Back
खैरागढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया!
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 11, 2025 12:01:57
Raj Nandgaon, Chhattisgarh
एंकर- खैरागढ़ पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘शिवा बुक’ ऑनलाइन सट्टा एप की नागपुर ब्रांच को ध्वस्त कर दिया है। इस कार्रवाई में सट्टा रैकेट से जुड़े छह आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य संचालक समेत कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपये नकद, 2.28 लाख रुपये बैंक खातों में, 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 26 एटीएम कार्ड, 19 बैंक पासबुक, 14 चेकबुक, 8 आधार कार्ड, पासपोर्ट, वाई-फाई राउटर और सट्टे के हिसाब-किताब के रजिस्टर समेत करीब 7.5 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने बैंक खातों और यूपीआई के माध्यम से करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक का लेनदेन किया, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। एसपी लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर सायबर सेल और थाना छुईखदान की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नागपुर में दबिश दी। एक फ्लैट में मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन गेमिंग एप पर सट्टा खिलाया जा रहा था। फ्लैट से आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा गया, जो ‘शिवा बुक’ एप पर देश के विभिन्न राज्यों में सट्टा संचालन कर रहे थे।
देशभर में ऑनलाइन सट्टा नेटवर्क के तार पहले भी ‘महादेव बुक’ और ‘अन्ना रेड्डी’ जैसे बड़े रैकेट से जुड़े रहे हैं, जिनके लिंक दुबई तक पाए गए हैं। तथ्य यह भी सामने आया है कि महादेव बुक, अन्ना रेड्डी, लोटस, शिवनाथ और अब शिवा बुक जैसे एप असल में एक ही सोर्स कोड और सर्वर से ऑपरेट होते हैं। शातिर ठग बस इन एप्स के नाम बदलकर अलग-अलग पहचान के साथ एक ही अवैध नेटवर्क को संचालित करते हैं। आसान भाषा में कहें तो यह ऑनलाइन सट्टा एक ही सोर्स कोड पर चलता है, बस सर्वर,नाम और लोगो बदलकर पुलिस और जनता को गुमराह कर नए ग्राहकों को फंसाते रहते हैं।
एजेंसियों के अनुसार यह नेटवर्क हवाला, ड्रग्स और बिटकॉइन के संदिग्ध लेनदेन में भी शामिल रहा है। खैरागढ़ पुलिस जब्त डेटा और बैंक डिटेल्स की जांच कर रही है
बाइट- लक्ष्य शर्मा, एसपी खैरागढ़
किशोर शिल्लेदार
ZEE मीडिया राजनादगांव
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 11, 2025 17:33:53Kurukshetra, Haryana:
जींद का पहलवान रविंद्र तोमर सीएम नायब सैनी के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकला,कोई बैल, घोड़ा नहीं खुद खींच रहा बग्गी,शाहाबाद पहुचा रविन्द्र तोमर
कुरुक्षेत्र:- जींद का पहलवान रविंद्र तोमर सीएम नायब सैनी के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकल पड़ा है। रविंद्र तोमर पैदल बुग्गी चलाकर चंडीगढ़ स्थित सीएम हाउस पहुंचेगा। उनकी बुग्गी के आगे कोई बैल, घोड़ा या झोटा नहीं है, बल्कि रविंद्र खुद उस बुग्गी को खींच रहे हैं। रविंद्र तोमर आज जिला कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में पहुंचा है।
गौरतलब है कि पहलवान रविंद्र तोमर नशे के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में बुग्गी यात्रा निकाल चुका है। वह प्रदेश सरकार द्वारा 700 गांवों को नशा मुक्त बनाने से प्रभावित हुआ। इसलिए रविंद्र ने सीएम को स्नान कराने के लिए हरिद्वार से पैदल बुग्गी चलाकर गंगाजल लाने का निर्णय लिया है।
गौरतलब है कि पहलवान रविंद्र तोमर नशे के खिलाफ हरियाणा और पंजाब में बुग्गी यात्रा निकाल चुका है। वह प्रदेश सरकार द्वारा 700 गांवों को नशा मुक्त बनाने से प्रभावित हुआ। इसलिए रविंद्र ने सीएम को स्नान कराने के लिए हरिद्वार से पैदल बुग्गी चलाकर गंगाजल लाने का निर्णय लिया है।
