Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
शोक में डूबी कश्मीर की फैमिली, सबा रसूल की जल्द वापसी की मांग!
SBShowket Beigh
Aug 15, 2025 08:17:44
Srinagar,
*Sgr's MBBS student Saba Rasool dies in Iran* *Safa Kadal family appeals to PM Modi, MEA for swift return of her body; JKSA writes to EAM Jaishankar, seeks repatriation of mortal remains, probe into alleged medical negligence* Srinagar, Saba Rasool, a fourth-year medical student from Safakadal, Srinagar, who was pursuing her MBBS at Urmia University of Medical Sciences in Iran, passed away following health complications. Saba had complained of pain two days ago and was admitted to a hospital there. They said that after battling for her life, she died last night at around 3:00 am. Meanwhile, the family has also appealed to Prime Minister Narendra Modi and the Ministry of External Affairs (MEA), Government of India, for the urgent repatriation of her body to Kashmir for last rites. Saba’s family and neighbors in Srinagar have expressed deep grief at her untimely demise. They are urging the authorities to expedite the repatriation process so that she can be laid to rest in her hometown according to local customs. Meanwhile, the Jammu and Kashmir Students Association has written to Union External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar, seeking his urgent humanitarian intervention for the swift repatriation of the mortal remains of Sabha Rasool, a 27-year-old MBBS student from Safakadal, Srinagar. The Association has also urged the Ministry to take up the matter with Iranian authorities to initiate a thorough probe into allegations of gross medical negligence. In a letter to External Affairs Minister, National Convenor of Association Nasir Khuehami said that Sabha Rasool, a fourth-year MBBS student at Urmia University of Medical Sciences, passed away following a sudden deterioration in her health, leaving her family, friends, and community in deep shock and inconsolable grief. “Her friends and batchmates, who were present during her illness and at the hospital, have alleged that her death may have been the result of gross medical negligence,” the letter to Dr. Jaishankar reads. According to the account provided by her friends, Saba had been experiencing nausea and vomiting for several days. They claimed it took three hours for a regular ambulance to arrive, and upon reaching the hospital, she was allegedly made to wait for two hours before being allotted a bed in the Emergency Ward (Urjanas). “Despite her critical condition, she was reportedly kept only on normal saline for two days and given painkillers only when she complained of pain. Friends allege that her vitals were not checked for an entire day and there was no regular monitoring,” the letter stated. The Association said that after repeated requests to transfer her to the GI Ward, she was moved from the Emergency Ward to a corridor outside the GI Ward. Later, she was shifted to the International Patient Department (IPD), where her condition reportedly deteriorated further. “Friends say she developed seizures, her vitals became unstable, and she experienced tachycardia. She was then moved to the ICU. On the final day, she stopped speaking and kept her eyes closed,” it added. Quoting one of her friends, the Association said; “Till the time she was stable, we were provided with all her reports. However, after her condition worsened, no medical reports have been shared with us.” Doctors cited the cause of death as fulminant hepatic failure (acute liver failure) along with pulmonary complications. However, her friends and fellow students alleged that until her death, the doctors were unable to diagnose her exact illness. He said that Family needs immediate assistance in bringing the young students' mortal remains back for thr last rites at her ancestral area. He urged the External Affairs Minister to take up the matter with the concerned authorities in Iran to ensure an impartial and transparent investigation, and to press for strict action against the hospital if negligence is confirmed. “At the same time, the bereaved family’s immediate and desperate priority is to bring the mortal remains home and perform her last rites in her homeland in accordance with our cultural and religious traditions,” it said. Calling it “a desperate plea from a devastated family seeking both justice and the opportunity to see their daughter one last time,” the Association's Iran Unit Coordinator Faizan Aishna said that Dr. Jaishankar’s timely intervention “will not only bring solace to their shattered hearts but also reaffirm India’s commitment to the dignity and protection of its citizens abroad.” He urged External Affairs Minister to intervene urgently to liaise with Iranian authorities and ensure that all humanitarian and administrative procedures are completed at the earliest, so that Sabha Rasool’s family can receive her mortal remains without unnecessary delay and accord her the dignified farewell she deserves
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 15, 2025 10:16:13
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-आपदाग्रस्त धराली गांव के सोमेश्वर मंदिर प्रांगण में रेस्क्यू टीमों ने सादगी पूर्वक किया ध्वजारोहण रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी आपदाग्रस्त धराली गांव के सोमेश्वर मंदिर प्रांगण में धराली आपदा रेस्क्यू कार्य में जुटे पुलिस जवान, एसडीआरएफ सहित अन्य रेस्क्यू टीमों सहित कुछ ग्रामीणों ने सादगीपूर्वक 79 वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया मंदिर प्रांगण में पुलिस अधिकारियों, जवानों एसडीआरएफ अन्य रेस्क्यू टीमों ने ध्वजारोहण कार्यक्रम किया और राष्ट्रीय गान गाकर पुनः रेस्क्यू कार्य में जुट गए, धन्यवाद है हमारी रेस्क्यू टीमें।
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Aug 15, 2025 10:16:01
Sambalpur, Odisha:
ଅମୀର ଖୁସ୍ରୋ ଫାଉଣ୍ଡେସନ ତରଫରୁ ଏକ ଶାମ ଶହୀଦୋ କେ ନାମ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ରେ କଳାକାର ପରିବେଷଣ କଲେ ଦେଶାତ୍ମବୋଧକ ସଂଗୀତ |
0
comment0
Report
SASHAKIL AHMAD
Aug 15, 2025 10:15:20
Agra, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट:- सैय्यद शकील आगरा दावते इस्लामी इंडिया की तरफ से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर आगरा में यौमे आजादी का प्रोग्राम हुआ। प्रोग्राम के दौरान झंडा फहराया गया और देश भक्ती के गीतों के साथ तिलावते कुरान और नाते पढ़ कर अपने देश हिंदुस्तान की आज़ादी का जश्न मनाया गया यह कार्यक्रम नगला मेवाती,मदरसे में और खातेना लोहा मंडी , ताजगंज पक्की सराय टेढ़ी बगिया करबला में हुए। स्वतंत्रता दिवस पर हुए इस कार्यक्रम में लोगों की ओर से बच्चों को ये पैगाम दिया गया की हमें अपने वतन हिंदुस्तान को हारा भरा बनाना है और मुल्क की तरक्की में अपना हिस्सा देना है।, दावते इस्लामी इंडिया GNRF का ये पैगाम है पौधा लगाना है और दरख़्त बनाना है। प्रोग्राम के आखिर में मुल्क हिंदुस्तान की तरक्की के लिए दुआ की गई।
0
comment0
Report
ASAman Singh Bhadouriya
Aug 15, 2025 10:06:58
Sukma, Chhattisgarh:
नक्सल प्रभावित इलाकों में स्वतंत्रता दिवस पर एक ऐतिहासिक नजारा देखने को मिला। प्रभावित नुलकातोंग, उसकावाया, तुमलपाड़ और बड़ेसेट्टी समेत चार गांवों में आजादी के बाद पहली बार तिरंगा लहराया गया। लंबे समय से नक्सलियों के दबदबे वाले इन गांवों में आज ग्रामीणों और सुरक्षा बल के जवानों ने मिलकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया। इन इलाकों में कभी लाल झंडा लहराता था और लोकतंत्र के खिलाफ नारे गूंजते थे। लेकिन इस बार माहौल बिल्कुल बदला हुआ था। गांव की गलियों में राष्ट्रगान की गूंज सुनाई दी और लोग गर्व के साथ देशभक्ति के रंग में डूबे नजर आए। ग्रामीणों ने भी इस मौके पर सुरक्षा बलों के साथ कदम से कदम मिलाकर तिरंगे को सलामी दी। सुरक्षा बलों ने तिरंगा फहराकर यह संदेश दिया कि अब यहां लोकतंत्र की जीत हो रही है। जवानों ने ग्रामीणों से देश की अखंडता और विकास में भागीदार बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत का प्रतीक है, जो इन इलाकों को भय और हिंसा से मुक्त करने की दिशा में उठाया गया कदम है।
3
comment0
Report
AMABHAYA MOHANTY
Aug 15, 2025 10:06:49
Keonjhar, Odisha:
ଆଙ୍କର: କେନ୍ଦୁଝର ରେ ଜିଲ୍ଲାସ୍ତରୀୟ ୭୯ ତମ ସ୍ଵାଧୀନତା ଦିବସରେ ଷ୍ଟାଡିୟମ୍ ପଡ଼ିଆରେ ଜାତୀୟ ପତାକା ଉତ୍ତୋଳନ କଲେ ଉପମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ କନକ ବର୍ଦ୍ଧନ ସିଂହଦେଓ । ଆଜି କେନ୍ଦୁଝର ଷ୍ଟାଡ଼ିୟମ୍ ପଡିଆରେ ଉପମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ କନକ ବର୍ଦ୍ଧନ ସିଂହଦେଓ ଜାତୀୟ ପତାକା ଉତ୍ତୋଳନ କରିବା ପରେ ପ୍ୟାରେଡ୍ ରେ ଅଂଶଗ୍ରହଣ କରିଥିବା ୫୨ଟି ଟ୍ରୁପ୍ ପରିଦର୍ଶନ କରି ନିଜ ଅଭିଭାଷଣ ପ୍ରଦାନ କରିଥିଲେ । ଏହାପରେ ସେ ସମ୍ମିଳିତ ପ୍ୟାରେଡ୍ ର ଅଭିବାଦନ ଗ୍ରହଣ କରିଥିଲେ । ପରେ ବିଭିନ୍ନ ସ୍କୁଲ୍ ର ଛାତ୍ର, ଛାତ୍ରୀଙ୍କ ଦ୍ଵାରା ଚିତ୍ତାକର୍ଷକ ଦେଶାତ୍ମବୋଧକ ସାଂସ୍କୃତିକ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ପରିବେଶିତ ହୋଇଥିଲା । କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଶେଷରେ ବିଭିନ୍ନ ବିଭାଗର କୃତି ପ୍ରତିଯୋଗୀମାନଙ୍କୁ ପୁରସ୍କୃତ କରିଥିଲେ ଉପମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ । କେନ୍ଦୁଝର ଜିଲ୍ଲାରେ ମେଗା ଷ୍ଟିଲ୍ ପ୍ଲାଣ୍ଟ ପ୍ରତିଷ୍ଠା ହେବା ପରିପ୍ରେକ୍ଷିରେ ଉପମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ କହିଥିଲେ ଯେ, ଏହି ଜିଲ୍ଲାରେ ଖଣିଜ ପଦାର୍ଥ ଉତ୍ପାଦନ ହେଉଥିବାରୁ ମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ଏଠାରେ ମେଗା ଷ୍ଟିଲ୍ ପ୍ଲାଣ୍ଟ ପ୍ରତିଷ୍ଠା ହେବା ନେଇ ଅଧିକ ଗୁରୁତ୍ଵ ପ୍ରଦାନ କରୁଛନ୍ତି । ବାଇଟ ୧-କନକ ବର୍ଦ୍ଧନ ସିଂହଦେଓ, ଉପମୁଖ୍ୟମନ୍ତ୍ରୀ ।
4
comment0
Report
NBNARAYAN BEHERA
Aug 15, 2025 10:06:36
