Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826007

धनबाद में भूधसान: कई घर जमींदोज, लोग हाहाकार!

NMNitesh Mishra
Sept 05, 2025 17:53:47
Dhanbad, Jharkhand
एंकर -- धनबाद जिले के रामकलानी ओपी अंतर्गत बट्टबाबू बंगला समीप अम्बे आउटसोर्सिंग उत्खनन स्थल के कुछ दूरी में भूधसान की बड़ी घटना हुई है।कई घर जमींदोज हो गया है।पूरे बस्ती जमीन गोफ में जमीन दो भागों में बट गई है।घटना से पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया है।घर के सामान जमीन में समा गया।वही कुछ लोग घर के साथ जमीदोज होने की आशंका जता रहे है।घटना से हर तरफ हाहाकार मच गया है।लोग बचे हुए समान को समेटने में लगे है।कई मवेशी की मौत घटना में हुई है।हर तरफ मलबा ही मलबा दिख रहा है।वही लोगो मे बीसीसीएल के प्रति भारी आक्रोश है।घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए है।घायलों को आनन फानन में अस्पताल परिजन ले गए है। वही स्थानीय लोग घटना का कारण अम्बे आउटसोर्सिंग कम्पनी द्वारा मनमानी तरीके से कोयला खनन ब्लास्टिंग और अवैध माइनिंग करने के कारण घटना होने की बात कह रहे है। आपको बता दे कि पिछले दिनों रामकलानी भट्टू बाबु कुम्हार पट्टी में भूधसान की घटना हुई थी।उस समय स्थानीय लोगो ने जमकर विरोध किया था।कम्पनी के काम को बंद कर दिया था।पुलिस विरोध कर रहे लोगो पर लाठी बरसाई थी। बाइट --- मनोज सिंह , सेफ्टी बोर्ड सदस्य बीसीसीएल बाइट --- ग्रामीण बाइट -- ग्रामीण
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVijay1 Kumar
Sept 05, 2025 21:21:11
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा छिजरसी NH 9 स्थित सवारियों से भरा ऑटो पलटा कई सवारियों को आई चोट, रहा चलते लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती स्थानीय पुलिस पहुंची मौके पर, थाना सेक्टर 63 क्षेत्र का मामला
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 05, 2025 21:21:04
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ स्टूडेंट के साथ हैरान करने वाली वारदात सामने आई है।कैंपस की पार्किंग में छात्र को कार में बैठाकर उसके ही दो क्लासमेट्स, एक लड़का और एक लड़की ने लगातार 26 थप्पड़ जड़ दिए। पिटाई के दौरान आरोपी कहते रहे – “चेहरे के सामने से हाथ हटा ले, नहीं तो और मार खाएगा।” पूरी घटना का वीडियो भी बनवाया गया और अब वायरल हो गया है। पीड़ित छात्र सदमे में है और उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। परिजन बेटे की बिगड़ती हालत से बेहद परेशान हैं और कार्रवाई की मांग करते हुए यूनिवर्सिटी व पुलिस से गुहार लगा रहे हैं।
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 05, 2025 21:20:45
Balrampur, Uttar Pradesh:
*रियलिटी चेक* सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में लापरवाही, इमरजेंसी वार्ड में कर्मचारी नदारद, महिला वार्ड गंदगी से बेहाल, वार्ड में दौड़ता दिखा कुत्ता उत्तर प्रदेश सरकार जहां स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने का दावा करती है, वहीं बलरामपुर जनपद का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा बदहाल व्यवस्था का शिकार है। अस्पताल का हाल देखकर साफ प्रतीत होता है कि सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं वार्ड में कुत्ता दौड़ता दिखा है। जी मीडिया की पड़ताल में पचपेड़वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की इमरजेंसी व्यवस्था ध्वस्त नजर आई है। Zee मिडिया की पड़ताल मे इमरजेंसी वार्ड में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं मिला। सबसे गंभीर लापरवाही यह रही कि वार्ड में एक कुत्ता स्वतंत्र रूप से घूमता नजर आया। अस्पताल के इस हालात ने स्वास्थ्य सेवाओं की वास्तविकता उजागर कर दी।महिला वार्ड की स्थिति भी बेहद खराब पाई गई। प्रसूता महिलाओं ने बताया कि सुबह 10 बजे के बाद से किसी डॉक्टर ने उनका हालचाल नहीं लिया। वहीं साफ चादर, तकिए, फल और दूध जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं कराई गईं। वार्ड में गंदगी और बदबू का आलम मरीजों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है।मौके पर पहुंचे एक कर्मचारी ने बताया कि डॉक्टर छुट्टी पर होने के कारण अपने कमरे में हैं। सवाल यह उठता है कि ऐसी स्थिति में आपातकालीन सेवाएं कैसे संचालित होंगी और किसी दुर्घटना की स्थिति में जिम्मेदार कौन होगा।पूरे मामले पर जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी और चिकित्सा अधीक्षक विजय कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो दोनों के फोन व्यस्त रहे। इस लापरवाही ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 05, 2025 21:20:36
