक-2025
चंडीगढ़, 1 अगस्त – हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम को नेशनल माइनॉरिटीज डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन (NMDFC) से ऋण प्राप्त करने हेतु दी जाने वाली राज्य सरकार की गारंटी की सीमा को 25 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 35 करोड़ रुपये किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
हरियाणा पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम को वर्ष 2024-25 के लिए लंबित अल्पसंख्यक समुदाय के 979 लाभार्थियों को कवर करना शेष है। वहीं चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 3000 लाभार्थियों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) से ऋण लेने हेतु राज्य सरकार की गारंटी सीमा 25 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 35 करोड़ रुपये की गई है।
यह निगम 10 दिसंबर, 1980 को कंपनी अधिनियम 1956 के अंतर्गत गठित किया गया था, जिसका उद्देश्य राज्य में पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सामाजिक और आर्थिक उत्थान करना है। भारत सरकार द्वारा वर्ष 1995 में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम की स्थापना की गई थी, ताकि अल्पसंख्यक समुदायों के पिछड़े वर्गों के आर्थिक और विकासात्मक हितों को बढ़ावा दिया जा सके। हरियाणा सरकार ने इस निगम को नेशनल माइनॉरिटीज डेवलपमेंट एंड फाइनेंस कॉरपोरेशन से निधियों के आवंटन के लिए राज्य स्तरीय चैनलाइजिंग एजेंसी के रूप में नामित किया है।
राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1995 में प्रारंभ में 5 रुपये करोड़ की गारंटी दी गई थी, जिसे क्रमशः 23 अप्रैल 2001 को 10 करोड़ रुपये, 27 फरवरी 2006 को 15 करोड़ रुपये, 7 जनवरी 2008 को 20 करोड़ रुपये और 30 मई 2022 को 25 करोड़ रुपये तक बढ़ाया गया।
राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम राज्य की चैनलाइजिंग एजेंसी को 3% वार्षिक ब्याज दर पर रियायती दरों पर ऋण प्रदान करता है। ये ऋण विशेष योजनाओं और प्रस्तावों के आधार पर दिए जाते हैं, जिनमें शर्त होती है कि राज्य सरकार निगम की ओर से राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम को टर्म लोन की गारंटी प्रदान करेगी। निगम अंतिम लाभार्थियों से 6% वार्षिक ब्याज दर पर ऋण वसूल करता है। अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित वे व्यक्ति जिनकी वार्षिक आय गरीबी रेखा से दोहरी से कम है, वे इस योजना के अंतर्गत ऋण के लिए पात्र हैं।
वर्ष 1995 से अब तक निगम ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम से 88.77 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त किया है और 31 मार्च, 2025 तक राज्य के कुल 15,111 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को स्वरोजगार उपलब्ध करवाया है।
क्रमांक-2025
हरियाणा मंत्रिमंडल ने अनुसूचित जाति की मृतक महिला के आश्रित को अनुकंपा आधार पर नियुक्ति को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 1 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सत्र न्यायालय, रोहतक द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में, अनुसूचित जाति की एक मृतक महिला के आश्रित पुत्र को अनुकंपा आधार पर नियुक्ति प्रदान करने को घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान की गई।
यह मामला अनुसूचित जाति की महिला श्रीमती मुकेश देवी से संबंधित है जो गाँव लिजावाना, तहसील जुलाना, जिला जींद की निवासी थी। एक दुखद घटना में उसकी हत्या कर दी गई और उसका जला हुआ शव रोहतक जिले के जसिया गाँव के पास बरामद हुआ। घटना के बाद, 2016 में भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
रोहतक स्थित सत्र न्यायालय ने अपने निर्णय में राज्य सरकार को मृतक के दो आश्रितों को स्वीकार्य महंगाई भत्ते के साथ 5,000 रुपये की मूल मासिक पेंशन प्रदान करने का निर्देश दिया। न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को राज्य सरकार द्वारा रोजगार दिया जाए।
न्यायालय के आदेशों की अनुपालना में इसे एक विशेष केस मानते हुए, मृतक के पुत्र राजू, जिसने अपनी 12वीं कक्षा की शिक्षा और कंप्यूटर शिक्षा प्रोग्राम पूरा कर लिया है, को 2 मई, 2025 को सेवा विभाग, हरियाणा में उपलब्ध क्लर्क के पद पर अनुकंपा नियुक्ति दी गई है।
क्रमांक-2025
