Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204
किश्त्वार जंगलों में एंटी-टेरर ऑपरेशन पांचवें दिन, ड्रोन-हेलीकॉप्टर से गहन निगरानी
RRRAJA REHBER JAMAL
Jan 22, 2026 05:06:43
Kishtwar,
An intense anti-terror operation is underway in the dense forest area of Jammu and Kashmir’s Kishtwar district, where security forces have intensified their crackdown against terrorists. The joint operation, now in its fifth day, is being conducted in Sonnar village near Mandral–Singhpora following a deadly ambush in which a Para Commando was martyred and six others army Jawans were injured. Advanced surveillance assets including drones, helicopters, and sniffer dogs have been deployed to track the hiding terrorists. According to reports, one terrorist has been injured during the ongoing Operation TRASHI-I in Singhpora area. The operation was launched after terrorists associated with the banned outfit Jaish-e-Mohammed ambushed security forces using grenades and gunfire, leading to the martyrdom of one Army’s Para Commando and injuries to six others. In a remarkable display of courage and patriotism, four of the injured jawans rejoined the operation after receiving first aid at the encounter site itself, underscoring their dedication, passion, and commitment to the nation. Joint teams comprising commandos of 2nd Para, the Indian Army, Jammu and Kashmir Police, SOG, and other security forces are carrying out the operation to neutralize the terrorists, believed to be two to three in number, hiding in the dense forest terrain. To ensure airtight surveillance, helicopters, drones, and sniffer dogs have been pressed into service, while heavy reinforcements have reached the spot to strengthen the ongoing offensive. As search teams continue to comb the dense forests of Kishtwar, investigators believe the most critical clues may not come from recovered weapons, but from everyday items left behind by the terrorists. Security agencies have found rice bags, eggs, ghee and other food supplies, indicating a well-established local logistics and supply network operating on civilian lines. These items suggest that the terrorists were being supported through shops, carriers and middlemen, pointing to a broader overground support system in the region. Officials say tracing the origin of these supplies could help unravel the terror supply chain, including facilitators who arrange food, shelter and movement for militants hiding in forest areas. The focus has now widened beyond armed terrorists to those who may be quietly sustaining them, as agencies intensify efforts to dismantle the entire ecosystem backing terror activities in the Chenab valley. Security forces remain on high alert as the operation continues to eliminate anti-national elements and restore peace in the region.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVikash Raut
Jan 22, 2026 06:33:50
Deoghar, Jharkhand:देवघर के नावाडीह रेलवे फाटक के पास आज एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गई। गोंडा से आसनसोल जा रही ट्रेन जसीडीह से खुलने के बाद नावाडीह फाटक के समीप ट्रक से इंजन टकरा गई। हालांकि कोई हताहत नहीं रही और इंजन और ट्रक की टक्कर में दो बाइक भी चपेट में आ गए; दोनों बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं। रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहा है और रेलवे लाइन को क्लियर करने का काम कर रहा है। यह देवघर-रांची मुख्य सड़क है और एम्स के जाने के लिए भी एकमात्र सड़क है, जिसकी वजह से दोनों तरफ लंबी कतारें लग गई हैं। यात्री के अनुसार ट्रेन तेज रफ्तार से चल रही थी और एक जोरदार झटका देने के बाद रुक गई; नीचे उतरकर ट्रक से टक्कर की पुष्टि हुई। सूत्रों के अनुसार फाटक खराब था और सिग्नल लाल था; जांच जारी है। जसीडीह पुलिस मौके पर जाम क्लियर कर रही है और मामले की पड़ताल हो रही है। यहाँ पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 22, 2026 06:33:35