Noida, Uttar Pradesh:
मंत्री संजय निषाद बोले- पव्वा के साथ पावर चाहिए यूपी में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने गाजीपुर में कहा- निषाद समाज के लोगों को अब पव्वा के साथ पावर चाहिए। निषादों को अब सम्मान मिल रहा है। निषादों को कोई केवटवा या बिंदवा नहीं कहता। निषाद जी कहकर बुलाते हैं। उन्होंने कहा- पव्वा आपके पास है ही। पावर मोदी-योगी के पास है। हम सरकार के साथ हैं।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 05, 2025 21:20:29
Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश और कालागढ़ के डैम से लगातार छोड़ें जा रहे पानी से बरेली में रामगंगा नदी भी अब उफान पर आ गई है, पिछले 24 घंटे में रामगंगा के जल में बेहताशा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से गंगा से सटे इलाके में पानी गांवों की ओर बढ़ता जा रहा है। लगातार बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर प्रशासन ने रामगंगा खादर की बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है। राजस्व कर्मी और ग्रामीण नदी के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं। पहाड़ों पर हुई मूसलाधार बारिश और डैम से पानी छोड़े जाने के बाद से रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से गणपति विसर्जन को आ रहे लोगों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, हमारे संवाददाता अजय कश्यप ने रामगंगा घाट से जायजा लिया, वॉक थ्रू अजय कश्यप जी मीडिया, बरेली
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Sept 05, 2025 21:19:58
Paradeep, Odisha:
Slug - 70 Gram Brown Sugar Dt - 05/09/2025 Place - Jagatsinghpur Format - Avb Anchor - ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର ଜବତ। ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ସଦର ଥାନା ମାର୍କଣ୍ଡପୁର ଅଞ୍ଚଳରେ ଜଗତସିଂହପୁର ପୋଲିସ ଚଢ଼ାଉ କରି ୭୦ ଗ୍ରାମ ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର ଓ ଗୋଟେ ବାଇକ ଜବତ କରିବା ସହ ଜଣେ ଅଭିଯୁକ୍ତକୁ ଗିରଫ କରିଛି । ଗିରଫ ଅଭିଯୁକ୍ତ ମାଧପୁର ଗାଁର ଦେବେନ୍ଦ୍ର ମଲ୍ଲିକ । ସେ ଦୀର୍ଘ ବର୍ଷ ହେଲା ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର ବିକ୍ରି କରି ଆସୁଥିବା ସହ ପୂର୍ବରୁ ଏହି ଘଟଣାରେ ଦୁଇ ଥର ମଧ୍ୟ ଜେଲ ଯାଇଛି । ଜବତ ବ୍ରାଉନ ସୁଗାର ର ଆନୁମାନିକ ମୂଲ୍ୟ ୭ ଲକ୍ଷ ଟଙ୍କା ହେବ ବୋଲି ଏସପି କହିଛନ୍ତି । ବାଇଟ -୧ -ଅଙ୍କିତ ବର୍ମା,ଏସପି, ଜଗତସିଂହପୁର । ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Sept 05, 2025 21:19:39
Raipur, Chhattisgarh:
* *रायपुर ब्रेकिंग* छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने लिखा CM को पत्र बगीचा-जशपुर हादसे के पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख मुआवजा देने की मांग हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत, 20 से ज्यादा लोग घायल बैज बोले – पीड़ित परिवारों को तुरंत आर्थिक मदद दी जाए पूर्व में पत्थलगांव हादसे में भी कांग्रेस सरकार ने दी थी 50-50 लाख सहायता घायलों को निःशुल्क और बेहतर इलाज की व्यवस्था करने की मांग
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Sept 05, 2025 21:19:35
Sambalpur, Odisha:
ଆସନ୍ତା କାଲି ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ଙ୍କ ଗସ୍ତ କୁ ନେଇ ଚୂଡାନ୍ତ ପର୍ଯ୍ୟାୟ ରେ ପ୍ରସ୍ତୁତି |ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ସମ୍ବଲପୁର ରେ ହେବାକୁ ଥିବା ରାଜ୍ୟସ୍ତରୀୟ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟଘାଟ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ଯୋଗ ଦେବେ |ପ୍ରଥେମେ ସେ ସମ୍ବଲପୁର ରେ ପହଂଚି ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କ ଦର୍ଶନ ସହ ଆଶୀର୍ବାଦ ନେବେ |ତା ପରେ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟଘାଟ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ ଯୋଗ ଦେବେ |ରାତି ସାଢେ ସାତ ଟା ରେ ସେ ସମ୍ବଲପୁର ଛାଡ଼ିବେ ବୋଲି ସୂଚନା ମିଳିଛି | Byte - ନାଉରି ନାୟକ,ଆୟୋଜକ କମିଟି,ରାଜ୍ୟସ୍ତରୀୟ ନୂଆଁଖାଇ ଭେଟ ଘାଟ
