Back
खैराताबाद गणेश: देश का सबसे ऊँचा मूर्ति, 150 कारीगरों की मेहनत!
DSDM Seshagiri
Aug 26, 2025 16:01:46
Hyderabad, Telangana
Hyderabad: The Khairatabad Ganesh, one of the tallest idols in the country, has been crafted with three faces, eight arms, and crowned with five serpent hoods. Nearly 150 artisans from Telangana, Tamil Nadu, and Odisha worked for 84 days under the supervision of sculptor Chinna Swamy Rajendran. Built with 30 tons of steel, 1,000 bags of clay from Gujarat, and natural eco-friendly colors, the idol reflects a conscious shift towards environmental responsibility. As footfalls are expected to run into lakhs, police are leaving no stone unturned to ensure smooth darshan and safe immersion.”
Sanjay Kumar, ACP POLICE BYTE
“For Khairatabad Ganesh and across the city, we have deployed additional forces, installed CCTV cameras, and arranged traffic diversions. We request citizens to cooperate with police instructions, use designated parking areas, and avoid overcrowding. Our aim is to ensure a safe and peaceful Ganesh festival for all devotees, be ware of trouble mongers all our department are alert in previous experience while nimarjan we request public not to come with kids and old people & obay city police directions ”ACP said.
(NOTE: ACP SANJAY KUMAR'S BYTE CAN BE USED FOR NIMARJAN STORY ALSO)
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 26, 2025 18:45:56Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर की सड़कों पर एक चलता फिरता अस्पताल देखकर ग्वालियर के लोग अचरझमें पड़ गए, दरअसल ग्वालियर अस्पताल में भर्ती एक युवक को उसके दोस्त घूमने के लिए बाइक पर लेकर निकले जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,इस वायरल वीडियो में एक दोस्त बाइक चला रहा हे बही दूसरा दोस्त पीछे बैठकर ड्रिप को ऊपर कर लटकाए दिखाई दे रहा हे, दो दोस्तों के बीच में मरीज बाइक पर बीच में बैठकर ड्रिप चढ़ाते हुए शहर की सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं, ग्वालियर के नाका चंद्रावदी क्षेत्र का यह वीडियो बताया जा रहा है अस्पताल में भर्ती युवक ने अपने दोस्तों को फोन लगाकर अस्पताल बुलाया और बीमार दोस्त को दो बाइक सवार दोस्त बीच में बिठाकर सड़क पर निकले बाइक पर पीछे बैठे साथी ने उसकी ट्रिप पकड़ी और बाइक पर घूमने के बाद फिर वापस अस्पताल में आ गए इसी दौरान किसी के द्वारा इनका वीडियो बना लिया गया और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बॉयरल हो रहा ह।
3
Report
AGAbhishek Gour
FollowAug 26, 2025 18:45:49Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- जाने अनजाने किये अपराध की सजा काट रहे सेंट्रल जेल के बंदियों ने अपने गुनाह का प्राश्चित ओर पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठा प्रयास किया है। जेल प्रबंधन के सहयोग से बंदी आमजन के लिए जेल की चारदीवारी में मिट्टी से ईको फ्रेंडली भगवान गणेश प्रतिमाएं तैयार कर रहे हैं। मूर्ति कला में हुनर रखने वाले बंदी आधे फीट से तीन फीट तक कि अलग-अलग थीम की आकर्षक मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं। मूर्तियों में उन रंगों का उपयोग किया जा रहा है जो नदी के प्रवाह में आसानी से घुल जाए। बंदियों के लिए जेल के अंदर ही मूर्तिया वनाने की व्यवस्था की है। बंदी नियमित सामूहिक रूप से मूर्तियों का निर्माण कर रहे हैं। जेल प्रशासन का कहना है कि बंदियों के द्वारा बनाई गई प्रतिमाओं को बाजार में स्टॉल लगाकर बेचा जाएगा। प्रशासन का मानना है कि धार्मिक और रचनात्मक कार्यो में शामिल होने से बंदियों के दिलो ओर दिमाग से अपराध की छवि खत्म हो जायेंगी। उनकी प्रवत्ति में बदलाब आएगा। जेल से छूटने के बाद वे समाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपना ओर परिवार का पालन पोषण करेंगे।