पहलवान रविंद्र तोमर का कहना है कि अगर सीएम सभी गांवों में शराब ठेके बंद करवा दें तो सभी 90 विधायकों, मंत्रियों को गंगाजल से स्नान करवाने का काम करेगा। रविंद्र तोमर का कहना है कि जब सीएम साहब नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं तो उनका भी फर्ज बनता है कि वह सीएम का धन्यवाद करें और धन्यवाद के रूप में 23 जुलाई को महाशिवरात्रि के दिन सीएम के चंडीगढ़ हाऊस पर 11 लीटर गंगाजल लेकर पहुंचेंगे।
बाईट:- पहलवान रविंद्र तोमर
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 11, 2025 17:33:22Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
पत्नी की बरामदगी को पुलिस के साथ गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
भतीजे कालीचरण संग फरार हुई चाची ऊषा की बरामदगी को पुलिस के साथ गया था मृतक
आगरा पुलिस को मिली थी हरिद्वार में महिला की लोकेशन
लोकेशन मिलने के बाद आगरा की बरहन पुलिस पति महावीर और एक अन्य रिश्तेदार के साथ पहुंची थी हरिद्वार
हरिद्वार से लौटे वक्त महावीर की हुई तबियत खराब,रास्ते में एक हॉस्पिटल में लेकर पहुंची पुलिस
पुलिस के अस्पताल पहुंचने से पहले ही महावीर ने तोड़ा दम,डॉक्टर्स ने किया था मृत घोषित
आगरा पुलिस मौत के बाद महावीर के शव को लेकर आई पोस्टमार्टम हाउस
पोस्टमार्टम में हार्ट अटैक से मौत की हुई पुष्टि
पुलिस के शव गांव लेकर पहुंचते ही गांव वालों और परिजन ने जताया आक्रोश
शव सड़क पर रख महावीर के बच्चों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर लगाया जाम
जाम की सूचना पर पहुंचे एसीपी एत्मादपुर और तहसीलदार ने मदद का दिलाया भरोसा,
प्रशासन के आश्वासन के बाद ही हुआ मृतक महावीर का अंतिम संस्कार
आगरा के बरहन क्षेत्र का है पूरा मामला
बाइट जैकी/रिश्तेदार
बाइट संतोष/मृतक के साथ गया रिश्तेदार
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
MPManish Purohit
FollowJul 11, 2025 17:33:08Mandsaur, Madhya Pradesh:
मनीष पुरोहित/मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर सीतामऊ थाना क्षेत्र के चायखेड़ी के पास एक अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई ,,हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है ,, कार सवार गुजरता के बड़ोदरा से दिल्ली जा रहे थे तभी रास्ते में यह हादसा हुआ
0
Share
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJul 11, 2025 17:32:37Ujjain, Madhya Pradesh:
उज्जैन,
विक्रम विश्वविद्यालय, महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय और विकास प्राधिकरण के विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया,
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज उज्जैन को कई सौगात दी । वह इंदौर से सीधे उज्जैन पहुंचे । यहां वे सबसे पहले शिप्रा विहार क्षेत्र में पहुंचे जहां विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए गए वाणिज्यिक परिसर का लोकार्पण किया इस परिसर में बड़े स्तर के भूखंड बनाए गए है जिन्हें पूरी तरह व्यावसायिक उपयोग के लिए दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यहीं से विक्रम विद्यालय और महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के 63 करोड रुपए के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने
नानाखेड़ा स्थित विकास प्राधिकरण के नवनिर्मित काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया। इस काम्प्लेक्स का नाम प्रतिकल्पा रखा गया है। 68 करोड़ रुपए के इस सात मंजिला भवन में व्यावसायिक और आवासीय परिसर है।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा में कहा कि
आज उज्जैन में अलग-अलग विकास के कामों के… 65 करोड़ से उच्च शिक्षा विभाग की
दोनों विश्वविद्यालय – विक्रम विश्वविद्यालय और पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय – के निर्माण कार्यों के एक साथ भूमिपूजन, लोकार्पण का काम हमने किया है।
बीते समय में भी कई सारे एग्रीकल्चर संकाय से लेकर, कई सारे और नए कोर्स खुले हैं।
