Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Ladakh University ने दूसरी कॉन्वोकेशन, पहला PhD व गोल्ड मेडलिस्ट सम्मानित
WMWaqar Manzoor
Sept 23, 2025 10:15:43
Ganderbal,
Ladakh University holds second convocation, honours first PhD scholar and gold medalists. Ladakh LG Kavinder Gupta says, “I congratulate the University for organising the second convocation. We are moving forward. The Ladakh administration is making efforts to provide basic education here. Ladakh will be developed as the education hub in the coming future.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSwadesh Kapil
Sept 23, 2025 12:06:55
Alwar, Rajasthan:एंकर ,विजुअल राजगढ़ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पिकअप चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियो को किया गिरफ्तार. जिसमे फरार वांछित दो हजार रुपये का एक ईनामी व पिकअप खरीदने वाले एक आरोपी है. थानाधिकारी राजेश मीना ने बताया 30 अगस्त को परिवादी ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया था. कि 29 अगस्त की रात्रि घर के बाहर खड़ी पिकअप गाड़ी चोरी हो गयी. जिसमे कबाड़ का सामान भरा हुआ था. जिस पर मामला दर्ज कर टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने आसूचना व गोपनीय जानकारी संकलित कर पिकअप चोरी को अंजाम देने वाला फरार दो हजार रुपये का बगड़ तिराहा अलवर निवासी एक ईनामी इमरान खां पुत्र इब्राहिम को व चोरी की पिकअप खरीदने वाला रीठहड पुनहाना नूंह निवासी मुस्ताक पुत्र सगीर अहमद को गिरफ्तार किया गया. जिनके कब्जे से पिकअप का इंजन, चार टायर व गियर बॉक्स बरामद किया गया. वही इमरान खां पुत्र इब्राहिम के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है.
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 23, 2025 12:06:45
Bhilwara, Rajasthan:LOCATION - HAMIRGARH REPORT - SHAYAM LAL 9784859773 भीलवाड़ा। जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में सीएम के दौरे के बीच बीलियाकलां गांव का एक युवक कस्बे में मोबाइल टावर पर चढ़ गया। फिलहाल युवक टावर पर मौजूद है। नीचे लोगों की भीड़ जुटी है। वही दूसरी और पुलिस और प्रशासनिक अमला सीएम ड्यूटी में व्यस्त है। जानकारी के अनुसार, बीलियाकलां का निवासी सूरज माली मंगलवार दोपहर हमीरगढ़ में रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित मोबाइल कंपनी के टावर पर चढ़ गया। देखते ही देखती बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके परभीड़ जुट गई। उधर, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के सीएम ड्यूटी में व्यस्त होने से वहां कोई अधिकारी नहीं पहुंच पाया। पुलिस को जानकारी मिली कि युवक शुभ लक्ष्मी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग कर रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच समझाइश का प्रयास कर रही है। वही दूसरी और युवक का आरोप है कि क्षेत्र में संचालित प्रोसेस हाउस और फैक्ट्रियों द्वारा खुलेआम नियमों की अवहेलना करते हुए ध्वनि और वायु प्रदूषण फैलाया जा रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभाग प्रभावी कार्यवाही नहीं करते जिसके कारण आस पास के ग्रामीणों का जीवन दूभर हो रहा है। पीड़ित युवक का कहना था कि कोयले की राख, तेज ध्वनि और दुर्गंध की वजह से उसकी गेंदे के फूल की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। कई बार सीएम और पीएम तक को शिकायत भेजने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो पाई, जिसके कारण उसे यह कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 23, 2025 12:06:34
Bhilwara, Rajasthan:Name- peeru mohmmad, mansuri Mobile No- 9828206655 District -Bhilwara Local Location-mandalgarh Breaking माण्डलगढ़: माण्डलगढ़ के खेराड़ इलाके में सीता का कुण्ड के जंगल में ममता को शर्मसार करने का मामला सामने आने पर इलाके में सनसनी फैल गई, जंगल मे पत्थरों में दबा 10 दिन का लावारिश जिंदा नवजात शिशु तड़फता हुआ मिला हैं, बच्चे के मुंह में कंकर ओर फेविकिक डाली हुई मिली। इस घटना का उस वक्त पता चला कि जंगल मे मवेशी चराने गए ग्रामीणों नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी। कोबकरियां चरा रहे थे। उसी दौरान उन्हें हल्की रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बिजौलियां थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची।ओर नवजात को तत्काल बिजौलिया चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों की टीम उसका उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया हैं। पुलिस ने अज्ञात कुमाता के खिलाफ मामला दर्ज कर माण्डलगढ़ ओर आसपास के अस्पताल में हुई महिला प्रसव डिलीवरी के बारे में जांच पड़ताल में जुटी है। नोट। इस खबर के विजुअल साथ मे हैं। *Twitter ID* -@Peerumansuri92
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 23, 2025 12:04:33
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 शहरी जनकल्याण शिविर बना अव्यवस्था का प्रतीक, लोगों में नाराज़गी पोकरण, जैसलमेर पोकरण शहर के वार्ड संख्या 1, 8 और 9 में मंगलवार को आयोजित शहरी जनकल्याण शिविर सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से लगाया गया था, लेकिन यह शिविर अव्यवस्था और लापरवाही का उदाहरण बनकर रह गया। शिविर स्थल पर न तो कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहा और न ही आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। यहां तक कि ई-मित्र संचालक के पास इंटरनेट सुविधा और आवश्यक दस्तावेज तक नहीं थे, जिसके चलते ग्रामीणों को किसी भी प्रकार की सेवा उपलब्ध नहीं हो सकी। बड़ी संख्या में लोग अपने कार्यों की उम्मीद लेकर शिविर पहुंचे थे, लेकिन निराश होकर लौटना पड़ा। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि यह शिविर सिर्फ खानापूर्ति के लिए लगाया गया है। एक बुज़ुर्ग महिला, जो विधवा पेंशन के लिए आई थीं, ने नाराज़गी जताते हुए कहा — “हमें हमारे हक नहीं मिल रहे, बस दिखावे की कार्रवाई हो रही है।” जनता ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो और योजनाओं का लाभ वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुंचे। बाइट – गणपत गर्ग, वार्ड वाशी
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 23, 2025 12:02:32
Delhi, Delhi:लव कुश रामलीला समिति के निर्णय का स्वागत विश्व हिन्दू परिषद, इंद्रप्रस्थ(दिल्ली) प्रांत, लव कुश रामलीला समिति द्वारा लिए गए उस निर्णय का हृदय से स्वागत करता है जिसमें उन्होंने समाज एवं पूजनीय संतजनों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस वर्ष रामलीला मंचन में सुश्री पूनम पांडे को आमंत्रित न करने का निर्णय लिया है। समिति का यह निर्णय समाज की सांस्कृतिक मर्यादा एवं धार्मिक परंपराओं की रक्षा की दिशा में एक सराहनीय एवं अनुकरणीय कदम है। धर्म सदा मर्यादा का संरक्षण करता आया है, और यह सर्वमान्य सत्य है कि अश्लीलता सदैव मर्यादा का उल्लंघन करती है। अतः मर्यादा के मंच पर अश्लीलता को स्थान देना उचित नहीं हो सकता। विहिप प्रान्त मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि हम विश्वास करते हैं कि इस वर्ष की लव कुश रामलीला और भी अधिक सफल, भव्य एवं जनमानस को प्रेरित करने वाली होगी। प्रान्त मंत्री ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद, इंद्रप्रस्थ प्रांत रामलीला समिति को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करता है।
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Sept 23, 2025 12:02:16
Chandigarh, Chandigarh:गद्दार है लॉरेंस विश्नोई...' गोदारा ने लॉरेंस पर अमेरिकी एजेंसी से सांठगांठ और देश की खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप लगाया. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को गद्दार बताया और उनके धार्मिक दिखावे को नकली करार दिया है. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बताया कि सलमान खान को मारकर लॉरेंस बिश्नोई फेम हासिल करना चाहता है. राम राम सब भाइयों को मैं रोहित गोदारा (गोल्डी बराड़) बोल रहा हूँ। जो हमारे खिलाफ फेसबुक और मीडिया में पोस्ट घूम रही है, वो (हरी बॉक्सर) शराब पीकर दूसरों के कहने पर गलत पोस्ट डालता है। वो सुबह हमारे सामने आकर माफी भी माँग चुका है। इसकी रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है। भाइयों, ये मोटरसाइकिल चोर है। इस (लॉरेंस बिश्नोई) में हमारी बराबरी की औकात नहीं है। ये इतना बड़ा गद्दार है कि पूरे देश–दुनिया में इसकी मिसाल नहीं मिलेगी। इसने अमेरिका की एजेंसियों से मिलकर अपने भाई (अनमोल) को बचाया और अब देश की गुप्त बातें भी बाहर वालों को बताता है। हम जितने भी भाई बाहर हैं, सबकी मुखबिरी (चुगली) करता है और (सलमान खान) के नाम पर शोहरत लेता रहता है। खुद हमें कह चुका है कि "भाई की बदनामी के लिए तुझे मारना है।" और हमारी बहन (स्वर्गीय आनंदपाल जी) की बेटी के बारे में भी गलत बातें करता है। जबकि वही हमारी छोटी बहन है। इसे तो ये तक नहीं पता कि सनातन धर्म का मतलब क्या होता है। नवरात्र शुरू होने से पहले भी मीडिया वालों को फोन करके अपने बारे में बताता है। ये (लॉरेंस) गद्दार और धोखेबाज़ है। मीडिया से मेरी गुज़ारिश है कि इस कुत्ते के साथ हमारी कोई फोटो या नाम मत जोड़ो। ये पोस्ट इसका जवाब है।
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Sept 23, 2025 12:01:58
Chandigarh, Chandigarh:गद्दार है लॉरेंस विश्नोई...' गोदारा ने लॉरेंस पर अमेरिकी एजेंसी से सांठगांठ और देश की खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप लगाया. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने लॉरेंस बिश्नोई को गद्दार बताया और उनके धार्मिक दिखावे को नकली करार दिया है. गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बताया कि सलमान खान को मारकर लॉरेंस बिश्नोई फेम हासिल करना चाहता है. राम राम सब भाइयों को मैं रोहित गोदारा (गोल्डी बराड़) बोल रहा हूँ। जो हमारे खिलाफ फेसबुक और मीडिया में पोस्ट घूम रही है, वो (हरी बॉक्सर) शराब पीकर दूसरों के कहने पर गलत पोस्ट डालता है। वो सुबह हमारे सामने आकर माफी भी माँग चुका है। इसकी रिकॉर्डिंग भी हमारे पास है। भाइयों, ये मोटरसाइकिल चोर है। इस (लॉरेंस बिश्नोई) में हमारी बराबरी की औकात नहीं है। ये इतना बड़ा गद्दार है कि पूरे देश–दुनिया में इसकी मिसाल नहीं मिलेगी। इसने अमेरिका की एजेंसियों से मिलकर अपने भाई (अनमोल) को बचाया और अब देश की गुप्त बातें भी बाहर वालों को बताता है। हम जितने भी भाई बाहर हैं, सबकी मुखबिरी (चुगली) करता है और (सलमान खान) के नाम पर शोहरत लेता रहता है। खुद हमें कह चुका है कि "भाई की बदनामी के लिए तुझे मारना है।" और हमारी बहन (स्वर्गीय आनंदपाल जी) की बेटी के बारे में भी गलत बातें करता है। जबकि वही हमारी छोटी बहन है। इसे तो ये तक नहीं पता कि सनातन धर्म का मतलब क्या होता है। नवरात्र शुरू होने से पहले भी मीडिया वालों को फोन करके अपने बारे में बताता है। ये (लॉरेंस) गद्दार और धोखेबाज़ है। मीडिया से मेरी गुज़ारिश है कि इस कुत्ते के साथ हमारी कोई फोटो या नाम मत जोड़ो। ये पोस्ट इसका जवाब है।
0
comment0
Report
APAshwini Pandey
Sept 23, 2025 12:01:49
Mumbai, Maharashtra:पूर्व विधायक सदा सरवनकर के बयान से सियासत गरमायी. दादर में एक कार्यक्रम के दौरान शिवसेना के पूर्व विधायक सदा सरवनकर का दिया गया बयान अब राजनीतिक विवाद का केंद्र बन गया है। सरवनकर ने अपने भाषण में साफ कहा की “विधायक रहते हुए 2 करोड़ मिलते हैं, लेकिन मैं विधायक नहीं हूँ फिर भी 20 करोड़ मिल रहे हैं।” इस बयान ने महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मचा दी है और विपक्ष ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया है. सदा सरवनकर का यह बयान सीधे-सीधे विधायक निधि और विकास कार्यों के फंड से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। विपक्षी दल अब सवाल उठा रहे हैं कि जब वह विधायक नहीं हैं तो आखिर 20 करोड़ का फंड कैसे और किस प्रक्रिया से मिल रहा है? क्या यह सत्ता पक्ष की कृपा है या सरकारी योजनाओं का दुरुपयोग? गौरतलब है कि इससे पहले भी विधायक निधि के वितरण और उपयोग को लेकर कई विधायकों ने नाराज़गी जताई थी। सरवनकर का यह बयान उसी विवाद को फिर से हवा देता दिख रहा है। राजनीतिक गलियारों में अब यही अटकलें हैं कि आने वाले दिनों में विपक्ष इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगा। दादर से मौजूदा शिवसेना यूबीटी के विधायक महेश सावंत ने विधानसभा सत्र में भी यह मुद्दा उठाने की बात कर रहे है और जीत कर आए विधायकों के साथ अन्याय होने के बात कर रहे है . महेश सावंत ने कहा कि विधायकों को ५ करोड़ की राशि सालाना दी जाती है और पूर्व विधायक को २० करोड़ कैसे मिल रहे है इसकी जांच होनी चाहिए , वहीं, सत्ता पक्ष पर दबाव बढ़ेगा कि वह स्पष्ट करे क्या सचमुच पूर्व विधायक को विधायक निधि जैसी सुविधा मिल रही है, और यदि हाँ, तो किस प्रावधान के तहत? वही ज़ी मीडिया से बातचीत करते हुए सदा सरवनकर ने अपने बयान पर सफ़ाई देते हुए कहा की उनके विधायकी के कार्यकाल में जो काम पास हुए थे उन कामो की राशि का जिक्र उन्होंने किया था . भले ही सदा अभी सफ़ाई दे रहे है ,लेकिन यह बयान न केवल सरवनकर को राजनीतिक विवादों के केंद्र में ले आया है, बल्कि महाराष्ट्र की मौजूदा सियासत में विकास निधि के इस्तेमाल और वितरण की पारदर्शिता पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर गया है।यहीं कारण है की अब दादर से मौजूदा विधायक महेश सावंत ने सदा से २० करोड़ का हिसाब मांगते हुए बैनर लगाया है और सदा सरवनकर के द्वारा किए गए कामो का जायजा भी जगह जगह पर जाकर ले रहे है . इनपुट- बाइट - सदा सरवनकर ( दादर से पूर्व शिवसेना विधायक ) टिक टैक- महेश सावंत ( दादर से मौजूदा शिवसेना यूबीटी विधायक) वॉक थ्रू- अश्विनी कुमार पांडेय
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Sept 23, 2025 12:01:44
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Sept 23, 2025 12:01:31
Bhind, Madhya Pradesh:हेडर-एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी जागरुकता मंच ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली रैली, राज्यपाल के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन, कार्यक्रम में मुख्य मुद्दा रहा खाद् संकट। एंकर- एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी जागरुकता मंच के बैनर तले सात सूत्री मांगों को लेकर मेहगांव कस्बे में रैली निकाली गई और राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया है,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी जागरुकता मंच के बैनर तले सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिनमें प्रमुख रूप से ओबीसी वर्ग को 27 परसेंट आरक्षण और स्थानीय स्तर परमुख्य रूप से खाद् समस्या को लेकर अंबेडकर आश्रम में सभा का आयोजन किया सभा के उपरांत दो सैकड़ा से अधिक लगो ने गल्ला मंडी प्रांगण से रैली निकालते हुए एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए पुरानी तहसील परिषर पहुंचे जहां एसडीएम को ज्ञापन देने के साथ-साथ खाद समस्या के बारे में भी चर्चा करनी थी लेकिन एसडीएम के मौके पर मौजूद न होने के चलते कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने पुरानी तहसील के सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए और जाम लगा दिया, आधे घंटे बाद जब एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन लेकर खाद् व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के आश्वासन के बाद जाम खोला। बाइट-1- मानसिंह कुशवाहा पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस। बाइट-2- नवनीत शर्मा एसडीएम मेहगांव। प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 23, 2025 12:01:22
Madhubani, Bihar:2309 ZBJ MDB ACCIDENT R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर , पिकप की ठोकर से बच्चे की हुई मौत।घटना खुटौना थाना के इंदिरा चौक की है,चालक पिकप सहित हुआ फरार। नौ वर्षीय बालक हर्ष सड़क किनारे खड़ा था तभी तेज रफ्तार पिकप रौंदते हुए निकल गया। आसपास के लोगों ने जख्मी बालक को स्थानीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत देखते हुए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बालक ने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद चालक पिकप सहित फरार हो गया।पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।बच्चे की मौत से परिजनों में मातम है।
0
comment0
Report
SPSatya Prakash
Sept 23, 2025 12:01:11
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top