वीओ01- सेंट्रल जेल के बंदियों ने दर्जनों छोटी बड़ी प्रतिमाएं अलग-अलग थीम पर तैयार की है। कैदियों ने ऑपरेशन सिंदूर, न्याय सबके लिए,महिला वार्ड सहित अन्य थीमों पर रंग रोगन कर बनी यह प्रतिमाएं बिक्री के लिए तैयार है। आमजन को प्रतिमाएं आसानी से मुहैया कराने के लिए सेंट्रल जेल के मुख्यद्वार पर बाजार से कम मूल्य में मूर्ति बिक्री का काउंटर लगाकर बेचा जाएगा। जेल प्रबंधन के मुताबिक बाजार में गणेश प्रतिमा विक्रय कर बंदियों के उत्थान के लिए राशि का उपयोग किया जाएगा। इससे जहां जेल प्रबंधन की कलात्मक सोच से बंदियों का मानसिक संतुलन सुधरेगा वहीं उनकी कला का गुणात्मक विकास भी होगा।
बाइट- ऋतुराज दांगी (उप जेल अधीक्षक सेंट्रल जेल नर्मदापुरम)
2
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowAug 26, 2025 18:45:32Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा बीडीएस छात्रा आत्महत्या के मामले में प्रोफेसरो को अदालत से मिली जमानत*
ग्रेटर नोएडा शारदा विश्वविद्यालय की बीडीएस छात्रा ज्योति शर्मा की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार प्रोफेसर डॉ. शैरी वशिष्ठ और डॉ. महेंद्र सिंह को मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश मलखान सिंह की अदालत से जमानत मिल गई। दोनों 19 जुलाई से जेल में बंद थे।
छात्रा ने 18 जुलाई 2025 को आत्महत्या कर ली थी और उसके सुसाइड नोट में डॉ. शैरी और डॉ. महेंद्र को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया था। परिवार के आरोपों के बाद पुलिस ने दोनों प्रोफेसरों समेत छह लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता रमेश जांगड़ा ने आरोप लगाया था की घटना के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने परिजनों और पुलिस को बिना सूचना दिए शव को फंदे से उतर कर अस्पताल पहुंचाया। उनकी तहरीर पर डॉ.शैरी, डॉ. महेंद्र, अनुराग अवस्थी, सुरभि, डीन डॉ. एम. सिद्धार्थ और डॉ.आशीष चौधरी पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने, मानसिक उत्पीड़न और साक्ष्य छुपाने का आरोप दर्ज हुआ था।
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि ज्योति का खराब प्रदर्शन और उसने प्रोजेक्ट फाइल पर प्रोफेसरों के फर्जी हस्ताक्षर भी किए थे, जिसके लिए उसे डांट पड़ी थी। बचाव पक्ष के वकीलों ने कोर्ट में कहा कि ज्योति ने खराब प्रदर्शन और फर्जी हस्ताक्षर के कारण अवसाद में यह कदम उठाया। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने प्रोफेसरों को जमानत दे दी।
1
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 26, 2025 18:45:06Delhi, Delhi:
*सीबीआई ने लखनऊ में 10 लाख की रिश्वत लेते दो अफसरों को पकड़ा.. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में दोनों इंस्पेक्टर..*
लखनऊ में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स विभाग (CBN) के दो इंस्पेक्टरों और एक प्राइवेट नर्सिंग होम के मालिक को रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार किया है।*
*आरोप है कि ये दोनों अफसर नर्सिंग होम के मालिक से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांग रहे थे।*
सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर सीबीआई ने केस दर्ज किया। बताया जा रहा है कि आरोपी अफसरों ने नर्सिंग होम मालिक को धमकी दी थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए, तो उसे एक प्रतिबंधित दवा खरीदने के झूठे मामले में फंसा दिया जाएगा।
जांच के दौरान नर्सिंग होम मालिक ने 10 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर दिए, जिसे सीबीआई टीम ने मौके पर बरामद कर लिया। इसके बाद दोनों इंस्पेक्टरों और नर्सिंग होम मालिक को रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
0
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowAug 26, 2025 18:30:36Darbhanga, Bihar:
Slug_,वोटर अधिकार यात्रा का काफिला रात्रि में पहुँचा दरभंगा,राहुल,प्रियंका गांधी के साथ महागठबन्ध के कई नेता पहुँचे दरभंगा, दरभंगा में राहुल गांधी का गंगा आरती के साथ भव्य स्वागत ,हजारों की संख्या में देखने के लिए उमरा भीड़,रात्रि विश्राम के बाद सुबह 8 बजे शुरू होगी वोटर अधिकार यात्रा
पप्पू यादव ने कहा बिहार का चुनाव हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में होगा,150 सीट जितने के बाद हमारे नेता और महागठबंधन के लोग तय कर लेंगे मुख्यमंत्री,
एंकर-दरभंगा, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ लगातार सुर्खियों में है। यात्रा के 10वें दिन इसे खास बनाने के लिए राहुल गांधी के साथ उनकी बहन व केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी भी जुड़ गई हैं। राहुल गांधी की यह यात्रा अब दरभंगा पहुंच गई। यहां पहुँचने पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं का पटाखा फोड़कर कार्यकर्ताओं ने दीपावली मनाया। उनके आगमन के स्वागत में भालपट्टी थाना क्षेत्र नरपतनगर में भव्य गंगा आरती के साथ राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा का स्वागत किया गया । जिसमें यात्रा में प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ,दीपंकर भट्टाचार्य ,तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टॅलिन भी साथ चल रहे है। इस यात्रा का रात्रि विश्राम जीवछ घाट स्थित फखरूद्दीन टीचर ट्रेनिंग कालेज में हो रहा है। बुधवार की सुबह यह यात्रा दरभंगा में पदयात्रा करते हुए मुजफ्फरपुर के लिए रवाना होगी।
वही सांसद पप्पू यादव ने कहा कि हमारा गठबंधन बहुत मजबूत है बीजेपी मोदी जी के नाम पर चुनाव लड़ती है हमलोग भी राहुल जी और लालू जी के नाम पर राहुल गांधी जी के नेतृत्व में लड़ेंगे ,और 150 सीट आने पर हमारे नेता और महागठबन्ध के लोग बैठ कर तय कर लेंगे,
बाइट-पप्पू यादव, सांसद ,
3
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 26, 2025 18:30:23Noida, Uttar Pradesh:
GWALIOR (MP)
*बाइक चलती फिरती अस्पताल देखकर चकरा जाएंगे आप,ड्रिप लगाए मरीज का बाइक वाला वीडियो वायरल*
- अस्पताल में भर्ती दोस्त को घुमाने निकले बाइक सवार साथी...
- 16 सैकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल..
- वायरल वीडियो में बाईक सवार ड्रिप लगाकर घूमते देखे जा रहे...
- ग्वालियर के नाका चंद्रवदनी क्षेत्र का बताया जा रहा है वीडियो...
- अस्पताल में भर्ती युवक ने अपने दोस्तों को फोन लगाकर अस्पताल बुलाया...बीमार साथी को दो बाइक सवार बीच में बैठाकर सड़क पर निकले,
- बाइक पर पीछे बैठे साथी ने पकड़ी ड्रिप...
- कुछ देर बाइक पर घूमने के बाद दोबारा लौटे अस्पताल...किसी ने वीडियो बनाकर किया वायरल,
- झांसी रोड थाना क्षेत्र का मामला..
- अस्पताल में भारी चूक ड्रिप लगाए मरीज दोस्तो के बाइक पर काट रहा तफरी...