Paradeep, Odisha:
Slug - Swadhinata Dt - 15/08/2025 Place - Jagatsinghpur Format - Avo Anchor - ଜଗତସିଂହପୁର ଜିଲ୍ଲା ପ୍ରଶାସନ ପକ୍ଷରୁ ନବକୃଷ୍ଣ ଚୌଧୁରୀ ଷ୍ଟାଡିୟମ ଠାରେ ଜିଲ୍ଲା ସ୍ତରୀୟ ସ୍ୱାଧୀନତା ଦିବସ ସମାରୋହ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଯାଇଛି ।ଏହି ସମାରୋହରେ ମୁଖ୍ୟ ଅତିଥି ଭାବେ ଜିଲ୍ଲାପାଳ ଜେ ସୋନାଲ ଯୋଗ ଦେଇ ଆନୁଷ୍ଠାନିକ ଭାବେ ପତାକା ଉତ୍ତୋଳନ କରିବା ସହିତ ସମ୍ମିଳିତ ପ୍ୟାରେଡ଼ରେ ଅଭିଭାଦନ ଗ୍ରହଣ କରିଥିଲେ ।ସ୍ୱାଧୀନତା ଦିବସ ଅବସରରେ ଆୟୋଜିତ ବିଭିନ୍ନ ପ୍ରତିଯୋଗିତାରେ କୃତି ପ୍ରତିଯୋଗୀ ମାନଙ୍କୁ ପୁରସ୍କୃତ କରାଯିବା ସହିତ ବିଦ୍ୟାଳୟ ସ୍ତରୀୟ ସାଂସ୍କୃତିକ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ପରିବେଷଣ କରାଯାଇଥିଲା । ଜଗତସିଂହପୁର ରୁ ନାରାୟଣ ବେହେରା (ଜୀ ମିଡିଆ)
3
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Aug 15, 2025 10:06:28
Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर में पुलिस कमिश्नरी प्रणाली फिर से शुरू होने को लेकर कांग्रेस की प्रतिक्रिया, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद साहू ने कहा, ये आज नई सरकार बनने के बाद ऐसा क्या हो गया की ये सिस्टम पंगु साबित हो रही है, रोज हत्या हो रही है, रोज डकैती हो रही है रोज लूटमारी हो रही है, अपराधी बेखौफ हो गए हैं, पुलिसिंग सिस्टम में यदि कमिश्नर प्रणाली लागू कर देते हैं तो क्या होगा, अधिकारी तो वही हैं, उनको अधिकार भी वही है, जब तक सरकार का नियंत्रण नहीं होगा, दूरदृष्टि नहीं होगी अपराधियों पर नियंत्रण पाने, तब तक इस तरह से कितने भी फेरबदल कर डाले कानून व्यवस्था में कोई सुधार आने वाला नहीं है, इसी में उन्हें चाहिए की कानून व्यवस्था का कठोरता से पालन हो सके, बाइट - धनेंद्र साहू, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
2
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 15, 2025 10:06:18
Panna, Madhya Pradesh:
1-- मदरसा जामिया उम्मुल मोमिनीन हजरत सफिया रज़ीयल्लाहु अन्हा (स्कूल) पन्ना में मनाया गया आजादी का त्यौहार 2-- जबकि कुछ मदरसों ने नहीं किया ध्वजारोहण एंकर -- पन्ना जिले में भी मदरसे में ध्वजारोहण किया गया । ध्वजारोहण के बाद तिरंगा यात्रा भी निकाली गई ।मदरसे के अध्यक्ष हजरत मौलाना मोइजुद्दीन नदवी व जिला शहर काजी पन्ना के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस बीच वतन परस्ती और कौमी एकता का संदेश दिया गया। बाइट मौलाना मुइज्जुद्दीन वही कुछ मदरसों में ताला बंद देखा गया
1
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 15, 2025 10:06:12
Fatehpur, Uttar Pradesh:
स्लग- दिवाली में पीएम करेंगे डबल धमाका, देश के लिए जो करेंगे अच्छा करेंगे पीएम- प्रतिभा शुक्ला एंकर- फतेहपुर में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने जनपद पहुंचकर प्रेक्षागृह में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की, उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के लिए जो करेंगे अच्छा करेंगे, कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और आकांक्षी जनपद को आत्म निर्भर बनाने के लिए महिलाएं समूह से जुड़कर आत्म निर्भर भी बन रही हैं। वहीं बच्चों की भावनाओं से भरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भावुक कर दिया। मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को अंगवस्त्र और पौधा भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने बिंदकी की ऐतिहासिक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि 52 इमली के पेड़ पर एक साथ 52 सेनानियों को फांसी दी गई थी, जिनके बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। मंत्री ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशहित में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने सभी से स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाने की अपील की। बाइट - प्रतिभा शुक्ला, राज्य मंत्री