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Sept 05, 2025 21:19:29
Jaspur, Uttarakhand:
लोकेशन रामनगर रिपोर्टर सतीश कुमार स्लग जश्ने ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मातम में बदली, डीजे की धमक से युवक की मौत एंकर.- जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शुक्रवार को रामनगर में खुशी और रौनक के साथ निकाला गया था,लेकिन यह खुशियां अचानक मातम में बदल गईं,जुलूस में शामिल एक युवक की डीजे की तेज आवाज के कारण तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई,घटना के बाद उत्सव का माहौल गमगीन हो गया और मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई. जानकारी के मुताबिक रामनगर के ग्राम शक्तिनगर निवासी 22 वर्षीय कासिम सैफी पुत्र मुशर्रफ सैफी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में शामिल था,रामनगर के भवानीगंज से शुरू हुआ जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए रानीखेत रोड पर पहुंचा, इसी दौरान कासिम अपने दोस्तों के साथ डीजे की धुन पर जश्न मना रहा था,तभी अचानक डीजे की तेज धमक से उसकी तबीयत बिगड़ गई. मौजूद लोगों ने तुरंत कासिम को संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया, वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया,परिजन और साथी उसे काशीपुर अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही कासिम ने दम तोड़ दिया. कासिम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया,जुलूस में शामिल लोगों और मोहल्लेवासियों की खुशियां गम में बदल गईं,जहां सुबह से ही ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर उल्लास का माहौल था, वहीं शाम तक पूरे मोहल्ले में मातम छा गया। मृतक के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा रहा. कासिम की असमय मौत से पूरे शक्तिनगर मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई,पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने बताया कि कासिम हमेशा मिलनसार और हंसमुख स्वभाव का था,उसकी अचानक मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है, लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे, लेकिन परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद स्थानीय लोग डीजे की तेज आवाज को लेकर सवाल उठा रहे हैं, उनका कहना है कि तेज धमक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक साबित हो सकती है और प्रशासन को इस पर कड़ी रोक लगानी चाहिए, जश्न के मौके पर जिस तरह खुशियां मातम में बदलीं, उसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Sept 05, 2025 21:19:20
Bihar:
समस्तीपुर के विभूतिपुर में आक्रोशित लोगों नेविभूतिपुर थाने में घुसकर जमकर हंगामा किया ।एसडीपीओ ने आक्रोशितों को समझाबुझाकर किया शांत । एंकर :समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के गंगौली मंदा पंचायत के मंदा गांव वार्ड 8 में गुरुवार की देर रात्रि मारपीट एवं दुष्कर्म के प्रयास मामले के आरोपी उमेश साह, उसके भाई जीवछ साह एवं पिता रामनंदन साह को गिरफ्तार करने गई । इस दौरान रामनंदन साह और उसके पुत्र उमेश साह को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया। इसपर परिजनों ने झूठा मुकदमा दर्ज होने एवं निर्दोष व्यक्ति को छोड़ देने की गुहार लगाई। इसी दौरान एक पुलिस कर्मी ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया देने के साथ ही परिजनों के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए आज आक्रोशित लोगों ने थाने पर आकर जमकर हंगामा किया ।साथ ही कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट किया गया ।इसमें एक सिपाही रोहित कुमार भी जख्मी हो गए। अन्य सिपाही कक्ष के दरवाजे को भी पीटा। इसकी जानकारी पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया । इस पर उन्हें भी भीड़ का सामना करना पड़ा। वहीं इसकी जानकारी पर पहुंचे कानून की जानकारों ने कार्रवाई की बातें कहते हुए डरा धमका कर लोगों को शांत किया। इसके बाद लोगों ने थाना के सामने जमीन पर बैठकर गिरफ्तार रामनंदन साह एवं उसके पुत्र उमेश साह को छोड़ने एवं मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांगे करने लगे। वहीं आक्रोशित लोगों ने थाना लाकर गिरफ्तार दोनों पिता पुत्र के साथ मारपीट करने का आरोप लगा रहे थे। लोगों का कहना था कि परिजनों के साथ मारपीट कर पुलिस बहुत ही गलत किया है।