Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854105

कटिहार: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो गंभीर घायल!

RKRANJAN KUMAR
Sept 01, 2025 11:54:18
Katihar, Bihar
कटिहार में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल पोठिया थाना क्षेत्र डूमर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हाइवा ट्रक, ट्रैक्टर और बाईक की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया घायलों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया घटना की सूचना पाकर बरारी के राजद नेत्री कुमारी बेबी यादव भी मौके पर पहुंची और घटना में गहरी चिंता व्यक्त की कटिहार जिला के पोठिया थाना क्षेत्र डूमर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हाइवा ट्रक, ट्रैक्टर और बाईक की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की सूचना पाकर पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि धर्मदेव मंडल बाइक से पूर्णियां जिला के नगडहरी ढोलबज्जा से किसी काम से कटिहार जिला के पड़ोसी क्षेत्र डूमर आया था और वापस जा रहा था । इसी दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रैक्टर और बाईक को भिड़ंत पीछे से धक्का मार दिया , जिसमे बाइक सवार धर्मदेव मंडल, उम्र 40 बर्ष की मौत घटनास्थल पर ही हो गई । वहीं घटना में बाइक सवार मनोज कुमार मंडल, उम्र 45 बर्ष, घायल है। वही सड़क किनारे खड़े ग्रामीण टुनटुन कुमार चौधरी, उम्र 30 बर्ष भी घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पोठिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कटिहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और घायलों को समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है । घटना की सूचना पाकर बरारी के राजद नेत्री कुमारी बेबी यादव भी मौके पर पहुंची और घटना में गहरी चिंता व्यक्त की। घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। वही लगातार हो रहे हाईवे पर सड़क हादसे को लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है! बाइट -- मनोज कुमार मंडल, जख्मी -- विजुअल --
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AAANOOP AWASTHI
Sept 01, 2025 13:20:34
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
एंकर - बस्तर में बाढ़ से हुए नुकसान का जाएगा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए बाढ़ से हुए नुकसान का जाएगा लिया इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के बाढ़ राहत अभियान में लापरवाही बरतने के आरोप का जवाब देते हुए कहा बाढ़ के पहले दिन से शासन प्रशासन बाढ़ प्रभावितों की मदद करने में जुटा हुआ है किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा रही, इस दौरान सीएम ने बताया बाढ़ के चलते क्षतिग्रस्त कच्चे मकानों के लिए 1,20,000 रुपए और पक्के मकानों के लिए 1,30,000 रुपए की सहायता दी जा रही है। आंशिक रूप से प्रभावित घरों के लिए आरबीसी प्रावधान के तहत 4000 रुपए और मुख्यमंत्री सहायता कोष से अतिरिक्त 6000 हजार रुपए कुल 10,000 रुपए की मदद देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बस्तर और दंतेवाड़ा जिले बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, जबकि बीजापुर और सुकमा भी प्रभावित हैं। बाढ़ की वजह से अब तक बस्तर में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की गई। साथ ही बाढ़ में बह गए मवेशियों का मुआवजा, और जिन परिवारों के रसोई गैस सिलेंडर बह गए हैं, उन्हें नए सिलेंडर उपलब्ध कराने की भी बात कही। मुख्यमंत्री साय ने दावा किया कि सरकार की ओर से दी जा रही मदद से प्रभावित परिवार संतुष्ट हैं और कहीं भी सरकार के प्रति असंतोष देखने को नहीं मिला है। बाइट - विष्णुदेव साय , मुख्यमंत्री।