अभी-अभी यहां पर डेयरी और इस प्रकार के नए नवाचार करते हैं, उनके कोर्स भी खोले गए हैं।
पूरे प्रदेश के अंदर उच्च शिक्षा विभाग बहुत बेहतर तरीके से काम कर रहा है।
साथ ही साथ यहां उज्जैन में 'प्रतिकल्प' नाम का, 68 करोड़ की लागत से, आवासीय कम कमर्शियल इस प्रकार के एक बड़े भवन का लोकार्पण किया गया।
और उज्जैन में कई धार्मिक दृष्टि से, बड़ी संख्या में जो यात्रियों का आवागमन है – ऐसे में प्राधिकरण के द्वारा उनको भूखंड और उनके लायक बड़े कमर्शियल भूखंड, पूरा कमर्शियल बेल्ट – एक नया डेवलप किया गया है।
इसके साथ-साथ दो नई स्कीम लॉन्च की गई हैं। स्कीमों के माध्यम से भी आवासीय बड़े पैमाने पर, बड़े सेक्टर को जोड़ने का प्रयास किया गया।
कुल मिलाकर के, 375 करोड़ के आसपास के अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन हुआ है।
सावन का पहला महीना बाबा महाकाल का आशीर्वाद है। हमने बाबा महाकाल के मंदिर के पास ही, पर्यटन विकास निगम का एक अद्भुत होटल बनाया है।
और उसमें सभी प्रकार के वीवीआईपी लोग भी रात में रुक सकें, सामान्य लोग भी रुक सकें – मंदिर के पास ही वह सब प्रबंधन मिले।
अभी बहुत दूर सर्किट हाउस में जाना पड़ता है।
हमने प्रयोग किया है कि उसी स्थान पर मैं खुद रात रुकूंगा और सुबह की भस्म आरती में शामिल रहूंगा।
क्योंकि हमारे लिए यात्रियों की व्यवस्था के साथ-साथ नगर के आवागमन में भी बार-बार ट्रैफिक में कष्ट न हो।
इसलिए हमने दो-तीन नए निर्णय भी लिए हैं, जिसमें हमारे वीवीआईपी मंदिर के पास ही रुककर के, उनका अपना कार्यक्रम बनाएं – ताकि शहर की बाकी व्यवस्था में कोई बाधा नहीं आए।
उसी प्रकार से भविष्य में हेलीपैड हम पास में बनाने वाले हैं, ताकि बार-बार पूरे शहर का ट्रैफिक जाम न करना पड़े।
मैं उम्मीद करता हूं कि यह जो नया रोड निकला है, खासकर जो 4 लेन हमने बनाए हैं – यह भविष्य की दृष्टि से जब करोड़ों लोग यहां आएंगे…
जैसे हमने घाट बनाए, तो लगभग घाट बनने के बाद 24 घंटे के अंदर 5 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर सकें – इतना बड़ा प्रबंधन कर रहे हैं।
इसी प्रकार से सारे चौड़े मार्ग एवं व्यवस्थाओं के बनने के बाद, नगर के अंदर अगर 1–2 करोड़ की आबादी भी आ जाए तो निर्बाध रूप से उनके आने-जाने का प्रबंधन रहे।
सिंहस्थ के दरमियान जब करोड़ों लोग रहेंगे – और हमने सबने देखा है कि जो प्रबंधन बढ़िया हुए थे इलाहाबाद में – उससे सीख लेते हैं और क्या-क्या अच्छा हो सकता है, हम सब कर रहे हैं।
क्योंकि हमारी प्रदेश सरकार का संकल्प है कि विकास के मामले में किसी प्रकार से हमारा राज्य भी किसी राज्य से पीछे न रहे।
वो सब जोड़ें जिसके कारण से विकास की अवधारणा भी पूरी हो सके और भविष्य में यात्रियों को सुविधा भी मिल सके।
यह ऐसी नगरिया है, उज्जैन – केवल उज्जैन वालों के लिए नहीं है। यह प्रदेश का गौरव और देश की शान है।
जब विश्व का सबसे बड़ा मेला होने वाला है – इस मेले के प्रबंध हमें समय रहते करने पड़ेंगे।
इसलिए वो सारे प्रबंधन हम कर रहे हैं जिनकी आवश्यकता है।"
बाइट--डॉ मोहन यादव--मुख्यमन्त्री
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 11, 2025 17:31:45Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जमुनियाबाग कंपोजिट शराब की अंग्रेजी और बियर की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने बड़ी इत्मीनान से दुकान का शटर तोड़कर सेंध लगाई और अंदर घुसकर 1 लाख 10 हजार रुपये नकद चोरी की है और चोरी करके जाते समय 24 बीयर व 7 शराब की बोतलें चुरा लेकर गए है। इस पूरी चोरी की घटना कंपोजिट अंग्रेजी और बियर शराब की दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जहां साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से चोर चोरी कर रहे हैं और जाते समय बीयर और शराब की बोतल भी चोरी करके ले जा रहे हैं। वायरल सीसीटीवी फुटेज में एक शातिर चोर कच्छा पहने और अपने मुंह पर गमछा लपेटे दुकान के अंदर घूम-घूम कर चोरी करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। चोर ने बिना किसी हड़बड़ाहट के बड़े आराम से पूरी वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज में उसकी शातिराना हरकतें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोर काफी अनुभवी था। घटना को बीते 48 घंटे से अधिक का समय हो चुका है लेकिन पुलिस अभी तक चोर को पकड़ने में नाकाम रही है। इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। क्षेत्र में इस तरह की वारदातें बढ़ने से लोगों में भय का माहौल है और वे पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने और उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। यह पूरी चोरी की घटना बीते 8 जुलाई देर रात्रि की बताई जा रही है देहात कोतवाली पुलिस अब पूरी मामूली की जांच में जुटी हुई है।
CCTV
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 11, 2025 17:31:16Jalore, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --हीराराल
विधानसभा --सांचौर
इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा
मो.9549526263
लोकेशन-सांचौर
#Jalore#Sanchore- सांचौर पुलिस की ऑपरेशन सपोलिया के तहत अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध की कार्यवाही,धारा 207 एमवी एक्ट मे जब्तशुदा वाहन पीकअप ट्रोला में मिला 2.285 किलोग्राम अफीम का दूध,थाने में पिक अप को खड़ा करने के बाद ASI सुरेंद्रसिंह को मुखबिर से ट्रोले में अफीम के दूध होने की मिली थी सूचना, पुलिस ने पीकअप ट्रोला चालक केसाराम देवासी निवासी कूड़ा के विरूध एनडीपीएस एक्ट में किया मामला दर्ज,IPS कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने की कार्यवाही
@Bhajanvishnoi63 @HBNReport @JalorePolice
1
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 11, 2025 17:31:09Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में आज जिला कलक्टर नमित मेहता ने जिले के जनजाति बहुल कोटड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गोगरूद में रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। जिला कलक्टर मेहता आज देर शाम गोगरूद पहुंचे। यहां उन्होंने ग्राम पंचायत मुख्यालय के अटल सेवा केंद्र परिसर में जाजम पर बैठक कर ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। रात्रि चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे। उन्होंने नवीन सड़क निर्माण, मनरेगा के तहत कार्यों की स्वीकृति, स्थानीय विद्यालय में कक्षा-कक्षों की मरम्मत, वनाधिकार पट्टे, नवीन आंगनबाड़ी की स्वीकृति आदि विषयों पर परिवेदनाएं दी। जिला कलक्टर ने प्रत्येक परिवादी को तसल्ली से सुना और आत्मीय संवाद किया। साथ ही संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकतानुसार प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आवश्यक मांगो पर अमल करते हुए शीघ्र स्वीकृतियां जारी की जाएंगी। इस मौके पर जिला कलक्टर के गोगरूद पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत परिसर में हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण भी किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस सृष्टि डबास, कोटड़ा एसडीएम हँसमुख कुमार, तहसीलदार लालाराम, बीडीओ सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मोजुद रहे।
बाईट - नमित मेहता, जिला कलक्टर, उदयपुर
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 11, 2025 17:30:54Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - कांवड़ यात्रा शुरू होते ही रुड़की में शिवभक्तों का आगमन होने लगा है लेकिन इसी बीच कई जगहों पर बैरीकेडिंग पर तैनात आमजन लोगो की पुलिस और एसपीओ से तीखी नोकझोंक भी देखने को मिल रही है। क्योंकि कांवड़ पटरी को शिवभक्तों के लिए जीरो जोन कर दिया गया है ऐसे में बैरीकेडिंग पर तैनात पुलिस और एसपीओ को जनता को कांवड़ पटरी पर न जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बैरीकेडिंग और रूट डायवर्जन लागू किया गया है, ताकि कांवड़ यात्रा सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से निकल सके। फिलहाल पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने और नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, ताकि श्रद्धा के इस महासंगम में कोई बाधा न आ सके।
