Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
192231
Nogam blast: Opposition leaders visit home of martyred police photographer to express condolences
KAKHURSHEED AALAM
Nov 18, 2025 07:59:35
Kulgam,
اینکر بی جے پی سینیئر لیڈران جن میں لیڈر آف آپوزیشن سنیل شرما اور بی جے پی کے یو ٹی جموں وکشمیر کے سابقہ صدر رویندر رینا نے نوگام بلاسٹ میں شہید ہونے والے پولیس کرائم فوٹوگرافر ارشید احمد شاہ ساکنہ چنسر کولگام کے گھر جاکر تعزیت کی اس موقع پر دونوں لیڈران نے میڈیا سے بات کرتے ہوئے کہا کہ ہم اپنے ملک کے ویر جوانوں کے گھر جو نوگام بلاسٹ میں شہید ہوئے رویندر رینا نے پاکستان کو تنقید بناتے ہوئے کہا اب بندوق بند ہونا چاہیے
171
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JPJai Pal
Nov 18, 2025 09:22:46
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में नशे के अवैध सिरप के गोरखधंधे को जड़ से खत्म करने के लिए वाराणसी पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में सक्रिय सिरप माफिया की कुंडली और पूरे नेक्सस को खंगालने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस एसआईटी का नेतृत्व ADCP सरवणन टी. कर रहे हैं। टीम में ACP कोतवाली शुभम कुमार और संबंधित SHO (थाना प्रभारी) को शामिल किया गया है। इस पूरे अभियान और जांच की साप्ताहिक समीक्षा DCP स्तर पर की जाएगी। पुलिस का यह एक्शन वाराणसी में अवैध मादक सिरप की बिक्री और सप्लाई में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत है। इस जांच से सिरप माफिया के नेटवर्क के खुलासे और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की उम्मीद है। वहीं हमने ग्राउंड पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तो वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी जो पूरे पूर्वांचल में विख्यात है वहां दवा कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। मौके पर ही फूड सेफ्टी एवं ड्रग्स डिपार्टमेंट के कुछ अधिकारी एक दवा की दुकान में जांच करते भी मिले। जबकि वहां के अधिकतर दवा कारोबारियों का कहना है कि वह जांच में पूरा सहयोग करना चाहते हैं और शुभम एक कुख्यात अवैध कारोबार करने वाला व्यक्ति है जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जानी चाहिए जिससे सप्तसागर मंडी की छवि खराब न हो। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और एसआईटी टीम में शामिल एसीपी कोतवाली शुभम कुमार ने बताया कि अब तक कुल 102 फर्मों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है जो जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए भेजेगी। सप्तसागर नवामंडी में अवैध कारोबार के सबसे बड़े अड्डे के रूप में चिन्हित दुकान के सामने से जिसे प्रशासन ने सील कर दिया है। बाइट- शुभम कुमार, एसीपी, कोतवाली
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Nov 18, 2025 09:22:35
Noida, Uttar Pradesh:नौगावां (अलवर) से बड़ी खबर रघुनाथगढ़ तेलियावास में जमीन विवाद पर खूनी संघर्ष, फायरिंग की भी सूचना नौगावां क्षेत्र के रघुनाथगढ़ तेलियावास में जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच गंभीर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। घटना के दौरान फायरिंग होने की भी सूचना सामने आ रही है। मारपीट और विवाद में करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले नौगांव अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया है, जिसके बाद हालात गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही नौगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 18, 2025 09:22:23