0
comment0
Report
MSManish Singh
Sept 01, 2025 13:20:16
Mumbai, Maharashtra:
date)-01.09.25 report/-ara bihar anchor)-आज भोजपुर समाहरणालय के प्रांगण में श्री जीवेश कुमार,माननीय मंत्री,नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार, पटना द्वारा लगभग 10.5 करोड़ रुपये की लागत से भोजपुर जिला के सभी नगर निकायों में संचालित कुल 68 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन रिमोट के माध्यम से किया गया।शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री ने नगर निकायों के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व वसूली में वृद्धि, प्रधानमंत्री आवास योजना को गति प्रदान करने, प्रशासनिक भवन एवं सम्राट अशोक भवन निर्माण हेतु भूमि चयन, एम.आर.एफ. सेंटर निर्माण हेतु भूमि चिह्नित कर शीघ्र निविदा प्रकाशन, नल-जल योजना को शीघ्र धरातल पर उतारने तथा बुडको द्वारा लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उन्होंने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने एवं इसके विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान चलाने पर भी बल दिया। इस अवसर पर सांसद,आरा श्री सुदामा प्रसाद, विधायक आरा श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह,श्री राधा चरण शाह (बिहार विधान परिषद सदस्य), श्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा (बिहार विधान परिषद सदस्य),आरा नगर निगम की महापौर श्रीमती इन्दु देवी, उपमहापौर श्रीमती पुनम देवी, सभी नगर निकायों के सभापति, उप सभापति, वार्ड पार्षद, जिला पदाधिकारी भोजपुर, उप विकास आयुक्त भोजपुर, नगर आयुक्त आरा नगर निगम, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको आरा के प्रबंध निदेशक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, वरीय उपसमाहर्ता भोजपुर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।वही जैसे ही कार्यक्रम समाप्ति पर था तो आरा नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने मंत्री के खिलाफ अपनी मांगों को पूरा ना होता देख गो बैंक का नारा लगाना शुरू कर दिया।इस दौरान काफी अफरा तफरी का माहौल हो गया पर मौके पर मौजूद जन प्रतिनिधियों ने मामले को शांत करवाया और किसी तरह से वार्ड पार्षदों को समझा कर हटाया। बाइट)-जिवेश कुमार(मंत्री नगर विकास और आवास विभाग) बाइट/-सुदामा प्रसाद(सांसद आरा लोक सभा) बाइट/-फैज आलम (वार्ड पार्षद आरा नगर निगम)
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 01, 2025 13:20:06
Patna, Bihar:
लोकेशन पटना रिपोर्ट निषेद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया …. इस दौरान जी किशन रेड्डी ने कहा गाव गाव में मैं टूर किया हूँ , हर शहर में शाम में हर दुकान पर एक जेनरेटर होता था , इसके कारण धूल रहता था और प्रदूषण रहता था … आज वो स्थति बदल गई है , अब बिहार जंगलराज से विकास की ओर आगे बढ़ रही है । पीएम जितना काम कर रहे है एक बार फिर बिहार की जानता एनडीए सरकार को आशीर्वाद दे रही है …. मैं बिहार की जानता से प्रार्थना करता हूँ की एनडीए और काम करेगी , 10 साल में जितना काम किया है उससे डबल मेहनत आने वाले 4 साल में करेंगे , इसलिए बिहार की जनता से अनुरोध करता हूँ आशीर्वाद देने के लिए , राहुल गांधी यात्रा ने नाम पर बिहार में निकले , एक विपक्ष के नाते उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। ज़िम्मेदारी के साथ काम करने वाला विपक्ष का नेता होना चाहिए लेकिन ये ग़ैर ज़िम्मेदार है , तमिलनाडु का सीएम आए , मैं राहुल गांधी से सवाल पूछता हूँ की बिहार में लोगो का अपमान किया है dmk उनका पार्टी , आख़िर क्या सोच कर राहुल गांधी उनके साथ बिहार में घूम रहे है…. इस बिहार ने जितना बूथ कैप्चर होता था , अब वो जमाना गया …. ये नया भारत है , नरेंद्र मोदी का भारत है ….. पहले माफिया अत्याचार करता था बिहार में , आज एनडीए सरकार में ना माफिया है और ना बूथ कैप्चर होता है ….. आज कह रहे है विपक्ष के लोग वोट चोर, लेकिन बिहार के विकास का चोरी विपक्ष ने किया ….बिहार में चारा भी चोरी किया गया , एक सीएम का बेटा और एक पीएम का बेटा माफिया राज लाना चाहते है …. फ्रीडम ऑफ़ प्रेस का चोरी विपक्ष ने किया , जिधर जनता विपक्ष को हराती है वहाँ वोट चोरी होता है ये कहते है … तेलंगाना में कैसे जीते राहुल गांधी बताए , हिमाचल में और कर्नाटक में कैसे जीते, वहाँ वोट चोरी नहीं हुआ…. बाइट : जी किशन रेड्डी, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 01, 2025 13:20:01
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
.OPEN PTC- कौशांबी के भैसहा गांव में एक परिवार सांप की दहशत में जीने को मजबूर है...दावा है कि सांप एक किशोरी को अब तक 9 बार काट चुका है CLOSE PTC- फिलहाल इस अजीबोगरीब घटना ने पूरे गांव में कौतूहल का माहौल पैदा कर दिया है
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 01, 2025 13:19:55
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 0109JALG_KIRIT_SOMAIYA_ATTACK Assigned by - Date- 01-09-25 File _VDO 4 Photo Byte -2 जळगाव ब्रेक सिल्लोड येथे किरीट सोमय्या यांच्यावर हल्ला झाल्याची माहिती भाजपचे नेते किरीट सोमय्या यांनी दिली असून यावर त्यांची पहिली प्रतिक्रिया समोर आली आहे डझनभर लोकांनी माझ्यावर हल्ला केला पाच लोक माझ्याकडे पर्यंत पोहोचले, मात्र सीआयएसएफ कमांडो यांच्यामुळे मी सुखरूप असल्याचा किरीट सोमय्या यांनी म्हटलं आहे हल्ला करणाऱ्यांमध्ये उद्धव ठाकरे गटाचे काँग्रेस एमआयएम तसेच अब्दुल सत्तार यांचा राईट हॅन्ड असल्याचा गंभीर आरोप किरीट सोमय यांनी केला आहे सिल्लोड पोलिसांनी पाहिजे तसे काळजी घेतली का ? असा सवाल उपस्थित करत सिल्लोड पोलीस स्थानिक राजकीय नेत्यांचा दबावाखाली काम करत असल्याचा गंभीर आरोप किरीट सोमय्या यांनी केला आहे मला घाबरवण्यासाठी तसेच माझं तोंड बंद करण्यासाठी माझ्या गाडीवर हल्ला केला मात्र कमांडो मुळे मी वाचलो असं सुद्धा किरीट सोमय्या यांनी म्हटलं आहे याबाबत केंद्र सरकारकडे तक्रार करणार असल्याचा सुद्धा किरीट सोमय्या यांनी सांगितलं.. भाजपचे नेते किरीट सोमय्या जळगावच्या दौऱ्यावर आले असून यादरम्यान त्यांनी ही प्रतिक्रिया दिली आहे बाईट _किरीट सोमय्या, भाजप नेते..