चंडीगढ़, 1 अगस्त -हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HSAMB) के आवंटियों को बड़ी राहत देते हुए हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि जिन मामलों में नो ड्यूज सर्टिफिकेट (NDC) पहले ही जारी किए जा चुके हैं या कन्वेयंस डीड निष्पादित हो चुके हैं, और पीपीएम सॉफ्टवेयर में बकाया राशि दिखाई दे रही है, उनमें केवल एनडीसी जारी होने या कन्वेयंस डीड निष्पादित होने की तिथि तक बकाया मूल राशि ही वसूली जाएगी। ऐसे मामलों में ब्याज और दंडात्मक ब्याज माफ कर दिया जाएगा।
इस आशय का निर्णय आज यहाँ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया।
मंत्रिमंडल के निर्णय के अनुसार, आवंटियों को बकाया मूल राशि जमा करने के लिए अधिसूचना की तिथि से एक महीने का समय दिया जाएगा। निर्धारित समय के भीतर राशि जमा न करने पर विपणन बोर्ड लागू नियमों के अनुसार उचित कार्रवाई करने का हकदार होगा, जिसमें एनडीसी /एनओसी रद्द करना भी शामिल है।
पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, यह नीति सभी समान मामलों पर समान रूप से लागू होगी। जिन आवंटियों ने पहले ही किसी पूर्व निपटान योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर लिया है, वे अपात्र होंगे।
क्रमांक-2025
चंडीगढ़, 1 अगस्त – मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक में पंचकूला स्थित एग्रो-मॉल के अलॉटियों की शिकायतों के निवारण से संबंधित एक प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
इस निर्णय के तहत, अब अलॉटियों को निर्धारित समय पर कब्ज़ा न मिलने की स्थिति में भुगतान की गई राशि पर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, कब्जा प्रदान करने की तिथि से लेकर वास्तविक भुगतान की प्राप्ति तक देय राशि की गणना "विवादों का समाधान-II" नीति के प्रावधानों के अनुसार की जाएगी।
जो अलॉटी अपनी आवंटित साइट को रखना नहीं चाहते, उन्हें उनकी जमा राशि पर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित रिफंड देने का प्रावधान किया गया है, जिसकी गणना जमा की गई राशि की तिथि से भुगतान की तिथि तक की जाएगी।
यह निर्णय इस पृष्ठभूमि में लिया गया है कि आवंटित दुकानों/स्पेस में गतिविधियां संचालित नहीं हो रही हैं और विभिन्न मंचों द्वारा जमा राशि की वापसी एवं ब्याज को लेकर निर्णय दिए गए हैं। साथ ही लंबित मुकदमों को ध्यान में रखते हुए, यह प्रस्ताव किया गया है कि अलॉटियों के विरुद्ध बकाया राशि की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HSAMB) द्वारा अनाज मंडी, सेक्टर-20, पंचकूला में लगभग 2.65 एकड़ (10715.44 वर्ग मीटर) प्राइम भूमि पर एग्रो-मॉल का निर्माण किया गया है। इस मॉल का कुल निर्मित क्षेत्रफल 27686 वर्ग मीटर है। यह एक चार मंज़िला (2 बेसमेंट + ग्राउंड + 3 फ़्लोर) इमारत है। इसमें कुल 136 दुकानें/दफ्तर (ग्राउंड और तीसरी मंजिल पर) स्थित हैं, जबकि पहली और दूसरी मंजिल पर खाली तल हैं।
क्रमांक-2025
चंडीगढ़, 1 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में क्षेत्रीय हवाई संपर्क और संबद्ध विमानन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य भर के सभी हवाई अड्डों पर बेचे जाने वाले एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) पर 1 प्रतिशत की रियायती मूल्य वर्धित कर (वैट) दर निर्धारित करने को मंजूरी दी गई है। यह दर पहले 20 प्रतिशत थी। संशोधित अधिसूचना नागरिक उड्डयन मंत्रालय की उड़ान योजना और 2017 में हस्ताक्षरित त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुरूप है।
नवीनतम संशोधन के अनुसार, 1% की रियायती वैट दर अब सभी यात्री उड़ानों, जिनमें आरसीएस-उड़ान योजना के तहत उड़ानें, रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) गतिविधियाँ, और हरियाणा के सभी हवाई अड्डों पर हवाई साहसिक सेवाएँ शामिल हैं, को बेचे जाने वाले एटीएफ पर लागू रहेगी।
चूंकि प्रस्तावित संशोधन उक्त श्रेणियों की उड़ानों और गतिविधियों के लिए बेचे जाने वाले एटीएफ पर वैट की दर से संबंधित है, इसलिए यह अधिसूचना की तिथि से 6 जुलाई, 2027 तक, समझौता ज्ञापन की अवधि के साथ लागू रहेगा।
क्रमांक-2025
चंडीगढ़, 1 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) नियम, 2025 को मंज़ूरी दी गई।
मंत्रिमंडल ने हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम, 2024 (2024 का 17) की धारा 2 के खंड (ग) के अंतर्गत दंड प्राधिकारी और अपील प्राधिकारी नामित करने हेतु मसौदा अधिसूचना को भी मंज़ूरी दी। ग्रुप 'बी' के पदों के लिए, हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम, 2016 के तहत परिभाषित छोटे और बड़े दोनों प्रकार के दंडों से संबंधित मामलों में, "गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन का हैड" दंड लगाने के लिए सक्षम प्राधिकारी होगा, जबकि प्रशासनिक सचिव अपीलीय प्राधिकारी के रूप में कार्य करेगा।
