Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kolhapur416005
कोल्हापुरात काँग्रेस मेळाव्यात मालोजीराजे छत्रपतींचा मोठा गहिऱा!
PNPratap Naik1
Jul 27, 2025 00:46:24
Kolhapur, Maharashtra
Story :- Kop Congress Melava Feed :- Live U Anc :- कोल्हापुरात आगामी महानगरपालिका निवडणुकीच्या पार्श्वभूमीवर काँग्रेस पक्षाने आयोजित केलेल्या निर्धार मेळाव्याला मालोजीराजे छत्रपती अनुपस्थित राहिले आहेत. तर दिवंगत काँग्रेसचे नेते पी एन पाटील यांचे चिरंजीव राहुल पाटील यांनी देखील या मेळाव्याकडे पाठ फिरवली आहे. विधानसभा निवडणुकीपासून काँग्रेस आमदार सतेज पाटील आणि माजी आमदार मालोजीराजे छत्रपती यांच्यामध्ये मोठा दुरावा निर्माण झाला आहे. पण आगामी महानगरपालिका निवडणुकीच्या तोंडावर होणाऱ्या निर्धार मेळाव्याला मालोजीराजे छत्रपती उपस्थित राहतील असा दावा केला जात होता, पण मालोजीराजेनी या मेळाव्याला दांडी मारली आहे. तर दिवंगत माजी आमदार पी एन पाटील यांचे चिरंजीव राष्ट्रवादीच्या वाटेवर असल्यामुळे त्यांनी काँग्रेसच्या या मेळावापासून अलिप्त राहणे पसंत केले आहे.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Jul 27, 2025 08:04:59
Sawai Madhopur, Rajasthan:
सवाई माधोपुर जिले में स्थित साचौली गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बामनवास एसडीएम प्रियंका कंडेला के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में सैकड़ों पौधें लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर बरनाला तहसीलदार राकेश कुमार मीणा, सीबीईओ जौहरी लाल मीणा सहित शिक्षा विभाग के अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 27, 2025 08:04:50
Dausa, Rajasthan:
रामगढ़ पचवारा (दौसा) पंचायत समिति प्रधान डॉक्टर कौशल्या मीणा सहित गठित दल द्वारा ग्राम पंचायत सोनड का निरीक्षण किया गया ! प्रगतिरत पूर्ण निर्माण कार्यों में पिंक टॉयलेट में सफाई का अभाव मिला तो सीसीसी इंटरलॉकिंग टाइल्स रोड निर्माण कार्य एवं चौक छपाई निर्माण कार्य खेड़े वाले बालाजी के पास पैकिंग लूज और टाइल्स बिखरी हुई पाई गई‌ ! प्रधान के नेतृत्व में गठित दल ने तीन दिवस में निर्माण कार्य को दुरुस्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश दिए ! ग्राम पंचायत सरपंच सहित ग्रामीणों ने निरीक्षण दौरान कहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होने के बाद भी 2024 -25 से लेकर आज तक डॉक्टर द्वारा एक डिलीवरी को अंजाम दिया गया!
0
Report
KBKuldeep Babele
Jul 27, 2025 08:04:38
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर गढा क्षेत्र के शातिर बदमाशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार.. क्षेत्र में बदमाशों की दहशत खत्म करने पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस गढा क्षेत्र में रहने वाले लोगो को हथियारों का खौफ दिखाकर करते थे गुंडा टेक्स की वसूली मारपीट तोड़फोड़ और अवैध वसूली का कार्य करते थे क्षेत्र 7 बदमाश गढा पुलिस ने शिकायत के बाद की बदमाशों की गिरफ्तारी.. दो अपचारी बालक और चार बदमाशों को किया गिरफ्तार एक कि तलाश जारी.. जबलपुर के थाना गढा क्षेत्र का मामला.. बाइट प्रसन्न शर्मा टी आई गढ़ा
0
Report
ASANIMESH SINGH
Jul 27, 2025 08:04:30
Ujjain, Madhya Pradesh:
साल में एक बार खुलते हैं नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट महाकाल मंदिर के शिखर पर स्थित है दुर्लभ विग्रह त्रिकाल पूजा के साथ होती है दिव्य आराधना लाखों श्रद्धालु नागपंचमी पर करते हैं दर्शन सर्प सैया पर विराजमान हैं भगवान शिव का परिवार उज्जैन। श्रावण मास की नागपंचमी तिथि पर इस वर्ष भी श्रद्धालुओं को अद्वितीय सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है। उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर विराजमान भगवान नागचंद्रेश्वर के पट परंपरानुसार केवल साल में एक बार, नागपंचमी के दिन खोले जाते हैं। मध्य रात्रि 12 बजे खुलेंगे पट श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के