वॉक थ्रू - कांवड़ पटरी ऑन बैरिकेडिंग
0
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 11, 2025 17:30:41Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
धर्मांतरण के मामले में आज हिंदू संगठनों ने कमालगंज गांव में पहुंचकर धर्मांतरण वाले लोगों से मुलाकात की
धर्म परिवर्तन करने वाले लोगों की होगी वापसी उनका कराया जाएगा रुद्राभिषेक
जिला प्रशासन की पहली नजर के बीच हिंदू जागरण मंच के लोग पहुंचे गांव पुलिस ने रोका
धर्मांतरण के मामले में दो लोगों के खिलाफ एफआईआर
फर्रुखाबाद घर वापसी को विहिप एवं बजरंग दल ने वाल्मीकि बस्ती में की बैठक
ईसाई मिशनरी द्वारा वाल्मीकि समाज के लोगों को प्रलोभन देकर मतांतरण के लिए उकसाए जाने के मामले में शुक्रवार शाम विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने वाल्मीकि बस्ती पहुंचकर समाज द्वारा बनवाए गए शिवालय पर रुद्राभिषेक किए जाने की घोषणा की। विहिप एवं बजरंग दल के नेताओं के आने की जानकारी पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
वाल्मीकि समाज के इंदिरा नगर निवासी बसंत वाल्मीकि ने ईसाई मिशनरी द्वारा मत परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में बढ़पुर मिशन कंपाउंड निवासी डा. पी कुजूर, नगला दीना निवासी सोनू पास्टर तथा इंदिरा नगर निवासी महेश वाल्मीकि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के लोग सक्रिय हो गए और ईसाई धर्म में शामिल हुए लोगों को घर वापसी कराए जाने के लिए प्रयास करने शुरू कर दिए। को विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अखिलेश मिश्रा, जिला सह मंत्री सिद्धांत सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्याम मोहन तिवारी, बजरंग दल के विभाग संयोजक अभिषेक शाक्य, बजरंग दल के सुदीप कुमार, रोहन कुमार, गोरक्षा दल प्रभारी नितिन कुमार, बजरंग दल नगर संयोजक पारस कुमार व अंकित कुमार वाल्मीकि बस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ बैठक की और बस्ती में रुद्राभिषेक कराए जाने की घोषणा की। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ने कहा कि रुद्राभिषेक के लिए यजमान वाल्मीकि समाज का ही होगा। जिस पर राजेश वाल्मीकि का नाम तय किया गया। इसी दौरान मुकदमे के आरोपित महेश वाल्मीकि की पत्नी एवं मां भी मौके पर आ गईं। उन्होंने विहिप नेताओं से कहा कि वह घर वापसी करना चाहती हैं। उनके बच्चों से भूल हुई थी। इस पर विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने कहा कि जो लोग भी घर वापसी करना चाहते हैं। रुद्राभिषेक वाले दिन उनकी घर वापसी कराई जाएगी। इसी दौरान क्षेत्राधिकारी नगर ऐश्वर्या उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी अमृतपुर अजय वर्मा, एसओजी टीम में शामिल दारोगा राजेश राय, थानाध्यक्ष राजीव कुमार एवं जिला मुख्यालय से पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद पदाधिकारी के आने की जानकारी एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय भी थाने पहुंच गए। हालांकि वार्ता शांतिपूर्वक होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। बजरंग दल के विभाग संयोजक अभिषेक शाक्य ने बताया कि रुद्राभिषेक कराए जाने की तारीख शीघ्र ही तय करके प्रशासन को सूचना दी जाएगी।
बाइट--विमलेश मिश्र हिन्दू जागरण मंच
बाइट-अजय वर्मा क्षेत्राधिकार
0
Share
Report
JPJai Pal
FollowJul 11, 2025 17:30:34Varanasi, Uttar Pradesh:
गंगा सेवा निधि द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की दैनिक आरती का स्थान चौथी बार परिवर्तित.
