Back
सहारनपुर में कावड़ यात्रा: 5000 CCTV कैमरे और ड्रोन निगरानी!
Saharanpur, Uttar Pradesh
Date.....4.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor ...सहारनपुर जनपद से पांच राज्यों की कावड़ होकर गुजरती है ऐसे में सहारनपुर जनपद का पुलिसप्रशासन कावड़ यात्रा को सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से निकलवाने के लिए पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है उसे सुचारू रूप से निकलवाने के लिए पूरी योजना तैयार कर चुका है इस संबंध में एसएसपी आशीष तिवारी ने जी मीडिया की संवाददाता नीना जैन से वार्ता की और बताया कि जनपद में लगभग 65 किलोमीटर का रास्ता संवेदनशील में आता है जिसमें की देवबंद और थाना कुतुबशेर क्षेत्र का वह मिश्रित आबादी वाला मार्ग है जिसे संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है यहां पर लगभग 5000 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी इसके अलावा ड्रोन का भी सहारा लिया जाएगा उन्होंने कहा कि उनके पास पर्याप्त पुलिस फोर्स बल है इसके अलावा एक कंपनी पीएसी की भी मिल चुकी है समाज सेवी संस्थाओं की भी इसके लिए इसमें मदद ली जाएगी। कावड़ यात्रा को सुचारू रूप से निकलवाने के लिए पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित है उन्होंने बताया कि कावड़ को लेकर तैयारी पूर्ण कर ली गई है लगातार कावड़ मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है इसके अलावा चैप्टर पर फोर्स क्यनाथ रहेगी और सीसीटीवी निगरानी के साथ-साथ यह भी लिखा गया है कि आप सीसीटीवी की निगरानी में है जिससे कोई भी व्यक्ति किसी भी अपराधी घटना को अंजाम न दे सके। इसके अलावा ड्रोन का मदद भी ले जाएगी जितने शिविर लगाए जा रहे हैं उनके लिए भी एक गाइडलाइन जारी कर दी गई है। रूट डायवर्ट कर दिया गया है ताकि भारी वाहनों और दो पहिया वाहनों के लिए अलग रूट निर्धारित कर दिया गया है कावड़ियों के लिए रूट अलग निश्चित कर दिया गया है जिससे कावड़ियों को किसी भी तरह का कोई समस्या ना हो इसके अलावा कावड़ में चलने वाले डीजे की ऊंचाई 10 फिट कर दी गई है यदि किसी की उससे ज्यादा ऊंचाई होती है तो उसको जप्त कर लिया जाएगा। कावड़ यात्रा सुचारू रूप से निकलवाना उनका उद्देश्य है संवेदनशील क्षेत्र के अलावा अन्य मार्गों पर भी पुलिस की चप्पल चप्पल पर निगाहें रहेगी।
वन टू वन एसएसपी आशीष तिवारी के साथ नीना जैन जी मीडिया सहारनपुर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement