Back
कावड़ यात्रा: ग्रेटर नोएडा में पुलिस की मुस्तेदी, अस्थाई चौकियों का इंतज़ाम!
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 21, 2025 09:07:12
Greater Noida, Uttar Pradesh
कावड़ यात्रा को लेकर ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुस्तेद है। कावड़ मार्ग पर अस्थाई चौकी बनाई गई है। इस दौरान दनकौर थाना क्षेत्र के खेरली नहर पर एक अस्थाई चौकी बनाई गई है, जहां बाकायदा का कावड़ियों का स्वागत हो रहा है साथ ही वहां पर प्राथमिक उपचार के लिए कैंप भी लगाया गया है। कावड़ यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले बिजली के पोल को कवर किया गया है और रास्ते में पड़ने वाली सभी नॉनवेज की दुकानों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा शराब की दुकानों को भी कवर किया गया है। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि कावड़ यात्रा को सकुशल करने के लिए पुलिस मुस्तेद है ,लगातार जगह-जगह पर बैरिकेडिंग की गई है, भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है।
वॉक थ्रू और टीटी एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 21, 2025 18:04:03Chittorgarh, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर - अभिषेक शर्मा
मो.न. - 8278662011
#गंगरार, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार में होटल कृष्णा के पास श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस ट्रेलर से टकरा गई। श्रद्धालु सांवलिया जी के दर्शन कर लसाड़िया (शाहपुरा) लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि आगे चल रही पिकअप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिसे बचाने के लिए ट्रेलर ने अचानक ब्रेक लगाए, तभी पीछे से आ रही मिनी बस ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में करीब 6 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 2 पुरुष व 1 महिला को गंगरार सीएचसी में भर्ती कराया गया, जबकि 3 गंभीर घायलों को भीलवाड़ा रेफर किया गया। गंगरार थानाधिकारी डीपी दाधीच मौके पर पहुंचे। ओर जांच शुरू कर दी है।
बाईट - शैतान सिंह........ घायल
6
Report
DRDivya Rani
FollowJul 21, 2025 18:03:45Panchkula, Haryana:
लोकेशन पंचकूला
एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) द्वारा पंचकूला के तीन केमिस्ट मालिकों की गिरफ्तारी के विरोध में केमिस्ट एसोसिएशन अब खुलकर विरोध में उतर आई है। मंगलवार को पूरे ट्राईसिटी में केमिस्ट शॉप्स 2 घंटे बंद रखकर सांकेतिक हड़ताल की जाएगी और प्रमुख चौकों पर रोष प्रदर्शन किया जाएगा।
इस मुद्दे को लेकर सोमवार को पंचकूला सेक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। पंचकूला केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान बीबी सिंगला ने बताया कि 9 जुलाई को एनसीबी ने तीन केमिस्ट दुकान मालिकों को पूछताछ के बहाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई मार्च महीने में हुई एक एनसीबी रेड के बाद की गई, जो हाईकोर्ट के निर्देशों के तहत हुई थी। उस दौरान जिन दुकानों के पास पार्शियल लाइसेंस थे, उन्हें नोटिस भेजा गया था। लेकिन अब उन पर बिना लाइसेंस दवाइयां बेचने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
संगठन का कहना है कि इस कार्रवाई में ना केवल गिरफ्तारी की गई बल्कि सात दुकानदारों के अकाउंट भी फ्रीज कर दिए गए हैं, जिससे उनका कारोबार ठप हो गया है। साथ ही चार और केमिस्ट मालिकों पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
बीबी सिंगला ने बताया कि विरोधस्वरूप पंचकूला में सेक्टर 7-8 और 17-18 के राउंड अबाउट पर, चंडीगढ़ में मटका चौक पर और मोहाली में प्रमुख स्थानों पर सांकेतिक धरने दिए जाएंगे। इस दौरान सभी मेडिकल स्टोर्स बंद रखे जाएंगे।