ग्रुप सी और डी पदों के लिए, हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम, 2016 में निर्धारित लघु दंड के मामलों में, "गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन का हैड" दंड लगाने के लिए सक्षम प्राधिकारी होगा और अपीलीय प्राधिकारी के रूप में भी कार्य करेगा। समान नियमों में निर्धारित प्रमुख दंड के मामलों में, "गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन का हैड" दंड लगाने के लिए सक्षम प्राधिकारी होगा, और प्रशासनिक सचिव अपीलीय प्राधिकारी होगा।
मंत्रिमंडल ने नियुक्ति प्राधिकारी को नामित करने के लिए हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम, 2024 (अधिनियम संख्या 17, 2024) की धारा 2 के खंड (ख) के अंतर्गत अधिसूचना के प्रारूप को भी मंजूरी दी। तदनुसार, उक्त खंड के प्रयोजनों के लिए "गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन का हैड" को उपयुक्त प्राधिकारी के रूप में अधिसूचित किया गया है।
क्रमांक-2025
-हरियाणा मंत्रिमंडल ने अंतर-राज्यीय पारगमन पास (आईएसटीपी) ढांचे के कार्यान्वयन हेतु खनिज खनन नियमों में संशोधन को मंज़ूरी दी
राज्य में आने वाले खनिज से भरे वाहनों पर 80 रुपये प्रति मीट्रिक टन आईएसटीपी शुल्क लगेगा
चंडीगढ़, 1 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में अंतर-राज्यीय पारगमन पास (आईएसटीपी) ढांचे के कार्यान्वयन हेतु अध्याय 15 में नियम 98ए के उप-नियम 14 में संशोधन को मंजूरी दी गई। इसके अलावा , "हरियाणा माइनर मिनरल कन्सेशन , स्टॉकिंग , ट्रांसपोर्टेशन ऑफ़ मिनरल्स एंड प्रिवेंशन ऑफ़ इल्लीगल माइनिंग रूल्स ,2012" के रूल्स 9(5) एंड 10(3) के अंतर्गत रॉयल्टी दरों के संशोधन को मंज़ूरी दी गई।
इन नियमों को हरियाणा लघु खनिज रियायत, भण्डारण, खनिजों का परिवहन एवं अवैध खनन निवारण नियम (संशोधन) नियम, 2025 कहा जायेगा।
नियम 98ए के उप-नियम 14 में संशोधन के पश्चात, हरियाणा के भीतर आने वाले सभी खनिज से लदे वाहनों और राज्य के बाहर के स्थानों पर खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों पर अब 80 रुपये प्रति मीट्रिक टन शुल्क लगेगा।
इसी प्रकार, पत्थर और बोल्डर पर रॉयल्टी लगाने से संबंधित प्रथम अनुसूची के नियम में संशोधन के पश्चात इनकी रॉयल्टी की दर 80 रुपये प्रति मीट्रिक टन होगी।
इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने प्रथम अनुसूची में खंड 17 को हटाने की भी मंजूरी दे दी है, अर्थात, मुख्य खनिज के पट्टाधारकों को संबद्ध लघु खनिज के लिए आवेदन पर नियम 10 के तहत दिए गए खनन पट्टे के मामले में, उक्त लघु खनिज के लिए रॉयल्टी की दर ऊपर दिए गए कॉलमों में निर्धारित खनिज के लिए लागू दरों के अतिरिक्त 25 प्रतिशत होगी।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता अवैध खनन को रोकना और अच्छे ढंग से खनिज परिवहन की निगरानी सुनिश्चित करना है। हरियाणा की भौगोलिक स्थिति और छह पड़ोसी राज्यों से आने वाले खनिज यातायात को देखते हुए, आईएसटीपी का कार्यान्वयन महत्वपूर्ण है। आईएसटीपी शुल्क से प्राप्त धनराशि का उपयोग बुनियादी ढाँचे जैसे चेक पोस्ट और गेट, निगरानी वाले कैमरे और एआई-आधारित ट्रैकिंग, क्यूआर-कोड सक्षम ई-चालान प्रणाली, मुख्य सड़कों की निगरानी के लिए अन्य तकनीकें और खनन क्षेत्रों से खनन सामग्री के परिवहन की दक्षता बढ़ाने के लिए रसद सहायता में सुधार के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, एमएमडीआर अधिनियम की धारा 15 और 23सी राज्य को ऐसे नियामक शुल्क लगाने का अधिकार देती है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKShankar Kumar
FollowAug 02, 2025 14:49:05Madhepura, Bihar:
मधेपुरा मे घरेलू विवाद को लेकर एक सनकी पुत्र ने अपने पिता के ऊपर पेट्रोल डालकर जान से मारने का किया प्रयास, बाल बाल बचे बुजुर्ग पिता, पुत्र गिरफ्तार। दरअसल पूरा मामला शंकरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत अंतर्गत लाही वार्ड संख्या 05 का है। जहाँ आज एक युवक ने घरेलू विवाद में अपने हीं पिता के ऊपर पेट्रोल डालकर कर जिन्दा जलाने की कोशिश की। हालांकि समय रहते ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर पिता को बचा लिया। बताया जा रहा है कि गोविंद राम के सबसे छोटे पुत्र मितन कुमार का परिवार के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद वह पास की एक दुकान से पेट्रोल खरीदकर लाया और गुस्से में पिता पर छिड़क दिया। इसके बाद उसने माचिस जलाकर उन्हें आग के हवाले भी भी दिया।वहीं शोरगुल सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और आग पर काबू किया। घटना के बाद बुजुर्ग गोविंद राम बुरी तरह से झुलस गए। घटना के दौरान मितन कुमार के हाथ भी हल्के झुलस गए। वहीं पिता गोविंद राम को प्राथमिक उपचार के लिए शंकरपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार मितन कुमार नशे का आदी है। अक्सर घर में विवाद करता रहता है। शनिवार को भी वह नशे की हालत में था और घटना को अंजाम दिया। हालांकि ग्रामीणों ने तत्काल डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। वहीं मौक़े वारदात पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी को पुलिस शंकरपुर थाना लाया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। थाने में पूछताछ के दौरान मितन कुमार ने बताया कि वह खुद को जलाने के लिए पेट्रोल लाया था। इस दौरान पिता ने पेट्रोल छीनने का प्रयास किया जिससे उनके ऊपर पेट्रोल गिर गया। इस संबंध में शंकरपुर थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते हीं पुलिस मौके वारदात पर पहुंची और घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पुत्र को हिरासत में लिया गया है। पीड़ित पक्ष से लिखित आवेदन मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 02, 2025 14:47:51Katni, Madhya Pradesh:
कटनी - चिटफंड घोटाले में ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, थाने में हंगामा।
एंकर - कटनी के रंगनाथ नगर थाना परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दमोह और सागर जिलों से पहुंचे ग्रामीणों ने थाने में जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने 2013 में एक चिटफंड कंपनी में बीमा और एफडी के नाम पर लाखों रुपये निवेश किए थे, लेकिन कंपनी 2021 में बंद हो गई और आज तक उन्हें उनका पैसा वापस नहीं मिला है। अब पुलिस उन्हें थाने बुलाकर सिर्फ बयान दर्ज कर रही है, जिससे आक्रोश और बढ़ गया।
VO 01 - एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी दी कि 2013 में रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के बारगवां में गरिमा होम एंड फॉर्म हाउस प्राइवेट लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी संचालित की जा रही थी। इस कंपनी ने दमोह और सागर जिले के ग्रामीणों से बीमा और फिक्स डिपॉजिट के नाम पर बड़ी रकम जमा करवाई थी।2021 में कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने 5 से 6 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। इस बीच ग्रामीणों ने बार-बार अपने पैसे की वापसी की मांग की, लेकिन राहत नहीं मिली। अब कोर्ट के निर्देश पर ग्रामीणों को रंगनाथ नगर थाना बुलाकर बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसी दौरान ग्रामीणों ने नाराज़ होकर थाने में हंगामा भी कर दिया।एडिशनल एसपी ने बताया कि पूरा मामला पहले से कोर्ट में विचाराधीन है और पुलिस न्यायालय के आदेश के अनुसार आगे की कार्रवाई कर रही है। सभी निवेशकों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और जांच की प्रक्रिया जारी है।
बाइट - संतोष डेहरिया एडिशन एसपी कटनी
0
Report
JSJAMNJAY SINHA
FollowAug 02, 2025 14:46:09Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद
ब्रेकिंग
महासमुन्द पुलिस ने मोटर सायकल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश।
विभिन्न कंपनीयों की मोटर सायकल की चोरी करने वाले 05 आरोपी गिरफतार।
विभिन्न कंपनियों के 13 नग चोरी के मोटर सायकल जिसकी कुल कीमती 8 लाख 35 हजार बताइ जा रही है।
महासमुन्द से अलग-अलग स्थानों से वाहन चोरी कर ब्रिकी के फिराक में थे आरोपी।
सायबर सेल की टीम एवं थाना खल्लारी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 02, 2025 14:45:59Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
जोधपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी ,उत्तरप्रदेश में आयोजित पीएम -किसान उत्सव दिवस के अवसर पर 20 वी किश्त जारी की गई। इससे 9.70 करोड किसानों को लाभ मिलेगा । इसके अंतर्गत 20.500 करोड से अधिक की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों मे स्थानान्तरित की गई । इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से जोधपुर के काज़री से केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, क्षेत्रीय विधायक, गणमान्य लोग सहीत बड़ी संख्या में किसानो ने हिस्सा लिया।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय , भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक फलैगशिप योजना है जिसकी शुरूआत 2019 से की गई थी। योजना के तहत पात्र कृषि योग्य भूमिधारक कृषक को 6000.00 रूपये प्रतिबर्ष तीन समान किश्तों में देय की जाती है।
योजना प्रारम्भ की तिथि से 19 किश्तो के माध्यम से पात्र कृषक परिवारों को 3.09 लाख करोड रूपये से अधिक धनराशि का प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण सीधे उनके आधार आधारित बैक खातों मे स्थानान्तरित किया जा चुका है।
इस योजना के माध्यम से राजस्थान राज्य के लगभग 76.00 लाख से अधिक कृषको को 1600.00 करोड़ से अधिक की राशि बैक खातों मे अंतरित की गई हैँ ।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज किसान प्रगति की राह में हैँ पिछले 6 वर्ष में पौने 4 लाख करोड रुपए किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि के लिए हस्तांतरित की गई। आज की यह 20वीं किस्त किसानों के हित में और सशक्तिकरण का कार्य करेगी।
वही मंत्री जोगाराम पटेल ने इस अवसर पर कहा की ना सिर्फ भारत के बल्कि राजस्थान की किसानों को आज सीधा फायदा इस किसान सम्मन निधि के माध्यम से मिला है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आज किस देश में सशक्त है।
किसानो ने 20 वीं किस्त मिलने की खुशी जताते हुए कहा की किसान सम्मान निधि जैसी योजना से आज किसानो क़ो आर्थिक रूप से सम्बल मिला हैँ आज खाद बीज, उपकरण खरीदने के लिए के उपयोग में आ पाएंगे
बाइट गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री
बाइट जोगाराम पटेल विधि एवं न्याय मंत्री
बाइट किसान
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 02, 2025 14:45:49Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
सिस्टम की पोल खोलती तस्वीर !
सिस्टम पस्त तो वही जनता बेबस और लाचार नज़र आ रही,
इन दिनों बीकानेर में सड़के कम गड्ढे ज़्यादा,
पीबीएम हॉस्पिटल के सामने हादसा,
गड्ढे में धसी कार,
लोगो की मदद से बाहर निकाला गया कार को,
शहर के व्यवस्त्तम सड़क के ये हाल तो सोचे की शहर के बाकी हिस्सो का क्या हाल होगा,
सीवरेज के लिए खोदे गए खड्डे बने मुसीबत,
शहर में पहले भी हो चुके है हादसे,
सिवरेज के लिए शहर में जगह जगह खोद रखे है गड्ढे,
बारिश से पहले सभी गड्ढे भरने की दी गई थी हिदायत,
लेकिन शहर में नहीं भरे गए गड्ढे,
कही बारिश की वजह से बही मिट्टी
खुले पड़े गड्ढे दे रहे है हादसों को न्यौता
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 02, 2025 14:45:44Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- पंचायत चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवैध हथियार तस्कर गिरोह पर शिकंजा कसा है
CLOSE PTC- पकड़े गए हथियार तस्करों पर अलग अलग थानों में कई मामले भी दर्ज हैं
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 02, 2025 14:45:36Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
जोधपुर के ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने जी राजस्थान से की खास बातचीत,
भोपालगढ़ थाने के निरीक्षण के दौरान की बातचीत,आमजन में विश्वास, अपराधियो में भय का माहौल रहेगा,कभी भी सूरत में अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा,साथ ही भोपालगढ़ क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने के लिए आमजन भी करे पुलिस का सहयोग,पुलिस को समय पर सूचना देकर अपराधियों के हौसले तोड़ने में करे मदद, कानून व्यवस्था किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दी जाएगी, इस दौरान डिप्टी भूराराम खिलेरी,थानाधिकारी सीआई मांगीलाल विश्नोई भी रहे मौजूद
0
Report
DIDamodar Inaniya
FollowAug 02, 2025 14:45:28Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : असंतुलित होकर गिरने से बाइक चालक की मौत
इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
कुचामन रोड पर हुआ हादसा