एक प्रसूता के साथ भी बूरी तरह मारपीट किया। घटना के बाद सभी पुलिस कर्मी एक्टिव हो गए। वहीं इसकी जानकारी पर आनन फानन में इंस्पेक्टर मनोज कुमार और एसडीपीओ संजय कुमार सिन्हा दल-बल के साथ विभूतिपुर थाना परिसर पहुंचे। इसके बाद मौजूद सभी लोगों को थाना परिसर से हटाया। साथ ही थाना से लेकर सिंघिया घाट-हरिचक पथ किनारे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विभूतिपुर मुख्य गेट तक पुलिस छावनी में तब्दील रहा। वहीं पुलिस बल इस परिसर में मौजूद लोगों को हटाती रही। एसडीपीओ ने बताया कि महिला के साथ मारपीट करने की जानकारी मिली है। इन बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। वाइट : आक्रोशित ग्रामीण वाइट : संजय कुमार सिन्हा ,एसडीपीओ
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Sept 05, 2025 21:19:12
Kawardha, Chhattisgarh:
एंकर शिक्षक दिवस के अवसर पर पंडरिया क्षेत्र में एक भव्य शिक्षक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र की विधायक भावना बोहरा ने विशेष रूप से शामिल होकर लगभग 2000 शिक्षकों का सम्मान किया। कार्यक्रम में शिक्षकों को सम्मान-पत्र व उपहार भेंट किए गए और उनके योगदान की सराहना की गई। समारोह में अपने संबोधन के दौरान विधायक बोहरा ने कहा, शिक्षक केवल ज्ञान देने वाले नहीं होते, वे समाज के निर्माणकर्ता होते हैं। हर सफल व्यक्ति के पीछे किसी न किसी शिक्षक की प्रेरणा होती है।उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षक जीवन की दिशा तय करते हैं और उनके योगदान को शब्दों में बांधा नहीं जा सकता। इस विशेष अवसर पर शिक्षकों ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को और भी रंगारंग बना दिया। गायन, कविता-पाठ और नृत्य के माध्यम से शिक्षकों ने अपने भीतर छुपे प्रतिभा को मंच पर प्रस्तुत किया। सम्मान प्राप्त कर रहे शिक्षकों ने विधायक भावना बोहरा के इस आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल शिक्षक सम्मानित महसूस करते हैं, बल्कि उन्हें और भी बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी व अभिभावक भी उपस्थित रहे। समारोह की व्यवस्था और संगठन की हर किसी ने सराहना की बाइट_मधु वर्मा शिक्षिका बाइट_कन्हैया साहू शिक्षण बाइट_भावना बोहरा पंडरिया विधायक
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 05, 2025 21:19:04
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई में बच्चों के विवाद में दबंगों ने महिला को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,तीन गिरफ्तार हरदोई में बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद में एक महिला की मारपीट कर हत्या कर दी गई।दरअसल खेलते समय बच्चों के बीच हुई कहासुनी के बाद उनके घर वाले आक्रोशित हो गए। इसके बाद एक पक्ष ने लामबंद होकर दूसरे पक्ष के घर जाकर हमला कर दिया और घर में मौजूद एक महिला को लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया।महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। हरदोई में सुरसा थाना क्षेत्र के सथरा गांव में बच्चों के मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।गांव के दबंगों द्वारा महिला रहिमनी ऊर्फ आलिया (40) को लाठी-डंडों से पीटा गया।आलिया की इलाज के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।मृतका के पति रज्जाक के मुताबिक गुरुवार की सुबह उनके बच्चे गली में खेल रहे थे जहां मुसब्बर के बच्चों के साथ उनका विवाद हो गया।जिसके बाद गांव के ही मुसफ्फर ऊर्फ गबदू, शेरअली,नसीम सहित नन्ही लाठी-डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए।घर में महिला आलिया को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए,लेकिन तब तक हमलावर गाली-गलौज करते हुए मौके से फरार हो गए।गंभीर हालत में आलिया को जिला अस्पताल लाया गया,जहां से डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर के आधार पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है। बाइट -- अंकित मिश्रा सीओ सिटी हरदोई
0
comment0
Report
DCDILIP CHOUDHARY
Sept 05, 2025 21:18:27
Dudu, Rajasthan:
लोकेशन:चाकसू जिला:जयपुर विधानसभा:चाकसू संवाददाता:दिलीप चौधरी स्थानीय संवाददाता:मुकुट शर्मा @mukutsharmazee मो.9001563265 चाकसू (जयपुर ) क्षेत्र में बारिश से बिगड़े हालात पर प्रशासन अलर्ट मोड में, कोटखावदा क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का अधिकारियों ने लिया जायजा, झापदा में बरसात में ही जायजा लेते दिखे अधिकारी, संभागीय आयुक्त पूनम, जिला कलेक्टर डॉ.जितेंद्र कुमार सोनी ने क्षेत्र में अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लिया जायजा, अधिकारियों ने आमजन से सीधा संवाद कर समस्याओं को समझा, संबंधित स्थानीय अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश ,जल भराव से प्रभावित इलाकों में पानी की शीघ्र निकासी, तेज बरसात से क्षतिग्रस्त सड़कों से बाधित आवागमन को सुचारू करने सहित आम जन को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए दिए निर्देश, कोटखावदा में पिछले 1सितंबर से 4 सितंबर तक 340 MM बारिश के बाद बन गए बाढ़ के हालात, कई गांव ढाणियां जलमग्न, कोटखावदा, देहलाला, ठिकरिया मीणान झापदा सहित कई इलाकों में जलभराव की स्थिति, शहर से कई गांवो का संपर्क टूटा, फसलें पानी में डूबने से भारी नुकसान , निरीक्षण के दौरान स्थानीय विधायक रामावतार बैरवा, चाकसू SDM शिवचरण शर्मा सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद ,
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Sept 05, 2025 21:18:24
Hyderabad, Telangana:
Tablike jamath meeting in Tirupati District Chandragiri is scheduled on 13-14th on this Andhra Pradesh Sadhuparishad President speaking to Zee Media said ``why meeting in Temple City Tirupati? we don't allow to conduct meetings in Tirupati only Balaji Naamsmaran to be held in Tirupati how come permission is given for meeting in Tirupati I personally request AP CM & Dyp CM to cancel permission and take it serious... this kind of meeting is to be taken serious and deep investigation to be held.`` Sri Srinivasananda Swamiji said. Tirupati local Mr Lakshman Said ``its not fair to allow such meeting in Tirupati when Pahalgum incident happened in India in such a situation how come these meetings allowed in temple city...`` he added. Mahesh Degela Hindu activist from Tirupati speaking to Zee Media said ``when several countries banned such organizations how can AP govt give official permission for meeting in Tirupati Mr Mahesh added. Note: ATK Mallik +91 9985717787 meeting organizer & Secretary from Tirupati not interested in speaking.. avoided to speak on record)
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 05, 2025 21:18:07
Ratlam, Madhya Pradesh:
रतलाम से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ धर्मान्तरण की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। मामला टेकर रोड क्षेत्र का है, जहाँ एक मकान में काफी संख्या में लोग इकट्ठा थे। जानकारी के अनुसार, यहाँ धार्मिक प्रार्थना के जरिए इलाज किया जा रहा था। मौके पर मौजूद युवक विक्रम खुद को डॉक्टर बताकर लोगों के सिर पर हाथ रखकर धार्मिक प्रार्थना कर रहा था। लेकिन जैसे ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे, विक्रम मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि मकान में जिले के बाहर और शहर के बाहर से जंनजातीय समाज के भी लोगों को बुलाया गया था और यहाँ ईसाई धर्म की किताबें और दीवार पर क्रॉस का निशान भी मिला है। उनका कहना है हिन्दू संगठन का आरोप है की यह पूरा मामला धर्म परिवर्तन से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस इस पूरे प्रकरण की गहन जांच में जुटी हुई है। यह साफ होना अभी बाकी है कि वास्तव में यहाँ धार्मिक कार्यक्रम हो रहा था या फिर धर्मांतरण की कोशिश की जा रही थी। पुलिस की तफ्तीश के बाद ही पूरे मामले से पर्दा उठ पाएगा। लेकिन सिर पर हाथ रख इलाज की तस्वीर मे मामले को और संदेहास्पद बना दिया है और कई सवाल खडे हो रहे है बाइट - कमलेश ग्वालियारी ( हिन्दू जागरण मंच जिला पदाधिकारी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top