आज गंगा घाट पूरी तरह से जलमग्न होने के बाद मां गंगा की नियमित आरती गंगा सेवा निधि के कार्यालय के छत पर संपन्न कराई गई।
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि लगातार गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से गंगा आरती के स्थल में बदलाव हो रहा है. लगातार चार दिनों तक अलग-अलग स्थान पर आरती होने के बाद अब गंगा आरती गंगा सेवा निधि कार्यालय की छत पर शुरू हुई है. दशाश्वमेध घाट पर सीमित जगह व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।
बाईट- सुशांत मिश्रा, अध्यक्ष, गंगा सेवा निधि
0
Share
Report
SKShankar Kumar
FollowJul 11, 2025 17:30:24Madhepura, Bihar:
पटना निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सहरसा जिले के पतरघट सीओ राजेश कुमार एवं उनके कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा है। वहीं मधेपुरा सर्किट हॉउस मे उक्त मामले की जानकारी देते हुए निगरानी अन्वेशन ब्यूरो के डीएसपी विंध्याचल प्रसाद ने बताया कि परिवादी कैलाश यादव को अपनी बहन द्रोपदी देवी के 61.98 डिसमिल जमीन का दाखिल खारिज करवाना था। उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया और पतरघट सीओ राकेश कुमार से संपर्क किया। दाखिल खारिज के एवज में सीओ द्वारा उनसे 20,000 रुपये का डिमांड किया गया और मधेपुरा निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार से संपर्क करने को कहा गया। राहुल कुमार से संपर्क करने पर उसने कहा कि पैसे लेकर आइए, काम हो जाएगा। इसके बाद परिवादी कैलाश यादव ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना में आवेदन दिया। सअनि मनिकांत सिंह द्वारा आवेदन का सत्यापन किया गया। शिकायत को सही पाते हुए धावा दल का गठन कर मुंगेर निवासी सीओ राकेश कुमार और मधेपुरा निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर राहुल कुमार को उनके कार्यालय में घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
बाइट : विंध्याचल प्रसाद, डीएसपी, निगरानी अन्वेशन ब्यूरो, पटना
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग बुलन्दशहर
बाईक सवार लुटेरों से हुई कोतवाली देहात पुलिस की मुठभेड़
मुठभेड़ में लुटेरों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
पुलिस की जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से लुटेरे आलम व इरफान हुए घायल
लुटेरों के पास से पुलिस ने 2 तमंचे,कारतूस,लूटी हुई चैन व एक मोटरसाइकिल की बरामद।
बीती 7 जुलाई को लुटेरों ने कोतवाली देहात क्षेत्र में एक महिला शिक्षक से चैन लूट की घटना को दिया था अंजाम
कोतवाली देहात क्षेत्र के कुडबल बनारस बंबे की पटरी के पास हुई मुठभेड़
गिरफ्तार लुटेरे आलम में इरफान का लंबा है आपराधिक इतिहास।
14
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 11, 2025 17:03:57Alwar, Rajasthan:
\\BAPPROVED BY ASHISH DAVE SIR\\B
एंकर ,विजुअल ,बाइट
रामगढ़ कस्बे के बहादुरपुर रोड स्थित खाटूश्याम मंदिर में शुक्रवार को ई-दान पात्र की सुविधा उपलब्ध कराई गई. अपनी टीम के साथ ई- दान पात्र का उद्घाटन करने पहुंचे इंडियन ओवरसीज बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक निधिर कांत ने बताया कि भारत सरकार की डिजीटल करेंसी लेन-देन पॉलिसी के तहत बैंक ने शुक्रवार को रामगढ़ में स्थित खाटूश्याम मंदिर में ई- दान पात्र सुविधा उपलब्ध कराई है.