एंकर - डीडवाना शहर के कुचामन रोड पर आज एक बाइक सवार सड़क हादसे का शिकार हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने तुरंत शहर के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर इलाज के दौरान बाइक सवार की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार माचोलास (सवाई माधोपुर) निवासी 29 वर्षीय मिंटू बंजारा अपनी ढाणी से बाइक लेकर डीडवाना की ओर आ रहा था। इसी दौरान कुचामन रोड पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। इसके बाद घायल अवस्था में बाइक चालक को स्थानीय लोगों ने तुरंत बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायल बाइक सवार ने दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराया कराकर अंतिम संस्कार हेतु शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
0
Report
PSPramod Sinha
FollowAug 02, 2025 14:45:20Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा से चोरी हुए ट्रैक्टर और आरोपियों को पुलिस ने पंजाब से पकड़ा
एंकर...
खंडवा से लगभग 20 दिन पहले चोरी गया ट्रैक्टर पुलिस ने पंजाब से जप्त किया। पुलिस दो लोगों को भी गिरफ्तार किया। इसमें खास बात यह है कि चोरी की रिपोर्ट लिखवाने वाला फरियादी ही मुख्य साजिश करता निकला। इस ट्रैक्टर के लिए खंडवा पुलिस ने खंडवा से पंजाब के तारंतरण जिले तक 1300 किलोमीटर में पढ़ने वाले सभी सीसीटीवी फुटेज को सर्च किया।
खंडवा जिले के मूंदी थाना क्षेत्र के राखड़ प्लांट से चोरी हुए एक ट्रैक्टर चोरी मामले में पुलिस ने पंजाब से ट्रैक्टर और आरोपीयों को गिरफ़्तार कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फरयादी ने ही ट्रैक्टर चोरी की साजिश रची थी। राखड़ प्लांट के सुपरवाईजर ने ही कंपनी का ट्रैक्टर अपने पंजाब के साथी से चोरी करवाया था।
वी ओ, खंडवा एडिशनल एसपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि 18 जुलाई को सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट के राखड प्लांट से एक ट्रैक्टर चोरी हुआ था। राखड़ प्लांट के सुपरवाईजर मनप्रीत ने कंपनी के ट्रैक्टर चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया कि 9-10 जुलाई की दरमियानी रात को कंपनी का ट्रैक्टर कोई चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की । पुलिस ने तीन टीमें गठित की गई थी।
पुलिस ने मूंदी से लेकर 1300 किलोमीटर तक सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे और आरोपी तक पहुची। आरोपी कुलदीप निवासी तरनतारन पंजाब को पकड़ कर चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद किया।
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चोरी करने वाले आरोपी से ही खुलासा हुआ की फरयादी कंपनी के सुपरवाईजर ने ही ट्रैक्टर चोरी की साजिश रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपी ट्रैक्टर चोरी करने वाले कुलदीप सिंह और साजिश रचने वाले कंपनी के सुपरवाईजर मनप्रति सिंह को गिरफ्तार किया है।
Byte_ राजेश रघुवंशी , एएसपी खंडवा
0
Report
SLSanjay Lohani
FollowAug 02, 2025 14:32:31Satna, Madhya Pradesh:
सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक युवक द्वारा वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद सतना और रीवा में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। जनता ने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है।गुरुवार को सतना निवासी शत्रुघ्न सिंह नामक युवक ने अपनी फेसबुक आईडी से संत प्रेमानंद महाराज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की, जिसमें उनकी हत्या की धमकी दी गई। यह पोस्ट संत के एक वायरल वीडियो के जवाब में की गई, जिसमें उन्होंने युवा पीढ़ी के आचरण पर चिंता जताते हुए कहा था, "आजकल बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, ब्रेकअप और पैचअप का चलन बढ़ रहा है, जो युवाओं का जीवन बर्बाद कर रहा है।" संत के इस बयान को लेकर युवक ने विवादित टिप्पणी की, जिसने आग में घी का काम किया।पोस्ट के वायरल होते ही सतना और रीवा में विरोध तेज हो गया। स्थानीय लोगों ने इसे आस्था पर हमला बताते हुए पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की। शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर कहा, "संत प्रेमानंद महाराज करोड़ों लोगों की आस्था के प्रतीक हैं। उनकी शिक्षाएं सत्य और विश्वास का मार्ग दिखाती हैं। ऐसी धमकी अस्वीकार्य है।"
BHYTE शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडेय
2
Report
VMVimlesh Mishra
FollowAug 02, 2025 14:32:16Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला - नगर में तथाकथित युवकों से मारपीट की घटना प्रकाश में आई है । युवक ने पंचायत से RTI के तहत जानकारी चाही थी पर सरपंच ओर ग्रामीणों ने युवक की पिटाई कर दी ।
एंकर:- मंडला जिले से युवक से मारपीट होने का मामला सामने आया है ।