संगठन की मांग है कि पार्शियल लाइसेंस की व्यवस्था को समाप्त किया जाए और गिरफ्त में आए दुकानदारों को न्याय मिले। उन्होंने बताया कि इस मामले में एसोसिएशन ने एसीएस हेल्थ से भी मुलाकात की है, जिन्होंने एनसीबी को पत्र लिखने का आश्वासन दिया था, जो 23 जुलाई को कोर्ट में होने वाली बेल सुनवाई में कारगर साबित हो सकता हैँ।
बाइट केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान बीबी सिंगला
0
Report
DRDivya Rani
FollowJul 21, 2025 18:03:20Panchkula, Haryana:
Location panchkula
पंचकूला: सावन के पावन अवसर पर पंचकूला की बंदरघाटी में गणपति शिव शक्ति कांवड़ सेवा दल की ओर से कांवड़ियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में भोलेनाथ के भक्तों के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जिसमें भोजन, चिकित्सा, विश्राम और अन्य जरूरी सेवाएं शामिल हैं।
आज इस सेवा शिविर में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और किन्नर समाज की महामंडलेश्वर सोनाक्षी नंदगिरी विशेष रूप से पहुंचे। उन्होंने शिविर में पहुंचकर कांवड़ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं से बातचीत की और उनकी यात्रा का हाल जाना।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि कांवड़ यात्रा भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का प्रतीक है। उन्होंने सेवा दल द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।
महामंडलेश्वर सोनाक्षी नंदगिरी ने भी भोले के भक्तों की श्रद्धा और भक्ति को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की परंपराएं समाज को जोड़ने का कार्य करती हैं और यह शिविर उसी भावना को प्रकट करता है।
सेवा दल के सदस्यों ने बताया कि शिविर में हज़ारों कांवड़ियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है, और हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्तों की सेवा में कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
शिविर में श्रद्धा, सेवा और भक्ति का माहौल देखते ही बनता था।
बाइट हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी
बाइट किन्नर समाज के महामंडलेश्वर सोनाक्षी नंदगिरि
बाइट बीजेपी पुष्पा सिरोहा
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 21, 2025 18:02:38Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... कावड़ियों का हंगामा ,पुलिस कम्रियो पर टक्कर मारने का आरोप
श्रवण पंडित
शामली
स्लग .... कावड़ियों का हंगामा,
..... शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर हरिद्वार से गंगाजल लेकर करनाल की ओर जा रहे कांवड़ियों को पुलिस वालोंने गाड़ी से टक्कर मारी, पीड़ित कांवड़ियों की कावड़ हुई खंडित हो गयी। जिसको लेकर कावड़ियों ने मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर हंगामा धरना प्रदर्शन किया। और आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड करने की मांग की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।और कई घंटों की मेहनत के बाद का कावड़ियों को मना कर आगे के लिए चलता किया।हालांकि पुलिस अधिकारी मीडिया के सवालों से भी बचते नजर आए।
.... आपको बता दे।कि मामला शामली जनपद के आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर स्थित टिटौली चौकी का पास का है।जहां पर कावड़ियों की सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया है। लेकिन कांवड़ियों की सैकड़ो किलोमीटर दूरी तय कर हरिद्वार से शामली पहुंचे।और शामली से करना मार्ग पर कावड़ियों की कावड़ में पुलिस कर्मियों ने टक्कर मार दी।जिससे कावड़ियों की कावड़ खंडित हो गई कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया है।और मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर काफी देर तक बाधित्र रहा है। घटना की सूचना मिलते ही जहां पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम कई थानों की पुलिस फोर्स और अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे
और आक्रोशित कांवड़ियों को मनाने में जुट गए। कांवड़ियों का आरोप है कि हम लोग हरिद्वार से गंगाजल लेकर शामली को होते हुए करनाल जा रहे थे जहां पीछे से पुलिस वालों की गाड़ी में टक्कर मार दी। और हमारी कावड़ खंडित कर दी
कावड़ खंडित होने के साथ-साथ जहां कुछ कावड़िया रोने लगे,तो वहीं कुछकांवड़ियों का आरोप है कि पुलिसकर्मी शराब पिए हुए थे। और अब पुलिस वाले उसे बिठाकर सिगरेट पिला रहे हैं। पुलिस अधीक्षक के कहने पर हालांकि कावड़िया शांत हुए और घंटे के बाद कावड़िया अपनी खंडित कावड़ लेकर आगे की ओर बढ़ गए।वही इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कावड़ियों के हंगामा के मामले में बोलने से मना कर दिया।जबकि हंगामा को बढ़ता देख कावड़िया की संख्या बढ़ती जा रही थी।
बाइट... पीड़ित कावड़िया
बाइट ... पीड़ित कावड़िया
पीटीसी श्रवण शर्मा
वॉकथ्रू श्रवण शर्मा
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 21, 2025 18:02:31Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- बाराबंकी में दिल दहला देने वाला हादसा, कार से टकराकर बाइक सवार 200 मीटर तक घसीटा गया, मौके पर ही मौत, CCTV में कैद हुई पूरी घटना
बाराबंकी जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की दोपहर करीब 4 बजे एक रौंगटे खड़े कर देने वाली सड़क दुर्घटना हुई। लखनऊ से अयोध्या की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने हाईवे पर खड़े एक बाइक सवार को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह कार के नीचे फंस गया और करीब 200 मीटर तक घसीटता चला गया।
यह दर्दनाक हादसा सफेदाबाद क्षेत्र में उस समय हुआ जब 45 वर्षीय विक्रम द्वारिका अपनी बाइक लेकर हाईवे की एक लाइन से दूसरी लाइन पर जाने की प्रतीक्षा में डिवाइडर के कट के पास खड़ा था। वह सामने से आ रही गाड़ियों की रफ्तार कम होने का इंतजार कर रहा था, ताकि सुरक्षित तरीके से सड़क पार कर सके। लेकिन इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई एक कार ने उसे सीधे पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि विक्रम द्वारिका बाइक समेत कार के नीचे फंस गया और कार चालक ने बिना रुके उसे करीब 200 मीटर तक घसीट दिया। आसपास के लोग शोर मचाते हुए दौड़े और जैसे-तैसे कार को रुकवाया। मौके पर जमा हुई भीड़ ने तत्काल कार को पलट कर घायल युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घायल अवस्था में उसे बाराबंकी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस भीषण हादसे की पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सामने आ चुका है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार कैसे एकदम पीछे से टकराया गया और कैसे उसे कार चालक ने घसीटा। यह दृश्य इतना भयावह है कि देखने वालों की रूह कांप उठी। जानकारी के अनुसार पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।
0
Report
KCKashiram Choudhary
FollowJul 21, 2025 18:02:03Jaipur, Rajasthan:
काशीराम
जयपुर।
जब बड़ी बहनें दिखीं, तो चरणों में झुक गए डिप्टी CM।
डिप्टी CM डॉ प्रेमचंद बैरवा की आज फिर दिखी सादगी।
विधानसभा क्षेत्र दूदू जाते समय मार्ग में डॉ. बैरवा को दिखी दोनों बड़ी बहनें।
तो तुरंत काफ़िला रुकवाकर उनके पैर छूकर लिया आशीर्वाद।
अपनी बड़ी बहनों से पूछी उनके स्वास्थ्य की कुशलक्षेम।
कुछ देर रुककर फिर आगे हुए रवाना।
बैरवा बोले, 'बड़ों का आशीर्वाद ही जीवन की सबसे बड़ी पूंजी'।
'उनके चेहरे की मुस्कान और स्नेहिल आशीर्वाद,
आज मेरी सबसे बड़ी ऊर्जा बन गया'।
0
Report
DNDinesh Nagar
FollowJul 21, 2025 18:01:53Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
दिन में ज्ञापन सौंपा — रात में किसानों ने तहसील कार्यालय में दिया धरना