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में नशे के अवैध सिरप के गोरखधंधे को जड़ से खत्म करने के लिए वाराणसी पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में सक्रिय सिरप माफिया की कुंडली और पूरे नेक्सस को खंगालने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस एसआईटी का नेतृत्व ADCP सरवणन टी. कर रहे हैं। टीम में ACP कोतवाली शुभम कुमार और संबंधित SHO (थाना़ प्रभारी) को शामिल किया गया है। इस पूरे अभियान और जांच की साप्ताहिक समीक्षा DCP स्तर पर की जाएगी। पुलिस का यह एक्शन वाराणसी में अवैध मादक सिरप की बिक्री और सप्लाई में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत है। इस जांच से सिरप माफिया के नेटवर्क के खुलासे और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की उम्मीद है। वहीं जब हमने ग्राउंड पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तो वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी जो पूरे पूर्वांचल में विख्यात है वहां दवा कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। मौके पर ही फूड सेफ्टी एवं ड्रग्स डिपार्टमेंट के कुछ अधिकारी एक दवा की दुकान में जांच करते भी मिले। जबकि वहां के अधिकतर दवा कारोबारियों का कहना है कि वह जांच में पूरा सहयोग करना चाहते हैं और शुभम एक कुख्यात अवैध कारोबार करने वाला व्यक्ति है जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जिससे सप्तसागर मंडी की छवि खराब न हो। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और एसआईटी टीम में शामिल एसीपी कोतवाली शुभम कुमार ने बताया कि अब तक कुल 102 फर्मों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है जो जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए भेजेगी। सप्तसागर नवामंडी में अवैध कारोबार के सबसे बड़े अड्डे के रूप में चिन्हित दुकान के सामने से जिसे प्रशासन ने सील कर दिया है। बाइट- शुभम कुमार, एसीपी, कोतवाली
0
comment0
Report
JPJai Pal
Nov 18, 2025 09:21:04
Haldwani, Uttar Pradesh:वाराणसी में नशे के अवैध सिरप के गोरखधंधे को जड़ से खत्म करने के लिए वाराणसी पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। शहर में सक्रिय सिरप माफिया की कुंडली और पूरे नेक्सस को खंगालने के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। इस एसआईटी का नेतृत्व ADCP सरवणन टी. कर रहे हैं। टीम में ACP कोतवाली शुभम कुमार और संबंधित SHO (थाना प्रभारी) को शामिल किया गया है। इस पूरे अभियान और जांच की साप्ताहिक समीक्षा DCP स्तर पर की जाएगी। पुलिस का यह एक्शन वाराणसी में अवैध मादक सिरप की बिक्री और सप्लाई में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का संकेत है। इस जांच से सिरप माफिया के नेटवर्क के खुलासे और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की उम्मीद है। वहीं जब हमने ग्राउंड पर जाकर स्थिति का जायजा लिया तो वाराणसी के सप्तसागर दवा मंडी जो पूरे पूर्वांचल में विख्यात है वहां दवा कारोबारियों में हड़कंप की स्थिति है। मौके पर ही फूड सेफ्टी एवं ड्रग्स डिपार्टमेंट के कुछ अधिकारी एक दवा की दुकान में जांच करते भी मिले। जबकि वहां के अधिकतर दवा कारोबारियों का कहना है कि वह जांच में पूरा सहयोग करना चाहते हैं और शुभम एक कुख्यात अवैध कारोबार करने वाला व्यक्ति है जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई जानी चाहिए जिससे सप्तसागर मंडी की छवि खराब न हो। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और एसआईटी टीम में शामिल एसीपी कोतवाली शुभम कुमार ने बताया कि अब तक कुल 102 फर्मों की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है जो जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर कार्रवाई के लिए भेजेगी।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 18, 2025 09:20:50