दरअसल जिले के दो युवक जिले के ग्राम पंचायत तिंदनी में RTI यानी सूचना का अधिकार. के तहत जानकारी मांगने गए थे जिसके बाद सरपंच के साथ जमकर कहा सुनी हुई । सरपंच ने जानकारी देने से साफ तौर से मना कर दिया और युवक से बदसलूकी की शुरू कर दी । यह बदसलूकी सीधे मारपीट में तब्दील हो गई । ग्राम पंचायत तिंदनी के सरपंच ने अपने गुर्गों को बुलवाकर युवक के साथ ऐसी मारपीट की जैसे यह कहीं के गुंडे हो । आलम यह था कि एक युवक का सर फट गया जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है । इस पूरे मामले में कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।
बता दें कि जिले में युवक से मारपीट और युवक द्वारा जिले में लोगों से ब्लैकमेलिंग ओर अन्य तरह की वारदातें बढ़ी है । युवक , प्रशासन और प्रशासनिक कर्मियों के बीच विवाद के मामले बढ़ रहे है ।
बाईट - 1 - शफीक खान - थाना प्रभारी - कोतवाली
बाईट - 2 - आशीष चौधरी - पीड़ित
3
Report
SNSUNIL NAGPAL
FollowAug 02, 2025 14:31:47Fazilka, Punjab:
बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र में भारी बारिश आफत लेकर आई है। और हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। दो गांवों में हालात ऐसे हैं कि लोग अब अपना घर छोड़ने को मजबूर हैं। दरअसल, बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के ढिंगावाली और वरियामखेड़ा गांव में कई फसलें पानी में डूब गई हैं। बारिश का पानी फसलों में इतना भर गया है कि किसानों का कहना है कि उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं। जिसमें धान और बाग शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर कई घरों की छतें भी गिर गई हैं। जिससे कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। और ज्यादातर घरों की दीवारों में दरारें आ गई हैं। इसके चलते लोग अपना घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को गौशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा है।
1
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 02, 2025 14:31:17Bihar:
समस्तीपुर में लीडर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एवं एस.के मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के शाखा कार्यालय का किया गया उद्घाटन ।
एंकर : समस्तीपुर जिले के सिंघिया खुर्द में उच्च तकनीकी शिक्षा को सुलभ और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कृष्णा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का भव्य उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन और एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के मोहनपुर स्थित नए शाखा कार्यालय एवं करियर काउंसलिंग सेंटर की भी स्थापना की गई। इस नई पहल का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा को ग्रामीण व शहरी छात्रों तक पहुँचाना है। खास बात यह रही कि इस अवसर पर “एस.के.एम.जी.आई. करियर काउंसलिंग सेंटर” की भी शुरुआत की गई, जो छात्रों को विभिन्न कोर्सों, करियर विकल्पों एवं शैक्षणिक मार्गदर्शन की निःशुल्क सुविधा देगा। इसके लिए वेबसाइट पोर्टल www.skmgicareercounseling.com भी शुरू किया गया है, जिससे देशभर के छात्र लाभ ले सकेंगे। इससे पहले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री राज भूषण हजारी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, मोरवा विधायक रणविजय साहू, एमएलसी तरूण कुमार चौधरी, लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन की अध्यक्ष मोनी रानी और एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के अध्यक्ष एस. के. मंडल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समारोह में अतिथियों ने अपने-अपने विचार साझा किया। इस दौरान लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन की अध्यक्ष मोनी रानी और एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स के अध्यक्ष एस. के. मंडल ने अपने संबोधन में संस्थान के उद्देश्यों, मूल्यों और भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए कहा कि इन प्रयासों का मकसद युवाओं को आधुनिक, रोजगारोन्मुखी एवं सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराना है, जिससे बिहार के छात्रों को बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े।