सीहोर के आष्टा क्षेत्र में गलत बीज से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल को लेकर किसानों का गुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है।
दिन में आष्टा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपने के बाद भी जब प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई का भरोसा नहीं मिला तो किसानों ने अब आष्टा तहसील कार्यालय परिसर में रात के समय धरना शुरू कर दिया है।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में किसान जमा हैं, जो बीज सप्लाई करने वाली कंपनी पर कार्रवाई और नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
फिलहाल किसानों का धरना अभी जारी है
1
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 21, 2025 18:01:46Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...MAHAKAL
स्थान...गरियाबंद
एंकर...गरियाबंद की धर्म नगरी फिंगेश्वर सावन के दूसरे सोमवार को महाकाल की भक्ति में पूरी तरह डूबी रही। उज्जैन की तर्ज पर यहाँ महाकाल की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई, जिसमें हज़ारों शिव भक्त उमड़ पड़े। यात्रा में डमरूवादक, दुलेराज झांकी और अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। चारों ओर हर-हर महादेव और फणिकेश्वरनाथ महादेव के जयकारे गूंजते रहे। महाकाल की महाआरती में शामिल होने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु फिंगेश्वर पहुंचे। यह यात्रा केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आस्था का अद्भुत संगम बन गई ।
बाइट 1: जितेन्द्र सिन्हा (गुलाबी कुर्ता पहने हुए)
बाइट 2: श्रद्धालु
बाइट 3...पद्मा यदु, श्रद्धालु महिला
0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 21, 2025 18:01:38Panna, Madhya Pradesh:
1-- पुलिस कप्तान पन्ना द्वारा एक नया प्रयोग
2-- जिले के सभी थाना एवं पुलिस कार्यालयों में आगंतुकों की सुविधा एवं पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से जारी किया गया एक विशेष क्यूआर कोड
एंकर -- पन्ना पुलिस कप्तान साईं कृष्ण थोटा ने एक नया प्रयोग करते हुए जिले के समस्त थानों और अधिकारियों के कार्यालय में विशेष QR कोड लगवाए है ।
इस क्यूआर कोड को प्रत्येक पुलिस थाने एवं कार्यालयों में चस्पा किया जा रहा है, जिसे नागरिक अपने मोबाइल से स्कैन कर निम्न कार्य कर सकते हैं:
अपनी शिकायतें सीधे पुलिस अधीक्षक, पन्ना तक पहुँचा सकते हैं।
थानों में शिकायत दर्ज कराने में आने वाली समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं।
पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार या अनुचित व्यवहार की सूचना दे सकते हैं।
अच्छा कार्य करने वाले कर्मियों के नाम भेजकर उनकी सराहना कर सकते हैं।
किसी कार्यवाही में अनुचित विलंब, अनावश्यक टालमटोल या अन्य किसी असुविधा के बारे में भी नागरिक इस माध्यम से अपनी शिकायत या राय दर्ज करा सकते हैं।
साथ ही अनेक अन्य विषयों पर भी अपनी प्रतिक्रिया, समस्या या सुझाव साझा किए जा सकते हैं जो पुलिसिंग से संबंधित हैं।
इस पहल का उद्देश्य पुलिस और आमजन के बीच संवाद को मजबूत करना, पुलिस कार्यवाही मे तेजी लाना एवं कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाना है।
पन्ना पुलिस ने इस कोड को जारी कर नागरिकों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ लें एवं एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।
0
Report
AGAbhishek Gour
FollowJul 21, 2025 18:01:31Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुराम- हिल स्टेशन पचमढ़ी में नालंदा टोला क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक नवजात शिशु के शव को एक फीमेल डॉग ने खा लिया। मोहल्ले के लोगों ने पचमढ़ी थाने में घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक डॉग नवजात के सिर से नीचे का हिस्सा खा चुकी थी। केवल सिर ही बचा था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर नवजात के सिर को उठवाया। वहीं मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