Jaipur, Rajasthan:नशा तस्करों के खिलाफ इन दिनों एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है... एक बार फिर एंटीनाकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम में कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में अलग-अलग जगह पर तीन नशा तस्करों पर अपना शिकंजा कसा... बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे थे... पुलिस ने आरोपीयों से भारी मात्रा में मॉडर्न ड्रग्स समेत स्मैक बरामद की.... एंटी नारकोटिक्स टीम ने जब आरोपियों को दबोचा तो बड़े ही चौंकाने वाले खुलासे हुए.... ANTF ने 50 हजार के 3 तस्करों को सांचौर, सूरत और जोधपुर से गिरफ्तार किया गया है... गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश बिश्नोई, रामस्वरूप बिश्नोई और महेश गिरी है... ANTF ने आरोपी सुरेश बिश्नोई को सांचौर से, रामस्वरूप बिश्नोई को गुजरात के सूरत से और महेश गिरी को जोधपुर से दबोचा ...यह तीनों तस्कर प्रदेश में बड़े पैमाने पर हिरोइन, MD ड्रग्स और स्मैक का काला कारोबार कर रहे थे... आम लोगों के जीवन के साथ खेलना इन तीनों तस्करों का पेशा बना गया था... ANTF ने आरोपियों से 1 किलो 77 ग्राम MD ड्रग्स और 763 ग्राम स्मैक जब्त की.... जब्त की गई मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब ढाई करोड़ रुपए आंकी गई है.... गिरफ्तार आरोपी सुरेश बिश्नोई दसवीं पास होने के باوجود मादक पदार्थों के धंधे में धड़ल्ले से अपने पैर जमा रहा था... पहले बेशकीमती हीरो की घिसाई करता... अमीर बनने और अय्याशी करने की लालसा हुई तो घिसाई छोड़कर तस्कर बनकर नाइजीरिया तक अपने संपर्क बना लिए... हवाला के जरिए रकम ले देकर ऑन डिमांड नाइजीरिया से स्मैक और MD हीरोइन मंगवाना शुरू कर दिया... बस यही से सुरेश बिश्नोई ने अपने काले धंधे को बढ़ाना शुरू कर दिया... ANTF ने तस्कर सुरेश बिश्नोई को दबोचने के लिए तकनीकी और परिवार से मिले इनपुट पर अपने ऑपरेशन को सफल बनाया....
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Nov 18, 2025 09:19:50
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर दिल्ली ब्लास्ट के बाद साइबर ठगों की नई चाल - 6.66 लाख की ठगी: एक अधिकारी बनकर थमा नहीं; पीड़ित से कहा गया दिल्ली ब्लास्ट में आपका नाम है - दो दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके खाते में ट्रांसफर कराई रकम कानपुर के बिरहाना रोड के पटकापुर में रहने वाली 62 साल की बुजुर्ग महिला ने पुलिस को बताया कि 10 नवंबर को हुए दिल्ली विस्फोट के कुछ घंटो बाद रात 8 बजकर 22 मिनट पर उन्हें एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह एटीएस चीफ प्रेम कुमार गौतम बोल रहा है। इसके बाद उन्हें डरा धमकाकर वीडियो कॉल करने को मजबूर किया। फिर कहा, आपका आधार कार्ड मनी लाड्रिंग व आतंकित गतिविधियों में उपयोग हुआ है। जांच के नाम पर डरा धमकाकर डिजिटल अरेस्ट कर लिया। इसी दौरान महिला का गिरफ्तारी लेटर भी भेजा। गिरफ्तारी लेटर देखकर वह डर गईं और रुपये देने को राजी हो गईं। 11 नवंबर की सुबह 6 बजकर 26 मिनट पर सदानन्द दादे नाम के व्यक्ति ने वीडियो कॉल की और खुद को एटीएस का अफसर बताकर खाते की पूरी डिटेल ले ली, कहा कि जल्दी रुपये ट्रांसफर करों नहीं तो फिर गिरफ्तारी करनी पड़ेगी। इसके बाद महिला ने अपने बैंक खाते— पीएनबी ब्रांच मालरोड से आईडीएफसी बैंक सहारानपुर अंबाला रोड महक फाउंडेशन के खाते में 6.66 लाख रुपये RTGS कर दिए। साइबर ठग यहीं नहीं रुके। और रुपयों की डिमांड शुरू कर दी। जिसके बाद महिला को साइबर फ्राड का अंदेशा हुआ तो उन्होंने साइबर सेल के टोलफ्री नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, इसके बाद महिला ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। महिला ने प्रार्थना पत्र के साथ बैंक खाते का डिटेल, वाट्सएप स्क्रीन शॉट, उन्हें भेजे गए गिरफ्तारी वारंट समेत अन्य दस्तावेज भी दिए हैं, इसके साथ कानपुर के रिटायर्ड बैंक कर्मी और मिठाई कारोबारी के पास भी दिल्ली ब्लास्ट के मामले में संलिप्तता की बात करके साइबर ठग ने डिजिटल अरेस्ट करने की बात कहकर साइबर ठगी करने की कोशिश की लेकिन अंदेशा होने पर ये पहले ही अलर्ट हो गए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top