इन संस्थानों में ANM, GNM, B.Sc. Nursing, Post Basic B.Sc. Nursing, DMLT, BMLT, BPT, BHM, BOT, DOTA, DOA, DEC, Dresser, BBA, BCA, MBA, MCA, BMC, B. Pharma, D. Pharma एवं पॉलिटेक्निक जैसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं। वहीं लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, समस्तीपुर में भी ANM, GNM और B.Sc. Nursing कोर्स उपलब्ध हैं। शिक्षा हब बनने की ओर समस्तीपुर इस नई शाखा कार्यालय और करियर काउंसलिंग सेंटर की स्थापना से न सिर्फ समस्तीपुर बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं को भी नजदीक ही मार्गदर्शन एवं शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी। यह पहल समस्तीपुर को शिक्षा के एक उभरते हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
एस. के. मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स और लीडर इंस्टिट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन की यह पहल बिहार के शिक्षा क्षेत्र में एक नई ऊर्जा और दिशा देने वाली साबित हो रही है, जिससे राज्य के हजारों विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर किया जा सकेगा।
वाइट : एसके मंडल ,ग्रुप ऑफ कृष्णा इंस्टीट्यूट,चेयर मेन
3
Report
MKMukesh Kumar
FollowAug 02, 2025 14:31:07Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 02-08-2025
SLUG - DM_IN_ACTION
A.INTRO - जहानाबाद में डायरिया का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अलंकृता पांडेय ने शनिवार को काको नगर पंचायत के डायरिया प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गंदगी और नल-जल योजना के खराब क्रियान्वयन को देखकर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर सहित कई अधिकारियों को फटकार लगाई। डीएम ने मोहल्लों में फैली गंदगी, क्षतिग्रस्त पाइपलाइन और नल जल आपूर्ति को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब-तलब किया। उन्होंने निर्देश दिया कि नल-जल योजना की आपूर्ति तुरंत दुरुस्त किया जाए और प्रभावित क्षेत्रों में क्लोरीन की मात्रा नियमित रूप से मिलाई जाए। नगर पंचायत को निर्देश दिया कि पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया जाए साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि डायरिया के हर मरीज की निगरानी सुनिश्चित हो। डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा कि लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द गंदगी और जल संकट की समस्या का समाधान किया जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ सिविल सर्जन, पीएचईडी के अधिकारी,बीडीओ, नगर पंचायत के कर्मी और प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद थे। गौरतलब है कि काको बाजार के कुरैशी मोहल्ला, कोइरी टोला, पासवान टोली सहित कई इलाकों में डायरिया फैल चुका है। अब तक एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत की अपुष्ट सूचना है, जबकि दर्जनों लोग इलाजरत हैं।
Byte - अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद
4
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 02, 2025 14:30:53Kota, Rajasthan:
कोटा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे लाडली बहनों के बीच
लाडली बहनों के साथ स्पीकर बिरला मना रहे हैं रक्षाबंधन का पर्व
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी है कार्यक्रम में मौजूद
बपावर कला कस्बे में हो रहा है कार्यक्रम का आयोजन
बिरला ने दिया था लाडली बहनों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाने का वादा
एंकर : कोटा दौरे पर मौजूद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज सांगोद विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर लाडली बहनों से राखी बंधवाई और उनको आशीर्वाद दिया। इस दौरान कार्यक्रम ऊर्जा मंत्री हीरा लाल नागर भी मौजूद रहे। स्पीकर बिल्ला को राखी बांधने के लिए विधानसभा क्षेत्र महिलाएं और छोटी बच्चियों सुबह से ही उनका बेसब्री से इंतजार कर रही थी। इसके पहले स्पीकर बिरला का पूरे रास्ते में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद बिरला कार्यक्रम स्थल में पहुंचे जहां पर उन्होंने आज के दौर में नारियां किस तरह से देश के विकास और सुरक्षा में अपनी भागीदारी निभा रही है। इसके बारे में सभी को जानकारी दी। इसके बाद कार्यक्रम स्थल में पहुंची लाडली बहनों से राखियां बंधवाई और उनको उपहार भी दिए। इस दौरान स्पीकर बिरला को वीरांगना मधुबाला ने भी राखी बांधी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
बाइट : ओम बिरला, लोकसभा अध्यक्ष
बाइट : हीरा लाल नागर, ऊर्जा मंत्री
बाइट : मधुबाला, वीरांगना
4
Report