(video 2c)
1
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 26, 2025 18:30:09Noida, Uttar Pradesh:
INDORE (MP)
*द बर्निंग कार,बालबाल बचे कार सवार*
- इंदौर के केसर बाग़ ब्रिज पर चलती कार में लगी आग...
- कार चालक ने उतर कर बचाई अपनी जान ...
- वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल ...
- शार्ट सर्किट से लगी आग ...
- चलती कार से धुआँ निकलता देख चालक ने साइड में लगाई कार ...
- राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की घटना...
(वीडियो 2c अटैच)
4
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 26, 2025 18:16:22Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां हाज्या खेड़ी पुलिया के पास केमिकल से भरे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब टैंकर मुंबई से हिमाचल की ओर जा रहा था और उदयपुर से चित्तौड़गढ़ आते समय शॉर्ट सर्किट के चलते आग भड़क उठी। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पूरे इलाके में धुआं फैल गया और टैंकर के टायर भी धमाके के साथ फटने लगे। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर रवाना हुईं और पुलिस ने तुरंत हाईवे पर यातायात रोककर सुरक्षा घेरा बना लिया। भदेसर थानाधिकारी धर्मराज मीणा टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा चुकी है।
8
Report
HBHeeralal Bhati
FollowAug 26, 2025 18:15:55Jalore, Rajasthan:
जालौर से बड़ी खबर
सायला बांड़ी नदी में 6 युवकों के डूबने की आशंका का मामला, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,सायला के आसाणा नदी में 6युवकों के नदी में डूबने की आशंका से जुड़ा मामला,पुलिस और प्रशासन पहुँचा मौके पर,सूचना के बाद SDRF सिविल डिफेंस टीम पहुंची मौके पर,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,नदी के पास बोलेरो गाड़ी और 6लोगों के जूते मिले थे मोके पर,जिसमें 6युवकों के नदी में डूबने की है आशंका,रेस्क्यू ऑपरेशन जारी एसडीएम सूरजभान सहित पुलिस और कई अधिकारी मौके पर मौजूद,सायला के आसाणा बांडी नदी की घटना।
9
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 26, 2025 18:15:43Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
@devendra_jpr
राजस्थान महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा का राजसमंद जिला दौरा,
शर्मा के राजसमंद जिले के दौरे के दौरान राजसमंद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने किया स्वागत,
पुलिस के जवानों द्वारा देवगढ़ थाने में शर्मा को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,
देवगढ़ थाना परिसर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का लिया जायज़ा,
शर्मा ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश,
राजसमंद।
राजस्थान महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा राजसमंद जिले के दौरे पर रहे।इस दौरान राजसमंद पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने शर्मा का स्वागत किया। तो वहीं पुलिस के जवानों द्वारा देवगढ़ थाने में शर्मा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।राजसमंद जिले के दौरान शर्मा ने राजसमंद के देवगढ़ थाना परिसर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा अधिकारियों-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। थाना निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड संधारण, जनसुनवाई व्यवस्था एवं शिकायत निस्तारण प्रणाली की समीक्षा की, कानून-व्यवस्था पर फोकस, अपराध नियंत्रण एवं त्वरित कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। पुलिस-जन संवाद, आमजन से बेहतर संवाद व भरोसा बढ़ाने पर भी जोर दिया महानिदेशक पुलिस राजस्थान शर्मा ने कहा कि जिला स्तर पर पुलिसिंग को और अधिक संवेदनशील एवं जन-केंद्रित बनाने के लिए सतत प्रयास किए जाएं।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
6
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 26, 2025 18:15:36Bihar:
लाइब्रेरी से पढ़ाई कर रहे युवक का बदमाशों ने मारपीट कर बोलेरो से किया अपहरण, CCTV में पूरी वारदात कैद,जांच में जुटी पुलिस ।