2
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Aug 15, 2025 10:06:05
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग.... एटा पुलिस को मिली सफलता, हत्या के प्रयास की घटना में वांछित चल रहे 4 आरोपियों को थाना मिरहची पुलिस ने किया गिरफ़्तार, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, थाना मिरहची क्षेत्र का मामला। रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Aug 15, 2025 10:05:59
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर: नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान जो घटना हुई उसके विरोध में कांग्रेस नेताओं ने शुक्रवार को हल्द्वानी में प्रदर्शन किया...नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में एसएसपी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कुछ लोग उनके समर्थन के लिए आए जिला पंचायत सदस्यों को जबरन उठा कर ले गए...उन्होंने इसका आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगाया है... जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कांग्रेस की प्रत्याशी पुष्पा नेगी के पति लाखन नेगी ने भी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है, यशपाल आर्य ने कहा कि बीजेपी ने तमंचे के बल पर हमारे सदस्यों को अगवा किया, उन्होंने कहा कि सबसे पहले जो पांच जिला पंचायत सदस्य अग़वा कोई गये सबसे पहले उनको नैनीताल पुलिस तलाश करे, यदि पांच जिला पंचायत सदस्य सुरक्षित ढूंढ लिए जाते हैं तो दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जाएगा की अपहरण क्यों और किसने किया, बाइट: यशपाल आर्य, नेता प्रतिपक्ष
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Aug 15, 2025 10:05:38
Etah, Uttar Pradesh:
एटा ब्रेकिंग... एटा के जलेसर में पुलिस ने निकाली भव्य तिरंगा यात्रा, जनपद एटा में देशभक्ति का उमड़ा सैलाब, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में सीओ जलेसर ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह और थाना जलेसर पर ध्वजारोहण के बाद पुलिसकर्मियों ने हाथों में थामे राष्ट्रीय गौरव तिरंगा झंडे झंडी, जोश और उमंग के साथ थाना जलेसर से आगरा चौराहे तक निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा, यात्रा के दौरान देशभक्ति के नारे गूंजे, वातावरण ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ से गूंज उठा पूरा शहर, कस्बे के लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर तिरंगा यात्रा का किया स्वागत, शहीदों को याद कर माहौल हुआ भावुक, यात्रा में जलेसर कोतवाली निरीक्षक डॉ0 सुधीर कुमार सिंह व थाने के सभी उपनिरीक्षक व पुलिस कर्मी रहे मौजूद, जलेसर कस्बा आज देशभक्ति के रंग में रंगा दिखा। रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी एटा।
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Aug 15, 2025 10:05:31
Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-धराली में आई आपदा के बीमार लोगों को हेलीकॉप्टर के द्वारा पहुंचाया जा रहा मातली हेलीपैड रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी एंकर-उत्तरकाशी धराली आपदा के बाद से धराली एवं अन्य सीमांत गांव के गंभीर रूप से बीमार मरीजों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला चिकित्सालय भेजा गया। जसपुर गांव की 75 वर्षीय प्रतिमा देवी लंबे समय से सांस की बीमारी से पीड़ित हैं। वहीं 61 वर्षीय बुज़ुर्ग महिला चंद्रबाला पेट संबंधी गंभीर समस्या से जूझ रही हैं। दोनों की तबीयत अचानक बिगड़ने पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें हवाई सेवा से जिला चिकित्सालय भेजा गया। साथ ही जसपुर गांव की 3 माह की गर्भवती महिला निर्मला देवी को अचानक पेट में तेज़ दर्द की शिकायत हुई। हर्षिल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की सलाह पर निर्मला देवी को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया,जहां उनकी आवश्यक जांच और इलाज जारी है।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Aug 15, 2025 10:05:25
Moradabad, Uttar Pradesh:
*Exclusive.* Story Details...... आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुरादाबाद से जो मदरसे मे पढ़ने वाले बच्चो की देश भक्ति की सकारात्मक तस्वीरें सामने आयी है वो अपने आप मे मदरसों की बदलती तस्वीर दिखाने के लिए काफी है साथ ही ये तस्वीरें देश मे रहकर दुसरो मुल्को के गुणगान करने वालो कों सबक भी है। मुरादाबाद के जामिया क़स्मिया मदरसा शाही मे ना सिर्फ मदरसे के पढ़ने वाले बच्चो ने अपने शिक्षकों के साथ हमारे देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फेहराया बल्कि साथ मे राष्ट्रगान भी जमकर गया। इस दौरान मदरसे से एक ऐसी तस्वीर भी सामने आयी जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मदरसे के बच्चो कों दिनी तालिम के साथ आधुनिक तालिम से जोड़ने वाली मुहीम मानो पूरी हो रही है और अब समाज मे नया परिवर्तन लाने कों हो, ये तस्वीर ऐसी है की मानो अब प्रधानमंत्री मोदी का सपना मुस्लिम समाज से जुडी नई पीढ़ी मे मानो पूर्ण होता नजर आ रहा हो, जामिया क़स्मिया मदरसा शाही मे पढ़ने वाले कक्षा 1 मे 5 साल के बच्चे ने राष्ट्रगान के बाद माइक से जो स्पीच दी उसको सुन आप भी खुश हो जायेंगे, 5 साल के इस बच्चे ने पहले इंग्लिश मे अपना इंट्रो दिया और फिर इंग्लिश मे स्पीच भी, इस मासुम बच्चे ने अल्लाह से दुआ मांगी की ऐसा हिंदुस्तान बना देना की हिन्दू मुस्लिम एक साथ बैठ कर खाये,... जात धर्म की बात जब आए धर्म मेरा इंसान ही रखना और जब भी मेरी कहानी लिखना मुझको हिंदुस्तानी लिखना। यही नहीं मदरसे के पढ़ाने वाले शिक्षकों के साथ इन बच्चो ने मदरसे से तिरंगा यात्रा लेकर निकाल कुछ दूरी पर बीच चौराहे पर खड़े होकर पहले झंडा रोहण किया और फिर राष्ट्रगान भी गया, यही नहीं जमकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए और फिर कुछ दूर तक यूं ही अपने शिक्षकों के साथ तिरंगा यात्रा मे शामिल रहे। फिलहाल मुरादाबाद के जामिया क़स्मिया मदरसा शाही के छात्रों की देशभक्ति उन लोगो के लिए पेट मे दर्द जरूर कर सकती है जो खाते तो अपने देश का है लेकिन गुणगान दूसरे देशो का करते है और कहते है देश मे मुस्लिम समाज कों टारगेट किया जाता है, लेकिन इन बच्चो कों देख बदलते भारत की सुनहेरी तस्वीर नजर जरूर आ रही है। बाइट :- स्पीच देता बच्चा।
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 10:05:23
Kanpur, Uttar Pradesh:

राहुल स्वीट्स एवं नमकीन ,विजयनगर चौराहा, कानपुर की ओर से सभी जनपद वासियों, प्रदेशवासियों और देशवासियों को 79 वां स्वतंत्रता दिवस की  हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top