Noida, Uttar Pradesh:कमिश्नर के निर्देशन में नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता। साइबर क्राइम पुलिस ने देश के सबसे चर्चित पेमेंट गेटवे PAYTM के सिस्टम में सेंध लगाने वाले दो शातिर साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार। मूल रूप से राजस्थान व सीतापुर निवासी राजेश कुमार मीणा व सचिन के रूप में हुई गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान। शातिर अभियुक्त PAYTM पेमेंट बैंक के विभिन्न कारणों से फ्रिज किए गए खातों को धोखाधड़ी से करा लिया करते थे डिफ्रीज। खाते डिफ्रीज होने के बाद शातिर अभियुक्त खातों से निकाल लिया करते थे रकम। शातिर अभियुक्तों द्वारा PAYTM का डेटा चोरी कर ठगी को दिया जाता था अंजाम। शातिर अभियुक्तों द्वारा अभी तक तकरीबन ₹ 30 लाख की ठगी को दिया गया अंजाम। नोएडा की साइबर क्राइम पुलिस ने क्रमशः राजस्थान व नोएडा से की गिरफ्तारी。
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Jan 22, 2026 06:33:23
Roorkee, Uttarakhand:रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र के नागल पलुनी गांव में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी से हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों व पत्थरों से एक-दूसरे पर हमला शुरू हो गया। घटना दोपहर के समय की है, जब बच्चों के बीच शुरू हुई नोकझोंक में बड़ों के शामिल होते ही मामला बिगड़ गया। दोनों पक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग घरों की छतों से ईंट-पत्थर बरसाते नजर आ रहे हैं। इस हिंसक संघर्ष में एक पक्ष से रियासत, साहिब और गफ्फार घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से शहजाद और मुजफ्फर को चोटें आई हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में करते हुए सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। फिलहाल गांव में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि दोबारा कोई अप्रिय घटना न हो।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 22, 2026 06:32:35
New Delhi, Delhi:Rekha gupta, CM मेरे छोटे भाई दिल्ली सरकार में मंत्री भाई प्रवेश वर्मा हम दोनों का बचपन इसी क्षेत्र में गुजरा और आज हम हमारे बहुत ही आदरणीय हम सबके दिलों में बसने वाले साहब सिंह जी की आत्मा कितनी प्रसन्न हो रही होगी कि उनके दोनों बच्चे उनकी बेटी उनका बेटा मिलकर के उनकी एक कर्म भूमि जो शालीमार बाग है इसे बेहतरीन और दिल्ली की सबसे खूबसूरत विधानसभा बनाने में लगे हैं और आज वह वक्त आ गया की 27 साल बाद यह पुलिया दोबारा बनाई जाएगी इसको बड़ा किया जाएगा चौड़ा कियाजाएगा नहर जिसमें साफ सुथरा पानी होगा पार्क होगा लाइट होगी इसके आसपास लोग बैठ सकेंगे और छठ के महापर्व पर हम सब मिलकर के गंदगी में नहीं सुंदर माहौल में मां की पूजा आराधना करेंगे हमारा काम तो कहना होता है यह करना उसको धरातल पर लागू करना आसान काम नहीं था जमीन हरियाणा की विभाग किसी का काम कोई इस तरीके से साल मेल बिठाकर के किसी योजना को क्रियान्वित करना बड़ा मुश्किल काम होता है परंतु मुझे खुशी है कि हमारी भावनाओं को समझते हुए हमारे अधिकारियों ने इस काम को स्वरूप दिया और अभी भी बहुत सारी दिक्कतें हैं परंतु मुझे पूरा विश्वास है कि उन सभी दिक्कतों को पर लगाते हुए इस पूरे काम को इंदरपुर इंदरलोक मेट्रो स्टेशन से शुरू होकर के और आउटर रिंग रोड तक जितना हिस्सा इस नहर का है दोनों तरफ बेहतरीन छठ घाट और हरियाली यहां डेवलप कीजाएगी लाखों भाई बहन जो इस क्षेत्र में और इस क्षेत्र के आसपास रहते हैं उनके लिए भी बड़ा आनंद का अवसर है हम लोग हर साल मिलजुल करके छठ महापर्व को इस घाट पर आनंद रूप में सेलिब्रेट करते हैं पूजा करते हैं पर हर साल उसे गंदगी को हटाने के लिए जब दो जहर करनी पड़ती थी अधिकारियों के चक्कर खाने पड़ते थे पर आप दिल्ली की जनता ने अपने वोट की ताकत से जो सरकार दिल्ली में बनाई है उसने दिल्ली के माहौल में जो पॉजिटिव परिवर्तन शुरू किया है उसी की देन है की पूरी दिल्ली में विकास की नई बयार बहने लगी है