वीओ01- स्थानीय लोगों के मुताबिक कचरे के ढेर में पड़े एक नवजात शिशु को फीमेल डॉग मुंह में दबाकर अपने बच्चों के पास ले गई। वहां पर फीमेल डॉग ने उस नवजात शिशु के शव को खा लिया। शव को मुंह में दबाकर ले जा रही डॉग को मोहल्ले की एक किशोरी ने देख लिया। उसने पड़ोस की महिलाओं को इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि किसी ने डोरमेट में लपेटकर नवजात शिशु के शव को फेंक दिया था।
0
Report
NSNitesh Saini
FollowJul 21, 2025 18:00:41Sundar Nagar, Himachal Pradesh:
लोकेशन मंडी :
स्लग :
सुंदरनगर में दर्दनाक हादसा: खड्ड पार करते समय 20 वर्षीय युवक की तेज बहाव में बहने से मौत,
सोमवार सुबह देहवी के निकट जड़ोल खड्ड पार कर रहा था युवक,
स्थानीय लोगों और दमकल विभाग ने चलाया सर्च अभियान,
शाम को रतोग में खड्ड के बीच फंसा मिला शव, दमकल कर्मियों ने किया रेस्क्यू,
मृतक रोहित कुमार अपनी बुआ के घर से लौटते समय हुआ हादसे का शिकार,
डी.एस.पी. सुंदरनगर भारत भूषण ने दी घटना की पुष्टि, शव पोस्टमार्टम को भेजा।
एंकर : सुंदरनगर थाना के तहत देहवी के निकट खड्ड पार कर रहा 20 वर्षीय युवक की पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई है। यह घटना सोमवार सुबह के समय पेश आई है। युवक के बह जाने के बाद ग्रामीणों ने उसे तलाश करने को अभियान छेड़ा और 108 एंबुलेंस तथा बी.एस.एल. परियोजना के दमकल विभाग को भी इस बारे सूचित किया। जब खड्ड में बहे युवक की तलाश आरंभ की गई तो उसे शाम के समय रतोग में खड्ड के मध्य फंसा देखा। बी.एस.एल. परियोजना के दमकल कर्मी जब मौका पर पहुंचे तो उन्होंने बीच खड्ड में फंसे युवक का रेस्क्यू किया। लेकिन बाहर निकालने बाद उसे मृत पाया गया। सूचना मिलने पर सुंदरनगर थाना के दल ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार रोहित कुमार(20) पुत्र मंगत राम निवासी गांव जंदरेहडू डाकघर बायला सोमवार सुबह देहवी के निकट जड़ोल खड्ड को पार कर रहा था। इसी दौरान पानी के तेज बहाव में वह खुद पर नियंत्रण न रख सका और बह गया। उसे बहते देख स्थानीय लोगों ने मदद की काफी कोशिश की, लेकिन वह इसमें सफल न हो सके। जब युवक के खड्ड में बहने के बाद सर्च अभियान चलाया गया तो उसे रतोग में बीच खड्ड में फंसा पाया। जब उसे दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला तो पाया कि उसके प्राण पखेरू उड़ गये है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी बुआ के घर आया था जहां से वह खड्ड पार कर अपने घर लौट रहा था। लेकिन रविवार रात हुई भारी बारिश के कारण खड्ड उफान पर आ गई और वह अपने ऊपर नियंत्रण न रख सका और वह कर अकाल मृत्यु का ग्रास बन गया।
डी.एस.पी. सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया मृतक युवक के शव का नागरिक अस्पताल के शवगृह में कराया जा रहा है।
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 21, 2025 18:00:30Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-9982933000
LOCATION: JAIPUR
FEED:2C
_______________________________________
_
Anchor::::राजस्थान की धरती आज एक और अभिनव पहल की साक्षी बनी है। जयपुर जिला प्रशासन ने पंच गौरव प्रोत्साहन योजना के तहत वनस्पति प्रजाति एवं उपज संरक्षण और संवर्धन अभियान का शुभारंभ किया है...जयपुर जिला कलेक्टर डॉ.जितेन्द्र कुमार सोनी ने खुद लिसोड़ा और आंवले का पौधारोपण कर इस अभियान की शुरुआत की...