Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Anuppur484224

अनूपपुर में किन्नर महासम्मेलन: 2000 किन्नरों की भव्य शोभायात्रा!

APAbhay Pathak
Jul 20, 2025 10:05:25
Anuppur, Madhya Pradesh
अनूपपुर अभय पाठक 7000927230 अनूपपुर अखिल भारतीय सात दिनों के किन्नर महासम्मेलन का हुआ समापन नाचते गाते हुए निकाली गई शोभायात्रा देश की पहली किन्नर विधायक शबनम मौसी रही आयोजक अनूपपुर पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी ने जीते जी किया अपना मृत्युभोज देशभर से करीब 2000 किन्नर हुए शामिल नाचते गाते झूमते निकली शोभायात्रा स्लग शोभायात्रा एंकर अनूपपुर जिले में सात दिवसीय किन्नर महासम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें देश भर के 2 हजार से भी ज्यादा किन्नर शामिल हुए सातवें दिन नगर में निकाली गई शोभायात्रा और सर पर कलश लेकर किन्नर समाज के लोग दुर्गा मंदिर से शुरू कर अन्य पूजन स्थलों में पहुंचकर प्रणाम किया और देश और देश के लोगों की भलाई के लिए भगवान से मनोकामना की नगर के लोगों ने भी शोभायात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी ने जीते जी किया अपना मृत्युभोज शबनम मौसी ने कहा यह किन्नरों के जीवन का हिस्सा हैं कुछ किन्नर अपने जीवनकाल में ही मृत्युभोज का आयोजन करते है क्योंकि किन्नरों के कोई संतान तो होती नहीं हैं इसीलिए मृत्यु से पूर्व रोटी समारोह (मृत्युभोज) कर यह परंपरा निभाई जाती हैं वी ओ 01 इस आयोजन के दौरान बहुचरा माता यानि कि किन्नरों की देवी पूजा अर्चना की गई नगर वासियों ने फूल बरसाकर किन्नरों का स्वागत किया यह बहुचरा माता को समर्पित एक परंपरा है आपको बता दे यह एक ऐसी परंपरा है जो आमतौर पर किसी किन्नर समाज के सदस्य की मृत्यु हो जाने के बाद निभाई जाती है लेकिन कई किन्नर इसे अपने जीवनकाल में ही पूरा कर लेते है ताकि समाज में अपनी एक पहचान छोड़ सके बाइट 01 शबनम मौसी पूर्व विधायक आयोजक अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
8
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top