गादीपति महंत विनीत गिरी जी महाराज ने जानकारी दी कि 28 जुलाई की मध्यरात्रि 12 बजे अखाड़े के पदेन महंतों द्वारा भगवान नागचंद्रेश्वर के पट खोले जाएंगे और ठीक 24 घंटे बाद अगले दिन रात्रि 12 बजे पट पुनः बंद कर दिए जाएंगे। त्रिकाल पूजा की दिव्य परंपरा इस अवसर पर भगवान नागचंद्रेश्वर की त्रिकाल पूजा की जाती है — अर्थात प्रातः, मध्यान्ह और संध्याकाल तीनों समय विशेष पूजन विधि होती है। यह पूजन महाकाल परंपरा के तत्काल पूजा पद्धति के अनुसार संपन्न होता है, जिसमें वैदिक मंत्रों के साथ विशेष अर्पण एवं अभिषेक किए जाते हैं। देश का एकमात्र अद्वितीय विग्रह महंत विनीत गिरी महाराज के अनुसार, यह विग्रह पूरे भारतवर्ष में अद्वितीय है। यहां भगवान शिव सर्प शैया पर विराजमान हैं और साथ में माता पार्वती, कार्तिकेय एवं गणेशजी भी स्थापित हैं। ऐसी मान्यता है कि यह विग्रह नेपाल से लाया गया था, और नेपाल में भी इस प्रकार का दुर्लभ विग्रह है। भारत में इससे मिलती-जुलती कोई दूसरी मूर्ति अब तक सामने नहीं आई है। पौराणिक कथा से जुड़ी है परंपरा बताया जाता है कि प्राचीन काल में यह सम्पूर्ण क्षेत्र महाकाल वन कहलाता था। यहां सर्प, पशु-पक्षी सहित अनेक जीव-जंतु स्वतः ही भगवान महाकाल के दर्शन हेतु आते थे। इस दौरान आम श्रद्धालुओं और तपस्वियों में भय का वातावरण बनता था। तभी यह परंपरा बनी कि भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन आम भक्त वर्ष में एक बार कर सकें। इसी कारण यह विग्रह महाकाल मंदिर के ऊपरी शिखर पर स्थित किया गया ताकि वर्ष में एक दिन आम श्रद्धालु सुरक्षित और सुव्यवस्थित दर्शन कर सकें। लाखों श्रद्धालु करते हैं दर्शन हर वर्ष नागपंचमी के दिन 5 से 7 लाख तक श्रद्धालु उज्जैन पहुंचते हैं। दर्शन की व्यवस्था मंदिर समिति और प्रशासन की निगरानी में होती है। दर्शन व्यवस्था को लेकर सुरक्षा, लाइन मैनेजमेंट और आपात मेडिकल सुविधा की भी तैयारी की जाती है। महंत विनीत गिरी जी महाराज ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि सभी भक्तजन सुरक्षा नियमों का पालन करें, संयम और श्रद्धा के साथ दर्शन करें, ताकि सभी को भगवान नागचंद्रेश्वर और भगवान महाकाल का दिव्य आशीर्वाद प्राप्त हो सके। बाइट - महंत विनीत गिरी जी महाराज गादीपति पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा
0
Report
RZRajnish zee
Jul 27, 2025 08:04:11
Patna, Bihar:
रजनीश पटना Anchor रविवार को मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय के नवनिर्मित गंगा गैलरी,पाटली गैलरी एवं प्रेक्षा गृह का उद्घाटन किया। बिहार संग्रहालय का भी उन्होंने किया निरीक्षण,बिहार संग्रहालय के पास निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण कर निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना संग्रहालय के नवनिर्मित गंगा गैलरी, पाटली गैलरी एवं प्रेक्षा गृह का शिलापट्ट अनावरण कर और फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया और वहां लगाये गये प्रदर्शों का बारीकी से अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना संग्रहालय का उन्नयन एवं विस्तारीकरण कार्य बेहतर ढंग से किया जा रहा है। यह पुराना संग्रहालय है। यहां पर कई महत्वपूर्ण पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक प्रदर्श रखे गए हैं, उनका रखरखाव और बेहतर ढंग से हो इसलिए भवन का विस्तारीकरण किया गया है। संग्रह को बेहतर ढंग से प्रदर्शित करने और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार सुविधाएं विकसित करने के उद्देश्य से इस संग्रहालय का विस्तार किया गया है। गंगा गैलरी, पाटली गैलरी एवं प्रेक्षा गृह अच्छा बना है। लोग यहां आकर प्रदर्शों को आकर देख सकेंगे और उन्हें कई विशिष्ट जानकारियां प्राप्त होंगी। मुख्यमंत्री ने पटना संग्रहालय के पूरे परिसर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।