यह पहल राजस्थान सरकार की पंच गौरव प्रोत्साहन योजना के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य स्थानीय वनस्पति और उपज को पहचान और संरक्षण देना है। इस अवसर पर अभियान पर आधारित एक विशेष पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। जिसमें लिसोड़ा और आंवले की महत्ता को विस्तार से बताया गया है। सिर्फ मुख्यालय ही नहीं, जिले के सभी उपखंडों में भी यह अभियान जोर पकड़ चुका है, जहां जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने पौधारोपण किया। अभियान का उद्देश्य है 'एक जिला -एक वनस्पति प्रजाति' और 'एक जिला – एक उपज' को पहचान देना और जन-जीवन में इनकी उपयोगिता को स्थापित करना। इस नवाचार से सतत विकास, हरित बजट और स्थानीय रोजगार की दिशा में जिले को नई पहचान मिलेगी। साथ ही, आंवला और लिसोड़ा को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने की राह भी खुलेगी।कार्यक्रम में एडीएम प्रथम विनीता सिंह, एडीएम द्वितीय आशीष कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे
0
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 21, 2025 18:00:19Karauli, Rajasthan:
करौली के नए पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने संभाला पदभार,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली जिले के नए पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल ने सोमवार को पदभार संभाला। लोकेश सोनवाल के करौली पहुंचने पर पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश शर्मा डीएसपी अनुज शुभम कोतवाली थाना अधिकारी आध्यात्म गौतम सहित अन्य अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। नए पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार संभालने के बाद अपने चेंबर में पुलिस अधिकारियों से जिले को लेकर औपचारिक चर्चा की। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न प्रकोष्ठ के अधिकारी कर्मचारियों से भी परिचय प्राप्त कर उनके कामकाज के बारे में चर्चा की। पुलिस अधीक्षक ने समन्वय के साथ दायित्व निर्वाह का संदेश देते हुए किसी भी कामकाज में ढिलाई नहीं बरतने की अपील की।
बाइट - लोकेश सोनवाल , एसपी , करौली
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 21, 2025 18:00:13Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर कांग्रेस में घमासान शुरू हो गई है. अलवर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अजय अग्रवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते जहां एक और निष्कासित कर दिया गया है. वहीं अजय अग्रवाल ने कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पर चुनावी रंजिश के चलते हुए इस कार्रवाई को अंजाम देने का आरोप लगाया. अलवर शहर से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे पूर्व सभापति अजय अग्रवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोपी में पार्टी ने 6 से साल के लिए निष्कासित कर दिया है.
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि 24 में 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का महिमा मंडन करते हुए भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के फूल का उपयोग करते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट की थी. तथा उससे पूर्व 2 मई 2025 को व्हाट्सएप पर जिला कांग्रेस कमेटी अलवर के निष्क्रय रहने की पोस्ट डाली थी. अपनी बढ़ाई लूटने के चक्कर में जिला कांग्रेस कमेटी पर निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया. जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 15 मई 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसका जवाब नहीं दिया गया. कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी होते हुए कांग्रेस के विचारधारा के विपरीत कार्य किया और अलवर सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव की फेसबुक पोस्ट के कमेंट बॉक्स में उनका महिमा मंडल किया. 14 जुलाई 2025 को अजय अग्रवाल ने अपनी फेसबुक आईडी पर डालते हुए लिखा. two lion of Alwar.