0
comment0
Report
AMAbhishek Malviy
Sept 01, 2025 13:19:50
Noida, Uttar Pradesh:
बसंतपुर गांव में मुनादी कर लोगों को किया जा रहा आगाह। हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी फील्ड अधिकारियों को मुख्यालय पर बने रहने के निर्देश फरीदाबाद/चंडीगढ़, 01 सितम्बर-हरियाणा सरकार ने भारी बारिश की चेतावनी के बीच सभी फील्ड अधिकारियों को मुख्यालय पर बने रहने और 5 सितम्बर तक कड़ी निगरानी रखने के निर्देश निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी ने आज सभी सभी मंडल आयुक्तों, रेंज आईजीपी, एडीजीपी, उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा सब-डिवीजन मजिस्ट्रेट को लिखे एक पत्र में कहा है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा आगामी दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है और स्थानीय स्तर पर बाढ़ की आशंका भी जताई गई है। इसलिए इस अवधि में मुख्य सचिव या गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर पर स्वीकृति के बिना, किसी भी अधिकारी को अवकाश की अनुमति न दी जाए।
2
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 01, 2025 13:19:41
Jaipur, Rajasthan:
PantVinay जयपुर श्याम नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई कैफे का ताला तोड़ नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार रवि रंजन वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी से बरामद किया गया चोरी का एक मोबाइल फोन अन्य वारदातों के संबंध में आरोपी से की जा रही पूछताछ थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई
4
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 01, 2025 13:19:33
Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ--लखनऊ में आत्मदाह का प्रयास--MORE DETAILS दिनांक 01.09.2025 को समय करीब 12.00 बजे श्री संदीप कश्यप उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र सुरेश कश्यप निवासी थाना कोतवाली पिहानी जनपद हरदोई, व उनकी पत्नी श्रीमती रोली कश्यप उम्र करीब 27 वर्ष, गोल्फ चौराहे के पास अपने ऊपर ज्वलनशील तरल पदार्थ डालने जा रहे थे कि वहां सुरक्षा व्यवस्था में लगे अधिकारी व कर्मचारीगण द्वारा दंपत्ति उपरोक्त को तत्काल रोका गया एवं थाना स्थानीय लाया गया। जहां उनके द्वारा बताया गया कि विवेक मिश्रा उर्फ विक्की द्वारा उन्हें घर देने के नाम पर रूपया लिया है और न घर दिया और न ही पूरा रूपया वापस किया गया। उक्त प्रकरण मे थाना पिहानी जनपद हरदोई पर अभियोग पंजीकृत है। जनपद हरदोई पुलिस को सूचना दी गयी है। अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Sept 01, 2025 13:18:48
Paradeep, Odisha:
Slug - Suchana Dt - 01/09/2025 Place - Paradip Format - Avb Anchor - ଭାରତୀୟ ପାଣିପାଗ ସୂଚନାନୁଯାୟୀ ଉତ୍ତର ପଶ୍ଚିମ ବଙ୍ଗୋପସାଗର ରେ ସୃଷ୍ଟି ହୋଇଥିବା ଲଘୁଚାପ ପ୍ରଭାବରେ ପ୍ରବଳରୁ ଅତିପ୍ରବଳ ବର୍ଷା ଓ ବିଜୁଳି ମାରିବା ସମ୍ଭାବନା ରହିଛି। ଏନେଇ ଆସନ୍ତା ସେପ୍ଟେମ୍ବର ୪ତାରିଖ ପର୍ଯ୍ୟନ୍ତ ସମୁଦ୍ର ଅଶାନ୍ତ ରହିବ। ପାରାଦୀପ ମାଛଧରା ବନ୍ଦର ମଧ୍ୟରେ ଥିବା ସମସ୍ତ ବୋଟ୍ ଓ ଡଙ୍ଗା ମାଲିକଙ୍କ ସମେତ ସମସ୍ତ ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ମାନଙ୍କୁ ସମୁଦ୍ର କୁ ମାଛ ଧରିବା ପାଇଁ ବାରଣ କରାଯାଇଛି। ଯେଉଁ ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ମାନେ ସମୁଦ୍ର ଭିତରେ ଅଛନ୍ତି ,ସମସ୍ତ ଙ୍କୁ କୂଳକୁ ଫେରି ଆସିବା ପାଇଁ ଡାକବାଜୀ ଯନ୍ତ୍ର ଦ୍ବାରା ସମସ୍ତ ମତ୍ସ୍ୟଜୀବୀ ମାନଙ୍କୁ ଅନୁରୋଧ କରାଯାଇଛି। ମତ୍ସ୍ୟ ଓ ପ୍ରାଣୀ ସଂପଦ ବିକାଶ ବିଭାଗ ଓଡିଶା ସରକାରଙ୍କ ତରଫରୁ ଏହି ସୂଚନା ଜାରୀ କରାଯାଇଛି। ପାରାଦୀପ ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Sept 01, 2025 13:18:41
Etah, Uttar Pradesh:
INPUT :शाहजहांपुर में-मुस्लिम संगठन तहरीक दावते इस्लामी इंडिया ने जुलूस में शामिल होने वाले लोगों से अपील की है कि वह किसी दूसरे देश का झंडा लेकर ना आए। ना ही किसी दूसरे देश के समर्थन में कोई नारेबाजी करें। और ना ही सिर तन से जुड़ा जैसे उन्मादी नारे लगाए इसको लेकर एटा से रिएक्शन भेज दिए है सर। *बाइट - मोहम्मद जमां खान।* *बाइट - शराफत हुसैन (मुस्लिम नेता)* *बाइट - इंतेजार अली (संदली)* *बाइट- जहीर अहमद*
0
comment0
Report
DMDinesh Mishra
Sept 01, 2025 13:18:21
Varanasi, Uttar Pradesh:
बिहार में इंडिया गठबंधन की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ को लेकर की गई कथित टिप्पणी पर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश हैं। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी में भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिला मुख्यालय पर भाजपा महिला मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर महिलाओं ने राहुल गांधी माफी मांगों के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कड़ा आक्रोश जताया। बाइट- पूजा दीक्षित बीजेपी कार्यकतृ
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Sept 01, 2025 13:18:11
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत,नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर थाने का घेराव,पुलिस ने डंडे लेकर दौड़ाया,नारेबाजी कर मृतक के शव को रखकर थाने का घेराव,कल ही दरोगा समेत कई पुलिस कर्मियों व लड़की के परिजनों पर हुई थी एफआईआर दर्ज एंकर-- हरदोई में लड़की भगाने के मामले के आरोपी युवक की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद ग्रामीणों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज जब शव पोस्टमार्टम होकर आया तो परिजनों ने नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया।काफी देर बवाल होता रहा करीब 3 घंटे तक हाइवे जाम रहा हालत बिगड़ने पर कई थानों की फोर्स और पीएसी को मौके पर बुलाना पड़ा। इस दौरान पीड़ित परिवार की पुलिस से झड़प भी हुई और पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ाया जिसके बाद ग्रामीण मौके से भागे।हालांकि रविवार को इस मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर उप निरीक्षक वरुण शुक्ला समेत कई पुलिस कर्मियों पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था और विवेचक को निलंबित कर दिया गया था लेकिन सोमवार को एक बार फिर ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया।भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर शाहाबाद पहुंच गए और थाने का घेराव कर लिया।एसपी और डीएम आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए और शाम को अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए। वीओ-1 थाने का घेराव किये जाने की जानकारी लगते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई,आसपास के कई थानों की फोर्स के साथ पीएसी को भी मौके पर बुलाकर कोतवाली के बाहर लगा दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह एसडीएम शाहाबाद मौके पर पहुंचे लेकिन हालात लगातार पर बेकाबू होते रहे जिसके बाद डीएम अनुनय झा,एसपी नीरज कुमार जादौन फिर मौके पर पहुंचे।मृतक के परिजनों की मांग थी कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी दी जाए।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा लगातार पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी।ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते शाहजहांपुर हरदोई राजमार्ग पर करीब तीन घंटे तक लंबा जाम लगा रहा। मौके पर जिलाधिकारी ने पीड़ित परिवार को मुआवजा और नौकरी दिलाए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद परिजन शांत हुए हैं और जाम खुलवाकर सुचारू रूप से आवागमन चालू कराया जा सका है। वीओ-2 एसपी ने बताया कि यह कल लगभग 8 बजे की घटना है पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी और मुझे सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना परिसर में एक लड़का