वर्ष 2017 में, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने पुराने पटना संग्रहालय के विस्तार एवं उन्नयन की कल्पना की। यह बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसे कला, संस्कृति और युवा विभाग एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। इस संग्रहालय के नए भवन का निर्माण पुराने वास्तुकला शैली को ध्यान में रखते हुए किया गया है। नव निर्मित भवन में तीन ब्लॉक शामिल है जो परस्पर जुड़े हुए हैं। इसके दक्षिणी ब्लॉक के प्रवेश द्वार पर कैफेटेरिया, स्वागत कक्ष, कार्यक्रम कक्ष, अस्थायी दीर्धा प्रदर्शनी क्षेत्र और 105 लोगों की बैठने की क्षमता वाला एक सभागार है। उत्तरी ब्लॉक में प्रशासनिक खंड है, जिसमें संग्रहालय कार्यालय, पटना संग्रहालय के विशाल संग्रह के लिए भंडार कक्ष, संरक्षण प्रयोगशाला और उपकरण कक्ष शामिल हैं। अत्याधुनीक सुविधा के साथ तीसरे ब्लॉक में 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र में प्रदर्शित गंगा और पाटली दीर्घाएँ है, जो संग्रहालय का मुख्य आकर्षण है। गंगा दीर्धा गंगा नदी की उत्पत्ति से लेकर उसके महत्व को दर्शाती है। यह दीर्धा भारत में गंगा के महत्व पर एक प्रक्षेपण शो के साथ शुरू होती है। यह दीर्घा करुष से अंग क्षेत्र तक गंगा की 376 कि०मी० लंबी यात्रा को दर्शाती है और बिहार के 7 सांस्कृतिक क्षेत्रों को समाहित करते हुए उसके सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करती है। इस दीर्घा में मूर्त और अमूर्त विरासत को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रतिकृति जैसे केसरिया स्तूप तथा राम रेखा घाट प्रदर्शित है। इनके अलावा विभिन्न प्रकार के नृत्य कला जैसे झिझिया, जट जतिन, बिदेसिया और सोहर को आकृति एवं चित्रावली के माध्यम से दर्शाया गया है तथा विभिन्न प्रकार के चित्रकला जैसे मंजूषा, मधुबनी और टिकुली भी प्रदर्शित है। इसके साथ ही चिरांद और पांड़ जैसे महत्वपूर्ण पुरातात्विक स्थल की कलाकृतियां शामिल हैं। इस दीर्घा का मुख्य आकर्षण 53 फीट लंबा जीवाश्म वृक्ष है जो 20 करोड़ वर्ष पुराना है। पाटली दीर्घा संग्रहालय का दूसरा भाग है, जो मगध क्षेत्र की उत्पत्ति और विकास को दर्शाती है। इससे आगंतुक एक तल्लीन वातावरण में प्रवेश करता है जो उसे राजगीर से शुरू होने वाले गौरवशाली मगध साम्राज्य की पूरी यात्रा पर ले जाता है। आगंतुक हर्यक राजवंश की राजधानी राजगीर की साइक्लोपियन दीवार से परिचित होते हैं। अगले भाग में पाणिनि के अष्टाध्यायी का प्रक्षेपण, वररुचि और कात्यायन जैसे विद्वानों की चित्रायली प्रदर्शित किया गया है। अंतिम भाग में मौर्य काल में पाटलिपुत्र को उसके पूर्ण वैभव में प्रदर्शित किया गया है। इसमें पुरातात्विक अवशेष, पूरे शहर का मॉडल और मेगस्थनीज और फाह्यान जैसे यात्रियों के उद्धरणों के साथ प्रदर्शित किए गए हैं। इस भाग का विशेष आकर्षण चाणक्य का एआई प्रेरित होलोग्राफिक प्रक्षेपण है जो आगंतुक को अर्थशास्त्र या जीवन के किसी भी पहलू से कोई भी प्रश्न पूछने और उनसे प्रतिक्रिया प्राप्त करने का अनुभव देता है। गंगा और पाटलिपुत्र गैलरी बहते गंगा जल की स्थापना के साथ बिहार के शाश्वत त्योहार यानी छठ के प्रदर्शन के साथ समाप्त होती है। बौद्ध तथा हिन्दू धर्म पर आधारित दो मूर्ति वाटिकाओं का निर्माण किया गया है। बौद्ध वर्ग में तथागत बुद्ध की विभिन्न मुद्राओं वाली मूर्तियाँ तथा मनौती स्तूप को केन्द्र में रखते हुए, वज्रयान और देवी देवताओं की मूर्तियों को चारों ओर दर्शाया गया है। हिन्दू वर्ग को 5 उपवर्गों वैष्णव, शैव, शक्त सूर्य तथा अन्य देवी-देवता में दर्शाया गया है। परियोजना के दूसरे चरण में पुराने पटना संग्रहालय भवन के संरक्षण कार्य और दीर्घाओं को शामिल किया गया है। पुराने संग्रहालय भवन में प्रदर्शित प्रदर्शनियों की कहानी 1764 में बक्सर की लड़ाई के बाद हुए राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक परिवर्तनों से शुरू होती है, जिसे भारतीय इतिहास का महत्वपूर्ण मोड़ माना जाता है। इसके तहत पुरानी इमारत को 9 दीर्घाओं (दो मंजिलों में) में विभाजित किया गया है हथियार और शस्त्रागार गैलरी, प्राकृतिक इतिहास गैलरी, बच्चों की गैलरी, नैरेटिव कला, जिसमें बिहार