एंकर :समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े चार बजे के आसपास एक युवक को लाइब्रेरी से उठा ले गया । घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के काली चौक स्थित एक लाइब्रेरी की है जहां पढ़ाई कर रहे युवक को 5–6 बदमाशों ने मारपीट कर जबरन उठा लिया। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।हालांकि परिजनों को आशंका है कि युवक का अपहरण कर लिया गया है ।अपहृत युवक की पहचान थाना क्षेत्र के कौनैला शेखपुरा निवासी विकास झा के रूप में हुई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि विकास का अपहरण कर लिया गया है। बदमाश एक चार छक्का गाड़ी में युवक को लेकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। इस संबंध में एसडीपीओ विवेक शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद सामने आया है। इसी विवाद में कुछ लोगों ने युवक को जबरन अपने साथ ले लिया है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान में जुटी है।अबतक युवक का ट्रेस भी नहीं हो पाया है ।
वाइट : विवेक शर्मा , एसडीपीओ दलसिंह सराय
7
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 26, 2025 18:15:28Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद के शिक्षा विभाग से जुड़ा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। महाराजगंज तराई क्षेत्र के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कौवापुर में कक्षा 6 के छात्र की बेरहमी से पिटाई का आरोप विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर लगा है।भरिया गांव निवासी 12 वर्षीय छात्र अजय कुमार ने बताया कि सोमवार को विद्यालय का समय 2 बजे समाप्त होता है। वह दो मिनट पहले ही अपनी साइकिल लेकर घर जाने लगा। तभी प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र वहां पहुंचे और उसकी साइकिल छीनकर जमीन पर पटक दी, जिससे साइकिल टूट गई। इसके बाद उन्होंने अजय की पिटाई कर दी। छात्र का आरोप है कि पिटाई के कारण उसके बाएं कान से सुनाई देना बंद हो गया है।
इस घटना के बाद विद्यालय के अन्य छात्र-छात्राएं नाराज हो उठे। कई बच्चों ने ब्लॉक एपीओ आलोक सिंह से शिकायत दर्ज कराई। छात्रों का कहना है कि प्रधानाध्यापक आए दिन उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं, जिसके कारण विशेषकर छात्राएं काफी परेशान रहती हैं।प्रधानाध्यापक हरिश्चंद्र ने हालांकि अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि छात्रों द्वारा लगाए जा रहे आरोप झूठे हैं और उनकी छवि खराब करने की साजिश है।
वहीं, खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) तुलसीपुर स्वामीनाथ ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी मिल गई है। जांच कराई जा रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों के साथ दुर्व्यवहार बेहद गंभीर विषय है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा ना हो।
10
Report
JSJitendra Soni
FollowAug 26, 2025 18:15:18Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काटकर की निर्मम हत्या,
पिता को बचाने आई मां पर भी बेटे ने हमला कर किया घायल,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने आरोपी पुत्र को लिया हिरासत में,
ग्रामीणों के अनुसार मानसिक रूप से कमजोर है आरोपी बेटा जो आए दिन करता था घर मे झगड़ा,
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा की घटना।
बाइट:- शैलेन्द्र बाजपेयी--सीओ
बाइट:- परिजन
7
Report
Ramnagar, Bihar:
खबर रामनगर से हैं जहाँ रामनगर पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर-ट्रेलर को जब्त किया हैं!
रामनगर के नदी से हो रहे अवैध बालू उत्खनन पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। फुलकौल गांव में स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान बिना रजिस्ट्रेशन वाला पावर ट्रैक ट्रैक्टर-ट्रेलर अवैध बालू के साथ जब्त कर लिया गया।
खनन पदाधिकारी के बयान पर एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इ
3
Report
Ramnagar, Bihar:
ख़बर रामनगर से है जहां वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल से भटकर एक विशालकाय अजगर रिहायशी क्षेत्र में पहुंच गया जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत बन गया,बताया जा रहा हैं कि प्रखंड के नवका टोला सिसवा डीह गांव में अजगर निकलने से हड़कंप मच गया,जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया हैं,
7
Report