जिसका नाम रवि राजपूत जो की अहमदनगर ग्राम का रहने वाला है शाहाबाद थाना क्षेत्र में ही पड़ता है उसने थाना परिसर में सुसाइड कर लिया है तत्काल हम और अन्य अधिकारी मौके पर आए थे घरवालों को सूचना दी गई थी घर वालों ने बताया था कि उनके गांव की ही एक नाबालिक लड़की 27 तारीख को उनके लड़के रवि के साथ चली गई थी उसमें लड़की के परिजनों ने 28 तारीख को मुकदमा दर्ज कराया था अपहरण का, जिस पर पुलिस ने लड़की को बरामद किया था और लड़के को हिरासत में ले लिया था घरवालों का यह भी आरोप था कि लड़के को कई दिन तक अवैध हिरासत में रखा गया था और लड़की के परिजनों से मिलकर उन्होंने लड़के की हत्या कर दी ऐसा उन्होंने आरोप लगाया था इस पर कल FIR दर्ज की गई थी और उसके पश्चात जो विवेचक थे जो 28 तारीख को पंजीकृत हुआ था निलंबित किया गया था और रात में ही पंचनामा की कार्रवाई की गई थी और घरवालों से अनुरोध किया गया था कि जो पोस्टमार्टम होगा वह डॉक्टर के पेैनल से होगा। और उसकी वीडियो ग्राफी कराई जहां उनके लोग भी उपस्थित थे पोस्टमार्टम होने के बाद यह लोग जब गांव आ रहे थे कुछ लोग यहां पर आ गए और उन्होंने जाम लगाया था थाने के सामने और डेड बॉडी यहां पर रखी थी उन लोगों की कुछ डिमांड थी उनको मुआवजा दिया जाए और एक नौकरी दी जाए और उनके साथ जो पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए उसमें डीएम साहब भी आ गए थे डीएम साहब ने मुआवजा और नौकरी का आश्वासन दिया है और मैंने इसमें जो भी वाचक थे वह भी सस्पेंड हो गए थे और जिनके पास थाने का चार्ज था उनको भी मेरे द्वारा सस्पेंड किया गया है और इसमें कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैंगिंग आया है थाना परिसर में जो टॉयलेट था उसमें इन्होंने हैंगिंग की थी। बाईट-नीरज जादौन,एसपी हरदोई
0
comment0
Report
NSNiroj Satapathy
Sept 01, 2025 13:18:02
Koraput, Odisha:
କୋରାପୁଟ - ମହିଳା ସ୍ଵୟଂ ସହାୟକ ଗୋଷ୍ଠୀ ଙ୍କୁ ମିଳିଲା ସହାୟତା ରାଶି। ୫୧ ଟି ଅଭିଯୋଗ ର ଶୁଣାଣି କଲେ ଜିଲ୍ଲାପାଳ। ବାଇଟ - ମନୋଜ ସତ୍ୟବାନ୍ ମହାଜନ - ଜିଲ୍ଲାପାଳ, କୋରାପୁଟ।
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Sept 01, 2025 13:17:53
Narayanpur, Jharkhand:
Anchor -गढ़वा जिले के डंडई थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से जरही-तसरार की ओर घूम रहे हैं और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर वरीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए छापामारी दल गठित किया गया। छापामारी के दौरान तसरार मोड़ के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्धों को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान रंजीत कुमार पासवान और गौहर अली के रूप में हुई। तलाशी में उनके पास से एक देशी पिस्तौल बरामद किया गया। बिना नंबर प्लेट की पैशन प्रो मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जब्त किया गया। पूछताछ में रंजीत पासवान ने स्वीकार किया कि वह चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य है और उसने रारो, जरही और झोंतर गांव में स्थित दुकानों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Sept 01, 2025 13:17:48
Jaipur, Rajasthan:
PantVinay जयपुर जयपुर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई जयपुर रेंज के 8 जिलों में चलाया गया ऑपरेशन वज्र प्रहार 1775 अधिकारियों और जवानों की 436 टीमों ने बदमाशों के 1919 ठिकानों पर दी दबिश 792 बदमाशों को किया गया गिरफ्तार स्थानीय विशेष अधिनियम के तहत दर्ज किए गए 81 नए प्रकरण वहीं 79 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में की गई कार्रवाई अवैध हथियार, अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब सहित अन्य सामान किया गया बरामद अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 7 टन से अधिक बजरी की गई सीज
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top