के आम जनजीवन और शाही जीवन को संग्रहों के माध्यम से दर्शाया जाएगा। इसके साथ डॉ. राजेंद्र प्रसाद संग्रह, समकालीन कला गैलरी, महापंडित राहुल सांकृत्यायन संग्रह, धातु कला, कम्पनी शैली, इतिहास की कथाओं के रूप में कला को प्रस्तुत किया जाएगा। भवन विस्तार के पहले चरण के पूरा होने के साथ, यह संग्रहालय परियोजना पटना के इतिहास में एक महत्वपूर्ण मानदण्ड स्थापित करती है। पटना संग्रहालय के नवनिमिर्त भवन के उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री बिहार संग्रहालय पहुँचे और वहां संग्रहालय के विभिन्न भागों को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रदर्शों को देखा। मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय तथा पटना संग्रहालय को जोड़नेवाली निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री को बिहार संग्रहालय के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह ने टनल से बिहार संग्रहालय में प्रवेश की व्यवस्था, पार्किंग, पर्यटकों को मिलनेवाली अन्य सुविधाओं आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि टनल निर्माण का कार्य जल्द पूर्ण करें, जिससे बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय के दर्शक आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाकर प्रदर्शों का अवलोकन कर सकें। उन्होंने कहा कि टनल का बेहतर ढंग से निर्माण कराएं ताकि इलेक्ट्रिक वाहन के साथ-साथ पैदल पर्यटक आसानी से पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय आवागमन कर सकें। बिहार संग्रहालय अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय में बड़ी संख्या में पर्यटक आते रहते हैं। पटना संग्रहालय और बिहार संग्रहालय के बीच टनल निर्माण कार्य पूर्ण होने से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी। यहां पार्किंग और अन्य सुविधाओं की समुचित व्यवस्था करें। उन्होंने कहा कि इस निर्माणाधीन टनल के पास से नेहरू पथ के उस तरफ जाने के लिये जो ऊपरी पुल बनाया जाना है उसका निर्माण कार्य जल्द शुरू करें। साथ ही नेहरू पथ के उस तरफ एक पार्क का भी निर्माण करायें ताकि यहां आनेवाले पर्यटक उसका आनंद उठा सकें। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव सह भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव प्रणव कुमार, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ० चंद्रशेखर सिंह, संग्रहालय निदेशालय एवं पुरातत्व निदेशालय की निदेशक श्रीमती रचना पाटिल, पटना के जिलाधिकारी डॉ० त्यागराज एस०एम०, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के० शर्मा, बिहार राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
0
Report
RKRupesh Kumar
Jul 27, 2025 08:03:50
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'मन की बात' कार्यक्रम के 124वें एपिसोड में देशवासियों से संवाद किया और भारत की विविध सफलताओं को साझा किया। इस अवसर पर देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने कार्यक्रम को सामूहिक रूप से सुना। बैतूल जिले के बजरवाड़ा गांव में भी खास आयोजन किया गया जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल स्वयं पहुंचे और ग्रामीणों के बीच बैठकर मन की बात कार्यक्रम सुना। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और ग्रामीणों से भी संवाद किया। प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि 'मन की बात' न केवल एक कार्यक्रम है, बल्कि यह जनता और प्रधानमंत्री के बीच जुड़ाव का सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने ग्रामीणों से भी प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने और समाज व देश के विकास में भागीदारी निभाने की अपील की। कार्यक्रम के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के संदेशों पर चर्चा की और आत्मनिर्भर भारत,स्वच्छता अभियान,जल संरक्षण जैसे विषयों पर संकल्प भी लिया।
0
Report
SPSohan Pramanik
Jul 27, 2025 08:03:31
Pakur, Jharkhand:
सलग - बिग एक्शन / 27 JULY एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फ़ॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है...एसपी निधि द्विवेदी को मिली गुप्त सुचना पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...साथ ही नकद, मोबाइल,सहित अन्य सामान बरामद किया है... गिरफ्तार तस्कर का नाम दुलाल रविदास है...पुलिस ने यह कार्रवाई नगर थाना क्षेत्र के प्यादापुर बेलडांगा स्थित उनके घर में किया है...एसपी निधि द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मामले की जानकरी दिया है...एसपी ने बताया की जब्त गांजा की क़ीमत हज़ारो रूपये है...यह गांजा पश्चिम बंगाल से आता है...ओर जिले में इसकी सप्लाई किया जाता है...पुलिस ने गांजा विक्रेता दुलाल रविदास को 726 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है...नगर थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रूप से गांजा का व्यापार हो रहा था...सूचना की पुष्टि के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया... दंडाधिकारी समीर अल्फ्रेड मुर्मू के नेतृत्व में यह टीम बनाई गई...टीम में नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे...पूछताछ के दौरान आरोपी ने गांजा की खरीद-बिक्री करने की बात स्वीकार की...एसपी ने कहा कि पुलिस नशे के कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है...उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा... बाइट -1-निधि द्विवेदी, एसपी, पाकुड़
0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 27, 2025 08:03:12
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- नगरपरिषद का हरियालो राजस्थान अभियान, भंडारिया में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में नगरपरिषद डूंगरपुर की ओर से नगरपरिषद क्षेत्र के भंडारिया में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत आज पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सभापति अमृतलाल कलासुआ रहे | इस मौके पर सभापति अमृतलाल सहित उप सभापति, आयुक्त, पार्षद व कार्मिको ने पौधरोपण करते हुए हरियालो राजस्थान अभियान में अपनी भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया | बॉडी- डूंगरपुर जिले में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया है | नगरपरिषद के सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि हरियालो राजस्थान अभियान के तहत डूंगरपुर नगरपरिषद को 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था | जिसके तहत नगरपरिषद की ओर से अभी तक विभिन्न स्थानों पर 21 हजार पौधे लगाए जा चुके है | उन्होंने बताया की आज भंडारिया में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जहा भी सभापति अमृतलाल सहित उप सभापति, आयुक्त, पार्षद व कार्मिको ने पौधरोपण करते हुए हरियालो राजस्थान अभियान में अपनी भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया | इस मौके पर सभापति अमृतलाल कलासुआ ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जिस प्रकार डूंगरपुर शहर स्वच्छता के मामले में नम्बर वन है वैसे ही डूंगरपुर शहर को पर्यावरण के क्षेत्र में भी नम्बर वन बनाने के प्रयास किये जायेंगे | उन्होंने आमजन से भी हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधे लगाते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाने का आव्हान किया | बाईट- अमृतलाल कलासुआ  सभापति नगरपरिषद डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Report
ASAkash Sharma
Jul 27, 2025 08:02:33
Fazalpur, Uttar Pradesh:
Story Details...... शराब की दुकानों और विद्यालयों कों लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला, वो शराब औऱ विद्यालयों मे कोई अंतर नहीं समझता, एक औऱ कम्पोजिट स्कूल औऱ मादक स्कूल खुलता है तो दूसरी ओर कम्पोजिट शराब की दुकान औऱ मादक वाइन शॉप खुलती है, स्कूल औऱ शराब कों बराबर समझने वाला मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश कों किस समुद्र मे डूबाना चाहता है, शायद इसका उत्तर उनके पास भी नहीं होगा की वो कितनी बड़ी गलती करने जा रहे है, देश के भविष्य के साथ खिलबाड़ कर रहे है, वो हमारे छोटे छोटे बच्चे जिनको आने वाले दिनों मे उनके माता पिता डॉक्टर इंजीनियर बनाना चाहते है, ये सरकार उन नौनीहालो की शिक्षा कों खत्म करने कों अमादा है, RTE एक्ट बना हुआ है जिसके तहत 6 से 14 साल तक के बच्चो कों निशुल्क शिक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है, सरकार उनकों निशुल्क शिक्षा देने के बजाए उनके शिक्षा से वंछित करने का पाप कर रही है, सरकार एक औऱ नारा देती पढ़े बेटियां बढ़े बेटियां, अरे मुख्यमंत्री जी अगर आप स्कूल ही बंद कर दोगे तो बेटियां कहाँ पड़ेंगी, ज़ब बेटियां पढ़ेंगी ही नहीं तो बढ़ेंगी भी कहाँ से, ये सत्ता मे बैठे बहरूपिये ऐसे जेहरीले लोग है की मीठी बाते बोलकर आपको जहरीली घुट्टी दे रहे है। *प्रधानमंत्री मोदी पर भारत कों विश्व गुरु बनाने के नाम पर हमला बोलते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने मच से देश के दलित और पिछडो कों जमकर भड़काया,* प्रधानमंत्री जी कहते है जो देश कों विश्व गुरु बनाने जा रहे है, विश्व गुरु तो आप सात जन्मो मे भी नहीं बना सकते क्योंकि विश्व गुरु तो बहुत पहले बन चूका है, ज़ब देश मे सम्राट अशोक का राज चला था बौद्ध धर्म था तब भारत विश्व गुरु बन चूका है, आप क्या विश्व गुरू बनाओगे आपकी हैसियत नहीं है विश्व गुरु बनाने की, आप तो देश कों गरीब, लाचार औऱ गरीब बनाने जा रहे हो, जब आप देश कों गरीबी के समंदर मे भेजते जा रहे हो तो ये देश कैसे विश्व गुरु बन सकता है, इस देश के दलित पिछडो ने हिन्दू के नाम पर इनको वोट दिया था, इन्होंने सरकार बनने के बाद Sc, St, Obc जो खुद कों हिन्दू कहते थे उनके साथ क्या किया, इन्होने इनके बेटे बेटियों का आरक्षण शून्य का दिया, मे सवाल करता हूं की अगर भाजपा दलित पिछड़े औऱ आदिवासियों कों हिन्दू मानती होती तो..........हिन्दू कहे जाने वाले गरीब पिछडो के बेटे बेटियों का आरक्षण ख़त्म नहीं होता, हम भले खुद कों हिन्दू कहे लेकिन भाजपा मे बैठे लोग हमको हिन्दू नहीं मानते, यही कारण है की बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान ने जो हमको आरक्षण दिया इस सरकार ने उसपर लीपा पोती कर दी। बाइट :- स्वामी प्रसाद मौर्य, मंच से बोलते हुए।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Jul 27, 2025 08:02:21
Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar Feed transfar by 2c ( 2707ZUP_FZB_marpit_R) Date--27/07/2025 मारपीट Anc - यूपी के फिरोजाबाद मे मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहा सुनी हो गई कुछ देर बाद वह लाठी और डंडों में तब्दील हो गई दबंगों ने घर मे घुसकर की मारपीट,जमकर चलाये लाठी डंडे,थाना जसराना क्षेत्र के सिकेरिया गाँव का मामला। इस में एक युवक गंभीर घायल हुआ है जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया मारपीट का वीडियो वाइरल हुआ है हालांकि पीडित पक्ष का आरोप है कि थाने में नही हुई सुनवाई, हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कह रही है Byte - साजिम (घायल ) Premendra kumar Zee up/uk, firozabad 9720626609,9456460660
0
Report
SASARWAR ALI
Jul 27, 2025 08:02:13
Muju, Jeonbuk State:
मनेन्द्रगढ़ ब्रेक । प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने सोशल साईट मे खेत मे ट्रेक्टर चलाने का पोस्ट किया शेयर... अपने ग्रह क्षेत्र रतनपुर मे अपने खेत मे ट्रेक्टर चलाकर किया खेती... मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने पोस्ट मे लिखा आज अपने गृहग्राम रतनपुर में अपने खेत में रोपाई से पहले स्वयं ट्रैक्टर चलाकर खेत की मताई की। मंत्री जायसवाल ने अपने पोस्ट मे लिखा किसान होना गर्व की बात हैं,अन्न पैदा करना केवल काम नहीं हैं,तपस्या हैं.. बरसात के सीजन मे इस समय प्रदेश के कई मंत्री किसानो की तरह अपने खेतो मे भी काम करते और धान की फसल लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