प्रदेश में यह आठवां मंदिर है. जिसमें बैंक ने ई-दान पात्र लगाया है. इसमें डाला गया डिजिटल पैसा सीधे मंदिर अकाउंट में जाएगा. इससे पूर्व मंदिर कमेटी श्री श्याम जनकल्याण सेवा समिति ने आईओबी से राजस्थान के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक निधिर कांत, अलवर सहा प्रबंधक अमित भार्गव, वरिष्ठ प्रबंधक जयपुर अमित माथुर व अलवर सहायक प्रबंधक अमित कुमार का खाटू श्याम बाबा का पट्टा उडा कर भव्य स्वागत किया.फिर सभी बैक के अधिकारियों ने मंदिर में खाटूश्याम बाबा के दर्शन किए. इस दौरान सेवा समिति अध्यक्ष बाबा जवाहरनाथ, अनिल जैन, मदन गोपाल मुखीजा, दिनेश शर्मा, रामकुंवार यादव, किशन पोसवाल, दिनेश चौधरी, नवीन शर्मा, रेखा शर्मा, चमन सैनी, लाजवंती गोपालिया, रवि सतीजा, टीटू अग्रवाल,बाबू मित्तल, दिनेश चौहान, शंकर श्रीवास्तव व सत्यम गोयल सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे.
बाईट-_निधिर कांत ,आईओबी बैंक राजस्थान के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक
10
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 11, 2025 17:03:23Jaipur, Rajasthan:
चौमूं
जयपुर के चौमूं से खबर
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में झगड़ा
घर में घुसकर लाठी डंडों से किया हमला
तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर आए युवक
सूचना पर चौमूं थाना पुलिस पहुंची मौके पर
पुलिस ने 9 लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में
NH 52 स्थित भोजलावा इलाके की घटना
एंकर-जयपुर जिले के चौमूं थाना इलाके के भोजलावा इलाके में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि तीन-चार गाड़ियों में सवार होकर आए युवकों ने एक घर में घुसकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना की सूचना पर चौमूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची .. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 9 लोगों को हिरासत में लिया है। और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
1
Share
Report
BSBhanu Sharma
FollowJul 11, 2025 17:03:16Dholpur, Rajasthan:
बाड़ी धौलपुर-
बाड़ी शहर के धौलपुर रोड चंद्रशेखर आजाद गेट बाईपास पर स्थित एक डेरी के बूथ संख्या 7 संचालक से पानी पाउच के पैसों को लेकर हुए विवाद में झगड़े और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के दौरान आरोपी ने पत्थर और छुरी से जहां डेयरी संचालक पर हमला किया। वहीं थोड़ी देर बाद पीड़ित के छोटे भाई की ईमित्र की दुकान पर जाकर भी तोड़फोड़ की। घटना के बाद पीड़ित सरस डेयरी संचालक ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाड़ी शहर की मास्टर कॉलोनी निवासी डेयरी संचालक अमित कुमार पुत्र दीनदयाल शुक्ला ने बताया कि वह नगर पालिका द्वारा स्वीकृत बूथ संख्या 7 पर सरस डेयरी को शहर के आजाद गेट बाईपास पर संचालित कर रहा है। उक्त दुकान पर दिन में शहर के किला निवासी आरोपी आकाश पुत्र मुकेश यादव ने आकर पानी के पाउच मांगे,उसने पाउच देने के बाद पैसे नहीं दिए। जिस पर उसने पैसों की मांग की तो आरोपी उसे गालियां देने लगा। जिस पर झगड़ा बढ़ गया तो आरोपी आकाश यादव ने उसे सीधे पत्थर मारा। जिससे बचने पर उसने दुकान में रखी छुरी लेकर हमला कर दिया। जिससे पीड़ित की गर्दन पर हल्की चोट आई है और एक हाथ भी चोटिल हुआ है।
इस दौरान आसपास के लोगों ने आकर झगड़े को शांत कराया। जब दुकान पर काफी लोग जमा हो गए तो आरोपी आकाश यादव वहां से चला गया लेकिन तहसील के ठीक सामने स्थित उसके छोटे भाई नीरज शुक्ला की ई मित्र दुकान पर पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी। जिसमें काफी नुकसान हुआ है। एलईडी और कंप्यूटर सहित काफी सामान तोड़ा गया है। पीड़ित अमित शुक्ला ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है जो घटना के बाद धमकी देकर गया है। जिसको लेकर कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है।
मामले की जांच करें कोतवाली थाने के एएसआई नीरज कुमार ने बताया पुलिस ने मामला धारा 115(दो),126(दो), 333,307,352,351(दो,तीन) में दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है।
0
Share
Report