आपने देखा कितने सालों तक यह जो हमारा सिंगल पुर गांव है इसका टर्निंग प्वाइंट कितना बोतल नेक जैसा था एक गाड़ी बड़ी मुश्किल से मुड़ती थी जाम लगा रहता था आज उसे सड़क का चौड़ीकरण हम अपनी आंखों से देख रही है कि चाहे तो 6 गाड़ियां इकट्ठे यहां से मिलकर सीधा रिंग रोड में मिलाया जा रहा है सड़क के ऊपर सड़क शानदार परियोजना एक शानदार परियोजना हमारे क्षेत्र वासियों के लिए भी बल्कि पूरी दिल्ली के लिए क्योंकि सीधा व्यक्ति जिसको बाहर जाना है वह अब आपकी रेजिडेंशियल कॉलोनीयों को सबवे की तरह इस्तेमाल नहीं करेंगे आपकी कॉलोनीयों का ट्रैफिक सर अब सीधा-सीधा जिसको रोहिणी जाना है जिनको आगे तक जाना है जिसे दिल्ली से बाहर जाना है उसे एलिवेटेड रोड को पकड़ के सीधा बाहर निकल सकता है रेजिडेंशियल कॉलोनी में अब ट्रैफिक जाम काम हो पाएगा किराड़ी विधानसभा के वायरल वीडियो पर CM बोली - कई दिनों से रील चल रही है किराड़ी विधानसभा की. ग्यारह साल उनकी सरकार रही और आज भी उनका ही विधायक हैं. सीवर क्यो नहीं डलवाई गई. सीवर में रहनों को मजबूर है लोग. और आज हमारे मंत्री वहाँ सीवर डलवा रहे है नहर की सफाई नहीं करवाई इतने सालों से हमने करवाए बहुत सिल्ट निकला फाड़ बने सिल्ट के आप आकर केनरा निकलकर हल्ला मचाने लगे अरे आपका ही किया हुआ है आपने नहीं करवाया साफ 11 साल आप सरकार रही किराड़ी में विधायक रहा आप सीवर साफ नहीं करवा पाए आपका विधायक आज भी सफेद कुर्ता पहनकर वहां घूमता है आपने कभी सुविधा जनता को नहीं दी वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया आपके विधायकों ने मंत्रियों ने काम नहीं किया तो इसका जवाब हमको नहीं आपको ही देना होगा परवेश वर्मा, कैबिनेट मंत्री, दिल्ली - 27 साल पहले भी शालीमार बाग विधानसभा का नाम सुर्खियों में था. जब साहिब सिंह वर्मा यहाँ से विधायक बने थे - अब एक बार फिर ये क्षेत्र सुर्खियों में है - यह अभी शुरुआत है पिक्चर आना बाक़ी है - यहाँ छठ घाट बन रहा है. यहाँ लाखो लोग आते है. - यहाँ लाइटिंग और सीसीटीवी की व्यवस्था भी हो - यहाँ के लोगो से अपील इस इलाके को साफ़ रखें - जब से हमारी सरकार बनी है तब से दिल्ली के रेट बढ़ गए है क्योंकि दिल्ली में विकास हो रहा है - ग्यारह साल अरविंद केजरीवाल की सरकार रही. एक भी विकास कार्य नहीं किया गया - इसीलिए दिल्ली की जानता ने उन्हें ये रास्ता दिखाया है
0
comment0
Report
VVvirendra vasinde
Jan 22, 2026 06:32:16
Noida, Uttar Pradesh:बड़वानी-ग्राम करी में किसानों के खेतों में लगे मोटर–पम्प से कॉपर वायर चोरी करने वाले चोर को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौपा। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम करी के किसान खेतों में लगे मोटर पम्प से कॉपर वायर की चोरी से पिछले काफी समय से परेशान थे और लगातार हो रही चोरियों को लेकर कई बार थाने पर आवेदन भी दे कर आए लेकिन बेखौफ चोर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम देते आ रहे थे। बुधवार रात फिर चोरों ने खेतों में लगे मोटर पम्प से कॉपर वायर चोरी किए और पहाड़ी पर वायर को जलाकर उसमें से कॉपर निकाल रहे थे लेकिन इस बार किसान सजग थे; किसान ने पहाड़ी के आसपास कवर कर चोरों को घेर लिया। हालाकि अंधेरे का फायदा उठाकर दो चोर भागने में कामयाब हो गए जबकि एक चोर को किसानों ने पकड़ लिया साथ ही मौके से एक बाइक भी पकड़ी जिसके बाद किसान चोर को लेकर कोतवाली पहुँचे और उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Jan 22, 2026 06:31:15
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल ने महज 8 सेकंड में बचाई यात्री की जान, प्लेटफार्म पर ट्रेन आती देख पटरी पार कर रहे यात्री की जान बचाने को दौड़ा हेड कांस्टेबल, अपनी जान पर खेल कर हेड कांस्टेबल भीमसेन त्रिपाठी ने दौड़कर रेल यात्री की बचाई जान, हेड कांस्टेबल ने रेलवे लाइन पार कर रहे यात्री को उठाकर महज 8 सेकंड में प्लेटफार्म पर चढ़ाया, यात्री के सुरक्षित बचने के बाद ही ट्रैन तेज रफ्तार से हुई थ्रू पास, यात्री की जान बचाने की पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल ने यात्री की बचाई जान, उरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 के बीच का मामला।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top