0
Report
AAANOOP AWASTHI
Jul 27, 2025 08:01:54
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
भाजपा ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किया है , रवि भगत पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार किया, अब इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने राज्य सरकार के साथ ही भाजपा को निशाने पर लिया है दीपक बैज ने आरोप लगाया है कि भाजपा के अंदर अब लोकतंत्र नहीं बचा है, दीपक ने कहा डीएमफ - सीएसआर मद का पैसा विकास कार्यों के लिए मांगने पर रवि भगत को भाजपा ने नोटिस थमा दिया है, राज्य सरकार डीएमफ - सीएसआर मद को लेकर जवाब देने की जगह अब संगठन को आगे कर युवा आदिवासी नेता की आवाज को दबाने का काम कर रही है। बाइट दीपक बैज पीसीसी अध्यक्ष
0
Report
VMVimlesh Mishra
Jul 27, 2025 08:00:49
Mandla, Madhya Pradesh:
मण्डला - सीआरपीएफ यानी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 87वें स्थापना दिवस 148वीं वाहनी मुख्यालय मंडला में समारोह पूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी रतनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारी और जवानों ने शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की । कमांडेंट ने सभी को स्थापना दिवस का महत्व बताया और मिठाई वितरित की । दिनभर चलने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम में सैनिक सम्मेलन, वृक्षारोपण, खेल-कूद प्रतियोगिता और बड़ा खाना जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । 148वीं वाहनी द्वितीय कमान अधिकारी रतनेश ने बताया कि सीआरपीएफ की स्थापना दिनांक 27 जुलाई 1939 को मध्यप्रदेश के नीमच में क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस के रूप में हुई थी । स्वतंत्रता पश्चात् इसका नाम केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कर दिया गया । उन्होंने बताया दो बटालियन के तौर पर शुरू हुई सीआरपीएफ आज विश्व की सबसे बड़ी पैरा मिलट्री फोर्स है । इसमें 247 बटालियन, 6 सिग्नल बटालियन हैं । देश की आंतरिक सुरक्षा, चुनाव, नक्सली समस्या आदि संभालने में सीआरपीएफ मदद कर रही है । बाइट - 1 - रतनेश कुमार सिंह - द्वितीय कमान अधिकारी - CRPF
0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Jul 27, 2025 08:00:38
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में बारिश के कारण कई इलाके जिला मुख्यालय से कटने के साथ साथ ब्लाक मुख्यालय से भी कट जाने से ग्रामीण इलाके के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अबूझमाड़ के ओरछा मुख्यालय के नदीपारा का पुलिया भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है पुलिया से पैदल चलना मुश्किल हो गया है । नदीपारा पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लगभग 100 से अधिक गांवों का संपर्क ओरछा मुख्यालय से कट गया है पुलिया से पैदल तक चलना मुश्किल हो गया है और पुलिया से जलस्तर अब भी खतरे के निशान के ऊपर बह रहा है लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया पार कर रहे है वही जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए है ।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 27, 2025 08:00:30
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। 12 साल की बच्ची की हत्या के मामले में फरार चल रहे 30 हजार रुपये के इनामी आरोपी को बिलासपुर की सिटी कोतवाली पुलिस ने शनिचरी नदी किनारे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सोहन राजपूत, निवासी ग्राम सोनपुरी, चौकी संबलपुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा के रूप में हुई है। उसे मुखबिर की सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी ने पकड़कर थाने लाया, जहां पूछताछ में उसने अपना जुर्म और पहचान कबूल की। आरोपी नवागढ़ थाना क्षेत्र में दर्ज हत्या के मामले में वांछित था। गिरफ्तारी के बाद उसे नवागढ़ पुलिस के हवाले कर दिया गया....
0
Report
Advertisement
Back to top