यहां उल्लेखनीय है कि अग्रवाल पूर्व में भाजपा पार्टी से जुड़े हुए थे. तथा भाजपा के नगर परिषद के सभापति रह चुके हैं. बाद में उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा तथा कांग्रेस ने उन्हें शहर विधानसभा से अपना प्रत्याशी बनाया. जिनका मुकाबल वर्तमान विधायक एवं पर्यावरण राज्यमंत्री संजय शर्मा से हुआ.जिसमें उन्हें हार हासिल हुई. कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने बताया कि अजय अग्रवाल को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के उपरांत जिला कांग्रेस कमेटी,अलवर द्वारा कारण बताओ नोटिस दिया था. जिसका अजय अग्रवाल जिला कांग्रेस कमेटी, अलवर के कारण बताओ नोटिस का निर्धारित समय में कोई जवाब नहीं दिया. बल्कि नोटिस के उपरांत भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए गए. जिससे कांग्रेस पार्टी की छवि धूमिल हुई है. इसलिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार अजय अग्रवाल को अनुशासन हीनता के कारण कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छ: वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.
इधर निष्कासन के बाद अजय अग्रवाल ने कहा कि जो विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहा है .उसको जिला अध्यक्ष निष्कासित नहीं कर सकता. उसको कोई अधिकार नहीं है. प्रदेश अनुशासन समिति नोटिस जारी करती है. अगर संतुष्ट नहीं होती है तो निलंबन की कार्रवाई करती है. उन्होंने योगेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए और कहा की विधानसभा चुनाव के दौरान योगेश मिश्रा ने सोचा कि वह अलवर शहर से विधानसभा के प्रत्याशी होंगे. लेकिन कांग्रेस ने मुझे टिकट दिया. तभी से यह मेरे खिलाफत करते आ रहे है. ,साजिश रच रहे हैं.विधानसभा चुनाव में मेरा खुलेआम विरोध कर कर इन्होंने मुझे हराया. मै योगेश मिश्रा के साथ कोई मंच साझा नहीं करता. पार्टी हित में बात करता हूं .पार्टी के कार्यकर्ताओं की पीड़ा को उठाता हूं .योगेश मिश्रा ने रंजिश के चलते यह कार्य किया है .
उन्होंने आरोप लगाया की विधानसभा और लोकसभा चुनाव में योगेश मिश्रा ने दोहरी भूमिका निभाई. दिन में कांग्रेस के प्रत्याशी के साथ घूमते थे. रात को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के साथ रहते थे. क्योंकि यह भूमि का व्यापार करते हैं. जमीन का सौदागर है. .भूमि व्यापार में उनके मित्र भाजपा में भी है. और कांग्रेस में भी हैं. इसलिए वह दोहरी भूमिका में रहते है. विधानसभा के चुनाव में मैंने पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर इसकी शिकायत जितेंद्र सिंह और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली से भी कही थी. उन्होंने भी कहा था कि चुनाव के बाद इनको हटा देंगे और यहां तक उन्होंने मुझसे कहा कि आपको जिला अध्यक्ष बना देते हैं. लेकिन मैंने मना कर दिया. एक माह पहले ही मैंने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को अपना इस्तीफा लिखकर दिया .कांग्रेस में जितेंद्र सिंह और टीकाराम जूली का सम्मान करता हूं. जूली जी ने मुझसे वेट एंड वॉच करने को कहा.
सोशल मीडिया पर बधाई की पोस्टों को लेकर उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्रहित की बात करेगा मैं उसको बधाई दूंगा. मेरे लिए राष्ट्र पहले है पार्टी बाद में है .कांग्रेस के नेता शशि थरूर जी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बधाई दी थी. अगर कांग्रेस के बड़े लीडर ,अन्य पार्टियों के बड़े लीडर अच्छा काम करेंगे तो मैं उन्हें भी बधाई दूंगा.
इधर कुछ समय से बाजार में यह भी हवा थी कि शीघ्र ही आज अग्रवाल कांग्रेस का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे. पिछले 6 महीने से यह भी देखा जा रहा था कि अजय अग्रवाल कई बार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ रहे हैं. क्योंकि अग्रवाल खुद बड़े व्यापारी हैं. फैक्ट्री के मालिक हैं इसलिए वहां की समस्याओं के संबंध में मंत्रियों से भी मिलते हैं. लेकिन इसका कयास दूसरी तरीके से निकाले जाने लगा. चर्चा यह भी शुरू हो गई कि नगर निगम चुनाव के लिए बीजेपी में कोई दमदार प्रत्याशी नहीं है .वह अपना भविष्य भाजपा में तलाश रहे हैं.
बाइट__अजय अग्रवाल , कांग्रेस से निष्कासित अलवर शहर प्रत्याशी
बाइट_योगेश मिश्रा ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष अलवर
0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowJul 21, 2025 17:32:37Bundi, Rajasthan:
बूंदी
जिला औषधी भंडार का सीएमएचओ डॉ सामर ने किया औचक निरिक्षण
मौसमी बीमारियों के मद्देनजर दवाइयो की उपलब्धता की ली जानकारी दिए आवश्यक दिशा निर्दश
बूँदी
जिले मै दवाइयों की उपलब्धता और उनकी गुणवत्ता को परखने के लिए सोमवार को सीएमचओ डॉ ओ पी सामर ने जिला ओषधि भंडार का औचक निरिक्षण कर व्यवस्थाओ को जाँचा! डॉ सामर ने निरिक्षण के दौरान भंडार की साफ सफाई दवाइयों को रखने के लिए तापमान की सही स्तिथि और उनकी गुणवत्ता के साथ रिकॉर्ड मेंटेनटनेस सहित अन्य की जाँच की! डॉ सामर ने बताया की दवाइया पर्याप्त मात्रा मै भंडार मै उपलब्ध थी उनका रख रखाव सही प्रक्रिया से हो रहा था! निरिक्षण के दौरान उनकी गुणवत्ता भी सही मिली ! डॉ सामर ने बताया की दवाइयों को सही तापमान मै रखना बेहद जरूरी है! और जिला ओषधी भंडार मै टेम्प्रेचर सही से मेंटेन हो रहा है! जिला भंडार से दवाइयो का वितरण भी समय समय पर चिकत्सा संस्थानो तक किया जा रहा है! डॉ सामर ने निरिक्षण के दौरान जिला औ षधी भंडार का निरिक्षण कर समस्त चिकत्सा संस्थानों मै मौसमी बीमारियों के मद्देनजर दवाइयां उपलब्ध करवाने के आवश्यक दिशा निर्देश प्रभारी को दिए! निरिक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ सामर ने बारिश के दौरान भंडार मै छत से पानी टपकने, या कही पानी भरने जैसी समस्या की भी जाँच की उन्हें सारी व्यवस्था सही मिली कही भी जलभराव से दवाइयां खराब होने जैसी समस्या सामने नहीं आई उन्होंने स्टॉफ को बारिश मै दवाइयो की सार सम्हाल के निर्देश दिए! डॉ सामर ने बताया की नियमित निरिक्षण की प्रक्रिया सतत जारी रहेगी और सुधारात्मक प्रक्रिया के तहत विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों को सम्पादित करवाया जायेगा.! सोम वार को हुए निरिक्षण के दौरान सीएमएच औ डा सामर ने राज्य स्तर से आने वाली दवाइयो की प्रगति जानी इस दौरान, जिला ओषधी भंडार प्रभारी एवं आरसीएचओ डॉ सतीश सक्सेना सहित जिला ओषधी भंडार का स्टॉफ उपस्थित रहा!
4
Report